Posts

Showing posts from April 5, 2015

Most powerful people in the world 2014

Image

माँ के दिल जैसा दुनिया मेँकोई दिल नहीँ

एक 16 के लड़के ने अपनी मम्मी से कहा की " मम्मी मुझे मेरे 18 सालवे के जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दोगी ? . तो उस लड़के की मम्मी ने उस से कहा की जब तेरा 18 सालवा आएगा तो अलमारी के ऊपर देख लेना उसमे तेरा गिफ्ट रहेगा अभी बता दूंगी तो गिफ्ट का मज़ा नहीं आएगा। . कुछ दिन बाद वो लड़का बीमार हो गया उसके मम्मी पापा उसको अस्पताल लेकर गए . जाँच के बाद डॉक्टर ने लड़के के माता पिता से कहा की इसके दिल मै छेद है ये अब २ महीने से जयादा नही जी पायेगा . 2 साल भर बाद लड़का ठीक होकर घर गया। तो उसे पता चला की उसकी माँ नही रही। उसे ये पता चलते ही उसने अलमारी खोली और उसने देखा की अलमारी में एक गिफ्ट पड़ा था। उसने जल्दी से वो गिफ्ट खोला उस गिफ्ट में एक चिठ्ठी थी उस चिट्टी में लिखा था की . " मेरे जिगर के टुकड़े अगर तू ये चिठ्ठी पढ़ रहा है तो तू बिलकुल ठीक होगा तुजे याद है जब तू बीमार हुआ था तब हम तुजे अस्पताल लेकर गए थे डॉक्टर ने कहा की तेरे दिल में छेद है तो उस दिन मै बहुत रोई और फैसला किया की मेरा दिल तुजे दूं

नारी की शक्ति funny

एक महिला ख़रीदारी करने माल मैं गई कॅश काउंटर पर पेमेंट करने के लिए उसने पर्स खोला तो दुकानदार ने महिला के पर्स मैं टीवी का रिमोट देखा दुकानदार से रहा नहीं गया उसने पूछा आप टीवी का रिमोट हमेशा अपने साथ लेकर चलती हैं नहीं, हमेशा नहीं, "लेकिन आज मेरे पति ने खरीदारी के लिए मेरे साथ आने से मना कर दिया". कहानी अभी जारी हैं - - -……… दुकानदार हंसते हुए बोला मैं सभी सामान वापस रख लेता हुँ आप के पति ने आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दिया हैं. सीख :- अपने पति के शौक का सम्मान करें। कहानी अभी भी जारी है . ............ महिला थोड़ी हँसी फिर अपने पर्स से अपने पति का क्रेडिट कार्ड निकला और सभी Bills की पेमेंट कर दी. (पति ने पत्नी का कार्ड ब्लॉक कर दिया था पर अपना कार्ड नहीं) सीख :- एक नारी की शक्ति को कभी कम नहीं समझना चाहिए। ( Don't underestimate the power of a Indian Women ) एक हाथ में लिपस्टिक - दूसरे में मोबाइल - एक कान कुकर की सीटी पर - दूसरा वाट्सएप की नोटिफिकेशन पर - एक आँ

Very funny jokes मधुमेह से बचाइये

खुद को और अपने जीवन साथी को मधुमेह से बचाइये| एक 20 वर्ष से विवाहित जोडे ने जब अपने खून की जाँच कराई तो उनको मधुमेह निकला | तहकीकात से पता चला कि उनको ये बीमारी एक दूसरे को  हनी, स्वीटी, चोकोपी, स्वीटहार्ट, जानू, लड्डू आदि नामो से पुकारने के कारण हुई | इसलिये अपने जीवनसाथी को  करेला, हींग, हरी मिर्च, प्याज, लहसून, काली मिर्च, लाल मिर्च, अदरक, नीबूं, अमचूर आदि  नामों से पुकारना शुरू कीजिये और उसको मधुमेह से बचाइये | जनहित मे जारी |

Funny jokes

{1} एक गाव की लड़की नहाने के लिए घर में बेठी थी तो इमप्रेसन झाडते हुये हिंदी में बोली की मोम मेरा पानी ताता हो जाये तो मुझे हेला पाड़ देना {2}एक आदमी अपनी बीवी को लेकर घबराया हुआ डॉक्टर के क्लीनिक पर आया- डॉक्टर : क्या हुआ ? आदमी : डॉक्टर साहब, मेरी  बीवी 8GB का memory card निगल गई है,  तभी से गाने गा रही है... मेरी तो ये सोच कर फटी जा रही है कि video folder पर पहुँचेगी तो क्या होगा... {3} एक औरत अपनी पड़ोसन को बता रही थी . औरत : “तुझे पता है , 20 साल तक मेरी कोई औलाद नहीं हुई ”. . . . पड़ोसन हैरानी से : “तो फिर तूने क्या किया ?”. . . . . . औरत : “फिर मैं 21 साल की हुई तो मेरे पापा ने मेरी शादी करदी ….. फिर जा के मुन्ना हुआ “. 😜😂 {4} 💃एक सजी -धजी महिला अपने पति के साथ एक डेंटिस्ट के क्लीनिक गई। महिला :-एक दाँत निकलवाना है..! पर सिर्फ दस मिनट में....! कोई एनेस्थिसिया, बेहोशी या पेन किलर की जरूरत नहीं .... 💊💉 थोड़ा बहुत दर्द होता है, होने दो! पर जल्दी...! मुझे एक किटी पार्टी में जाना है...! डाक्टर: 😲 कमाल है...? गजब की बहादुर महिला है

Good Morning Wallpaper

Image
                                                                            

स्वदेशी अपनाओ

यदि भारत के 121 करोड़ लोगों में से सिर्फ 10% लोग प्रतिदिन 10 रुपये का रस पियें तो महीने भर में होता है लगभग " 3600 करोड़ "...!!!! अगर आप... कोका कोला या पेप्सी पीते हैं तो ये " 3600 करोड़ " रुपये देश के बाहर चले जायेँगे...। कोका कोला, पेप्सी जैसी कंपनियाँ प्रतिदिन " 7000 करोड़ " से ज्यादा लूट लेती हैं..। आपसे अनुरोध है क आप... गन्ने का जूस/ नारियल पानी/ आम/ फलों के रस आदि को अपनायें और देश का " 7000 करोड़ " रूपये बचाकर हमारे किसानों को दें...। " किसान आत्महत्या नहीं करेंगे.." फलों के रस के धंधे से " 1 करोड़ " लोगो को रोजगार मिलेगा और 10 रूपये के रस का गिलास 5 रूपये में ही मिलेगा...। स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को शक्तिशाली बनाओ..।                              (2) -कोलगेट नही था तो क्या भारत में पति पत्नी साथ नही सोते थे ? . - क्रिकेट नही था तो क्या भारतीय खेलते ही नही थे ? . - वैलेनटाइन नही था तो क्या भारतीय प्रेम नही करते थे ? . - फेयरलवली नही थी तो क्या सब भारतीय नारी काली थी ? . - स्

Top ten actress of hollywood 2014

Image
  Top ten actress of hollywood 2014