Posts

Showing posts from July 12, 2015

Whatsapp Funny Jokes in Hindi

Image
अप्रैल फुल तो पिता जी बनाते थे.... कहते थे..... . . अगर किसी लड़की से ... चक्कर हो तो बता दो हम शादी करवा देंगे तुम्हारी . . . . . एक बार हिम्मत करके बताया.... तो बांस के सोंटे से पिटाई हुई थी। ***********  भैय्या दुर्घटना तो तब हुई  जब....... .. .. हमारे यहाँ पर एक आदमी ने तंबाकू खाकर सड़क पर थूका... .. .. उसे याद ही नहीं था कि उसने हेलमेट लगा रखा हैं.....!!! ************ लडकियां हर मोड़ पे डरती हैं, .. अकेली हो तो सुनसान राहों का डर, .. भीड़ में हो तो लोगों का डर, .. हवा चले तो दुपट्टा उड़ने का डर, .. कोई देखे तो उसकी आंखों का डर, .. बचपन हो तो माँ बाप का डर, .. जवान हो तो भाइयों का डर, .. वो डरती हैं और तब तक डरती हैं, .. जब तक इन्हें कोई जीवन साथी नहीं मिल जाता,  .. और यही वो शख्स होता है, जिससे वो सबका बदला लेती है । ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले Mix  मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्

गोलगप्पे और रिक्शा वालों के कभी अच्छे दिन नहीं आयेंगे।

Image
चाहे सबके अच्छे दिन आ जायें लेकिन गोलगप्पे और रिक्शा वालों के कभी अच्छे दिन नहीं आयेंगे। क्योंकि... . . वो लड़कियों के भईया थे, भईया हैं और भईया ही रहेंगे। ********** भिखारी:- कुछ दे दो साब भगवान आपका भला करे। . शर्माजी:- ये लो बाबा। . भिखारी:- क्या साब सिरफ एक रुपया, पहले तो आप दस-बीस रुपे यूं ही दे देते थे। . शर्माजी:- अरे बाबा पहले मैं कुंवारा था, अब शादी हो गई है, बच्चे हो गए हैं, खर्चा बढ़ गया है बाबा। . भिखारी:- क्या साब आपको शरम नहीं आती मेरे पैसे से बीवी-बच्चे पाल रहे हो। ********** एक आदमी अपनी गर्भवती बीवी को हॉस्पीटल ले गया और नर्स से बोला; अगर लडका हो तो कहना कि टमाटर हुआ है.. ... ... और अगर लडकी हो तो कहना प्याज हुयी है..! . . इत्तेफाक से लडका लडकी दोनों हो जाते हैं और नर्स कन्फ्यूजन में बाहर आयी और बोली..... . . सर बधाई हो.. "सलाद" हुआ है..!! ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले Mix  मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकल

पप्पू कि समझदारी - Funny Jokes

Image
एक स्टेशन पर ट्रेन थोड़ी देर ही रुकती थी। . जैसे ही ट्रेन रुकी छगन ने प्लेटफॉर्म पर खड़े पप्पू को बुलाया। . छगन (पप्पू से) : बेटा यहां ट्रेन ज्यादा देर नहीं रुकती इसलिए उतर नहीं रहा हूं। . तू ये 20 रुपए ले और जल्दी से चार कचौरियां खरीद ले। . दो तू खा लेना और दो मुझे दे देना। . जैसे ही ट्रेन चलने लगी, . पप्पू दौड़ता हुआ खिड़की के पास आया और छगन से बोला, . 'दुकानदार के पास दो ही कचौरी थीं, वो मैंने खा लीं। . ये रहे आपके दस रुपए।' ************* पप्पू रेलवे में इंटरव्यू देने गया , बॉस -अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे , पप्पू – लाल झंडा दिखा दूंगा , बॉस – अगर झंडा नहीं मिला तो , पप्पू – तो टोर्च दिखा दूंगा , बॉस – अगर टॉर्च भी न मिली तो ? पप्पू- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूँगा , बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो ? पप्पू- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा , बॉस – वो क्यों ? पप्पू – क्यूंकि उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी …… ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी क

A, E, I, O, U की खोज किसने की ?

Image
इंग्लिश टीचर (गोलू से) : गोलू बताओ वॉवल्स (ए, ई, आई, ओ, यू) की खोज किसने की? . . . . गोलू : ‘गोलमाल' में तुषार कपूर ने। ************ दो छात्र रात में पढ़ते हुए पहला - कितने बजे हैं यार.??? दूसरा छात्र उठा और एक पत्थर सामने वाले ग‌र्ल्स होस्टल में दे मारा.. उधर से एक लड़की बाहर आई और बोली -कमीनो! अब तो सो जाओ, रात के दो बज रहे है... ************** टीचर क्लास में पढ़ा रही थी , टीचर – मैं तुमसे एक सवाल पूछती हूँ , सोच समझ कर जवाब देना , बच्चे – ठीक है , टीचर – बताओ ऐसा कौन सा पान है, जिसे खाया नहीं जा सकता , पप्पू – पेट पकड़ कर जोर से हंसने लगा , टीचर – इतनी हंसी क्यों आ रही है ? पप्पू – आपने सवाल ही ऐसा पूछा ……. .............“जापान” ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले Mix  मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले Want to get instant alerts about new jokes?   Join us on Facebook

उसे एक डेमो दिखाने का वायदा किया था

Image
एक बार एक आदमी ने अपने सबसे अच्छे दोस्त को घर पर खाने पे बुलाया .. ... वो भी 7 बजे शाम को ऑफिस छूटने के बाद वो भी बिना बीवी को बताए.. दोस्त को देखते ही बीवी का चिल्लाना शुरू ... बीवी: मेरे बाल देखो... मैंने मेकअप नहीं किया हुआ, घर की हालत देखो.... मैं अभी तक गाऊन में हूँ और मैं आज इतनी थकी हूँ कि रात का खाना नहीं बना सकती... क्या सोच के तुमने अपने दोस्त को घर बुला लिया... मुझसे बिना पूछे .....बोलो ? पति: क्योंकि , जानू ये पगला शादी करने की सोच रहा था... और मैंने उसे एक डेमो दिखाने का वायदा किया था ************* सरदार टी टी से : मुझे सुबह 4 बजे लुधियाना में उठा देना । अगर में ना जागू तो ज़बरदस्ती उतार देना.. , सुबह 8 बजे सरदार जागा तो लुधियाना निकल चूका था और ट्रेन अमृतसर पहुँच रही थी .. , सरदार टी टी को खूब गालियाँ देने लगा .. टी टी चुप चाप था । , लोगों ने टी टी से कहा : वो इतनी गालियाँ दे रहा है और चुप चाप सुन रहे हो ? , टी टी : वाहे गुरु की कसम , में ये सोच रहा हूँ की सुबह 4 बजे जिस सरदार को ज़बरदस्ती उतार दिया था, वो कितनी गालियाँ दे रहा होगा ... *

मन की बात (पति-पत्नी स्पेशल)

Image
पति रेडियो पर बिजी था।  पत्नी : क्या सुन रहे हो? . पति : मोदी जी के ‘मन की बात।’ . पत्नी : मेरी तो कभी नहीं सुनते। . पति : तुम जो करती हो वह ‘मन की बात’ नहीं होती, ‘मन की भड़ास’ होती है। *********** पति : तुम मेरी फिल्म में काम करोगी? . पत्नी : हां पर सीन क्या है? . पति : तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा। . पत्नी : ठीक है। फिल्म का नाम क्या है? . पति : गई भैंस पानी में। *********** जज : क्या यह सच है कि . तुम दो साल तक अपनी पत्नी से एक भी शब्द नहीं बोले? . मुजरिम : सच है। . जज : लेकिन क्यों? . मुजरिम : मैं उसकी बात नहीं काटना चाहता था। ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले Mix  मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले Want to get instant alerts about new jokes?   Join us on Facebook

Supper Funny Mix Hindi jokes

Image
गोलू (दुकानदार से) : अठन्नी की शक्कर दे दो। . दुकानदार ने उसकी हथेली पर चार दाने शक्कर के रख दिए। . गोलू ने दाने खा लिए और बोला, 'हम्म मीठी है, अब तोल दो!' *********** मेरा हाथ पकड़कर वो बोली कि सात जन्म तक आप का साथ नहीं छोडूंगी। . और फिर तुरंत सामने वाली गली से अपने पापा को आते देखकर बोली, . ‘दुष्ट, हाथ किसको पूछ के पकड़ा?’ ********** लड़का : आई लव यू। . लड़की : सॉरी, मेरा पहले से बॉयफ्रेंड है। . लड़का : ओएलएक्स पर बेच दे, पुराना जाएगा, तभी तो नया आएगा। ********** बच्चा : पापा बाहर मूंछों वाला आदमी खड़ा है। . . . पापा : कह दो, हमें नहीं चाहिए। ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले Mix  मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले Want to get instant alerts about new jokes?   Join us on Facebook