कमरे में लड़कियों की...

लडकियाँ एग्जाम हॉल में :- . 1) लिखती हैं . 2) बाल कान के पीछे करती हैं 3) फिर से लिखती हैं . 4) खाली रिफिल/पेन बदलती हैं . 5) फिर से लिखती हैं 6) एक्स्ट्रा शीट लेती हैं 7) फिर से लिखती हैं । . लड़के एग्जाम हॉल में :- 1) कमरे में लड़कियों की गिनती करते हैं . 2) लेडी सुपर वाइज़र का मुआयना करते हैं . 3) कमरे में कुल खिड़कियाँ और दरवाजे गिनते हैं . 4) चिट कहाँ कहाँ छिपाई हैं, इसका रिविज़न करते हैं . 5) पेन का ब्रांड देखते हैं 6) रात को क्या पढ़ा था, सोचने की कोशिश करते हैं . 7) खुद से अगली बार पढ़ने का वादा करते हैं। . बाहर आकर लडकियाँ :- . बहुत लेंदी पेपर था यार, एक डाइग्राम छूट गया, कहीं फेल न हो जाऊं .। (80%) . लड़के :- मस्त गया यार, तेरा भाई एक रात में पढ़ लेता है ! चल कैंटीन चलकर समोसे खाते है । . बाकि आपको पता ही है.....