इस देश के राजकुमार जुए में हार गए अपनी 5 पत्नियां

जुए में धन दौलत तो हारना आम बात है लेकिन हम आप को आज एक ऐसे शहजादे की कहानी बताने जा रहे हैं जो जुऐ में दौलात तो हारे साथ में अपनी पांच पत्नियां भी हार गये। सऊदी के राजकुमार माजिद बिन अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अजीज अपनी ड्रग्स और जुए की लत के चलते पूरी दुनिया में मशहूर हैं। महिलाओं को गिरवी रखना या बेचना कुछ मिडिल ईस्टर्न देशों में अभी भी जायज है। जुआ खेलने के शौकीन पूर्व सऊदी नरेश के पुत्र माजिद बिन अब्दुल्लाह 6 घंटे मे 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर गवां बैठे। इसके बाद भी जब अब्दुल्लाह को सुकून नहीं मिला तो उन्होंने अपनी पांच पत्नियों को 25 मिलयन डॉलर की रकम के बदले गिरवी रख दिया। जिसके बाद वो अपनी पांच पत्नियां भी हार गयो। यह कोई पहला मौका नहीं है पर कसीनो में लोग ऊंट और घोड़े दांव पर लगाते हैं और बाद में उन्हें छुड़ा भी लेते हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ने अपनी पत्नियों को हारने के बाद छोड़ दिया हो।