Posts

Showing posts from May 7, 2017

तो इस कारण से होटल में नहीं होता कमरा नंबर 420

Image
हम लोगों में कई लोग सफर के दौरान अक्‍सर होटलों में रुकते हैं। इसके लिए होटल की तरफ से कमरे का नंबर और उससे जुड़ी कुछ अहम चीजें दी जाती हैं। देश-विदेश में कई होटल ऐसे हैं जहां हजारों कमरे हैं। ये कमरे एक नंबर से लेकर अंतिम कमरे की संख्‍या तक बंटे होते हैं लेकिन आपको यह जानकर आश्‍चर्य होगा कि ज्‍यादातर होटलों में 420 नंबर का कमरा नहीं होता है। 1. भारतीय दंड संहिता के अनुसार, बेईमानी या धोखाधड़ी के मामले में धारा-420 लगाई जाती है। 2. बड़ी संख्‍या में लोगों का मानना है कि किसी भी रूप में 420 नंबर इस्‍तेमाल करना उनके लिए अशुभ है। 3. विदेशों में भी कई ऐसे होटल हैं जहां 420 नंबर का कमरा नहीं होता है। हालांकि, यहां अंधविश्‍वास या किसी कानून का मामला नहीं है, बल्कि यह 20, अप्रैल तारीख से जुड़ा हुआ है। इस तारीख को कई देशों के लोग अफीम का सेवन करके देश विरोधी नारेबाजी करते हैं। ये लोग शाम 4.20 मिनट पर सरकार के उस फैसले का विरोध करते हैं जिसमें उसने अफीम, भांग आदि को बैन कर रखा है। 4. कई वर्षों पहले तक होटलों में 420 नंबर के कमरे हुआ करते थे लेकिन कई कपल इसे बुक करा के अश्‍लील हरकतें क

अगर आप भी देखते हैं मोबाइल में फालतू के वीडियो तो यह खबर जरूर पढ़ें

Image
कुछ लोगों स्मार्टफोन का यूज पोर्न वीडियोज देखने के लिए भी करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते तो अब सतर्क हो जाइये क्योकि फोन पर पोर्न फ़िल्में देखना इतना खतरनाक है कि ये आपको जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचा सकता है। अधिकतर पॉर्न वेबसाइट्स पर फ्री में पोर्न वीडियो देखने को मिलती हैं। इन वेबसाइट्स पर लॉगइन करने का कोई भी चार्ज नहीं पड़ता है। शायद ही आप जानते हो कि जब आप अपने मोबाइल से पॉर्न वेबसाइट लॉग इन करते हैं तो इस वेबसाइट से जुड़े गैरकानूनी सर्विस आपके मोबाइल के बैकग्राउंड में एक्टिवेट हो जाती हैं। इन्हीं सर्विसेज में एक सर्विस आपत्तिजनक कंटेट आपके सोशल मीडिया के फ्रेंड्स को भेजने की होती है। ये सर्विसेस आपके बिना परमीशन के आपके अकाउंट से आपत्तिजनक फोटोज या वीडियोज आपके सोशल मीडिया फ्रेंड्स को भेजने लगती हैं। नये साइबर लॉ के मुताबिक किसी को भी एडल्ट या पॉर्न कंटेंट बिना सहमति के भेजना एक अपराध है। अगर ऐसे में किसी सर्विस के कारण आपके एकाउंट्स से किसी को आपत्तिजनक कंटेंट चला जाता है तो इसके जिम्मेदार आप ही होते हैं।

सिनेमा हॉल में तो आप सब गए होंगे पर आज तक आपने यह बात नोटिस नहीं की होगी

Image
आप अक्सर मूवी देखने गए होंगे। मगर, कभी आपने सोचा है कि थिएटर मे ABCDEFGH की रो होती हैं, लेकिन कभी I और O की रो नहीं होती है। ऐसा देश के ही नहीं पूरी दुनिया के मूवी हॉल में होता है। दरअसल, अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर I और O, देखने में 1 और 0 की तरह लगते हैं। इस गफलत से बचने के लिए ही हॉल में I और O की रो नहीं रखी जाती है। इसके अलावा सिनेमा हॉल में अक्सर ही आगे की कुछ सीट्स आपको हमेशा ही खाली मिलेंगी। दरअसल, ये सीट्स वीआईपी के लिए हमेशा रिजर्व रहती हैं। ऑनलाइन सीट बुक करने के दौरान ये भरी हुई दिखती हैं और टिकट काउंटर पर जाने पर इनकी टिकट नहीं दी जाती हैं।

पार्टनर की इन बातों से जाने कि वह आपके प्यार में कितना पागल है

Image
दुनिया में हर किसी को एक बार किसी न किसी से अट्रैक्शन जरूर होती है, जिन्हें वो प्यार समझ लेते है। आजकल की मॉडर्न लाइफ में सच्चा और टिकाउ प्यार कम ही देखने को मिलता है। रिलेशनशिप में कुछ एेसी बातें होती हैं, जिनसे हमें पता चलता है कि वो हमसे प्यार करता है या सिर्फ टाइम पास। आज हम आपको पार्टनर की कुछ एेसी हरकतों के बारे में बताते है, जिसे पता चलता है कि वो आपसे सिर्फ फिजिकल रिलेशन चाहता है। 1. पर्सनल लाइफ : अगर वो आपको अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ नहीं बताता। आपका पार्टनर आपसे अपने दोस्तों, पेरेन्ट्स और अपने शौक के बारे में भी कुछ नहीं शेयर करता तो उसे सिर्फ आपसे अट्रैक्शन हैं। 2. सिर्फ रात को कॉल करें : आपका पार्टनर आपसे सारा दिन बात न करें और रात को रोज कॉल करें। इससे पता चलता है कि वो सिर्फ फिजिकल रिलेशन चाहता है। 3. रिश्ते को छुपाना : अगर आपका साथी आपसे कहता हैं कि हमारे रिश्ते के बारे में किसी को पता नहीं चलना चाहिए तो आप समझ लें कि वो एेसा क्यों चाहता है? 4. डेटिंग : आपके पार्टनर को सिर्फ डेटिंग केे लिए चार दीवारी पसंद हो तो उसे आपसे कोई प्यार नहीं है। 5. जरूरत के

पक्षियों का तारों पर बैठने के पीछे का कारण जानकर चौंक जाएंगे आप

Image
आपने पक्षियों को अपनी गली और मोहल्ले में टेलीफ़ोन के तार और बिजली के तारों पर बैठे देखा होगा। ये बेवजह तारों पर नही बैठते हैं तारों पर बैठने की वहज होती है। आपने कई बार देखा होगा कि पक्षी झुंड बनाकर तार पर बैठे होते हैं इसके पीछे कुछ न कुछ वहज जरुर होती है चलिए हम आपको बताते हैं।  पक्षियों का संरक्षण करने वाली संस्था के मैनेजर ने बताया है इसके पीछे कई कारण है कोई शिकारी पक्षी जैसे चील या बाज़ तारों पर बैठा कर अपने शिकार की तलाश करते हैं। अगर ये पेड़ पर बैठेकर शिकार की तलाश करते हैं तो पेड़ों के पत्तों की वहज से ये अपने शिकार को अच्छे से देख नही पाते हैं। इसके अलवा कई दूसरे पक्षी मौसमी माइग्रेशन (इसमें पक्षी प्रजनन (reproduction) के लिए दूसरे देशों में जाते हैं) पर जाने से पहले टेलीफ़ोन तार या बिजली तारों पर इकठ्ठे होते हैं। इन्हें आप गर्मी के अंत में या सर्दी की शुरुआत में देख सकते हैं। कई पक्षी तो अपने सहवास प्रक्रिया के समय तारों पर मिलते हैं क्योंकि एक पक्षी के लिए एक साथी पाना मुश्किल होता है। उसका मुकाबला करने के लिए कई और पक्षी तैयार बैठे होते हैं। कि गाने वाले नर पक्षी बसंत क

बॉलीवुड की इन मशहूर जोड़ियों का हो चुका है तलाक

Image
पिछले तीन सालों में  बॉलीवुड में कई रिश्ते टूटे। साल 2017 में भी एक और जोड़ी अलग हो गई। अरबाज और मलाइका ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी थी । मुंबई की बांद्रा फैमिली कोर्ट ने अरबाज और मलाइका के तलाक के पेटीशन पर मुहर लगा दी है और इसके साथ ही इनकी 18 साल पुरानी शादी टूट गई। कहा जा रहा है कि अदालत ने मलाइका के पक्ष में फैसला सुनाया है। इनका बेटा अरहान मम्मी मलाइका के साथ रहेगा। इससे पहले गायक हिमेश रेशमिया के तलाक की खबर आई थी । हिमेश रेशमिया का लंबे समय सोनिया कपूर के साथ अफेयर चल रहा था। हिमेश की पत्नी और बेटा उनसे अलग रह रहे थे और अब उनकी पत्नी ने तलाक की अर्जी डाल दी है। वैसे देखा जाय तो बॉलीवुड में तलाक का सीजन चल रहा है करीब शादी के 16 साल बाद बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर और उनकी हेयरस्टाइलिस्ट पत्नी अधुना भबानी अब अलग हो चुके हैं। नवंबर 2016 में उन्होंने कोर्ट में अपनी तलाक की अर्जी डाली थी। जिसे बांद्रा फैमिली कोर्ट ने इस सोमवार मंजूर कर लिया है। ऋतिक रौशन और सुजैन खान के अलग होने की खबरों से हर कोई हैरान था. दोनों की शादी साल 2000 में हुई थी. दोनों के ही अफेयर की खबरें आ

इस फोन के साथ मिल रहा है अनलिमिटेड 4जी डाटा और फ्री कॉलिंग वह भी 1 साल तक

Image
नया मोबाइल खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए इससे अच्छा ऑफर कोई हो ही नहीं सकता। क्योंकि एयरटेल ने मोबाइल कंपनी फर्म माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर एक साल तक मुफ्त में 4जी सर्विस पेश करने का ऑफर पेश किया है। कंपनी ने माइक्रोमैक्स के कैनवास 2 स्मार्टफोन पर यह ऑफर लॉन्च किया है। इसके तहत फ्री 4जी डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा होगी। माइक्रोमैक्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सुभजीत सेन ने रिपोर्टरों को बताया, 'माइक्रोमैक्स कैनवास 2 पर एक साल तक एयरटेल टू एयरटेल अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा होगी। यह सुविधा सभी नए और मौजूदा ग्राहकों को दी जाएगी।' 1. माइक्रोमैक्स ने 11,999 रुपये की कीमत वाला VoLTE स्मार्टफोन कैनवास 2 लॉन्च किया है। 2. माइक्रोमैक्स और एयरटेल के बीच हुए पैक्ट के तहत यूजर्स को हर दिन 1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। 3. इस लिमिट के बाद भी डेटा मिलेगा, लेकिन उसकी स्पीड कम हो जाएगी। 4. कैनवास 2 की खरीद पर ग्राहको को हर दिन देश भर में किसी भी नेटवर्क पर 400 मिनट कॉलिंग के लिए मिलेंगे। 5. इस ऑफर के तहत वीकली लिमिट 1500 मिनट्स की होगी।

एक शराबी टेढ़ा-मेढ़ा चल रहा था

Image
एक शराबी अपना एक पैर फुटपाथ पर और एक सड़क पर रखकर टेढ़ा-मेढ़ा चल रहा था। एक पुलिस वाला यह देखकर बोला - इतनी शराब क्यों पी, जो ऐसे चल रहे हो ? शराबी जल्दी से सीधा होकर बोला - धन्यवाद! जो आपने बता दिया कि मैंने पी रखी है, वरना मैं तो समझ रहा था कि मैं लंगड़ा हो गया हूं।                                      ************* दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थी पहली पड़ोसन: तुम्हे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई दूसरी पड़ोसन : तो फिर तूने क्या किया ? पहली पड़ोसन : जब मैं 24 साल की हुई तब घरवालों ने जाके मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ दूसरी पड़ोसन ICU में भर्ती है

एक महिला तीन बच्चों के साथ बस में यात्रा कर रही थी

Image
सोनू: तू अगले जन्म में क्या बनना चाहता है? मोनू: छिपकली। सोनू: क्यों? मोनू: क्योंकि मेरी पत्नी सिर्फ छिपकली से ही डरती है।                      ************** एक महिला तीन बच्चों के साथ बस में यात्रा कर रही थी। कंडक्टर: मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा, उम्र बताओ? महिला: पहले वाले की दो साल, दूसरे वाले की ढाई साल और तीसरे की तीन साल। कंडक्टर: मैडम टिकट चाहे मत लो, पर झूठ तो मत बोलो। महिला: कर्मफूटे, बीच वाला जेठानी का है, तू टिकट काट, ज्ञान मत बांट।

सगाई और शादी के बीच कुछ दिन का अंतराल क्यों रखा जाता है

Image
टप्पू: रात को तू अचानक उठा और फिर सो गया। क्यों? पप्पू: रात को मुझे सपना आया कि सुबह 5 बजे उठना चाहिए लेकिन फिर विचार आया कि नींद में इतना बड़ा निर्णय लेना ठीक नहीं है।                           *************** रामू: सगाई और शादी के बीच कुछ दिन का अंतराल क्यों रखा जाता है? श्यामू: ताकि कोई यह न कह सके कि मुझे हादसे से बचने का मौका नहीं दिया गया।                          ************* सोनू: इतना खुश क्यों हो रहा है? मोनू: आज मेरी एक्स गर्लफ्रेंड मिली थी। सोनू: तो क्या हुआ? मोनू: उसके बच्चों ने मुझे मामा नहीं चाचा कहा।

बातों ही बातों में इस तरह करें प्यार का इजहार, आसान टिप्स

Image
प्यार कभी झुकता नहीं है वो होकर ही रहता है। प्यार दो लोगों के बीच का ऐसा आकर्षण केन्द्र बिन्दू होता है जिसे पाने के लिए वो सभी हदें पार कर जाते है, पर क्या रिश्ते इस तरह से बनना उचित है। एक परफेक्ट रिश्ते को बनाने के लिए सबसे जरूरी होता है उनके बीच का विश्वास।  1. आई-कंटैक्ट: कुछ बातें ऐसी होती है जिसे आप शब्दों से व्यक्त नहीं कर सकते हैं, पर आपकी आंखें उन बातों को भी बयां कर जाती है। इसलिए आप भी अपने शब्दों की जगह आंखों से करें अपने प्यार का इजहार। 2. सलाह लें: अपने पार्टनर को अपने प्यार का एहसास कराने के लिए उसकी हर छोटी बड़ी बातों पर विशेष ध्यान दें। अपने हर काम में उसकी सलाह लें। # OMG ! तो इस कारण से लड़किया अपने से लम्बे लड़कों को पसंद करती है 3. ध्यान: पार्टनर को अपने प्यार का एहसास कराने के लिए जरूरी है कि उसकी केयर आप हमेशा करें। उसके साथ हर जगह पर जानें के लिए तैयार रहें। उसकी हर तकलीफ को अपनी तकलीफ समझते हुए उसका साथ दें।  4. तोहफा: लड़कियां अपने पार्टनर के द्वारा दिए गए गिफ्ट पाकर काफी खुश होती है। इसलिए कभी-कभी आप भी उन्हें तोहफा को देकर खुश क

तस्वीरों में देखें ! लड़कियां इतनी हॉट की बर्फ भी पिघलने लगी इनके सामने

Image
यहां हमेशा बर्फ की चादर बिछी रहती है और तापमान हमेशा जीरो डिग्री के आस पास ही रहता है। अभी तक ठंड में लोगों को आग के पास बैठकर हाथ तापते हुए या गर्म कपड़े पहनकर खुद को सर्दी से बचाने की जुगत लगाते रहते है। लेकिन अगर हम आपको ये बताएं कि जीरो डिग्री में लोग सिर्फ अंडरवियर में दौड़ लगाकर सर्दी दूर करते हैं। रूस के सार्बिया को दुनिया का सबसे ठंडी जगह माना जाता है, लेकिन हाल ही में यहां पर जीरो डिग्री तापमान में लोग सिर्फ अंडरवियर पहनकर दौड़ लगाते हैं। ये लोग सिर्फ ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि ये दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि इनकी जिंदगी पर सर्दी का कोई प्रभाव नहीं पड़ता।   इस दौड़ में पुरुषों से साथ-साथ महिलाएं भी भारी तादाद में हिस्सा लेती हैं और सार्बिया के सर्द माहौल को गर्म बनाने में कोई मौका नहीं छेड़ती। इनकी हॉटनेस देखकर तो बर्फ भी पिघलने लगती है।

रात को मोजे में नींबू डालकर सोने से मिलेगा गजब का फायदा

Image
अक्सर लोगों के घरों में ऐसे कई सदस्य होंगे, जिनके पैरों से बदबू आते हैं और न सिर्फ घर में बल्कि बाहर आस-पास के लोगों के बीच शर्मसार होना पड़ता है। इतना ही यदि आपके पैरों की एड़ियां फटी हो तो रात को सोने से पहले मोजे में नींबू डालकर लेटे, तब यह बेहद कारगर साबित हो सकता है। ऐसा करने से ये शानदार फायदे मिल सकते हैं.... 1. रात में सोने से पहले मोजे में नींबू डालकर सोएं, इससे न सिर्फ आपके पैर की त्वचा मुलायम रहते हैं बल्कि फटी हुई एड़ियां भी ठीक हो जाती हैं। 2. पैरों से आने वाली बदबू लोगों के लिए बड़ी समस्या है। जूता-चप्पल पहनने के बाद बाद पसीना आना और इसके बाद जबरदस्त बदबू हर किसी के लिए परेशानी का विषय होता है। यदि आप इससे जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं तो रोजाना आपको सोते वक्त मोजे में नींबू डालकर सोना चाहिए। # तो इस वजह से बॉलीवुड फिल्में शुक्रवार को ही रिलीज होती है 3. यदि आपके पैर में दाद या फिर रंग दबा हुआ हो तो इसका रंग साफ करने और गोरापन पाने के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है। पैरों में यदि दाने होते हैं तो भी यह फायदेमंद हो सकता है। 4. पैरों से जुड़ी समस्याओं में सबसे ज

गजब का गांव ! यहां पर आदमी हो या औरत कोई नहीं पहनता कपड़े

Image
हर देश का अपना कल्चर और रीति-रिवाज हैं। उनके रहन-सहन और खान-पान में भी भिन्नताएं देखने को मिलती हैं। आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही अपने सुना होगा। स्पीलप्लाट्ज नाम की इस जगह की खासियत ये है कि यहां के रहने वाले लोग कोई भी कपड़ा नहीं पहनते हैं। इस मॉडर्न दुनिया में ये लोग बिना कपड़ों के शानदार जिंदगी जीते हैं। हम बात कर रहे हैं ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर के ब्रिकेटवुड में दूर स्थित एक छोटे से गांव की। इस गांव का नाम ‘स्पीलप्लाट्ज’ हैं। यहां पिछले 85 सालों से लोग न्यूड होकर रहते आ रहे हैं। इस गांव में महिला हो या पुरुष, बुजुर्ग हो या जवान यहां रहने वाला हर शख्स बिना कपड़ो के बिल्कुल न्यूड रहता है। # रात को लाइट जलाकर ना सोये नहीं तो हो सकती है यह प्रॉब्लम अपनी इस अनोखे रहन-सहन के कारण इस गांव ने दुनिया भर में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। इस गांव को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते रहते हैं। स्पीलप्लाट्ज में आने के बाद पर्यटक किराये का माकन लेते हैं। खास बात ये है कि इन पर्यटकों को भी यहां के रीति-रिवाज के हिसाब से चलना पड़ता है। वो भी

घर में हमेशा पूजा स्थल के पास रखें इन चीजों का ध्यान

Image
हम में से ऐसे कई लोग हैं जो दिन की शुरुआत पूजा-पाठ से करते हैं। भले ही व्यस्त जीवनशैली के चलते लोग मंदिर न जा पाते हों लेकिन लगभग सभी के घरों में भगवान का एक छोटा-सा मंदिर जरूर होता है। घरों में मंदिर होना एक तरह की सकारात्मकता ऊर्जा का संचार करता है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा भूलवश ऐसे कई कार्य कर दिए जाते हैं जिससे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। इसलिए अगर आप के घर में मंदिर हैं तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। 1. कभी-कभी ऐसा होता है कि आरती करने वाले दीपक पर धूल की परत चढ़ जाती है। लेकिन ऐसा करना नकारात्मक ऊर्जा को निमंत्रण देने जैसा है। इसलिए दीपक हमेशा धुले हुए होने चाहिए। 2. पीले या लाल वस्त्र का प्रयोग करें। हमेशा पूजा स्थल में पीले या लाल वस्त्र का प्रयोग करें। काले या ब्राउन या सफेद कपड़ों का प्रयोग वर्जित है। # गज़ब ! इस कारण से नहीं हो पाती नोटों की फोटोकॉपी 3. पूजा करते समय हमेशा बालों को ढ़ककर रखना चाहिए। जिससे बाहरी आवरणों का प्रभाव हम पर न पड़े। 4. घर के मंदिर में कभी भी टूटी हुई मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. समय-समय पर मूर्तियों को साफ रखना चाहिए। 5. शिव

गजब ! "बाहुबली" बॉलीवुड की इस हसीना को चाहते हैं दिल से

Image
'बाहुबली-2' की शानदार सफलता के बाद दक्षिण फिल्मों के स्टार प्रभास का नाम अब हर किसी की जुबान पर है। ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि बाहुबली प्रभास अपनी पर्सनल लाइफ में कैसे है और वह शादी कब करेंगे। आपको बता दें कि 37 वर्ष के प्रभास अब तक शादी के 6000 प्रस्ताव ठुकरा चुके है। सबके दिलों पर राज करने वाले प्रभास का दिल बॉलीवुड की 'शान्ति' दीपिका पादुकोण पर अटका हुआ है। बाहुबली में अपने किरदार और लुक्स से लाखों लड़कियों को दिवाना कर चुक प्रभास खुद दीपिक के दीवाने है। इस बात का खुलासा खुद प्रभास ने एक इंटरव्यू में किया। # बाहुबली 2 ने भारत के साथ-साथ विदेशों में भी रचा यह नया कीर्तिमान खुद लाखों लड़कियों की पसंद बन चुके प्रभास को दीपिका पादुकोण पसंद है। दीपिका पादुकोण प्रभास का सीक्रेट क्रश है। प्रभास ने बताया कि उन्हें दीपिका इतना पसंद है कि वह एक फिल्म तो उनके साथ जरुर करना चाहते है। फिलहाल तो यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रभास के इस सीक्रेट क्रश पर दीपिका क्या कहती है। साथ ही प्रभास की दीपिका के साथ काम करने की इच्छा पर दीपिका क्या प्रतिक्रिया देती है और उनकी यह इ

आ गया है आपके बजट का स्मार्टफोन वह भी 6 GB RAM के साथ

Image
अगर आप एक ऐसा मोबाइल फोन चाहते हैं जो तकनीक के मामले में सबसे बेहतर हो तो यह खबर आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी है। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Coolpad ने Cool Play 6 लॉन्‍च कर दिया है। चीन में लॉन्‍च किए गए Coolpad Cool Play 6 की कीमत 1,499 चीनी युआन यानि 14,004 रुपए है। इस स्‍मार्टफोन को गोल्ड व ब्लैक कलर में लॉन्‍च किया गया है। चीन के बाजार में यह 16 मई से बिकेगा और संभव है कि Coolpad के इस हैंडसेट को भारत में भी जल्‍द ही लॉन्च किया जाए। 6GB रैम, डुअल रियर कैमरा, स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट और 4060 mAh की बैटरी इसकी खासियत है। Coolpad Cool Play 6 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस :- 1. इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920 x 1080 पिक्सेल) इन सेल डिस्प्ले है। 2. इस स्‍मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्‍वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट लगा है और ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 510 GPU दिया गया है। 3. मल्टीटास्किंग को आसान बनाने के लिए कंपनी ने Coolpad Cool Play 6 में 6GB रैम दिया है और इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 64GB है। 4. यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित लेईको ईयूआई पर चलेगा। इसके अलावा

एक पति, अपनी पत्नी का हाथ अपने हाथ में लिए बाजार में घूम रहा था

Image
एक पति, अपनी पत्नी का हाथ अपने हाथ में लिए बाजार में घूम रहा था। तभी उसका एक दोस्त उसे मिला और बोला- यार, इतने साल हो गए तेरी शादी हुए लेकिन आज भी अपनी पत्नी के प्रति तेरा प्रेम देखकर दिल खुश हो गया। पति: अरे, ऐसा कुछ नहीं है यार। इसका हाथ छोड़ते ही, ये किसी दुकान में घुस जाती है, इसीलिए पकड़ा हुआ है।                                  ************ एक रात बिजली नहीं थी और पप्पू का सिगरेट पीने का मन हुआ। सब तरफ माचिस ढूंढ़ी, पर कहीं नहीं मिली। आखिर में मन मारकर, मोमबत्ती बुझाकर सो गया। #  नेता ने अपने बेटे को दिए राजनीति में आने के टिप्स

इसे कहते हैं जोक्स का बाप, मार्केट में बिल्कुल नया

Image
आजकल के बच्चे क्या समझेंगे हमने किन मुश्किल परिस्थितियों में पढ़ाई की है, कभी कभी तो मास्टर जी हमें मूड फ्रेश करने के लिये ही कूट दिया करते थे!!                     *********** अगर आप अपने पिता जी की नहीं सुन रहे हैं … तो आप अखिलेश हैं अगर आप अपने माता जी की नहीं सुन रहे हैं … तो आप राहुल हैं अगर आप किसी की भी नहीं सुन रहे हैं … तो आप नरेंद्र मोदी हैं अगर आपकी कोई नहीं सुन रहा है … तो आप केजरीवाल हैं! #  एक राजस्थान के लड़के को जॉब नही मिली तो उसने क्लिनिक खोला

एक बार एक लड़का दारू पी के घर लौटा

Image
स्कूल में हिंदी के पीरियड में मास्टर जी ने पूछा, “दु:ख तो अपना साथी है, सुख तो आता जाता है ।” अर्थ स्पष्ट करें । पप्पू- ”बीवी हमेंशा घर में होती है, साली आती जाती रहती है ।" मास्टरजी ने भारतरत्न के लिए सिफारिश की है ॥                      ************** एक बार एक लड़का दारू पी के घर लौटा, . फिर पापा से बचने के लिए चुपचाप Laptop खोल कर पढ़ने लगा.. . पापा – आज फिर पी के आया है.. . बेटा - नहीं . . पापा - तो कमीने , सूटकेस खोल के क्या पढ़ रहा है !! # पत्नी ने किया ऐसा सवाल जिसे सुनकर आपकी भी आँखे भर आएंगी

OMG ! जस्टिन बीबर की परफॉर्मेंस के ख़र्चे का अंदाजा भी नहीं लगा सकते आप

Image
ग्रैमी अवॉर्ड विजेता इंटरनैशनल पॉप सेंसेशन जस्टिन बीबर ने बुधवार रात मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म किया तो उनके हर एक फैन ने चीयर किया। उनके शो को देखने के लिए कई सिनेमाई सिलेब्रिटीज़ भी पहुंचीं। कनाडाई सिंगर 23 वर्षीय जस्टिन बीबर का जादू भारत में बाहुबली के बाद दूसरा फीवर साबित हुआ। लाइव परफॉर्मेंस में उनके प्रशंसक झूम उठे। उनका पहला गीत था 'द फीलिंग'। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन के 90 मिनट के शो पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च हुए। सेटअप पर ही करीब 26 करोड़ खर्च किए गए हैं, जबकि बीबर की फीस, ट्रैवलिंग, होटल और डिमांड पर 25 से 30 करोड़ रुपये खर्च हुए। बुधवार रात 2 बजे चार्टर्ड विमान से अपनी मां पैट्रिशिया मैलेट के साथ मुंबई पहुंचे जस्टिन गुरुवार-शुक्रवार को दिल्ली, आगरा व जयपुर जाएंगे। मुंबई में हुआ जस्टिन का यह कंसर्ट अब तक का सबसे बड़ा और महंगा कंसर्ट माना जा रहा है। इसमें करीब 45 हजार दर्शक जुटे। इसका सबसे महंगा टिकट 76 हजार रुपये में बिका। भारतीय खाने के शौकीन जस्टिन को भारत के 29 राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यंजन परोसे गए। व्यंजन राजस्थान से

गज़ब ! इस कारण से नहीं हो पाती नोटों की फोटोकॉपी

Image
हमारे और आपके दिमाग में अक्‍सर यह सवाल आता है कि, क्‍यों न कलर प्रिंटर से नोट की फोटोकॉपी कर ली जाए। लेकिन भाईसाहब यह कहना जितना आसान है करना उतना ही मुश्‍किल। आप जैसे ही नोट को प्रिंटर से प्रिंट करेंगे यह खुद ही मना कर देगा। आइए जानें कैसे... अगर आप किसी भी मार्डन प्रिंटर या स्‍कैनिंग डिवाइस के चलते नोट की फोटोकॉपी करना चाहेंगे, तो यह असंभव है। मशीन नोट की पहचान करते ही इसे प्रिंट करने से मना कर देगी। वैसे ऐसा करना गैरकानूनी है फिर भी अगर आप जबरदस्‍ती नोट को प्रिंट करना चाहते हैं तो मशीन इसे छापने से मना कर देगी, यहीं नहीं कभी-कभी तो यह प्रिंटर शट डाउन भी हो जाता है। ऐसे में आप चाहें नोट को मोड़कर भी रख दें लेकिन प्रिंटर उसको डिटेक्‍ट कर ही लेगा और छापने से मना कर देगा। दरअसल किसी भी देश की करेंसी हो वहां की सरकार नोट छापते वक्‍त एक चिन्‍ह बना देती है। यह चिन्‍ह हर छोटे व बड़े नोट पर होता है। जिसे Eurion Constellation कहा जाता है। यह काफी अजीबोगरीब पैटर्न होता है जिसे नोट के किसी न किसी हिस्‍से में छाप दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर आप कोई भी 100 का नोट ले सकते हैं इसमें आपको

भारतीय करेन्सी से जुडी यह बाते शायद नहीं पता होंगी आप को

Image
रुपए के बिना किसी का काम नहीं चलता। जिन्दगी में हर छोटे-बड़े काम के लिए रुपए की जरूरत होती है। हम रुपए के बेहद नजदीक होते हैं, इसके बावजूद अपनी करेन्सी के तथ्यों से अन्जान रहते हैं। अगर मैं आपसे कहूं कि नोट बनाने के लिए काग़ज़ का नही, बल्कि कॉटन का प्रयोग किया जाता है, तो क्या आप मानेंगे? भारतीय करेन्सी से जुड़े हुए ऐसे कई मजेदार और रोचक तथ्य हैं, जिन्हें जानकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे। यह भी पढ़े : क्या आपको पता है 20 रूपये के नोट के पीछे छपी यह फोटो कहां की है? 1. पेपर करेन्सी जारी करने की प्रक्रिया 18वीं सदी में शुरू हुई थी। सबसे पहले बैंक ऑफ हिन्दुस्तान, बैंक ऑफ बंबई, बैंक ऑफ बंगाल और बैंक ऑफ मद्रास जैसे निजी बैंक पेपर करेन्सी को मुद्रित करते थे। 2. वर्ष 1938 में भारतीय रिजर्व बैंक ने 10,000 और 5000 रुपए के नोट भी जारी किए थे, जिसे वर्ष 1978 में बन्द कर दिया गया। 3. आजादी के बाद भी पाकिस्तान, भारतीय नोटों का इस्तेमाल पाकिस्तानी मुहर लगा कर करता था, जब तक कि वह खुद पर्याप्त मात्रा में प्रिंट करने की स्थिति में नही आ गया। 4. एक रुपए के नोट को वित्त मंत्रालय द्वारा जारी क

रात को लाइट जलाकर ना सोये नहीं तो हो सकती है यह प्रॉब्लम

Image
अगर आपको रात में लाइट जलाकर सोने की आदत है तो समय रहते ये आदत बदल डालिए क्योंकि एक रिसर्च से ये बात साबित हुई है कि लाइट जलाकर सोने से आपको गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। हमारे शरीर का एक बायोलॉजिकल क्लॉक सूरज और चांद की रोशनी से नियंत्रित होता रहता है जो कि कृत्रिम रोशनी के कारण गड़बड़ा रहा है। इसलिए कभी भी लाइट जलाकर नहीं सोना चाहिए।यदि हम रात को सोते समय लाइट जलाकर रखते हैं तो ये शरीर में कैंसर कोशिकाओं को एक्टिव करता है। एक अध्ययन से इस बात की पुष्टि हुई है कि सोने के समय अगर रोशनी हो तो ब्रेस्ट कैंसर होने की आशंका में 22 फीसदी का इजाफा होता है।लाइट जलाकर सोने से नींद में भी व्यवधान का सामना करना पड़ता है। आपने खुद ये बात महसूस की होगी कि जब भी फोन या लैपटॉप की लाइट जलती है आपकी नींद अपने आप टूट जाती है। सोते समय लाइट जलाकर रखना हमारे मूड पर तो असर डालता है। हमारे दिल को भी इससे नुकसान पहुंचता है। इससे हृदय सम्बंधी बीमारियां हमें धर दबोचती हैं। लाइट जलाकर रखने से हमारे ब्लडप्रेशर पर भी असर पड़ता है। इसके अलावा ये हमारे दिमाग को भी नुकसान पहुंचाती हैं।

इन रिवोजो के पीछे छिपा है बहुत बड़ा राज़ ,जानकर दंग रह जायेंगे आप

Image
अक्‍सर लोग पंरपराओं को अपने पूर्वजों द्वारा किए जाने वाला टाइम पास मानते हैं और उन्‍हें बस नाम के लिए निभाते हैं। इससे साफ है कि लोग शायद यह भूल जाते हैं कि उनके पूर्वजों ने इन परंपराओं और रिवाजों को कुछ सोचकर ही बनाया होगा। उन्‍हें यह भी नहीं पता है कि इनका इंसानी सेहत से भी गहरा नाता है। ऐसे में अगर आप फिट रहना चाहते हैं तो पंरपराओं को जरूर निभाएं। आइए जानें इन परंपराओं का महत्‍व... 1. रंगोली बनाना :- रंगोली बनाने से मानसिक तनाव दूर होता है। इसमें अलग-अलग रंगों के प्रभाव से तन और मन दोनों को काफी हल्‍का फील होता है। जिससे हर तीज त्‍योहार पर रंगोली जरूरी बनाने की परंपरा है। 2. कान छिदाना :- कान छिदाने से लड़कों में हार्निया की बीमारी नहीं होती है। वहीं लड़कियों के पीरियड्स भी रेगुलर रहते हैं। कान और नाक में पहने जाने जाने वाले गहने एक्‍यूप्रेशर का काम करते हैं। जिससे ब्‍लडप्रेशन कंट्रोल रहता है। 3. मेहंदी लगाना :- शादी आदि के मौकों पर हथेली में मेहंदी जरूरी लगाई जाती है। इसकी खुशबू से काफी ठंडक और हल्‍कापन सा फील होता है। मेहंदी हाथों के अलावा बालों में भी इसीलिए लगाई जाती ह

OMG ! तो इस कारण से लड़किया अपने से लम्बे लड़कों को पसंद करती है

Image
हाल ही में कुछ दिनों पहले आई एक दक्षिण कोरिया के सिओल में कोंकुक यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने जो नई स्टडी की है, उसके मुताबिक कद का अंतर प्यार बढ़ाता है। इस रिसर्च में 7850 महिलाओं पर किए गए सर्वे में यह सामने आया कि जिन पतियों की लंबाई पत्नी की तुलना में बहुत ज्यादा होती है, वह पुरुष अच्छे पति साबित होते हैं और ऐसी बीवियां फ्यूचर में बहुत ही खुशनुमा जीवन बिताती हैं। महिलाएं अक्सर हाइट को एक पर्सनैलिटी की एक बड़ी वजह मानते हुए वो इस बात से कई बार अंजान होती हैं कि उनके बाकी फीचर्स कितने अलग हैं जो दूसरों को अट्रैक्ट करने के लिए काफी हैं। ज्यादातर पुरुषों को कम हाइट की महिलाओं को गले लगाना अच्छा लगता है। ऐसी महिलाओं को गले लगाने से उन्हें अपनेपन का अहसास होता है जिसका मौका वो कभी नहीं खोते।अपने से कम हाइट की महिलाओं को पाकर पुरुषों में पावरफुल होने की फिलिंग आने लगती है। उन्हें लगता है कि वो हाइट को हथियार बनाकर महिलाओं से अपनी बात आसानी से मनवा सकते हैं। ऐसे मामलों में पुरुष न चाहते हुए भी धीरे-धीरे डोमिनेटिंग नेचर के बन जाते हैं। पुरुषों के रोमांटिक नेचर को असल में कम हाइट की महि

जिओ का एक और नया धमाका , यह सुनकर खुश हो जायेंगे आप

Image
टेलिकॉम कंपनी जियो अपने ऑफर्स से ना ही ग्राहकों को हैरान कर देती है, बल्कि बाकी कंपनियों की नींद भी उड़ा देती है। किसी को नहीं पता कि यह हैरान कर देने वाले ऐलान कब बंद होंगे, लेकिन जो भी हो ग्राहक तो चाहते हैं कंपनी हैरान कर देने वाले ऑफर देती रहे। एक बार फिर आप जियो के हैरान कर देने वाले ऐलान के लिए तैयार हो जाइए। जियो जल्द ही अंतरराष्ट्रीय रोमिंग शुरू करने वाली है। इसकी जानकारी खुद जियो ने ट्वीट करके दी।  हाल ही में जियो ने 3 रु प्रति मिनट के दर से अंतरराष्ट्रीय रोमिंग की सेवा शुरू की थी। इस प्लान के तहत यूजर्स यूके, यूएस, कनाडा, हॉन्ग कॉन्ग, सिंगापुर, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, इटली, पोलेंड आदि देश में कॉल कर सकते हैं।  वहीं फ्रांस, पाकिस्तान,  इजरायल, जापान, डेनमार्क जैसे देशों में यूजर्स 4.80 रु प्रति मिनट की दर से कॉल कर सकेंगे।

डॉक्टर : आज कैसी तबियत है आपकी पत्नी की ?

Image
डॉक्टर (पेशंट के पति से) : आज कैसी तबियत है आपकी पत्नी की ? पति: ठीक है डॉक्टर; आज सुबह तो थोडा लड़ी भी है।                          ************* लड़की - मेरे चेहरे में जलन हो रही है डॉक्टर - आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा लड़की - एक्स रे में क्या होता है डॉक्टर - चेहरे की फोटो खींची जाती है लड़की - 5 मिनट रुको मैं मेकअप कर लूं डॉक्टर बेहोश !!

पत्नी ने किया ऐसा सवाल जिसे सुनकर आपकी भी आँखे भर आएंगी

Image
पत्नी ने अपने पति से पूछा :- "आप मुझसे कब तक प्रेम करेंगे ?" पति ने उसके आँखों से आँसू की एक बूंद निकाल कर समुद्र के पानी में डाल दी ..., और बोला :- "ये आँसू की बूंद जब तक तुम खोजकर नहीं निकालती मैं तब तक तुमसे प्रेम करूँगा ..! ये देखकर बेचारे समुद्र की भी आँखों में पानी आ गया.., और वो बोला :- "कहाँ से सीखते हो रे पत्नी को इतना चूना लगाना ?"                          ************ एक ऑटो चलाने वाले की शादी हो रही थी।         जब उसकी दुल्हन फेरों के बाद उसके पास बैठी तो वह बोला, थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक और बैठ सकती है।

कलयुग की सीता का अपहरण

Image
एक फ्लैट में घंटी बजती है, और महिला जो घर में अकेली है... दरवाज़ा खोलती है... भिक्षुक: "माई, भिक्षा दे।" महिला:"ले लो, महाराज..." भिक्षुक:"माई..., ज़रा यह द्वार पार करके बाहर तो आना।" वह द्वार पार करके बाहर आती है। भिक्षुक (उसे पकड़ते हुए ) : "हा... हा... हा... मैं भिक्षुक नहीं, रावण हूं !" महिला: "हा... हा... हा... मैं कहा सीता हूं, कामवाली बाई हूँ।" रावण : "हा..हा..हा.. सीता का अपहरण करके आज तक पछता रहा हूं, तुम्हें ले जाऊंगा तो मंदोदरी खुश हो जायेगी। उसे भी कामवाली बाई की ही ज़रूरत है..." महिला : "हा...हा... हा... पगले, सीता को ढूंढने सिर्फ राम आऐ थे ... मुझे ढुंढने सारी सोसायटी आएगी।"

ताजा सर्वे ! इंसान के दिमाग के बारे में यह बात आज तक आपको पता नहीं होगी

Image
कुछ लोगो को बोलने में दिक्क्त आती है तो कुछ को लिखने में। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ लोग शुद्ध रूप से एक वाक्य भले ही न लिख पाएं, लेकिन बोलने में वे कोई अशुद्धि नहीं करते हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि मस्तिष्क में लिखने तथा बोलने के लिए अलग-अलग प्रणाली है। एक नए अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है। अमेरिका के जॉन हॉपकिंस युनिवर्सिटी में प्रोफेसर तथा मुख्य शोधकर्ता ब्रेंडा रैप ने कहा, “किसी व्यक्ति द्वारा कहने के लिए कोई और शब्द जबकि लिखने के लिए किसी और शब्द का इस्तेमाल बेहद चौंकाने वाला था। हमें इसकी उम्मीद नहीं थी कि वे लिखने व बोलने के लिए विभिन्न शब्दों का इस्तेमाल करेंगे।” रैप ने कहा, “यह उस तरह है, जैसे मस्तिष्क में दो अर्ध स्वतंत्र भाषा प्रणाली हैं। लेकिन इस शोध में शोधकर्ताओं ने पाया कि ऐसा संभव है कि मस्तिष्क का बोलने वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाए, लेकिन लिखने वाला हिस्सा अप्रभावित रहे। शोध दल ने बोलने में परेशानी वाले स्ट्रोक के शिकार पांच पीड़ितों पर अध्ययन किया। इन पांच लोगो में से चार लोगों को वाक्यों को लिखने में परेशानी आ रही थी, जबकि उसी वाक्य को बोलने मे

तो इस वजह से बॉलीवुड फिल्में शुक्रवार को ही रिलीज होती है

Image
हमारे देश में हर शुक्रवार के दिन ही फिल्म रिलीज होती है। इसके सिवा और किसी भी दिन एक भी फिल्में रिलीज नहीं होती है। हम आपको अपनी खबर में बताते है कि आखिर शुक्रवार के दिन ही क्यों फिल्म रिलीज होती हैं। अगर आपको याद हो कि भारत में सबसे पहले फिल्म क्लासिकल थी। जिसका नाम मुगले-ए-आजम था। जो कि 5 अगस्त 1960 को रिलीज हुई, लेकिन आप जानते है कि इस दिन भी शुक्रवार था। जिसके कारण हर शुक्रवार को फिल्म रिलीज होने की शुरुआत हुई। फिल्में शुक्रवार को रिलीज होने के पीछे एक ओर बड़ा कारण था कि ऑफिस शनिवार और रविवार का बंद होना। जिसके कारण शुक्रवार के इसका कारोबार अच्छी तरीके से हो सकता था। जिसके कारण फिल्में रिलीज करने का यही दिन निर्धारित किया गया। फिल्म शुक्रवार को रिलीज करने का एक कारण था कि उस समय सभी जगह कलर टीवी नहीं थे। जिसके कारण अधिक मात्रा में लोग फिल्में देखने आते थे। जिसके कारण यह ऐसा दिन होता था। जिस दिन मुंबई की कई कंपनिया हाफ डे कर देती थी।

घर पर गलती से भी ना लगाएं यह तस्वीरें नहीं तो आ सकते हैं आपके उल्टे दिन

Image
घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए तस्वीरों का उपयोग मुख्य रूप से किया जाता है। वास्तु के अनुसार तस्वीरों का भी प्रभाव होता है जो परिवार के सदस्यों के कार्यों पर और मानसिकता पर असर डालता है। इसी वजह से घर में ऐसी फोटो लगाने से बचना चाहिए जो नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती है। यहां जानिए घर में किस प्रकार की तस्वीरें नहीं लगाना चाहिए… 1. आमतौर पर फव्वारे और पानी की तस्वीरें बहुत ही सुंदर और आकर्षक होती है। इसी कारण कुछ लोग ऐसी तस्वीरों का घर में भी लगा लेते हैं, लेकिन फव्वारे की फोटो भी घर में नहीं लगाना चाहिए। माना जाता है कि जिस प्रकार पानी बह जाता है, ठीक उसी प्रकार हमारा पैसा भी व्यर्थ के कार्यों में खर्च हो सकता है। इसी कारण घर में ऐसी तस्वीरें लगाने से बचना चाहिए। 2. काफी लोग घर में डूबती या लहरों में डगमगाती हुई नाव का फोटो लगाते हैं जो कि वास्तु के अनुसार अशुभ होती है। घर में हर रोज इस फोटो को देखने पर हमारी सोच पर भी गहरा असर होता है। मान्यता है कि ये फोटो भाग्य संबंधी बाधाएं उत्पन्न करती है। घर परिवार में तनाव बढ़ता है और वास्तु दोष उत्पन्न होता है। 3. महाभारत युद्ध की फोटो भ

पूरा बॉलीवुड दीवाना है इन विदेशी हसीनाओं के पीछे

Image
बॉलीवुड का चकाचौंध से भरा बाज़ार भला किससे छिपा है।  विदेशी अभिनेत्रियाँ बॉलीवुड में इस कदर छाई हुई है कि हर जगह अब इनके ही जलवे हैं। बॉलीवुड में खूबसूरत अभिनेत्रियों में भारत से ज्यादा विदेशी अभिनेत्रियों ने धमाल मचा रखा है। बॉलीवुड में आकर ऐसी आग लगाई कि अब आलम यह है कि कोई फिल्म बने और इन विदेशी हसीनाओं की चर्चा न हो यह तो हो ही नहीं सकता. जैकलीन फर्नांडिस :- इस श्रीलंकन अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अपना मुकाम बना लिया और बॉलीवुड में छाई हुई है । जैकलीन पूर्व मिस श्रीलंका रह चुकी हैं । फिल्म रेस-2 में जैकलीन ने अपने एक्टिंग और डांस से सभी के मन को मोह लिया। कैटरीना कैफ :- बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली कैटरीना कैफ का जन्म लंदन में हुआ था और वह वहीं पली-बढ़ी हैं।कैटरीना कैफ की नागरिकता ब्रिटेन की है. कैटरीना ने बॉलीवुड में फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ से अपना सिक्का जमाया। नरगिस फाखरी :- इस अमेरिकन मॉडल ने अपनी अलग पहचान बनाकर धमाल मचा रखा है। ‘रॉकस्टार’ मूवी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली इस अभिनेत्री की पहली फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई। सनी लियोनी  :- एडल्ट फिल्मों से

यह 4 काम करने के बाद जरूर नहाये नहीं तो.......

Image
हमेशा से ही माना जाता है कि अच्छा स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। इसी वजह से स्वास्थ्य के संबंध में कई प्रकार के नियम बनाए गए हैं। अच्छे खान-पान के साथ ही रहन-सहन और आदतों का भी हमारी सेहत पर प्रभाव पड़ता है। काफी बीमारियों तो केवल नहाने से ही दूर रहती हैं। इस संबंध में आचार्य चाणक्य ने कुछ कार्य ऐसे बताए हैं जिनके होने के बाद व्यक्ति को तुरंत नहा लेना चाहिए। 1. तेल मालिश के बाद :- स्वस्थ्य शरीर और चमकदार त्वचा के लिए जरूरी है कि कम से कम सप्ताह में एक बार अवश्य ही तेल मालिश की जानी चाहिए। तेल मालिश के बाद शरीर के रोम छिद्र खुल जाते हैं और अंदर का मेल बाहर हो जाता है। अत: तेल मालिश के तुरंत बाद नहा लेना चाहिए। इससे शरीर का समस्त मेल साफ हो जाता है। त्वचा में चमक आती है। 2. शमशान में जाने के बाद :- इसी तरह यदि शमशान में जाने के बाद भी घर आकर तुरंत नहा लेना चाहिए। शमशान के वातावरण में विभिन्न प्रकार के कीटाणु और विषाणु रहते हैं जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। अत: वहां से घर आकर तुरंत नहा लेना चाहिए। 3. हजामत करवाने के बाद :- आचार्य चाणक्य कहते हैं कि हजामत करवाने

गजब ! इस मंदिर में चढ़ाई जाती है चप्पल जूतों की माला

Image
हिन्दू धर्म में मंदिर के परिसर में चप्पल जुटे पहन कर जाना मन होता है और इसलिए अक्सर मंदिर में प्रवेश करते वक्त लोग अपने जूते चप्पल मंदिर के बाहर ही खोल देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है , एक ऐसा मंदिर भी है जहां लोग माता दुर्गा को चप्पल और सैंडिल चढ़ाते हैं? मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जीजी बाई का मंदिर अपनी अनोखी परंपरा के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। 18 साल पहले यहां मंदिर में मूर्ति स्थापना के साथ शिव-पार्वती विवाह कराया था। तब से यहां लोग देवी सिद्धदात्री को अपनी बेटी मानकर पूजा करते हैं और बेटी के हर लाढ़-चाव पूरे करते हैं। गर्मी के मौसम में इस मंदिर में लोग चप्पल के साथ-साथ चश्मा, टोपी और घड़ी भी चढ़ाते हैं। कई बार दिन में दो-तीन बार माता के कपड़े बदल दिए जाते हैं। यही नहीं भक्त इन माता के लिए विदेशों से भी चप्पल भेजते हैं। बाद में भक्तों द्वारा चढ़ाई गई चप्पलों को लोगों में बांट दिया जाता है।

खुशखबरी ! जल्द ही आने वाला है Google के Android का यह नया वर्जन

Image
गूगल जल्द ही अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम ओ का बीटा वर्जन लॉन्च करेगा। गूगल की सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस 'Google I/O' से पहले ही कंपनी ने घोषणा कर दी है कि वो Android 7.0 'Nougat' को खत्म कर जल्द ही ऑपरेटिंग सिस्टम ओ का बीटा वर्जन लॉन्च करेगा। 17 मई से कैलिफोर्निया में गूगल की I/O 2017 डेवलपर कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है, जहां इसके फीचर्स का अनाउंसमेंट हो सकता है। कंपनी ने एंड्रॉयड बीटा वेबसाइट पर बताया कि ओ बीटा प्रोग्राम शुरू होने पर साइट अपडेट कर दी जाएगी। Google ने डेवलपर्स से अपने फोन में Android नूगा की OTA इमेज भी डाउनलोड करने को कहा है। इस पोस्ट में Google ने आगे लिखा, अगर आप अभी भी Android Nougat के बीटा वर्जन को चला रहे हैं तो आप इसके नवीनतम फुल वर्जन को अपनी डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं। इससे आपकी डिवाइस का डाटा नहीं जाएगा। जैसे ही Android O Beta प्रोग्राम शुरू होगा, हम इस साइट को अपडेट कर देंगे।

एक हैंडसम लड़का क्लास में आया और सारी लड़किया देखते ही दीवानी हो गईं।

Image
प्रेमिका (अपने प्रेमी से): तुम इतने घबराए हुए क्यों हो? प्रेमी: मुझे एक व्यक्ति से धमकी भरा खत मिला है... कि मैंने उसकी पत्नी से मिलना नहीं छोड़ा तो वह मेरा खून कर देगा। प्रेमिका: फिर तुम उसकी पत्नी से मिलना क्यों नहीं छोड़ देते? प्रेमी: पर खत तो गुमनाम व्यक्ति ने लिखा है, मुझे कैसे पता चलेगा कि उसकी पत्नी कौन है?                               ************** एक हैंडसम लड़का क्लास में आया। और सारी लड़किया देखते ही दीवानी हो गईं। लेकिन फिर लड़के ने आते ही कुछ ऐसा कहा कि लड़कियां बेहोश हो गईं। सोचो क्या कहा होगा? थोड़ी जगह देना बहन जी। झाड़ू लगानी है, हाय रे बेरोजगारी।

Chintu बस में खड़ा था ब्रेक लगी तो एक लड़की पर जा गिरा

Image
भला हो हनी सिंह और जॉन सीना का.. जिसने आज के बच्चो को फैशन के नाम पे बाल बारीक़ छोटे रखना सीखा दिया.. हमारी तो सबसे ज्यादा कुटाई ही बालो को लेके हुई थी! हम दिलजले के अजय देवगन बनके घूमते थे, और जिस दिन पापा के हाथ लग जाते उस दिन नाईं की दुकान से क्रान्तिवीर के नाना पाटेकर बनाके ही घर लाते थे !                             ************** Chintu बस में खड़ा था.. ब्रेक लगी तो एक लड़की पर जा गिरा; लड़की :- बत्तमीज़, क्या कर रहे हो ? Chintu :- Engineering.. और आप ??.

एक राजस्थान के लड़के को जॉब नही मिली तो उसने क्लिनिक खोला

Image
एक राजस्थान के लड़के को जॉब नही मिली तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा… “तीन सौ रूपये मे ईलाज करवाये ईलाज नही हुआ तो एक हजार रूपये वापिस!” एक पंडित ने सोचा कि एक हजार रूपये कमाने का अच्छा मौका है वो क्लिनिक पर गया और बोला: मुझे किसी भी चीज का स्वाद नही आता । लड़का: बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ नर्स ने पिला दी !! पंडित: ये तो पेट्रोल है । लड़का: मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया लाओ तीन सौ रूपये!! पंडित को गुस्सा आ गया… कुछ दिन बाद फिर वापिस गया पुराने पैसे वसूलने पंडित: साहब मेरी याददास्त कमजोर हो गई है लड़का: बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ पंडित: लेकिन वो दवा तो जुबान की टेस्ट के लिए है लड़का: ये लो तुम्हारी याददास्त भी वापस आ गई लाओ तीन सौ रुपए। इस बार पंडित गुस्से में गया… -मेरी नजर कम हो गई है! लड़का: इसकी दवाई मेरे पास नहीं है। लो एक हजार रुपये। पंडित: यह तो पांच सौ का नोट है। राजस्थानी लड़का: आ गई नजर। ला तीन सौ रुपये।

क्या आपने कभी सोचा है कि 20 रुपए के नोट का रंग गुलाबी क्यों होता है

Image
भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर वाले 20 रुपए के नोट जारी करने वाला है। भारत की टकसालों और छापेखानें में छपने वाले हर गुणांक के नोट अलग रंग के होते हैं जैसे 5 रुपए का नोट हरा, 10 रुपए का नोट लाल और 20 रुपए का नोट गुलाबी होता है। ऐसे में जागरण न्यूज आज अपने पाठकों को यह बताने वाला है क्यों 20 रुपए के नोट के लिए गुलाबी रंग को ही चुना गया है। बाजार में जल्द दिखेंगे उर्जित पटेल के हस्ताक्षर वाले 20 रुपए के नए नोट दुनिया के अन्य देशों में भी होती है रंगीन करेंसी आपको बता दें कि रंगीन करंसी केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के अन्य देशों में होती हैं। इसके जरिए नोटों की पहचान करना आसान हो जाता है। इंदिरा गांधी के एक फैसले से तय हुआ 20 रुपए के नोट का रंग मुंबई के रहने वाले दिलीप कांवरे ने यह एक कहानी में बताने की कोशिश की है। जिस समय भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी, उस वक्त उन्होंने आला अधिकारियों और टकसालों के मुखिया के साथ एक बैठक की थी। यह बैठक 20 रुपए के नोट को बाजार में लाने के लिए रखी गई थी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव पी डी कासबेकर इस फैसल

OMG ! हर एक लड़के के दिल में होती है लड़कियों को लेकर यह गलतफहमी

Image
प्यार आपको तब करना चाहिए जब आप तैयार हों, न कि जब आप अकेले हों।  प्रेम कभी भी हो सकता है। ये ज़ज़्बातों का एक खेल है अधिकतर बार लड़के लड़कियों के बारे कई गलतफहमियां पाल लेते हैं। अगर आप भी लड़कियों के बारे में गलतफहमियां रखते  तो संभल जाना क्योंकि...... लड़के सिर्फ टाइम पास हैं :- लड़के सोचते है कि कई लडकियां मानती है की लड़के सिर्फ टाइम पास होते है लेकिन एक शोध के अनुसार भारतीय लडकियां यह कभी स्वीकार नही करती की लड़के सिर्फ टाइम पास है। लड़कियां कभी पहल नहीं करती :-  लडकिया हमेशा पहल करती है। और अगर आपको इस पर शक है तो आपको बता दे की भारतीय महिलाओं जितनी किसी देश में लड़कियां पहल कर ही नही सकती। रात में बाहर निकलने पर इसे डर लगता है :- लडकियां किसी भी चीज से डरने से उनका दिल नही मानता और वो किसी भी कठिनाई का सामना कर सकती है। तारीफ सुनने का शौक है :- लड़कियां तारीफ सुनकर कुछ ज्यादा ही खुश हो जाती है लेकिन वो केवल कुछ समय के लिए ही काफी होता है। लड़कियां पैसे के पीछे भागती हैं :- लडकियां अपने प्यार को पाने के लिए कुछ भी कर सकती है। ठीक उसी तरह से अगर आपको यह लगता है की लड़कियां प

इस लोकप्रिय शो पर अपने दिल की बात शेयर करेंगे जस्टिन बीबर

Image
जाने माने अंतरराष्ट्रीय ग्रैमी अवार्ड विजेता जस्टिन बीबर इन दिनों पहली बार भारत में होने जा रहे अपने सिंगिंग कॉन्सर्ट को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनके इस कार्यक्रम की धूम सिनेमाजगत में चारों ओर फैली हुई है। अब जस्टिन जल्द ही फिल्मकार करण जौहर के लोकप्रिय शो 'कॉफी विद करण' में भी नजर आने वाले हैं। बीबर अपने 'जस्टिन बीबर पर्पस टूर' के तहत पहली बार भारत आने वाले हैं। यह शो बुधवार 10 मई को मुंबई में आयोजित होने जा रहा है। यदि सब कुछ सुनियोजित रहा तो करण जौहर अपने शो में बीबर से बात करते नजर आएंगे। गौरतलब है कि 'कॉफी विद करण' के 5 सीजन पूरे हो गए हैं। वह बीबर के साथ शो के 6ठे संस्करण का आगाज करेंगे। एक सूत्र के मुताबिक, "यह पहला मौका है जब भारतीय शैली के चैट शो में बीबर जैसे स्तर की अंतर्राष्ट्रीय हस्ती दिखाई देगी।" बीबर के इस कार्यक्रम को लेकर उनके भारतीय फैंस के अलावा इंडस्ट्री में भी काफी उत्सुकता बनी हुई है। इसमें कई बॉलीवुड हस्तियां परफोर्मेंस देती हुई भी नजर आने वाली हैं।

जाने कैसे एक साबुन तबाह कर सकता है आपकी शादी शुदा

Image
अगर आप एंटी बैक्‍टीरियल साबुन का इस्‍तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए। एक शोध से पता चला है कि जो लोग इस साबुन का इस्‍तेमाल ज्यादा करते हैं। उनकी सेक्‍स लाइफ धीरे-धीरे खत्‍म होती जा रही है। ये साबुन जरुरी बैक्‍टीरिया को भी मार देता है। ये साबुन आपके शरीर में बैक्‍टीरिया को मारने के साथ-साथ आपकी सेक्‍स लाइफ को भी खत्‍म कर सकता है। इस साबुन में मौजूद खतरनाक रसायन आपके भीतर हार्मोन्‍स में बदलाव ला सकते हैं। ये साबुन सेक्‍स को लेकर आपके पार्टनर के भीतर अरुचि पैदा कर सकता है। एंटी बैक्‍टीरियल साबुन के इसी तरह के साइड इफैक्‍ट्स को देखते हुए अमेरिका में इस साबुन पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। एक रिसर्च से पता चला है कि जो लोग इस साबुन का इस्‍तेमाल करते हैं। उनकी सेक्‍स लाइफ धीरे-धीरे खत्‍म होती जा रही है। दरअसल एंटी बैक्‍टीरियल साबुन में ट्रिकलोसन और ट्रिकलोकार्बन जैसे रसायनों का इस्‍तेमाल किया जा रहा है। साबुन के भीतर मौजूद ये रसायन इसके इस्‍तेमाल से शरीर के भीतर हार्मोन्‍स में बदलाव लाते हैं। बेशक ये साबुन शरीर में मौजूद बैक्‍टीरिया को मारने का दावा करते हों लेकिन, हकीकत ये है

चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम तय, भारत और पाकिस्तान के बीच होगी कड़ाके की टक्कर

Image
इस बार भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट 2017 में 1 जून से 18 जून के बीच खेला जाएगा। भारत का पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ है। आईसीसी को टीम लिस्ट भेजने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल थी, लेकिन आईसीसी से राजस्व विवाद के कारण BCCI ने भारतीय टीम का तय समय पर ऐलान नहीं किया। रविवार को बीसीसीआई एसजीएम में फैसला किया गया कि भारत आईसीसी से फिलहाल कोई लीगल बहस में नहीं पड़ेगा और टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी। ग्रुप A: ऑस्ट्रेलिया, बांग्लदेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड ग्रुप B: भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका जून 1 (गुरुवार) - इंग्लैंड Vs बांग्लदेश (दि ओवल) जून 2 (शुक्रवार) - ऑस्ट्रेलिया Vs न्यूजीलैंड (एजबेस्टन) जून 3 (शनिवार) - श्रीलंका Vs दक्षिण अफ्रीका (दि ओवल) जून 4 (रविवार) - भारत Vs पाकिस्तान (एजबेस्टन) जून 5 (सोमवार) - ऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लदेश (दि ओवल)-डे/नाइट जून 6 (मंगलवार) - न्यूजीलैंड Vs इंग्लैंड (कार्डिफ) जून 7 (बुधवार) - पाकिस्तान Vs दक्षिण अफ्रीका (एजबेस्टन) डे/नाइट जून 8 (गुरुवार) - भारत Vs श्रीलंका (दि ओव

गजब ! क्या आपने कभी सुना है की एक 6 साल के बच्चे के पेट में भ्रूण मिल सकता है

Image
काशी में एक चोकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ  छः साल के एक बच्चे के पेट से अविकसित भ्रूण निकला है। ये मामला तब सामने आया जब एक बच्चे को पेट दर्द की शिकायत के बाद इलाज के लिए लाया गया था।  अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. ने बताया कि इस तरह के मामले पांच लाख में एक पाया जाता है। यह अनोखा मामला है। उनका कहना है कि ये भ्रूण बच्चे के जन्म के साथ ही उसके पेट में था जो धीरे-धीरे विकसित हो रहा था। डॉक्टर का दावा है कि इस बच्चे के पेट में लगातार भ्रूण का विकास होता जा रहा था। डॉक्टर के अनुसार, मां के गर्भ में कभी-कभी दो बच्चों का भ्रूण होता है। ऐसे में हो सकता है कि एक भ्रूण का विकास तो हो जाता है लेकिन दूसरे भ्रूण का विकास पूरी तरह नहीं हो पाता है। ऐसे में विकसित भ्रूण के शरीर में दूसरे अविकसित भ्रूण का ट्रांसफर हो जाता है। धीरे-धीरे बच्चे के साथ भ्रूण का भी विकास होता जाता है। डॉक्टर ने दावा किया है कि बच्चे के पेट से निकले भ्रूण में अविकसित सिर, हाथ और रीढ़ मौजूद है। डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह का केस दुनियाभर में अब तक करीब सौ सामने आए हैं। भारत में भी ऐसे दस केस सामने आ चुके हैं।

अगर आप भी अपने नंबर को पोर्ट कराने जा रहे हो तो यह खबर जरूर पढ़ें

Image
अभी तक टेलिकॉम कंपनियों अपने ग्राहकों को नंबर पोर्ट करने पर शानदार ऑफर पेश करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दूरसंचार नियामक ट्राई ने प्रतिद्वंद्वी नेटवर्क पर जाने के इच्छुक ग्राहकों को अपने साथ बनाए रखने के लिए संचालकों द्वारा उन्हें लुभावने प्रस्ताव दिए जाने की शिकायतों पर गौर करेगा। ट्राई के अध्यक्ष आरएस शर्मा ने बताया कि संचालकों की सभी योजनाएं पारदर्शी और गैरभेदभावकारी होनी चाहिए और उनकी सूचना नियामक को दी जानी चाहिए। लेकिन वह इस विषय पर ज्यादा बोलने को तैयार नहीं हुए। शर्मा ने कहा, यदि ये शिकायतें आई हैं तो निश्चित ही हम उन पर गौर करेंगे। चूंकि दरें पारदर्शी और गैर-भेदभावकारी होने के मापदंड पर खरी उतरनी चाहिए, इन सिद्धांतों का पालन करने की आवश्यकता है। वही रिलायंस जियो के हाल के इस आरोप पर ट्राई की राय के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे कि संचालक उसके नेटवर्क पर जाने को इच्छुक ग्राहकों को बनाए रखने के लिए उनकी जरूरत के हिसाब से विशेष ऑफर दे रहे हैं। पिछले महीने ट्राई को भेजे में जियो ने ऐसे तरीके को अनुचित और धोखा देने वाला बताया था एवं दावा किया था कि ये ऑफर व्यक्

भूगोल पढ़ाने वाली एक मैडम बहुत दुबली-पतली थीं।

Image
भूगोल पढ़ाने वाली एक मैडम बहुत दुबली-पतली थीं। उनकी पोस्टिंग एक गांव में हो गई। एक दिन वो क्लास में बच्चों से प्रश्न पूछ रही थीं- बताओ बच्चों, धरती घूमती हुई क्यों नजर आती है? एक लड़के ने कहा, मैडम जी कुछ खा लिया करो। बिना खाए स्कूल आओगी तो धरती ऐसे ही घूमती नजर आएगी।                             ************** शिक्षक - 15 फलों के नाम बताओ छात्र - आम ! शिक्षक - शाबाश ! छात्र - अमरुद शिक्षक - गुड ! छात्र - सेब शिक्षक - वैरी गुड ! तीन हो गए .. बाकी 12 और बताओ ? छात्र - 1 दर्ज़न केले !! शिक्षक--दे थप्पड़ थे थप्पड़