Posts

Showing posts from June 14, 2015

मुझे Aids हो गया है। ( Funny Jokes)

Image
एक महिला कैंसर की बीमारी से मरने वाली थी। उसकी सहेलियां उसे देखने आई तो बोली अरे क्या हुआ तुम्हे….. महिला बोली मुझे Aids हो गया है। ये सुनकर कमरे में सन्नाटा छा गया… जब सहेलियां चली गयी तो बेटे ने पूछा माँ आपने ऐसा क्यू कहा ।

अगले जन्म मेँ केजरीवाल बना देना ( Funny hindi jokes )

एक गिरगिट मदिंर के पास झाड़ियों में बैठा रहता था। मदिंर मेँ लोगों को पूजा करते देख गिरगिट भी भगवान की भक्ति करने लगा। भगवान गिरगिट की भक्ति से प्रसन्न हुऐ और बोले - माँगों तुम्हेँ क्या चाहिए ? गिरगिट - प्रभु मुझे अगले जन्म मेँ गिरगिट ही बनाना....

सालों बता तो देते आज पेपर है । ( funny jokes )

एक महिला समोसे को खोल अंदर का मसाला खा रही थी... किसी ने पूछा,:"आप पूरा समोसा क्यूँ नहीं खा रहीं?" औरत बोली:"मैं बीमार हूँ, डॉक्टर ने बाहर की चीज़ खाने से मना किया हुआ है!!!!!!"

आपका दिल कितना मुलायम है (girl - boy funny jokes )

लड़का : रो क्यों रही हो...? लड़की : मेरे मार्क्स बहुत कम आये है... लड़का : कितने आये है...? लड़की : सिर्फ़ 88% .. लड़का : ख़ुदा का ख़ौफ़ कर... इतने में तो 2 लड़के पास हो जाते है...!!

महाराज तुम तो अन्तर्यामी हो। ( मजेदार चुटकले )

Image
पाडें जी एक ज्योतिषी के पास अपनी 'कुंडली दिखाने गया। ज्योतिषी:- 'तेरा नाम राम पाडें है? . पाडें खुश होकर:- 'जी महाराज। . ज्योतिषी:- 'सुशमा तेरी बीवी है?

सबसे तेज उडता है - हाथी ( funny jokes )

पिता- अगर तू फिर परीक्षा में फेल हुआ तो मुझे पापा मत बोलना। रिजल्ट के बाद.. पिता- तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा? पुत्र- दिमाग खराब मत कर मदनलाल, तूने बाप होने का हक खो दिया है..

शादी की सालगिरह के दिन पति पत्नि की लडाई

मुकेश की पत्नी उसकी शराब पीने और जुआ खेलने की आदत से काफी परेशान थी। एक रोज दोनों बाजार से गुजर रहे थे कि तभी एक भिखारी उनके पास आया और एक रुपया मांगने लगा। मुकेश- क्या तुम जुआ खेलते हो, शराब पीते हो? भिखारी- जी नहीं साहब। मुकेश- (अपनी पत्नी की ओर देखते हुए)- देखा जो लोग सिगरेट शराब नहीं पीते और जुआ नहीं खेलते हैं उनकी यही हालत होती है। **************** पति पत्नि की लडाई हो गई शादी की सालगिरह के दिन आधा दिन चुपचाप गुजारने के बाद पत्नि पति के पास आई और बोली,,,, आज हमारी शादी की सालगिरह है इस तरह झगड़ते अच्छे नही लगते,,,,, एक काम करते हैं थोडा आप compromise करो थोडा मै करती हुँ । पति बोला ठीक है क्या करना है बोलो,,,,,,, पत्नि आप मुझसे माफी मांग लो,,,,,,, और मैं आपको माफ कर देती हुँ । **************** पति (पत्नी से): जब मैं सूट पहनकर सब्जी लेने जाता हुँ, तो दुकानदार मुझे सब्जी महंगी देता है...जब मैं मैला कुर्ता-पाजामा पहनकर जाता हूं तो सब्जी सस्ती मिलती है। पत्नी: तब तो तुम हाथ में कटोरा लेकर जाया करो सब्जी मुफ्त में मिल जाया करेगी... पति-पत्नी के मजेदार

क्या तुम मुझसे शादी करोगे

Image
प्रेमिका ने प्रेमी से पूछा – “क्या तुम मुझसे शादी करोगे ?” प्रेमी – “हाँ.” फिर काफी देर तक चुप्पी छाई रही. आखिर प्रेमिका ने फिर पूछा – “तुम चुप क्यों हो ? कुछ कहो न ?” प्रेमी – “अब क्या कहूँ ? मैं पहले ही जरूरत से ज्यादा कह गया हूँ !” ******************* एक लड़का और लड़की डेट पे डिनर कर रहे थे होटल में . . . लड़का :घिरे बादलो मैं तेरी याद आती है।  . . सावन के आने से तेरी याद आती है बारिश की बूंदो मै तेरी याद आती है .. लड़की : हाँ जानती हु तेरी छतरी देनी है कमीने ताने मत मार ******************* एक मन्दिर के सामने 1 गाय ,1 गधा और 1 गधी घास खा रहे थे ... मन्दिर मे आने वाले लोग गाय को हाथ लगाकर नमस्कार कर रहे थे ... यह देखकर गधी गधे से बोली: "सब गाय को ही हाथ लगाकर चले जाते है पर मुझे कोई हाथ नहीं लगाता ... ???" गधा: मैडम आपके साथ आपका हीरो है किसकी मजाल जो मेरे होते आपको हाथ लगाए... ******************* पति-पत्नी के मजेदार चुटकले ->>            Click here अध्यापक-छात्र के मजेदार चुटकले ->>     Click here संता-बं

बसना हो तो ह्रदय में बसो ( लघु कथा )

एक दिन रुक्मणी ने भोजन के बाद श्री कृष्ण को दूध पीने को दिया।दूध ज्यदा गरम होने के कारण श्री कृष्ण के हृदय में लगा और उनके श्रीमुख से निकला हे राधे ! सुनते ही रुक्मणी बोली प्रभु! ऐसा क्या है राधा जी में ,जो आपकी हर साँस पर उनका ही नाम होता है।मैं भी तो आपसे अपार प्रेम करती हूँ; फिर भी आप हमें नहीं पुकारते। श्री कृष्ण ने कहा -देवी!आप।कभी राधा से मिली हैं ?और मंद मंद मुस्काने लगे। अगले दिन रुक्मणी राधाजी से मिलने उनके महल में पहुंची ।राधाजी के कक्ष के बाहर अत्यंत खूबसूरत स्त्री को देखा और उनके मुख पर तेज होने कारण उसने सोचा कि ये ही राधाजी है और उनके चरण छुने लगी; तभी वो बोली -आप कौन हैं ? तब रुक्मणी ने अपना परिचय दिया और आने का कारण बताया ;तब वो बोली मैं तो राधा जी की दासी हूँ।राधाजी तो सात द्वार के बाद आपको मिलेंगी । रुक्मणी ने सातो द्वार पार किये और हर द्वार पर एक से एक सुन्दर और तेजवान दासी को देख सोच रही थी क़ि अगर उनकी दासियाँ इतनी रूपवान हैं तो राधारानी स्वयं कैसी होंगी ?सोचते हुए राधाजी के कक्ष में पहुंची।कक्ष में राधा जी को देखा ,अत्यंत रूपवान तेजस्वी जिसका मुख सूर्य से

पत्नी का पत्र!

Image
पत्नी का पत्र! गांव में एक स्त्री थी । वह आपने पति को पत्र लिखना चाहती थी, पर अल्प शिक्षित होने के कारण उसे यह पता नहीं था कि पूर्णविराम (Full Stop) कहां लगेगा । इसीलिये उसका जहां मन करता था वहीं पूर्णविराम लगा देती थी । तो एक बार उसने अपने पति को कुछ इस प्रकार चिठ्ठी लिखी: देखिए पूर्ण विराम का आतंक:- मेरे प्यारे जीवनसाथी मेरा प्रणाम आपके चरणो मे। आप ने अभी तक चिट्टी नहीं लिखी मेरी सहेली को । नौकरी मिल गयी है हमारी गाय को । बछडा दिया है दादाजी ने । शराब की लत लगाली है मैने । तुमको बहुत खत लिखे पर तुम नहीं आये कुत्ते के बच्चे । भेड़िया खा गया दो महीने का राशन । छुट्टी पर आते समय ले आना एक खूबसूरत औरत । मेरी सहेली बन गई है । और इस समय टीवी पर गाना गा रही है हमारी बकरी । बेच दी गयी है तुम्हारी मां । तुमको बहुत याद कर रही है एक पडोसन । हमें बहुत तंग करती है।                                                                                          तुम्हारी चंदा । परिणाम:- पति का हार्ट फ़ेल। _________________________________________ पति-पत्नी के मजेदार चुटकले ->>

जुआ में आज जीतोगे तो कल हारोगे

हलवाई (वकील से) : साहब मेरी दुकान में एक कुत्ता घुसा और दो सौ रुपएका हलवा खा गया। क्या इसमें मैं कुछ कर सकता हूं? वकील (जोश में) : हां.. हां..बिल्कुल करसकते हो। कुत्ता जो कुछ भी करता है उसकी जिम्मेदारी मालिक की ही होती है। हलवाई : यह तो बहुत अच्छा है। तो फिर लाइए 200 रुपए, क्योंकि आपका कुत्ता ही मेरा हलवा खा गया था।

जीजा-साली के मजेदार चुटकले

Image
एक दिन पप्पू अपने ससुराल गया और वहां जाकर चिकन खाने का प्लान बनाता है. पप्पू: अरे साली, साहिबा मुर्गे की टांग कहां गई? साली: मुर्गा लंगड़ी थी. पप्पू: और दिल यानि कलेजा.

इंसानियत की जीती जागती मिसाल (लघु कथा )

यह कहानी इंसानियत की जीती जागती मिसाल हैं :- एक डॉक्टर बड़ी ही तेजी से हॉस्पिटल में घुसा , उसे किसी एक्सीडेंट के मामले में तुरंत बुलाया गया था। अंदर घुसते ही उसने देखा कि जिस लड़के का एक्सीडेंट हुआ है उसके परिजन बड़ी बेसब्री से

शैतान बच्चा स्पेशल फनी जोक्स

Image
 लंदन के एक स्कूल में  अध्यापक- बताओ बच्चों! सबसे ज्यादा पागल, नीच और

बल्ले बल्ले अब तुस्सी घर JAVA

Image
संता एक सॉफ्टवेर कंपनी में अपना इंटरव्यू देने जाता है। इंटरव्यू लेने वाला : JAVA के कोई चार Version बताओ ?

ज्यादा दिमाग मत लगाओ

Image
पत्नी ने अचानक पति के गाल पे चांटा जड़ दिया " चटाक ! " . . पति बेचारा तिलमिला उठा... . पति:- मारा क्यो ...? . . . . पत्नी:- जानू , गाल पे मच्छर था....... और मेरे जीते जी कोई और, आपका खून पिये ये मुझसे बिलकुल बर्दाश्त नहीं होता ! ***************** पत्नी:जानु, क्या मैं तुम्हारे सपनो में आती हूं? . पति:बिलकुल नही | पत्नी:क्यों ? पति: मै हनुमान चालीसा पठकर सोता हूं | ******************* पति-आज बाहर खाना खाएंगे ? - - पत्नी-ठीक है मैं 2 मिनट में ready होती हुँ - पति-ठीक है मैं बाहर चटाई बिछाता हूँ - - तुम खाना बना कर ले आना

एक सफेद सूट तो दिलवा दो

पप्पू की पत्नी ने सुबह उठते ही अपने पति को पंखे से रस्सी बांधते देखा तो घबराकर पूछा, "यह आप क्या कर रहे हो जी...?" . पप्पू ने दुखी स्वर में कहा, "मैं : तेरी रोज़- रोज़ की नए कपड़े दिलाने की फरमाइशों से तंग आ गया हूं, इसलिए खुदकुशी करने जा रहा हूं..." पत्नी ने : दहाड़ें मार-मारकर रोना शुरू कर दिया, और बोली, "एक सफेद सूट तो दिलवा दो, वरना तेरहवीं पर क्या पहनूंगी...?" ********************** एक महिला को मुंबई में नौकरी मिल गई। वह अकेली ही नौकरी ज्वाइन करने पहुंची, वहां कंपनी ने उसे रहने के लिए एक फ्लैट भी दे दिया। महिला ने सोचा कि अपने पति को सूचना दे दूं ताकि उन्हें चिंता न हो, उसने पति के लिए मोबाइल में एसएमएस लिखा परन्तु गलती से गलत नंबर पर भेज दिया। . जिस आदमी को वह एसएमएस मिला उसकी पत्नी गुजर गई थी और वह अभी-अभी अंतिम संस्कार करके लौटा था। . एसएमएस पढ़ते ही वह आदमी बेहोश हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। क्योँकि एसएमएस में लिखा था - मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं और यहां रहने के लिए अच्छी जगह भी मिल गई है..... आप बिलकु

वो इतना रोई मेरी मौत पर ( Funny Shayri )

रुठी है ऐसे वो हमसे जैसे हम सच मेँ उन्हे मना लेँगे, इतना वक्त कौन बर्बाद करेँ इतने मेँ तो हम दुसरी पटा लेँगे..!!

सामने वाले घर में पति-पत्नी में झगड़ा

Image
पति---" डॉक्टर साहब, मेरी बीवी के अपेंडिक्स में भयानक दर्द हो रहा है। " डॉक्टर---" नानसेंस......! मैंने तीन साल पहले ही तुम्हारी बीवी के अपेंडिक्स को आपरेशन करके निकाल दिया था।

ये भारत हें भाई !

एक भैंस घबराई हुई जंगल मे भागी जा रही थि एक चूहे ने पूछा : क्या हुआ बहन कहाँ भागे जा रही हो? भेंस : जंगल मे हाथी को पुलिस पकडने आई हें चूहा : पर तुम क्यों भाग रहीं हो तुम तो भेंस हो?

कभी तो शक मत किया कर

पत्नी – “इतने लेट कैसे हो गए, क्या अपनी ऑफिस वाली के साथ पिक्चर देखने गए थे ?” - पति – “कभी तो शक मत किया कर, शादी की पहली रात से ही शकीली निगाहों से देखती है …” - पत्नी – “तो फिर 7 बजे घर आने का टाइम होने के बाद भी रात के 10 बजे घर आ रहे हो ?” - पति – “बात ये हुई थी कि एक आदमी का 1000 रुपये का नोट गुम हो गया था... ”