Posts

Showing posts from July 19, 2015

Funny Hindi Mix Jokes

Image
एक औरत ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया | पुलिसवाला:-रुको.... औरत:-मुझे जाने दो, मैं एक टीचर हूं | पुलिसवाला:-आहा, इस दिन के इंतज़ार मे तो मैं कई सालो से था | चलो.......... अब........... लिखो.......... मैं कभी ट्रैफिक सिग्नल नही तोडुगी, 100 बार... *********** गिरे बुजर्ग को उठाने भरे बाजार में कोई नही आया, गौरी(लड़की) का रुमाल क्या गिरा पूरा बाजार दौड़ कर आया । जिधर देखो इश्क के बीमार बेठे हैं, हज़ारो मर गये लाखो तैयार बेठे हैं । बर्बाद” होते हैं ये लड़कियों के पीछे, और कहते हैं कि…? सरकार की वज़ह से बेरोज़गार बेठे हैं । ********* संता जी का नया कारनामा संता को गली में 100 रुपये का नोट पड़ा मिला.. जिस पर लिखा था--I LOVE YOU... खुश होकर संता ने अपनी जेब से 1000 रुपये का नोट निकाला.. और उस पर -- SAME TO YOU लिख कर वहीं पर छोड़ दिया... ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले Mix  मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले Want to get

मुन्नी को पाकिस्तान छोड़ने सलमान की बजाए ये लोग जाते!

Image
• अगर केजरीवाल जाते तो अपने साथ 12 और लोगों को ले जाते, 8 कैमरामैन और 4 रिपोर्टर...और जब फ़ौज उन्हें रोकती, तो वो वहीं बॉर्डर पर धरना देने बैठ जाते। • अगर मोदी जी जाते तो वो मुन्नी को अफगानिस्तान, ईरान व चीन घुमाते हुए पाकिस्तान पहुंचाते और मुन्नी वहां पहुंचते ही अपनी मां से कहती -मितरों! मैं आ गयी। • अगर राहुल गांधी जाते तो मुन्नी कहती-मेरी उंगली पकड़ कर चलो, वरना खो जाओगे। •  अगर रॉबर्ट वॉड्रा जाते तो पाकिस्तान फिर से भारत का हिस्सा बन जाता। •  मुन्नी को पाकिस्तान छोड़ने अगर आलोकनाथ जाते तो मुन्नी का कन्यादान करके ही लौटते। • अगर कुमार विश्वास जाते तो वो उन्हें वापस छोड़ने के लिए एम्बुलेंस को आना पड़ता। •  अगर अल्ताफ राजा जाते तो बाद में अगले दिन पूरा पाकिस्तान उन्हें वापस भारत छोड़ने आता। • अगर अर्नब गोस्वामी जाते तो आधे पाकिस्तानी बहरे व आधे पाकिस्तानी पागल हो जाते। • अगर आशुतोष जाते, तो उन्हें भारतीय दूतावास की बजाए वेस्ट-इंडीज दूतावास में ठहराया जाता। • अगर अपने जैसा कोई जाता तो मुन्नी को छोड़ आता और बदले में मरियम या हीना रब्बानी खार को ले आता..!! कटप्पा ने बाहुबली

बजरंगी भाईजान - जोक्स (bajrangi bhaijaan - jokes)

Image
बजरंगी भाईजान ~ हम बजरंगबली के भक्त है मर जायेंगे लेकिन झूठ नही बोलेंगे..!! जज ~ अच्छा तो बता फिर उस रात गाडी कौन चला रहा था??" ************  अगर मुन्नी को पकिस्तान छोड़ने सलमान की जगह .. .. सनी देओल जाते तो पाजी बोर्डर दिन में ही पार करते .. .. और पकिस्तान वाले 51 रु. और नारियल देकर अपने पुराने .. .. जमाई का स्वागत करते...!! ************ सलमान खान- हम बजरंग बली के भक्त हैं, वर्जिन हैं।  .. .. बंदर- मैं क्या करन जौहर नज़र आता हूं! ************* अब ये कोन अफवा फेला रहा है की बजरंगी भाईजान में ,  = = सलमान भाई बच्ची को छोड़ ने को पाकिस्तान जाते है ,  = = = पर उनको पाकिस्तान से वापस लेन के लिए सन्नी पाजी को भेजना पड़ा था..!! मुन्नी को पाकिस्तान छोड़ने सलमान की बजाए ये लोग जाते! कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? bahubali Funny jokes ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले Mix  मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड

फेसबुक पे स्टेटस लड़की vs लड़का

Image
लड़की फेसबुक पर कुत्ते के साथ अपनी तस्वीर अपलोड करती है... ये है मेरा डॉग पुन्नू Boy1: ऑ.. पुन्नू कितना क्यूट है! Boy2: बहुत प्याला डॉगू है! Boy3: हाए काश हम कुत्ते होते ! एक लड़का कुत्ते के साथ अपना फोटो अपलोड करता है... ये है मेरा डॉग पुन्नू Boy1- भाई इसमें कुत्ता कौन है ? Boy2- आखिर में तेरा बाप मिल ही गया ! Boy3- खुद के खाने का पता नहीं है कुत्ता पालेगा। ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले Mix  मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले Want to get instant alerts about new jokes?   Join us on Facebook

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? bahubali Funny jokes

Image
2015 का सबसे बड़ा सवाल:- कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? कुछ जवाब:- 1.क्युकी बाहुबली के पास व्यापम घोटाले के सबूत थे। 2.बाहुबली ने कटप्पा से पूछ लिया था 'की मेलोडी इतनी चॉकलेटी क्यों है?' 3.योगराज:- बाहुबली को कटप्पा ने नहीं धोनी ने मारा है, मैंने अपनी आँखों से देखा है। 4.क्युकी बाहुबली ने अपने महल में सौचालय नहीं बनवाया था। 5.क्युकी बाहुबली ने कटप्पा के मोबाइल को OLX में बेच दिया था, उसने उसी का बदला लिया। 6.बाहुबली लगातार कटप्पा को candy crush की request भेजता था। 7.क्युकी बाहुबली से बार बार मांगने पर भी वो कटप्पा को livon hair gain ला के नहीं दे रहा था। 8.क्युकी बाहुबली ने कटप्पा से कहा था 'Engineering कर लो बहुत स्कोप है।' 9.बाहुबली बचपन में पहले बैटिंग कर के भाग गया था। 10.बाहुबली ने कटप्पा के लोटे में छेन्द कर दिया था, अब बताओ आपातकाल में भी ऐसा मजाक कोई करता है क्या। मुन्नी को पाकिस्तान छोड़ने सलमान की बजाए ये लोग जाते! बजरंगी भाईजान - जोक्स (bajrangi bhaijaan - jokes) ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्न

Husband-Wife Hindi Jokes

Image
बैंक लुटने के बाद .. डाकु :- तुमने मुझे देखा ??? .. कलर्क :- हा । .. डाकु ने कलर्क को गोली मार कर .. एक आदमी से पुछा :- तुमने कुछ देखा ??? .. आदमी :- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है!!! ******** पत्नी: मैं कितनी अच्छी लगती हूँ? .. पति: बहुत ही ज्यादा! पत्नी: कितनी? .. पति: इतनी की दिल चाहता है तुम्हारी जैसी 2-3 और ले आऊ ********* पत्नी बीमार पति को पीट रही थी। .. सास ने वजह पूछी। .. .. पत्नी :जी आयुर्वेदिक दवाई लायी थी। .. वैद्य जी ने कहा था, अच्छे से कूट के देना। ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले Mix  मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले Want to get instant alerts about new jokes?   Join us on Facebook

जिस दिन मैं जल्दी उठ जाता हूँ

Image
हम भी बचपन मे श्री कृष्ण के समान खूबसूरत बच्चे थे .. .. वो तो जिन्दगी की भाग दोड़ ने भेरुबाबा बना दिया.. ********* जिस दिन मैं जल्दी उठ जाता हूँ ..... .. .. घर वाले ऐसे देखते है'.. .. .. जैसे किसी मूवी में हीरो ने एंट्री की हो. ********* ये तो अच्छा है कि शादी में आरक्षण नहीं है .. वर्ना General वाले तो कुँवारे ही मर जाते ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले Mix  मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले Want to get instant alerts about new jokes?   Join us on Facebook