Posts

Showing posts from May 17, 2015

गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड स्पेशल jokes

Image
Girl-कौन हो तुम? Boy-हसरत तुम्हारी. Girl-क्या देखते हो? Boy-सूरत तुम्हारी. Girl-करते हो क्या? Boy-पूजा तुम्हारी. Girl-फ़क़ीर हो क्या? Boy-जो सोचो मर्जी तुम्हारी. Girl-क्या चाहते हो? Boy-मोहब्बत तुम्हारी. Girl-पछताओगे ? Boy-किस्मत हमारी. Girl-मैरिड हूँ मै !!. Boy-पहले ही बक देती "मनहूस नारी" एनर्जी वेस्ट कर दी हमारी.

मोहब्बत शादी से पहले या शादी के बाद

Image
एक आदमी डॉक्टर के पास चेकअप के लिए गया.. डॉक्टर- आपको आराम की बहुत सख्त जरूरत है। नींद की गोली दे रहा हूं.. -

आम आदमी के सोच का तरीका

Image
फेसबुक पर लड़की की फ्रेँड रिक्वेस्ट आने पर . . आम आदमी अपने 4-5 दोस्तों को याद करके सोचता है . .

पति की जुबान पर एक ही बात

एक औरत coma में चली गई . . . पति मुर्दा समझ के जलाने चला . रास्ते में अर्थी खम्भे में टकरा गई और औरत को होश आ गया ... और उसे वापस घर ले आये ..!!

निर्दोष चेहरा पति-पत्नी स्पेशल

एक औरत अपने पति को रसोईघर से बर्तन धोने में मदद के लिए पुकार रही थी, पर उसे कोई जवाब नहीं मिला। जब वह अपने पति को देखने बेड रूम में गयी तो पति थक कर  अपने ऑफिस के फाइलों के ऊपर सोया हुवा था। वो उसके पास गयी और पति के निर्दोष चेहर को प्यार से सहलाया और....

बारात में मार खाया भांजा

Image
मामा:-- तुझे इतनी मार क्यों पड़ी ? भांजा:-- कल बारात में गलत बोल गया ।  मामा:-- क्या ?  भांजा:-- "वारी वरसी खटन ग्यासी , खटके ले आंदा तार । भगंडा तभी सजेगा , जब नाचे कुडी का यार.......! मामा:-- फिर तो मार पड़नी ही थी ।

संता-बंता का दोस्त फेसबुक का मरीज

Image
संता और बंता अपने दोस्त को बेहोशी ही हालत में उठाकर डॉक्टर के पास ले गए.. डॉक्टर- क्या हुआ है इन्हें?

भाजपा नेता सुब्रमण्यम 75 की उम्र में शादीशुदा होने से बच गए देखए जबर्दस्त वीडियो

Image
Download Video Click

खरगोश बचपन की हार का बदला लेने पहुंचा ।

Image
खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया, . . और जोर से चिल्लाया, तुम सबके पास यहां से

लड़की डॉक्टर से- मैं रात को क्या लगा कर सोया करूँ

Image
एक लड़की डॉक्टर से : मेरी उम्र 20 साल है और  मेरी स्किन बहुत सॉफ्ट और सेंसिटिव है..  मेरा रंग भी बहुत गोरा है..  मैं रात को क्या लगा कर सोया करूँ .. .

पत्नी का गुस्सा पल बर में गायब

Image
पत्नी (गुस्से में) -मैं पूरा घर संभालती हूँ... किचन संभालती हूँ....बच्चों को संभालती हूँ.... तुम क्या करते हो ?? - पति-- मैं खुद को संभालता हूँ .... तुम्हारी नशीली आँखें देखकर....... - पत्नी ---हट.... चलो बताओ आज क्या बनाऊँ तुम्हारी पसंद का ?

कुछ प्रश्नो के जानदार जवाब

Image
प्रश्न : पहले अंण्डा आया या मुर्गी ? . . उत्तर : सबसे पहले दारू आयी फिर अंडा। और बाद में मुर्गी आई फिर 2 बियर आई। और लास्ट में बिल आया।।

रोक दो मेरा जनाजा (शायरी )

Image
रोक दो मेरे जनाजे को अब   मुझमे जान आ रही हैं.| आगे से थोडा राईट ले लो  दारु की दूकान आ रही हैं ||

मां समझती है आई लव यू का अर्थ

5 साल का बच्चा - आई लव यू मां।  मां - आई लव यू टू बेटा।  16 साल का बेटा - आई लव यू मां।  मां - बेटा, मेरे पास पैसे नहीं हैं। 

पत्नी ने अस्वीकार किया पति पद का इस्तीफा

Image
पति--आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे । पत्नि--हमारे यहाँ भैंस का दूध आता है नागिन का नहीं

गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड स्पेशल फन्नी जोक्स

Image
लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड को फोन किया।   लड़का (नींद में) : हां बोलो।   लड़की (तुतलाकर) : awwwwww मेला बाबू छोला है।   लड़का (गुस्से में) : हां.. और तू भटूरा है। चल सोने दे!

मरीज के सपने से डॉक्टर बेहोश

Image
डॉक्टर : बोलो, क्या बिमारी है ? मरीज : कोई बिमारी नही है, कुछ अलग समस्या है. डॉक्टर : बोलो. मरीज : मुझे रोज रात को ऐसा सपना आता है की कुछ बन्दर मेरे सपने में फुटबॉल खेलते है !

बिहार के कुछ भैया लोगों की मीटिंग में बातचीत

बिहार के कुछ भैया लोगों की मीटिंग हुई। . . मुद्दा था स्वतंत्रता संग्राम !! . . समस्या ये कि बिहार को भारत से आज़ाद कैसे कराया जाय।

पठान की सोच तो लाजवाब होती है ।

Image
आदमी: तुम्हारी शादी किस से हुई? पठान: हमारा एक औरत से शादी हुआ है! आदमी: बेवकूफ, कभी किसी का मर्द से भी शादी होती है? पठान: हाँ, हमारा बहन का हुआ है!

Sunny Leon की Income TAX फाईल

Image
Income Tax Officer हस रहा था... . . Clerk : क्या हुआ साहाब ???

फेसबुक पे स्टेटस लड़की vs लड़का

Image
लड़की का फेसबुक पे स्टेटस - वो बेवफा निकला। कमेंट्स लड़कों के: 1. डिअर, वो आपके लायक था ही नहीं।

जब संता की किडनी फेल हो गई !

Image
नर्स: मुबारक हो संता जी, आप पापा बन गए! संता: मेरी पत्नी को नहीं बोलना मैं उसे सरप्राइज़ दूंगा!

मोदी का दिमाग चाचा चौधरी से भी तेज है।

Image
कर्नल (फौजी से) : शाबाश जवान।  तुमने मुझे डूबने से बचाया है,  यह बात मैं कल सुबह की परेड में सबको बताऊंगा।   फौजी : ऐसा मत कीजिएगा जनाब।  अगर दूसरे फौजियों को यह पता चल गया तो

पुलीस लेने आए संता के घर की तलाशी

Image
 संता - " देख तेरी बीवी को सांप काट रहा है... " बंता - " अबे वो काट नहीं रहा,  उसका जहर खतम हो गया है तो वह रीचार्ज करवाने आया है.... "

सिगरेट पीना गलत बात है ।

एक गांव का जाट लडका सिगरेट पी रहा था तभी एक खुबसूरत लड़की वहा आती है व उससे कहती है . . . लड़की : आप कितने सालों से पी रहे हो.

Funny Jokes Wallpaper - 2

Image

जाहिल औरत ये Dinner नही Lunch है।

Image
Husband wife को English सिखा रहा था। दोपहर में Wife बोली, "Dinner लो जी"..... Husband - जाहिल औरत ये Dinner नही Lunch है...." Wife - जाहिल तू, तेरा सारा ख़ानदान करमफुटे।

वायरस फिर भी रह गया

Image
एक दिन भगवान ने एक आदमी की मेमोरी डिलीट कर दी. फिर उससे पूछा क्या तुम्हें कुछ याद है ? आदमी ने अपनी पत्नी का नाम बता दिया …. भगवान हंसकर बोले – “पूरा सिस्टम फॉर्मेट कर दिया पर वायरस फिर भी रह गया।   पत्नी ने अपने पति से पूछा : जब हमने शादी की थी तब तो आप मुझे बड़े  प्रशंसनीय नामों से बुलाते थे, जैसे मेरी रस मलाई, मेरी बरफी, मेरी रबड़ी.. लेकिन अब इन नामों से क्यों नहीं बुलाते ! पति ने कहा : दूध की मिठाई कितने दिन ताज़ी रहेगी 

चल बेटा अब नमक ला

तीन आलसी कामचोर दोस्त एक साथ खाना खा रहे थे। खाने में नमक कम था तो सवाल यह उठा कि नमक कौन लाएगा। एक आलसी बोला: -'जो पहले बोलेगा वह नमक लाएगा।' सब बैठे रहे। न कोई बोला और न ही किसी ने खाना खाया।

पुत्र ने अपना रिजल्ट बताया

पिता (पुत्र से)- तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा? पुत्र (पिता से)- जी वो प्रिंसीपल सर का बेटा फेल हो गया.. पिता- मैं तुम्हारा रिजल्ट पूछ रहा हूं? पुत्र- वो खान साहब का बेटा फेल हो गया.. बताया 

भाई शादी से पहले हम भी शेर हुआ करते थे

Image
 युद्ध में जाने से पहले राजा ने अपनी सुन्दर पत्नी के कमरे में ताला लगाकर  चाबी अपने प्रिय दोस्त को देकर बोला की अगर में 4 दिन में नहीं लोटा तो  तुम ताला खोल लेना और फिर वो तुम्हारी । राजा घोड़े पर बैठकर जाने लगा । करीब आधे घंटे बाद उसने देखा की उसके पीछे धूल का गुबार और आवाज़ आ रही थी ।

तलवारें चल जायेंगी तलवारें

Image
टीचर एक मारवाड़ी स्टूडेंट से : कबीर का कोई दोहा सुनाओ! सटूडेंट : .. "कबीरो सालो बावरो, दोहा दियो बनाये!.. खुद तो सालो खिसक गयो, मन्ने दियो फसाये!!" टीचर :(बच्चो से) सभी लड़कियो को अपनी बहन समझो पप्पुड़ो:सर जी मै तो कोनि समझू टीचर : क्यो ? पप्पुड़ो: सर, अगर सभी को अपनी बहन समझूगा तो  इतनी बहनो का भात कैसे भरूगा??? पोसावे कोन्नी। पेट्रोल बढ़ा...हम चुप रहे डीजल बढ़ा...हम चुप रहे गैस बढ़ी.....हम चुप रहे आलू-प्याज-शक्कर भी महँगी हो गयी लेकिन हम बर्दाश्त करते रहे अब सुना है - मिराज-   भी महंगी होने वाली है.. तलवारें चल जायेंगी तलवारें  इन्कलाब जिंदाबाद