Posts

Showing posts from October 11, 2015

भाभीजी आजकल चुप-चुप सी रहती हैं?

Image
एक अँधा आदमी आर्मी में भर्ती के लिए गया… .. .. मेजर:- तुम अंधे हो तुम मेरे किस काम आओगे.. .. .. अँधा:- अंधाधुंध फायरिंग के लिए… ★★★★★★ संता- क्या बात है यार, भाभीजी आजकल चुप-चुप सी रहती हैं? .. बंता- बस एक दिन मैंने उससे कहा कि .. तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं .. तो चेहरा बेहद हसीन लगता है ★★★★★★ पति: प्लीज, क्रिकेट वाला चैनल लगा दो। .. बीवी: नही लगाऊँगी । .. पति (गुस्से में): अच्छा! देख लूंगा। .. बीवी: क्या देख लोगे? .. पति: ये चैनल, जो तुम देख रही हो... ये है सबसे मजेदार जोक्स  पति-पत्नी के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले

लड़की शादी करके विदा होती है तो रोती क्यों है

Image
एक लड़की की नयी नयी शादी हुई, लड़का – जानू तुम मुझसे बहुत प्यार करती हो ना, लड़की- हाँ जान, लड़का – अच्छा ये बताओ, जब लड़की शादी करके विदा होती है तो रोती क्यों है? लड़की का मस्त जवाब- लड़की सोचती है कि इतने दिन बाद दूल्हा मिला और वो भी ऐसा ★★★★★★ एक महिला वकील के पासजाकर बोली.. मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से शादी करनी है.. वकील--क्यूँ अभी आठ दिन पहले ही तो मैंने आप दोनोंका तलाक़ करवाया है। फिर वापस शादी क्यों...? महिला--दरअसल वो तलाक़ के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं और .. .. मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती.. ★★★★★★ लड़का : बड़ा आदमी बनना है तो रिस्क उठाना पड़ेगा ! .. .. .. माँ : हरामखोर पहले ये चप्पल उठा और साईड में रख अभी पोछा लगाया है !! ★★★★★★ पति-पत्नी के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले

क्या तुम शादीशुदा हो?

Image
एक बार एक व्यक्ति ने मौत के बाद स्वर्ग का दरवाज़ा खटखटाया तो अन्दर से आवाज आयी, "क्या तुम शादीशुदा हो?" .. आदमी: जी हां। .. अन्दर से फिर आवाज़ आयी, " तुम अन्दर आ सकते हो, तुमने शादी करके दुनिया में काफी सजा पायी है।" .. उसके बाद दूसरे आदमी ने दरवाजा खटखटाया तो अन्दर से आवाज आयी, "क्या तुम शादीशुदा हो?" .. दूसरा आदमी: जी हां, मेरी दो बार शादी हो चुकी है। .. अन्दर से आवाज़ आयी, "भाग जाओ, यहां बेवकूफों के लिए जगह नहीं है।" ★★★★★★ बच्चों को नदी पार करते देख एक बूढ़ा आदमी बच्चों से बोला .. .. वाह! बहादुर बच्चों नदी पार करके पढ़ने जा रहे हो। .. .. बच्चे: नहीं! हम तो मोबाइल रिचार्ज करवाने जा रहे हैं, फेसबुक चलाना है। ★★★★★★ पति-पत्नी के मजेदार चुटकले संता-बंता के मजेदार चुटकले

एम्बुलेंस तो मेरे पति के लिए

Image
पत्नी ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए 102 पर कॉल किया। ऑपरेटर: “आपको क्या समस्या है?” . पत्नी: “मेरे पैर की अंगुली कॉफी टेबल से टकरा गयी है।” ऑपरेटर: हँसते हुए, “और इस के लिए आप एम्बुलेंस बुलाना चाहती हैं?” पत्नी: “नहीं, एम्बुलेंस तो मेरे पति के लिए है, उसे हंसना नहीं चाहिए था” ★★★★★★ पत्नी: सुनो जी, मैंने नए डिटर्जेन्ट से अपना नया सूट धोया  और वह छोटा हो गया, अब क्या करूं? .. .. .. पति: उसी डिटर्जेन्ट से नहा भी लो...फिट आ जाएगा। ★★★★★★ बहू: मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया! . . सास: कोई बात नहीं! ये तो हर पति पत्नी में होता रहता है! . . बहू: वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये अब लाश का क्या करना है? ★★★★★★ पति-पत्नी के मजेदार चुटकले संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले

वो लड़की मुझे देख के मुस्कुरा रही है

Image
संता बंता होटल में बैठ कर खाना खा रहे थे, अचानक एक सुन्दर लड़की खाना खाने आई, लड़की उनके सामने वाली टेबल पे बैठ गयी, संता- ओ बंता देख वो लड़की मुझे देख के मुस्कुरा रही है, बंता का कातिल जवाब – भाई ये तो कुछ भी नहीं, जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा था तो तीन दिन तक हँसा था ★★★★★★ संता: एक किलो गाय का दूध देना बंता: लेकिन तुम्हारा बर्तन तो बहुत छोटा है संता: ठीक है तो बकरी का दे दे। ★★★★★★ पति-पत्नी के मजेदार चुटकले संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले

ऐसी तस्वीर बनाता है मानो जिन्दा है

Image
लड़का- कल तो तेरे पापा ने मुझे खाने पे बुलाया है, लड़की- सच्ची, लड़का- हाँ सुबह ही मिले थे आज तब बोले, लड़की- ओ हाँ, वो श्राद्ध खिलाने के लिए कौए नहीं मिल रहे थे ना इसलिए ★★★★★★ एक लड़के ने रात के अंधेरे में लड़की को छेड़ा, अगले दिन- लड़की की माँ- क्यों रे? तूने मेरी लड़की को रात क्यों छेड़ा, लड़का – आज सुबह जब उजाले में आपकी लड़की को देखा तो मैंने भी खुद से यही सवाल किया, माँ बेहोश ★★★★★★ पप्पू का बेटा, ऐसी तस्वीर बनाता कि लगता मानो तस्वीर जिन्दा है.!! , , मास्टर जी ने, पप्पू को फोन किया - ..आपका बेटा बड़ा शैतान है ..!! , आज उसने क्लासरूम की जमीन पे 1000 रूपये के नोट की हूबहू फोटो बना दी..उसे उठाने के चक्कर में मेरे नाख़ून टूट गए..इसे समझाते क्यों नहीं..? , , पप्पू - ..मास्टरजी ..मैं खुद ICU से बोल रहा हूँ..पगले ने कल बिजली के सॉकेट पे केटरीना बना दी थी..!! ★★★★★★ पति-पत्नी के मजेदार चुटकले संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले

फेसबुक और व्हाट्सप्प पे धुम मचा रहा है ये वाओ बिल्ली का वीडियो ।

Image
आदमी से भी तेज है, इस बिल्ली कि नजर और दिमाक आप भी देख के तंग रह जाएंगे ।  फेसबुक और व्हाट्सप्प पे धुम मचा रहा है ये वाओ बिल्ली का वीडियो । आप भी देखे और पता  लगाओ आपका दिमाक तेज है या बिल्ली का ? वीडियो देखे - ये है सबसे मजेदार जोक्स  पति-पत्नी के मजेदार चुटकले संता-बंता के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले