Posts

Showing posts from June 21, 2015

डॉक्टर:एलर्जी का इलाज ( Supper funny jokes)

Image
शराबी (डॉक्टर से) - आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो, क्या?  डॉक्टर - हां क्यों नही।  शराबी - तो पुलिस ने मेरी 20 बोतल पकड़ी है प्लीज छुड़वा दो।  ********** डॉक्टर (मरीज से)- अब तुम बिल्कुल ठीक हो गये हो  फिर भी क्यों डर रहे हो?  मरीज (डॉक्टर से)- जिस गाड़ी से मेरा एक्सीडेंट हुआ था  उस पर लिखा था फिर मिलेंगे।  ********** एक लड़का अपने पापा के साथ चेहरे की एलर्जी का इलाज करवाने के लिए गया।  डॉक्टर: गर्लफ्रेंड को बोलो लिपस्टिक का ब्रांड बदल ले तुम्हें लैक्मे से एलर्जी है।  ********** मरीज: उम्र लम्बी करने का कोई तरीका बताईये।  डॉक्टर: शादी कर लो। मरीज: इससे उम्र लम्बी हो जायगी?  डॉक्टर: नही,पर दो फायदे जरुर होंगे... लम्बी जिन्दगी की चाहत खत्म हो जायेगी।  बची जिन्दगी लम्बी लगने लगेगी।  SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले अध्यापक-छात्र के मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले

पति- मैं नहीं मानता भगवान

Image
पत्नी- सुबह घर से निकलते समय भगवान को हाथ जोड़ कर निकला करो सब काम अच्छा होता है। पति- मैं नहीं मानता. शादी वाले दिन भी मैं भगवान को हाथ जोड़ कर ही निकला था। ************* पति-तुम यहीं रुक जाओ। मैं दर्शन करने जाता हूं। पत्‍‌नी-क्यों? मुझे भी दर्शन करने हैं। मैं भी साथ चलूंगी। पति- अरे वह तो ठीक है पर मंदिर का भी कोई नियम कायदा है कि नहीं।  जब सामने बोर्ड पर साफ-साफ लिखा हुआ है कि नशीली, विस्फोटक  सामग्री को अंदर ले जाना मना है, तो मैं तुम्हें कैसे ले जाऊं? ************* आधी रात के समय नीता ने अपने पति को झंझोड कर उठाते हुए  कहा - जल्दी उठो, घर में चोर है और वह तुम्हारी जेब में हाथ डाल रहा है।  पति ने बेफिक्री से जवाब दिया- तो इसमें मुझे जगाने की जरूरत ही नहीं है।  यह तुम्हारा और चोर का आपसी मामला हैं। SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले अध्यापक-छात्र के मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले

फेसबुक कमेंट ( Funny facebook comment )

Image
"फेसबुक का कमाल" क्लास के दौरान एक लड़के ने अपना फेसबुक एकाउंट खोला और लिखा कि "मैं क्लास में फेसबुक यूज कर रहा हूं।" फौरन प्रोफ़ेसर ने कमेंट किया "क्लास से निकल जाओ" प्रिंसिपल ने प्रोफ़ेसर के कमेंट को "लाईक"किया। दोस्त ने कमेंट किया "ओए कैफे आजा" मां ने कमेंट किया "नालायक कही का, क्लास नहीं अटेंड करनी तो सब्जी ले कर घर आ" पापा ने फौरन कमेंट किया " देख लो अपने बेटे की हरकतें" उसी वक्त गर्लफ्रेंड का कमेँट आया " धोखेबाज तूने तो कहा था कि 'हॉस्पिटल में हूं दादी आखरी स्टेज पर है 'इसलिए मिलने नहीं आ सकता।" और आखिर में खतरनाक कमेंट भी पढ़िए। उसी वक्त दादी ने कमेँट किया " तेरे मुंह में कीड़े पड़े नालायक " मैं अभी जिन्दा हूं"| SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले अध्यापक-छात्र के मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले

लोग मुझे भगवान मानने लगे हैं! ( funny jokes )

Image
एक लड़की, इन्सपेक्टर संता से - साहब मेरे पति 5 दिन पहले आलू लेने गए थे अभी तक वापस नहीं आए। संता- तो तुम कुछ और क्यों नहीं बना लेती संता (साधु से)- बाबा, मुझे कोई उपाय बताओ, मेरी बीवी मुझे बहुत परेशान करती है। साधु- बेटा अगर कोई उपाय होता तो क्या मैं साधु बनता ************ संता काफी दिनों के बाद पार्क में घूमने गया। लौटकर उसने अपनी पत्‍‌नी से कहा, जानती हो, आजकल लोग मुझे भगवान मानने लगे हैं! पत्‍‌नी-तुम्हें कैसे पता? संता- आज जब मैं पार्क में घूमने गया तो लोग मुझे देखकर बोले . . . हे भगवान, तुम फिर आ गए! SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले अध्यापक-छात्र के मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले

वाइफ-1 और वाइफ-2 ( FUNNY JOKES )

Image
एक औरत का पति मर गया। वह बीमा कंपनी के ऑफिस जाकर मैनेजर से बोली- मैनेजर साहब, मेरे पति गुजर गए हैं। उनके बीमे का रुपया दिलवाइए। मैनेजर- इस घटना को सुनकर बहुत दु:ख हुआ। औरत बोली- जरूर हो रहा होगा। मर्दों का हर जगह यही हाल है। जब भी औरत को चार पैसे मिलने का मौका आता है, उन्हें बड़ा दु:ख होता है । *************** अगर आपकी पत्‍‌नी 2 सिम कार्ड वाला फोन यूज करती है तो केवल 'वाइफ' नाम से ही सेव करें। वाइफ-1 और वाइफ-2 नाम से कभी न सेव करें। आईसीयू में भर्ती एक पति की सलाह- पतिहित में जारी। *************** लड़का-मैंने नया आई फोन 5 लिया है। लड़की-कौन सी कंपनी का ?? लड़का- जा बहन तू घर जा, SAMSUNG का लाया हूं। *************** SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले अध्यापक-छात्र के मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले

बेटा कुछ खा लिया करो ।

Image
एक बार संता अपनी बीवी के साथ ट्रेन मे सफर कर रहा था । अचानक संता की बीवी को सर्दी लगने लगी तो उसने संता से खिडकी बंद करने के लिए कहा । संता खिडकी के पास गया और खिडकी को नीचे धकेलने लगा लेकिन खिडकी बंद नही हुई । तभी अचानक एक बूढा जो सामनेकी सीट पर बैठा था, खिडकी के पास आया और एक झटके मे ही खिडकी को बंदकरते हुए संता से बोला, "बेटा कुछ खा लिया करो" . थोडी देर बाद संता की बीवी संता से बोली, मुझे गर्मी लग रही है वो खिडकी खोल दो । संता खिडकी के पास गया और खिडकी खोलने का प्रयास किया लेकिन इस बार भी संता असफल रहा । तभी वही बुढा उठा और एक झटके मे खिडकी खोलते हुए वही बात दोहराई, "बेटा कुछ खा लिया करो" . संता को इस बात से शर्म महसुस हुई और उसने बदला लेने की सोची । . संता उठा और ट्रेन रुकने वाली चैन को पकडकर ऐसे हाव भाव करने लगा कि मानो वह चैन को खीँचना चाहता हो । तभी वही बूढा उठा और झट से चैन को खींच दिया और वही बात बोला, "बेटा कुछ खा लिया कर" . ट्रेन रुक गई और टीटीई ने बिना कारण चैन खींचने पर बुढे को पकड लिया । . जब टीटीई बुढे को पकडकर ले जा रहा था

शैतान बच्चा स्पेशल ( Funny Jokes)

Image
दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा। पोता- पहले आप छुप जाओ, दादा- क्यों पोता- आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है। ************** मनकु एक लड़की के साथ चिप्स खा रहा था । लड़की ने प्यार से उसकी आँखों में आँखें डाल के पूछा, कुछ फील कर रहे हो? मनकु, हाँ, कमीनी . . . तू मुझसे ज्यादा चिप्स खा रही है। ************** अध्यापिका (छात्रों से)- सोच और वहम में क्या फर्क है? छात्र (अध्यापिका से)- आप मस्त आइटम हैं ये हमारी सोच है, और हम अभी बच्चे हैं ये आपका वहम है। ************** पिता (अपने बेटे से)- बेवकूफ, शुक्ला जी के बिटिया को देखो फस्र्ट आई है अपनी क्लास में... बेटा- और कितना देखूं पापा उसे देखकर ही तो फेल हुआ हूं । ************** बेटा अपनी मां से - मां आपने मुझसे झूठ बोला मां- नहीं बेटा, ऐसा नहीं है. बेटा- तो आपने क्यों कहा कि मेरी छोटी बहन परी है। मां- वो परी ही है बेटा, ऐसा क्यों कहते हो। बेटा- नहीं मां, वो परी नहीं है क्योंकि जब मैंने उसे बालकनी से नीचे फेंका तो वो उड़ी ही नहीं. मां- हे भगवान...! सत्यानाश. कहां फेंक दिया बच्ची क

मैं गलत हूँ तो मुझे विधवा बना दो।

Image
जय- यार मेरी बीवी मर गई, मगर बहुत चाहने के बावजूद भी मेरी आंखों से आंसू नहीं निकले लोग इसे बहुत बुरा मान रहे हैं, क्या करूं? विजय- कुछ नहीं, बस मन में सोचो कि वो वापस आ गई है। ************** मोबाइल और बीवी दोनों में एक समानता है। दोनों के बाद यही सोचना पड़ता है । कुछ समय और रुक जाते तो कोई अच्छा मॉडल मिल सकता था। रोज नये-नये मॉडल आ रहे है। ************** नए-नए दुल्हा-दुल्हन बने प्रेमी जोड़े में जबरदस्त लड़ाई हुई। लड़ाई के बाद प्रेमिका भगवान से बोली- हे भगवान मेरी मदद करो। मैं इनकी लड़ाई से तंग आ गई हूँ। अगर ये गलत हैं तो इन्हें उठा लो और अगर मैं गलत हूँ तो मुझे विधवा बना दो। ************** पत्नी (पति से)- क्यों जी! क्या ये सच है कि इस मौसम की चाँदनी रातों में समझदार लोग भी पागल हो जाते हैं? पति ने आह भरते हुए कहा- हां, यह सच है ! ऐसे ही मौसम की एक चाँदनी रात में मैंने तुमको प्रपोज किया था। *************** SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले अध्यापक-छात्र के मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदा