Posts

Showing posts from August 9, 2015

लड़की ने जिस्म को पत्तों से ढंका हुआ था।

Image
पति-पत्नी आर्ट-गैलरी देखने गए। एक तस्वीर में एक लड़की थी, जिसने अपने जिस्म को पत्तों से ढंका हुआ था। . . . पति उस तस्वीर को बड़े गौर से देख रहा था…! . . तभी पीछे से पत्नी ने आकर कहा – “अब चलोगे या यहीं बैठ कर आंधी आने का इंतज़ार करोगे"...? ******* एक बार चिंटू ने घड़ी बनाने वाले से पूछा, ‘इस घड़ी को ठीक करने का क्या लोगे?’ घड़ी वाला: जितनी कीमत है, उसका आधा दे देना। अगले दिन जब घड़ी वाले ने चिंटू से अपना मेहनताना मांगा तो चिंटू ने उसे दो थप्पड़ मार दिए। घड़ी वाला : अबे मारा क्यों? चिंटू : कुछ नहीं, जब मैंने घड़ी लेने की जिद की थी, तो मेरे पिताजी ने मुझे चार थप्पड़ मारे थे। तुमने कहा था आधी कीमत इसलिए मैंने दो मारे। ******* शादी में एक पठान बहुत देर से खाना खा रहा था किसी ने पूछा- कब तक खाओगे? . . . पठान- मैं तो खुद खा-खा कर दुखी हूं, पर क्‍या करूं कार्ड पर लिखा था डिनर 7 PM टू 10 PM ******* बंता: यार तू अपनी बीवी के मोबाइल से फोटो क्यों नहीं खिंचवाता? संता: मुझे डर लगता है यार। तूझे तो पता है न, आजकल OLX के ऐड कितने आ रहे हैं! ___________________ SU

मैं अपनी अर्जी वापस लेती हूं।

Image
एक कंजूस को करंट लगा। उसकी पत्नी ने पूछा, ‘बहुत तेज झटका लगा क्या, आप ठीक तो हैं ना?’ कंजूस, ‘झटके को मार गोली, पहले देख कि कितने यूनिट बढ़े।’ ******* शराबी, ‘अगर मेरे हाथ में सरकार होती तो मैं देश की तकदीर बदल देता।’ शराबी की पत्नी, ‘अरे, पहले अपना पाजामा तो बदल लो, सुबह से मेरी सलवार पहन कर घूम रहे हो।’ ******* पत्नी, ‘हे भगवान, मैं इस जीवन से तंग आ गई हूं, मुझे उठा ले।’ पति, ‘नहीं भगवान, इससे पहले मुझे उठा ले।’ पत्नी, ‘ठीक है प्रभु, मैं अपनी अर्जी वापस लेती हूं। तू पहले इनकी ही सुन।’ ******* एक पुलिस वाले के घर चोरी हो रही थी। पत्नी बोली, उठो जी घर में चोरी हो रही है। पुलिसवाला, मुझे सोने दे, मैं इस समय डय़ूटी पर नहीं हूं। ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले Mix  मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले Want to get instant alerts about new jokes?   Join us on Facebook

ये जोक्स पढ़के दम है तो हँसना मत

Image
संता रिक्शेवाले से: खाली हो क्या? .. .. रिक्शावाला: हां, खाली हूं। कहां चलना है? .. .. मोहन: कहीं नहीं चलना, बस आ जाओ लूडो खेलते हैं। संता डॉक्टर से: आपने नर्स बहुत चंगी रखी है, उसका हाथ लगाते ही मैं ठीक हो गया। डॉक्टर: जानता हूं, थप्पड़ की आवाज मुझे भी सुनाई दी थी। ******* जज कैदी संता से- तुम्हारा जुर्म साबित हो चुका है। कल तुम्हें फांसी पर चढ़ाया जाएगा। कैदी संता - वह तो ठीक है, मगर उतारा कब जाएगा? ******* परीक्षा के बाद संता और बंता की लड़ाई हो रही थी। मनोज ने पूछा कि क्यों लड़ रहे हो तो संता बोला: इसने पूरी कॉपी ब्लैंक छोड़ दी। मनोज: तो तुम्हें क्या दिक्कत है? संता : मैंने भी पूरी कॉपी ब्लैंक छोड़ी है। अब टीचर को लगेगा कि मैंने इसकी नकल की है। ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले Mix  मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले Want to get instant alerts about new jokes?   Join us on Facebook

दरवाजे पर भयानक औरत

Image
पत्नी ने पति को सुधारने के लिए चुड़ैल का मेकअप किया और दरवाजे पर खड़ी हो गई। पति काम से घर लौटा तो दरवाजे पर भयानक मेकअप में खड़ी औरत को देखकर पूछा, ‘तू कौन?’ पत्नी, ‘चुडै़ल।’ पति, ‘तो मिला हाथ, मैं तेरी बहन का पति।’ पत्नी पति से: तुम तो कहते थे कि शादी के बाद भी मुझे खूब प्यार करोगे? पति: सॉरी यार! मुझे क्या पता था कि तुम्हारी शादी मेरे साथ हो जाएगी! ******* पत्नी- स्वामी जी ने कहा है कि स्वर्ग में पति और पत्नी को साथ नहीं रहने देते। पति- इसीलिए तो उसे स्वर्ग कहते हैं। ******* पत्नी (शिकायती लहजे में)- शांताबाई के पति उनको खुश रखने के लिए उन्हें हर हफ्ते मूवी दिखाने ले जाते हैं। आप ऐसा क्यों नहीं करते? पति- अरे, मैंने भी शांताबाई को मूवी देखने के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। अब इसमें मेरी क्या गलती है? ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले Mix  मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले Want to get instant alerts about new jokes?

आठ पीस खाए नहीं जाएंगे!

Image
एक आदमी बैंक लोन लेकर गाड़ी खरीदता है। वक्त पर लोन की किस्तें न चुकाने के कारण बैंक वाले गाड़ी ले जाते हैं। वो आदमी कहता है, ‘अगर मुझे पता होता तो मैं शादी भी बैंक से लोन लेकर ही करता।’ एक महिला दंत चिकित्सक के पास गई और बोली- डॉ. साहब दाढ़ निकलवानी है। आप अगर बगैर सुन्न किए ये काम करेंगे तो फीस थोड़ी कम होगी ना? डॉक्टर- जी हां, फीस आधी होगी। महिला दरवाजे पर खड़े एक मरियल से मिमियाते डरते हुए व्यक्ति से, जो उसका पति था, बोली- सुनो जी, आ जाओ और इस कुर्सी पर बैठ जाओ। ******* एक शराबी एक रेस्तरां में गया और उसने पित्जा ऑर्डर किया। वेटर ने पूछा- इसे चार पीस में काटूं या आठ पीस में? शराबी ने कहा- चार पीस ही कर दे, आठ खाए नहीं जाएंगे! ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले Mix  मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले

अब संता करेगा सबको पागल

Image
डॉक्टर (संता पागल से) : तुम पागल कैसे हुए? संता पागल : मैंने एक विधवा से शादी की, उसकी जवान बेटी से मेरे बाप ने शादी की तो मेरी वो बेटी मेरी मां बन गई, उनके घर बेटी हुई तो वह मेरी बहन हुई, मगर मैं उसकी नानी का शौहर था, इसलिए वह मेरी नवासी भी हुई। इसी तरह मेरा बेटा अपनी दादी का भाई बन गया और मैं अपने बेटा का भांजा। और मेरा बाप मेरा दामाद बन गया और मेरा बेटा अपने दादा का साला बन गया और… डॉक्टर : अबे चुपकर मुझे भी पागल करेगा क्या? ******* एक बार पठान को किसी मामले के लिए गवाह के तौर पर अदालत में पेश किया गया। वकील ने पठान से जोर से चिल्लाते हुए पूछा, "क्या ये सच नहीं कि तुमने इस मुक़दमे के समझौते के लिए 5 लाख रुपये लिए हैं? क्या तुम इस बात को स्वीकार करते हो? पठान पर उसकी बात का कोई असर नहीं पड़ा और वो खिड़की से बाहर देखने लगा जैसे उसने कुछ सुना ही न हो। वकील ने फिर चिल्लाते हुए पूछा, "क्या ये सच नहीं कि तुमने इस मुक़दमे के समझौते के लिए 5 लाख रुपये लिए हैं?" पठान ने फिर भी कोई जवाब नहीं दिया। आखिरकार वकील जज के सामने गिड़गिड़ाने लग गया और कहा इससे कहें कि ये

हर काम में पत्नियां आगे

Image
पति: "आज सब्ज़ी में नमक थोड़ा ज़्यादा लग रहा है!" .. पत्नी: "नमक ठीक है... सब्ज़ी कम पड़ गई, बोला था ज़्यादा लाया करो" .. Point: Wife is always right! पति: "आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं" .. पत्नी: "चुपचाप खा लो!! कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है???" .. Point: Bola tha na, wife is always right!! ******** पति: "3 दिन से लगातार लौकी खा रहा हूँ, अब 1 महीना नहीं खाऊंगा!!!!" .. पत्नी: "यही बात बीयर के लिए क्यूँ नहीं बोलते????" .. पति: "कल भी लौकी ही बनाना" .. Point: Accept it, wife is always right!!! ******* पति :- एक लेखक ने लिखा है की पतियो को  भी बोलने का हक होना चाहिए.. .. पत्नी हस्ते हुए...- देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया, .. बोल नही सका..!! ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले Mix  मजेदार चुटकले  संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले Want to get insta