Posts

Showing posts from May 24, 2015

भूकंप के क्या समाचार है

Image
सास ने जमाई को फोन किया -  "भूकंप के क्या समाचार है?" जमाई - खाना बना रही है। बात करवाऊ क्या?    खतरों से खेलने का अगर इतना ही शौक है, तो जब बीवी घर में पोंछा लगा रही हो,  तब घर में चार कदम चल के दिखाओ    बीवी ने नमाज़ पढ़ कर हाथ उठाये और दुआ मांगे बगैर ही नीचे कर लिए शौहर : ये क्या .. दुआ नहीं मांगी ? बीवी : मांगने लगी थी की , अल्लाह आप की तमाम मुश्किलें दूर कर दे ... फिर सोचा कहीं में ही ना निपट जाऊं     एक पति के Whatsapp का last seen रात के 2 बजे हो तो इसका मतलब ये भी हो सकता है कि . . "पति तो सो गया पर बीवी ने उसका फोन चेक किया"

लड़कियों की सचाई

Image
एक लड़की अपने ब्वॉयफ़्रेंड को अपने घर आने का रास्ता बता रही थी। " देखो, बिल्डिंग के अंदर आकर बाईं तरफ़ लिफ़्ट है। लिफ़्ट में आकर अपनी कोहनी से 9 नम्बर का बटन दबाना –जब नौवें फ़्लोर पर आ जाओ तो राइट हैंड पर दूसरा फ़्लैट हमारा है। यहाँ आकर अपनी कोहनी से घंटी का बटना दबाना, मैं दरवाज़ा खोल दूंगी " ब्वॉयफ़्रेंड: लेकिन स्वीटहार्ट ये सब बटन मैं उंगली से दबाऊंगा तो ज़्यादा आसानी होगी . . . . लड़की: ओह माई गॉड!!!... मतलब तुम  खाली हाथ आ रहे हो?!!!     प्रोफाइल पिक्चर चेंज करने के आधे घंटे के अंदर अगर उसपे 125 लाइक न मिलें। तो  कुछ लड़कियाँ फूलन देवी बन जाती।।।    गोलगप्पे‬ खाने के बाद ‪सुखी‬ ‪ ‎पापडी‬ ना मिले तो . . . . . . लडकियाँ 10 sec के भीतर ही ‪दुर्गा‬ का रूप धारण कर लेती हैँ ।

रोड पर कोई शराबी मिले दो घुसे मारे

Image
नए-नए डॉक्टर ने अपने जीवन का पहला ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के थोड़ी देर बाद ही मरीज मर गया ।

आज का ज्ञान

Image
आज का ज्ञान : - ज्यादातर लोगो का मानना है की  हर successful इंशान के पीछे एक ओरत होती है  . . . तो मित्रो अगर आप ज्यादा successful बनना चाहते हो तो 

मैंने उमर भर जिस लड़की को चाहा

Image
रावण --बीड़ी है क्या ? संता--नही है । बंता -- झूठ क्यूँ बोल रहा है । संता--प्रभु आप चुप रहो । साले के दस सिर हैं , पूरा बण्डल पी जाऐगा ये !!

लड़कियों के दस बहानों का असली मतलब

Image
लड़कियों के बहानों का असली मतलब लड़कियां कहती कुछ और हैं  और उनका मतलब कुछ और होता है.... 

यह सब मोबाइल फोन का कमाल है

Image
एक बार संता एक पार्टी में गया।  पार्टी में उसकी निगाह एक सुन्दर सी लड़की पर टिक गई  तो वह उसे बड़े गौर से देखने लगा। . .  जब काफी देर तक उसने लड़की को ताड़ना बंद नहीं किया तो  लड़की उसके पास आई और उससे बोली,

सर आप पांच मिनट लेट हो गए

Image
टीचर (गोलू से) तुम ड्राइंग कॉपी में ट्रेन और उसकी पटरी बनाओ।  मैं पांच मिनट में आकर देखूंगा।   टीचर (गोलू से 10 मिनट बाद) अरे तुम्हारी कॉपी में सिर्फ पटरी बनी है,  ट्रेन कहां है?  

आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते

Image
मुकेश अम्बानी : अगर मै सुबह से अपनी कार में निकलू तो  शाम तक अपनी आधी प्रॉपर्टी भी नहीं देख सकता ।  संता : हमारे पास भी ऐसी खटारा कार थी। .... बेच दी   

एक दिन बेटी मेरे लिए दरवाजा खोलेगी (Short Story)

अपनी शादी के पहले दिन पति और पत्नी के बीच शर्त रखी जाती है कि किसी के लिए भी दरवाजा नहीं खोला जायेगा ! उसी दिन उस लड़के के माता पिता आये और अन्दर जाने के लिए दरवाजा खट खटाया ! पति पत्नी एक दुसरे की तरफ देखते है। पति अपने माता पिता के लिए दरवजा खोलना चाहता है लेकिन उसे शर्त याद आ जाती है। 

मुमताज की कब्र में कौन दफ़न है ?

Image
एक औरत का पति गूम हो गया। वो अपनी पडोसन के साथ रिपोर्ट लिखाने police station गई। और अपने पति का हुलिया बताया :- Handsome, लम्बा कद, गोरा रंग और गालो पर डिम्पल।

फेसबुक पर गर्ल्स छोटी छोटी बात पर ब्लॉक

आजकल फेसबुक पर गर्ल्स छोटी छोटी बात पर ब्लॉक करतीहै ,few examples: . Boy : Whats your Name?? गर्ल : पलक एंड यू बॉय : पनीर *BLOCKED!!!*.

एक बंदूकधारी जाट की कहानी

Image
एक बंदूकधारी जाट घोड़े पर सवार हो कर अपनी यात्रा के दौरान एक जगह चाय पीने के लिये रुका।

कपड़ा खुद फाड़ो तो फैशन

Image
एक लड़के ने एक लड़की से पूछा: यह कपड़ा फटा क्यों है? . लड़की: यह फैशन है. . लड़का: "खुद फाड़ो तो फैशन हम फाड़ें तो पुलिस स्टेशन"

एक किलो अंगूर दे दो

एक आदमी हार्डवेयर की दुकान पर जाता है ! आदमी - अंगूर हैं ...!!!...??? दुकानदार - (आदमी को ऊपर से नीचे तक घूरता है) - नहीं हैं ! आदमी चला जाता है, अगले दिन फिर से आ जाता है !

एक प्यार भरी लव स्टोरी

एक प्यार भरी लव स्टोरी : पत्नी : अगर मैं अचानक मर गई तो तुम क्या दूसरी शादी करोगे ? पति : नो डार्लिंग, ऐसा तो मैं सोच भी नहीं

लाला जी का दरया दिल

Image
मुझे एक हाफ चिकन तंदूरी दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी मटन खिलाओ...  क्योंकि जब मैं खाता हूं तो मैं चाहता हूं कि सब खाएं ... खाना खाने के बाद लाला जी फिर चीखे...  मुझे एक शेम्पेन की बोतल दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी बियर पिलाओ...  क्योंकि जब मैं पीता हूं तो मैं चाहता हूं कि सब पीकर टुन्न हो सकें...

शादी के लिए लड़की का हाथ ही क्यों मांगते हैं

Image
लड़का : मैं आखिरी बार पूछ रहा हूं, मुझसे शादी करोगी? लड़की  : नहीं।  लड़का : सोच लो।  लड़की : कहा न, नहीं।  वेटर! मैडम का बिल अलग से बनाना। 

सबसे ज्यादा नशा

Image
गोलू- अगर भगवान मुझे सौ रुपए देगा तो मैं पचास मंदिर में दे आऊंगा।  (थोड़ी दूर चलने के बाद उसे सड़ककर पर पड़े पचास रुपए मिले)  गोलू- वाह भगवान, मुझ पर इतना भी भरोसा नहीं, पचास पहले ही काट लिए।    

दिल्ली कि महिलाएं बहुत फिजूलखर्च होती हैं

Image
एक बार संता और बंता चांदनी चौक में घूम रहे थे कि,  तभी उनकी नज़र एक महिला पर पड़ी है जो कि अपने  पति को खिड़की से धक्का दे देती है जिस से पति नीचे  रखे कूड़ेदान में जा गिरता है, यह देख संता, बंता से कहता है "यह दिल्ली कि महिलाएं बहुत फिजूलखर्च होती हैं!"

सब के लिए आफत है बीवी

Image
फौजी: सारे दुश्मन हम से डरते हैं और हम बीवी से। मोची: मैं जूतों की मरम्मत करता हूँ और बीवी मेरी। टीचर: मैं कॉलेज में लैक्चर देता हूँ और घर में बीवी से सुनता हूँ। ऑफिसर: मैं ऑफिस में बॉस हूँ और घर में बीवी का नौकर। जज: मैं कोर्ट में फैसला सुनाता हूँ और घर में इंसाफ के लिए तरसता हूँ। दुकानदार: मैं दुनिया को बनाता हूँ फिर घर में पत्नी मुझे बनाती है। डॉक्टर: मैं दुनिया को ठीक करता हूँ और घर में बीवी मुझे ठीक करती है। फेसबुकिया: मैं दुनिया को पकाता हूँ और घर में बीवी मुझे पकाती है। अकाउंटेंट: मैं दुनिया का हिसाब रखता हूँ और बीवी मेरा हिसाब बराबर करती है। फैसला आपके हाथ में है... कुंवारे रहो खुश रहो। जो शादी कर चुके हैं वो कुछ नहीं कर सकते।

बुजुर्ग ने इन्स्पेक्टर को बताया कारण

एक सीनियर सिटिजन अपनी नई कार 100 की स्पीड में चला रहे थे। रियर व्यु मिरर में उन्होंने देखा कि पुलिस की एक गाडी उनके पीछे लगी हुई है। उन्होंने कार की स्पीड और बढ़ा दी। 140 फिर 150 और फिर 170.......... अचानक उन्हें याद आया कि इन हरकतों के लिहाज से वे बहुत बूढ़े हो चुके हैं  और ऐंसी हरकतें उन्हें शोभा नहीं देतीं।

सजनी से गजनी

Image
एक ट्रेन में प्रेमी युगल यात्रा कर रहा था।प्रेमिका ने प्रेमी से कहा प्लीज तंग न करो  मेरा सिर् दर्द कर रहा है।प्रेमी ने प्रेमिका का सर चूमा और पुछा अब दर्द कैसा है? प्रेमिका---दर्द गायब है थोडी देर बाद प्रेमिका बोली-प्लीज तंग न करो आँखें दर्द हो रही हैँ। प्रेमी ने उसकी आँखों पर किस्स किया और पूछा अब दर्द कैसा है|

मेरे जानाजे मे सारा शहर निकला (शायरी )

Image
मेरे जानाजे मे सारा शहर निकला वो ना निकली जिसके लिए जनाजा निकला उसकी गली आयी तो मेरे दोस्त ताली बजाने लगे मेरे जनाजे को रख के उसे पटाने लगे |    

कुछ तूफानी सोच

Image
भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है, कर्मो का तूफ़ान पैदा करे सारे दरवाजे खुल जायेंगे.! परिस्थितिया जब विपरीत होती है, तब "प्रभाव और पैसा" नहीं "स्वभाव और सम्बंध" काम आते है..

जब पति के पास फ़ोन आया

Image
एक बार एक पति जब अपने दफ्तर से वापस घर आया तो  उसकी पत्नी ने घबराते हुए उससे लिपट कर कहा; पत्नी: भगवान् का लाख लाख शुक्र है कि आप सही सलामत घर वापस आ गए!