Posts

Showing posts from March 12, 2017

हिंदी जोक्स :-पति पत्नी के बीच मजेदार गेम्स

Image
भेल पूरी होती है हलवा पूरी भी होती है और पानी पूरी भी होती है बस साली नींद पूरी नहीं होती !!                 ************** पत्नी – एक गेम खेलते हैं पति – कैसा गेम जानेमन ? पत्नी – अगर मैं कलर का नाम लूँगी तो तुम बाईं दीवार को छूना अगर मैं फल का नाम लूँगी तो तुम दाईं दिवार को छूना पति – अगर मैं जीत गया तो फिर ? पत्नी – अगर तुम हारे तो शॉपिंग करने चलेंगे पति – ठीक है पत्नी – . . . . ओके start…… ऑरेंज अब पति बेचारा परेशान है कि फल बोला ये या कलर

वीडियो में देखें लोग पैसों के लिए क्या-क्या करते हैं

Image
बचपन में हमें सिखाया जाता था कि कभी भी नीचे गिरी हुई चीज उठाकर नहीं खानी चाहिए, लेकिन जब बात पैसों की हो तो इस सबक को कौन याद रखता है.  जरा सोचिए, आपके सामने अगर 10 रुपए गिरे हो और उस नोट का कोई दावेदार ना हो, तो आमतौर पर आप उस नोट को उठाकर जेब में रख लेते हैं.  ऐसे में अगर कोई आपके सामने बेपरवाही से 10 लाख रुपए की मोटी रकम गिरा दे, तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी की हॉट तस्वीरें देखकर चौंक जाएंगे आप

Image
 अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों खूब चर्चा में हैं लेकिन उनकी पत्नी भी अक्सर चर्चाओं में रहती है।मेलानिया ट्रंप की उम्र 46 साल की है। वह स्लोवेनिया की मॉडल भी रह चुकी है।  मेलानिया ने मात्र 16 साल की उम्र में ही मॉडलिंग की शुरूआत कर दी थी।  मेलानिया डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं। डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया का एक बेटा भी है जिसका नाम बैरन ट्रंप है जो 10 साल के हैं।  मेलानिया ट्रंप भी डोनाल्ड ट्रंप की ही तरह काफी विवादों में रही हैं।न्यूयॉर्क पोस्ट में न्यूड फोटो छापे जाने के कारण मेलानिया सुर्खियों में आई थी। मेलानिया 1998 में ट्रंप से न्यूयार्क में एक फैशन वीक पार्टी के दौरान मिली थीं। दोनों ने 2004 में सगाई की और 2005 में शादी कर ली।

माथे पर बिंदी लगाने के पीछे का राज नहीं जानते होंगे आप

Image
हिन्दू समाज में एक शादीशुदा महिला की निशानी होती है उसके माथे की बिंदिया। हम यह जानते है की माथे पर लगी बिंदी महिलाओं का सौंदर्य बढ़ाती है लेकिन ये बिंदी सिर्फ सौंदर्य ही नही बढ़ाती बल्कि स्वास्थ्य के लिये भी बहुत लाभकारी होती है। माथे पर लगी बिंदी के फायदे: 1.चेहरे पर झुर्रिया: बिन्दी लगाने से चेहरे के मसल्स में रक्त का प्रवाह बढ़ता है इससे झुर्रियां कम होती हैं। 2.एकाग्रता के केंद्र: बिंदी को दो भौंह के बीच लगाया जाता है। इस जगह को तृतीय नेत्र भी कहते हैं। बिन्दी लगाने से मन शांत और तनाव कम होता है। 3.सिरदर्द से राहत: माथे के इस बिन्दु को मसाज करने से सिरदर्द से तुरन्त राहत मिलती है, क्योंकि इससे नसों और रक्त कोशिकाओं को आराम मिलता है। 4.साइनस से आराम: इस प्वाइंट पर मसाज करने पर साइनस के कारण सूजन कम हो जाता है और बंद नाक खुल जाता है। 5.मन को शांत: भौंह के बीच का ये हिस्सा बेहद संवेदनशील होता है तनाव होने पर हमारा यही हिस्सा दुखने लगता है। बिंदी इसको शांत करके क्षति को पूर्ण करने में मदद करती है। 6.अनिद्रा से राहत: बिंदी लगाने से चेहरा, गर्दन, पीठ और शरीर के ऊपरी भाग के म

शरीर की खुशबू को लंबे समय तक बनाए रखने के आसान टिप्स

Image
क्या आप खुद को सुगंधित रखने के लिए जिस इत्र का इस्तेमाल करते हैं उसका असर जल्द ही खत्म हो जाता है, तो इसे लंबे तक बरकरार रखने के लिए अपने शरीर की दुर्गंध को कम रखें और अपनी त्वचा को नमी प्रदान करें। गर्म पानी से स्नान करें : नहाने के लिए शॉवर जेल का इस्तेमाल करें। पूरे शरीर को किसी खुशबूदार साबुन से साफ करें और शरीर पोछने के बाद ही किसी सुगंधि का इस्तेमाल करें। जब आप गर्म पानी से नहाएंगे तो इससे आपके रोम छिद्र खुल जाएंगे और उसके बाद जब आप सुगंधि का इस्तेमाल करेंगे तो यह लंबे समय तक बनी रहेगी। नमी बरकरार रखने के लिए सुगंधि रहित लोशन या बॉडी लोशन लगाए या जिस सुगंध का आप इस्तेमाल करते हैं उसी सुगंध वाले बॉडी लोशन का इस्तेमाल करें। नम त्वचा पर इस्तेमाल की गई सुगंधि लंबे समय तक बरकरार रहती है। शुष्क त्वचा पर सुगंधि लंबे समय तक नहीं टिक पाती। शरीर के तापमान में होने वाले उतार-चढ़ाव के साथ त्वचा की खुशबू भी प्रभावित होती है : खुशबू के लिए इस्तेमाल सेंट आपकी नब्ज की गति से भी प्रभावित होती है। रक्त के गर्म होने के साथ खुशबू आपकी त्वचा से खत्म होने लगती है। कलाई, कुहनी के अंदरूनी हिस्स

अगर आपकी शादी नहीं हुई तो इस मंदिर में एक बार जरुर जाएं

Image
यह खासखबर कुंआरों लोगो के लिए हे। अगर किसकी शादी ने कोई अड़चन आ रही है तो इसके लिए जिल में स्थित है शादी वाले भेरू शादी देव बाबा । इस भेरू शादी देव बाबा के दर्शन करने और सात दिन पूजा करके दिए जलाने से शादी में आ रही बाधा दूर होती है । सुभाष उद्यान के पास पहाड़ पर स्थित है खोब्ररा नाथ भेरू शादी देव बाबा मंदिर । इस मंदिर की मान्यता है कि यंहा पर आकर अगर कोई कुंआरा या कुंआरी सात दिन तक दिए जलाकर पूजा अर्चना करता है तो उसकी मनोकामना जल्द पूर्ण हो जाती है । कहते हे यंहा पर कई कलक्टर एसपी जिला मजिस्टेड ने शादी के लिए मन्नत मांगी जिनकी मन्नत भेरू बाबा ने पूर्ण भी की । मंदिर में मेला भरता है जिसमे कई कुँआरे लोग मन्नत मंगाते हे तो कईयों की यंहा के आशीर्वाद से शादी हुई है सभी यंहा दर्शन के लिए आते है । मंदिर ट्रष्ट के सचिव अशोक माथुर ने बताया कि यंहा की मान्यता है कि इस मंदिर की उत्त्पति शिव के रूद्र रूप से हुई थी यह कायस्त समाज के कुल देवता हे । समाज हर दीवाली को कार्तिक अमावस्स्या के दिन यंहा आकर पूजा अर्चना करता है कायस्त समाज सदियों से यंहा आज के दिन यंहा आता है और विशेष रूप से घर में

एक महिला ने एक दिन अपने पति का मोबाइल चेक किया

Image
*बीबी*– हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है ?? *पति* – मेरे दोस्त ने ईंट मार दी.. *बीबी* – आप भी मार देते , आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या ?? . . *पति* -था , मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था... फिर क्या , बीबी ने २ ईंट और मार दी !!!!                *************** एक महिला ने एक दिन अपने पति का मोबाइल चेक किया तो उसमें कुछ नंबर कुछ अलग ही ढंग से Save किये हुए थे जैसे: . "आँखों का इलाज" "होंठों का इलाज" "दिल का इलाज" . पत्नी ने गुस्से में अपना नंबर डायल किया नाम आया "ला-इलाज"...!

बेटा बेटा ही रहता है कभी बाप नहीं बन सकता

Image
एक पिता ने अपने बेटे को दो-तीन झापड़ रसीद कर दिए, थोड़ी देर बाद प्यार से सॉरी बोल दिया। बेटा: डैड, एक कागज लो, उसे मोड़ो, रोल बनाओ। वापस उस कागज को खोलो और देखो क्या वह पहले जैसा ही कड़क है पिता: नहीं बेटा: सही कहा, रिश्ते भी ऐसे ही होते हैं। सॉरी से काम नहीं चलता। पिता: बेटा बाहर मेरा स्कूटर खड़ा है। जाओ और उस पर एक किक मारो। बताओ क्या वह स्टार्ट हुआ। बेटा: नहीं हुआ। पिता: अब तीन-चार किक मारो। बेटा: स्टार्ट हो गया। पिता: तू भी वही स्कूटर है, कागज नहीं। ज्ञान मत दे मुझे!

फ़िल्मी दुनिया में सबसे स्टाइलिश है ये अभिनेत्री

Image
बॉलीवुड में भाई-बहन,देवर-भाभी,पति-पत्नी,बाप बेटे के अलावा और भी बहुत से रिश्ते हैं जो सफलतापूर्वक चल रहे हैं। वैसे तो बॉलीवुड में कई जोडीयां काम कर रही हैं लेकिन शिल्पा शैट्टी  हमेशा ही अपने स्टाइल के कारण फेमस रहती हैं। यह दोनों कहीं भी स्पॉट करें हमेशा ही डिजाइनर आउटफिट्स के कारण फैनस की निगाहे इन पर टिकी रहती हैं। शादी,पार्टी,डीनर,ऑवार्ड शो,फक्शन या फिर एयर पोर्ट पर स्पॉट करना हो यह बहनें ट्रैंड के हिसाब से ही खुद को अपडेट रखती हैं। कई बार शिल्पा  को एक ही इवैंट पर एक तरह के रंग की ड्रैसिज में भी देखा जा चुका है। इतनी अच्छी बॉडिंग होने के कारण ही लोग इनको पसंद भी करते हैं। यहां शिल्पा का नाम बॉलीवुड की हॉटेस्ट मॉम में लिया जाता है वहीं शमिता को भी उनके हॉट स्टाइल के लिए जाना जाता है। इगर्मियो की आउटफिट्स हो या सर्दियों की ड्रैसिज रिप्पड डैनिम जींस,लैदर जैकेट,स्लिक बूटस को वियर करना का इनका अलग ही अंदाज है।   

इस इंडियन शादी के नाम है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, जाने क्या है खास

Image
शादी सबके लिए सुनहरा सपना होता है। सब अपनी-अपनी शादी में खास करना चाहते हैं. लेकिन भारत में एक ऐसी शादी हुई जो कि गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गई। ये शादी खास थी, लेकिन इसका अंत दुखद रहा। भारत के स्टील टायकून लक्ष्मीनिवास मित्तल की बेटी की शादी गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। लक्ष्मी मित्तल की बेटी वनीशा और अमित भाटिया की शादी में साल 2004 में हुई थी। इस शादी में लक्ष्मी मित्तल ने 514 करोड़ रुपए खर्च किए। इस शादी की दुनियाभर में चर्चा हुई। 6 दिनों तक शादी का कार्यक्रम पेरिस में चला। मित्तल के दामाद बने अमित भाटिया लंदन में बैंकर थे। हालांकि, सबसे महंगी शादी समारोह में जो रिश्ता बना था वह आगे चल नहीं पाया। साल 2014 में मित्तल की बेटी वनिशा और अमित के बीच तलाक हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने आपसी सहमति के बाद तलाक ही लिया है। लेकिन इस शादी में खर्च किए गए रकम के आधार पर इसे गिनीज बुक में एंट्री मिल गई और ये दुनिया की सबसे महंगी शादी बन गई।

पत्नी पति पर पड़ी भारी

Image
बीबी मायके से :- अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है। पति सिर पकड़ के :- मेरा सारा खून तो तू पी गई थी, मच्छर क्या “रक्त दान” करने आएगा। ********* कल एक पत्नी ने अपने पति को, ये कहकर चुप करा दिया की ज़्यादा होशियार मत बनो, “जितना दिमाग तुम्हारे पास है उतना तो मेरा हमेशा ख़राब रहता है। अगर बीवी अपनी साडी का पल्लू अपनी कमर में ठूंस ले तो समझ जाओ कि . . . या तो वो घर का काम निपटायेग......... या आपको ….। 

आ गया है दुनिया का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन, जाने क्या है कीमत

Image
अगर आप किसी 4जी फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो शायद ये खबर आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी Cagabi Mobile ने दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी जल्द ही भारत में Cagabi One और Cagabi Two को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने पहले ही इसकी पुष्टि कर दी है इस फोन की कीमत 40 डॉलर (करीब 2,673 रुपए) से भी कम होगी। भारत में 3000 रुपए के रेंज में स्वाइप कनेक्ट 5.1 और कनैकेट ग्रैंड मौजूद है। 1.यह फोन मेटेलिक फ्रेम और प्लास्टिक बॉडी से बनाया हुआ है। यह डुअल सिम फोन है। 2. इसमें लार्ज सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ डुअल टोन LED फ्लैश के साथ रियर कैमरा दिया गया है। 3. 5 इंच का HD डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1280X720 पिक्सल है।जिसमें 2.5D गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।फोन में 2200mAh की बैटरी दी गई है। 4. साथ ही 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें microusb पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो पोर्ट दिया गया है। इसमें MediaTek MT6737 प्रोसेसर है। 5. फोन में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज

अंतरिक्ष में किया कमाल वैज्ञानिको ने उगाई बंद गोभी

Image
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में  इसमें  नासा को कई महीनो की कोशिश के बाद सफलता मिली और कई         दिनों तक काम करना पड़ा । कोशिश करने के बाद  चीनी बंदगोभी उगाई। नासा के अनुसार अंतरिक्षयात्री पेगी विटसन ने जापान की ‘तोक्यो बेकाना’ नामक चीनी गोभी उगाई। अंतरिक्ष केंद्र के अंतरिक्षयात्रियों को इनमें से कुछ गोभी खाने के लिए मिलेंगी और बाकी नासा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र में वैज्ञानिक अध्ययन के लिए सुरक्षित कर लिया जाएगा।   यह अंतरिक्ष केंद्र में उगाई जाने वाली पांचवी फसल होगी अैर पहली चीनी गोभी।   चीनी गोभी का चुनाव अनेक पत्तेदार सब्जियों के आकलन के बाद किया गया।  नासा के मुताबिक उसके जॉनसन अंतरिक्ष केंद्र के अंतरिक्ष खाद्य प्रणाली टीम के पास चार नाम भेजे गए थे।  इनमें से तोक्यो बेकाना चुना गया।

ब्रेकअप के बाद बॉयफ्रेंड ने उससे दिल छू जाने वाली बात कही

Image
गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने के बाद उसके बॉयफ्रेंड ने उससे दिल छू जाने वाली बात कही........ . . . . . . . . . बहन, गिफ्ट तो वापिस करती जा। तेरी भाभी को क्या दूँगा?                   ***************** दूध वाले हड़ताल करते हैं तो दूध सड़क पर फेंक देते हैं। सब्ज़ी वाले हड़ताल करते हैं तो सब्ज़ी सड़क पर फेंक देते हैं। . . पता नहीं . . यह बैंक वालों को कब अक्ल आएगी?

गलती से भी फर्स्ट डेट पर यह गलतियां ना करें

Image
लाइफ की फर्स्ट डेट यदि अच्छी हो तो वो आपको हमेशा याद रहेगी। लेकिन कई ऐसी बातें भी होती हैं जो हमें फर्स्ट डेट के दौरान पता नहीं होती हैं और हम उन्हीं को लेकर कुछ गलती कर बैठते हैं जो हमारे रिलेशन को बनने से पहले ही बिगाड़ देती हैं। जहां कुछ लोग लड़कियों के नेचर को पहचान नहीं पाते हैं और उसके नेचर से उलट सवाल पूछ बैठते हैं तो वहीं कुछ लोग दूसरों को देखने में ज्यादा इंटरेस्ट लेकर अपने रिलेशन को बिगाड़ लेते हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ टिप्स जिन्हें अपनाने से आपकी फर्स्ट डेट भी बन सकती है यादगार… 1.फर्स्ट डेट पर आपका लेट पहुंचना आपके पार्टनर को नाराज कर सकता है। कोशिश करें कि समय से पहले आप डेट पर पहुंच जाएं ताकि आपकी पार्टनर को आपका वेट न करना पड़े। 2.अगर आपका पार्टनर जॉब करता है या करती है तो पहली ही डेट में उससे उसकी सैलरी न पूंछे। इससे आपका पहला इम्प्रेशन खराब पड़ सकता है। 3.पहली डेट बिल्कुल फ्रेडली रखें, अपने पार्टनर के साथ एक दोस्त की तरह ट्रीट करें। उससे उस बात का जवाब देने पर मजबूर न करें कि वह आपके साथ रिलेशनशिप में आपने के लिए कितना सीरियस। इसकी बजाय आप उस

‘क्वांटिको 2’ मैं प्रियंका चोपड़ा का यह बोल्ड अंदाज देखकर चौंक जाएंगे आप

Image
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी वक्त से अपने अमेरिकी टीवी शो क्वांटिको के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा का विषय बनी हैं। इसका सीजन 2 अब शुरु किया जा चुका है।क्वांटिको में प्रियंका काफी हॉट लुक में दिखाई दी थीं। लेकिन इसके दूसरे सीजन में उनका पहले भी ज्यादा बोल्ड और बिंदास अवतार नजर आ रहा है।  हाल ही में क्वांटिको के दूसरे सीजन के कुछ स्टील्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इन तस्वीरों में प्रियंका बिकिनी टॉप और डेनिम जीन्स पहने हुए बेहद हॉट दिख रही हैं।  यह तस्वीरे क्वांटिको के पहले एपिसोड की हैं, जो जल्द ही प्रसारित किया जाएगा।इन तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि प्रियंका को सिक्योरिटी चेकिंग के चलते अपने कपड़े उतारने पड़े हैं। क्वांटिको के पहले सीजन में प्रिंयका को FBI एजेंट का किरदार निभाते हुए देखा गया था। जबकि इसके दूसरे सीजन में वह सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) के लिए काम करती हुए नजर आ रही हैं।

ट्रंप ने राहुल को फोन कर कहा

Image
ट्रंप ने राहुल को फोन कर कहा ISIS से भी गठबंधन कर ले ताकी वो भी ख़त्म हो जाए !!                 ************ जब तक जिंदा हु, साथ निभाऊँगा दोस्त। जहाँ बुलाओगे वहां आऊंगा दोस्त।।। अगर न आ पाया... ये समझ लेना... ...लुगाई नहीं आण दे री।

यह चीजें भूलकर भी ना बेचे, नहीं तो आ सकते हैं आपके उल्टे दिन

Image
हिन्दू धर्म के सभी ग्रन्थ ज्ञान के अपार भंडार है। इन ग्रन्थों  नियमों के अनुसरण से मनुष्य सफलता की ऊंचाइयों को छू सकता है। विष्णु पुराण के अंतर्गत कुछ ऐसी वस्तुओं का जिक्र भी है जिन्हें किसी भी हाल में बेचा नहीं जाना चाहिए। 1.दवाइयां बेचना: किसी जरूरतमंद या असहाय व्यक्ति को दवाइयां बेचना या उसकी स्थिति का फायदा उठाते हुए पैसे कमाना, भगवान विष्णु की नजरों में अपराध है। 2.नमक का दान: गरीब व्यक्ति को नमक बेचना अपराध है। अगर नमक का दान किया जाए तो यह उत्तम है। 3.मांस बेचना: किसी भी जानवर का मांस बेचना भगवान विष्णु की नजरों में बहुत ही घृणित अपराध है। अपने भोजन के लिए किसी निर्दोष जानवर का वध महापाप है। 4.भोजन: बना बनाया भोजन बेचना, भूखे व्यक्ति से भोजन के बदले धन लेना, भगवान विष्णु के अनुसार यह बहुत बड़ा पाप है। भोजन का दान किया जाना चाहिए ना कि उसे बेचा जाना चाहिए। 5.गाय का दूध: हिन्दू धर्म में गाय को पवित्र जानवर माना गया है। गाय के दूध को बेचना भगवान विष्णु के अनुसार महापाप है। 6.सरसो का तेल: विष्णु पुराण के अनुसार धन के लालच में सरसो का तेल भी नहीं बेचा जाना चाहिए। 7.ल

ये है दुनिया का एकमात्र अफेयर-आइलैंड

Image
लेकिन हम आपसे कहे कि यहाँ आकर आप बिंदास होकर अफेयर कीजिये कोई टेंशन नहीं है। जी हाँ अफेयर के शौकीन लोगो के लिए इस दुनिया में एक अफेयर आइलैंड भी बनाया गया है, जहाँ कोई भी किसी से अफेयर कर सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये आइलैंड सिर्फ रोमांटिक लोगो के लिए बनाया गया है, जो अनजान लोगो से अफेयर को एन्जॉय करते है। आपको बता दें कि ये आइलैंड पूरी तरह से गुप्त है और आम लोगो का यहाँ पहुँच पाना संभव नहीं है। इस आइलैंड पर जाने के लिए कोई वीसा या पासपोर्ट नहीं लगता है। कोई भी यहाँ पर आ सकता है। यहाँ आने के लिए कोई पब्लिक कन्वेंस या रास्ता नहीं है। आपको हेलिकॉप्टर से लेकर जाया जाता है, साथ ही आपकी आँखों पर काली पट्टी बांध दी जाती है ताकि आप इस रास्ते को पहचान नहीं पाए। आपको बता दें कि ये कोई सार्वजानिक जगह नहीं है, इसको पूरी तरह से गुप्त रखा गया है। यहाँ पर मेहमानों को प्राइवेट अपार्टमेंट दिया जाता है इस अपार्टमेन्ट में सभी लक्ज़री और आधुनिक सुविधाएँ होती है। यहाँ चारों समुन्दर है और कई खुबसुरत नज़ारे है। यहाँ पर किसी भी तरह की कोई मनाही नहीं है। आप जो चाहे कर सकते है और जिसके साथ चाहे उ

'दबंग 3' में सलमान की हीरोइन हों सकती हैं यह एक्ट्रेस!

Image
सलमान खान के साथ एमी जैक्सन हाल ही में काफी कंफर्ट जोन में नजर आईं।  मौका था 2017 के लिए बीइंग ह्यूमन के कैंपेन के शूट का वैसे सलमान के साथ एमी का एसोसिएशन 'फ्रीकी अली' के टाइम का है। यह सलमान की होम प्रोडक्शन थी जिसमें एमी को नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ लिया गया था। देखें शूट के समय की तस्वीर..... वैसे इससे पहले एमी को दबंग खान के अपोजिट एक फिल्म का ऑफर मिला था जिसे वह दूसरे कमिटमेंट्स के जरिए नहीं कर पाई थीं। तब से अब तक एमी लगातार सलमान की ओर से ऑफर एक्सेप्ट करती आ रही हैं। चर्चा है कि वह 'दबंग 3' की लीड एक्ट्रेस भी हो सकती हैं।

माहौल अफरातफरी वाला हो गया.....

Image
एक आदमी अपनी बीवी को दफना के घर जा रहा था।  कि अचानक बिजली चमकी बादल गरजे जोर की तूफानी बारिश शुरू हुई!  माहौल अफरातफरी वाला हो गया..... दुखी आदमी आसमान की तरफ देखते हुए बोला लगता हैं पहुँच गयी !!

इस बॉलीवुड बाला के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने कटवाये अपने लम्बे बाल!

Image
दीपिका के कहने पर धोनी ने अपने लम्बे बाल कटवाये – क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ना सिर्फ क्रिकेट के मैदान में अपने जबरदस्त परफोर्मेंस के लिए जाने जाते हैं बल्कि उनका स्टाइल भी लोगों को खूब भाता है। आज महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ खुशहाली जीवन जी रहे हैं लेकिन जब धोनी की जिंदगी में साक्षी नहीं आई थीं तब उनका दिल बॉलीवुड की एक खास हसीना के लिए धड़कता था। धोनी उस हसीना को इतना ज्यादा चाहते थे। कि उसकी खुशी के लिए उन्होंने अपने लंबे बालों का बलिदान देकर अपने हेयरस्टाइल को ही पूरी तरह से बदल दिया। हम जानते हैं कि हमारी तरह आप भी उस हसीना के बारे में जानने के लिए बेताब हैं। तो चलिए इस दिलचस्प वाकये से हम आपको रूबरू कराते हैं। दीपिका के कहने पर धोनी ने अपने लम्बे बाल कटवाये दीपिका के कहने पर धोनी ने अपने लम्बे बाल कटवाये ये उस समय की बात है। जब महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट के मैदान में ऐसा कमाल दिखाया कि पूरी दुनिया ही उनकी दीवानी हो गई थी।लेकिन माही का दिल तो बस बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के लिए धड़क रहा था। धोनी ने एक प्रेस कॉन्

तो इस वजह से ऐश्वर्या नहीं चाहती कि बेटी आराध्या बड़ी होकर हेरोइन बने!

Image
बॉलीवुड की रेप्युटेड फैमिली बिग बी के घर के अंदर आजकल कई तरह के बदलाव हो रहे है। हाल ही में बिग बी ने अपनी प्रॉपर्टी का बंटवारा किया, जबकि बेटा उनका एक ही है। फिर भी बिग भी ने अभिषेक औऱ बेटी श्वेता को अपनी प्रॉपर्टी का हिस्सेदार बनाया।  बेटी आराध्या को लेकर ओवर पज़ेसिव मां ऐश्वर्या एक मिनट के लिए भी उसे अपने से दूर नहीं करना चाहतीं हाल ही में सूत्रों के हवाले से आई ख़बर के मुताबिक ऐश्वर्या और अभिषेक इस बात को लेकर झगड़ा कर रहे हैं कि बेटी को हीरोइन बनाया जाए कि नहीं। हम आपको बता दें कि पापा अभि चाहते हैं कि उनकी पत्नी की ही तरह बेटी भी मशहूर हीरोइन बने, लेकिन ये क्या ऐश्वर्या को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं कि उऩकी बेटी आगे चलकर हीरोइन बने। फिल्म इंडस्ट्री का स्ट्रगल और लड़कियों के लिए ख़ासतौर पर कंप्रोमाइज़ का चलन। भले ही आज ऐश बिग बी की बहू हैं, लेकिन कभी वो एक आम घर की लड़की थीं। मिस वर्ल्ड बनने से लेकर बॉलीवुड में हीरोइन बनने तक के सफ़र में उन्हें कई ऐसी बातों का सामना करना प़ड़ा होगा, जो वो नहीं चाहती होंगी, लेकिन किया। बॉलीवुड में कास्टिंग काउच की शिकार भी कई हीरोइने

इस लड़के का कारनामा देखकर खुली रह जाएंगी आपकी आंखें

Image
कुछ दिनों पहले पाकिस्तान का नीली आंखों वाला एक चायवाला इंटरनेट सेंसेशन बना हुआ था। अब पाकिस्तान का एक और लड़का इंटरनेट पर अपनी आंखों को लेकर छाया हुआ है, लेकिन इस बार कारण कुछ अलग है। अहमद अली नाम का ये पाकिस्तानी लड़का अपनी आंखों की खूबसूरती के लिए नहीं, बल्कि अपनी आंखों से करने वाले इस स्टंट को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है। पाकिस्तान का यह 14 साल का लड़का मेंढक की तरह अपनी आंखें बाहर निकाल लेता है। इंटरनेट पर शोहरत पाने के बाद अहमद अली अपने इस अजीबोगरीब कारनामे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज कराना चाहता है। अहमद अली अपने इस अजीबो-गरीब कारनामे में वह अपनी आंखों को करीब 10 मिनट तक के लिए कोटरों से बाहर निकाल सकता है। दुनिया टीवी के अनुसार, अहमद का कहना है कि पिछले साल में कुछ कर रहा था, उसी दौरान अपनी आंखें छुई और वे बाहर आ गईं। मुझे लगा कि मैंने अपनी आंखों को नुकसान पहुंचा लिया है, लेकिन बाद में एहसास हुआ कि इससे मेरी आंखों को कोई खतरा नहीं हुआ।

सुन्दर युवती दवाईयों की दुकान में

Image
एक सुन्दर युवती दवाईयों की एक दुकान के सामने काफी देर तक खडी थी। भीड़ छटने का इंतज़ार कर रही थी। दुकान का मालिक उसे शक की नजर से घूर रहा था। बहुत देर बाद जब दुकान मे कोई ग्राहक नही बचा, तो वह लड़की दुकान मे आयी। एक सेल्समन को धीरे से एक किनारे बुलाया। दुकान मालिक अब और भी ज्यादा चौकन्ना हो गया। लड़की ने धीरे से एक कागज़ सेल्समन की ओर बढाया और धीरे से फुसफुसायी, . . . . . . . . . . . "भैया, मेरी एक डॉक्टर के साथ शादी तय हो गयी है। आज उनकी पहली चिठ्ठी आयी है। थोडा पढ़कर सुनायेंगे क्या?

मायावती नहीं गई ससुराल.......

Image
भला हो गर्मी के मौसम का कम से कम इसी बहाने, ... देश की बहू बेटियाँ सर से पल्ला ओढ़ कर तो चल रही है! ********   एक बार ‪ ‎मायावती‬ भाषण दे रही थी बोली -- मैने सारी दुनिया देख रखी है। अौर दुनिया के  -- कौने कौने मै जा चुकी हुं । इतनै मे भीङ में बेठै प्रशांत नै कहा क्यो झुठ बोलती हो, कभी सुसराल गयी है…क्या।  

इस आसान तरीके से आप भी बढ़ा सकते हैं फेसबुक पर लाइक्स

Image
बहुत से लोग चाहते हैं कि दोस्त-रिश्तेदार फोटो पर लाइक करें लेकिन कर्इ बार एेसा होता है कि आपकी फोटो को मनचाहे लाइक्स नहीं मिल पाते हैं। हालांकि अब आप ज्यादा लाइक्स दिखा सकते हैं। फेसबुक पर जब लोग अापकी फोटो को लाइक करते हैं तो आपको जरूर अच्छा लगता है। इस ट्रिक के जरिए आप किसी के साथ थोड़ी मस्ती भी कर सकते हैं। लाइक्स बढ़ाने के लिए करें ये:- 1.लाइक्स बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले उस फोटो को चुनना है जिस पर लाइक्स बढ़ाने हैं। 2.इसके बाद आपको नर्इ विंडो आेपन करनी है। 3.फोटो आेपन होने के बाद जिस जगह लाइक नंबर लिखे होते हैं जैसे एक्सवाइजेड, एबीसी आैर 20, 40 आदि। 4.माउस से आपको राइट क्लिक करना है आैर इंस्पेक्ट या इंस्पेक्ट एलिमेंट पर क्लिक करना होगा। 5.20 आदि की जगह पर आपने यदि 1000 लिख दिया है तो ये आपके लाइक्स 1000 दिखाएगा। 

इंतजार खत्म 'बाहुबली 2: द कंक्लूजन' का ट्रेलर रिलीज

Image
फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' की सीक्वल 'बाहुबली 2: द कंक्लूज़न' 28 अप्रैल को रिलीज होगी। यह फिल्म एक प्राचीन राज्य में दो भाइयों के बीच संघर्ष की कहानी है, इसमें प्रभाष, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना, राम्या कृष्णन और सत्याराज जैसे कलाकार हैं। पहले कहा जा रहा था कि बाकी फिल्मों की तरह इसका ट्रेलर पहले ऑनलाइन नहीं रिलीज किया जाएगा।  इसे तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के करीब 300 सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।  सिनेमाघरों में इसे सुबह 9 से 10 के बीच रिलीज किया जाएगा लेकिन ऑनलाइन रिलीज शाम 5 बजे तक होगा।  लेकिन फिर फेसबुक और यूट्यूब पर इसका ट्रेलर आ गया।  फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट और 24 सेकेंड लंबा है। गुरुवार को ट्विटर और फेसबुक पर 'बाहुबली 2' सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले विषयों में से एक है किसी को फिल्म के विज़ुअल अच्छे लग रहे हैं तो कोई प्रभास की आवाज़ से प्रभावित है तो किसी को कटप्पा के बाहुबली को मारने का जवाब भी मिल गया है।  तो अगर ट्रेलर देखकर आपको ज़रा भी अंदाज़ा मिला है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लि

पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास...

Image
पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास ले गयी। डाक्टर ने कहा : इनको अच्छा खाना दो, हमेशा खुश रखो, घर की कोई भी प्राब्लम इनसे डिसकस ना करो, फाल्तू की फरमाइशें करके इनकी चिंताये मत बढ़ाओ , तो ये छ महीने में ठीक हो जायेंगे। रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा: क्या कहा डाक्टर ने ? पत्नी बोली: कुछ नही, अब डाक्टर ने भी जवाब दे दिया है। 

इस मंदिर में लकड़ी के लिंग चढ़ाने के पीछे का कारण जानकर चौंक जाएंगे आप

Image
यह मंदिर बैंकॉक (थाईलैंड) में ख्लोंग स्यान नदी के किनारे स्थित है। चाओ माई को प्रजनन शक्ति की देवी माना जाता है और इनकी पूजा में चढ़ावे के रूप में लकड़ी के बने छोटे और बड़े लिंगों की भेंट चढ़ाई जाती है। आस्थावान लोगों का मानना है कि इससे देवी प्रसन्न होती हैं, और प्रजनन शक्ति का वरदान देती हैं। चाओ माई को बुद्ध पूर्व काल की एक वृक्ष-देवी माना जाता है। इस मंदिर में पूर्वी एशिया के देशों और पूरे थाईलैंड से महिलाएं आती हैं और भेंट चढ़ाकर प्रजनन का वरदान मांगती हैं। सिंधु घाटी सभ्यता में भी लिंग और योनि पूजा के प्रमाण मिले हैं और यह मंदिर भी उसी मानवीय पुरातन आस्था को दर्शाने का एक उदाहरण है। इस मंदिर में पुरुषों का जाना निषिद्ध है, इस मंदिर में केवल महिलाएं ही जा सकती है। 

पप्पू बिजली तार डाल के चोरी कर रहा था

Image
एक आदमी: भैया बाल छोटे कर दो. . . नाई : कितने छोटे कर दूं साहब? . आदमी : इतने कर दो कि बीबी के हाथो में ना आ सकें !!                       ************* पप्पू बिजली तार डाल के चोरी कर रहा था पप्पू – ले बापू कर दिया सैट.. . बापू – सुसरे बिजली तो अभी अायी ही नही . . . पप्पू – क्यूँ अब क्या अाग लग गयी . . . .. बापू – तार सही से फंसाया है ना ? . . . . पप्पू –....लो अब तुम हमें सिखाओगे कैसे फंसाते हैं . फिर दे लात दे घूंस !!

पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास ले गयी

Image
पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास ले गयी. डाक्टर ने कहा : इनको अच्छा खाना दो, हमेशा खुश रखो, घर की कोई भी प्राब्लम इनसे डिसकस ना करो, फाल्तू की फरमाइशें करके इनकी चिंताये मत बढ़ाओ , तो ये छ महीने में ठीक हो जायेंगे. रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा: क्या कहा डाक्टर ने ? पत्नी बोली: कुछ नही, अब डाक्टर ने भी जवाब दे दिया है