Posts

Showing posts from May 29, 2016

कल करे सो आज कर, आज करे सो अब

Image
मैं अपना दुःखड़ा किसको सुनाऊं, मेरे यारों? एक ही लड़की का मोबाइल नंबर था मेरे पास.. वो भी सावधान-इंडिया देखकर डिलीट कर दिया ससुरे एक घंटे के एपिसोड में ही आरोपी को खोजकर कूट देते हैं।   भारत एक ऐसा देश है जहां लोग लॉजिक से ज्यादा मैजिक के पीछे भागते हैं। बस इसलिए यहां वैज्ञानिक कम और बाबा ज्यादा पाए एक फैक्ट्री में उसके मालिक ने अपने कर्मचारियों को प्रेरणा देने के लिए दीवारों पर जगह-जगह “कल करे सो आज कर, आज करे सो अब” लिखवा दिया। एक हफ्ते बाद जब उसने मैनेजर से इस प्रेरक वाक्य के असर के बारे में पूछा तो मैनेजर ने बताया- “बहुत असर हुआ है सर। एकाउन्टेंट 5 लाख लेकर भाग गया है। जूनियर मैनेजर महिला सेक्रेटरी को लेकर चम्पत हो गया है। कई निम्न श्रेणी क्लर्क वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। मजदूर हड़ताल पर चले गए हैं और चपरासियों ने दूसरी नौकरी तलाश कर ली है। पढ़े :  संबंध बनाते वक़्त आंखें बंद क्यों करती हैं महिलाएं? अपने फ़ेसबुक पर व्हाट्सप्प जोक्स पढ़ना हो तो यहाँ  क्लिक  करें.

उसका मोबाइल नंबर OLX पर डाल दो

Image
आप लोगों के मोबाइल नंबर पर किसी फालतू व्यक्ति की कॉल या मिस कॉल आपको परेशान कर रही है क्या? यदि हां तो उसका मोबाइल नंबर OLX पर डाल दो और पोस्ट में लिख दो कि एकदम ब्रांड न्यूज आईफोन 5 सिर्फ 1200 रुपए में। कसम से जितने कॉल उसने आपको नहीं किए होंगे, उससे ज्यादा उसके पास जाएंगे। एक आदमी झूठ बोलने की वजह से काफी मशहूर हो गया। एक दिन वह किसी दूसरे शहर मे चला गया। . एक अस्सी साल की बूढ़ी औरत को पता चला तो डरती हुई आयी और बोली – “बेटा तुम ही दुनिया के सबसे झूठे आदमी हो न…” . आदमी बोला – “लोगों की बातों को तूम छोड़ो मैं तो आपको देखकर हैरान रह गया कि इस उम्र में ये हुस्न, ये रंग और ये दिलकशी … क्या बात है” . . . बूढी औरत (शरमाती हुई ) – “या अल्लाह ! लोग भी कितने जालिम है !! अच्छे भले सच्चे इन्सान को, झूठा कहते हैं।” यह भी पढ़े :  इसे पढ़ने के बाद आप अपने फ़ोन पर Porn देखने की हिम्मत नहीं करेंगे अपने फ़ेसबुक पर व्हाट्सप्प जोक्स पढ़ना हो तो यहाँ  क्लिक  करें.

Whatsapp Masti Funny Jokes - 23

Image
औरतों को खुश करना बडा मुश्किल है . . . . . . आदमियों का क्या .. औरत देखते ही खुश हो जाते है।  जो लडकिया किसी को भी भाई बना लेती है  ..  .. ..   ऐसी लडकियो को भी काले पानी की सजा मिलनी चाहिए।  यह भी पढ़े :  उन पलों में यहाँ किस करवाना चाहती है महिलाएं " गलतफ़हमी की इंतहा तो देखो... पत्नी, पति से नाराज़ होकर बात नहीँ कर रही और सोचती है वह पति को " सजा " दे रही है . यह भी पढ़े :  जानिए अनामिका उंगली में ही क्यों पहनाई जाती है सगाई की अंगूठी अपने फ़ेसबुक पर व्हाट्सप्प जोक्स पढ़ना हो तो यहाँ  क्लिक  करें.