Posts

Showing posts from June 4, 2017

इस देश के राजकुमार जुए में हार गए अपनी 5 पत्नियां

Image
जुए में धन दौलत तो हारना आम बात है लेकिन हम आप को आज एक ऐसे शहजादे की कहानी बताने जा रहे हैं जो जुऐ में दौलात तो हारे साथ में अपनी पांच पत्नियां भी हार गये। सऊदी के राजकुमार माजिद बिन अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अजीज अपनी ड्रग्‍स और जुए की लत के चलते पूरी दुनिया में मशहूर हैं।  महिलाओं को गिरवी रखना या बेचना कुछ मिडिल ईस्टर्न देशों में अभी भी जायज है। जुआ खेलने के शौकीन पूर्व सऊदी नरेश के पुत्र माजिद बिन अब्दुल्लाह 6 घंटे मे 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर गवां बैठे। इसके बाद भी जब अब्‍दुल्‍लाह को सुकून नहीं मिला तो उन्‍होंने अपनी पांच पत्नियों को 25 मिलयन डॉलर की रकम के बदले गिरवी रख दिया। जिसके बाद वो अपनी पांच पत्नियां भी हार गयो।  यह कोई पहला मौका नहीं है पर कसीनो में लोग ऊंट और घोड़े दांव पर लगाते हैं और बाद में उन्‍हें छुड़ा भी लेते हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ने अपनी पत्नियों को हारने के बाद छोड़ दिया हो। 

रमज़ान मौके पर Vodafone दे रहा है अपने ग्राहकों के लिए नई सौगात

Image
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन रमज़ान के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए कई सौगात लेकर आई है। Vodafone के ये ऑफर अलग-अलग सर्किल के लिए हैं। असम और पूर्वात्तर राज्यों के लिए टेलीकॉम कंपनी ने रमज़ान 786 पोस्टपेड प्लान पेश किया है। वोडाफोन रमज़ान 786 रुपये प्लान :- राजस्थान में वोडाफोन रमज़ान 786 प्लान प्रीपेड ग्राहकों के लिए है। इस पैक के रीचार्ज पर फुल टॉकटाइम मिलेगा। फायदे की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय कॉल सस्ते दरों पर किए जा सकेंगे। इसके अलावा भी राजस्थान सर्किल में प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो और प्लान पेश किए गए हैं। असम और पूर्वोत्तर राज्यों के ग्राहकों को 786 रुपये में अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी। रोमिंग में इनकमिंग के साथ आउटगोइंग कॉल भी मुफ्त होगी। इसके अलावा हर महीने इस्तेमाल के लिए 25 जीबी 3जी/4जी डेटा भी दिया जाएगा।

प्रियंका चोपड़ा कम नहीं है किसी अप्सरा से, देखिए कुछ और तस्वीरें

Image
सोशल मीडिया बजनेट द्वारा किए गया सर्वेक्षण जिसमे प्रियंका चोपड़ा को विश्व की दूसरी सबसे खूबसूरत महिला चुना गया है। प्रियंका चोपड़ा ने तमाम दुनिया की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए यह कामयाबी हासिल की है। प्रियंका चोपड़ा बहुत स्टाइलिश हैं। किस तरह किस जगह पेश आना है। वे बखूबी जानती हैं।  इसी वजह से वे हर किसी की पसंद हैं। प्रियंका चोपड़ा अपने सेक्सी फिगर और लुक के कारण ही उन्हें सुंदर माना गया है। अब आपके सामने पेश है उनकी स्टाइलिश और कुछ हॉट पिक्चर्स।

नहाते समय लड़कियों को कभी नहीं करनी चाहिए ऐसी गलती

Image
नहाते समय अक्सर हम छोटी-छोटी बातों का ध्यान नहीं रखते हैं और इसकी वजह से हमारी स्किन ही नहीं बल्कि शरीर के कई अंगों को नुकसान पहुंचता है। इस मामले में सबसे अधिक समस्याओं का सामना महिलाओं को करना पड़ता है। इसलिए हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान आपको नहाते समय रखना चाहिए। लड़कियां अक्सर मौसम के हिसाब से ज्यादा गर्म या ज्यादा ठंडे पानी का इस्तेमाल करती हैं, जो कि उनके लिए सही नहीं है। इससे स्किन के टिश्यूज को नुकसान पहुंचता है और स्किन सुन्न पड़ सकती है। ज्यादा देर तक शावर लेना भी ठीक नहीं माना जाता क्योंकि इससे त्वचा की नमी कम होने लगती है और त्वचा रूखी व बेजान हो जाती है। सूखी त्वचा अक्सर लड़कियों के लिए एक समस्या की तरह होती है। लड़कियां साबुन की जगह अक्सर स्क्रबर का इस्तेमाल करती हैं जिसे वे बाथरूम में ही छोड़ देती हैं। इस वजह से उसमें बैक्टेरिया पनपने लगते हैं और यह त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। लड़कियों को गोरा रंग बहुत पसंद होता है, जिसकी वजह से वह ज्यादा स्क्रब करती हैं। इसकी वजह से त्वचा छिल सकती है और इससे संक्रमण का खतरा पैदा हो सकता है। अच्छे ब

अगर आपको भी आती है सफर में उल्टियां तो करें यह खास काम

Image
अक्सर लोगों को कार या बस में सफर के दौरान में जी मचलाने और उल्टी की शिकायत होती है। कई बार आपको सफर के दौरान न सिर्फ कुछ घंटों बल्कि तीन-चार दिनों तक चक्कर, घबराहट, जी मचलने या उल्टी जैसी समस्याएं होती हैं जिसे मोशन सिकनेस कहते हैं । मोशन सिकनेस कोई बीमारी नहीं है बल्कि वह स्थिति है जब हमारे दिमाग को भीतरी कान, आंख और त्वचा से अलग-अलग सिग्नल मिलते हैं। जिससे सेंट्रल नर्वस सिस्टम दुविधा में पड़ जाता है। लेकिन अगर आप थोड़ी सावधानी बरतेंगे तो मोशन सिकनेस से निपटना बेहद आसान है। 1. किसी भी बड़े वाहन की पीछे की सीट पर बैठने से गति का एहसास अधिक होता है। सबसे अच्छा होगा कि आप बीच की सीट पर ही बैठें। इसी तरह कार में फ्रंट सीट पर ही बैठें। 2. सफर के दौरान किताब न पढ़ें। इससे दिमाग को गलत संदेश मिलता है। 3. सफर के दौरान जी मचलने या चक्कर जैसा लगने की स्थिति में कोला ड्रिंक, अदरक, मिंट, कैंडी, च्वींग गम आदि के सेवन से आपको आराम मिल सकता है। 4. अधिक दिक्कत होने पर खिड़की का शीशा खोल लें और बाहर की ओर मुंह करके बैठें। आप अच्छा महसूस करेंगे। 5. अक्सर जो लोग बिना कुछ खाए सफर पर निकल जा

तो इसलिए घर से निकलने से पूर्व दही खाना चाहिए

Image
कहा जाता है कि किसी भी कार्य को करने से पहले मुंह मीठा करना चाहिए, कोई मिठाई या दही, शकर खाना चाहिए। यह परंपरा पुराने समय से ही चली आ रही है। आज भी कई लोग घर से निकलने के पूर्व थोड़ा सा दही खाते हैं। हिन्दू धर्म में दही को पांच अमृत में से एक माना गया है। ऐसी मान्यता है कि यदि हमारा मन किसी दुखी करने वाली बात में उलझा हुआ है और हम दही खा लेते हैं तो तुरंत ही मन प्रसन्न हो जाता है। दही खाने के बाद हम किसी भी कार्य को ज्यादा अच्छे से कर सकते हैं। ज्योतिष के अनुसार सफेद रंग को चंद्र का कारक माना जाता है और चन्द्र को मन का कारक माना जाता है। ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार कोई भी सफेद चीज खाकर घर से बाहर किसी काम के लिए जाने पर मन एकाग्रता से उस कार्य में लगता है। साथ ही घर से निकलते समय दही खाने से हमारे सभी नकारात्मक विचार समाप्त हो जाते हैं और हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। कुछ लोग दही और शकर खाकर किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत करते हैं। दही में खटास होती है और शकर में मिठास। इस खट्टे-मीठे स्वाद से हमारा मन तुरंत ही दूसरे सभी बुरे विचारों से हट जाता है। मीठा खाने से रक्त

अगर ऐसा हुआ तो ही चैंपियंस ट्राॅफी के सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया

Image
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। ग्रुप बी में अब केवल दो मैच बचे हैं। रविवार को भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। अगर भारत साउथ अफ्रीका को हरा देता है तो उसका अंतिम चार में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा। वहीं सोमवार को पाकिस्तान और श्री लंका आमने-सामने होंगी। ये दोनों मैच तय करेंगे कि ग्रुप बी से कौन सी दो टीमें अंतिम चार में जगह बनाएंगी। लीग स्टेज में भारत का अगला मुकाबला रविवार को साउथ अफ्रीका के साथ होगा। इस मैच को आप क्वॉर्टर फाइनल कह सकते हैं। इस मैच को जीतने वाली टीम का अंतिम चार में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा।  वहीं अगर भारत हार जाता है तो चैंपियंस ट्रोफी 2017 में उसका सफर समाप्त हो जाएगा।

इस तरह के लड़कों से शादी करने के लिए मरती है लड़कियां

Image
शादी का फैसला लड़की और लड़के दोनों के लिए बहुत ही अहम होता है क्योंकि पार्टनर के साथ जिंदगी बिताने का फैसला सारी उम्र का होता है। अगर फैसला गलत साबित हो जाए तो सारी जिंदगी बर्बाद हो जाती है। इस बारे में दोनों बहुत कुछ सोचते हैं। जिस तरह लड़के ड्रीम गर्ल के बारे में सोचते हैं वैसे ही लड़कियों के मन में भी अपने ड्रीम ब्वॉय से मिलने की ख्वाहिश होती है। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि सबको सब कुछ सोच के आधार पर मिल जाए लेकिन ज्यादातर लड़कियों को इस तरह लड़के की ख्वाहिश होती है... 1. लड़कियां चाहती हैं कि वो जिस भी शख्स के साथ भविष्य की योजना बना रही हैं वो आर्थिक रूप से बढ़िया हो। उसका साथी अपने पैरों पर स्टैंड हो। 2. वह चाहती हैं कि उनका ड्रीम ब्वॉय दिखने में गुड लुकिंग हो। इस मामले को लेकर वह काफी संवेदनशील होती हैं। 3. यह इच्छा रखना काफी हद तक जरूरी भी है क्योंकि अगर पार्टनर की सोच खुली नहीं होगी तो वह घूट-घूट कर जिएंगी। 4. लड़कियां चाहती हैं कि उनका ड्रीम ब्वॉय रोमांटिक हो और केयरिंग भी हो। उन्हें ऐसे लड़के की चाहत होती है जो उनकी देखभाल करे। 5.  उनका ड्रीम ब्वॉय मैच्योर हो और व

गजब ! इस मंदिर की मिट्टी से गायब हो जाता है हर प्रकार का दर्द

Image
आप ने बहुत से देवी-देवताओं के मंदिर देखे होंगे जिनमें तरह-तरह के रूप में देवी देवताओं की मूर्तियां होती हैं। पर क्या आप ने किसी ऐसे मंदिर के बारे में सुना है जहां की मिट्टी लगाने से शरीर के सारे दर्द दूर हो जाते हैं। हम ले चलते है ऐसे मंदिर में जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दुख दर्द दूर करने आते हैं। हमीरपुर जिले के झलोखर गांव का यह प्राचीन मंदिर मां भुनेश्वरी के नाम ने जाना जाता है। यह स्थान कभी बस्ती से सैकड़ों मील दूर हुआ करता था। लोगों का मानना है की लगभग 200 वर्ष पूर्व एक नीम के पेड़ से मूर्ति निकली तो लोग इसे देखने के लिए दूर-दूर से आये। श्रद्धालुओ ने यहां की मिट्टी को तिलक समझ कर लगाया तो शरीर के सारे दर्द दूर हो गये। इसके बाद से यह स्थान भुनेश्वरी के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हो गया। आज भी यहां बात रोग से पीड़ित लोग आते है और यहां की मिटटी को शरीर पर मल कर सभी रोगों से मुक्त होकर जाते है। भुनेश्वरी मंदिर की मिट्टी की जांच कई बार वैज्ञानिकों ने की लेकिन पता नहीं लग सका कि इस मिट्टी में कौन ऐसे तत्व हैं कि एक मुट्ठी मिट्टी किस तरह शरीर पर लगते ही सारे दर्द खत्म कर देती

इतनी तगड़ी बेइज्जती आपने आज तक नहीं सुनी होगी

Image
बहू रोए जा रही थी। सास ने पुचकारते हुए पूछा- क्यों बेटी, रो क्यों रही है..? बहू: क्या मैं चुड़ैल जैसी दिखती हूं..? सास: नहीं, बिल्कुल नहीं। बहू: क्या मेरी आंखें मेंढ़की की तरह हैं..? सास: नहीं तो। बहू: क्या मेरी नाक पकोड़े जैसी है..? सास: नहीं..! बहू: क्या मैं भैंस जैसी मोटी और काली हूं..? सास: नहीं बेटी, यह सब किसने कहा तुमसे..? बहू: फिर सारे मोहल्ले के लोग क्यों कहते फिरते हैं कि तू तो अपनी सास जैसी दिखती है.? सास बेहोश !!

एक दुकानदार और औरत के बीच शानदार कॉमेडी

Image
एक दुकानदार एक औरत को कपड़े दिखा दिखा कर थक गया .. अंत में अपने गुस्से पर काबू रखते हुए आखिरकार बोला... मुझे अफसोस है कि मैं आपको कोई कपड़ा पसंद नहीं करवा पाया... . औरत: " कोई बात नहीं ... मै तो वैसे भी सब्जी लेने निकली थी...                                    ************* एक बैकं मे लिखा था कि "अंगूठा लगाने के बाद अंगूठे पर लगी स्याही को दीवार पर ना पोंछे," किसी ने नीचे बड़ा अच्छा वाक्य लिख दिया कि "अरे पागलों, ऊपर लिखी सूचना पढ़ना आती तो अंगूठा लगाते ही क्यों, ????

महिलाएं इस प्रकार बनाती है पीठ को आकर्षक

Image
आजकल महिलाओं में अपनी पीठ दिखने का नया क्रेज चला है। महिलाएं और लड़िकया अपना सारा ध्यान सिर्फ अपने चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने में लगाती है, और अपनी पीठ पर बिलकुल ध्यान नहीं देती है। जिसके कारण पीठ में कालापन आ आता है। पीठ को आकर्षक बनाने के आसान तरीके:   रोज नहाने के बाद अपनी पीठ पर कोल्ड क्रीम या माइस्चराइजर ज़रूर लगाए।  अपनी पीठ को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए हफ्ते में एक बार अपनी पीठ की मसाज ब्यूटी पार्लर में जाकर करवाये।  रोज नहाते वक़्त अपनी पीठ को अच्छे से रगड़ कर साफ़ करे। पीठ को साफ़ करने के लिए आजकल मार्किट में लंबे हैंडल वाला ब्रश मिलता हैं, जिसके प्रयोग से पीठ आसानी से साफ हो जाती हैं। अगर आपकी पीठ का रंग काला पड़ गया है तो इसको गोरा बनाने के लिए इस पर हल्दी और नींबू को मिलाकर लगाए। इसे रोजाना पीठ पर लगाने से पीठ की त्वचा में रंगत आएगी। पीठ से गंदगी को साफ़ करने के लिए थोड़े से बेसन में थोड़ा चंदन पाउडर, नींबू का रस, मलाई और एक चम्मच शहद को मिलाये।

जानें Moto Z2 Play की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Image
लेनोवो की स्वामित्व वाली मोटोरोला कंपनी ने गुरुवार को भारत में अपने मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।  कीमत :-  Moto Z2 Play भारत में 27,999 रुपये में उपलब्ध होगा। ग्राहक 2,000 रुपये का भुगतान करके इस स्मार्टफोन को प्री-बुक कर सकते हैं। इसके बाद आपके पास 10 महीने के लिए बिना ब्याज वाला ईएमआई चुनने का विकल्प है।   Moto Z2 Play के स्पेसिफिकेशन :- Moto Z2 Play एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले हैग्राहकों के पास दो विकल्प होंगे- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज या 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज।  मोटो ज़ेड2 प्ले वाटर रेप्लेंट भी है और इसमें नैनो कोटिंग का इस्तेमाल हुआ है। यह 5.99 मिलीमीटर मोटा है।कैमरे की बात करें तो मोटो ज़ेड2 प्ले में 12 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है।  फ्रंट पैनल पर आपको 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी है जो मोटो ज़ेड प्ले की 3510 एमएएच की बैटरी की तुलना में छोटी है।

एक महीने तक सोते हैं यहां के लोग जाने, क्या है कारण

Image
आपने कुंभकरण के बारे में तो सुना होगा। जो छ महीने सोता था। लेकिन आज भी एक गांव ऐसा है जहां के लोग छ महीने तो नहीं लेकिन 1 महीना जरूर सोते है। शायद आपको मेरी बात पर विश्वास ना हो। लेकिन यह एकदम सही है। यह गांव उत्तरी कजाकिस्तान में कलाची नामक एक छोटा सा गांव है। यह गांव आसपास के क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध हैं। प्रसिद्ध होने का कारण यहां के लोगों का कुम्भकरण की तरह लम्बे समय तक सोना है। यहां के लोगों को स्लीपी हॉलो के नाम से जाना जाने लगा है। आश्चर्य की बात यह है कि यह घटना कई सालों से नहीं बल्कि पिछले 6 सालों से घट रही हैं। वैज्ञानिक भी इस रहस्य को नहीं सुलझा पा रहे है कि इस गांव के लोग इतने दिनों तक कैसे सोते हैं। यहां के लोगों को मालूम ही नहीं चलता कि वो कब सो जाते है और कब उठ जाते हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि वह कोई काम कर रहे हैं और अचानक से उन्हें नींद आ जाती है। वह अचानक सो भी जाते हैं। बस इसी बीमारी को सुलझाने में कई वैज्ञानिक लगे हुए हैं कि आखिर ऐसे कैसे हो जाता है। एक अनुमान के अनुसार यहां पर रह रहे लोगों के दिमाग में किसी तरल पदार्थ की मात्रा का बहुत ज्यादा गति में

वीडियो में देखें ! अकेली लड़कियों को बाथरूम में जाने से क्यों लगता है डर

Image
स्कूल, कॉलेज या फिर ऑफिस हर जगह आपने लड़की को अपनी सहेली के साथ बाथरूम जाते देखा होगा। आपको अपने स्कूल के वह दिन भी याद होंगे, जब एक लड़की टीचर से बाथरूम जाने की परमिशन मांगती थी और दूसरी लड़की उसे फॉलो करती थी। कॉलेज में भी ऐसा ही होता था। और ऑफिस में भी हालत ज्यादा बदले नहीं है। लड़कियों को साथ में बाथरूम जाता देख लड़कों के मन में कई सवाल खड़े होते है। इन्ही सवालों का जवाब देने के लिए एक यूट्यूब चैनल ने वीडियो बनाया है। आखिर लडकियां बाथरूम में अकेले क्यों नहीं जाती। एंकर को जवाब मिले वह बेहद दिलचस्प है...

दुनिया की सबसे सुंदर टेनिस खिलाड़ियों का यह अवतार देख कर चौक जाएंगे आप

Image
टेनिस खिलाड़ियों की खूबसूरती को देखकर हर कोई हैरान है। आज हम आप को दुनिया  की कुछ बेतरीन टेनिस खिलाड़ियों की सूंदर फोटो दिखाते है। केरोलिन वोजिनियाकी - डेनमार्क की यह खिलाडी इस खेल की तरह ही बहुत खूबसूरत है और मेग्जीन के कवर पेज के लिए इनका कराया गया फोटो शूट बहुत ही खूबसूरत है। मारिया शारापोवा - रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा हमेशा से ही अपने खेल से ज्यादा अपनी खूबसूरती के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं और अब जब से उन्होंने अपने शॉर्ट हेयर स्टाइल की तस्वीरें इंटरनेट पर जारी की हैं। फोर्ब्स पत्रिका ने उन्हें विश्व की सर्वाधिक खूबसूरत सेलिब्रेटी की उपाधि भी दी है। शारापोवा टॉप की टेनिस खिलाडि़यों में शामिल है। सानिया मिर्ज़ा - सानिया ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में विश्व जूनियर टेनिस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेकर की। उसके बाद उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय मैचों में शिरकत की और सफलता भी पाई। सानिया मिर्ज़ा के खेल के साथ ड्रेसिंग सेंस और लुक की भी बहुत चर्चा हुई। डेनिएला हंतुचोवा - स्लोवाकिया की महिला टेनिस खिलाड़ी डेनिएला हंतुचोवा पटाया ओपन टूर्नामेंट के एकल खिताब का

ताजा सर्वे ! तो इस वजह से लड़कियों का लंबे लड़कों पर आता है दिल

Image
साउथ कोरिया के एक विश्वविद्यालय में हूई एक स्‍टडी से इस बात का पता चला है कि जिन जोड़ों में लम्बाई का अच्छा खासा गैप होता है, वे ज्यादा खुशहाल जीवन जीते हैं। इस स्‍टडी के आकड़े चौकाने वाले नहीं है क्‍योंकि अक्‍सर ही देखा गया है कि महिलाओं की पहली पसंद लंबे पुरुष रहे हैं. फैक्‍ट्स की मानें तो लगभग 50 फीसदी महिलाएं ऐसे पुरुषों को डेट करती हैं जो उनसे काफी लम्बे होते हैं। आइये जानते है लड़कियों को लंबे ही लड़के क्‍यों पसंद आते है.. 1. महिलाओं के मुताबिक जिन पुरुषों की हाइट यानी लम्बाई अच्छी होती है, वे न सिर्फ ताकतवर होते हैं बल्कि इंटेलीजेंट भी होते हैं। इस बात का मतलब यह है कि लम्बे पुरुष छोटे पुरुषों की तुलना में ज्यादा आत्मविश्वास से भरे रहते हैं। 2. लम्‍बे पुरुष महिलाओं को शारीरिक सुरक्षा का एहसास देते हैं. जबकि छोटी हाइट वाले पुरुष महिलाओं को सुरक्षा का एहसास नहीं करा पाते। यही कारण है कि महिलाएं ऐसे पुरुषों की तलाश करती हैं जिनके साथ उन्हें सुरक्षा का एहसास होता है। 3. लम्बे पुरुष अकसर दूसरों पर अपना वर्चस्‍व बनाए रखने में कामयाब होते हैं और ऐसा उनके आत्मविश्वास के कारण होत

शानदार जोक्स ! पति-पत्नी रात को टहलने निकले

Image
पति-पत्नी रात को टहलने निकले । अचानक से बड़ा-सा कुत्ता उन पर झपटा, दोनों को लगा की अब उन्हें वो काट लेगा… बचने का कोई रास्ता न देख, पति ने अपनी पत़्नी को शिर के उपर तक उठा लिया, जिस्से अगर कुत्ता काटे तो उसे काटे, पत्नी को नहीं । थोड़ी देर बाद, कुत्ता भौंकते भौंकते चला गया । पति ने चैन की साँस ली… उसने पत्नी को नीचे उतारा, सोचा की पत्नी यह देख, उसे गला लगा लेगी, पर “तमाम उम्मीदों पर पानी फिर गया” पत्नी चिल्लाई : “आजतक मैंने कुत्ते को भगाने के लिये डंडा या पत्थर फैंकते देखा है, पर एसा आदमी पहली बार देख रही हूँ, जो एक कुत्ते को भगावने के लिये अपनी बीवी को फैंकने के लिये तैयार था ।

इंतजार खत्म ! 20 जून को लॉन्च होगा यह दमदार स्मार्टफोन

Image
अगर आप कोई बेहतर स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी, क्योंकि OnePlus कंपनी अपना OnePlus 5 हैंडसेट 20 जून को लॉन्‍च करने जा रही है। अपने दमदार स्‍पेसिफिकेशंस और फोटोग्राफी के लिए मशहूर OnePlus स्‍मार्टफोन के नए हैंडसेट का इसके फैन्‍स को बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 35,000 रुपए हो सकती है। 1. स्पेसिफिकेशंस के अनुसार, OnePlus 5 का रियर कैमरा 23MP का है और फ्रंट कैमरा 16MP का है। 2. फोन के डुअल कैमरा सेटअप के साथ आने की उम्मीद है। 3. एंड्रॉयड का लेटेस्‍ट ऑपरेटिंग सिस्‍टम 7.1 नूगा पर चलने की उम्मीद है। 4. फोन का डिसप्‍ले 5.5 इंच का हो सकता है। इस हैंडसेट में 2.35GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8GB रैम दिया गया है। 5. इसमें 64GB इनबिल्ट स्टोरेज हो सकता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। 6. इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, फ्रंट फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर और एक कैमरा (डीएक्सओ के साथ साझेदारी में) होगा। कंपनी ने कैमरा सैंपल जारी कर कैमरे से कम रोशनी में बेहतरीन परफॉर्मेंस

इस तरह के लड़कों को लड़कियां कभी नहीं देती अपना दिल

Image
प्यार और दोस्ती तो किसी से भी हो सकती है, प्यार अच्छा बुरा नहीं देखता है। लेकिन कुछ आदत गलत हो तो प्यार और दोस्ती कभी भी टूट सकती है। ये कुछ लड़को की गन्दी आदतें है, जो प्यार के रिस्ते में दूरियां ल देती है.... 1. जो लोग किस करने में एक्सपर्ट नहीं होते है लड़कियां उनके साथ प्यार करना पसंद नहीं करती है। 2. लड़कियों को ऐसे लड़के बिलकुल पसंद नहीं होते है जो अपने बारे में ही बोलते जाते है और उनकी बातों को अनसुना कर देते है। 3. जैसा कि सभी जानते है लड़कियों को तारीफ़ सुनना कितना पसंद होता है. ख़ास तौर पर तब जब उन्होंने नहीं ड्रेस या हेयर स्टाइल अपनाई हो। 4. लड़कियां साफ़ सुथरे लड़के को ज्यादा भाव देती है. यदि आपके शरीर से दुर्गंध आती है तो वह आपके पास नहीं आएगी। 5. कुछ लड़के ऐसे होते हैं जिन्हें खाते हुए देखकर आपको मिचली भी आ सकती है। वहीँ कुछ लोग खाते समय मुंह से बहुत ज्यादा आवाज निकालते हैं और उन्हें ठीक से खाने पीने की तमीज नहीं होती है। ऐसे लोगों के साथ भी लड़कियां दोस्ती नहीं करती है। 6. कुछ लड़के ऐसे होते हैं तो डेट पर बार बार मौका देखकर आपको छूने की या कुछ गलत करने की कोशिश करते ह

गजब ! जाने क्यों इस हॉस्टल में सिर्फ लोग मरने के लिए आते हैं

Image
आप ये जानकार हैरान रह जाएँगे कि इसी मोक्ष प्राप्ति के लिए एक ऐसा होस्टल बनाया गया है, जहाँ मरने से लोगों को मोक्ष प्राप्त होता है। वाराणसी में ‘काशी लाभ मुक्ति भवन’ के नाम से प्रचलित ये होस्टल या होटल एक ऐसी जगह है, जहाँ प्रायः लोग अपने अंतिम दिनों में ही आते हैं। यहाँ के पुजारी मरनेवाले लोगों को  तरह-तरह के रिवाजों और कर्मकांडों के साथ धरती को छोड़ने में मदद करते हैं। पर लोग यहाँ आत्महत्या नहीं करते। यहाँ सिर्फ वे लोग ही आते हैं, जो किसी लाइलाज बीमारी से जूझ रहे होते हैं, या मरणासन्न होते हैं। पर ये लोग केवल 2 सप्ताह ही यहाँ रह सकते हैं। अगर उन्हें 2 सप्ताह में मौत नहीं आती  तो उन्हें ये स्थान छोड़ना पड़ता है। इतना ही नहीं, यहाँ लोगों के लिए सारी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। मुक्ति भवन में 12 कमरे, एक छोटा सा मंदिर और लोगों के लिए पुजारी हैं। इस हॉस्टल के मैनेजर भैरव नाथ शुक्ला के अनुसार यहाँ वे लोग ही आते हैं, जिनका इस दुनिया में और कोई नहीं है। यह होस्टल पिछले 44 सालों से लोगों की सेवा में उपलब्ध है।

सलमान भाई भी गज़ब करते हैं

Image
एक शादी शुदा आदमी से पूछा गया सवाल... "यदि आपकी सास और आप की पत्नी... एक साथ बाघ के पिंजरे में गिर जाएं... तो आप किसे बचाएंगे...??" वो आदमी जोर से हंसा... हंसते-हंसते लोटपोट हो गया और बोला... "यह भी कोई पुछने की बात है...?? मैं यकीनन बाघ को बचाऊँगा... आखिर दुनिया में बाघ बचे ही कितने हैं...                             ************* सलमान भाई भी गज़ब करते हैं, . . . . सेल्फ स्टार्ट के ज़माने में Kick लाये और अब L.E.D. के ज़माने में ट्यूब लाइट ला रहे हैं।

पंडित और पंडिताइन के बीच शानदार कॉमेडी

Image
एक पापी आदमी मरने के बाद नर्क में गया. कुछ सालों बाद उसके गांव के ही पंडितजी उसे नर्क में मिल गये. उस पापी आदमी को बड़ा आश्चर्य हुवा की, ‘सारा गांव जिन पंडितजी की शराफत, इंसानियत की कसमें खाता था, उन्हे तो स्वर्ग में जाना चाहिये था.’… उसने हैरान होकर पंडितजी से पूछ ही लिया: पंडितजी! आप यहाँ कैसे ??? पंडितजी: पंडताईन के कारण! पापी: मतलब … ? पंडितजी: मैंने मेरी पूरी जिंदगी में कभी झूठ नही बोला, बस बीबी से बोलना पड़ता था … पापी: मैं कुछ समझा नही…. पंडितजी: वो रोज सुबह तैयार होकर मुझसे पूछती- मैं कैसी लग रही हूँ जी ??? ” . . . हंसिये मत… हम सब भी नर्क मे ही जानें वाले है …..!

मस्त जोक है, अगर पसंद नहीं आए तो फिर कहना

Image
एक बार एक किसान का घोडा बीमार हो गया।  उसने उसके इलाज के लिए डॉक्टर को बुलाया डॉक्टर ने घोड़े का अच्छे से मुआयना किया और बोला... "आपके घोड़े को काफी गंभीर बीमारी है। हम तीन दिन तक इसे दवाई देकर देखते हैं, अगर यह ठीक हो गया तो ठीक नहीं तो हमें इसे मारना होगा।  क्योंकि यह बीमारी दूसरे जानवरों में भी फ़ैल सकती है।" यह सब बातें पास में खड़ा एक बकरा भी सुन रहा था। अगले दिन डॉक्टर आया, उसने घोड़े को दवाई दी चला गया। उसके जाने के बाद बकरा घोड़े केपास गया और बोला, "उठो दोस्त, हिम्मत करो, नहीं तो यह तुम्हें मार देंगे।" दूसरे दिनडॉक्टर फिर आया और दवाई देकर चला गया। बकरा फिर घोड़े के पास आया और बोला,"दोस्त तुम्हें उठना ही होगा। हिम्मत करो नहीं तो तुम मारे जाओगे। मैं तुम्हारी मदद करता हूँ। चलो उठो" तीसरे दिन जब डॉक्टर आया तो किसान से बोला, "मुझे अफ़सोस है कि हमें इसे मारना पड़ेगा क्योंकि कोई भी सुधार नज़र नहीं आ रहा।" जब वो वहाँ से गए तो बकरा घोड़े के पास फिर आया और बोला, "देखो दोस्त,तुम्हा

गर्लफ्रेंड से मिलने से पहले कुछ इस तरह तैयार करें अपने रूम को

Image
गर्लफ्रैंड- ब्वायफ्रैंड का रिश्ता ऐसा होता है, जिसमें थोड़ी जिद्द और प्यार होता है। कई बार अपनी जिद्द के चलते गर्लफ्रैंड ब्वायफ्रैंड का घर देखने की इच्छा रखती है। इसी वजह से वह बार-बार अपने पार्टनर को बुलाने के लिए कहती है। अगर आपकी गर्लफ्रैंड भी कुछ ऐसा ही चाहती है तो उसे अपने घर ले जाने से पहले कुछ बातों पर जरूर ध्यान रखे। 1. कई बार ऐसा होता है कि लड़के अपनी एक्स गर्लफ्रैंड की यादों में खोएं रहते है और चक्कर में आपने बिस्तर , फोन में उसी फोटोज रखते है। ऐसे में तुंरत उन्हें वहां से हटा दें क्योंकि इससे आपका रिश्ता शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकता है। 2. कुछ लड़के होते है, जो अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप की स्क्रीन पर किसी भी हॉट लड़की की तस्वीर लगा लेते है। ऐसे में उस तस्वीर को बदल लें क्योंकि यही स्क्रीन फोटो आपके रिश्ते की रूकावट बन सकती है। 3. भले ही आप अपने रसोईघर में खिल्लारा डालकर रखते हो लेकिन जब गर्लफ्रैंड क्या कोई और घर में आने वाला हो तो किचन की अच्छे से सफाई करें क्योंकि इन सब चीजों से भी आपके रिश्ते में रूकावट आ सकती है। 4. वैसे तो सिगरेट पीना सेहत के लिए हानिकारक

इस कुएं का पानी पीते ही उतर जाता है तगड़े से तगड़ा जहर

Image
अगर किसी को सांप डंस ले तो दहशत से ही उसका गला सूख जाता है। सांप के काटने के बाद अक्सर लोग पीड़ित को किसी डॉक्टर के पास लेकर जाते हैं या फिर जहर उतारने के लिए किसी तंत्र-मंत्र वाले शख्स के पास, लेकिन शायद ही आपने सुना होगा कि सांप का जहर खत्म करने के लिए लोग किसी कुएं की तरफ दौड़ते हैं। मुजफ्फरनगर में एक ऐसा कुआं है, जिसका पानी पीने से सांप के जहर का असर ख़त्म हो जाता है। ग्रामीणों की मानें तो दूरदराज से सर्पदंश का शिकार हुए लोग यहां आते हैं और पानी पीकर स्वस्थ हो जाते हैं। यह कुआं मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली थाने के बुढ़ीना खुर्द गांव में मस्जिद के आगे बना है। यह ग्रामीणों की प्यास तो बुझाता ही है, साथ ही अगर किसी को सांप या बिच्छू ने काट लिया है तो उसकी जान भी बचाता है।  गांव वालों का मानना है कि इस कुएं का पानी पीने से जहर का असर हमेशा के लिए खत्‍म हो जाता है। सर्पदंश का शिकार हुए एक ग्रामीण ने बताया कि सांप के काटने के बाद इसी कुएं का पानी पीकर वह ठीक हुआ था। वहीं, गांव के ही रहने वाले बुजुर्ग ने बताया कि दूसरे गांवों से यहां सर्पदंश का शिकार लोग आते हैं और इस कुएं का पानी पीक

महिलाओं का नोज रिंग पहनने के पीछे का यह सीक्रेट नहीं पता होगा आपको

Image
भारतीय महिलाओं द्वारा नाक में कील, नथ, या नोज़रिंग पहनने की परंपरा सदियों से चली आ रही है और आज की यंग जनरेशन में भी इसका क्रेज बरकरार है। लेकिन नोज़रिंग या नथ पहनना सिर्फ फैशन स्टेटमेंट नहीं है, बल्कि महिलाओं और लड़कियों की सेहत से भी है इसका संबंध। अब हम आपको बताते है कि महिलाएं नोज़रिंग क्यों पहनती है और सेहत के लिए कैसे 1. भारतीय समाज में कील, लौंग, नथनी या नोज रिंग को शादीशुदा महिलाएं सौभाग्य का प्रतीक मानती हैं। 2. कुछ मान्यताओं के अनुसार, नाक में नथ पहनने का प्रचलन 16वीं सदी में मुगल काल के दौरान भारत पहुंचा। 3. आयुर्वेद के अनुसार, अगर नाक के एक प्रमुख हिस्से वाली जगह पर छेद किया जाए तो महिलाओं और लड़कियों को मासिक धर्म के समय कम दर्द झेलना पड़ता है। 4. लड़कियों के नाक के बाईं ओर छेद किया जाता है। इसकी वजह यह है कि उस जगह की नसें, महिला के प्रजनन अंगों से जुड़ी होती हैं। नाक के इस हिस्से में छेद करने से महिला को प्रसव के समय भी कम दर्द का सामना करना पडता है। 5. इसके अलावा हिंदू धर्म के अनुसार नथ को माता पार्वती को सम्मान को देने के लिये भी पहना जाता है। 6. भारत क

इसे कहते हैं पति और पत्नी के बीच सच्चा प्यार

Image
पत्नी ( बड़े प्यार से ) - सुनिये जी , मेरी स्किन बहुत ऑयली ऑयली सी हो गयी है , बताइये न , मैं क्या लगाऊं ? . पति . ये लो विम बार , ये पूरी चिकनाई हटा देगा ….                           ************* पत्नी ने मायके से पति को फोन किया – “कैसे हो ?” पति - “ठीक हूँ …” पत्नी - “मेरी याद आती है तब क्या करते हो ?” पति - “तुम्हारी पसंदीदा आइसक्रीम ‘ केसर पिस्ता’ खा लेता हू या ‘अमूल नट्स’ खा लेता हूँ … और मेरी याद आने पर तुम क्या करती हो ?” पत्नी - “मै भी ‘रॉयल स्टैग ’ का क्वाटर और तीन सिगरेट पीकर एक रजनीगंधा खा लेती हूँ पति बेहोश !

अगर आप भी भूल गए हैं अपने फोन का पैटर्न तो इस तरह करें अनलॉक

Image
कई बार जल्दबाजी में फोन को लॉक कर पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है तो हम आपको बता रहे हैं एंड्रॉइड स्मार्टफोन को अनलॉक करने का इजी तरीका। 5 स्टेप्स में अनलॉक करें अपना एंड्रॉइड स्मार्टफोन... स्टेप नंबर 1:-  इसके लिए सबसे पहले अपना फोन स्विच ऑफ कर दें। स्टेप नंबर 2:-  अब फोन का अप वॉल्युम बटन और होम स्क्रीन बटन एक साथ प्रेस करें। स्टेप नंबर 3:-  इसके बाद आपको 5 ऑप्शन्स दिखाई देंगे-  1) Reboot data 2) Wipe Data/ Factory reset 3) Install update 4) Power down 5) Advanced options  Wipe Data/ factory reset ऑप्शन को सिलेक्ट करें। स्टेप नंबर 4:- इनमें से आपको Wipe Data/ factory reset ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इसके बाद OK करें।  नोट- ये स्टेप परफॉर्म करने के बाद आपके स्मार्टफोन का डाटा डिलीट हो जाएगा। पिक्चर्स, कॉन्टैक्ट, फाइल्स सब कुछ। इसलिए सोच समझ कर इस स्टेप को परफॉर्म करें। स्टेप नंबर 5:- स्टेप नंबर 4 पूरा होने दें। इसमें कुछ मिनट का समय लग सकता है। इसके बाद फोन को री-स्टार्ट करें। अब आपके हाथ में होगा अनलॉक स्मार्टफोन। नोट-ये प

बियर पीने वाली लड़कियों के बारे में यह बात जानकर चौंक जाएंगे आप

Image
अक्सर ये देखा गया है कि जो लोग साथ में नशा करते हैं उन लोगों की दोस्ती बहुत गहरी होती है। ऐसा ही कुछ मामला लड़कियों के साथ भी है। आप को यह जानकर हैरानी होगी कि अगर आप बियर पीने वाली लड़की को डेट करेंगे वो आप उन तमाम झंझट से बच सकते हैं जो नॉर्मल होता है। आइए आपको बताते हैं बियर पीने वाली लड़कियों की उन खूबियों के बारे में..... 1. बियर पीने वाली लड़कियां दूसरी लड़कियों के मुकाबले ज्यादा दिखावा नहीं करती हैं। ये लड़कियों को वोदका और टकीला भी पसंद करती हैं मगर इन्हें बियर के टेस्ट से भी काफी प्यार होता है। 2- जिन लड़कियों को बियर पसंद होता है उन्हें इसके अलग-अलग ब्रांड की भी जानकारी होती है। ऐसी लड़कियां अपने पार्टनर को हर सिचुएशन में कंफर्टेबल फील करवाना जानती हैं। 3- ऐसी लड़कियां जिन्हें बियर पसंद होता है वो अक्सर बहुत कूल रहती हैं। ऐसी लड़कियां बियर पीने के लिए कोई वक्त नहीं देखती हैं। 4- ऐसी लड़कियां अपने पार्टनर को कभी भी शॉपिंग के लिए परेशान नहीं करेंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हें शॉपिंग से ज्यादा बियर पसंद होता है। 5. ऐसी लड़कियां दिखने में भले ही लड़कों जैसी हो पर इसका

तो इसलिए लड़के जल्दी से "आई लव यु" बोलना पसंद नहीं करते

Image
अपने दिल की बात कहना हर किसी के बस की बात नहीं होती और खास बात जब लड़कों को ही तो अक्सर देखा गया है की लड़कों को अपने दिल की बाते कहने में बहुत ही मुश्किल होती है। एक शोध से पता चला है कि 90 प्रतिशत लड़कों को अपने दिल की बात को किसी के साथ भी कहना या शेयर करना अच्छा नहीं लगता है। 1. अजीब लगता है: हर समय आई लव यू बोलना कई बार लड़कियों को भी अजीब लगता है। तो भला लड़को को बार-बार आपने प्यार का इजहार करना अजीब क्यों नही लगेगा। यही कारण है जिसकी वजह से लड़के अपने पार्टनर को आई लव यू नहीं बोल पाते है। 2. नकली लगता है: अगर कोई आपको हर समय ये ही बोलता रहे कि आप बहुत अच्छे लग रहें है या बार बार कोई आपसे अपने प्यार का इजहार करे तो यकीन मानिए आपको भी लगेगा कि वो आपसे झुठ ही बोल रहा है या दिखावा कर रहा है। 3. लव यू बोलना जरुरी नही: लड़को को लगता है कि केवल इन तीन शब्दो से ही प्यार का इजहार नहीं होता है। प्यार का इजहार करने के और भी कई तरीके होते है। और यही कारण है जिसकी वजह से लड़के अपने प्यार का इजहार आई लव यू बोल कर नहीं करते है। 4. लव यू दोहराना पसंद नहीं: लड़को को हमेशा ही

सोचा था हर मोड़ पे "याद" करेंगे आपको

Image
पप्पू दारू पी के ताला खोलने लगा, हाथ कापने की वजह से ताला नही खुला, . . . संता- मैं खोल दूँ, . पप्पू- मैं खोल लूँगा, तू घर को पकड़, साला बहुत हिल रहा है...                                ************** "सोचा था हर मोड़ पे "याद" करेंगे आपको, -.- -.- -.- पर कमबख्त पूरी सड़क सीधी थी, कोई मोड़ ही नहीं आया."

एक बार एक पागल बिना जली बीड़ी पी रहा था!

Image
संता क्लास मे हंस रहा था 1 लड़की बोली स्टॅंड अप कौन हो तुम?? . संता :- तुम कौन हो? . लड़की :- मे मॉनिटर हूँ. . . संता :- हा.हा.हा.हा.हा. तेरे दिन गये पगली अब लॅपटॉप और एलसिडी का ज़माना है !!                          *************  एक बार एक पागल बिना जली बीड़ी पी रहा था! दूसरा पागल: यार बीड़ी से कोई धुंआ नहीं निकल रहा? पहला पागल: कर दी न पागलों वाली बात ये `सी.एन.जी.` बीड़ी है! नौ परदुसण

किस्मत के खेल निराले मेरे भैया

Image
कुदरत का सबसे बडा सच ::-- यदि आप फूलों पर सो रहे हैं  तो ये आपकी पहली रात है l और यदि फूल आप पर सो रहे  है तो ये आपकी आखिरी रात है l (अजब तेरी दुनिया गज़ब तेरा खेल)                      **************** मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद किया जाता है l और मोमबत्ती बुझाकर जन्म  दिन मनाया जाता है l (कैसी विडम्बना है हमारे देश की)                 ************** फूलन देवी डाकू होकर भी चुनाव जीत गई थी l और किरन बेदी पुलिस वाली  होकर भी हार गई l (किस्मत के खेल निराले मेरे भैया)

आईफोन 7 प्लस जैसा डिज़ाइन होगा OnePlus 5 में

Image
ववनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन वनप्लस 5 का एक रेंडर सामने आया है जिससे पता चलता है कि इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। पहले कहा जा रहा था कि ड्यूल बैक कैमरे में लगे सेंसर ऊपर-नीचे होंगे मगर रेंडर के मुताबिक ये दाएं-बाएं लगे होंगे। यह वैसा ही सेटअप है जैसा आईफोन 7 प्लस में है। एंड्रॉयड पुलिस द्वारा सार्वजनिक की गई पहली लीक तस्वीर की बात करे तो, इससे पता चलता है कि वनप्लस 5 में एक हॉरिज़ॉन्टल डुअल कैमरा सेटअप होगा। OnePlus 5 में आईफोन 7 प्लस की तरह ही रियर पर सबसे ऊपर बांयें कोने में एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा होगा।  इसके अलावा वनप्लस 5 की तस्वीर से एक मैट ब्लैक कलर वेरिएंट का भी पता चलता है जो कि आईफोन 7 प्लस के ब्लैक कलर वेरिएंट की तरह दिख रहा है। लीक तस्वीर में फोन के कैमरा सेटअप के अलावा ट्रेडमार्क वनप्लस म्यूट स्विच भी देखा जा सकता है। हालांकि, इस तस्वीर से दूसरी कोई जानकारी नहीं मिलती।

इन देशो की महिलाये है सबसे सूंदर और हॉट

Image
खूबसूरती हर किसी को पसंद है। आज हम आप को कुछ देशो की खूबसूरत लड़कियों के बारे में बताते है। जिनका हर कोई दीवाना है स्वीडन :-स्वीडन देश की लड़कियां 3 बार मिस वर्ल्ड और 3 बार मिस यूनिवर्स बन चुकी हैं। वेनेजुएला :- वेनेजुएला इस देश की लड़कियां बेहद खूबसूरत हैं। इस देश ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट के 21 टाइटल जीते हैं। अमेरिका : -अमेरिका ने अब तक 8 मिस यूनिवर्स, 3 मिस वर्ल्ड, 3 मिस इंटरनेशनल क्राउन जीते हैं। फिलीपींस :-फिलीपींस की लड़कियों ने अब तक 12 ब्यूटी कॉन्टेक्ट जीते हैं। इंडिया-इंडिया के नाम पर 8 खिताब है। यहां की महिलाओं को खूबसूरत माना जाता है। इंडिया की लड़कियां अब तक 2 मिस यूनिवर्स, 5 मिस वर्ल्ड, 1 मिस अर्थ का खिताब जीत चुकी हैं। जर्मनी-जर्मनी के पास 5 क्राउन और 14 रनर्सअप टाइटल हैं। 2 मिस वर्ल्ड, 1 मिस यूनिवर्स, 2 इंटरनेशनल टाइटल हैं।