Posts

Showing posts from July 26, 2015

लघु कथा : माँ भाई कब मरेगा....??

Image
एक गरीब FAMILY थी..! जिस मे 5 लोग थे...। माँ बाप और 3 बच्चे बाप हमेशा बीमार रहता था । • एक दिन वो मर गया । 3 दिन तक पड़ोसियों ने खाना भेजा । • बाद में भूखे रहने के दिन आ गए..। माँ ने कुछ दिन तक जैसे-तैसे बच्चों को खाना खिलाया । • लेकिन कब तक आखिर फिर से भूखे रहना पड़ा । जिस की वजह से 8 साल का बेटा बीमार हो गया । • और बिस्तर पकड़ लिया....। एक दिन 5 साल की बच्ची ने माँ के कान में पूछा । • • माँ भाई कब मरेगा....?? माँ ने तड़प कर पूछा ऐसा क्यों पूछ रही हो.....?? • बच्ची ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया, जिसे सुन कर आप की आँखों में आँसु आ जायेंगे...! • • बच्ची का जवाब था । • • " माँ भाई मरेगा तो घर में खाना आएगा ना...!" ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले Mix  मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले Want to get instant alerts about new jokes?   Join us on Facebook

मन की बात (Funny Jokes)

Image
आज कल के बच्चे रिफ्रेश होने के लिए जहाँ वाटर पार्क,गेम सेंटर जाने की जिद करते हैं ... वहीं हम ऐसे बच्चे थे जो मम्मी-पापा के एक झापङ से ही फ्रेश हो जाते थे.!" *********** वो भी क्या दिन थे....???? जब बचपन में कोई रिश्तेदार जाते समय 10 रू. दे जाता था और हमारी माँ 8 रू. टीडीएस काटकर 2 रू. थमा देती थी....!!! ********** घर का कम्प्यूटर बिगड़ जाए तो माता-पिता कहते हैं:- बच्चों ने बिगाड़ा है; . और अगर बच्चे बिगड़ जाएं तो कहते है:- कम्प्यूटर ने बिगाड़ा है... !!! ********** आज कल के माँ-बाप सुबह सुबह स्कूल बस में बच्चे को बिठा के ऐसे बाय बाय करते हैं जैसे पढ़ने नहीं विदेश यात्रा पै भेज रहें हो.... और एक हम थे जो रोज़ लात खा के स्कूल जाते थे... *********** 4-4 साल के बच्चे गाते फिर रहे हैं "I swear छोटी ड्रेस में बॉम्ब लगदी मैनु".. . साला जब हम चार साल के थे तो 1 ही वर्ड याद था और वही गाते फिरते थे "शक्ति शक्ति शक्तिमान.......शक्तिमान"  *********** भला हो हनी सिंह और जॉन सीना का जिसने आज के बच्चो को फैशन के नाम पे बाल छोटे

Group मेम्बर से अनुरोध

Image
जो भी Group मेम्बर रात में सब से लेट सोता है उस से अनुरोध है की Group  का . . . . . . दरवाजा बन्द कर के सोये कल रात बाछडा बड़ गया था !!! सुबह सुबह निकाल ने में तकलीफ होती है| ******** अध्यापक: बच्चों को महाभारत पढाते हुए- "कंस ने सुना कि देवकी का आठवां पुत्र उसे मार देगा तो उसने देवकी और वसुदेव को जेल में डाल दिया" पहला बच्चा हुआ, कंस ने मार दिया. दूसरा हुआ, कंस ने मार दिया, तीसरा भी, चौथा भी........आठवां.... शिष्य: गुरु जी एक मिन्ट.. गुरु: क्या बात है? शिष्य: अगर कंस को पता था कि देवकी और वसुदेव का आठवां बच्चा उसे मार देगा तो उसने दोनों को एक ही कोठरी में क्यों बंद किया? अध्यापक बेहोश! ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले Mix  मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले Want to get instant alerts about new jokes?   Join us on Facebook

औरतों की विचित्र सच्चाई!

Image
1.वे बचत में विश्वाश करती हैं लेकिन फिर भी महंगे महंगे कपडे खरीदती हैं। 2. महंगे महंगे कपडे खरीदती है, फिर भी कहती रहती हैं कि मेरे पास पहनने को कुछ भी नहीं है। 3. पहनने को कुछ भी नहीं होता है,पर सजती बहुत सुन्दर हैं। 4. सजती बहुत सुन्दर हैं, पर सन्तुष्ट कभी नहीं होती। 5. सन्तुष्ट कभी नहीं होती, पर हमेशा चाहती हैं कि उनका पति उनकी तारीफ़ करे। 6. चाहती हैं कि उनका पति उनकी तारीफ़ करे, पर पति सच में भी तारीफ़ करे तो वे विश्वाश नहीं करती। सचमुच समझ से बाहर हैं ये औरतें। ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले Mix  मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले Want to get instant alerts about new jokes?   Join us on Facebook

हसबैंड क्या होता है?

Image
गांव की दो महिलाएं आपस में बात कर रही थी। पहली बोली, "बहन यह हसबैंड क्या होता है?" दूसरी ने मुस्कुराते हुए कहा, "बहन ये अजीब तरह का बैंड होता है। जो केवल घर के बेलन से ही बजाया जाता है। इस बैंड को बजाने का आनंद केवल शादीशुदा औरतें ही ले सकती हैं और इस बैंड की अच्छाई ये होती है कि इसे जितना बजाओगी उतनी ही मधुर धुन निकलेगी और धुन केवल घर के अंदर ही रहेगी। मजे की बात तो यह है कि इसे कितना भी बजाओ ये हँसता ही रहता है, इसीलिए इसे हसबैंड कहते हैं।" ******** ट्रेन मे एक पति अपनी खूबसूरत पत्नी से झगड़ा करते हुए ..... .. तुझसे शादी करके पछता रहा हूँ दिल करता हे तुझे कुत्तो के आगे डाल दूँ .. .. सामने वाला पैसेंजर .. .. भौं भौं भौं भौं भौं भौं .... ! ********* पति पत्नी में भयंकर वाक् युध्द हुआ। पति ने क्रोध में आकर कहा- " मै पति पद से इस्तीफा देता हूँ "। पत्नी ने कहा - " वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पद पर बने रहिये "....! ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले Mix  मजेदार चुटकले 

"कविता" और "निबंध" में अंतर।

Image
क्लास में हिन्दी का पीरियड चल रहा था। शिक्षक ने पूछा - "कविता" और "निबंध" में अंतर स्पष्ट करो। एक छात्र ने उत्तर दिया - प्रेमिका का के सौ शब्द भी कविता के बराबर लगते है, और पत्नि का एक शब्द निबंध के बराबर होता है। शिक्षक आज तक सोच रहा है, कि, इसकी तो अभी शादी नहीं हुई, फिर इसे इतनी बड़ी बात पता कैसे हुई? ******* एक बार जंगल में शेर की शादी हो रही थी। सभी जानवर शादी में इन्वाइटेड थे। सभी जाकर शेर को विश कर रहे थे, लेकिन स्टेज के नीचे खड़े रहकर दूर से ही। थोड़ी देर बाद चूहा आया और स्टेज पर चढ़कर शेर से हाथ मिलाकर उसे विश करने लगा... शेर दहाड़ते हुए चूहे से बोला: तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे स्टेज पर आकर विश करने की? सब मुझसे डरते हैं! यहां तक कि चीते ने भी मुझे स्टेज के नीचे खड़े रहकर ही विश किया। तुम स्टेज पर कैसे आ गए?? . . . . चूहा: ओ बस कर यार, शादी से पहले मैं भी शेर ही था! ******* एक किसान का दिमाग इंजीनियर एक टेढ़े पाइप में तार डालने कि कोशिश कर रहे थे एक किसान 2 दिन से ये सब देख रहा था वो बोला मैं करूं साब वो बोले हम 2 दिन से कोशिश कर

दारू पीने वालों के मजेदार झटके पार्ट - 3

Image
शराबी को शुद्ध दारू पीता देख अमेरिकन बोला :- "पानी तो मिला लो।" .. .. शराबी :- "हम इंडियन हैं इतना पानी तो दारू देख के ही मुंह में आ जाता है।" *********** एक शराबी साधू से टकरा गया तो साधू बोला :- "अर मूर्ख, मैं तुझे श्राप देता हूं." .. .. शराबी -: "बाबाजी रुको, मुझे गिलास ले आने दो।" *********** उपदेशक :- "अगर गधे को शराब और पानी दोनों पीने को दिये जाये तो गधा क्या पियेगा." शराबी :- "जाहिर है पानी पियेगा." .. .. उपदेशक -: "क्यों ?" शराबी :- "क्योंकि वो गधा है।" ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले Mix  मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले Want to get instant alerts about new jokes?   Join us on Facebook