Posts

Showing posts from April 30, 2017

OMG ! जाने क्यों यहां के लोग पीते हैं अपना यूरिन

Image
आजतक आपने कई लोग ऐसे देखे होंगे जो हेल्थ ड्रिंक पीते है ताकि उनका स्वास्थ्य सही एवम ठीक ठाक रहे। लेकिन चीन के कुछ लोगों ने एक संस्था बनाई है, जिसमे लोग अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए खुद का यूरिन पी रहे हैं। यह सुनकर आपको हैरानी तो हुई ही होगी। लेकिन यह बिल्कुल सच है। चीन की यह संस्था यूरिन पीने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करती है। वुहान सिटी के कंगयुयुयान रेसिडेंशियल एरिया में स्थित इस संस्था का नाम चीन यूरिन थेरेपी एसोसिएशन है। दरअसल, इस संस्था से जुड़े लोग बेहतर हेल्थ की खातिर खुद का यूरिन पीते हैं। इसकी शुरुआत बाओ याफु और यी डोंगशान नाम के दो शख्स ने की थी। ये लोग रोजाना सुबह-सुबह चीन यूरिन थेरेपी एसोसिएशन के बाथरूम से निकलते हैं। वे वहां पर कप में यूरिन निकालते हैं और बाहर आकर पी जाते हैं। ये आपस में चर्चा करते हैं कि वाकई में ये बहुत ही टेस्टी ड्रिंक था। बिल्कुल लाइट चाय की तरह। यूरिन थेरेपी एसोसिएशन नाम की इस संस्था से जुड़े लोगों का कहना है कि अपना मूत्र पीने से घाव, कब्ज और गंजेपन से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा कई अन्य फायदे भी हैं। चीन में इस संस्था से जुड़े लोग अपनी आंख

जस्टिन बीबर ने रखी ऐसी मांगी जिसे सुनकर आश्चर्यचकित हो जाएंगे आप

Image
 इंटरनेशनल पॉप स्टार जस्टिन बीबर मुंबई में कॉन्सर्ट करने वाले हैं। व्हाइट फॉक्स इंडिया स्टेट्स द्वारा ऑर्गनाइज कराया जा रहा ये कॉन्सर्ट 10 मई को होने वाला है। जस्टिन बीबर ने भारत आने से पहले अपनी कार्यक्रम के आयोजकों के सामने लंबी डिमांड लिस्ट रखी है।जस्टिन यहां वर्ल्ड टूर के तहत संगीत कार्यक्रम में परफॉर्म करेंगे। 1.जस्टिन बीबर की मांग है कि दो फाइव स्टार होटल में कुल 13 कमरे बुक किए जाएं। साथ ही उनकी मांग है कि बीबर के ड्रेसिंग रूम के सभी पर्दे सफ़ेद हों। कमरे में कांच का फ्रिज हो। 2. बीबर के कमरे में 24 पानी की बोतलें, 4 एनर्जी ड्रिंक, 6 विटामिन वॉटर की बोतलें, 6 क्रीम सोडा और कई किस्म के फलों का रस रखा जाए। 3. खाने की वैरायटी बनाए रखने के लिए भी एक लंबी लिस्ट दी गई है, जिसमें वेज और नॉन वेज, दोनों किस्म का खाना शामिल है। 4. हेल्थ फूड के नाम पर नारियल पानी, बादाम शेक, प्रोटीन पॉउडर, ऑर्गेनिक शहद व केले और हर्बल चाय समेत फ्रेश फल रखने हैं। 5. उनके इर्दगिर्द कहीं भी लिली के फूल नहीं होने चाहिए। बीबर की पूरी टीम के लिए कई साइज की टी-शर्ट्स भी इस लिस्ट में मांगी गई हैं।

Oppo ने लांच किया यह शानदार स्मार्टफोन, ऐसे फीचर्स और किसी में नहीं

Image
Oppo F3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 19990 रुपये रखी है। इसकी पहली सेल 13 मई से शुरू होगी। इस नए स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर खरीदा जा सकेगा। हालांकि ग्राहक इसके लिए ऑफलाइन तरीके से Oppo के स्टोर्स से प्री ऑर्डर कर सकते हैं। Oppo F3 को ग्राहक गोल्ड और रोज गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ खरीद पाएंगे। 1. इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें Corning Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ 5.5-इंच फुल HD 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। 2.  इस स्मार्टफोन में Mali T86-MP2 के साथ 1.5GHz ऑक्टा कोर Mediatek MT6750T प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इसमें 4GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है। जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। 3. Oppo F3 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। बैटरी की बात करें तो इसमें 3,200mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 4.1 और GPS मौजूद है। ग्राहक को इसमें हाइब्रिड डुअल सिम (नैनो+नैनो) का सपोर्ट मिलेगा। इसके फ्रंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया

इस तरह की लड़कियां नहीं रखती लंबा रिलेशनशिप

Image
रिश्तो को किसी नन्हे बच्चे की तरह संभालना पड़ता है। कुछ रिश्तो के ख़त्म होने के पीछे महिलाओ की बुरी आदतें होती है। जिनकी वजह से वह अपने पार्टनर को खो देती है. आज हम आपको महिलाओ की इन्ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे है। 1.vज्यादातर महिलार अपने जलन भरे नेचर की वजह से अपने पार्टनर को खो देती है। पुरुषो को ऐसी महिलाए बिलकुल पसंद नहीं होती है। 2. जो महिलाए पुरुषो की भावना की कदर नहीं करती। उनकी मन की स्थिति नहीं समझती। पुरुष ऐसी महिलाओ को जल्द ही छोड़ देते है। 3. जो महिलाए अपने पार्टनर को छोड़ दुसरे लड़को पर नजर गड़ाए रहती है। उन्हें पुरुष जल्द ही छोड़ देते है। 4. जो महिलाए खुद को सिमित रखती है. ऐसी महिलाओ से पुरुष दूर रहना ही पसंद करते है। 5. अगर आपका बातों में आपके पार्टनर से ज्यादा दुसरे पुरुषो का जिक्र है तो जल्द ही अपना पार्टनर आपको छोड़ देगा। पुरुषो को ऐसी महिलाए धोखेबाज लगती है। 

ताजा सर्वे ! भयंकर गर्मी से हो जाओ अब नो टेंशन

Image
भयंकर गर्मी भी अब आप का कुछ नही बिगाड़ सकतीक्यों की  स्टैनफोर्ड के वैज्ञानिकों ने प्लास्टिक से बने किफायती रेशों का विकास किया है, जिसे बुनकर पहनने वाले कपड़े बनाये जाये तो वे हमारे शरीर को अधिक ठंडक प्रदान करेंगे और अभी हम जो कपड़े पहनते हैं, उसकी तुलना में ये ज्यादा आरामदेह होंगे। अनुसंधानकर्ताओं का मानना है कि इस तरह के फैब्रिक वैसे कपड़ों के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे, जो जलवायु में उष्णता बढ़ने पर भी हमारे शरीर को ठंडा रखेगे। अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर यी कुई ने कहा, ‘‘लोग जहां रहते हैं या जहां काम करते हैं, उन परिसरों को ठंडा रखने के बजाय हम लोगों को ठंडा रखें तो इससे उर्जा की बचत होगी।’’ नये तरह का यह रेशा कम-से-कम दो तरीकों से शरीर की गर्मी को उत्सर्जित करेगा और सूती कपड़ों की तुलना में इससे पहनने वाला करीब चार डिग्री फारेनहाइट ठंडा महसूस करेगा। इस अध्ययन का प्रकाशन साइंस जर्नल में हुआ है।

टेबल फैन और छत पंखे में यह अंतर आज तक नहीं पता होगा आपको

Image
गर्मी चढ़ते ही नानी याद आने लगती है। मीडिल क्सास लोग तो फैन (पंखा) से ही काम चलाते हैं। बड़े लोग AC में रहते हैं। पर हर किसी के घर में पंखे ज़रूर ही होंगे। हैं या नहीं? पर एक बात न बड़े लोग ध्यान दिये होंगे, न ही मीडिल क्लास लोग। बात कोई बड़ी नहीं हैं पर मज़ेदार है। आपके पास अगर टेबल फैन होगा तो आपने ध्यान दिया होगा कि पंखे की पत्तियां दायीं तरफ (clockwise) घूमती हैं, जबकि छत वाला फैन बायीं तरफ (anticlockwise) घूमता है पर क्यों? आपको पता है क्या? हम बताते हैं ऐसा क्यों है। ये तो सबको पता होगा कि पंखे को घूमने के लिए एक मोटर की ज़रूरत होती है। क्या आपको पता है कि मोटर में दो पार्ट्स होते हैं। एक तो मोटर ख़ुद और दूसरा इसका कवच (वो यंत्र जिससे फैन चलता है)। तो बात ये है कि छत वाले फैन का कवच हरदम स्थिर रहता है जबकि मोटर हरदम बायीं दिशा में घूमता है। अब पंखे की पत्तियां मोटर से जूड़ी रहती हैं इसलिए पंखा बायीं ओर से चलता हुआ नज़र आता है। बात अब टेबल फैन की करते हैं। इस केस में उल्टा होता है। पंखे का मोटर स्थिर रहता है और पंखे का कवच दायीं ओर घूमता है। पंखे की पत्तियां कवच से जूड़ी र

झाड़ू से जुडी हुई इन रोचक बातों से होगी आपकी तरक्की

Image
घर की अन्य वस्तुओ की भांति झाडू का भी अपना महत्व है। झाडू केवल गंदगी ही साफ नहीं करता अपितु घर की दरिद्रता को भी दूर करता है। हिंदू धर्म में झाडू को देवी लक्ष्मी का सूचक माना जाता है। इससे संबंधित शकुन , अपशकुन व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करते हैं। वास्तु के अनुसार झाडू से संबंधित कुछ मान्यताओ को अपनाने से परेशानियों से बचा जा सकता है। गरीबी 1. हिंदू धर्म में झाडू को देवी लक्ष्मी का सूचक माना जाता है इसलिए झाडू पर पैर नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करना देवी लक्ष्मी का अपमान माना जाता है  इससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। 2. झाडू को सदैव ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां किसी की दृष्टि न पड़े। 3. वास्तुशास्त्र के अनुसार झाडू को इधर-उधर रखने से धन के आगमन में रुकावट पैदा होती है और आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है। 4. जिस प्रकार देवी लक्ष्मी को सम्मान दिया जाता है उसी प्रकार झाडू को भी देना चाहिए। 5. सूर्यास्त के पश्चात घर में झाडू नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है। 6. झाडू को कभी भी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए। इस प्रकार झाडू रखना अपशकुन माना जाता है इसल

एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान में झगड़ रहा था।

Image
एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान में झगड़ रहा था। पत्नी - ये वाला स्टील का गिलास लो। पति - नहीं, जरा और बड़ा गिलास लेंगे। दुकानदार - साहब जी, मैडम जो कह रही हैं, वही गिलास ले लीजिए ना। पति- अरे भैया, तुम्हें बेचने की पड़ी है लेकिन इस छोटे से गिलास में मेरा हाथ घुसता नहीं है, मैं इसे मांंजूगा कैसे।                         ************* दुकानदार - क्या चाहिए ? ग्राहक - मुझे बीवी से लड़ने के लिए ताकत चाहिए, हिम्मत चाहिए, अकल भी चाहिए । दुकानदार - साहब को एक क्वार्टर दो, सोडा दो और मुँगदाल का पैकेट दो पाँच वाला।

किसी ऐसे द्रव्य का नाम बताओं जिसे जमा नहीं सकते

Image
टीचर : किसी ऐसे द्रव्य का नाम बताओं जिसे जमा नहीं सकते ? स्टुडेन्ट : गरम पानी ! टीचर : कौन से महिने में 28 दिन होते है ? स्टुडेन्ट : Sir, वो तो हर महिने में होते है… ! टीचर (गुस्से में) : जा.. बाहर जाकर लाईन में सबसे आखीर में खड़े हो जा… थोड़ी देर बाद… टीचर (गुस्से में) : तुझे मैंने कहा था न सबसे आखीर में खड़ा हो जा.. स्टुडेन्ट : Sir, पर उस जगह पर पहेले से ही कोई ख़ड़ा है !!                       ************* बायोलॉजी के टीचर- सेल मतलब शरीर की कोशिकाएं… फिजिक्स केे टीचर- सेल मतलब बैटरी… इकॉनॉमिक के टिचर- सेल मतलब बिक्री…. हिस्ट्री के टीचर- सेल मतलब जेल…. अंग्रेजी के टीचर- सेल मतलब मोबाइल मैने तो भाई पढ़ाई ही छोड दी,जिस स्कूल में पाँच शिक्षक…एक शब्द पर एकमत नहीं हैं…उस स्कूल में पढ़ कर हमें क्या मिलेगा?

हेलो बॉस, मुझे टेररिस्ट ने पकड़ लिया है

Image
एम्प्लोयी (Employee): हेलो बॉस, मुझे टेररिस्ट ने पकड़ लिया है, दोनों हाथ काट दिए, आँख फोड़ दी, किडनी निकाल ली.. . . . . . बॉस: देख ले…. हो सके तो आजा, आज Audit है!                             **************** स्त्री की तारीफ कीजिए उसमें कोई शक नहीं है, . . क्योंकि वह खुद का घर छोड़कर आती है पर कभी पुरुष के लिए भी दो शब्द बोला करो जो अंजान स्त्री को खुद का घर सौंप देता है।

जल्दी करो ! Google के इन स्मार्टफोन पर मिल रही है भरी छूट

Image
गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल XL की भारतीय बाजार में जबरदस्त डिमांड है। लेकिन इस स्मार्टफोन की कीमत को देख कई यूजर्स इसे नहीं खरीद सकें। लेकिन अब इस स्मार्टफोन को खरीदने का आपके पास एक सुनहरा मौका है। गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल XL स्मार्टफोन अब देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर 13,000 रुपये के कैशबैक के साथ उपलब्ध हैं। कुछ चुनिंदा बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड द्वारा आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है। लेकिन इन दोनों स्मार्टफोन को कैश में लेने से आपको डायरेक्ट 13,000 रुपये की छूट मिलती है। इसके अलावा ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है। क्रेडिट कार्ड के जरिये इन फोन्स को खरीदने पर आपको कैशबैक ऑफर भी मिलेगा। गूगल पिक्सल के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 57,000 रुपये, जबकि एक 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 66,000 रूपये है। यानि कि अब गूगल पिक्सल स्मार्टफोन को 44,000 रुपये तक में खरीदा जा सकता है। साथ ही यह भी मुमकिन है कि आपको रिटेलर से यह स्मार्टफोन और भी कम कीमत पर मिल जाये। गूगल पिक्सल और पिक्सल XL में एल्यूमीनियम यूनीबॉडी दी गई है और इनके पिछले हिस्से पर पॉलिश्ड ग्लास कॉम्बिनेशन

WWE के इन खिलाड़ियों की कमाई का अन्दाजा भी नहीं लगा सकते आप

Image
क्या आप को पता है की "ये WWE सुपरस्टार्स कितने पैसे कमाते हैं?" लेकिन यह बात किसी को अच्छे से नहीं पता है कि WWE सुपरस्टार्स की कमाई असली में कितनी हैं क्योंकि यह एक ऐसी चीज़ है जो कंपनी कभी पूर्ण रूप से पब्लिक में रिलीज़ नहीं करती है। द अंडरटेकर-डेडमैन अपने शानदार करियर के आखिरी पड़ाव में हैं और उन्हें साल में केवल एक या दो इवेंट में उपस्तिथि देने की छूट प्राप्त है। 2016 सैलरी : 2.25 मिलियन डॉलर्स है। ट्रिपल एच-ट्रिपल एच अभी सीनियर वाइस प्रेसिडेंट है, जो क्रिएटिव टीम के और NXT के भी हेड हैं । वे समय समय पर WWE रिंग में भी अपनी उपस्तिथि देते रहते हैं अभी उनका सबसे अहम किरदार अभी कॉर्पोरेट की जिम्मेदारियों वाला है। 2016 सैलरी : 2.8 मिलियन डॉलर्स है। ब्रॉक लेसनर-ब्रॉक लेसनर एक बहुत बड़ा आकर्षण है जो WWE कंपनी में आज अपना प्रकोप फैलाये हुए है। कहा जाता है कि अगर कंपनी सहारा डेज़र्ट में भी इवेंट रखेगा और उसमे मेन इवेंट में ब्रॉक लेसनर होंगे तो वो इवेंट भी सफल रहेगा। कुछ लोगों का कहना है कि ब्रॉक को ज्यादा पैसे दिए जाते हैं मगर सच्चाई यही है कि वे आज मेन इवेंट अ

OMG ! तस्वीरों में देखे लड़किया शराब के नशे में क्या क्या करती है

Image
अत्यधिक मात्रा में शराब पीना भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। क्योकि कई बार ज्यादा मात्रा  में शराब पीने के बाद इंसान का खुद पर काबू नहीं रहता। कई बार नशे में टल्ली होने के बाद वो ऐसी हरकतें कर बैठता है कि खूब जगह हंसाई होती है। ऐसी ही कुछ हरकतें कैमरे में कैद हुईं और ये तस्वीरें इन दिनों खूब शेयर की जा रही हैं। काश बात ये है की तस्वीरों में लड़कियों पर ही निशाना साधा गया है। आप भी देखिए नशे में टल्ली लड़कियों के इन कारनामों पर एक नजर.......

आप को पता नहीं होगा लड़किया इन कारणों से पहनती है पैरों में बिछिया

Image
भारतीय महिलाएं सोलह श्रृंगार करने के लिए प्रसिद्ध हैं। माथे की बिंदी से लेकर, पांव में पहनी जाने वाली बिछिया तक, हर एक वस्तु का अपना ही महत्व है। परंपराओं के साथ-साथ इन आभूषण एवं श्रृंगार सामग्री का कुछ ना कुछ वैज्ञानिक महत्व भी है जो उनके स्वास्थ्य पर प्रभाव डालता है। भारत में शादी के बाद औरतों द्वारा बिछिया पहनने का रिवाज है। कई लोग इसे सिर्फ शादी का प्रतीक और परंपरा मानते हैं लेकिन इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण भी है। इस बिछिया का गर्भाशय से जुड़ा संबंध। शास्त्रों में लिखा है, दोनों पैरों में चांदी की बिछिया पहनने से महिलाओं को आने वाला मासिक चक्र नियमित हो जाता है। इससे महिलाओं को गर्भ धारण में आसानी होती है। चांदी विद्युत की अच्छी संवाहक मानी जाती है। धरती से प्राप्त होने वाली ध्रुवीय उर्जा को यह अपने अंदर खींच पूरे शरीर तक पहुंचाती है, जिससे महिलाएं तरोताज़ा महसूस करती हैं। इसी तरह साइंस ने बताया है कि पैरों के अंगूठे की तरफ से दूसरी अंगुली में एक विशेष नस होती है जो गर्भाशय से जुड़ी होती है। यह गर्भाशय को नियंत्रित करती है और रक्तचाप को संतुलित कर इसे स्वस्थ रखती है। बिछ

शराब से भी ज्यादा नशीली है यह चीज है तगड़ी डिमांड

Image
वैसे तो शहद हर व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होता है और इससे कई प्रकार के रोगों से भी मुक्ति मिलती है। लेकिन आप ऐसे शराब के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे, जिसका जो शराब से भी ज्यादा नशीला है। इसकी डिमांड भी दुनियाभर में काफी ज्यादा है। ऐसे अलग तरह के शहद को 'लाल शहद' कहा जाता है। लाल शहद को बनाने वाली मधुमक्खियां “हिमालयन क्लिफ” कहलाती हैं। ये मधुमक्खियां विश्व की सबसे बड़ी मधुमक्खियां होती हैं। ये मधुमक्खियां जंगली जहरीले फलों के रस से इस शहद का निर्माण करती हैं, इसलिए इस शहद में शराब से भी ज्यादा नशा पाया जाता है। लेकिन इस शहद में ये भी खास बात है कि इसमें कई प्रकार के औषधीय गुण भी पाएं जाते हैं, इसलिए इस शहद की मांग बहुत ज्यादा है। यह शहद नेपाल के दूर जंगलों में पाया जाया है। ये शहद लोगों की यौन इच्छाओं को को बढ़ाता है और कई प्रकार के रोगों से भी दूर रखता है। इस शहद को निकालना बहुत ज्यादा कठिन कार्य है। गुरंग ट्राइब के लोग इस शहद को निकालने का कार्य करते हैं। हर साल करीब 20 से 50 गैलन शहद निकाला जाता है और बाहर के लोग इस शहद को खरीदने के लिए बड़ी मात्रा मे

OMG ! लड़किया अकेली होती है तो सोचती है कुछ ऐसी बाते

Image
जब इंसान अकेला होता है तो कुछ न कुछ सोचता ही रहता है। चाहे लड़का हो या लड़की अपनी पर्सनल लाइफ के बारे ही सोचता है। लड़कियां आसानी से अपने मन की बात किसी से शेयर नहीं करती। हालांकि लड़कियां जब अकेले में होती हैं तो वह कुछ ऐसा सोचती है जो आप कभी महसूस भी नहीं कर पाएं। हर लड़की चाहती है कि उसकी जिंदगी में कोई ऐसा हो, जिससे वो अपनी हर बात शेयर कर सके। उससे प्यार कर सके, लड़ सके, अपनी परेशानियों में उसके कंधे पर सिर रखकर रो सके। 1. स्पेशल खाना: हर लड़की ये बात जरूर सोचती है कि वो किसी के लिए कुछ पकाए। कुछ स्पेशल, किसी खास के लिए कुछ स्पेशल खाना, वो भी अपने हाथों से। कोई लड़की भले ही अपने मुंह ये बात कहे न, लेकिन वो ऐसा करना जरूर चाहती है। 2. साथ बैठकर खाना: कोई भी अकेला बैठकर खाना पसंद नही करता है। ऐसे में कोई साथ बैठकर खाए तो, खाने का स्वाद भी दोगुना हो जाता है। 3. हम सफर का साथ: हम सभी को किसी ऐसे शख्स की तलाश होती है जिसके साथ हम अपने दिन की शुरुआत करें। घर के छोटे-बड़े कामों को जिसके साथ हंसते-खेलते पूरा कर लें। 4. खुशियों को शेयर करना: भले ही हमारे पास दुनियाभर की खुशियां हों

OMG ! इस लड़की की सुंदरता ही बनी इसकी दुश्मन, जाने कैसे

Image
हर लड़की की यह ख्वाहिश होती है कि वह खूबसूरत दिखे। इसके लिए वह तरह-तरह के जतन भी करती है।खूबसूरत दिखने के लिए वो मेकअप का सहारा लेने से भी नहीं हिचकती है। पर मेकअप से लाई गई खूबूसरती सिर्फ चंद मिनटों की ही होती है और इसके कुछ नुकसान भी होते हैं। लेकिन कुछ लड़कियां को यह तोहफा भगवान की देन भी होती हैं जिन्‍हें भगवान ही बला की खूबसूरती से नवाजता है। जहां एक तरफ इनकी सुंदरता पर कोई भी मोहित हो जाता है तो वहीं दूसरी तरफ यही सुंदरता इनके लिए मुसीबत भी बन जाती है। उनका घूमना फिरना, कहि भी आना जाना सब बंद सा हो जाता है ! ऐसी ही कहानी है रूस की 26 वर्षीय युवती एंजेलिका कीनोवा की जो कि एक प्रोफेशनल मॉडल भी हैं। एंजेलिका दिखने में बिलकुल किसी गुड़‍िया की तरह है। शानदार फिगर और खूबसूरत। उसे उसके माता-पिता ने एक गुड़‍िया की तरह ही बड़ा भी किया है। एंजेलिका की खूबसूरत में सबसे खास बात है कि उसने इसे पाने के लिए किसी भी तरह की सर्जरी की मदद नहीं ली बल्कि नेचुरल तरीकों और एक्‍सरसाइज की मदद से वो अपना फिगर इस तरह बना पाई हैं।

पति और पत्नी घर पर झगड़ा करते हुए..

Image
चूहे को लगी बिल्ली गोरी गोरी, दोनो लगे मिलने चोरी चोरी, चूहा बोला: “आओ खेले आंख मिचौली,” बिल्ली चूहे को खा कर बोली “Jaanu sorry ! I Hate Love Story”!                       ************* पति और पत्नी घर पर झगड़ा करते हुए.. Wife: पूजा किया करो, बलाएं टल जाएगी Husband: तेरे बाप ने बहुत की होगी, उसकी टल गयी, मेरे पल्ले पड़ गयी!!

वॉट्सएप का जितना फायदा उतना ही नुक्सान

Image
एक तरफ़- ₹250 बाहुबली टिकट। दूसरी तरफ़- ₹150 का क्वाटर,20 का पानी ,10 का सोडा ₹30 चखना,₹15 गोल्डफ्लैक,₹1 बाबा इलायची। खुद बाहुबली बनें। (₹24 बच भी गए) जनहित में जारी।                    ************* वॉट्सएप का जितना फायदा  उतना ही नुक्सान एक बालक गुम गया.... तो घरवालों ने WhatsApp पर मैसेज सहित उस बालक की फोटो पोस्ट की। जल्दी ही बालक मिल गया और घरवालों ने WhatsApp का बहुत आभार माना। लेकिन 3 महीने हो गए वो बालक स्कूल नहीं जा रहा क्योंकि रास्ते में जिसे भी वो बालक मिलता है वो, उस बालक को घर पहुँचा देता है। कारण ये है कि, वो मैसेज WhatsApp पर अभी भी घूम रहा है।

पप्पु की गाड़ी कीचड मे फँस गई ..

Image
पप्पु की गाड़ी कीचड मे फँस गई .. . . टप्पु : क्या हुआ पप्पु.. . . पप्पु : गाड़ी फँस गई यार . . . अब इंतजार कर रहा हूँ . . . टप्पु : किसका . पप्पु : निरमा वाली तीन औरतों का..                        **************** बैंक मैनेजर:कैश खत्म हो गया है .. कल आना.. . . .संता:लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये.. .. .मैनेजर:देखिये आप गुस्सा मत करिये, शांति से बात कीजिये.. . .. संता:ठीक है बुलाओ शांति को, . आज उसी से बात करूँगा !

इस हॉट खिलाड़ी पर भी आ चुका है डोनाल्ड ट्रेन का दिल

Image
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद की शपथ ले ली है, लेकिन वह अपने अजीब-गरीब कारनामों के कारण कुछ ज्यादा चर्चा में रहे। खास बगात ये कि ट्रम्प खेल की दुनिया में भी चर्चित रहे हैं। बसे हॉट टेनिस स्टार मानी जाने वाली अना इवानोविच पर उनका दिल आ गया था। ट्रम्प का मानना है कि इवानोविच दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं। तीन साल पहले सर्बियाई प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान ट्रम्प ने एना का जिक्र उठाया था। उन्होंने कहा था,"इवानोविच जैसी खूबसूरत लड़की मैंने आज तक नहीं देखी।"इवानोविच रिटायर्ड सर्बियाई टेनिस स्टार हैं। उन्होंने साल 2008 में डिनारा साफिना को हराकर फ्रेंच ओपन जीता था। इसी साल वह वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी बनी थीं। वहीं 2007 फ्रेंच ओपन में व 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में वह रनर अप रही थीं। इसके अलावा वह सालाना डब्ल्यूटीए टूर चैंपियनशिप के लिए तीन बार 2007, 2008 और 2014 में क्वालीफाई कर चुकी हैं। साल 2003 से 2016 तक इवानोविच ने 15 डब्ल्यूटीए टूर सिंगल्स टाइटल जीते जिनमें एक ग्रेंड स्लैम टाइटल शामिल है। इसके अलावा इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त $15 मिलियन की कमाई क

गजब ! यह मशीन बनाएगी पीने का पानी वह भी पेशाब से

Image
टेक्नोलॉजी के इस जमाने में इंसान क्या कुछ नही कर सकता है। इस दुनिया में कुछ भी मुमकिन है,आइये आज हम आपको ऐसी ही एक खोज के बारे में बताते है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसी मशीन बना ली है जो इंसान के पेशाब को फ़िल्टर करके पीने का पानी बना देगी और तो और ये मशीन सौर ऊर्जा से चलती है, बिजली की भी समस्या भी नहीं है। इसी के चलते यह मशीन हर जगह पर काम में आ सकती है। विश्व के कई देशो के कई इलाके सूखे और पानी की कमी की चपेट में आते हैं, वहां इस मशीन की यह तकनीक एक वरदान साबित हो सकती है। यदि ये तकनीक भारत में आती है, तो ये देखना दिलचस्प होगा कि पेशाब को स्वच्छ कर के बनाये गए पानी को पीने के लिए लोग तैयार होते हैं या नहीं। University Of Ghent के शोधकर्ता Sebastiaan Derese बताते हैं कि इस मशीन में एक खास झिल्ली लगी है, जो सरल प्रक्रिया से पेशाब को पीने लायक पानी में तब्दील कर देती है। ये मशीन बहुत कम ऊर्जा के इस्तेमाल से पेशाब को स्वच्छ पानी में बदल सकती है।

तो इन वजहों से प्लेन में मोबाइल फ़ोन ऑफ किया जाता है

Image
हवाई जहाज के अंदर में बैठते ही आपको एक स्पेशल अनाउंसमेंट सुनाई देती है, जिसमें आपको आपका मोबाइल न यूज करने को कहा जाता है और उसको स्विच ऑफ करने की सलाह दी जाती है और फिर न चाहते हुए भी हमें अपना मोबाइल या तो स्विच ऑफ करना पड़ता है या फिर फ्लाइट मोड़ पर डालना पड़ता है पर कभी अपने ये सोचा है की हवाई जहाज में इस प्रकार की अनाउंसमेंट आखिर की क्यों जाती है, आखिर हमारे मोबाइल के आन या ऑफ होने से हवाई जहाज स्टाफ को प्रॉब्लम क्यों होती है ? यदि आपने कभी इस प्रकार की कोई बात नहीं सोची है तो आज हम आपको बता रहें है इस छुपी हुई बात के बारे में। ये है मोबाइल बंद कराने का कारण:- असल में हवाई जहाज के पायलट को जरुरी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए हमेशा “एयर ट्रैफिक कंट्रोलर” यानि आकाशीय ट्रैफिक को कंट्रोल करने वाले केंद्र से जुड़ा रहना पड़ता है, वहाँ से पायलट को कई प्रकार की जरुरी सूचनाएं तथा दिशा आदि का सही ज्ञान मिल पाता है, लेकिन यदि आप उस समय अपना मोबाइल प्रयोग कर रहें होते हैं तो पायलट तक पहुंचने वाली उन जरुरी सूचनाओं की तरंगो में बाधा पड़ती है, जिसके कारण पायलट को सही से सूचना नहीं मिल पाती है औ

इन आसान तरीको से पता लगाये की लड़की सिंगल या नहीं

Image
अक्सर लड़कियाँ अपने प्यार के बारे में बताने से डरती हैं कि कहीं वह किसी के साथ रिलेशनशिप में ना हो, तो इस दुविधा कि स्थिति में हम आपको बता दें कि आप कुछ तरीकों से यह पता लगा सकती हैं कि पसंद आने वाला लड़का सिंगल हैं या नहीं। 1.दोस्तों के साथ समय: जो लड़के सिंगल होते हैं, वह अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं। इतना ही नहीं, वह मूवी देखने या फिर शॉपिंग के लिए भी अपने दोस्तों को ही लेकर जाते हैं। 2.मुस्कुराहट: जिस लड़के को आप पसंद करती हैं, अगर वह आपको देखकर मुस्कुराता है या नजरें मिलाते हैं तो समझ लें कि वह अब तक आपके लिए सिंगल हैं और आपका ही इंतजार कर रहें हैं। 3.चेहरे के भाव: अगर कभी उनके दोस्त कपल्स या प्यार से जुड़ी बातें कर रहें हो और ऐसे में उनके चेहरे पर मायूसी सी छाई हुई हो, तो ऐसे में आप समझ जाएं कि वह सिंगल हैं। 4.बॉडी लैंग्वेज: अगर आपको बॉडी लैंग्वेज पढ़नी आती हैं तो ऐसे में आप उस लड़के को देखकर इस बात का पता लगा सकती हैं कि वह सिंगल हैं या फिर रिलेशनशिप में हैं।

आप को पता नहीं होगा की मन्दिर में प्रवेश से पहले क्यों बजाई जाती है घंटी

Image
हिंदू धर्म में देवालयों व मंदिरों के बाहर घंटियां या घडिय़ाल पुरातन काल से लगाए जाते हैं। जैन और हिन्दू मंदिर में घंटी लगाने की परंपरा की शुरुआत प्राचीन ऋषियों-मुनियों ने शुरू की थी। इस परंपरा को ही बाद में बौद्ध धर्म और फिर ईसाई धर्म ने अपनाया। बौद्ध जहां स्तूपों में घंटी, घंटा, समयचक्र आदि लगाते हैं तो वहीं चर्च में भी घंटी और घंटा लगाया जाता है। जिन्हें मंदिर में प्रवेश करने से पहले भक्त श्रद्धा के साथ बजाते हैं. लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है कि इन घंटियों को मंदिर के बाहर लगाए जाने के पीछे क्या कारण है असल में प्राचीन समय से ही देवालयों और मंदिरों के बाहर इन घंटियों को लगाया जाने की शुरुआत हो गई थी।  इसके पीछे यह मान्यता है कि जिन स्थानों पर घंटी की आवाज नियमित तौर पर आती रहती है वहां का वातावरण हमेशा सुखद और पवित्र बना रहता है और नकारात्मक या बुरी शक्तियां पूरी तरह निष्क्रिय रहती हैं। स्कंद पुराण के अनुसार मंदिर में घंटी बजाने से मानव के सौ जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं। जब सृष्टि का प्रारंभ हुआ तब जो नाद (आवाज) था, घंटी या घडिय़ाल की ध्वनि से वही नाद निकलता है। यही नाद

ऐसा हॉट डांस आपने जिंदगी में आज तक नहीं देखा होगा

Image
आजकल हर चीज को सोशल मीडिया पर वायरल होने में बिलकुल भी समय नहीं लगता है। कही से कोई अजीब फोटो सामने आ जाता है तो लोग उसे सोशल मीडिया के जरिए शेयर करने लग जाते है।तो कभी कोई वीडियो कही पर तहलका मचाने लग जाता है। अब जैसे इस वीडियो को ही देख लीजिए। यह वीडियो है एक लड़की का जो काफी हॉट डांस कर रही है बॉलीवुड के एक सांग पर तो चलिए दिखाते है आपको भी यह हॉट डांस वीडियो।

रिलायंस जिओ लांच करने जा रही है 999 रुपए का 4G मोबाइल

Image
रिलायंस जियो अपने 4जी फोन को लेकर फिर चर्चाओं में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी शुक्रवार को दो फीचर फोन लॉन्च कर सकती है। यह दोनों ही फोन 4G होंगे। आपको बता दें कि इन मोबाइल्स को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजन और जियो स्टोर से खरीदा जा सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से कोई घोषणा नहीं हुई है। अब जियो कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है, इसलिए कंपनी अपने 999 रुपए वाले सस्ते फोन को लॉन्च कर यूज़र्स को लुभाना चाहती है। जियो फीचर फोन लॉन्च होने के बाद लोगों तक बड़ी ही आसानी से 4जी सर्विस पहुंच पाएगी। इसके लिए उन्हें ज्यादा पैसे भी खर्चने नहीं पड़ेंगे। 999 रुपये वाले फोन की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। साथ ही सेल्फी के लिए VGA कैमरा दिया गया होगा। यह जियो के ही 4G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इसमें वाई-फाई भी होगा। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई होगी। वहीं, 1800 एमएएच की बैटरी भी दी गई होगी। इसके अलावा 1,499 रुपये के फोन के फीचर्स की बात करें तो इसके बारे में ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। साथ ही 23

थप्पड से डर नहीं लगता है साहब,आजकल सबसे ज़्यादा डर लगता है?

Image
पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा :-  सुनो जी आपको आरती याद है न? . पति :-  हाँ ... वो पतली सी, काली आँखों वाली सुन्दर सी, 402 में रहती है, वही न? . फिर पहले पति की "पूजा" हुई । सत्यनारायण भगवान बाद में पूजे गए!                            ********************                     भिखारी – दे दे बाबा, संता – नहीं है, मेरे पास कुछ नहीं है, भिखारी – 5 रुपये का सवाल है बाबा, संता – हाँ पूछो, क्या पता मुझे आता हो भिखारी बेहोश  !!                                 ****************** थप्पड से डर नहीं लगता है साहब,आजकल सबसे ज़्यादा डर लगता है? whatsapp में नये join होने वाले member से….  सारे OLD message, video, audio repeat करता है और साथ में बोलता है..  जल्दी forward करो मार्केट में नया है.. अब उसको कौन समझाए कि.. नया तो भाई तू है.  हम तो यहां पर  PHD  कर चुके हैं। 

पत्नी ने सुबह उठते ही अपने पति को पंखे से रस्सी बांधते देखा

Image
पत्नी ने सुबह उठते ही अपने पति को पंखे से रस्सी बांधते देखा, तो घबराकर पूछा, "यह आप क्या कर रहे हो जी...?" . पति ने दुखी स्वर में कहा, "मैं तेरी रोज़-रोज़ की नए कपड़े दिलानेकी फरमाइशों से तंग आ गया हूं, इसलिए खुदकुशी करने जा रहा हूं..." पत्नी ने दहाड़ें मार-मारकर रोना शुरू कर दिया, और बोली, "एक सफेद सूट तो दिलवा दो, वरना तेरहवीं पर क्या पहनूंगी...?"                      ***************** अध्यापक कक्षा में चिंटू से पूछता है। . अध्यापक- समुन्दर में नींबू का पेड़ हो तो तुम नींबू कैसे तोड़ोगे? . चिंटू- चिडि़या बनकर। . अध्यापक- तुझे चिडि़या तेरा बाप बनाएगा? . चिंटू- समुन्दर में पेड़ आपका बाप लगाएगा?

खुद पर सबसे ज्यादा गर्व जब हुआ...??

Image
खुद पर सबसे ज्यादा गर्व जब हुआ...?? जब परीक्षा हॉल में कुछ नही आ रहा था और पीछे से मैडम ने कहा था -'- -'- सीधे बैठ पीछे वाला देख रहा है.. . कसम से सीना चौड़ा हो गया..                          *************** रावण :- बीड़ी है क्या?? हनुमान :- नही है। राम :- झूठ क्यों बोल रहे हो,दे दो ना। हनुमान :- प्रभु आप चुप रहिये साले के 10 सर है, पूरा बंडल खत्म कर देगा।

गलती से भी कभी अपनी फ्रेंड से यह बात शेयर ना करें

Image
जाहिर सी बात है कि जब आप किसी को अपनी दिल से सहेली बनाती हैं तो, उसके साथ छोटी बड़ी सभी बातें शेयर करना मानों एक रिवाज़ सा बन जाता है। इंसान तो इंसान ही होता है, उसके मन में कुछ भी उल्‍टी सीधी बात आ सकती है आपके प्रति। इसलिये आपको अपने दिल की हर बात सहेली को नहीं बतानी चाहिये, क्‍योंकि इससे वह आपको नुकसान पहुंचा सकती है। आइये जानते हैं कुछ ऐसे राज जो आपको अपनी बेस्‍ट फ्रेंड तक से शेयर नहीं करनी चाहिये... 1. इच्छाएं जो वर्जित हैं :- ऐसी कुछ इच्‍छाएं होती हैं जो आपके लिये तो ठीक है पर वहीं दूसरों के लिये वर्जित होती हैं। दूसरे लोग उस बारे में बात नहीं करना पसंद करते और जो करता भी है उससे दूरी बना लेते हैं। अगर आपके अंदर भी कोई ऐसी इच्‍छा है तो उसे दिल में ही दबा कर रखें। अगर आपने उसे अपनी पक्‍की सहेली को बता दिया तो वह शायद आपको बुरा भला कहने लगे। 2. अपनी इनकम :- अपनी आय आर्थिक स्थिति अपनी सहेली को ना बताएं नहीं तो हो सकता है कि आप दोनों के रिश्‍ते में दूरी आ जाए। पैसे रिश्‍ते बदल सकता है। अगर आप उससे खराब पैसा कमाती हैं तो, कल को वह आपसे यह कह सकती है कि तुम्‍हारी यह चीज़ खरीदने

आशा पारेख ने किया खुलासा की अब तक उन्होंने शादी क्यों नहीं की

Image
                                अपने ज़माने की मशहूर अदाकारा। जिनके सामने बड़े-बड़े अभिनेता एक्सप्रेशन के मामले में फीके पड़ जाते थे। जिसे बॉलीवुड की हिट गर्ल कहा जाता था। हम बात कर रहे हैं आशा पारेख हाल ही में उनकी आत्मकथा लॉन्च हुई। किताब के ख़ास पन्नों में उन्होंने अपने प्यार का ज़िक्र भी किया हैं। उस प्यार का जिसके साथ कभी वो रह नहीं पाईं। उससे शादी नहीं कर पाईं और ताउम्र शादी नहीं कीं। बॉलीवुड में रहने के बाद भी उन्होंने किसी दूसरे हीरो से मोहब्बत नहीं किया और न ही किसी बिज़नेसमैन से शादी करके अपना घर बसाया। नासिर हुसैन की फिल्म दिल देके देखो से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत करने वाली आशा पारेख नासिर साहब को ही अपना दिल दे बैठीं। वो उनसे मोहब्बत करने लगीं और नासिर साहब भी।अपनी आत्मकथा का विमोचन करते हुए आशा पारेख ने कहा कि कभी भी घर तोड़ने वाली नहीं रही। मेरे और नासिर साहब के परिवार के बीच कभी कोई अनबन नहीं हुई। पुस्तक जारी होने के समय नुसरत (हुसैन की बेटी) और इमरान खान (नाती) को देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। मुझे लगता हैं। कि मैंने अपने जीवन को गरिमापूर्ण रूप से और बिना किसी क

शाहिद कपूर और उनकी बेटी मीशा की यह तस्वीर बहुत कुछ बयां कर रही है

Image
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी मीशा के साथ एक तस्वीर साझा की हैं।जिसमें वह मीशा के साथ स्वीमिंग पूल में दिखाई दे रहे हैं।'सबसे अच्छा समय' लिखते हुए शाहिद ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर साझा की हैं।और साथ ही लिखा है 'पूल टाइम विद मीशी'। शाहिद ने अपनी बेटी मीशा को काफी दिनों तक मीडिया की नजरों से बचा कर रखा और जब भी शाहिद मीशा को लेकर बाहर जाते तो मीडिया के कैमरे से मीशा के चेहरे को छुपा लेते थे। वैसे ये पहली बार नहीं जब मीशा की तस्वीर शाहिद ने साझा की हैं।इससे पहले भी शाहिद और मीरा, मीशा की क्यूट तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं। 36 वर्षीय अभिनेता ने इससे पहले अपने छोटे भाई ईशान खट्टर के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी। ईशान ईरानी निर्देशक माजिद मजीदी की आगामी फिल्म 'बियोंड द क्लाउड्स' में दिखाई देंगे।  

घर में कभी न रखें बंद घड़ी, नहीं तो पड़ सकता है महंगा

Image
कहते हैं समय हर व्यक्ति के लिए अमुल्य होता है क्योंकि बीता हुआ समय कभी वापस लौटकर नहीं आता है। जो आज है वो कल नहीं होगा और जो कल था वह आज हो नहीं सकता। इसलिए कहते हैं चलना ही जिंदगी है। घर की हर वस्तु का अपना अलग महत्व होता है और उसी के अनुसार उसका प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। इन्हीं में से महत्वपूर्ण वस्तु है घड़ी। घड़ी हमें हमेशा चलते रहने का संदेश देती है। एक तरफ घड़ी जहां हमें समय की सही जानकारी देती है वहीं इससे वास्तु के अनुसार हमारे परिवार के सदस्यों पर सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है। घड़ी भी वातावरण में बहती हुई सकारात्मक ऊर्जा को संकलित करती है जिसका प्रभाव घर के सदस्य पर पड़ताहै। बंद घड़ी को हानिकारक माना जाता है।बंद घड़ी नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है और पॉजीटिव एनर्जी का प्रभाव कम करती है। घर में बंद घड़ी नहीं रखनी चाहिए। यदि कोई घड़ी बंद है तो उसे तुरंत ही चालु करें अन्यथा उसे घर से हटा दें। फेंगशुई की मान्यता है बंद घड़ी से घर में धन की आवक भी प्रभावित होती है।घड़ी ऐसी जगह लगानी चाहिए जहां से सभी को आसानी से दिखाई दे सके।

गलती से भी लड़कियों के सामने यह गलती कभी ना करें

Image
अक्सर आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि लड़कियों से बात करने का एक लहजा होता है ये सही बात है क्योंकि लड़कियो को बातों का बुरा जल्दी लग जाता है। जब भी आप किसी लड़की से बात करें तो आपको उस लहजे को मेंटेन रखना होता है। लेकिन आप जाने अनजाने में कई बार कुछ गलतियां कर बैठते हैं। खासकर जब आप किसी लड़की से पहली बार मिल रहे हों तो आपका फर्स्ट इंप्रेशन बहुत अच्छा हो इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए..... 1. लड़कियों को उनकी तारीफ सुनना बहुत पसंद होती है लेकिन कभी कभी ज्यादा और झूठी तारीफ आपका इंप्रेशन खराब कर सकती है। अगर आप झूठी तारीफ करेंगे तो सामने वाला इस बात को तुरंत समझ जाएगा। लड़कियों से बात करते समय ध्यान रहे आपकी बातों से बनावटीपन नहीं लगना चाहिए आप जितना ईमानदार रहेंगे उतना अच्छा रहेगा। 2. लड़कियों से बात करने के लिए सही जगह और सही समय का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है। किसी काम में व्यस्त होने पर उनसे बात करना ठीक नहीं होगा। 3. किसी से भी बात करते समय आई कांटेक्ट सबसे जरूरी होता है। लड़कियों से बात करते समय उनकी आंखों में देखकर बात करें इससे ऐसा लगेगा कि आप उनकी बातों में दिल

इन कारणों से कभी ना रखे रात में झूठे बर्तन

Image
हमारे यहां दैनिक कार्यों से जुड़ी भी अनेक परंपराएं बनाई गई है। जैसे सुबह जल्दी उठना, नहाने के बाद ही मंदिर जाना या पूजा करना, शाम के समय सफाई नहीं करना व रात को झूठे बर्तन नहीं छोडऩा आदि। हमारे यहां बनाई गई ऐसी हर एक परंपरा के पीछे कोई ना कोई वैज्ञानिक कारण भी जरूर छूपा होता है। हमारे शास्त्रों के अनुसार रात्रि को झूठे बर्तन छोडऩा निषिद्ध माना गया है। क्योंकि इससे घर की सुख व समृद्धि नष्ट होती है और साथ ही घर में अलक्ष्मी का वास होता है। इसके पीछे वैज्ञानिक कारण यह है कि रात को घर में झूठे बर्तन रखने से उन बर्तनों में छोटे-छोटे बैक्टिरिया जन्म ले लेते हैं और रातभर में इनकी संख्या तेजी से बढऩे लगती है। सुबह इन बर्तनों की सफाई करने पर भी इनमें बैक्टिरिया रह जाते हैं जो बीमारियों का कारण बनते हैं। साथ ही अगर वास्तुशास्त्र के दृष्टीकोण से भी रात्रि को घर में बर्तन रखना शुभ नहीं माना जाता है क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढऩे लगती है और सकारात्मक ऊर्जा कम होने लगती है। इसलिए ऐसी मान्यता है कि रात को झूठे बर्तन नहीं छोडऩा चाहिए।