गज़ब टेक्नोलॉजी : शरीर में कोई भी तकलीफ होते ही जल उठेगा टैटू

वैज्ञानिकों ने एक ऐसे इलेक्ट्रॉनिक टैटू का निर्माण किया है जो शरीर को मॉनीटर कर सकता है। टैटू शरीर के तापमान, ब्लड प्रेशर, दिल की धड़कन और तनाव के स्तर की आसानी से पहचान कर पाता है। इलेक्ट्रोनिक टैटू में एक एलईडी लाइट होती है। सेहत खराब होने पर यह लाइट जला खतरे का संकेत देती है। इसके एक्टिव होते ही मरीज आसानी से उपचार के विकल्प खोज सकता है। इतना ही नहीं शराब जैसे नशीले पदार्थों की लत छुड़वाने में भी ये बेहद कारगर है। शरीर में अल्कोहल की मात्रा ज्यादा होने पर टैटू नशीले पदार्थों से परहेज करने की राय देता है। वैज्ञानिकों ने इस टैटू को इलेक्ट्रोनिक पेंट, नैनोशीट, एलईडी लाइट और एक चिप की मदद से तैयार किया गया है। नैनोशीट इंसान के बालों से करीब 120 गुना बारीक है। टैटू बनाने के लिए सबसे पहले नैनोशीट को शरीर पर चिपकाया जाता है। इसके बाद इलेक्ट्रोनिक पेंट से इस पर टैटू को डिजाइन किया जाता है। टैटू बनाते वक्त एक एलईडी लाइट और स्मार्टचिप इसमें फिट की जाती है। इलेक्ट्रोनिक पेंट के जरिए ही एलईडी लाइट और स्मार्टचिप को ऊर्जा मिलती है। टैटू चिप के जरिए हमारे समार्ट डिवाइस से भी कनेक्ट हो सकता है