प्यार की परिभाषा

'प्यार' के द्वारा एक महिला और पुरुष के मध्य, उपजे प्रेम-सम्बन्ध से दिल की गंभीर बीमारी हो जाती है। और अगर ये प्रेम परवान ना चढ़े तो दोनों में से किसी एक की मृत्यु भी हो जाती है। प्यार के प्रकार : 1) एक तरफ़ा प्यार। 2) दो तरफ़ा प्यार। आयु : आमतौर पर यह 15 से 25 की उम्र के बीच होता है। लेकिन आजकल यह किसी भी उम्र में हो जाता है। लक्षण : 1) अनिद्रा। 2) दिन में सपने देखना। 3) फेसबुक, व्हाटसएप के बिना एक-एक पल दूभर हो जाना। 4) फ़ोन की लत। मूल कारण/मूल्यांकन: 1) फोन पे चेटींग, 2) तस्वीरों और 3) मोबाईल द्वारा ज्यादा फैलता है। इलाज : 1) पिता के जूते द्वारा एंटी लव चिकित्सा और 2) माँ की चप्पल की अंधाधुंध मार || पढ़े : असावधानी में बनाया गये शारीरिक संबंध से पांच जोखिम अपने फ़ेसबुक पर व्हाट्सप्प जोक्स पढ़ना हो तो यहाँ क्लिक करें.