फोज, सी बी आई और पुलिस में तेज़ कौन ?

एक बार फोज, सी बी आई और पुलिस में बात हुई की देखते है हममें सबसे तेज़ कौन है..?? : तय हुआ की जंगल में एक खरगोश छोडा जायेगा । जो सबसे पहले ढूंढ़ के लायेगा वही सबसे तेज़ होगा । . . : फोज खरगोश को 2 दिनों में ढूंढ़ लायी। . : फिर सी बी आई ने खरगोश को ढूंढने में एक हफ्ता लगा दिया..!! . : अब पुलिस की बारी आई खरगोश जंगल में छोड़ा गया और पुलिस 2 महीनें तक वापस नहीं आई..! लोग उनको ढूंढने पहुँचे तो देखा पुलिस कुते को लटका कर बुरी तरह पीट रही थी, और बोल रही थी - "कबूल कर साले की तू ही खरगोश है। रोचक पोस्ट पढ़े : ऐसे किस करना चाहती है लड़कियां! अपने फ़ेसबुक पर व्हाट्सप्प जोक्स पढ़ना हो तो यहाँ क्लिक करें.