पेपर देते समय एक पंजाबीं बच्चा गुमसुम सा था

शादी के दो दिन बाद दूल्हा, जहाँ उसकी पत्नी को दुल्हन बनाया गया था उस ब्यूटी पार्लर पर गया और पार्लर वाली मैडम को iPhone 7 का डिब्बा खूबसूरत पैकिंग में तोहफे के तौर पर दिया। मैडम ने शुक्रिया अदा किया और ख़ुशी ख़ुशी डिब्बे को खोला तो अंदर से नोकिया 1100 निकला, जिसके नीचे चिट्ठी रखी हुई थी जिसपर लिखा था, "Same Feelings"! ************** पेपर देते समय एक पंजाबीं बच्चा गुमसुम सा था ........ Madam: तुम confused क्यों हो ? बच्चा : चुप रहा Madam: क्या तुम पैन भूल गए ?बच्चा फिर चुप रहा Madam: क्या रोल नं भूल गए ?बच्चा फिर चुपचाप रहा. Madam: क्या कैल्कुलेटर भूल गये हो ? Punjabi Kid: ओये चोप्प कर जा माता !! एत्थे मैं पर्चियाँ गल्त सब्जेक्ट दियाँ ले आया ते तैनू पेन, पेंसिल दी अग्ग लग्गी ए..