OMG ! जाने क्यों यहां के लोग पीते हैं अपना यूरिन

आजतक आपने कई लोग ऐसे देखे होंगे जो हेल्थ ड्रिंक पीते है ताकि उनका स्वास्थ्य सही एवम ठीक ठाक रहे। लेकिन चीन के कुछ लोगों ने एक संस्था बनाई है, जिसमे लोग अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए खुद का यूरिन पी रहे हैं। यह सुनकर आपको हैरानी तो हुई ही होगी। लेकिन यह बिल्कुल सच है। चीन की यह संस्था यूरिन पीने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करती है। वुहान सिटी के कंगयुयुयान रेसिडेंशियल एरिया में स्थित इस संस्था का नाम चीन यूरिन थेरेपी एसोसिएशन है। दरअसल, इस संस्था से जुड़े लोग बेहतर हेल्थ की खातिर खुद का यूरिन पीते हैं। इसकी शुरुआत बाओ याफु और यी डोंगशान नाम के दो शख्स ने की थी। ये लोग रोजाना सुबह-सुबह चीन यूरिन थेरेपी एसोसिएशन के बाथरूम से निकलते हैं। वे वहां पर कप में यूरिन निकालते हैं और बाहर आकर पी जाते हैं। ये आपस में चर्चा करते हैं कि वाकई में ये बहुत ही टेस्टी ड्रिंक था। बिल्कुल लाइट चाय की तरह। यूरिन थेरेपी एसोसिएशन नाम की इस संस्था से जुड़े लोगों का कहना है कि अपना मूत्र पीने से घाव, कब्ज और गंजेपन से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा कई अन्य फायदे भी हैं। चीन में इस संस्था से जुड़े लोग अपनी आंख