कल करे सो आज कर, आज करे सो अब

मैं अपना दुःखड़ा किसको सुनाऊं, मेरे यारों? एक ही लड़की का मोबाइल नंबर था मेरे पास.. वो भी सावधान-इंडिया देखकर डिलीट कर दिया ससुरे एक घंटे के एपिसोड में ही आरोपी को खोजकर कूट देते हैं। भारत एक ऐसा देश है जहां लोग लॉजिक से ज्यादा मैजिक के पीछे भागते हैं। बस इसलिए यहां वैज्ञानिक कम और बाबा ज्यादा पाए एक फैक्ट्री में उसके मालिक ने अपने कर्मचारियों को प्रेरणा देने के लिए दीवारों पर जगह-जगह “कल करे सो आज कर, आज करे सो अब” लिखवा दिया। एक हफ्ते बाद जब उसने मैनेजर से इस प्रेरक वाक्य के असर के बारे में पूछा तो मैनेजर ने बताया- “बहुत असर हुआ है सर। एकाउन्टेंट 5 लाख लेकर भाग गया है। जूनियर मैनेजर महिला सेक्रेटरी को लेकर चम्पत हो गया है। कई निम्न श्रेणी क्लर्क वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। मजदूर हड़ताल पर चले गए हैं और चपरासियों ने दूसरी नौकरी तलाश कर ली है। पढ़े : संबंध बनाते वक़्त आंखें बंद क्यों करती हैं महिलाएं? अपने फ़ेसबुक पर व्हाट्सप्प जोक्स पढ़ना हो तो यहाँ क्लिक करें.