Posts

Showing posts from November 15, 2015

हंसना जरूरी है

Image
अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से रात को चोरी छुपे बात करने वाले थोड़ी सी खटपट होते ही . मोबाइल को तकिये के नीचे ठूंस के ऐसे सांस रोक के सो जाते हैं, कि क्राइम ब्रांच वाले भी मरा समझ आगे बढ़ जाए.......... अटूट_सत्य Maggy तो निपट गई... अब Fair & Lovely की जाँच होना चाहिए, बचपन से बस् 6 हफ्ते गिनते गिनते लड़कियाँ "बाल बच्चों" वाली हो गई.... पर निखार नहीं आया...!! ★★★★★★ नीबू, केला और नारियल तीनों अपनी अपनी कहानी सुना रहे हैं नीबू - लोग बेरहमी से मुझे बीच से काटते हैं और पूरी तरह से निचोड़ लेते हैं केला- मुझे तो नंगा कर के खा जाते हैं नारियल - साले कमीने मुझे इतना जोर से पत्थर पर मारते हैं कि मेरी सुसु निकल जाती है और उसे भी गिलास में ले के पीते हैं ये है सबसे मजेदार जोक्स  पति-पत्नी के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले

गर्लफ्रेंड – बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले

Image
AIEEE का रिजल्ट आया, लड़के ने अपना रिजल्ट देखा फिर तुरंत अपनी रैंक अपनी Girlfriend को SMS की, लड़की चौंककर बोली – ये क्या राजू , नया नम्बर लिया क्या ? लड़का Shocked बॉयफ्रेंड – डार्लिंग तुम्हारे घर वाले इतनी आसानी से कैसे मान गए शादी के लिए , गर्लफ्रेंड – कुछ नहीं बस एक answer का जवाब दिया तुरंत मान गए ,, बॉयफ्रेंड – ऐसा क्या पूछा घर वालों ने ? गर्लफ्रेंड – पूछा की लड़का क्या कर रहा है ?? मैंने कहा पेट में लात मार रहा है , बस मान गए। ★★★★★★ हाय रे बेरोजगारी . एक लड़का रोज एक कंपनी में काम करने वाली लड़की का पीछा किया करता था , एक दिन मौका देख कर उसने लड़की को पकड़ लिया , लड़की – तुम बेकार अपना टाइम वेस्ट कर रहे हो , मेरा पहले से एक बॉय फ्रेंड है ,, लड़का उसके कान के पास मुँह लेजाकर धीरे से बोला – . . . दीदी , आपकी कंपनी में वेकेंसी है क्या ?? ये है सबसे मजेदार जोक्स  पति-पत्नी के मजेदार चुटकले गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड मजेदार चुटकले