Posts

Showing posts from December 4, 2016

दाढ़ी वाले बाबा

Image
बच्चा: ममी जल्दी बाहर आओ कोई दाढ़ी वाले बाबा आए है ममी: अर्रे बेटा ये कोई नही तेरे पिताजी है बैंक गये थे नोट बदलवाने... आज आए है... पाँव छू इनके               **************** गब्बर : कितने आदमी थे ? कालिया : ठाकुर दो ही थे ! गब्बर मुहंमें तमाकु दबाकर ए टी एम की और भागा !            ************** संता - बंता स्पेशल   जोक्स के लिए   क्लिक   करे ! सिर दर्द और पत्नी जोक्स के लिए अभी   क्लिक   करे।

स्टेट बैंक के लाइन में खड़ी एक महिला

Image
हद तो तब हो गयी . . जब स्टेट बैंक के लाइन में खड़ी एक महिला ने जब दूसरी से पूछा की "बहन, आप कल भी यही साड़ी पहन कर आई थी?"                     ******************* पूरी जिंदगी हम इसी बात में गुजार देते हैं कि- "चार लोग क्या कहेंगे".... और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं कि- "राम नाम सत्य है".                ******************* अध्यापक - छात्र स्पेशल जोक्स के लिए   क्लिक   करे ! गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड स्पेशल जोक्स के लिए अभी   क्लिक   करे।

चाँद पर पहला कदम

Image
टीचर: चाँद पर पहला कदम किसने रखा? पप्पू: नील आर्मस्ट्रांग ने। टीचर: और दूसरा? पप्पू: दूसरा भी उसी ने रखा होगा…लंगड़ी खेलने थोड़े ही गया होगा। संता - बंता स्पेशल   जोक्स के लिए   क्लिक   करे ! सिर दर्द और पत्नी जोक्स के लिए अभी   क्लिक   करे।

सर्दी स्पेशल फनी लाइन

Image
बड़ी बेवफ़ा हो जाती है ग़ालिब, ये घड़ी भी सर्दियों में, 5 मिनट और सोने की सोचो तो, 30 मिनट आगे बढ़ जाती है                         ************* मत ढूंढो मुझे इस दुनिया की तन्हाई में, ठण्ड बहुत है, मैं यही हूँ, अपनी रजाई में..                        *************** तमाम राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं के बीच मेरी छोटी सी लोकल समस्या सारी रात गुज़र जाती है इसी कश्मकश में ये हवा कहां से घुस जाती है रजाई में                           *************** अगर इस समय कोई सुबह सुबह किसी पर ठंडा पानी डाल दे, तो वो घटना भी आतंकवादी हमले के अंतर्गत मानी जायेगी                          *************** किसी की रजाई खींचना देशद्रोह के बराबर माना जायेगा और रजाई में घुसकर ठंडे पैर लगाना छेड़छाड़ का अपराध माना जायेगा                         *************** इस बरसाती ठण्ड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े, चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति                       ***************** ऐ सर्दी इतना न इतरा अगर हिम्मत है तो जून में आ।।  

सांता को दस्त लग गये

Image
सांता ने फोन लगाया सांता – “Hello… Hello… कौन ?” . . Girl – “मैं सीता..” सांता – “ओ तेरी, ये तो अयोध्या लग गया, “Sorry माते””                    ************* सांता को दस्त लग गये, वो डॉक्टर को दिखाने गया, डॉक्टर ने कहा – “निंबू का इस्तेमाल करों” . . अगले दिन डॉक्टर – “अब दस्त कैसा है ?” सांता – “निंबू हटाते ही फिर शुरू हो जाते हैं” अध्यापक - छात्र स्पेशल जोक्स के लिए   क्लिक   करे ! गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड स्पेशल जोक्स के लिए अभी   क्लिक   करे।

बिमल पान मसाला

Image
पति दूध पीकर : छीः ये कैसा दूध है ? बीवी : वो केसर ख़त्म हो गया था जी तो मैंने आपकी जेब से ‘बिमल पान मसाला’ डाल दिया क्योंकि इसके दाने -दाने मे है केसर का दम              ************** दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा. पोता- पहले आप छुप जाओ, आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है. संता - बंता स्पेशल   जोक्स के लिए   क्लिक   करे ! सिर दर्द और पत्नी जोक्स के लिए अभी   क्लिक   करे।

वतन के लिये जान दे देंगे

Image
शिक्षिका - बच्चों वादा करो, "कभी शराब नहीं पीयोंगे..." . बच्चे - "नहीं पीयेंगे..." . शिक्षिका - "कभी सिगरेट नहीं पिओगे..." . बच्चे - "नहीं पियेंगे..." . शिक्षिका - "लड़कियों से दोस्ती नहीं करोंगे..." . बच्चे - "नहीं करेंगे..." . शिक्षिका - "वतन के लिये जान दे दोगे..." . (सारे बच्चे जोर से बोले...) "दे देंगे.." "दे देंगे..." . साली ऐसी जिंदगी का करेंगे भी क्या... !!! अध्यापक - छात्र स्पेशल जोक्स के लिए   क्लिक   करे ! गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड स्पेशल जोक्स के लिए अभी   क्लिक   करे।

गवर्नर का नाम बताओ

Image
Teacher : _गवर्नर का नाम बताओ!_ student : पता नही मैम.. teacher : _अरे वही जो नोट पर लिखा होता है!_ student : अच्छा वो...  "सोनम गुप्ता" !! अध्यापक - छात्र स्पेशल जोक्स के लिए   क्लिक   करे ! गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड स्पेशल जोक्स के लिए अभी   क्लिक   करे।

रात में बादाम भिगोकर रखे

Image
रात में बादाम भिगोकर रखे सुबह उठते ही बिना कुछ खाये पिए सबसे पहले वह भिगोएं हुए बादाम अपनी धर्म पत्नी को खिलाएं ऐसा 10 दिन तक लगातार करें.... इससे उनकी यादशक्ती में बढ़ोतरी होगी एवं उन्हें याद आएगा के 500 एवं 1000 के नोट कहाँ कहाँ छुपाकर रखे है! संता - बंता स्पेशल   जोक्स के लिए   क्लिक   करे ! सिर दर्द और पत्नी जोक्स के लिए अभी   क्लिक   करे।

डॉक्टर- मरीज स्पेशल जोक्स

Image
एक आदमी डॉ. के पास चेकअप कराने गया डॉ. ने मरीज से कहा आपको आराम की सख्त जरूरत है . मैं आपको नींद की गोली दे रहा हु बीवी को खिला देना संता - बंता स्पेशल   जोक्स के लिए   क्लिक   करे ! सिर दर्द और पत्नी जोक्स के लिए अभी   क्लिक   करे।

आज तो अपमान करने की सारी हदें पार हो गयी

Image
लड़की ने प्यार से लडके के सीने पर अपना सिर रखा और बोली, तेरा दिल कितना कुरकुरा है। लड़का: दिल नहीं, बीडी का बंडल है।                    ************** लड़की: अभी मत छूओ मुझे शादी के बाद जितना मर्ज़ी छू लेना। लड़का: ठीक है। अभी मैं चलता हूँ, जब तुम्हारी शादी हो जाये तो फ़ोन करके बता देना।                  *************** संता - बंता स्पेशल   जोक्स के लिए   क्लिक   करे ! सिर दर्द और पत्नी जोक्स के लिए अभी   क्लिक   करे।

पप्पू ने कमाल कर दिया

Image
गर्लफ्रेंड: बाबू मेरी ज़्यादा याद कब आती है? पप्पू: जब मम्मी बोलती है, "आने दे तेरी बीवी को, घर के सारे काम उसी से करवाउंगी"।                 ************ ATM से 2500 मिलेंगे सुनकर पप्पू ATM गया, फिर किसी ने बताया कि अकाउंट में पैसे होंगे तभी मिलेंगे।           ************** अध्यापक - छात्र स्पेशल जोक्स के लिए   क्लिक   करे ! गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड स्पेशल जोक्स के लिए अभी   क्लिक   करे।

सिर दर्द पत्नी स्पेशल जोक्स

Image
पति: एक तुम ही हो जो इस घर को स्वर्ग बना सकती हो। पत्नी (खुश होकर): वह कैसे? पति: अपने मायके जाकर।          ************* पति: सेल्फ कन्ट्रोल तो कोई तुमसे सीखे, मानना पड़ेगा। बीवी (खुश होकर): वो तो है, पर किस बात पर? पति: शरीर में इतनी 'शूगर' है पर मज़ाल है कभी ज़ुबान पर आने दी हो।         ************* संता - बंता स्पेशल   जोक्स के लिए   क्लिक   करे ! सिर दर्द और पत्नी जोक्स के लिए अभी   क्लिक   करे।

गाँव आली छोरिया का Attitude

Image
गाँव आली छोरिया का Attitude तो देखो: एक छोरा बोल्या, "अपना नम्बर दे दे।" छोरी बोल्यी, "पहले गोबर गिरवा फेर दयुंगी।"               *************** सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जाटों को आरक्षण की जरुरत नही है। इस पर हरियाणा के एक ताऊ का कहना है, "हम्णे भी सुप्रीम कोर्ट की जरुरत ना है"।             ***************   अध्यापक - छात्र स्पेशल जोक्स के लिए   क्लिक   करे ! गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड स्पेशल जोक्स के लिए अभी   क्लिक   करे।

जोक्स ऑफ़ दी डे

Image
लड़कियाँ एक-दूसरे को गिफ्ट देती हैं, परफ्यूम, इयरिंग्स, ड्रेस, फूल, चॉक्लेट्स। और लड़के? यह ले भाई लड़की का नंबर, मेरा नाम नहीं आना चाहिए बस।             ************** ATM में लाइन लगाकर लोगों की इतनी प्रैक्टिस हो गयी है कि शादियों में पनीर और Ice-Cream के लिए लगी कतार बिलकुल खल नहीं रही।             ****************** लड़कियों की Smile इतना Confuse कर देती है कि, समझ में ही नहीं आता कि वे हंस कर देख रही हैं या देख कर हंस रही हैं।              **************** संता - बंता स्पेशल   जोक्स के लिए   क्लिक   करे ! सिर दर्द और पत्नी जोक्स के लिए अभी   क्लिक   करे।