Posts

Showing posts from November 6, 2016

हसरत भरी निगाहों से मेरी तरफ देखकर...

Image
कल जैसे ही रॉकेट को बोतल में डाला, उसने बड़ी हसरत भरी निगाहों से मेरी तरफ देखकर पूछा, “मालिक, पाकिस्तान की तरफ जाऊँ क्या….??” एक मोटे आदमी ने न्यूज पेपर में विज्ञापन देखा ” एक सप्ताह में 5 किलो वजन कम कीजिये। ” उसने उस विज्ञापन वाली कम्पनी में फोन किया तो एक महिला ने जवाब दिया और कहा : ” कल सुबह 6 बजे तैयार रहिए। ” अगली सुबह उस मोटे ने दरवाजा खोला तो देखा कि एक खूबसूरत युवती जागिंग सूट और शूज पहने बाहर तैयार खड़ी है। युवती बोली :- मुझे पकड़ो और मुझे किस कर लो ये कह कर युवती दौड़ पड़ी। मोटू भी पीछे दौड़ा मगर उसे पकड़ नहीं पाया। पूरे हफ्ते रोज मोटू ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उस युवती को पकड़ नही पाया। और उसका 5 किलो वजन कम हो गया। फिर मोटू ने 10 किलो वजन कम करने वाले प्रोग्राम की बात की। अगली सुबह 6 बजे उसने दरवाजा खोला तो देखा कि: पहले वाली से भी खूबसूरत युवती जागिंग सूट और शूज में खड़ी है। युवती बोली :- मुझे पकड़ो और मुझे किस करलो और इस हफ्ते मोटू का 10 किलो वजन घट गया। मोटू ने सोचा वाह क्या बढ़िया प्रोग्राम है। क्यूँ ना 25 किलो वाला प्रोग्राम आजमाय

औरत देखते ही खुश ...

Image
औरतों को खुश करना बडा मुश्किल है . आदमियों का क्या .. औरत देखते ही खुश हो जाते है। टीचर : कल मैं सूरज पर लैक्चर दूंगी। . कोई भी क्लास मिस मत करना। . . गोलू : लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा मैम। . टीचर : क्यों? . गोलू : मेरी मम्मी इतनी दूर नहीं जाने देंगी।