शेर का बच्चा

संता दारू छुड़ाने डॉक्टर के पास गया, डॉक्टर – कितने पैग पीते हो दिन में? संता – 8 , डॉक्टर – 4 कर दो 1 हफ्ते बाद आना, अगले हफ्ते डॉक्टर – कैसा लग रहा है? संता – अच्छा, डॉक्टर – अब 2 पेग कर दो , अगले हफ्ते डॉक्टर – अब कैसा लग रहा है? संता – बहुत अच्छा, डॉक्टर – अब 1 पैग कर दो, संता – बिल्कुल नहीं करूँगा, पहले मैं एक बोतल के 8 पैग बनाता था, फिर 4 बनाने लगा, फिर 2, अब 1 कैसे करूँ? मार्किट में इतना बड़ा गिलास मिलता ही नहीं जिसमे पूरी बोतल आ जाये पीकू- पापा मैं फिर से फेल हो गया। पापा- टेंशन मत ले तू शेर का बच्चा है। पीकू- हांजी पापा मैडम भी यही कहती है। पापा- क्या ? कि तू शेर का बच्चा है। पीकू- कुछ ऐसा ही... कहती है कि ना जाने तू किस जानवर की औलाद है। ये है सबसे मजेदार जोक्स पति-पत्नी के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले