एक्ट्रेस सौम्या टंडन शो "भाभी जी घर पर है" को छोड़ कर जा सकती हैं

टीवी के लोकप्रिय शोज़ में इन दिनों काफ़ी हलचल हैं। और ये हलचल पर्दे के आगे नहीं बल्कि पर्दे के पीछे दिख रही है। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बाद अब ख़बर हैं। कि एंड टीवी के लोकप्रिय शो "भाबीजी घर पर हैं" की लीड एक्ट्रेस सौम्या टंडन इस शो को छोड़ कर जा सकती हैं। इससे पहले भी इसी धारावाहिक में निर्माताओं से कुछ मतभेदों के चलते शो की सबसे लोकप्रिय किरदार अंगूरी भाभी (शिल्पा शिंदे) ने ये शो छोड़ दिया था।अब अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन भी इस शो को अलविदा कहने वाली हैं। शायद ये भी छोड़ सकती हैं। चैनल की टीम के अनुसार सौम्या का शो के साथ अनुबंध पूरा हो चुका हैं। और अब वह इसे बढ़ाना नहीं चाहतीं। क्योंकि अब वह इस किरदार से ऊब चुकी हैं। और लंबे समय तक एक ही किरदार में बंधकर नहीं रहना चाहती। और कुछ नया करना चाहती हैं ।