मुकेश की पत्नी उसकी शराब पीने और जुआ खेलने की आदत से काफी परेशान थी। एक रोज दोनों बाजार से गुजर रहे थे कि तभी एक भिखारी उनके पास आया और एक रुपया मांगने लगा। मुकेश- क्या तुम जुआ खेलते हो, शराब पीते हो? भिखारी- जी नहीं साहब। मुकेश- (अपनी पत्नी की ओर देखते हुए)- देखा जो लोग सिगरेट शराब नहीं पीते और जुआ नहीं खेलते हैं उनकी यही हालत होती है। **************** पति पत्नि की लडाई हो गई शादी की सालगिरह के दिन आधा दिन चुपचाप गुजारने के बाद पत्नि पति के पास आई और बोली,,,, आज हमारी शादी की सालगिरह है इस तरह झगड़ते अच्छे नही लगते,,,,, एक काम करते हैं थोडा आप compromise करो थोडा मै करती हुँ । पति बोला ठीक है क्या करना है बोलो,,,,,,, पत्नि आप मुझसे माफी मांग लो,,,,,,, और मैं आपको माफ कर देती हुँ । **************** पति (पत्नी से): जब मैं सूट पहनकर सब्जी लेने जाता हुँ, तो दुकानदार मुझे सब्जी महंगी देता है...जब मैं मैला कुर्ता-पाजामा पहनकर जाता हूं तो सब्जी सस्ती मिलती है। पत्नी: तब तो तुम हाथ में कटोरा लेकर जाया करो सब्जी मुफ्त में मिल जाया करेगी... पति-पत्नी के मजेदार