लड़की ने जिस्म को पत्तों से ढंका हुआ था।

पति-पत्नी आर्ट-गैलरी देखने गए। एक तस्वीर में एक लड़की थी, जिसने अपने जिस्म को पत्तों से ढंका हुआ था। . . . पति उस तस्वीर को बड़े गौर से देख रहा था…! . . तभी पीछे से पत्नी ने आकर कहा – “अब चलोगे या यहीं बैठ कर आंधी आने का इंतज़ार करोगे"...? ******* एक बार चिंटू ने घड़ी बनाने वाले से पूछा, ‘इस घड़ी को ठीक करने का क्या लोगे?’ घड़ी वाला: जितनी कीमत है, उसका आधा दे देना। अगले दिन जब घड़ी वाले ने चिंटू से अपना मेहनताना मांगा तो चिंटू ने उसे दो थप्पड़ मार दिए। घड़ी वाला : अबे मारा क्यों? चिंटू : कुछ नहीं, जब मैंने घड़ी लेने की जिद की थी, तो मेरे पिताजी ने मुझे चार थप्पड़ मारे थे। तुमने कहा था आधी कीमत इसलिए मैंने दो मारे। ******* शादी में एक पठान बहुत देर से खाना खा रहा था किसी ने पूछा- कब तक खाओगे? . . . पठान- मैं तो खुद खा-खा कर दुखी हूं, पर क्या करूं कार्ड पर लिखा था डिनर 7 PM टू 10 PM ******* बंता: यार तू अपनी बीवी के मोबाइल से फोटो क्यों नहीं खिंचवाता? संता: मुझे डर लगता है यार। तूझे तो पता है न, आजकल OLX के ऐड कितने आ रहे हैं! ___________________ SU