Posts

Showing posts from May 14, 2017

गूगल के सीईओ के बारे में यह जानकारी सुनकर आप की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी

Image
 44 वर्षीय भारतीय मूल के सुन्दर पिचाई गूगल के सीईओ है, उनकी एक साल की कमाई की लगते ही हैरत में पड़ जाएगे. पिचाई को बीते वर्ष कुल भुगतान US$ 200 मिलियन लगभग 13 अरब रुपए की सैलरी दी गई है ।  यह सैलरी 2015 की तुलना में डबल है ।  मिली जानकारी के अनुसार 2016 में पिचाई को $650,000 लगभग 5 करोड़ रुपए दिए गए थे जो कि 2015 दिए गए सैलरी से थोड़ी कम है । पिचाई लम्बे समय तक गूगल के कर्मचारी रहे जिसके बाद जब अगस्त 2015 में कम्पनी का पुनर्गठन किया तब उन्हें गूगल का सीईओ बनाया गया ।  उसके बाद में इन्हे 2016 में $198.7 मिलियन लगभग 13 अरब रुपए स्टॉक अवार्ड के रूप में दिए जो कि 2015 के स्टॉक अवार्ड $99.8 मिलियन लगभग 6.5 अरब के मुकाबले में डबल है ।  इस तरह से पिचाई को बीते वर्ष $199.7 मिलियन दिए गए जो कि उससे पहले दिए गए $100.6 मिलियन के मुकाबले डबल है । पिचाई को अच्छी खासी सैलरी मिलने का कारण है कि पैरेंट कम्पनी के को फाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने सीईओ और प्रेसिडेंट की भूमिका में रहते हुए सिर्फ $1 लगभग 70 रुपए ही लिए, जबकि दोनों को स्टॉक होल्डिंग के जरिए $40 बिलियन लगभग 26 खरब रुपए मिलने चाहिए

तो यह राज है बॉलीवुड के किंग सलमान खान की फिटनेस के पीछे

Image
बॉलीवुड किंग सलमान खान, अपनी बॉडी के कारण हमेशा ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं। 51 साल के होने के बावजूद भी वह इतने फिट हैं कि हर कोई उनकी बॉडी का फैन है। हम आपको बता दें कि सलमान खान रोजाना एक्सरसाइज करते हैं ताकि उनकी बॉडी एकदम फिट रहें। सलमान किस तरह से अपनी बॉडी को फिट रख पाते हैं और वह किस तरह से अपने दिन की शुरुआत करते हैं। 1. सलमान खान नाश्ते में 4 अंड़े और लो फैट दूध का सेवन करते हैं। वह प्रोटीन के लिए अंडों का केवल सफेद हिस्से का ही सेवन करते हैं। अंड़े के सफेद भाग में प्रोटीन होता है और प्रोटीन एक्सरसाइज करने वालों के लिए काफी जरूरी होता है। 2. वर्कआउट के बाद या पहले की डाइट भी सलमान की तय होती है। जी हां, सलमान वर्कआउट से पहले दो अंडों का सेवन करने के साथ ही प्रोटीन शेक का सेवन करते हैं। वर्कआउट के बाद वह बादाम, तीन अंड़े और ओट्स का सेवन करते हैं। 3. सलमान को नॉन वेज खाना काफी पसंद है, इसलिए वह दिन में फ्राइड फिश या मटन का सेवन करते हैं। इसी के साथ वह फल और सलाद का सेवन भी करते हैं। 4. शाम को स्नैक्स के तौर पर सलमान प्रोटीन बार और नट्स का सेवन करते हैं।

अब भी इन देशों के पास नहीं है खुद की करेंसी

Image
देश में 500 व एक हजार के नोट बंद होने से खलबली मच गई है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई ऐसे भी देश हैं, जिनके पास खुद की कोई करंसी ही नहीं। यानी की ये देश दूसरे देशों की करंसी का इस्तेमाल करते हैं।तो चलो हम आप को बताते है की ऐसे कौन कौन से देश है । 1. नाउरू दुनिया का तीसरा सबसे छोटा देश है और इस देश की अपनी कोई सेना नहीं है। इसका क्षेत्रफल 21.3 वर्ग किलोमीटर में फैला है। कुल जनसंख्या है 10,000 के करीब। यहां ऑस्ट्रेलियन करंसी का यूज हो रहा है। 2. साल 2009 में जिम्बाब्वे को भारी मंदी का सामना करना पड़ा। तब इस दक्षिण अफ्रीकी देश ने अमेरिकी डॉलर और दक्षिण अफ्रिकी रैंड जैसी विदेशी करंसी का उपयोग शुरू कर दिया। 3. साल 1999-2000 में ईक्वाडोर को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा, जिससे देश के सकल घरेलू उत्पाद में 6 प्रतिशत की कमी आ गई। जिसके चलते ईक्वाडोर अन्य देशों को अपना कर्ज भी नहीं चुका पाया। ईक्वाडोर की करंसी पूरी तरह से खत्म हो गई और 2000 में राष्ट्रीय कांग्रेस ने अमेरिकी डॉलर को कानूनी रूप से स्वीकार कर लिया। 4. पनामा साल 1903 में कोलंबिया से अलग होकर स्वतंत्र देश बन

बस इस एक तरीके से हो सके हो सकती है पढ़ाई और प्यार साथ-साथ

Image
जब हम स्कूल में होते है तो सोचते हैं कि वो दिन कब आएगा जब हम कॉलेज जाएंगे। दिमाग़ में होता है कॉलेज यानी मर्ज़ी की लाइफ़ और टीचर से बेख़ौफ़। पढ़ाई के साथ-साथ हम ख़ूब मस्ती करते है। इसी लाइफ में हम प्यार-मोहब्बत में भी पड़ जाते है। जोकि परवान भी चढ़ जाता है। अगर आप दोनों को सही तरीके से मैनेज नहीं कर पांएगे तो शायद दोनों से ही हाथ धो बैठे। इस स्थिति में आपको क्‍या करना चाहिये और किन बातों पर ज्‍यादा फोकस देना चाहिये, इसके बारे में जानना जरूरी है। सबसे पहले आप यह ध्‍यान दें कि क्‍या सही है। कई बार रिश्‍ते में आने के बाद पढ़ाई बेकार लगने लगती है लेकिन ऐसा नहीं है। इस बारे में अपने मन में सवाल लाएं कि क्‍या ये सब बेकार है या अभी आपके लिए उचित नहीं है। ऐसा करने से आपको रिश्‍ते को लेकर समझ आएगी। अगर आपको किसी ऐसे से प्‍यार हुआ है जो आपके साथ ही है तो आप उसके साथ ही पढ़ाई करें, इससे आप दोनों को साथ में समय भी मिल जाएगा और आप पढ़ भी लेगें। इसके लिए आपको पढ़ाई पर ज्‍यादा ध्‍यान होगा, ताकि आप अच्‍छे नम्‍बर भी पा सकें। अगर रिश्‍ते और पढ़ाई को मैनेज करना है तो टाइम मैनेजमेंट करना सीख लें।

बाप रे ! सिर्फ इस वजह से यहां की महिलाओं की काट दी जाती है उंगलियां

Image
दुनिया में बहुत अजीबोगरीब लोग रहते हैं यह सच है लेकिन इन अजीबोगरीब लोगों से भी ज्यादा अजीब होती हैं इनकी परंपराये। ऐसी ही एक अजीब दर्दनाक परंपरा के बारे में आज हम आपको बताते हैं। इंडोनेशिया में एक एेसा कबीला है जहां किसी की मौत हो जाने पर कबीले की महिलाओं की एक उंगली काट दी जाती हैं। इंडोनेशिया के दानी आदिवासियों में किसी भी परिवार के सदस्य की मौत घर की महिलाओं के लिए भावनात्मक दर्द के साथ-साथ शारीरिक दर्द भी लेकर आती है। यहां महिलाओं को किसी रिश्तेदार की मौत पर दुख जाहिर करने के लिए अपनी एक अंगुली भी काटनी पड़ती है और ये करना अनिवार्य है " जंगली लोगों का इस अनोखी परंपरा की पीछे का मकसद पितृ भूतों को संतुष्ट रखना है "। उंगली काटने से पहले उन्हें रस्सी से बांध दिया जाता था ताकि खून का प्रवाह रुक जाए, उसके बाद कुल्हाड़ी से उन उंगलियों को काटा जाता था। ऐसे में सिर्फ परिवार की महिलाओं को इस पीड़ा को सहना पड़ता था। हालांकि अब सरकार ने इस परंपरा को बंद करा दिया है और वंहा की महिलाएं अब हाथ की पूरी अंगुलियों के साथ जी रही हैं।

OMG ! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को लगा बहुत बड़ा झटका

Image
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुने गए मनीष पांडे के चोटिल होने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को जगह दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर यह घोषणा की। बीसीसीआई ने बयान में कहा है, "अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने मध्यक्रम और विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को चोटिल मनीष पांडे की जगह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुना है"। बयान में कहा गया है, "पांडे को अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी". कार्तिक ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में गुजरात लायंस की तरफ से 361 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे पांडे बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए इलिमिनेटर मैच में चोट के कारण नहीं खेल सके। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत एक जून से हो रही है, जो 18 जून तक चलेगी. मौजूदा विजेता भारत चार जून को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा।

चंद मिनटों में तबाह हो सकता है आपका स्मार्टफोन, ऐसे करें बचाव

Image
रैन्समवेयर अब आपके स्मार्टफोन पर हमला कर सकता है। भारत की साइबरसिक्यॉरिटी एजेंसी ने इसको लेकर चेताया भी है।  CERT-In ने यह भी कहा कि WannaCry रैन्समवेयर का खतरा अभी बरकरार है। एजेंसी का कहना है कि ग्लोबल रैन्समवेयर अटैक से बचने के लिए भारत लापरवाही नहीं बरत सकता क्योंकि यह नए रूप में सामने आ सकता है। इंडिया कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) के डायरेक्टर जनरल संजय बहल ने बताया, 'भले ही दुनियाभर में रैन्समवेयर अटैक करने वाले वानाक्राई वाइरस का भारत पर कम असर हुआ है, मगर इसके कई मॉड्यूल्स अभी भी सामने आ सकते हैं और मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।' वानाक्राई वाइरस ने शुक्रवार से लेकर अब तक विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाले हजारों लैपटॉप्स और डेस्कटॉप्स को इन्फेक्ट किया है। बहल ने कहा कि खतरा अभी टलता हुआ नहीं नजर आता क्योंकि साइबर अटैकर्स का अगला टारगेट स्मार्टफोन्स हो सकते हैं। उन्होंने कहा, 'ऐंड्रॉयड पूरी दुनिया का सबसे बड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम। कहा नहीं जा सकता है कि अगर इसपर अटैक हुआ तो क्या होगा। पर पूरी तरह से अलग सिचुएशन होगी। CERT-In इसके संभावित हमले के

संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे

Image
संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे। अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा? संता: मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।                             *************** बाहुबली की हत्या देखकर भयभीत हुआ बालक, बोला: ‘छुट्टियों में नहीं जाऊंगा मामा के घर’!                            ************* Santa(संता): हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं! Banta(बंता): वो क्यों? Santa(संता): हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है!हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!

यह जोक्स मत पढ़ना, नहीं तो हंसते हंसते आपकी जान निकल जाएगी

Image
टीचर :- 'एक पन्त, दुई काज' मुहावरे को वाक्य में प्रयोग करो..? विद्यार्थी:-मुन्सिदास मूतन गए..। मूतन लग गई पाद..।। पादत-पादत.. हग दियो..। एकपन्त, दुई काज..।।.                           *************** डाकूओ ने बैंक कैशियर को बाँध दिया. डाकू बैंक लुटकर जाने वाले थे. कैशियर ने गिड़-गिडाकर कहा. मित्रो कृपा करके.रेजिस्टर भी साथ ले जाओ. मेरे हिसाब मे एक लाख की गडबड है !

अगर यह स्टोरी नहीं पढ़ी तो आपने जिंदगी में कुछ नहीं किया

Image
एक इंसान घने जंगल में भागा जा रहा था। . शाम हो गई थी। . अंधेरे में कुआं दिखाई नहीं दिया और वह उसमें गिर गया। . गिरते-गिरते कुएं पर झुके पेड़ की एक डाल उसके हाथ में आ गई। जब उसने नीचे झांका, तो देखा कि कुएं में चार अजगर मुंह खोले उसे देख रहे हैं | . जिस डाल को वह पकड़े हुए था, उसे दो चूहे कुतर रहे थे। . इतने में एक हाथी आया और पेड़ को जोर-जोर से हिलाने लगा। . वह घबरा गया और सोचने लगा कि हे भगवान अब क्या होगा ? . उसी पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा था। . हाथी के पेड़ को हिलाने से मधुमक्खियां उडऩे लगीं और शहद की बूंदें टपकने लगीं। . एक बूंद उसके होठों पर आ गिरी। उसने प्यास से सूख रही जीभ को होठों पर फेरा, तो शहद की उस बूंद में गजब की मिठास थी। . कुछ पल बाद फिर शहद की एक और बूंद उसके मुंह में टपकी। . अब वह इतना मगन हो गया कि अपनी मुश्किलों को भूल गया। . तभी उस जंगल से भगवान अपने वाहन से गुजरे। . भगवान ने उसके पास जाकर कहा - मैं तुम्हें बचाना चाहता हूं। मेरा हाथ पकड़ लो। उस इंसान ने कहा कि एक बूंद शहद और चाट लूं, फिर चलता हूं। . एक बूंद, फिर एक बूंद और हर ए

वीडियो में देखें ! लड़कियों को टाइट जींस पहनने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है

Image
अपने अक्सर लड़कियों को तिगत जीन्स पहने देखा होगा. इन जीन्स को स्किनी जीन्स कहा जाता है. दिखने में काफी Sexy नज़र आने वाली ये जीन्स काफी मुसीबत भरी है. लड़कियों को इन जीन्स को पहनने के लिए खासी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. इसी सिलसिले में आईये आपको दिखतें है एक यूट्यूब वीडियो. जिसे यूट्यूब चैनल 'POPxo' द्वारा शेयर किया गया है. Watch & Download RRR Movie Dual Audio Full HD 480p [550MB] || 720p [1.1GB] || 1080p [2GB]

दुनिया की टॉप 5 खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में टॉप पर है यह मॉडल

Image
Buzznet के सर्वे ने हॉलीवुड की मशहूर मॉडल बियोंसे को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बताया है  बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत महिला बताया है। तो आइये Buzznet के सर्वे टॉप 5 में शामिल हैं ये दुनिया की सबसे सूंदर एक्ट्रेस... 1 स्थान - बियोंसे 2 स्थान - प्रियंका चोपड़ा 3 स्थान - टेलर हिल 4 स्थान - एमा वॉटसन 5 वा स्थान - डकोटा जॉनसन   Open More Hot Photo 👇 Open Page Click to Generate Link

तो इस कारण से महिलाओं की शर्ट के बटन बाईं तरफ लगे होते हैं

Image
लड़कों की शर्ट की अगर बात करें तो इसमें बटने जो होती हैं वह दायीं ओर होती हैं लेकिन वहीं महिलाओं के अगर ब्लाऊज़ या फिर शर्ट की बात करें तो उनकी बटनें बायीं और क्यों होती हैं क्या कभी आपने इन बातों पर ध्यान दिया है। क्या कभी आपने सोंचा है कि महिला और पुरूषों के शर्ट की बटनों की दिशा क्यों बदली होती हैं। तो क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं। जानिए क्या है कारण इसके पीछे का.... इसका एक अहम कारण यह है कि जो महिला सीधा हाथ इस्तेमाल करती हैं वह अपने बच्चे को दूध पिलाने के लिए बायें हाथ में पकड़ती है और उस वक्त वह सीधे हाथ से बटन खोलती है तो बटन बांयी ओर है तो इससे बटन खोलने में असानी होती है। पुराने समय में जो बड़े-बड़े घर की औरतें होती थी वह स्वयं ब्लाऊज़ नहीं पहनती थी उन्हे ब्लाऊज उनकी नौकरानियां पहनाया करती थी। और इसलिए बायीं और बटन होने के कारण उन्हे बंद करने में उन्हे काफी असानी होती थी।

ताजा सर्वे ! आपका पहला बच्चा अपने बॉयफ्रेंड की शकल पर जा सकता है

Image
आज तक हमने सुना था की जिससे आपकी शादी हुई है या हाल ही में आपने जिससे शारीरिक संबंध बनाया है आपका बच्चा उसी व्यक्ति या उस महिला के पति पर जायेगा। लेकिन अब यह धारणा टूटने जा रहा है। जी हां! सुनने में आपको भले ही यह अटपटा लगे लेकिन यह बिल्कुल सच है। हाल ही में हुए एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि अगर किसी महिला ने शादी से पहले सेक्स किया है तो जरूरी नहीं है कि उसका बच्चा उसके पति पर ही जाए। बल्कि ऐसा भी हो सकता है कि महिला के बच्चे की शक्ल-सूरत पूर्व सेक्स पार्टनर पर जाए। ‘न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी’ के वैज्ञानिकों ने हाल ही में हुए रिसर्च में यह पाया है कि अगर कोई महिला किसी पुरुष के साथ पहली बार शारीरिक संबंध  बनाती है तो उस महिला के अपरिपक्व अंडे शुक्राणु के कुछ अणुओं को खुद में अवशोषित कर लेते हैं। इसका प्रभाव बाद में दिखता है। रिपोर्ट में यह बात भी सामने आया है कि फिर वही महिला जब किसी दूसरे पुरुष के साथ बच्चे पैदा करती है तो महिला के उन अंडों में मौजूद पूर्व सेक्स पार्टनर के शुक्राणु के कुछ अंश आने वाले बच्चे के रंग रूप को बदल सकते हैं। यह भी हो सकता है कि होने वाले बच्चे

गजब ! इस मंदिर में लोगों को प्रसाद के रूप में मिलता है सोना

Image
भगवान को खुश करने के लिए लोग तरह तरह की भेंट लेकर मंदिर पहुंचते हैं लेकिन क्या कभी आपने ऐसा मंदिर देखा है जहां भक्तों को प्रसाद के रूप में सोने के आभूषण दिए जाते हैं। जानिए कहां है ये मंदिर जहां प्रसाद लेने के लिए लगती है लोगों की भीड़। यह मंदिर मध्य प्रदेश के रतलाम का सबसे प्रसिद्ध महालक्ष्मी का मंदिर है, लेकिन साल में कुछ दिन के लिए ही इस मंदिर में कुबेर का दरबार लगता है। आइए जानते है इस कुबेर का दरबार लगने का कारण... यहां कई लोग आकर करोड़ों रूपए के गहने और नगदी के रूप में चढावा चढ़ाते है। खासकर यह मंदिर धनतेरस से लेकर दिवाली के दिन तक चांदी, सोने और नोटों से भरा रहता है क्योंकि इन दिनों लोग इस मंदिर में अपनी इच्छा से चढ़ावा चढ़ाने आते है। फिर दिवाली के बाद इस मंदिर में जाने वाले भक्तों को प्रसाद के रूप में ये आभूषण और नगदी बांट दिए जाते हैं। लोग बहुत दूर-दूर से इस प्रसाद को लेने के लिए पहुंच जाते है। कहा जाता है कि लोग इस प्रसाद को शगुन और शुभ मानते हुए कभी खर्च नहीं करते। मंदिर में हर चढ़ावे का हिसाब रखा जाता है ताकि भक्तों को उनका चढ़ावा वापिस मिल सकें। इस मंदिर इस जांच को

इस बात को लेकर संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह के बीच हुआ झगड़ा

Image
 रणवीर सिंह ने संजय लीला भंसाली के साथ राम लीला और बाजीराव मस्तानी जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं । बाजीराव मस्तानी रनवीर के करियर की बेस्ट फिल्म है । इस फिल्म के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले। आजकल रनवीर संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म पद्मावती की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन खबर है कि संजय लीला भंसाली से रणवीर सिंह की अनबन हो गई है। दरअसल हाल में ही 'पद्मावती' की शूटिंग के दौरान एक सीन को लेकर रनवीर सिंह और संजय लीला भंसाली में में बहस हो गई। दोनों पहले सीन पर काफी देर तक डिस्कशन करते रहते और इसी चर्चा के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि संजय लीला भंसाली और रनवीर सिंह के बीच तू-तू मैं मैं स्टार्ट हो गई। भंसाली से बहस के बाद गुस्से में आकर रनवीर सिंह सेट छोड़कर अपने वैनिटी वैन में चले गए और काफी देर तक वो वैनिटी वैन में ही रहे। थोड़ी देर बाद जब उनका गुस्सा शांत हो गया तो रणवीर सिंह वापस सेट पर लौट आए । हालांकि संजय लीला भंसाली के साथ रणवीर सिंह की ये पहली अनबन नहीं है। इससे पहले भी फिल्म रामलीला और बाजीराव मस्तानी के सेट पर संजय लीला भंसाली रणवीर सिंह को  फटकार लगाते रहे हैं। रणवीर सेट

इस आसान तरीके से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं आप

Image
गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल आप निकाल सकते हैं। आपको अपने जिस नंबर की कॉल डिटेल निकालना है उस फोन में 'mubble app ' इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद ये ऐप द्वारा आपके द्वारा यूज किए गए सभी आउटगोइंग कॉल की डिटेल मेल आईडी पर सेंड कर देगा। इससे प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। इस प्रोसेस में इनकमिंग कॉल्स की डिटेल्स नहीं निकलती है और ये सिर्फ यूजर की ऑउटगोइंग कॉल्स का डाटाबेस मैनेज करता है। ये ऐप ऐसे करता है काम :- 1. फोन में ऐप इंस्टॉल करने के बाद जिस नंबर की कॉल डिटेल आप निकालना चाहते हैं, वो नंबर डालना पड़ता है। 2. प्राइवेसी को लेकर यूजर कुछ परमिशन लेने के बाद ऐप काम करना शुरू कर देता है। 3. बिल का मेल उसी आईडी पर आता है जो लॉगइन के दौरान दी गई होती है। इसमें डेट, टाइम, नंबर और कॉल ड्यूरेशन जैसी पूरी डिटेल होती है। 4. इसके जरिए यूजर 7 दिन से 30 तक का कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। 5. mubble app नाम का यह फ्री एंड्रॉइड ऐप है। इसका साइज 4.49MB है। 6. इस ऐप को Recharge Plans & Prepaid Bill भी कहा जाता है।

मजेदार जोक्स ! लड़के तो लडके होते है

Image
चरित्र में कुछ दाग होने भी जरूरी है ... . . वर्ना बुढापे में तीर्थ में जाकर धोएँगे क्या ?? सिर्फ कच्छे ???                                           **************** लड़के तो लडके होते है .... मरने के बाद भी नरक मे मिलेगे तो एक - दुसरे से कहेगे ... . यमराज की लडकी देखी ;;;;; कया "आईटम " है यार...                    ****************                     टीचर : सभी लड़कियो को बहन मानो ! विद्यार्थी : मैं तो नहीं मानूंगा ! टीचर : क्यों.....  ??? विद्यार्थी : इतना भात  कुण भरेगा ।

मास्टर – दुनिया का सबसे हिम्मत वाला आदमी कोन है

Image
मास्टर – दुनिया का सबसे हिम्मत वाला आदमी कोन है ????…, छात्र – जिस आदमी कै दस्त लग रे हों .. और फिर भी पादने का रिस्क ले ले ।                             *************** आज कल बच्चों को गर्मी लगे तो, Parents बच्चों को मनाली, नैनीताल और गोआ ले जाते हैं,,  .  .  . और जब हम छोटे थे, तो पकड़ के "टकला" करवा देते थे...

एक आदमी अस्पताल में आखिरी सांसें गिन रहा था

Image
एक आदमी अस्पताल में आखिरी सांसें गिन रहा था। एक नर्स और उसके परिवार वाले उसके बिस्तर के पास खड़े थे। आदमी अपने बड़े बेटे से बोला: -बेटा, तू मेरे मिलेनियम सिटी वाले 15 बंगले ले ले। बेटी से बोला: -बेटी, तू सोनीपत सेक्टर 14 के बंगले ले ले। छोटे बेटे से बोला: -तू सबसे छोटा है और मुझे सबसे ज्यादा प्यारा भी है, इसलिए तुझे मैं ग्रीन पार्क की 20 दुकानें देता हूं। आखिर में आदमी अपनी पत्नी से बोला: -मेरे बाद तुम्हें पैसों के लिए किसी का मुंह न ताकना पड़े, इसलिए  डीएलएफ वाले 12 फ्लैट  तुम अपने पास रख लो। पास में खड़ी नर्स यह सब सुनकर आदमी की पत्नी से बोली: -आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको इतने अमीर पति मिले, जो इतनी सारी जायदाद देकर जा रहे हैं। . आदमी की पत्नी: -कौन अमीर? कैसी जायदाद? अरे, ये पेपर वाला हैं... हम सबको सुबह-सुबह पेपर ङालने की जिम्मेदारियां बांट रहे हैं!!! नर्स  आज तक कोमा मे है

इन इन देशों में भारतीयों को घूमने के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं है

Image
कई बार हम सिर्फ इस वजह से विदेश घूमने नहीं जा पाते क्योंकि हमारे पास वहां जाने के लिए वीजा नहीं होता और अगर अचानक प्लानिंग बन गई तो वीजा बनने में भी समय लग जाता है ! लेकिन कुछ ऐसे देश भी हैं जहाँ जाने के लिए भारतीयों को वीजा की जरुरत नहीं होती ! आइये आपको बताते हैं ऐसे देश जहाँ आप बिना वीजा के भी घूम कर आ सकते हैं ! 1. मॉरिशस :- मॉरिशस में आप बिना वीजा के 60 दिनों तक के लिए घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं ! 2. होंगकोंग :- होंगकोंग बेहद खूबसूरत है, यहाँ 14 दिनों तक बिना वीजा के घूमने की आजादी है ! 3. फिजी :- फिजी अपने खूबसूरत “beaches” के लिए जाना जाता है ! यहाँ आप बिना वीजा के बेफिक्र होकर घूम सकते हैं ! 4. मकाउ :- मकाउ की सबसे अमीर देशों में गिनती की जाती है ! यहाँ भी बिना वीजा के भारतीय आराम से घूम सकते हैं ! 5. नेपाल :- नेपाल की खूबसूरत पहाड़ियां और प्राकृतिक सुंदरता का नजारा देखने बेफिक्र होकर बिना वीजा के घूम सकते हैं ! 6. भूटान :- भूटान प्राचीन मंदिरों का संग्रह है, यहाँ भी आप वीजा ना होते हुए भी आराम से घूम सकते हैं ! 7. मालदीव :- छोटे छोटे और खूबसूरत समुंदरों से

गजब ! यह है दुनिया की सबसे खूबसूरत एवं हॉट मॉडल

Image
सुपरमॉडल मिरांडा केर ने अपने करीबी दोस्त और फोटोग्राफर क्रिस कोल्‍स के लिए नग्न तस्वीर खिंचवायी है।  न्यूयार्क पोस्ट की खबरों के मुताबिक, विक्टोरियाज सीकेट्र की मॉडल हाल ही में अपने पति ऑरलैंडो ब्लूम से अलग हो गयी हैं। 30 वर्षीय आस्ट्रेलियाई सुंदरी ने कोल्‍स के लिए आकषर्क तस्वीर खिंचवायी है।

पप्पू और उसके बॉस के बीच शानदार कॉमेडी

Image
बॉस: मेरे लिए ऐसा आईना लेकर आओ, जिसमें मैं अपना मुंह देख सकूं। पप्पू: नहीं मिला सर, सब में मेरा मुंह ही दिख रहा है।                                 ************ पत्नी: आपको बर्थडे पर क्या गिफ्ट दूं? पति: गिफ्ट छोड़ो, बस थोड़ी इज्जत से बात कर लिया करो। पत्नी (5 मिनट सोचकर): नहीं, मैं तो गिफ्ट ही दूंगी।                               ************** गर्लफ्रेंड: तुम दिन में कितनी बार शेव करते हो? मिंटू: 20 बार। गर्लफ्रेंड: पागल हो? मिंटू: नहीं, नाई हूं। 

अगर आपके घर में भी कोई शराब पीता है तो ऐसे पता लगाएं

Image
हर लड़की चाहती है कि उसे एक अच्छा पति मिले। लड़कियां सिर्फ ऐसे ही पुरुष से शादी करना चाहती है जो शराब नहीं पीता है। लेकिन कई बार पुरुष और उसके घर वाले इसके बारे में झूठ बोल देते है और लड़की फिर शादी के बाद शराबी पति के साथ फस जाती है। आप इस बात का पता कैसे लगा सकती है कि जिस व्यक्ति के साथ आप अपनी पूरी जिंदगी बिताने जा रही है वो शराब पीता है या नहीं। 1. जो लोग एल्‍कोहल का सेवन करते हैं वो अगर एक बार पीना शुरू कर दें तो वह खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं और बिना किसी चिंता के पीते ही रहते हैं। 2. अक्सर शराबी अपनी शराब की लत को छिपाने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं। जैसे कि अगर कहीं दोस्तों के साथ पीने का प्रोग्राम फिक्स हो जाता है तो वह घर पर झूठ बोलते हैं कि ऑफिस से लेट आउंगा। 3. अगर आपके होने वाले पार्टनर को कई बातें याद नहीं रहती तो आपको ध्‍यान देने की जरूरत है। हो सकता है कि वो शराब पीता हो, क्‍योंकि शराब का सेवन करने के बाद उनकी याददाश्त कम हो जाती है। 4. शराब ना पीने पर शराबियों को पसीना आने लगता है और उनकी दिल की धड़कनें तेज होने लगती हैं। ऐसे में उनका स्वभाव काफी चिड़चिड़ा

OMG ! इलियाना डीक्रूज़ का ऐसा हॉट अवतार आपने आज तक नहीं देखा होगा

Image
हर बॉलीवुड स्टार चर्चा में बने रहने के लिए कुछ अलग करते है। ऐसे ही कुछ किया है बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज़ ने। इलियाना का नाम बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की HOT और SEXY एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है। और ऐसा होना लाजमी भी है। इलियाना हमेशा HOT अवतार के लिए जानी जाती है।  इलियाना के इंस्टाग्राम अकॉउंट पर भी उनकी कई हॉट और SEXY तस्वीरें मौजूद है।

चाणक्य नीति के अनुसार जवानी में हर किसी को ध्यान में रखनी चाहिए यह बातें

Image
कुछ बातें हमारे जिंदगी में ऐसी होती हैं, जिनको अगर हम आपने जीवन में अपना लें तो वह खुशहाल हो जाए। ऐसी ही कुछ बातों के बारे में चाणक्य नीति नामक ग्रंथ में लिखा है। इस ग्रंथ में हर आयु के मनुष्य के लिए कई उपयोगी बातें हैं...   1. शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है। एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है। शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है। 2. अपने रहस्यों को किसी पर भी उजागर मत करो। यह आदत आपको बर्बाद कर सकती है। 3. हमें भूतकाल के बारे में पछतावा नहीं करना चाहिए, न ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए। विवेकवान मनुष्य हमेशा वर्तमान में जीते हैं। 4. काम की शुरुआत से पहले खुद से तीन सवाल करने चाहिए – मैं ये क्यों कर रहा हूं या रही हूं, इसके परिणाम क्या हो सकते हैं तथा क्या मैं सफल हो पाऊंगा या हो पाऊंगी? 5. एक बार जब कोई काम शुरू कर दें तो असफलता का डर मन से निकाल दें। डर का त्याग कर दें क्योंकि ईमानदारी से काम करने वाले लोग ही खुश रहते हैं। 6. एक बुरे मित्र पर कभी विश्वास न करें। अच्छे मित्र पर भी बहुत ज्यादा विश्वास न करें क्योंकि यदि ऐसे लोग आपसे नाराज होते हैं, तो

सावधान ! चेंजिंग रूम और होटल में इस तरह से हो सकती है आपकी रिकॉर्डिंग

Image
अगर आप शॉपिंग मॉल में कपड़े खरीद कर ट्रायल रूम (चेंजिंग रूम) में बदलने जा रहे हैं या फिर बाथरूम में नहाने जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए। इन जगहों पर आप देख लीजिए कि कहीं वहां पर वीडियो रिकार्डिंग वाला एलईडी बल्ब तो नहीं लगा है। क्योंकि बाजार में इस समय खुफिया कैमरे वाले एलईडी बल्ब बिक रहे हैं जो रोशनी के साथ आप की हरकत को रिकार्ड कर लेते हैं। इन एलईडी बल्ब में आगे की तरफ लगे छोटे-छोटे कई बल्बों के बीच में एक खुफिया कैमरा लगा होता है। बल्ब के पिछले हिस्से में डिवाईस फिट रहती है। बल्ब के बीच वाले हिस्से में ऊपर की तरफ मेमोरी कार्ड भी लग जाता है जो वीडियो के साथ ही बातचीत को भी अपनी मेमोरी मे स्टोर कर लेता है। वैसे तो इन खुफिया कैमरे लगे बल्बों को पहचानने में काफी परेशानी होती है। लेकिन अगर आप बाथरूम या चेंजिंग रूम में जा रहे हैं तो अपने फोन से किसी को कॉल करके देख लीजिए। अगर उस जगह पर ऐसा बल्ब लगा होगा तो अवाज ईको (खरखराहट) करने लगेगी।

रैंसमवेयर वायरस के बारे में यह जानकारी जो हर किसी को होना चाहिए

Image
रेनसमवेयर एक तरह का साइबर हमला है। यह वायरस यूजर के कंप्यूटर पर पूरी तरह से कंट्रोल कर पेमेंट की डिमांड करता है। यह वायरस सिर्फ कंप्यूटर ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन को भी नुकसान पंहुचा सकता है। यह वायरस बिना आपकी जानकारी के कंप्यूटर या स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचाने वाला सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लेता है, इसके जरिये ये यूजर की जानकारी को एन्क्रिप्ट कर लेता है। इस तरह हैकर के पास यूजर के डाटा पर पूरा-पूरा एक्सेस हो जाता है। फिर हैकर यूजर को उसका डाटा ब्लॉक करने की धमकी दे उससे पैसे ऐंठता है। भारत सरकार के केबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद भले ही रैंसमवेयर से भारत के ज्यादा प्रभावित न होने की बात कह रहे हों लेकिन साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट के मुताबिक भारत इस साइबर अटैक से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दुनिया के 150 देशों में कंप्यूटर सिस्टम्स पर वार करने वाले रैंसमवेयर वानाक्राई के चलते इंडिया में 40,000 से ज्यादा कंप्यूटर इंफेक्शन के शिकार हुए हैं और भारत विश्व में तीसरा सबसे सबसे ज्यादा प्रभावित देश रहा। हालांकि न तो किसी बड़ी कंपनी और न ही किसी बैंक ने अपने कामकाज में कोई बाधा पड़ने की जानकारी दी

पप्पू का बेटा ऐसी तस्वीर बनाता था, मानो वह जिंदा है

Image
बेटा – पापा आप रोज-रोज ऐसे शराब मत पिया करों । पिता (प्रवचन की स्टाईल में बोले) – पीने दे बेटा… पीने दे… इस धरा का, इस धरा पे, सब धरा का धरा ही रह जायेगा । क्या साथ लाये थे, और क्या साथ लेकर जाओंगे ? बेटा – अरे मेरे बाप, इसी तरह पीते रहे, तो छोड़कर भी क्या जाओंगे ?                              ****************** पप्पू का बेटा ऐसी तस्वीर बनाता था, मानो वह जिंदा है । मास्टर जीने पप्पू को फोन किया – “आपका बेटा बहुत शैतान है, कल उसने 2000 के नोट की ज़मीन पर हुबहु तस्वीर बना दी । उसे उठाने के चक्कर में मेरे तो नाखून ही तूट गयें ।” पप्पू – “मास्टरजी मैं खुद आईसीयु से बोल रहा हुँ, कल बिजली के सोकेट पर पगले ने सऩ्नी लियोनी बना दी…” होंठ जल गये… करंट से….

एक होनहार औरत पहली बार एकटीवा लेकर पेट्रोल पंप गयी ।

Image
एक होनहार औरत पहली बार एकटीवा लेकर पेट्रोल पंप गयी । औरत ने पेट्रोल वाले से पूछा – पेट्रोल कितने रूपये लिटर है ? पेट्रोल वाला – 70 रू/लिटर है । औरत – ठीक भाव लगाओ भैया, तुम्हारे बगल वाला तो 63 रू. में 1 लिटर दे रहा है ।  घोर सन्नाटा… पेट्रोल वाला – अरे ओ मेडम, बगल में डीजल की मशीन है, कहो तो भर दूँ वहीं ???                             ************** लड़की: Score कितना हुआ है? लड़का: I love you 2 लड़की : what nonsense! लड़का : पगली 143 पर 2…. IPL 10..है BOSS कुछ भी हो सकता है।

एक लड़की को 10 करोड़ की लोटरी लगी

Image
एक लड़की को 10 करोड़ की लोटरी लगी । कंपनी ने सोचा अगर अचानक बताया तो ल़ड़की खुशी से मर गयी तो… इसलिये कंपनी ने एक बूढ़े बाबा को ये काम सोंपा कि “लड़की को ऐसे बताओं की वो मर न जाये ।” बूढ़े बाबा ने जाकर उस लड़की को कहा “सोचो अगर तुम्हे 10 करोड़ का ईनाम लगे तो तुम क्या करोगी ?” लड़की (खुशी से बोली) – “बाबा मैं… मैं आपसे शादी कर लूँगी, और जिंदगी भर आपको प्यार करूँगी, और यही नहीं आधा ईनाम भी आपको दे दूँगी ।” साला इतनी खुशी कि, ये सुनकर तो बाबा ही मर गया…

अगर गर्मियों में भी रोमांस का मजा लेना है तो अपनाए यह आसान टिप्स

Image
पति-पत्नी या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के रिश्तों को मजबूत बनाने का एक अहम जरिया है, शारीरिक संबंध. शारीरिक संबंध सर्दियों में तो अच्छा लगाता है, लेकिन गर्मियां आते ही आपका पार्टनर भी इसके लिए तैयार नहीं होता है ।  लेकिन अगर आप गर्मियों में भी भरपूर रोमांस का मजा उठाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनको अपनाकर आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं… 1. गर्मियों में ठंडा पानी आपके शरीर के साथ-साथ दिमाग को भी ठंडा करता है ।  ऐसे में स्वीमिंग पूल, बीच, वॉटर पार्क जैसी जगहों पर आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा टाइम बिता सकते हैं ।  रोमांस के लिए अपने पार्टनर के साथ पहले इस तरह का टाइम बिताना जरूरी होता है । 2. महिलाओं के लिए गर्मियों में बिकिनी और छोटे ड्रेसेस आपको हॉट बनाते हैं ।  अपने पार्टनर के साथ रोमांस करने से पहले इन ड्रेसेस को पहनकर कुछ समय बिताए ताकि आप एक बेहतर संबंध का मजा ले सकें । 3. गर्मियों में आप अपने पार्टनर के साथ पूल पार्टी का भी जमकर मजा ले सकते हैं ।  ऐसे में पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने के साथ-साथ आप पार्टी का भी मजा ले सकेंगे । 4. गर्मियों में संबंध बन

आलिया और प्रियंका को पीछे छोड़ दीपिका पादुकोण ने अपने नाम किया यह रिकॉर्ड

Image
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण दुनिया की सबसे सेक्सी एशियाई महिला चुनी गई हैं। दीपिका ने प्रियंका चोपड़ा को पछाड़ते हुए इस लिस्ट में पहला स्थान पाया है। इस लिस्ट को ब्रिटेन के समाचार पत्र 'ईस्टर्न आई' ने प्रकाशित किया है। साल 2016 की सेक्सी महिला चुनने के लिए दुनिया भर के लाखों लोगों ने वोट किया, प्रियंका चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहीं। इस लिस्ट में आलिया भट्ट पांचवें नंबर पर रहीं। # क्या आपको पता है बाहुबली में राजामौली ने भी की थी एक्टिंग