पप्पू को रात में सोते समय एक मच्छर ने काट लिया ,, पप्पू गुस्से में रात भर मच्छर के पीछे चप्पल लेकर भागता रहा ,, लेकिन मार नहीं पाया ,, ऐसे करते करते सुबह हो गयी ,, पप्पू – . . .चलो इसे मार तो नहीं पाया , लेकिन इस बात की खुशी है कि रात भर मैंने इसे भी सोने नहीं दिया {2} फूलवाला: साहब ये फूल अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ले लो। संता: मेरी कोई गर्लफ्रेंड नही है। फूलवाला: तो फिर अपनी मंगेतर के लिए ही ले लो। संता: वो भी नही है। फूलवाला: तो फिर अपनी बीवी के लिए ले लो। संता: मेरी बीवी भी नही है। फूलवाला: ऐ दुनिया के सबसे खुशकिस्मत इंसान, मेरी तरफ से ये फूल तेरे लिए। {3} एक बार किसी जगह संगीत की महफ़िल चल रही थी। एक गायक ने जैसे ही गाना गाया, सब बोले, "वन्स मोर (Once more)।" गायक ने गाना फिर सुना दिया। दूसरी बार भी गाना खत्म हुआ तो सब लोग फिर से बोल उठे, "वन्स मोर (Once more)"। इस बार गायक ने कहा, "मेरे प्यारे सुनने वालो, मैं आपका मेरे लिए प्यार समझता हूँ। पर मेरी भी कुछ मर्यादा है। मैं इतनी बार नहीं गा सकता।" तभी महफ़िल में से एक आदमी