Posts

Showing posts from July 5, 2015

पहला हवाई जहाज कहां उड़ा था?

Image
क्या आपको पता है, दुनिया का सबसे पहला हवाई जहाज कहां उड़ा था? . जानिए इस छोटे से ब्रेक के बाद... सर्फ एक्सेल- दाग अच्छे हैं . . अमुल माचो- बड़े आराम से . . गार्नियर- टेक केयर . . असली मसाले सच! सच!- एमडीएच एमडीएच . . . हम में है हीरो- हीरो मोटो . . . . लैला को करना था इंप्रेस, तो मजनू ने खाई मिंटो फ्रेश . . . . . हाय हैंडसम हाय हैंडसम- फेयर ऐंड हैंडसम क्रीम फॉर मेन . . . . . . . शो में आपका एक बार फिर से स्वागत है! दुनिया का सबसे पहले हवाई जहाज 'हवा' में उड़ा था! . ************** एक पाकिस्तानी लड़के ने अमेरिकन स्कूल में एडमिशन लिया।   . टीचर- तुम्हारा नाम क्या है?  लड़का- अहमद पाकिस्तानी।   . टीचर- अब तुम अमेरिका में हो, इसलिए आज से तुम्हारा नाम जॉन है।   . लड़का घर पहुंचा...  मां- पहला दिन कैसा रहा अहमद?   . लड़का- मैं अब अमेरिकन हूं और आगे से मुझे जॉन कहकर पुकारना।   . मां और पापा ने यह सुनते ही उसकी जमकर धुनाई कर दी।  . शरीर पर चोट के निशान लिए अगले दिन वह स्कूल पहुंचा।   . टीचर- क्या हुआ जॉन?   . ल

चार बातें हमेशा याद रखो |

Image
चार बातें हमेशा याद रखो पहली बात:- हर इंसान इतना बुरा नही होता जितना वो पेन कार्ड और आधार कार्ड मैं दीखता है। और इतना अच्छा भी नही होता जितना वो फेस बुक और वाटस एप पर दिखता है। दूसरी बात:- हर आदमी इतना बुरा नही होता जितना उसकी बीबी उसको समझती है और इतना अच्छा भी नहीं होता जितना उसकी माँ उसको समझती है। तीसरी बात:- हर आदमी अपनी लाइफ पार्टनर के बारे मैं सोचता है कि वो मिस यूनिवर्स दिखे और घर मैं काम शांता बाई की तरह करे। चौथी बात:- हर औरत अपने लाइफ पार्टनर के बारे मै सोचती है की वो अम्बानी तरह कमाए और व्यहवहार मनमोहन सिंह की तरह करे। मंगल कामनाओ सहित समर्पित परन्तु कृपया मुस्कुरायें या हंसे नहीं। किस्मत हो तो मोदी जैसी हो। सवाल पूछने के लिए विपक्ष में नेता नहीं और घर पर बीबी नहीं। No चिक चिक... No छिक छिक। ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले Mix  मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले Want to get instant alerts about new jokes?   Join us on Fac

खुद को और अपने जीवन साथी को मधुमेह से बचाइये|

Image
पति-पत्नी में किसी बात पे झगडा हो गया !!! पति किसी बात से नाराज़ होकर पत्नी से बात नही कर रहा था !   . पत्नी: अब मैं 10 तक गिनूँगी.... अगर, तुम ना बोले तो ... मैं ज़हर खा लूंगी !!!     पत्नी: "एक" ... पति ख़ामोश !!! पत्नी: "दो" ... पति, फिर भी चुप्प !!! पत्नी: "बोलो ना प्लीज़ ~~~ !!" पत्नी का रोना शुरू !!! . पति: "गिनती गिन..... गिनती !!!!!" . . पत्नी: शुक्र है ! आप बोले तो !! . नहीं तो, मैं ज़हर खाने ही वाली थी !!! *********** खुद को और अपने जीवन साथी को मधुमेह से बचाइये| एक 20 वर्ष से विवाहित जोडे ने जब अपने खून की जाँच कराई तो उनको मधुमेह निकला | तहकीकात से पता चला कि उनको ये बीमारी एक दूसरे को हनी, स्वीटी, चोकोपी, स्वीटहार्ट, जानू, लड्डू आदि नामो से पुकारने के कारण हुई | इसलिये अपने जीवनसाथी को करेला, हींग, हरी मिर्च, प्याज, लहसून, काली मिर्च, लाल मिर्च, अदरक, नीबूं, अमचूर आदि  नामों से पुकारना शुरू कीजिये और उसको मधुमेह से बचाइये | जनहित मे जारी | ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-प

ओम मंगलम भगवान विष्णु मंगलम गरुड ध्वज्:

Image
पप्पू प्रपोज करते हुए: I LOVE YOU. . लड़की: तमीज से बात करो, . पप्पू: ओम मंगलम भगवान विष्णु मंगलम गरुड ध्वज्: मंगलम पुण्डरिकाक्षाय with Due respect I Beg To say That " I Love You" देवी जी ,offer ग्रहण करें , स्वाहा..!!! बचपन में जब फ्रीजर में आइसक्रीम जमाते थे तो बार-बार फ्रीजर को खोल करके देखते थे  कि आइसक्रीम जमीं या नहीं। आज उम्र के इस पड़ाव में भी वो आदत ज़िंदा है,। आज फ्रीजर की जगह मोबाइल आ गया है और आइसक्रीम की जगह Whatsapp और Facebook ने ले ली है. और हम उसे बार-बार देख रहे हैं कि कोई अपडेट आया या नही।  करमचंद को देर से उठने की आदत थी इसलिये वह हमेशा ऑफिस देर से पहुंचता था उसका बॉस इस बात से बहुत नाराज था और अंतत: उसने करमचंद को चेतावनी दे डाली कि या तो समय पर आओ या नौकरी छोड़ दो! हार कर करमचंद एक डॉक्टर के पास गया डॉक्टर ने उसे कुछ गोलियां दी और कहा कि अब वह बिल्कुल समय पर जाग जाया करेगा! रात को करमचंद दवा खाकर सो गया सुबह जब वह जागा तो सचमुच सूरज नहीं निकला था दवा ने तो कमाल ही कर दिया था वह खुशी-खुशी तैयार हुआ और समय से थोड़ा पहले ह

बस अब अच्छा-सा लड़का देखकर शादी कर दे!

Image
एक बार एक बुजुर्ग से युवक ने सवाल किया‘70 साल की उम्र में भी आप अपनी बीवी को जानूं, डार्लिंग, स्वीटी, बेबी कैसे बुला लेते हो? इतना प्यार करते हो आप? बुजुर्ग : यार मैं उसका नाम 10 साल पहले भूल गया था और मुझमें उससे नाम दोबारा पूछने की हिम्मत नहीं। मैंने अपनी पत्नी को 12वीं पास करवाई, फिर बीए, फिर एमए करवाया और उसकी सरकारी जॉब लगवा दी। अब क्या करूं? गिरधारी : बस अब अच्छा-सा लड़का देखकर शादी कर दे! डॉक्टर : मुबारक हो आप 6 महीने बाद कोमा से बाहर आए हैं। मरीज : कुछ दिन और नहीं रह सकता क्या? डॉक्टर : पागल है क्या? मरीज : नहीं शादीशुदा हूं! ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले Mix  मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले Want to get instant alerts about new jokes?   Join us on Facebook

कौन सी गाड़ी हुज़ूर, सफारी, ऑडी, मर्सिडीज़, या बेंटली?

एक बार जंगल में एक बहुत बड़े से गड्ढे में एक शेर गिर गया। परेशान होकर शेर यहाँ वहां देखने लगा पर उसे कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था। तभी वहां एक पेड़ पे एक बंदर आ गया। शेर को इस हाल में फंसा देखकर बंदर शेर का मजाक उडाने लगा। "क्यों शेर तू तो राजा बना फिरता है, अब तो तेरी अकल ठिकाने आ गयी न, अब शिकारी तुझे मारेंगे, तेरी खाल निकालकर दीवार पर सजायेंगे, तेरे नाखून और दांत निकाल कर दवाई बनायेंगे। तभी अचानक वो डाल जिस पे बंदर बैठा था, टूट गयी और बन्दर सीधे शेर के सामने आ गिरा। और गिरते ही बोला, "माँ कसम... माफ़ी मांगने के लिए कूदा हूँ।" ************ नए-नए रईस हुए एक साहब को लोगों के ऊपर अपनी अमीरी का रौब झाड़ने का शौक चढ़ गया। इसी के चलते एक रोज उनके घर मेहमान आने वाले थे तो उन्होंने अपने नौकर को बुलाया और समझाने लगे, "मेहमानों के सामने मैं किसी भी चीज़ को तलब करूँ तो उसकी 2-3 किस्मों के नाम लेना ताकि उन पर रौब पड़ सके, समझ गए।" नौकर: जी हुज़ूर बिल्कुल समझ गया। अगले रोज मेहमान आ गए। साहब ने नौकर से कहा, "ठाकुर साहब के लिए शरबत लाओ।" नौकर: हुज़ूर, कौन

तुम मुझ से बहुत प्यार करते हो |

Image
एक सुन्दर युवती दवाईयों की एक दुकान के सामने काफी देर तक खडी थी। भीड़ छटने का इंतज़ार कर रही थी। दुकान का मालिक उसे शक की नजर से घूर रहा था। बहुत देर बाद जब दुकान मे कोई ग्राहक नही बचा, तो वह लड़की दुकान मे आयी। एक सेल्समन को धीरे से एक किनारे बुलाया। दुकान मालिक अब और भी ज्यादा चौकन्ना हो गया। लड़की ने धीरे से एक कागज़ सेल्समन की ओर बढाया और धीरे से फुसफुसायी, . . . . . . "भैया, मेरी एक डॉक्टर के साथ शादी तय हो गयी है। आज उनकी पहली चिठ्ठी आयी है। थोडा पढ़कर सुनायेंगे क्या? ******* 2 ******** एक लड़की हर रोज़ जब कॉलेज से घर आती तो एक लड़के को अपने घर के आगे खड़ा देखती। जब लड़की उस लड़के की तरफ देखती तो लड़का या तो इधर-उधर देखने लग जाता या फिर अपने मोबाइल पर देखता। हर रोज़ ऐसा होता और ऐसा होते-होते पूरा एक साल बीत गया। लड़की को यकीन हो गया कि लड़का उससे प्यार करता है पर कुछ कह नहीं पा रहा। इसलिए लड़की ने एक दिन खुद ही अपने घर वालों से बात कर ली। घर वाले भी बात समझ गए और उनकी शादी के लिए तैयार हो गए। अगले दिन लड़की ने हिम्मत करके लड़के से कहा, "तुम लगातार एक साल से हर र