Posts

Showing posts from December 25, 2016

पगली मत बोलना नही तो

Image
संता (कॉलेज में एक लड़की से )- “I Love You …. अब तुम यही मुझको बोलो …” लड़की (नाराज़ होकर) - “मैं अभी जाकर सर को बोलती हूँ … !” संता – “पगली, सर को मत बोल …. . . . . . . . . . . . उनकी शादी तो हो चुकी है !!!” अध्यापक - छात्र स्पेशल जोक्स के लिए क्लिक करे ! गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड स्पेशल जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

दम है तो हँसी रोक कर दिखाओ

Image
एक बार एक कलेक्टर, एस.पी. और टीचर बैठे बातें कर रहे थे,,, कलेक्टर – हम तो इलाके के मालिक होते हैं। जिससे जो मरजी करवा लें । एस.पी.- हम जिसे चाहें अंदर करके ठोक दें।, हमारा भी बडा रौब होता है ! टीचर – जी हमारा तो कोई रौब वौब नही होता, सारा दिन बच्चों को मुर्गा बनाकर कूटते हैं, आगे सालों की मरजी ... ‘कलेक्टर’   बने या   ‘एस.पी.’ !! स्पेशल फनी जोक्स के लिए क्लिक करे ! पप्पू स्पेशल जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

दामाद के पास ससुर का फ़ोन

Image
ससुर का फ़ोन: दामाद जी कल तुम्हारे साले के लिये लड़की देखने जाना है हो सके तो आ जाओ !! दामाद: आप लोग देख लो,मेरा तो खुदका डिसीजन गलत हुआ पड़ा है !! अध्यापक - छात्र स्पेशल जोक्स के लिए क्लिक करे ! गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड स्पेशल जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

एक आदमी खड़े-खड़े कान खुजा रहा था

Image
एक आदमी खड़े-खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था। दूसरा व्यक्ति उसे गौर से देखते हुए बोला- भाई साहब, आप स्टार्ट नही हो रहे... तो धक्का लगाऊं ? स्पेशल फनी जोक्स के लिए क्लिक करे ! पप्पू स्पेशल जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

सुन्दर सी लड़की से प्यार

Image
मझे एक बार प्यार हुआ था तो मैने आखिर एक सुन्दर सी लड़की को कह ही दिया :- I am in Love with U totally.... - - - - वो लड़की भड़क गयी मुझ पर :- बोलने लगी टू टोटला , टेला बाप टोटला , टेली मां टोटली, टेला पुला थानडान टोटला ।... थाला तुट्टा, मेले को टोटली बोला।..... अध्यापक - छात्र स्पेशल जोक्स के लिए क्लिक करे ! गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड स्पेशल जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

संता-बंता स्पेशल जोक्स

Image
बॉस : - मेरे लिए एक शीशा लेकर आओ जिसमे में अपना मुह देख सकु ! . . . . . . . . संता : - नहीं मिला सर ! सब में मेरा ही मुह दिख रहा है !! संता - बंता स्पेशल जोक्स के लिए क्लिक करे ! सिर दर्द और पत्नी जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

एक आदमी मेडीकल-स्टोर पर ज़हर दे दो भाई

Image
एक आदमी मेडीकल-स्टोर पर गया:- 'ज़हर दे दो भाई। . दुकानदार:- 'बिना पर्ची के नही मिल सकता। . आदमी ने 'शादी का कार्ड दिखाया। . दुकानदार:- 'बस पगले रुलाएगा क्या बड़ी बोतल दूँ या छोटी? अध्यापक - छात्र स्पेशल जोक्स के लिए क्लिक करे ! गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड स्पेशल जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

क्या आप को पता है घर क्या होता है

Image
अध्यापक - रमेश घर की परिभाषा बताओ । रमेश - जो घर हौसले से बनाये जाते हैं उसे "हाऊस" कहते हैं... जिन घरों में हवन होते हैं उन्हें *"होम"*कहते हैं... जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें "हवेली"कहते हैं... जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं उन्हें "मकान" कहते हैं...और जिन घरों के लोन के इंस्टॉलमेंट भरते-भरते आदमी लेट जाता है उन्हें "फ्लैट" कहते हैं... और जिन घरों में यह भी न पता हो कि बगल के घर में कौन रहता है उन्हें  "बंगला" कहतेहैं। अध्यापक अभी तक ( I C U ) से बाहर नही आयें हैं । संता - बंता स्पेशल जोक्स के लिए क्लिक करे ! सिर दर्द और पत्नी जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

चोर पकड़ने की मशीन बनी

Image
चोर पकड़ने की मशीन बनी USA में 1 दिन में 9 चोर पकडे गये CHINA में 30 UK में 50 पाकिस्तान में 80 जापान में 90 और और भारत में 1 घंटे में मशीन चोरी हो गयी बोलो भारत माता की जय !! अध्यापक - छात्र स्पेशल जोक्स के लिए क्लिक करे ! गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड स्पेशल जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

अमीरी और गरीबी का पता

Image
सरकार के अनुसार अब से अमीरी और गरीबी का पता सिम कार्ड से ही लगा लिया जाएगा . . . . Airtel,  idea, vodafone से नेट चलाने वाले अमीर, . . Jio में नेट चलाने वाले गरीबी रेखा के नीचे !! स्पेशल फनी जोक्स के लिए क्लिक करे ! पप्पू स्पेशल जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

जमाई ससुराल में जोक्स

Image
जमाई ससुराल में खाना खाते वक़्त:- आज खाना सासु माँ ने बनाया है क्या.? - बीवी - अरे वाह! कैसे पहचाना... ? - जमाई - अरे जब तुम बनाती हो तो खाने में से काले बाल निकलते हैं आज सफ़ेद बाल निकला है....!!!   संता - बंता स्पेशल जोक्स के लिए क्लिक करे ! सिर दर्द और पत्नी जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

दफ्तर की किसी लड़की से प्यार करते हैं

Image
नौकरानी:- मालकिन आप उदास क्यों हैं ? मालकिन:- तुम्हारे साहब अपने दफ्तर की किसी लड़की से प्यार करते हैं ! नौकरानी:- नहीं साहब मुझे धोखा नहीं दे सकते.....!! संता - बंता स्पेशल जोक्स के लिए क्लिक करे ! सिर दर्द और पत्नी जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

कजूंस मारवाङी स्पेशल जोक्स

Image
कजूंस मारवाङी ने मिठाई की दुकान खोली... अखबार में विज्ञापन दिया ... हेल्पर चाहिये.. योग्यता - डायबिटीज़ अनिवार्य !! स्पेशल फनी जोक्स के लिए क्लिक करे ! पप्पू स्पेशल जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

प्यार इश्क़ मुहब्बत क्रिसमस न्यू ईयर सब धोखा है

Image
प्यार इश्क़ मुहब्बत क्रिसमस न्यू ईयर सब धोखा है.. 31दिसम्बर तक नोट बदल लो अभी भी मौका है..!! अध्यापक - छात्र स्पेशल जोक्स के लिए क्लिक करे ! गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड स्पेशल जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

बाबा मेरी शादी नहीं हो रही

Image
भक्त : “बाबा मेरी शादी नहीं हो रही.!” निर्मल बाबा : “तस्वीर किसकी रखते हो जेब में.?” भक्त : “नरेन्द्र मोदी की.!” निर्मल बाबा : वहीँ कृपा रुकी हुई है, दिग्विजय सिंह की तस्वीर रखा करो जेब में ! बुढ़ापे तक शादी होती रहेगी। संता - बंता स्पेशल जोक्स के लिए क्लिक करे ! सिर दर्द और पत्नी जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

यारो 2016 खत्म होने में थोड़ा टाइम बाकि है

Image
यारो 2016 खत्म होने में थोड़ा टाइम बाकि है, कोई गलती, गुस्ताखी, खट्टा हो गयी हो तो; . माफ़ी मांग लेना.. मैं अच्छे मूड में हूँ! स्पेशल फनी जोक्स के लिए क्लिक करे ! पप्पू स्पेशल जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

बीवी नई साड़ी लेके आयी

Image
बीवी नई साड़ी लेके आयी बीवी - जानू कहीं मत जाना मैं अभी नई साड़ी पहन कर आती हूं पति - ठीक है जल्दी आना पत्नी - देखो मैं कैसी लग रही हूं पति - वाह बहुत सुन्दर किस करने का मन कर रहा है पत्नी - हां, वो दुकानदार भी यही बोल रहा था !! अध्यापक - छात्र स्पेशल जोक्स के लिए क्लिक करे ! गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड स्पेशल जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

कल से मैं कॉलेज नहीं जाऊंगी

Image
एक युवती ने अपनी दादी से कहा- कल से मैं कॉलेज नहीं जाऊंगी। मोहल्ले के लड़के मुझे छेड़ते हैं। दादी ने उसे डांटते हुए कहा- अरे, बहाने मत बना, मैं भी तो उसी रास्ते से जाती हूं। मुझे तो कभी किसी ने नहीं छेड़ा। संता - बंता स्पेशल जोक्स के लिए क्लिक करे ! सिर दर्द और पत्नी जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

महिला तीन बच्चों के साथ बस में

Image
एक महिला तीन बच्चों के साथ बस में यात्रा कर रही थी। कंडक्टर:- मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा, उम्र बताओ? महिला:- पहले वाले की दो साल, दूसरे वाले की ढाई साल और तीसरे की तीन साल। कंडक्टर:- मैडम टिकट चाहे मत लो, पर गैप तो 9 महीने का रखो। महिला:- कर्मफूटे, बीच वाला। स्पेशल फनी जोक्स के लिए क्लिक करे ! पप्पू स्पेशल जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

बॉस, मैंने शादी कर ली है

Image
बंता- बॉस, मैंने शादी कर ली है, अब तो मेरी सैलरी बढ़ा दो। बॉस- फैक्ट्री परिसर से बाहर होने वाली दुर्घटनाओं के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं!!! अध्यापक - छात्र स्पेशल जोक्स के लिए क्लिक करे ! गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड स्पेशल जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

वो छत पर चढे पतंग उड़ाने के बहाने

Image
वो छत पर चढे पतंग उड़ाने के बहाने !! बाजु वाली भी आई कपड़े सुखाने के बहाने !! बीवी ने देखा ये हसीन नजारा वो डंडा ले आई बन्दर भगाने के बहाने !! संता - बंता स्पेशल जोक्स के लिए क्लिक करे ! सिर दर्द और पत्नी जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

अल्प शिक्षित स्त्री का अपने पति को पत्र

Image
गांव में एक स्त्री थी । वह आपने पति को पत्र लिखना चाहती थी, पर अल्प शिक्षित होने के कारण उसे यह पता नहीं था कि पूर्णविराम (Full Stop) कहां लगेगा । इसीलिये उसका जहां मन करता था वहीं पूर्णविराम लगा देती थी । एक बार उसने अपने पति को कुछ इस प्रकार चिट्ठी लिखी मेरे प्यारे जीवनसाथी मेरा प्रणाम आपके चरणो मे। आप ने अभी तक चिट्टी नहीं लिखी मेरी सहेली को । नौकरी मिल गयी है हमारी गाय को । बछडा दिया है दादाजी ने । शराब की लत लगाली है मैने । तुमको बहुत खत लिखे पर तुम नहीं आये कुत्ते के बच्चे । भेड़िया खा गया दो महीने का राशन । छुट्टी पर आते समय ले आना एक खूबसूरत औरत । मेरी सहेली बन गई है । और इस समय टीवी पर गाना गा रही है हमारी बकरी । बेच दी गयी है तुम्हारी मां । तुमको बहुत याद कर रही है एक पडोसन । हमें बहुत तंग करती है। तुम्हारी चंदा ???? स्पेशल फनी जोक्स के लिए क्लिक करे ! पप्पू स्पेशल जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

एक शादी में डीजे वाले ने दूल्हे से पूछा

Image
एक शादी में डीजे वाले ने दूल्हे से पूछा- कितनी देर तक डीजे बजाना है ? दूल्हा- सिर्फ दारू चढ़ने तक... बाद में तो अपने दोस्त जनरेटर की आवाज पर भी नाचेंगे!!! संता - बंता स्पेशल जोक्स के लिए क्लिक करे ! सिर दर्द और पत्नी जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

आम आदमी पार्टी की लड़की

Image
बेटा: वोह सामने वाले बंगले में जो नई लड़की रेहने आई है वोह "आम आदमी पार्टी" की है . पिताजी: तुझे कैसे पता? . बेटा: मैंने उसे हाथ दिखा कर स्माइल दी तो उसने मुझे झाड़ू दिखाया !! स्पेशल फनी जोक्स के लिए क्लिक करे ! पप्पू स्पेशल जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

बच्चा मम्मी से खफा था

Image
छोटा सा बच्चा मम्मी से खफा था। बच्चा : पापा आपने मम्मी में क्या देखा जो उन्हें पसंद किया? पापा : उसके गाल का छोटा सा प्यारा सा तिल। बच्चा : कमाल है..इतनी छोटी सी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली। अध्यापक - छात्र स्पेशल जोक्स के लिए क्लिक करे ! गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड स्पेशल जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

संता को कोई मोबाइल पर तंग करता था

Image
संता को कोई मोबाइल पर तंग करता था। संता ने नया सिमकार्ड खरीद कर तंग करने वाले को मैसेज किया... ''मैंने वह सिम बंद कर दिया है। अब तू मुझे तंग नहीं कर सकता।'' संता - बंता स्पेशल जोक्स के लिए क्लिक करे ! सिर दर्द और पत्नी जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

पत्नी के नाटक भी कमाल के

Image
पत्नी- आज मेरी तबियत खराब सी लग रही है। पति- ओह नो, मैं सोच रहा था कि हम आज डिनर कहीं बाहर करते हैं। पत्नी- अरे, मैं तो मजाक कर रही थी। पति- मैं भी मजाक कर रहा था, चल उठ रोटी बना। अध्यापक - छात्र स्पेशल जोक्स के लिए क्लिक करे ! गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड स्पेशल जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।

छोटू-मोटू ने तो कमाल कर दिया

Image
छोटू: तेरे पापा कितने साल के है? मोटू: जितने का में हूँ! छोटू: कैसे? मोटू: अबे जिस दिन में पैदा हुआ उसी दिन तो वो पापा बने! अध्यापक - छात्र स्पेशल जोक्स के लिए क्लिक करे ! गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड स्पेशल जोक्स के लिए अभी क्लिक करे।