Posts

Showing posts from April 26, 2015

Girls supper funny jokes

Image
एक लड़की को ENGLISH सीखने का जुनून चढ़ गया। गोलगप्पे खाने लगी तो गोलगप्पे वाले को बोली भईया गोलगप्पे तो NICE है BUT WATER में थोडा लून कम है। {2} एक लड़के ने एक लड़की को कमल का फूल दिया,

sardar special jokes

Image
सरदार:- शर्ट के लिये कपड़ा दिखाना..!! सेल्समेन:- प्लेन में दिखाउँ..?? सरदार:- नहीं हेलीकाप्टर में दिखा, स्टीमर में दिखा..! साले बंदर, जहाँ सरदार दिखा नहीं कि मज़ाक शुरू..!! {2} सरदार अपने बीबी के साथ cofee house

Supper Funny jokes

पप्पू को रात में सोते समय एक मच्छर ने काट लिया ,, पप्पू गुस्से में रात भर मच्छर के पीछे चप्पल लेकर भागता रहा ,, लेकिन मार नहीं पाया ,, ऐसे करते करते सुबह हो गयी ,, पप्पू – . . .चलो इसे मार तो नहीं पाया , लेकिन इस बात की खुशी है कि रात भर मैंने इसे भी सोने नहीं दिया {2} फूलवाला: साहब ये फूल अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ले लो। संता: मेरी कोई गर्लफ्रेंड नही है। फूलवाला: तो फिर अपनी मंगेतर के लिए ही ले लो। संता: वो भी नही है। फूलवाला: तो फिर अपनी बीवी के लिए ले लो। संता: मेरी बीवी भी नही है। फूलवाला: ऐ दुनिया के सबसे खुशकिस्मत इंसान, मेरी तरफ से ये फूल तेरे लिए। {3} एक बार किसी जगह संगीत की महफ़िल चल रही थी। एक गायक ने जैसे  ही गाना गाया, सब बोले, "वन्स मोर (Once more)।" गायक ने गाना फिर सुना दिया। दूसरी बार भी गाना खत्म हुआ तो सब लोग फिर से बोल उठे,  "वन्स मोर (Once more)"। इस बार गायक ने कहा, "मेरे प्यारे सुनने वालो,  मैं आपका मेरे लिए प्यार समझता हूँ। पर मेरी भी कुछ मर्यादा है।  मैं इतनी बार नहीं गा सकता।" तभी महफ़िल में से एक आदमी

Husband and Wife Jokes

एक बार एक पति अपनी पत्नी को एक SMS भेजता है और उसमे लिखता है, " जानू आज मुझे घर पहुँचने में देर हो जायेगी इसीलिए  तुम ज़रा मेरे सारे गंदे कपडे धो कर रखना और  मेरे घर पहुँचने से पहले मेरा मनपसंद खाना बना कर रखना। कुछ देर के बाद वह फिर अपनी पत्नी को एक और SMS करता है  जिसमे लिखता वह है कि, " जानू एक और बात जो  मैं तुम्हे बताना भूल गया वह यह की मेरी कंपनी ने मेरी तनख्वा बढ़ा दी है  और इसीलिए मैंने इस महीने के अंत में तुम्हे एक नयी गाडी दिलाने का सोचा है। पति जैसे ही यह SMS भेजता है  उसके तुरंत बाद दूसरी तरफ से पत्नी का जवाब आता है,  वाह यह तो बड़ी अच्छी खबर है, तुम सच बोल रहे हो ना? पत्नी का SMS पढ़ पति जवाब भेजता है,  " नहीं मैं तो बस यह चेक कर रहा था की तुम्हे मेरा पहला SMS मिला या नहीं। {2} पति - पत्नी और झगड़ा! पति: डार्लिंग कल सुबह क्या तुम मेरे साथ योग क्लास में चलना चाहोगी? पत्नी: तुम कहना क्या चाहते हो, मैं क्या मोटी हो गयी हूँ? पति: अरे ऐसी बात नहीं है, नहीं जाना चाहती तो मत चलो। पत्नी: तुम्हारा मतलब मैं आलसी हूँ। पति: तुम ऐसे गुस्सा क्यों कर रह

Husband v/s Wife jokes and shayri

Image
 Husband Shayar v/s Wife Shayar Husband :- हमें तो अपनों ने ही लूटा, गैरों में कहाँ दम था; हमारी कश्ती भी वहाँ डूबी, जहाँ पानी कम था । Wife :- तुम तो थे ही गधे, तुम्हारी अकल में कहाँ दम था; वहाँ कश्ती लेके ही क्यों गये, जहाँ पानी कम था । Wife always rocks. : दुनिया में 2 मुश्किल काम होते हैं :~ . 1. अपना idea किसी और के दिमाग में fit करना और 2. दूसरे की जेब का पैसा निकालकर अपनी जेब में जमा करना. . जो पहले में कामयाब होता है, उसे teacher कहते हैं.… . जो दूसरे में कामयाब होता है, उसे businessman कहते हैं…  . लेकिन . जो दोनों में कामयाब होता है उसे.… . . . बीवी कहते हैं !!!

Very funny jokes in hindi

Image
सलीम भाई की एक टांग नीली हो गयी.. हकीम:---- शायद जहर फ़ैल गया है टांग काटनी पड़ेगी... कुछ दिन बाद दूसरी भी नीली पड़ गयी... हाकिम:--- इस टांग में भी जहर फ़ैल रहा है ये भी काटनी पड़ेगी... हाकिम ने दोनों टांगे काट दी और आर्टिफिसियल टांग लगा दी.. कुछ दिन बाद आर्टिफिसियल टांग भी नीली पड़ गयी.. हाकिम :---- अब तुम्हारी बीमारी समझ में आइ मियां.. . . . . तुम्हारी लुंगी कलर छोड़ती हैं  सास ने अपने फौजी दामाद को ख़त लिखा "मेरी बेटी को तन्हा छोड़ कर तुम सरहद में मौज मस्ती कर रहे हो, शराफत से मेरी बेटी के पास आ जाओ.. . कोई भी बहाना बनाकर छुट्टी ले लो" . फौजी दामाद ने सास को एक हैण्ड ग्रेनेड बम के साथ ख़त भेजा जिसमे लिखा था . "प्यारी सासू माँ, . अगर आप इसकी पिन खीच ले तो . मुझे 13 दिन की छुट्टी मिल जाएगी  पत्नी: --  पूजा किया करो,  बड़ी बलाएँ टल जाती है पति  : -   तेरे बाप ने बहुत की होगी,  उसकी टल गयी,  मेरे पल्ले पड़ गयी सच्चा वाक्या दिल्ली के पास गाज़ियाबाद में एक बच्चा पैदा

सोच का फर्क Short storie

Image
एक शहर में एक धनी व्यक्ति रहता था, उसके पास बहुत पैसा था और उसे इस बात पर बहुत घमंड भी था| एक बार किसी कारण से उसकी आँखों मे इंफेक्शन हो गया| आँखों में बुरी तरह जलन होती थी, वह डॉक्टर के पास गया लेकिन डॉक्टर उसकी इस बीमारी का इलाज नहीं कर पाया| सेठ के पास बहुत पैसा था उसने देश विदेश से बहुत सारे नीम- हकीम और डॉक्टर बुलाए| एक बड़े डॉक्टर ने बताया की आपकी आँखों में एलर्जी है| आपको कुछ दिन तक सिर्फ़ हरा रंग ही देखना होगा और कोई और रंग देखेंगे तो आपकी आँखों को परेशानी होगी| अब क्या था, सेठ ने बड़े बड़े पेंटरों को बुलाया और पूरे महल को हरे रंग से रंगने के लिए कहा| वह बोला- मुझे हरे रंग से अलावा कोई और रंग दिखाई नहीं देना चाहिए मैं जहाँ से भी गुजरूँ, हर जगह हरा रंग कर दो| इस काम में बहुत पैसा खर्च हो रहा था लेकिन फिर भी सेठ की नज़र किसी अलग रंग पर पड़ ही जाती थी क्यूंकी पूरे नगर को हरे रंग से रंगना को संभव ही नहीं था, सेठ दिन प्रतिदिन पेंट कराने के लिए पैसा खर्च करता जा रहा था| वहीं शहर के एक सज्जन पुरुष गुजर रहा था उसने चारों तरफ हरा रंग देखकर लोगों से कारण पूछा| सारी बात सुनकर वह सेठ के

Nursing jokes

Image
 रोंगटे खड़े करने वाली खबर  एक सच्ची घटना जिसे सुनकर इंसान की रूह काँप जाये ,,  लेकिन जालिमों के हाथ तक नहीं काँपे ,,  इंदौर की एक 17 साल की लड़की,  जिसने अभी अभी 12 पास किया था,  .  .  और  .  .  अभी जो उसके enjoy करने के दिन थे ,,,  उसके सगे मामा ने बहला फुसला कर ,,  .  .  उसका ,,  .  .  Nursing का फॉर्म भरवा दिया

सच्ची मोहब्बत Short Storie

 एक बाग मेँ एक फूल पर एक भँवरा और एक तितली बैठा करते थे... कुछ समय बाद वो एक दुसरे से मोहब्बत करने लगे थे.... वक्त के साथ उनकी मोहब्बत इतनी गहरी हो गयी थी कि उनमेँ से एक दुसरा नहीँ दिखता तो वो बैचेन होने लगते थे.... एकदिन तितली ने भँवरे से कहा ... कि मैँ तुमसे जितना प्यार करती हुँ तुम उतना प्यार नहीँ करते... इस बात को लेकर दोनोँ मेँ शर्त लग गयी कि जो ज्यादा प्यार करता है वो कल सुबह इस फूल पर पहले आकर बैठेगा..... शाम को इस शर्त के साथ दोनो घर चले गये..... जबरदस्त ठंड होने के बावजूद तितली सुबह जल्दी आकर फूल पर बैठ

बेवफा प्यार Short Storie

एक दिन चिड़िया बोली -  मुझे छोड़ कर कभी  उड़ तो नहीं जाओगे ? चिड़ा ने कहा -  उड़ जाऊं तो  तुम पकड़ लेना. चिड़िया- मैं तुम्हें पकड़ तो सकती हूँ, पर फिर  पा तो नहीं सकती! यह सुन चिड़े की आँखों में 

ज़िन्दगी के पाँच सच Touchy lines

सच नं. 1 -: माँ के सिवा कोई  वफादार नही हो सकता…!!! ──────────────── सच नं. 2 -: गरीब का कोई दोस्त  नही हो सकता…!! ────────── सच नं. 3 -: आज भी लोग अच्छी सोच को नही, अच्छी सूरत को तरजीह देते हैं…!!! ──────────────────── सच नं. 4 -: इज्जत सिर्फ पैसे की है,  इंसान की नही…!!! ────────────── सच न. 5 -: जिस शख्स को  अपना खास समझो….  अधिकतर वही शख्स  दुख दर्द देता है…!!!

Very Touchy lines. ....

Image
लापरवाह दोस्तों को मैसेज करने से बेहतर है, . . . . कुत्ते को पत्थर मार लो। कम से कम जवाब तो देता है। लड़कियां भी अजीब होती हैं, तैयार होने के लिए पार्लर जाती हैं और... . . . . पार्लर जाने के लिए भी तैयार होती हैं।

super funny

Image
  भुकंप से डर नही लगता साहब डर तो इस बात का हैं की... . . . . कंही "idea" का टावर न गिर जाये बेचारे " I.I.N." वालो की पढ़ाई रूक जायेगी *******@@********   उस आशिक का दर्द भगवान भी नही समझ सकते.... . . . . जिसकी गर्लफ्रेन्ड का रिचार्ज करवाने के बाद भी वो उसे फोन नही करती  *********@@@******* जिस ने ज़ल्द बाज़ी में शादी की  उसने अपना जीवन बिगाड़ लिया।। वाह! वाह! वाह! वाह! और जिसने सोच समझ कर की  उसने कौन सा तीर मार लिया।।