तो इस कारण से होटल में नहीं होता कमरा नंबर 420

हम लोगों में कई लोग सफर के दौरान अक्सर होटलों में रुकते हैं। इसके लिए होटल की तरफ से कमरे का नंबर और उससे जुड़ी कुछ अहम चीजें दी जाती हैं। देश-विदेश में कई होटल ऐसे हैं जहां हजारों कमरे हैं। ये कमरे एक नंबर से लेकर अंतिम कमरे की संख्या तक बंटे होते हैं लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि ज्यादातर होटलों में 420 नंबर का कमरा नहीं होता है। 1. भारतीय दंड संहिता के अनुसार, बेईमानी या धोखाधड़ी के मामले में धारा-420 लगाई जाती है। 2. बड़ी संख्या में लोगों का मानना है कि किसी भी रूप में 420 नंबर इस्तेमाल करना उनके लिए अशुभ है। 3. विदेशों में भी कई ऐसे होटल हैं जहां 420 नंबर का कमरा नहीं होता है। हालांकि, यहां अंधविश्वास या किसी कानून का मामला नहीं है, बल्कि यह 20, अप्रैल तारीख से जुड़ा हुआ है। इस तारीख को कई देशों के लोग अफीम का सेवन करके देश विरोधी नारेबाजी करते हैं। ये लोग शाम 4.20 मिनट पर सरकार के उस फैसले का विरोध करते हैं जिसमें उसने अफीम, भांग आदि को बैन कर रखा है। 4. कई वर्षों पहले तक होटलों में 420 नंबर के कमरे हुआ करते थे लेकिन कई कपल इसे बुक करा के अश्लील हरकतें क