Posts

Showing posts from June 11, 2017

संजय दत्त की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हॉट तस्वीरें

Image
अभिनेता संजय दत्त जो की देखा जाए तो इन दिनों अपनी फिल्म 'भूमि' की शूटिंग में खासा व्यस्त चल रहे है। परन्तु संजय दत्त की पत्नी मान्‍यता दत्‍त इटली में अपने बच्चों के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। मान्‍यता दत्‍त अपने बच्‍चों शाहरान और इकरा के साथ इस ट्रिप को काफी इंजॉय कर रही हैं।मान्‍यता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इटली की कई सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वो बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। और यह साफ पता लगता है कि मान्यता अपने बच्चों के साथ जमकर छुट्टियां मना रही हैं। जहाँ संजय दत्त एक तरफ अपनी फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त है। वही दूसरी तरफ उनकी पत्नी मान्यता दुबई के बाद अब इटली में इंजॉय करती हुई देखी गयी। वे अपने साथ अपने दोनों बच्चो को भी इटली की सैर करवा रही है। आप भी देखिये उनके वही दिलकश फोटोज.....

गजब का कानून ! लड़कियों को पीरियड्स के दौरान मिलती है अलग से छुट्टी

Image
पीरियड्स के दिनों में लड़कियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इन दिनों में सफर करना काफी मुश्किल होता है। कमर दर्द, पीठ दर्द जैसी कई परेशानियों का कारण उन्हें काम करने में काफी दिक्कत होती हैं। एेसे कई देश है जहां पीरियड्स के दिनों में लड़कियों को 2 से 3 दिन की छुट्टियां दी जाती हैं। आइए जाने इन देशों के बारे में... 1. इंडोनेशिया :- यहां के कानून के मुताबिक कम्पनियों को पीरियड्स के दिनों में औरतों से कम काम लेना होगा। जरूरत पड़ने पर महिला को छुट्टी भी देनी होगी। वैसे कुछ कम्पनियां इस कानून को नहीं मानती। 2. जापान :- जापान में कई साल पहले इस बात को लेकर आवाज उठाई गई थी। यहां सन् 1947 से ही लड़कियों और महिलाओं को पीरियड्स के दिनों में छुट्टियां मिलती हैं। 3 .ताइवान :- ताइवान में लड़कियों को उन दिनों में अवकाश का प्रावधान है। इसके अलावा यहां की कंपनियों ने यह भी नियम बनाया है कि इन दिनों में महिलाएं घर से भी काम कर सकती हैं। 4. चीन :- चीन में महिलाओं ने इस कानून को बनाने के लिए बड़े स्तर पर आन्दोलन किया था। यहां पर पीरियड्स के दिनों में छुट्टियां दी जाती हैं।

इन तस्वीरों को देखने के बाद आप सोच भी नहीं सकते कि ऐसा हो सकता है

Image
इन अजीबो गरीब फोटो को देखने के बाद आप भी ये ही कहेगे की ये हुआ कैसे और आप का दिमाग चकरा जायेगा। और आप का इन फोटोज को बार देखने को मन  करेगा इन फोटोज में कई पहेलिया भी छुपी हुई है। और आप ये सोचेगे की ऐसी फोटोज ली किसने और कैसे ली।हुम अक्सर जाने अनजाने में कुछ ऐसी फोटोज ले लेते है। जिन्हें हमारा मन बार बार देखने को करता है। हम खुद भी इन फोटोज को देकर मजे लेते है और अपने साथियो के भी दिखा कर पूरा आनंद लेते है। और ऐसी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है।आज हम आप को कुछ ऐसी ही फोटोज दिखने जा रहे है। जिन्हें देख कर आप का भी सिर चकरा सकते है और आप भी ये सोचने पर मजबूर हो जायेगे की ऐश हुआ कैसे? तो आइये देखते है ऐसी ही कुछ फोटोज को जिन्हें देखने के बाद आपके दिमाग में अनेक प्रश्न खड़े हो जाएंगे.... इनकी परछाई में नज़र आ रहा हैं बहुत कुछ आखिर कैसे इस गाड़ी को निकाला जाए ऐसा टाइम नहीं देखा होगा आपने  ये बाबा तो “बाबाओ के बाबा” निकले अजी आप यहाँ कैसे आ गये

अगर जल्दी से यह काम नहीं किया तो आपको भी मिल सकता है धोखा

Image
अब महिलाएं आत्मनिर्भर हैं और उन्हें खुद पर हुकूमत करने वाला नहीं बल्कि हर काम में सहयोग करने वाला पार्टनर चाहिए। फिर चाहे घरेलू काम ही क्यों ना हो और अगर आप ऐसा नहीं करते तो महिलाएं आपको धोखा दे सकती हैं। जी हां, और यह बात महिलाओं पर किए गए एक फ्रेंच अध्ययन में सामने आई है। इसके मुताबिक, महिलाएं उन पुरुषों को धोखा देती हैं जो उनके घरेलू काम में हाथ नहीं बटाते। 'ग्लीडन' नामक एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग वेबसाइट ने 10 हजार महिला सब्सक्राइबर्स पर अध्ययन किया जिसमें 73 फीसदी महिलाओं ने कहा कि वो उस स्थिति में अपने पार्टनर को धोखा देंगी, जब वो टॉयलट की सफाई, वॉशिंग मशीन को खाली कराने आदि जैसे घर के कामों में सक्रियता नहीं दिखाएंगे। अध्ययन में यह सुझाव भी दिया गया है कि घर व बर्तन की सफाई से महिलाओं का दिल जीता जा सकता है। अध्ययन के मुताबिक, 86 फीसदी महिलाओं का मानना था कि वो काम के प्रति अपने पार्टनर की बेरुखी से परेशान रहती हैं। वहीं 84 प्रतिशत का कहना था कि घर के काम को लेकर उनकी अपने पार्टनर से बहस होती है। तो अगर आपके साथ भी यही स्थिति है तो तुरंत संभल जाइए, वैसे भी घरेलू काम

हुआ अनोखे बच्चे का जन्म, दर्शन के लिए लोगों की लग रही है लाइन

Image
कानपुर के बलरामपुर गांव में जन्मी एक नवजात बच्ची की मौत के बाद लोगों ने उसे मां काली का रूप दे दिया। इस बच्ची की गर्दन से ऊपर का हिस्सा काला और नीचे का हिस्सा साफ था। अब उसके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं और पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं। गांव में रहने वाले छोटेलाल की बेटी कृष्णा ने बच्ची को जन्म दिया था। नवजात बच्ची का चेहरा काला और गर्दन के नीचे का हिस्सा साफ था। बच्ची की आंखें बड़ी-बड़ी थीं। इसके अलावा नाक और मुंह का आकार भी सामान्य से बड़ा था। उसकी जीभ भी बाहर निकली हुई थी। जन्म के करीब आधे घंटे तक बच्ची जिंदा थी, उसके बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया। वहीं, कृष्णा के चाचा ने बताया कि जैसे ही गांव के बड़े-बुजुर्गों को इस बात की जानकारी हुई तो सभी मौके पर पहुंचे। उनका मानना ​​है कि बच्ची के रूप में यह मां काली का अवतार है। उन्होंने कहा कि नवजात को दफनाने से पहले इसकी पूजा-अर्चना करनी होगी। इसके बाद बच्ची को देखने और दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग आने लगे। लाल चुनरी में लिपटे मृत नवजात पर अभी तक करीब 10 हजार रुपए का चढ़ावा चढ़ाया जा चुका है। बच्ची को जन्म देने वाली मां कृष्

INTEX ने लॉन्च किया दमदार बैटरी के साथ आपके बजट का स्मार्टफोन

Image
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपने एलीट सीरीज में नया स्मार्टफोन एलीट ई 7 लांच किया है। Intex ELYE e7 की कीमत 7,999 रुपए रखी गई है। इंटेक्स का यह स्मार्टफोन खास अमेज़न पर उपलब्ध है। स्मार्टफोन की खासियत है कि यह बजट रेंज में होने के बावजूद एंड्रायड 7.0 नॉगट के साथ आता है। स्मार्टफोन में 4020mAh बैटरी दी गई है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन स्लीक मेटल बॉडी के साथ आता है। 1. एलीट ई7 में 5.2 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 2.5 डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ उतारा गया है। एलीट ई7 में 3GB रैम, 1.2 गीगाहर्ट्ज और 66 बिट का क्वैड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है । 2. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है । 3. यह स्मार्टफोन गोल्ड कलर में पेश किया गया है। कस्टमर्स इस स्मार्टफोन को अमेजन से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है ।

डॉक्टरों की हैंडराइटिंग खराब होने के पीछे का यह हैं कारण

Image
पूरी दुनिया में किसी की हैंडराइटिंग की शायद ही उतनी चर्चा होती हो जितनी चर्चा डॉक्टरों की हैंडराइटिंग की होती है। सभी जानते हैं, डॉक्टरों की हैंडराइटिंग अमूमन ख़राब होती है। डॉक्टरों की खराब हैंडराइटिंग का भले ही काफी मज़ाक उड़ता हो, लेकिन ये काफी गंभीर समस्या भी है। अक्सर ऐसा होता है कि प्रिस्क्रिप्शन पर डॉक्टर की हैंडराइटिंग समझ न आ पाने के कारण मरीज़ गलत दवा ले लेता है जिससे उसकी जान पर बन आती है। हर साल कई लोग इस वजह से अपनी जान से हाथ भी धो बैठते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि ये समस्य आख़िर सभी डॉक्टरों की हैंडराइटिंग ख़राब होती है? इस सवाल का जवाब खुद एक डॉक्टर ने दिया है। शर्मा ने कहा कि डॉक्टर बनने की पढ़ाई के दौरान उन्हें काफ़ी बोरिंग और लम्बे एग्ज़ाम पेपर देने होते हैं। कम समय में काफ़ी ज़्यादा चीज़ें लिखने के दबाव की वजह से इतने सालों में लिखावट इतनी बुरी हो ही जाती है। फिर भी, ऐसी स्थिति में जब महज़ डॉक्टरों की हैंडराइटिंग के कारण मरीज़ को जान से हाथ धोना पड़ जाता है, काउंसिल का फैसला काफी सही नज़र आता है।

इस तरह के दोस्तों से हमेशा बनाये रखे दुरी, नहीं तो पड़ सकता है भारी

Image
दोस्त तो सभी के होते हैं अब चाहे वह लड़का हो या फिर लड़की और वैसे देखा जाए तो दोस्त जरूरी भी हैं लेकिन कभी कभी ऐसा भी होता है कि दोस्त ऐसी हरकतें कर जाते हैं कि मन में फिर यही आता है कि ऐसे दोस्त से तो अच्छा है कि दोस्त ही न हो। शायद आपके दोस्त भी ऐसे होंगे जिनसे आपको नुकसान झेलना पड़ता हो तो चलिए देखते हैं कि किस प्रकार के दोस्त आपके लिए नुकसानदायक हो सकते हैं.... 1. अगर आप जब भी अपने दोस्त को कोई काम देते हैं और वह उसे नहीं करता है तो समझ लें कि वह आलसी है और कामचोर भी है और इतना ही नहीं वह आपके कभी भी किसी भी काम नहीं आ सकता। 2. कुछ दोस्त ऐसे भी होते हैं जो आपकी तरक्की पर खुश होने का ढोंग करते हैं लेकिन दरअसल वह आपकी तरक्की पर जलते हैं और ऐसे दोस्त आपको जगह जगह पर नीचे दिखाने की पूरी कोशिश करते हैं। 3. कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हे बातो बातों पर गुस्सा आ जाता है और हमेशा गुस्से में ही रहते हैं अगर आपके दोस्त भी ऐसे हैं तो जितनी जल्दी हो उनसे उनसे दूरियां बना लें।

बैंक का मैनेजर होटल में गया...

Image
बैंक का मैनेजर होटल में गया... मैनेजर: खाने में क्या है? वेटर: जी, तंदूरी चिकन, मलाई कोफ्ता, मटर पनीर, कढ़ाई पनीर, दम आलू, मिक्स वेज, आलू गोभी. मैनेजर: मटर पनीर और चार रोटी लाओ. वेटर: लेकिन सब खत्म हो चुका है, अभी कुछ नहीं है. मैनेजर: तो इतनी देर से क्यों बक रहा था, पहले ही बता देता. वेटर: मैनेजर साहब मैं रोज एटीएम जाता हूं. वो एटीएम मुझसे पिन कोड, अमाउंट, रिसीट सब कुछ पूछता है और लास्ट में बताता है नो कैश. अब समझ आया कि उस वक्त मुझे कैसा लगता है. बैंक मैनेजर बेहोश...

WhatsApp का जितना फायदा उतना ही नुकसान।

Image
एक बालक गुम गया…. तो घरवालों ने WhatsApp पर मैसेज सहित उस बालक की फोटो पोस्ट की। जल्दी ही बालक मिल गया और घरवालों ने WhatsApp का बहुत आभार माना। . लेकिन 3 महीने हो गए वो बालक स्कूल नहीं जा रहा क्योंकि रास्ते में जिसे भी वो बालक मिलता है वो, उस बालक को घर पहुँचा देता है। . कारण ये है कि, वो मैसेज WhatsApp पर अभी भी घूम रहा है।

हास्पिटल में बुरी तरह ज़ख़्मी पंडित जी से मिलने गए दोस्त ने पूछा

Image
लड़का (रोमांटिक अंदाज में): जान देखो, मैं तुम्हारी जुल्फों के लिए क्या लाया हूं……? लड़की : सो स्वीट…!! क्या लाए…..?? लड़का : जूं निकालने वाली कंघी…..!                                         ****************** हास्पिटल में बुरी तरह ज़ख़्मी पंडित जी से मिलने गए दोस्त ने पूछा "क्या हुआ था ?" यार करवा चौथ की शाम को तेरी भाभी से अपनी आदत के अनुसार हड़बड़ी में बोल दिया - जल्दी पूजा करो ......दो,तीन जगह और जाना है ।

जानें कितने रूपये सस्ता हुआ Samsung Galaxy J7 Prime

Image
स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे लोगों के लिए यह बेहतरीन वक्त है। हर दूसरे दिन नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। दूसरी तरफ, पुराने हैंडसेट की कीमत में कटौती भी देखने को मिल रही है। स्मार्टफोन बनाने वाली साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने पिछले साल अपना स्मार्टफोन गैलक्सी J7 प्राइम भारत में लॉन्च किया था। खास बात यह है कि इस दमदार स्मार्टफोन की कीमत में अब कटौती कर दी गई है।Samsung Galaxy J7 Prime के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन अब 15,900 रुपये में मिलेगा। हैंडसेट इस कीमत में अमेज़न इंडिया और सैमसंग ई-शॉप पर उपलब्ध है।  

रेड लाइट एरिया में कैशलेस हुआ देह व्यापार, Paytm से ले रहीं पेमेंट

Image
अब भी कई जगहों पर ऑनलाइन पेमेंट शुरू नहीं हुआ है नोटबंदी के बाद सरकार कैशलेस इकोनॉी पर जोर देते हुए डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रही है। इसका असर भी नजर अाने लगा है। नागपुर के रेड लाइट एरिया में जरूर कैशलेस होने के निशान नजर आने लगे हैं। शहर के गंगा जमुना रेड लाइट एरिया में बने इन वर्कर्स के घरों के बाहर एक पर्चा टंगा है जिस पर लिखा है, ‘Paytm accepted here।’ हालांकि यहां की एडल्‍ट वर्कर का कहना है कि वे इस बात से अंजान हैं कि यह पर्चे यहां क्‍या कर रहे हैं। यहां रहने वाले एक शख्‍स ने बताया, ‘इनको एटीएम समझ नहीं आता पेटीएम क्‍या समझ में आएगा।‘ मोबाइल फोन के जरिए पैसे की भुगतान पर आश्‍चर्य जताती एक एडल्‍ट वर्कर ने बताया, ‘ये पर्चे रेड क्रॉस ने लगाए हैं। कुछ सरकारी योजनाओं के तहत हम इसके जरिए पैसे पाएंगे।‘ वहीं कोने पर एक पान की दुकान में भी पेटीएम कोड के साथ कार्ड था। कई एडल्‍ट वर्कर के हाथों में एंड्रायड फोन देखा जा सकता है। कैश की किल्‍लत से देह व्‍यापार भी प्रभावित हुआ इसलिए ही यहां भी इलेक्‍ट्रॉनिक वॉलेट की शुरुआत हुई है।

इलियाना डिक्रूज का महारानी जैसा अंदाज देख कर दंग रह जायेंगे आप

Image
बादशाहो   का एक के बाद एक नया पोस्टर जारी किया जा रहा है। हर दिन इस फिल्म के कलाकारों का नया लुक सामने आ रहा है। बता दें कि फिल्म के नए पोस्टर को रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में इलियाना डिक्रूज नजर आ रही हैं। इस पोस्टर में वह पीले रंग की खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही है। इस साड़ी की खूबसूरती में चार चाँद लगा है मोतियों का हार। जिस तरह से इलियाना ने अपने सर पर पल्लू किया हुआ है उसमें वह किसी महारानी से कम नजर नहीं आ रही है। बादशाहो में अजय देवगन, इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल और इलियाना डिक्रूज के अलावा ईशा गुप्ता भी है यह फिल्म इसी साल 1 सितम्बर को रिलीज होगी।

ये है दुनिया की सबसे सेक्सी मॉडल और अभिनेत्री

Image
दुनिया की सबसे हॉट और सेक्सी मॉडल और अभिनेत्री अगर कोई है तो वो है रियलिटी स्टार काइली जेनर। जी हाँ काइली सबसे हॉट और सेक्सी मॉडल्स में से एक मानी जाती है। लेकिन दुनियाभर की कई हॉट मॉडल्स और सेक्सी मॉडल्स में से सबसे ज्यादा अगर लोग किसी को पसंद करते है तो वो है काइली जेनर काइली के इंस्टा पर लाखो फॉलोवर्स है और साथ ही वह काफी बोल्ड मॉडल भी मानी जाती है। आपको बता दें काइली अक्सर ही अपनी कई हॉट और न्यूड तस्वीरें सोशल साइट्स पर अपलोड करती रहती है।

आज कल के लड़के शादी से पहले ऐसे फिगर वाली लड़कियों की चाहत रखते है

Image
दुनिया में हर तरह की फिगर वाली लड़कियां मिल जाती हैं। कुछ लड़कों को पतली लड़कियां पसंद है तो कई लड़को को भरे बदन वाली लड़कियां पसंद आती हैं। आजकल लड़के किसी लड़की के साथ रिलेशनशिप में पड़ने से पहले उनकी फिगर पर खास ध्यान देते हैं। हर लड़के के दिमाग में हमेशा यह ख्याल आता है कि उसे इस टाइप की फिगर वाली लड़की चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि अलग-अलग देशों में लड़के कैसी लड़कियां पसंद करते है। अमेरिका यहां के लड़कों को लंबी और कर्वी फिगर वाली लड़कियां बेहद पसंद होती है। नीली आंखों वाली लड़कियों पर तो यह जान फिदा कर देते  है। चीन चीन में लड़कों को बिल्कुल पतली लड़कियां पसंद आती हैं। वैसे चीन की लड़कियां बेहद खूबसूरत होती हैरिलेशनशिप से पहले फिगर देखते हैं लड़के, दुनिया में हर तरह की फिगर वाली लड़कियां, चीन की लड़कियां बेहद खूबसूरत जापान जापान के लड़के स्लिम लड़कियों के साथ रिलेशन रखना पसंद करते है। जापान के लड़कों को मोटी लड़कियां बिल्कुल भी पसंद नहीं आती। भारत भारत के लड़कों को कर्वी फिगर वाली लड़कियां अट्रैक्टिव लगती है। वहीं यहां के लड़के तीखे नैक नक्श वाली लड़किय

टीम इंडिया की जीत पर ट्विटर यूजर्स ने इस प्रकार ली पाकिस्‍तान पर चुटकी

Image
बांग्‍लादेश को भारत के हाथों मिली करारी शिकस्‍त के बाद ट्विटर पर भी जमकर रिएक्‍शंस देखने को मिले. यूजर्स ने जहां टीम इंडिया को जीत के लिए बधाई दी, वहीं माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट पर बांग्‍लादेश के साथ-साथ पाकिस्‍तान पर भी जमकर चुटकी ली, क्‍योंकि फाइनल मैच दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा... यही वजह थी कि भारत और बांग्‍लादेश के मुकाबले के बाद ट्विटर पर #IndVsPak भी ट्रेंड करने लगा और लोग जमकर ट्वीट करने लगे [Pakistani people are boycotting Ind vs Pak match] *inside story* Pakistani will have electricity cut-off on that particular day. #INDvBAN — Naaz (@nazirology) June 15, 2017 Today's Semi final will be between the Genuine Aadhar Card holders Vs Fake Aadhar Card holders !! #IndVsBan — Rishi Bagree 🇮🇳 (@rishibagree) June 15, 2017 पाकिस्तान अब समझ नहीं पा रहा है कि वो फाइनल में पहुंचा है या पहुँचाया गया है 😂 #INDvBAN — abhay (@abhaysi08638092) June 15, 2017 #INDvBAN Bangladesh was history, Pakistan you are NEXT.. #IndVsPak @ICC — ArJuN ॥ ੴ ॥ (@arjun33241)

विराट कोहली ने वनडे में सबसे तेज 8000 रन बनाकर तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Image
विराट कोहली का बल्ला लगातार गरज रहा है और हर मैच और सीरीज में नए रिकॉर्ड उगल रहा है. गुरुवार को उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और टीम इंडिया को पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का एक रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जब भी मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो अकसर रिकॉर्ड उनके सजदे में झुके नजर आते हैं। कोहली अपनी विराट पारियों से अकसर नए कीर्तिमान बनाते नजर आते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी विराट कोहली ने एक ऐसा ही मुकाम छुआ। विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।  कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स को पीछे छोड़ते हुए इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया

रेल यात्रियों को टिकट खरीदने पर मिलेगा कैशबैक

Image
''भारत के सबसे बड़े ई-कॉमर्स संस्थान की सफलता का सबसे बड़ा मंत्र है नई टेक्नोलॉजी को जोड़ना। रेल में सफ़र करने वाले यात्री अब आईआरसीटीसी से एमवीज़ा पेमेंट प्रक्रिया से टिकट बुक कर सकते हैं IRCTC 4 सितंबर तक एक प्रमोशन ऑफर दे रही है। इसके तहत, ग्राहक एमवीज़ा स्कैन और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर भुगतान करके टिकट बुकिंग करने पर 50 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा और उसके बाद स्मार्टफोन के जरिए भुगतान करना होगा। यूज़र अपने स्मार्टफोन पर एमवीज़ा एप्लिकेशन से अपने वीज़ा डेबिट, क्रेडिट या प्रीपेड अकाउंट को सुरक्षित लिंक कर सकते हैं। और इसके बाद आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अपने एमवीज़ा क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं।

ये चीजे आपकी लवलाइफ डाल सकती है दरार

Image
अपने जीवन साथी के साथ रिलेशनशिप में विश्वास और प्यार होना बहुत जरूरी है। वहीं, शारीरिक संबंध से रिश्ता मजबूत बनता है।अक्सर महिलाओं के साथ एेसा होता है। इन सबके पीछे कई कारण हो सकते हैं। हार्मोन्स में बदलाव होने के कारण भी एेसा होता है। और कुछ बदलते इस समाज का असर भी इन रिश्तो पर पड़ता है। आज हम आपको कुछ एेसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हो जो आपकी लवलाइफ पर असर डालती है डीहाइड्रेशन - पर्याप्त पानी न पीने की वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। डीहाइड्रेशन की वजह से भी संबंध बनाने की इच्छा नहीं होती। एेसे में अपनी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के लिए खूब पानी पीएं। नमकीन भोजन - मनुष्य का खानपान भी जिंदगी का अहम भाग होता है लेकिन अधिक नमकीन भोजन का सेवन करने से शरीर निर्जल हो जाता है। एेसे में अपनी डाइट में फल, हरी सब्जियां और चिकन को शामिल करें व्यायाम - शरीर को फिट रखने के लिए व्यायाम बहुत जरूरी है। व्यायाम करने से ब्लड फ्लो सही रहता है और शरीर में हैपी हार्मोन रिलीज होते है। अगर आप अपनी लाइफस्टाइल में व्यायाम को शामिल नहीं करते तो इसका असर बिस्तर पर दिखाई देता है।

गर्मी में आपकी सुंदरता को चार चाँद लगा देंगे ये ब्लाउज़

Image
साड़ी सबसे खूबसूरत परिधानों में से एक मानी जाती है.  इसलिए साड़ी की शौकीन महिलाओं को ब्लाउज़ की फिटिंग और डिज़ाइन पर ख़ास ध्यान देना चाहिए

जाने घर के किस कोने में कौन सा रंग होगा लाभदायक

Image
कई बार घर लेते समय व्यक्ति को वास्तुशास्त्र का ज्ञान नहीं होता है ऐसे में वह ऐसा घर या प्लाट खरीद लेता है जिसमें वास्तुदोष होता है। वहीं यदि आपने कोई ऐसा घर ले लिया जिसका उत्तर-पूर्व (ईशान कोण ) कटा हुआ है, तो ये वास्तुदोष का बहुत बड़ा कारण होता है। वहीं घर का ईशान कोण खुला हुआ नहीं होना चाहिए। यदि आपका उत्तर-पूर्व कोण खुला हुआ है मतलब वहां कोई दूसरी प्रॉपर्टी नहीं है। तो इससे वास्तुदोष उत्पन्न हो सकता है। ऐसे में ईशान कोण के वास्तुदोष को दूर करने के उपाय करने आवश्यक हो जाते हैं। जो इस प्रकार हैं.... अगर संभव हो तो इस दिशा की खिड़की पर एक क्रिस्टल बॉल को टांग दें। वास्तुशास्त्र के अनुसार इस कोण में किसी भी भरी सामान को नहीं रखना चाहिए। वास्तुशास्त्र के अनुसार ईशान कोण में गेट या खिड़की का निर्माण करें। ईशान कोण के वास्तुदोष से बचने के लिए उत्तर या पूर्व की दीवार पर एक शीशा लगाएं। वास्तुशास्त्र के अनुसार इस कोने में नीले या लाल रंग का प्रयोग न करें। अगर इस कोने में एक छोटा सा पानी फ़व्वारा लगाया जाए तो ये वास्तुदोष को दूर करता है।

एक बनिया और एक चाइनीज ट्रेन में सफर कर रहे थे...

Image
एक बनिया और एक चाइनीज ट्रेन में सफर कर रहे थे... एक मच्छर आया और चाइनीज ने मच्छर को पकड़ा व खा गया... दूसरा मच्छर आया तो बनिया ने मच्छर को पकड़ा और चाइनीज से पूछा: "खरीदेगा"!                                          *************** एक आदमी (डॉक्टर से): डॉक्टर साहब आप घर चलने की कितनी फीस लेते हो? डॉक्टर: दो सौ रुपये. आदमी: ठीक है चलिए. डॉक्टर ने अपनी गाड़ी निकाली और आदमी के साथ उसके घर आ गया. डॉक्टर बोला: मरीज कहां है? आदमी: मरीज कोई नहीं है साहब....वो क्या है न कि टैक्सी वाला तीन सौ रुपये मांग रहा था और आप दो सौ में ले आये. इसलिए मैंने आपसे चलने को कहा.(डॉक्टर बेहोश)

संता जब भी कपडे धोता , तब ही बारिश हो जाती।

Image
अध्यापक: “भाईचारा” शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ। चिंटू : मैंने दूध वाले से पूछा, तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो तो वह बोला भाई चारा महंगा हो गया है। दे थप्पड़ दे थप्पड़ …                                      ************ संता जब भी कपडे धोता , तब ही बारिश हो जाती। 1 दिन धूप निकली तो वो खुश हुआ और दुकान पे सर्फ लेने गया। वो जैसे ही दुकान पर गया बादल ज़ोर -ज़ोर से गरज़ने लगे ।। सांता फटाफट आसमान की तरफ मुह करके बोला... क्या ??? किधर ??? मैं तो बिस्कुट लेने आया हूँ । कसम से ...

बॉलीवुड सेलिब्रिटी की यह आदत जानकर आपको यकीन नहीं होगा

Image
फिल्म स्टार्स की भी कुछ अच्छी और कुछ बुरी आदते होती हैं, जिसको लेकर वो अक्सर चर्चा में रहते हैं। इनमे से कुछ तो सफाई को लेकर परेशान रहते है तो कुछ अपने फिगर को लेकर परेशान रहते है। हम आपको बता रहे हैं स्टार्स की कुछ ऐसे ही आदतों के बारे में दीपिका पादुकोण - दीपिका पादुकोण को गंदे घर बिल्कुल पसंद नहीं है। वो अपना घर तो साफ रखती ही हैं, दोस्तों के घर जाती हैं तो वहां भी गंदगी देखकर उनके घर की सफाई में लग जाती हैं। विद्या बालन - विद्या बालन को भी गंदगी बर्दाश्त नहीं होती है। उनके घर से लेकर वैनिटी वैन तक उन्हें हर चीज साफ सुथरी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें गुस्सा आ जाता है। करीना कपूर -  करीना कपूर के बारे में कहा जाता है कि ‍उन्हें अपनी बॉडी को शेप में रखना सनक बन गया हैं। वह अपनी बॉडी पर एक इंच भी ज्यादा फैट देखना नहीं चाहतीं। इसलिए खूब वर्कआउट करती हैं। अजय देवगन - अजय को गंदी और बदबूदार उंगलियों से चिढ़ है। यहां तक कि खाने की गंध से भी। इसलिए वो कांटे और छूरी की मदद से रोटी खाते हैं। आयुष्मान खुराना - बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की सनक क

तस्वीरों में देखें ! लड़कियां शराब के नशे में क्या-क्या करती है

Image
अत्यधिक मात्रा में शराब पीना भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। क्योकि कई बार ज्यादा मात्रा  में शराब पीने के बाद इंसान का खुद पर काबू नहीं रहता। कई बार नशे में टल्ली होने के बाद वो ऐसी हरकतें कर बैठता है कि खूब जगह हंसाई होती है। ऐसी ही कुछ हरकतें कैमरे में कैद हुईं और ये तस्वीरें इन दिनों खूब शेयर की जा रही हैं। काश बात ये है की तस्वीरों में लड़कियों पर ही निशाना साधा गया है। आप भी देखिए नशे में टल्ली लड़कियों के इन कारनामों पर एक नजर.......