Posts

Showing posts from September 20, 2015

साला मंगता........

बॉयफ्रेंड- मुझे Birthday पे gift में किस चाहिए, गर्लफ्रेंड- हमेशा गन्दी बातें, कुछ और माँग लो, बॉयफ्रेंड- I Phone 6 दिला दो, गर्लफ्रेंड- किस कौन सी दूँ कुत्ते कमीने ★★★★★★ मारवाड़ी व्यक्ति ने रेल में खाने का डिब्बा खोला और  चूरमा खाने लगा पास में बैठे अंग्रेज ने पुछा – (what ) “वॉट” वॉट मारवाडी बोला बॉटवा वास्ते नही है खावा वास्ते लाया हूँ……. साला मंगता.......... ★★★★★★ नौकरी के लिए इंटरव्यू देने  पहुंचे युवक से पूछा गया.... "आपको कितने सालों का एक्सपीरियंस है....? "युवक ने थोडा शरमाते सकुचाते  हुए जवाब दिया - सर, सालों का तो नहीं... तीन सालियों का एक्सपीरियंस जरूर है..... ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले

तुम्हारी भाभी से

एक दिन पप्पू ने अपनी भाभी को खूब मारा। . उसके चिल्लाने की आवाज सुन कर पड़ोसी देखने आ गए और पप्पू से पूछने लगे कि क्या बात हो गयी, इतना क्यों मार रहे हो अपनी भाभी को? . . पप्पू (गुस्से में): भाईसाहब ये हमारी पीठ पीछे छुप-छुप के रोज मेरे सभी दोस्तों से बाते करती है। . . पडोसी: तुम्हे कैसे पता लगा? पप्पू: अरे मैं जब भी अपने किसी दोस्त से पूछता हूं कि वो फ़ोन पर किस बात कर रहे हैं, वो यही कहता है 'तुम्हारी भाभी से'। ★★★★★★ भिखारी (पिंकी से) : मैडम एक रुपए दे दो। पिंकी : शर्म नहीं आती, इतने स्मार्ट, खूबसूरत, हैंडसम जवान लड़के हो और भीख मांगते हो? .. . . भिखारी (खुश होकर) : ठीक है तो फिर एक झप्पी ही दे दो। ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले

पति-पत्नी स्पेशल न्यू जोक्स

एक औरत अपने आशिक के साथ घूम रही थी ,,,, इतने में उसका पति आ गया और उसके आशिक को पीटने लगा , औरत – मार साले को , अपनी बीवी को घुमाते नहीं , दुसरो की बीवी को घुमाने ले आते है , इतने में आशिक को जोश आया और वो उसके पति को पीटने लगा , औरत – मार साले को ,,,,, ना खुद घुमाने ले जाता है ,,, और ,,, ना किसी और को घुमाने देता है… ★★★★★★ पति दूध पीकर : छीः ये कैसा दूध है ? बीवी : वो केसर ख़त्म हो गया था जी तो मैंने आपकी जेब से 'बिमल पान मसाला' डाल दिया क्योंकि इसके दाने -दाने मे है केसर का दम ★★★★★★  पप्पू को उसकी माँ ने खूब पीटा, पप्पू – पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देख लिया जो उसको पसंद कर लिया, पापा- तुम्हारी मम्मी के गाल पे छोटा सा प्यारा सा तिल, पप्पू- अरे यार,, आपने इतनी छोटी चीज़ के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले

Whatsapp Masti Funny Jokes - 14

एकदम जेम्स बांड वाली फीलिंग आती है.. .. .. .. जब 2-4 नोटों के बीच में एक फटी नोट रख के.. .. .. .. फुल कॉन्फिडेंस के साथ दुकानदार को चकमा दे देते हैं.. ★★★★★★ एक भारत रत्न उन लड़कीयों को भी देनी, चाहिए,, .. .. .. .. जो शेम्पु -खत्म हो जाने पर उसमें पानी मिलाकर, 3--4 --दिन और चला लेती हैं  ★★★★★★ पप्पू: सर जी, मेरा दोस्त बहुत दिनो से  लापता है... .. .. पुलिस: ओके, आख़िरी बार कहाँ देखा था? .. .. .. पप्पू: WhatsApp पर, 3 दिन पहले का लास्ट सीन है...  ___________________ SUPPER FUNNY JOKE पति-पत्नी के मजेदार चुटकले संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले Want to get instant alerts about new jokes?   Join us on Facebook