Posts

Showing posts from January 17, 2016

अब थोडा थोडा ठीक लग रहा है

Image
लड़कि - क्या कर रहे हो...? लड़का- मेल निकाल रहा हूँ ! लड़की - हाँ यार सर्दियो में कभी कभी ही नहाते तो मेल जम ही जाता है लड़का - ई-मेल ढूंढ रहा हूँ जाहिल..! पति दर्द से कराहते हुए – सुनो ।  मुझे सीने बहुत तेज़ दर्द हो रहा है, शायद हार्ट अटैक आया है,  जल्दी से एम्बुलेंस बुलवाओ । .  पत्नी :- ठीक है, जल्दी से मुझे आपके मोबाईल का पासवर्ड बताओ,  मैं अभी कॉल करती हूँ । . .  पति :- चलो रहने दो….अब थोडा थोडा ठीक लग रहा है,  शाम को दिखा देंगें ।  पढ़े :  महिलाओं के फेवरिट लिपस्टिक कलर से जानिए सेक्स इच्छा शतरंज के खेल का उसूल है . अपने विरोधी का दिमाग पढो, उससे एक कदम आगे सोचो, . . और . . . जैसे ही लगे अगली चाल में तुम्हारी मात है, . . . . . बोर्ड पलट के भाग लो। पढ़े :  ये स्प्रे है कमाल का, सूंघते ही महिलाएं पुरुषों की तरफ अट्रैक्ट होने लगती हैं। अपने फ़ेसबुक पर व्हाट्सप्प जोक्स पढ़ना हो तो यहाँ  क्लिक  करें.

हमारे यहाँ भैंस का दूध आता है

Image
पति--आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे । पत्नि--हमारे यहाँ भैंस का दूध आता है नागिन का नहीं पप्पू- कैसा है भाई?  डब्बू- ठीक हूं, तू बता  पप्पू- और पढ़ाई-लिखाई कैसी चल रही है?  डब्बू- दोस्त है तो दोस्त बन के रह,  रिश्तेदारों वाली हरकतें न किया कर।।।। पढ़े :  नग्न होकर सोने के फायदे जानकर हैरान हो जाओगे आप! पत्नी : फोन पे इतनी धीमी आवाज में किससे बात कर रहे हो ? पती : बहन है..! पत्नी : तो फिर इतनी धीमी आवाज में किस लिए? पती : तेरी है, इस लिए .. दे चप्पल.. दे चप्पल.. दे चप्पल.. पढ़े :  इस केमिकल से पुरुष रहें सावधान, बर्बाद हो सकती सेक्स लाइफ! अपने फ़ेसबुक पर व्हाट्सप्प जोक्स पढ़ना हो तो यहाँ  क्लिक  करें.

आप स्वर्ग जाएंगे या नर्क

Image
एक यात्री अपने घोड़े और कुत्ते के साथ सड़क पर चल रहा था। जब वे एक विशालकाय पेड़ के पास से गुजर रहे थे तब उन पर आसमान से बिजली गिरी और वे तीनों उसी क्षण मर गए, परंतु उन तीनों को यह मालूम नहीं हुआ कि वे अब जीवित नहीं है। वे लगातार चलते रहे। कभी-कभी मृत प्राणियों को अपना शरीरभाव छोडऩे में समय लग जाता है। उनकी यात्रा बहुत लंबी थी। सूरज जोरों से चमक रहा था। वे पसीने से तरबतर और बेहद प्यासे थे। वे पानी की तलाश करते रहे। सड़क के मोड़ पर उन्हें एक भव्य द्वार दिखाई दिया जो पूरा संगमरमर का बना हुआ था। तीनों द्वार से होते हुए वे स्वर्ण मढि़त एक अहाते में आ पहुंचे। अहाते के बीचोंबीच एक फव्वारे से आईने की तरह साफ पानी निकल रहा था। यात्री ने द्वार के पहरेदार से पूछा- नमस्ते, इस सुंदर जगह का नाम क्या है? यह स्वर्ग है। कितना अच्छा हुआ कि हम चलते-चलते स्वर्ग में पहुंच गए। हमें बहुत प्यास लगी है। तुम चाहे जितना पानी पी सकते हो। मेरा घोड़ा और कुत्ता भी प्यासे हैं। माफ करना लेकिन यहां जानवरों को पानी पिलाना मना है। यात्री को यह सुनकर बहुत निराशा हुई। वह खुद बहुत प्यासा था लेकिन अकेला पानी न

मन का वहम... पति स्पेशल

Image
स्वामी जी...ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं... जो सुंदर हो, गोरी हो, लम्बी हो, बुद्धिमान हो, पति को समझती हो, और...उससे लड़ती ना हो स्वामी जी- बेटा...उसे मन का वहम कहते हैं... मन का वहम... हर सुबह जब मेरी आंख खुलती है तो मैं यही प्रार्थना करता हूं कि भगवान सबको तुम्हारे जैसी पत्नी दे! पत्नी (खुश होते हुए)- अच्छा! पति- हां... आखिर मैं अकेला ही दुखी क्यों रहूं? पढ़े :  जानिए महिलाओं का ‘सेक्स व्यवहार’ उनकी राशि के अनुसार एक शादीशुदा आदमी मंदिर में भगवान से पूछता है, हे प्रभु! तूने बचपन दिया उसे छीन लिया, ऐश आराम दिया उसे भी छीन लिया, पैसा दिया वो भी बर्बाद हो गया, और अब ये बीवी दी उसे देकर ही भूल गया... पढ़े :  हाथ देख कर पहचाने, अपने पार्टनर के कितने अफेयर चल रहे हैं अपने फ़ेसबुक पर व्हाट्सप्प जोक्स पढ़ना हो तो यहाँ  क्लिक  करें.

मेहनत की कमाई!

एक बार एक कारखाने के मालिक की मशीन ने काम करना बंद कर दिया. कई दिनों की मेहनत के बाद भी मशीन ठीक नहीं हो पायी. मालिक को रोज लाखों का नुकसान हो रहा था। तभी वहाँ एक कारीगर पहुँचा और उसने दावा किया की वो मशीन को ठीक कर सकता है। मालिक फौरन ही उसे कार्यशाला में ले गया। मशीन ठीक करने से पहले कारीगर ने मालिक से कहा कि वो मशीन तो ठीक कर देगा लेकिन मेहनताना अपनी मर्जी से तय करेगा। मालिक का तो रोज लाखों का नुकसान रोज हो रहा था इसलिये वो मान गया। कारीगर ने पूरी मशीन का मुआयाना किया और एक पेच को कस दिया। मशीन को चालू किया गया. मशीन ने कार्य करना शुरू कर दिया था। मालिक बहुत खुश हु़आ। कारीगर ने दस हजार रूपया मेहनताना मांगा। मालिक को बहुत आश्चर्य हुआ। केवल एक पेच कसने के दस हजार रूपय! लेकिन उसने अपना वादा निभाया और दस हजार रूपए कारीगर को देते हुये पूछा कि एक पेच कसने के दस हजार रूपय कुछ ज्यादा नहीं हैं? कारीगर ने तुरंत जवाब दिया, "साहब पेच कसने का तो केवल मैंने एक रूपया लिया है, बाकि 9999 रूपय तो कौन सा पेच कसना है यह पता करने के लिये हैं।" पढ़े :  जानिए पुरुषों का

शुक्ला सर की क्लास

एक औरत हाथ में हथौड़ा लिये अपने बेटे के स्कूल में पहुंची और चपरासी से पूछ्ने लगी, "शुक्ला सर की क्लास कौन सी है?" "क्यों पूछ रही हैं?" हथौड़े को देखकर चपरासी ने डरते हुए पूछा। "अरे वो मेरे बेटे के क्लास टीचर है।" हथौड़ा हिलाते हुए वो औरत उतावलेपन से बोली। चपरासी ने दौड़कर शुक्ला सर को खबर दी, कि एक औरत हाथ में हथौड़ा लिये आपको ढूंढ रही है। शुक्ला सर के छक्के छूट गये। वो दौड़कर प्रिसिंपल की शरण में पहुंचे। प्रिंसिपल तत्काल उस औरत के पास पहुंचा और विनय पूर्वक बोला, "कृपया करके आप शांत हो जाईये।" "मै शांत ही हूं।" वो औरत बोली। प्रिंसिपल: आप मुझे बताईये कि बात क्या है? औरत: बात कुछ भी नही हैं। मैं बस शुक्ला सर की क्लास में जाना चाहती हूं। प्रिंसिपल: लेकिन क्यों? औरत: क्यों, क्योंकि मुझे वहाँ उस बेंच की कील ठोकनी है, जिस पर मेरा बेटा बैठता है। क़ल वो स्कूल से तीसरी पेंट फ़ाड़ कर आया है। पढ़े :  बच्चा पैदा करने के पीछे होश उड़ा देने वाली 7 अजीबो-गरीब परंपराएं अपने फ़ेसबुक पर व्हाट्सप्प जोक्स पढ़ना हो तो यहाँ  क्लिक  करें.

VIP वाली फीलिंग देती है!

Image
आलिया भट्ट, राहुल गांधी से : अगर तू बता दे कि मेरी टोकरी में क्या है. तो टोकरी के आधे अंडे तेरे.. और ये भी बता दे कि अंडे कितने हैं… तो 10 के 10 तेरे …. और अगर ये भी बता दे कि अंडे किसके है… . तो अंडे देने वाली मुर्गी भी तेरी…. . . . राहुल गांधी:- अरे कोई HINT तो दे!! आज के इस घुटन भरे माहौल में ... .. सिर्फ कस्टमर केयर वाली ही है ... जो गरीब से गरीब आदमी से भी इज्ज़त से बात करके VIP वाली फीलिंग देती है!! पढ़े :  गालों का रंग खोलता है लड़कियों के चरित्र का राज हिंदी का पीरियड था.. मास्टर ने पूछा: कविता और निबंध मैं क्या अंतर है .. स्टूडेंट: प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है .. मास्टर के आंख मैं आंसू आ गए, गला भर आया.. पढ़े :  हाथ देख कर पहचाने, अपने पार्टनर के कितने अफेयर चल रहे हैं अपने फ़ेसबुक पर व्हाट्सप्प जोक्स पढ़ना हो तो यहाँ  क्लिक  करें.

मुझसे मत पूछो

Image
मच्छर स्टडी कर रहे थे। पहला मच्छर- मैं तो आगे डॉक्टर बनूंगा। दूसरा मच्छर- मैं तो आगे चलकर इंजीनियर बनूंगा। इतने मे आंटी ने मॉर्टिन जला दिया। दोनो मच्छर बोले- बुढ़िया ने सारा करिअर खराब कर दिया। बेटा - पापा, मैं पार्टी के लिए अपने दोस्त के घर जा सकता हूं? पिताजी - मुझसे मत पूछो, अपनी मां से पूछो। मां - मुझसे मत पूछो, अपने पिताजी से पूछो। बेटा - ये घर है या बैंक की ब्रांच? पढ़े :  महिलओं के ये अंग खोलते हैं उनके छिपे राज पप्पू बड़े गौर से कुछ देख रहा था, मां – बेटा क्या कर रहे हो? पप्पू – पढ़ रहा हूं। मां – शाबाश, क्या पढ़ रहे हो? पप्पू – आपकी होने वाली बहु के SMS फिर उड़ती हुआ चप्पल सीधी पप्पू के गाल पर! पढ़े :  जानकर होगी हैरानी, नग्न होकर सोने के है कई फायदें अपने फ़ेसबुक पर व्हाट्सप्प जोक्स पढ़ना हो तो यहाँ  क्लिक  करें.

तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन भी नहीं बनाने देंगे

Image
कोहली - दूसरा मैच तो हार गए, पर तीसरे में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन भी नहीं बनाने देंगे धवन - वो कैसे? कोहली - हम 90 पर ही ऑल आउट हो जाएंगे। सफलता के पीछे कौन? अभी तक सुना था- हर कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है! अब यह भी कहना होगा कि... असफल खिलाड़ी के पीछे एक हीरोइन का हाथ होता है। अनुष्का: मैं शादी के बाद तुम्हारे सब दुःख बांट लूंगी। कोहली: पर मैं दुखी कहां हूं ? अनुष्का: मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं पढ़े :  हाथ देख कर पहचाने, अपने पार्टनर के कितने अफेयर चल रहे हैं अपने फ़ेसबुक पर व्हाट्सप्प जोक्स पढ़ना हो तो यहाँ  क्लिक  करें.