जो स्वर्ग जाना चाहता है वह अपना हाथ....

संजू अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया ! गुरुजी बोले, “जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करे”! संजू की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया ! गुरूजी ने संजू जी से पूछा, “क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?” संजू,”गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यही पर स्वर्ग हो जायेगा…” पति : दुबई जा रहा हूँ पत्नी : मैं भी आती हूं… मुझे ज्वेलरी लेनी है । पति : सिंगापुर जा रहा हूँ । पत्नी : मैं भी आती हूं.. मुझे कोस्मेटिक्स लेनी है। पति : लंदन जा रहा हूँ पत्नी : मैं भी आती हूं … मुझे परफ़्यूम लेनी है। पति ( चिढ़कर ) : नर्क जा रहा हूँ । पत्नी : भगवान का दिया सब कुछ है, बस अपना ख़्याल रखना ।