आज का ज्ञान

आज का ज्ञान… चाय में गिरी हुई बिस्किट को दुसरी बिस्किट से निकालनें की कोशिश ना करें...! वरना … जो हाथ मे है उससे भी हाथ धो बैठोगे !! वेसे ही आपकी एक बीबी है उसी से खुश रहे .. दूसरी के चक्कर मे ना पड़े.. नही तो पहली से भी हाथ धोना पड़ सकता है ! ज्ञान समाप्त ★★★★★★ प्रश्न - बीबीयां जब घर में बर्तन मांजती हैं तो बहुत आवाज होता है मगर पतियों के बर्तन मांजने पे कम ऐसा क्यूं ? जवाब - बीबियां घर में बताती हैं वे बहुत काम कर रहे मगर पति चाहते हैं कि उनके बर्तन मांजने की बात किसी को पता न चले ★★★★★★ दामाद अपनी सास से बात करता हैं : आपकी बेटी में तो हज़ारों कमियाँ हैं । सास : हाँ बेटा , इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नही मिला. ये है सबसे मजेदार जोक्स पति-पत्नी के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले