कमीने दोस्त

मै घर लेट आया तो पापा ने पुछा: कहा था कमीने? मैने कहा: दोस्त के घर पर था तो पापा ने मेरे ही सामने मेरे 10 दोस्तों को फोन लगाया चार दोस्तों ने कहा जी अंकल यही पर था तीन ने कहा अभी अभी निकला है दो ने कहा यही पर है अंकल,पढ रहा है, फोन दु क्या.....? एक कमीने ने हद कर दी...., वो मेरी आवाज मे बोला जी पापा बोलो क्या हुआ.....? ये सुनकर तो पापा भी हस पडे और बोले....... कमीने आज पता चला के "दोस्त जिंदगी मे नही मिलते बल्की जिंदगी दोस्तों मे मिलती है..... पढ़े : धन और सुख समृद्धि के लिए वास्तु की ये 10 बातें एक लडके को पब्लिक मेँ पिटते देखा पास मेँ एक लडकी भी खडी थी .. . . हमेँ तो यही लगा कि इसने कुछ बदतमीजी की होगी पब्लिक से पिटने के बाद अब लडका एक साईड मेँ खडा-2 रो रहा था ... . . हमने उसी से पूछ लिया क्यों भाई क्या हुआ ? . . सवाल सुनते ही जोर जोर से रोता हुआ वो बोला - साला.. दुनियाका ऐसा कोई भी इशारा नहीँ है क्या.. . . जिससे किसी "स्कूटी सवार" लडकी को बताया जा सके कि, . . आपकी स्कूटी की लाईट जल रही है बहनजी ?