Posts

Showing posts from April 2, 2017

एक्ट्रेस सौम्या टंडन शो "भाभी जी घर पर है" को छोड़ कर जा सकती हैं

Image
टीवी के लोकप्रिय शोज़ में इन दिनों काफ़ी हलचल हैं। और ये हलचल पर्दे के आगे नहीं बल्कि पर्दे के पीछे दिख रही है। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बाद अब ख़बर हैं। कि एंड टीवी के लोकप्रिय शो "भाबीजी घर पर हैं" की लीड एक्ट्रेस सौम्या टंडन इस शो को छोड़ कर जा सकती हैं। इससे पहले भी इसी धारावाहिक में निर्माताओं से कुछ मतभेदों के चलते शो की सबसे लोकप्रिय किरदार अंगूरी भाभी (शिल्पा शिंदे) ने ये शो छोड़ दिया था।अब अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन भी इस शो को अलविदा कहने वाली हैं। शायद ये भी छोड़ सकती हैं। चैनल की टीम के अनुसार सौम्या का शो के साथ अनुबंध पूरा हो चुका हैं। और अब वह इसे बढ़ाना नहीं चाहतीं। क्योंकि अब वह इस किरदार से ऊब चुकी हैं। और लंबे समय तक एक ही किरदार में बंधकर नहीं रहना चाहती। और कुछ नया करना चाहती हैं ।

सोनी इंडिया ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे तेज SD कार्ड SF-G

Image
सोनी इंडिया ने दुनिया का सबसे तेज SD कार्ड SF-G सीरीज लॉन्च किया हैं।कई बेहतरीन सुविधाओं से लैस ये कार्ड प्रोफेशनल फोटोग्राफरों और वीडियोग्राफरों को ध्यान में रखकर विशेष रूप से डिजाइन किया गया हैं। SF-G सीरीज की रीड करने की स्पीड 299 MB प्रति सेकेंड हैं। जो डिजिट इमेजिंग डिवाइस को बेहतरीन क्वालिटी देने में मददगार साबित होती हैं। इससे हाई-रिजॉल्यूशन की फोटोज़ को लंबे समय तक लगातार शूट किया जा सकता हैं। साथ ही यह बफर को क्लियर करने के समय को भी बचाता हैं। ये SD कार्ड 32GB, 64GB और 128GB वेरिएंट में मौजूद हैं।जिनकी प्रति सेकेंड में 300MB की रीड स्पीड  हैं। जो बड़ी फाइलों को तेजी से कंप्यूटर पर ट्रांसफर करने में मदद करता हैं। कीमत की बात करें तो SF-G, 32/T 1 इन कार्ड की कीमत 6,700 रुपए, SF-G 64/T 1 की कीमत 11,000 रुपए और SF-G 128/T1 की कीमत 19,900 रुपए हैं। सभी कार्ड के साथ पांच साल की वारंटी मिलेगी और यह 3 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। MRW-S 1/T 1 इन कार्ड रीडर की कीमत 2,300 रुपए हैं। जो एक साल की वारंटी के साथ आती हैं।

कप्तान ग्लेन मैक्सवेल क्या बदल पाएंगे "किंग्स इलेवन पंजाब" की किस्मत

Image
आईपीएल के 10वें सीज़न में  किंग्स इलेवन पंजाब और राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट के बीच इंदौर में खेला जाना हैं। नए कप्तान ग्लेन मैक्सवेल के नेतृत्व वाली पंजाब अपने दूसरे होग्राउंड में आईपीएल की शुरुआत जीत के साथ करना चाहती हैं। वहीं पुणे पहले मैच में रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हरा चुकी हैं।दोनों ही टीमें ऑस्ट्रेलिया के दिगज खिलाडी मौजूद होंगे हैं। नए कप्तान स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में पुणे अपने विजयी क्रम को बनाए रखना चाहेगी। अगर पंजाब की बात करें तो उनका पिछला आईपीएल सीज़न बेहद ख़राब गया था। पंजाब अब ऐसी टीम है जो तीन बार सबसे आखिरी पायदान पर रह चुकी हैं। टीम प्रबंधन को उम्मीद हैं। कि नए कप्तान के आने के बाद उनकी किस्मत बदलेगी हैं। इस साल पंजाब की टीम कुल 52.1 करोड़ की हैं। जो बाकी टीमों के मुकाबले सबसे कम हैं। कम पैसे खर्च करने के बावजूद टीम को इयॉन मोर्गन, मार्टिन गप्टिल और डैरन सैमी जैसे तीन अच्छे खिलाड़ी मिले हैं। पंजाब की टीम अनुभव में हल्की हैं। लेकिन टी-20 के हिसाब से इस टीम के पास अच्छे खिलाड़ी हैं। टीम के पास शॉन मार्श (जो 2008 में ऑरेंज कैप होल्डर रह

इस थप्पड़ की भारी कीमत चुकानी पड़ी थी भज्जी को

Image
ड्रामा तो हर आईपीएल में होता आया है इसके बिना आईपीएल अधूरा सा लगता है आईपीएल की शुरूआत 2008 से हुई थी और तभी एक विवाद हो गया। ये विवाद दो ऐसे लोगों के बीच हुआ था जो पहले टीम इंडिया के लिए एक साथ क्रिकेट खेल चुके थे।ये खबर काफी समय तक मीडिया में छायी रही थी। किंग्स इलेवन पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली में उसका मुकाबला मुंबई इंडियस से चल रहा था। मैच में कुछ बहस होने के बाद हरभजन सिंह ने फास्ट बॉलर एस श्रीसंत के गाल पर थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के सामनें लाईव रोकर श्रीसंत ने इस विवाद को और बड़ा बना दिया था। ये एक थप्पड़ भज्जी के लिए बहुत भारी साबित हुआ और उन्हें इसके चलते 11 मैचों का प्रतिबंध झेलना पड़ा और उन्हें 3 करोड़ का नुकसान भी उठाना पड़ा था। हालांकि घटना के कुछ समय बाद हरभजन सिंह ने श्रीसंत से माफी मांग ली थी।  इसके बाद दोनों ने अगले मैचों में मिल जुलकर इस विवाद को खत्म किया।

अनोखा है इस मंदिर का समय चक्र

Image
भारत एक मात्र ऐसा देश हैं जहां पर धर्म और आस्था को एक ऐसा संगम लगता है जिसे देखने वाला इंसान हैरान हो जाता है। देवी देवता और उनसे जुड़ी भक्तों की आस्था। बड़ी बड़ी नदियां हो या पर्वतों की माला । जहां पर भी एक बार नजर डाले वहां पर एक प्राचीन मंदिर तो नजर आ ही जाता है। भारत में कई ऐसे प्राचीन मंदिर हैं जो दुर्गम पहाड़ियों के बीच हैं लेकिन वहां होने वाली चमत्कार और अनोखा रचना आज भी लोगों को सोचने पर मजुबुर कर देती है।लिए आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारें में बतातें हैं जिसका दरवाजा साल में  साल में सिर्फ सिर्फ 5 घंटे में खुलता है। यह अनोखा मंदिर है छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर स्थित है। इस मंदिर में एक देवी माता की प्रतिमा है और लोग उन्हें निराई देवी के नाम से पुकारते हैं। निराई माता का यह मंदिर  साल में एक ही बार खुलता है तब भक्त चढ़ावे के तौर पर यहां सिंदूर, सुहाग, श्रृंगार, कुमकुम, गुलाल, बंदन नही चढ़ा सकते हैं। इस मंदिर में एक ऐसा रहस्य है जो आज भी कोई नही समझ पाया है। कहतें हैं की इस मंदिर में चैत्र नवरात्र के समय अपने आप के ज्योति जलती है और उस

यहां बेटी के जिस्म का सौदा सरेआम होता है

Image
भारतीय समाज में आज भी बेटी को बोझ समझा जाता है ये बात भले ही आम लोगों के लिए चौकाने वाली हो लेकिन भारत में आज भी कई राज्यों में जिस्म का सौदा सरेआम होता है। ऐसे ही मध्यप्रदेश के मालवा के नीमच, मन्दसौर और रतलाम जिले में कई गांव ऐसे है जहां अगर बेटी किसी मर्द के साथ सेक्स करती हैं, तो भी माँ बाप को इससे कोई ऐतराज नहीं होता। बल्कि, बेटी के जिस्म के प्रति जितनी दीवानगी बढ़ती है उतना ही उनकी खुशियों का दायरा भी बढ़ने लगता है।डेरों में रहने वाले बांछड़ा समुदाय में प्रथा के अनुसार घर में जन्म लेने वाली पहली बेटी को जिस्मफरोशी करनी ही पड़ती है। इस समुदाय में बेटी के जिस्म के लिए मां-बाप ग्राहक का इंतज़ार करते है सौदा होने के बाद बेटियां अपने परिजनों सामने खुलेआम सेक्स करती है। आश्चर्य की बात यह है कि परिवार में सामूहिक रूप से ग्राहक का इंतज़ार होता है, जिसको सेक्स के लिए आदमी पहले मिलता है उसकी कीमत परिवार में सबसे ज्यादा होती है।

पति को मारने के लिए पत्नी ने अपने जिस्म में इस जगह रखा जहर

Image
लोग बदला लेने के लिए किस हद तक जा सकते है पति की हत्या के लिए ऐसी साजिश, जिसकी कल्पना भी करना मुश्किल है! ब्राजील के एक शख्स ने अपनी पत्नी पर वजाइना में जहर रखकर ओरल सेक्स के जरिए हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया । -  जाने किस मजबूरी के चलते यहां पर लड़कियां बन रही हैं लड़के ब्राजील के 43 वर्षीय व्यक्ति के मुताबिक अंतरंग पलों के दौरान उसे पत्नी के प्राइवेट पार्ट से अजीब सी दुर्गंध आती महसूस हुई। इससे उसका माथा ठनका। उसने बताया कि इसके बाद वह पत्नी को हॉस्पिटल ले गया, जहां पत्नी ने इस सनसनीखेज मर्डर प्लान का खुलासा किया। टेस्ट रिपोर्ट्स में महिला के अपने वजाइना में काफी मात्रा में जहर रखने की पुष्टि हुई है। महिला ने भी कबूल किया कि वह अपने साथ पति की भी जान लेना चाहती थी। -   आज भी यहाँ मिलते हैं कदम कदम पर हीरे, जिसे मिला वही मालिक!

इन तरीकों से बॉयफ्रेंड में भरे प्यार के रंग

Image
कई महिलाओ को सेक्स में काफी काम रूचि होती है। जिस वजह से उनकी सेक्स लाइफ बिगड़ती चली जाती है। अगर आप भी ऐसी ही कोई समस्या का सामना कर रही है तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे। जिनकी मदद से आप अपने पति को उत्तेजित कर अपनी सेक्स लाइफ में एक नयी जान फूंक सकती है.... महिलाओ के होंठ उनके शरीर का सबसे कामुक हिस्सा होता है। महिलाए अपने हुहतो की मदद से अपने पति को काफी उत्तेजित कर सकती है। इसके लिए अपने होंठो की मदद से अपने साथी के शरीर को चूमे आप चाहे तो लिपस्टिक का भी इस्तेमाल कर सकती है। ये आपके आनंद को बढ़ाने का काम करेगी। पुरुष महिलाओ के गुप्तांगो को अंतर्वस्त्र में देख कर काफी जल्दी उत्तेजित होते है। इसके लिए आप सेक्सी लिंगेरी का भी इस्तेमाल कर सकती है। इस दौरान इस्तेमाल किये जाने वाले अंतरवस्त्रो के रंगों का चयन आपके पति की पसंद के हिसाब से करे। महिलाओ की बॉडी लैंग्वेज एक ऐसा हथियार है जो कभी खाली नहीं जाता। अगर आप अपने पति को उत्तेजित करने के बारे में सोच रही है तो ये तरीका सबसे बेस्ट है। आप अपने पति के सामने जितनी कामुक आदि करेंगी, उतनी ही जल्दी वह आपकी तरफ आकर्षित हो

यहाँ क़र लो चोरी और भर लो झोली

Image
हम सब जानते है की चोरी करना पाप है लेकिन एक धार्मिक जगह एेसी है जंहा चोरी करने पर आपकी हर मनोकामना पूरी होती है। देव भूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड में कई प्राचीन मंदिर है। इन्हीं में से एक अनोखा मंदिर है सिद्धपीठ चूड़ामणि देवी मंदिर। रुड़की के चुड़ियाला गांव स्थित प्राचीन सिद्धपीठ चूड़ामणि देवी मंदिर में पुत्र प्राप्ति की इच्छा रखने वाले पति-पत्नी माथा टेकने आते हैं। मान्यता है कि जिन्हें पुत्र की चाह होती है वह जोड़ा यदि मंदिर में आकर माता के चरणों से लोकड़ा (लकड़ी का गुड्डा) चोरी करके अपने साथ ले जाए तो बेटा होता है। उसके बाद बेटे के साथ माता-पिता को यहां माथा टेकने आना होता है। एेसा कहा जाता है कि पुत्र होने पर भंडारा कराने के साथ ही दंपति अषाढ़ माह में ले जाए हुए लोकड़े के साथ ही एक अन्य लोकड़ा भी अपने पुत्र के हाथों से चढ़ावाना नहीं भूलते। गांव के लोगों का कहना है कि इस मंदिर का निर्माण 1805 में लंढौरा रियासत के राजा ने करवाया था।

कम उम्र में ही सफलता की इस ऊचाई पर पहुंची ये लड़की

Image
अनन्या बिड़ला:- माता पिता :- कुमार मंगलम बिडला और नीरजा बिडला पैतृक बिज़नस :- बिरला ग्रुप जहां देश के अरबपति पूरी दुनिया में भारत का नाम कर रहे हैं। वही इन अरबपतियों की बेटियां भी अपने पिता के कारोबार में नाम कमा रही है। फिर भी हम लोग बेटियों के बारे में कुछ ज्यादा नहीं सोचते हैं।आज वो लड़को किसी भी क्षेत्र में काम नहीं हैं। देश के अरबपतियों की यह बेटियां अपने पिता के कारोबार में तो हाथ बटा ही रही हैं।माता-पिता को कभी भी लड़कों की कमी नहीं होने देती हैं। एक अरबपति की बेटी होने के बाद भी पूरी लगन से अपने पारिवारिक  हाथ बटा रही हैं। बेटियों के बारे में सबसे अछि हैं।अनन्या बिरला की उम्र 21 साल है। और यह कुमार मंगलम बिरला और नीरजा बिड़ला की बेटी हैं।जो कुछ समय पहले बिरला ग्रुप से जुड़ी है।आमतौर पर अनन्या बिरला पर्दे के पीछे रहकर ही काम करना पसंद करती हैं। और इसलिए यह किसी भी बिजनेस कांफ्रेंस, बिजनेस मैगजीन पर या किसी सेरेमनी में कम ही नजर आती हैं।अनन्या बिरला ने ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई की हुई हैं। अनन्या बिरला ने माइक्रोफाइनेंस फर्म “स्वतंत्र प्राइवेट लिमिटेड” बनाई, ज

इस फुटबॉल खिलाडी कमाई जानकर हैरान रह जायेंगे आप

Image
Cristiano Ronaldo :- खेल से कमाई :- 53 मिलियन डॉलर। विज्ञापनों से कमाई :- 29 मिलियन डॉलर। Cristiano Ronaldo दुनिया के सबसे प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक हैं। तथा यह सोशल मीडिया में भी सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से हैं।  इन्होंने दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड फुटबॉल क्लब सबसे महंगी डील की हुई हैं। जिन्हें पूरी दुनिया के किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा रुपए दिए गए हैं। हम आपको बता दें कि रियल मेड्रिड क्लब ने इस खिलाड़ी को 3.4 बिलियन डॉलर की भारी-भरकम राशि में अनुबंधित किया था। रियल मेड्रिड क्लब की कुल आय 675 मिलियन डॉलर थी जिसमें से 172 मिलियन डॉलर इस क्लब का शुद्ध लाभ था। अब आप समझ सकते हैं। कि इस खिलाड़ी को अनुबंधित करने पर रियल मेड्रिड क्लब की कमाई में कितना उछाल आया होगा। Cristiano Ronaldo प्रमुख रुप से Nike, Tag Heuer, Samsung, Herbalife and Emirates जैसे बड़े वैश्विक कंपनियों के विज्ञापन करते हैं। जिनके विज्ञापनों से इन्हें 24 मिलियन डॉलर की प्रतिवर्ष आय होती हैं। 

मज़ेदार जोक्स : चूहे ने जंगल में मचाया धमाल

Image
एक चीता सिगरेट पीने ही वाला था कि अचानक चूहा वहाँ आया और बोला,, "भाई छोड़ दो नशा, आओ मेरे साथ, देखो जंगल कितना खूबसूरत है। "चीता चूहे के साथ चल दिया। . आगे हाथी कोकीन ले रहा था, चूहा फिर बोला,, "भाई छोड़ दो नशा, आओ मेरे साथ, देखो जंगल कितना खूबसूरत है। "हाथी भी साथ चल दिया। . . आगे शेर व्हिस्की पीने की तैयारी कर रहा था, चूहे ने उसे भी वही कहा। शेर ने ग्लास एक साइड में रखा और चूहे को 5-6 थप्पड़ मारे। . . हाथी बोला: अरे भाई क्यों मार रहे हो इस बेचारे को? शेर बोला, "ये साला रोज़ भांग पीके ऐसे ही सबको पूरी रात जंगल घुमाता है !!

एक शवयात्रा में अर्थी के आगे एक कुत्ता चल रहा था

Image
एक शवयात्रा में अर्थी के आगे एक कुत्ता चल रहा था और उसके पीछे सैकड़ों व्यक्तियों की लम्बी लाइन चल रही थी। . . एक राहगीर ने हैरान होकर पूछा: भाईसाहब, अर्थी के आगे चलता हुआ कुत्ता बहुत अजीब लग रहा है, यह किसकी अर्थी है? . . व्यक्ति ने जवाब दिया: यह मेरी पत्नी की अर्थी है, और उसकी मौत इस कुत्ते के काटने से हुई है। . . राहगीर ने तुरन्त कहा: क्या आप एक दिन के लिए अपना कुत्ता मुझे उधार देंगे मेरी भी मायके से आनेवाली है ? . . व्यक्ति बोला: तुम्हें क्या लगता है, अर्थी के पीछे चल रहे ये सैकड़ों लोग मेरी पत्नी के रिश्तेदार हैं ये सब भी कुत्ता लेने ही आए हैं। जाओ, तुम भी लाइन में लग जाओ

नौकरानी - मेम साब जल्दी आइये

Image
बाप – एक काम ढंग से नहीं करता बेटा – सॉरी पापा बाप – कुत्ता देखा है तूने बेटा – हाँ बाप – वैसी ही शक्ल है तेरी . . . बेटा – मम्मी तो कल कह रही थी कि तू पापा जैसा दिखता !!                      ***************** नौकरानी - मेम साब जल्दी आइये , आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है , मालकिन - अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ , नौकरानी - मालकिन घबराने की कोई बात नहीं , मैंने बच्चे को All Out  पिला दिया है !!

इस मंदिर में आकर फेसबुक के निर्माता मार्क जुकरबर्ग ने पाई सफलता

Image
कैंची धाम का ये मंदिर लोगो की आस्था का केंद्र है। किन्तु हाल ही में ये तब कुछ ज्यादा ही सुर्ख़ियों में आगया जब से ऐसा ज्ञात हुआ कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान जिस मंदिर का जिक्र किया वो यही मंदिर हैं।  जुकरबर्ग ने मोदी जी को बताया कि जब फेसबुक बुरे दिनों से गुजर रहा था तब वो कैसे भारत के इस मंदिर में गये थे। और वहां से प्रेरणा रुपी शक्ति लेकर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। साथ ही जुकरबर्ग ने ये भी बताया कि वो इस मंदिर में एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स के  कहने पर गये थे। नैनीताल के भवाली-अल्मोड़ा हाइवे पर बने कैंची धाम मंदिर में हर साल देश और दुनिया से लाखों लोग पहुंचते हैं। यहां पर हनुमान जी का मंदिर है। आश्रम का नाम यहां के पुजारी स्वर्गीय नीम करौली बाबा के नाम पर पड़ा है। बाबा के चमत्कार के किस्सों से ये पूरा इलाका भरा पड़ा हैं।वो खुद गायब और प्रगट हो सकते थे। साथ ही उन्हें आने वाली मुसीबत का पहले पता चल जाता था। मार्क जुकरबर्ग को मुसीबत से निकाला था 2004 में मार्क ज़ुकरबर्ग की कंपनी फेसबुक बेहद संकट से गुजर रही थी। और इस

अनोखा मंदिर हैं जहां मात्र फर्श पर सोने से प्रेग्नेंट हो जाती हैं महिलाएं!

Image
भारत में कई ऐसे शक्तिशाली मंदिर हैं। जिनके बारे में जानकर आश्चर्य होता हैं। आए दिन कोई ना कोई चमत्कार सुनने को मिलते ही रहते हैं। अजब-गजब किस्से भी सुनने को मिलते ही रहते हैं। भारत में काफी कुछ ऐसा हैं। जो वैज्ञानिक तर्कों से हट कर आस्‍था के चरम का कमाल नजर आता हैं। अब आप इसे ईश्‍वर में विश्‍वास कहें या अंधविश्‍वास पर ऐसे ही विज्ञान को हैरान करते चमत्‍कार की कहानी सुनाता हैं हिमाचल में स्‍थित सिमसा माता का मंदिर हैं। इस मंदिर में यह मान्यता हैं कि यहां फर्श पर सोने से महिलाएं प्रेग्नेंट हो जाती हैं। ये हकीकत हैं। इस मंदिर के बारे में आपको बता रहें है जंहा निसंतान लोग संतान के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं। इस मंदिर को संतान-दात्री के नाम से जाने जाता हैं। यहां दूर दूर से महिलाऐ इस मंदिर के फर्स पर सोने के लिए आती हैं। नवरात्रा में यहां सलिन्दरा उत्सव मनाया जाता हैं। सपने आना, निसंतान महिलाये दिन रात इस मंदिर के फर्स पर सोती हैं। नवरात्रों में हिमाचल के पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ से ऐसी सैकड़ों महिलाएं इस मंदिर की ओर रूख करती हैं जिनके संतान नहीं होती हैं।

बिल गेट्स के घर के बारे में यह रोचक तथ्य नहीं पता होंगे आपको

Image
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और अरबपति बिल गेट्स का बंगला वॉशिंगटन में है। खूबसूरत इंटीरियर के साथ यह बंगला आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है। वॉशिंगटन झील के पास मौजूद इस बंगले का नाम शानाडू है। ये करीब 1.5 एकड़ (66,000 स्क्वेयर फीट) में फैला हुआ है, जिसमें 7 बेडरूम, 24 बाथरूम, 6 किचन, स्विमिंग पूल, 2,300 स्क्वेयर फीट का रिसेप्शन हॉल और 2,500 स्क्वेयर फीट में जिम का इंतजाम किया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गेट्स के इस प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 123 मिलियन डॉलर (लगभग 777 करोड़ रुपए) है। घर की फ्लोरिंग की खासियत यह है कि किसी भी वक्त परिवार के सदस्य या फिर सुरक्षाकर्मी कदमों के दबाव से पता लगा लेते हैं कि घर में कौन मौजूद है। घर की लाइट्स खुद-ब-खुद जलती और बुझती हैं। घर में लगे हुए स्पीकर में बजने वाला संगीत घर में मौजूद व्यक्ति को एक कमरे से दूसरे कमरे तक फॉलो करता है। बिल गेट्स के घर की दीवारें भी हाईटेक हैं। घर की दीवारों पर ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसे टच करके इसके आर्टवर्क को बदला जा सकता है।  घर को देखने आने वाले लोगों के निरीक्षण के लिए उन्हें घर में घुसने

युवराज सिंह अपनी इस पारी को जिंदगी में कभी याद नहीं करना चाहेंगे

Image
जब विश्व कप में युवराज सिह के प्रदर्शन ने उन्हें खलनायक बना दिया था। 2014 के इस फाइनल मैच में युवराज ने 21 बॉल्स पर 11 रन्स बनाये और भारत यह फाइनल मैच हार गया। युवराज की इस पारी ने उनको हीरो से खलनायक बना दिया था।  इन्होंने 20-20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के मारे थे, और 20-20 में 12 गेंदों में अर्धशतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी उनके नाम है। T20  विश्व कप के इस इस खिलाडी को  सिक्सर किंग नाम से जाना जाता है। युवराज सिंह को विश्व कप 2011 में अहम भूमिका निभाने में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया।

वायरल हो रही है मिस यूनिवर्स 2017 की यह हॉट तस्वीरें

Image
65वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का ताज फ्रांस की 24 साल की आइरिस मितेनेयर के शिर पर सजा  है। दूसरे स्थान पर हैती की राक्वेल पेलिशियर रहीं। मूल रूप से पेरिस की आइरिस दंत शल्य चिकित्सा में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। मिस यूनिवर्स बनने के बाद अब उनका लक्ष्य दांतों और मुख की स्वच्छता संबंधी जागरूकता फैलाने का है। भारत की रोशमिता हरिमूर्ति अंतिम 13 में भी जगह बनाने में नाकामयाब रही। आइरिस ने इवनिंग गाउन, स्विम सूट और सवाल-जवाब के कई दौर पार करते हुए 86 प्रतियोगियों को पीछे छोड़ अंतिम दौर में जीत हासिल कर मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया।  मिस यूनिवर्स की अनदेखी फोटो देखिए......