Posts

Showing posts from June 18, 2017

तो इस वजह से मंदिर के बाहर जूते चप्पल का चोरी हो जाना शुभ माना जाता है

Image
क्या कभी आपके जूते या चप्पल किसी मंदिर से गायब या चोरी हुए हैं ? सामान्यतः किसी भी वस्तु की चोरी से हमें कुछ आर्थिक नुकसान होता है साथ ही प्रिय वस्तु जाने से कुछ दुःख भी अवश्य होता है किन्तु पुरानी मान्यताओं के अनुसार जूते चप्प्ल का चोरी होना एक शुभ संकेत है विशेष रूप से यदि यह घटना मंदिर में घटे तो और भी अच्छा है और यदि संयोग से उस दिन शनिवार हो तो बहुत ही उत्तम रहता है। 1. ऐसा माना जाता है की पैरों में शनि ग्रह का प्रभाव रहता है ऐसे में यदि शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो तो शनि ग्रह के दुष्प्रभाव और भी बढ़ जाते हैं तब ज्योतिष किसी मंदिर में या जरूरतमंद व्यक्ति को अपनी पहनी  हुयी या नयी चप्पल या जूते दान करने की सलाह भी देते हैं। 2. क्योंकि शनि का प्रभुत्व पैरों में रहता है अतः चप्पल या जूते शनिवार के दिन मंदिर में दान देने से या चोरी हो जाने से शनि द्वारा होने वाले कष्टों और अन्य बुरे प्रभावों से मुक्ति मिलती है 3. अतः मंदिर में जूते चप्पल चोरी होने पर दुःखी नहीं बल्कि खुश हो जाए क्योंकि यह एक शुभ संकेत है जो बताता है की आपके जीवन में शनि द्वारा आने वाली बाधाएं अब कम हो

इस आसान तरीके से इम्प्रेस करे अपने से बड़ी उम्र की महिलाओं को

Image
डेटिंग के मामले में बड़ी उम्र की महिलाएं ज्यादा समझदार होती हैं इसलिए उन्हें डेट पर ले जाने से पहले कई बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। बड़ी उम्र की महिलाओं को बच्चों जैसी हरकतें बिल्कुल भी पसंद नहीं, इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें।काफी गहरा ताल्लुक होता है डेटिंग और संबंध में, इसलिए अपनी बड़ी उम्र की प्रेमिका को आकार्षित करने के लिए आपसी संबंध का ध्यान रखें।आइए जानें बड़ी उम्र की महिलाओं से डेटिंग के बारे में। 1. डेटिंग के मामले में बड़ी उम्र की महिलाएं अधिक परिपक्व होती हैं। इसीलिए उनसे कुछ भी बात करने से पहले अच्छी तरह से सोच समझ लेना चाहिए। 2. उपहार और सरप्राइज हर लड़की को पसंद है। लेकिन अपनी उम्र के अधिक उम्र की महिला को उपहार देने से पहले उनकी पसंद-नापसंद जानना भी बेहद जरूरी होता है। 3. अपनी प्रशंसा सुनना हर महिला को पसंद होता है लेकिन अपनी उम्र से अधिक उम्र की महिला की प्रशंसा चापलूसी भरी करें इससे आपकी स्थिति हास्यप्रद हो सकती है। प्रशंसा करें लेकिन ईमानदारी से। 4. महिलाओं के साथ डेटिंग के दौरान उनके काम, लक्ष्य, करियर और उन्नति , उनके हितों इत्यादि के बारे में बातचीत

गजब ! यहां पर शादी करने के लिए भगाना पड़ता है दूसरों की बीवियों को

Image
आमतौर पर हमने शादी के कई रस्मो रिवाजो के बारे में पढ़ा, सुना और देखा भी है. लेकिन आदिवासियों के शादी के रिवाज बाकि सब शादियों से अलग होते है. आइए आज हम आपको एक ऐसे ही रिवाज के बारे में बताते है जिसके अनुसार लोग दूसरों की पत्नियों को चुराकर उनके साथ दोबारा शादी करते है. इससे पहले आपको यह बता दे कि हम बात कर रहे है अफ्रीका की वोदाब्बे जनजाति की, जहां शादी में कुछ ऐसा ही रिवाज़ है जिसे आज भी बखूभी निभाया जाता है. जी हाँ, इस जनजाति में लोग दूसरों की पत्नियों को चुराकर अपनी शादी रचा लेते है. यही नहीं इस शादी को समाज में लव मैरिज के रूप में मानता है. यह इसलिए क्योकि पहली शादी तो वे लोग अपने घरवालों की मर्जीनुसार करते है लेकिन दूसरी शादी उन्हें किसी भी व्यक्ति की पत्नी को चुराकर करनी पड़ती है. बता दे कि इस जनजाति में हर साल गेरेवोल फेस्टिवल होता है, जिसमे लड़के अपने चेहरे को अनेक प्रकार के रंगो से सजाते है. लड़के ऐसा दूसरों की पत्नियो को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए करते है. इसके साथ ही वे उन्हें रिझाने के लिए नाचते भी है. लेकिन उस वक्त वे लोग इस बात का भी पूरा ध्यान रखते है की इस बात का प

ऐसे टैटू आपने कभी नहीं देखे होंगे, इन्हे देख़कर आप भी रह जायेंगे दंग

Image
युवापीढ़ी में टैटू गुदवाना आजकल एक ट्रैंड सा बन गया है। लड़का हो या लड़की सभी बिंदास टैटू गुदवाया रहे हैं। पीठ पर बनाए इस जिप टैटू को ही देख लीजिए न जाने इसे बनवाते वक्त उस व्यक्ति को कितना दर्द सहना पड़ा होगा। बाजू पर ऐसा गहरा टैटू भी काफी दर्दनाक लगता है। तो शरीर पर खंरोच के निशान को देख यह यकीन करना मुश्किल है की क्या वाक्य यह टैटू है है चोट। बिना दर्द की परवाह करे लोग अलग अलग तरह के टैटू गुदवा रहे हैं लेकिन आज हम आपको लोगों द्वारा अपने शरीर पर बनाए गए टैटू की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिन्हें देख आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी.....

इन कुछ आसान तरीको से आपके अकाउंट को भी कोई नहीं कर सकता हैक

Image
जहां टेकनॉलिजी तरक्की के लिए कदम मिला कर तेज़ी से आगे बढ़ रही है, वहीं हैकर्स इन सबका तोड़ निकालने में जुटे हैं। आजकल आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड और हैकिंग के कई किस्से सुनने व देखने को मिलते ही रहते हैं। कभी किसी की डेबिट या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग कर लेना या किसी की आई-डी पासवर्ड हैक करके फालतू मेल करना और ना जाने क्या-क्या। लेकिन इस हैकिंग के शिकार कहीं आप ना हो जाएं इसलिए आज हम बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जिनके इस्तेमाल से आप अपना अकाउंट हैक होने से बचा सकते हैं। कोई भी पासवर्ड सेट करने से पहले पासवर्ड टिप्स पर ज़रूर गौर करें। वैसे तो ज्यादा लंबा और पेचीदा पासवर्ड ही सही और सेफ माना जाता है क्योंकि हैकर्स को इसका अंदाज़ा लगाना थोड़ा मुश्किल होता है। अपने बीवी-बच्चों के नाम, जन्मदिन या अन्य किसी पर्सनल डिटेल्स के आधार पर पासवर्ड ना डालें। हैकर्स इसी के आधार पर आपका अकाउंट हैक करने की कोशिश करते हैं। ये ध्यान रखें कि आसान पासवर्ड बिल्कुल ना रखें जैसे 123456 जैसे पासवर्ड रखना खतरे से खाली नहीं। ऐसे पासवर्ड आसानी से हैक हो जाते हैं। हैकर्स ऐसे प्रोग्राम बनाते हैं जो अपने आप ऐसे पासवर

घर से निकलने से पहले करो यह काम मिलेगी आपको मनचाही सफलता

Image
कई बार जब आप घर से बाहर निकलते हैं तो आपका कोई काम नहीं बन पाता है। जहां जाओ वहीं निराशा हाथ लगती है। ऐसे में हमारे मुंह से बस यहीं निकलता है कि आज का तो दिन ही खराब था। वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आप किसी अच्‍छे काम के लिए घर से निकल रहे हैं तो घर से निकलने से पहले अगर कुछ उपाय किए जाएं तो हमें कार्य में जल्‍द सफलता मिलती है। ऐसे में आज हम उन वास्तु उपायों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें करने से आपको अपने काम में सफलता मिलेगी.... 1. सोमवार :- वास्तु के मुताबिक अगर आप सोमवार को कोई खास काम करने घर से बाहर निकल रहे हैं तो निकलने से पहले शीशे में अपना चेहरा देखकर निकलें। ऐसा करने से आपका काम बन जाएगा। 2. मंगलवार :- अगर मंगलवार को आप कोई कास काम करने से किए गर से बाहर निकल रहे हैं तो घर से निकलने से पहले कुछ मीठा खाकर निकलें। बेसन के लड्डू या गुड़ खा कर जाएंगे तो काम आसानी से हो जाएगा। 3. बुधवार :- अगर बुधवार को आप कोई खास काम करने के लिए निकल रहे हैं तो हरी धनिया की पत्‍ती खाकर निकलें। ऐसा करने से हर काम में सफलता मिलेगी। 4. गुरुवार :- अगर गुरुवार को कोई खास काम करने के लि

प्यार में पड़ने के बाद कुछ इस तरह के बदलाव आते हैं लड़कियों में

Image
प्यार का अहसास जितना खुबसूरत होता है, यह हमारे लिए उतना ही खतरनाक भी होता है। प्यार में पड़ने के बाद हर इंसान बदल जाता है। अगर बात लड़कियों की करें तो रिलेशनशिप में आने के बाद उनकी बहुत सी हरकतें और आदतें बदल जाती हैं। यूं तो ये चेंजेज हर किसी में अलग-अलग होते हैं लेकिन कुछ बातें कॉमन भी होती हैं। ये ऐसे ही 5 बदलाव हैं जो प्यार में पड़ने के बाद ज्यादातर लड़कियों में नजर आते हैं.... 1. ये तो आपने भी सुन रखा होगा कि प्यार हो जाने पर नींद उड़ जाती है। किसी से प्यार हो जाने के बाद ज्यादातर लड़कियां देर रात तक जगना शुरू कर देती हैं। रात-रातभर फोन पर बातें करना, चैट करना उनकी आदत बन जाती है। 2. प्यार में पड़ने के बाद हर रोमांटिक स्टोरी, लव-सॉन्ग अपना लगने लग जाता है। ये उन लड़कियों के साथ भी होता है जिन्हें कुछ समय पहले तक लव-स्टोरीज झूठी लगा करती थीं। 3.  प्यार हो जाने के बाद ज्यादातर लड़कियां खुद को पहले से कहीं अधि‍क तवज्जों देना शुरू कर देती हैं। उन्हें हर समय प्रेजेंटेबल रहना अच्छा लगने लगता है। उनकी ड्रेस सेंस बदल जाती है और चाल भी। वाकई प्यार पर्सनैलिटी निखार देता है। 4.  क

मैं तुम्हारे साथ शादी नही कर सकता

Image
टीचर – बाबर भारत में कब आया था ? सांता – पता नहीं सर… टीचर – अबे गधे.. बोर्ड पर नहीं देख सकता था.. नाम के साथ ही तो लिखा है । सांता – ओह… मैंने सोचा शायद वो उसका फोन नंबर है ।                               ************* लड़का :- मैं तुम्हारे साथ शादी नही कर सकता. घर वाले नही मान रहे. लड़की:- तुम्हारे घर में कौन कौन है. लड़का:- एक बीवी और 2 बच्चे !!

बीवी का अंग्रेजी सीखना पड़ा पति को भारी

Image
पति – क्या हुआ ? ये घर के बाहर इतनी भीड़ क्यों लगी है ? पत्नी – कुछ नही, मैंने पड़ोसियों से कहा कि, हमारे दामाद आ रहे है मुंबी से । पति – तो इसमें इतनी भीड़ कैसी ? पत्नी – अरे जानू, मैं English सिख रही हुँ न, इसलिये मैंने ये बात English में कही । पति – क्या कहा तुमने English में ? पत्नी – मैंने कहा कि आज हमारे घर Sunny Leone आ रहे है । पति – भगवान के लिये बंध कर अपनी ये अंग्रेजी… उसे Sunny Leone नहीं, Son-in-Law कहते है ।

मज़ेदार जोक्स ! एक कंजूस अपने बेटे को पिट रहा था…!

Image
मेरे एक फेसबुक फ्रेन्ड ने पोस्ट किया – “काश की तुम मौत होती, एक दीन ही सही मेरी तो होती…” तो मैंने भी कमेन्ट कर दिया कि – “भाई अगर वो मौत होती तो एक दीन सबकी होती…” भाई ने तुरंत ही ब्लोक कर दिया बोलो अब तो लोजीक भी लगाना गलत हो गया है दुनिया में ।                                    *************** एक कंजूस अपने बेटे को पिट रहा था…! पड़ोसी: क्यों पिट रहे हो बच्चे को…? बनिया: मैंने इसको कहा कि 1-1 सीढी छोड़कर चढ़, चप्पल कम घिसेगी…! नालायक 2-2 सीढ़ी छोड़कर चढ़ा, पाजामा फाड़ लिया…!

अगर आपके भी स्मार्टफोन की टच काम नहीं कर रही है तो ऐसे करे ठीक

Image
अक्सर देखा जाता है कि स्मार्टफोन्स को कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद उसके टच में समस्या आने शुरू हो जाती है। जैसे कि स्क्रीन का ​अस्थिर रहना, हिलना या फिर खराब पिक्सलेट या खाली स्क्रीन दिखाई देना। ऐसे में आप सर्विस सेंटर जाने की सोचते हैं। लेकिन, क्या आप जानते कि स्क्रीन में आने वाली कुछ समस्या बहुत छोटी होती हैं, उन्हें आप खुद ठीक कर सकते हैं। आगे हम आपको फोन की टच स्क्रीन की समस्या और समाधान के बारे में जानकारी दे रहे हैं। 1. सबसे पहले अपनी डिवाइस की स्क्रीन की जांच करें। इसमें आपको देखना है कि आपके डिवाइस की स्क्रीन कहीं टूटी हुई या क्षतिग्रस्त तो नहीं है। इसके बाद अगर फोन की स्क्रीन ठीक है तो स्मार्टफोन के स्क्रीन प्रोटेक्टर और कवर को ​हटा दें। इसके अलावा स्क्रीन पर यदि कोई सेंसर या स्टिकर लगा हुआ है तो उसे भी निकाल दें। इसके बाद फिर अपनी स्क्रीन को ठीक से साफ करें। 2. डिवाइस की स्क्रीन काम नहीं कर रही तो इसके लिए आप अपने फोन को रिस्टार्ट करके देखें। इसके लिए डिवाइस केा पावर बटन को 30 सेकेंड तक दबाएं जब तक कि वह फिर से स्टार्ट नहीं हो जाता। किसी-किसी फोन में रिस्टार्ट का ऑप्श

ताज़ा सर्वे ! आज कल की लड़कियों को पसंद है इस तरह के लड़के

Image
समय के साथ ऑनलाइन डेटिंग का तरीका बदल गया है। लोग अब सिर्फ शक्ल-ओ-सूरत देखकर ही ऑनलाइन पार्टनर नहीं चुनते, बल्क‍ि उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भी उनके लिए मायने रखती है। खासतौर से पुरुष शि‍क्ष‍ित और मेच्योर महिलाओं को तरजीह देते हैं। जबकि महिलाओं की पसंद इस मामले में अलग है। जबकि महिलाओं के हर उम्र वर्ग में पुरुषों के चुनाव का तरीका बदला हुआ पाया गया। जहां कम उम्र की लड़कियां ज्यादा श‍िक्ष‍ित, आर्थ‍िक रूप से सबल और आजाद ख्यालों वाले व्यक्त‍ि को पसंद करती हैं। वहीं उम्रदराज महिलाएं अपने से कम पढ़े-लिखे और कम क्वालिफाइड पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं। यह हम नहीं एक सर्वे के शोधकर्ता कह रहे हैं। यह सर्वे ऑस्ट्रेलिया स्थ‍ित क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (QUT) के शोधकर्ताओं ने किया है। ऑनलाइन डेट कर रहे 18 से 80 साल उम्र वर्ग के 41,000 ऑस्ट्रलियाई लोगों को इस अध्ययन में शामिल किया गया। परंपरागत तौर पर देखा जाए तो पार्टनर पसंद करने की प्रक्रिया में लोग सबसे ज्यादा व्यक्त‍ि के स्वभाव, खुद से मिलता-जुलता स्वभाव काे ध्यान में रखते थे. व्यक्त‍ि की खास विशेषताओं जैसे उम्र, खूबसूरती,

मज़ेदार तस्वीरें ! पतंजलि की यह प्रोडक्ट जल्द ही बाजार में आने वाले हैं

Image
योगगुरु बाबा रामदेव को हम सब जानते ही है। बाबा रामदेव योगगुरु से सफल बिज़नेसमेन बन है और उन्होंने अपने आयुर्वेदिक ब्रांड पतंजलि को आज बहुत आगे पहुंचा दिया है। आज पतंजलि का टर्नओवर 5 हज़ार करोड़ से भी अधिक तक पहुचं तक पहुच गया है। पतंजलि आज हर तरह के उत्पाद बाजार में उतार चुका है। इसी सिलसिले में आज हम आपको पतंजलि के कुछ ऐसे फेक ब्रांड्स के बारे में बताने जा रहे है। जिन्हें अगर बाबा रामदेव ने बाजार में उतार दिया तो बस हमारा पूरा जीवन सुखमयी हो जायेगा। तो आईये आपको दिखाते है बाबा रामदेव के कुछ अनोखे ब्रांड्स की मझेदार तस्वीरें......

गजब ! इस मंदिर में छूमंतर हो जाते हैं महिलाओं के बाल

Image
आपने मंदिरों से सोना, चांदी और भगवान चोरी होने की घटनों के बारे में सुना होगा। लेकिन तमिलनाडु के एक गांव में लोगों के बालों को कौन काट लेता है ये अपने आप में एक रहस्य है। इससे अलग करुर गांव के लोग उस रहस्यमयी ताकत से डरते हैं, जिसकी कुशल उंगलियां कभी भी उनके बालों पर चल सकती है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, यह खौफ महिला श्रद्धालु जब कालीमान मंदिर में आती हैं तो इस बात का ख्याल रखती है कि उनके बाल पूरी तरह से ढंके हो। लोगों का कहना है कि उनके बाल पूरी तरह से ढंके हो। एक बार कॉलेज गर्ल के सर के बाल रहस्यमयी तरीके से कट गए। कॉलेज छात्रा बिना सिर ढंके ही मंदिर चली गई थी। स्थानीय लोगों का मानना है कि इसी वजह से उसके बाल काटे गए। छात्रा ने किसी से शिकायत नहीं करना ही ठीक समझा क्योंकि मंदिर में पूर्व में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। बता दें कि ऐसा ही एक मामला सामने आया। कॉलेज छात्रा का एक समूह मंदिर में यहां प्रार्थना के लिए पहुंचा। अचानक ही हर कोई चौंक गया जब एक छात्रा की चोटी गायब हो गई। किसी ने चोटी काट दी और मौजूद एक भी शख्स ने इस घटना को होते हुए नहीं देखा। एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल भ

अगर आप भी चाहते हैं अपने प्यार को बरकरार रखना तो भूलकर भी ना करें ये काम

Image
आज के दौर जितनी जल्दी बातें शुरू होती हैं उतनी ही जल्दी बातों पर विराम भी लग जाता है। इसलिए आप जब भी किसी को कुछ लिखें या किसी से कुछ कहें तो सोच-समझकर ही करें। कई बार हम कुछ ऐसा कह जाते हैं कि सामने वाले को बुरा लग जाता है। अगर आप चाहती हैं कि आपका पार्टनर हमेशा आपकी सुने तो  भूलकर भी मैसज करने में न करें ये गलतियां... 1. लगातार मैसेज करना :- अधिकांश लड़कियां ऐसी होती हैं जो एक बार की मीटिंग के बाद हर रोज मैसेज पे मैसेज भेजना शुरू कर देती हैं। सिर्फ मैसेज ही नहीं कई बार ऐसे सवाल भी पूछ लेती हैं जिससे सामने वाला न चाहते हुए भी चिढ़ जाता है। और आपके मैसेज से चिढ़कर आपसे दूरी बनाने लगेगा। 2.  थोड़ी-थोड़ी देर पर न भेजें लंबे-लंबे मैसेज :- जरा सोचिए आप किसी को थोड़ी-थोड़ी देर पर लंबे-लंबे मैसेज भेजेंगी तो क्या आप परेशान नहीं होंगी। यकीनन कोई भी चिढ़ जाएगा। आप हर वक्त मैसेज न करके दिनभर में एक या दो मैसेज करें इससे आपके रिश्तों में दरारें नहीं आएंगी। अगर मैसेज करें तो भूलकर भी शिकायतों न करें। और मैसेज में अधिक इमोशनल भी न हो जाएं। 3. एक शब्द में न दें जवाब :- अब आप कहेंगे कि लंबे

क्या है इस होटल में जो लोग 60 हजार सीढ़ियां चढ़ कर भी आते हैं

Image
आज हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बता रहे हैं जहां पहुंचने के लिए आपको 50 या 100 नहीं बल्कि पूरी 60 हजार सीढ़ियां चढनी पड़ती हैं। आप यही सोचेंगे कि इस होटल में कौन जाना पसंद करेगा लेकिन ऐसा नहीं है हर साल यहां बहुत से टूरिस्ट आते हैं। इस कमाल के होटल का नाम है जेड स्क्रीन होटल और यह चाइना में स्थित है। आपको बता दें कि यह होटल दुनिया के सबसे दुर्गम और गजब के होटलों में से एक है। इस होटल तक पहुंचने के लिए आपको कई पहाड़ों पर से होकर गुजरना पड़ता है और साथ ही 60 हजार सीढ़ियां चढ़कर जानी पड़ती हैं क्योंकि यह होटल चीन की यलो पर्वत श्रंखलाओं पर बना हुआ है। इस होटल को लव कपल्स के लिए अच्छा माना जाता है क्योंकि यहां पर कपल्स अपने सच्चे प्यार के साथ आकर एक रेलिंग पर ताला लगाते हैं और उसकी चाभी पहाड़ों में फेंक देते हैं और फिर मन्नत मांगते हैं। कहा जाता है कि उनकी मांगी हुई मन्नत पूरी भी होती है।

सेल्समेन और पप्पू के बीच मजेदार कॉमेडी

Image
सेल्समेन : सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या? Pappu : “नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते ! आज पाउडर लगा देंगे तो कल साला fogg मांगेगा । सेल्समेन बेहोश !!!!                          ************** संता : तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है? बंता : एक दुकान खोली थी, पर अब जेल में है! संता : वो क्यों.? बंता : दुकान हथौड़े से खोली थी !!!

एक शराबी पूरा टून्न हो कर घर जा रहा था!

Image
एक शराबी पूरा टून्न हो कर घर जा रहा था! रास्ते में मंदिर के बाहर पुजारी दिखा! शराबी ने पुजारी से पूछा सबसे बड़ा कौन? उस से पीछा छुड़ाने के लिए पूजारी ने कहा ये मंदिर बड़ा शराबी बोला मंदिर बड़ा तो धरती पर कैसे खड़ा! पुजारी: धरती बड़ी! शराबी: धरती बड़ी तो शेषनाग पर क्यों खड़ी? पुजारी: शेषनाग बड़ा! शराबी: शेषनाग बड़ा तो शिव के गले में क्यों पड़ा! पुजारी: शिव बड़ा! शराबी: शिव बड़ा तो पर्वत पर क्यों खड़ा? पुजारी: पर्वत बड़ा! शराबी: पर्वत बड़ा तो हनुमान की ऊँगली पर क्यों पड़ा? पुजारी: हनुमान बड़ा! शराबी: हनुमान बड़ा तो राम के चरणों में क्यों पड़ा? पूजारी: राम बड़ा! शराबी: राम बड़ा तो रावण के पीछे क्यों पड़ा? पूजारी: अरे मेरे बाप तू बता कौन बड़ा? शराबी: इस दुनिया में वो बड़ा जो पूरी बोतल पीकर भी सीधा खड़ा !

आज पता चला है लड़के और लड़की की बातों में यह फर्क होता है

Image
लड़कियों के तो मजे हैं। शादी से पहले पापा की परी, शादी के बाद घर की लक्ष्मी। लड़कों का क्या है, शादी से पहले पापा से पिटते हैं, शादी के बाद बीवी से !!                               ************ गर्लफ्रेंड: पीकर कार मत चलाना, बहुत एक्सीडेंट होते हैं. लड़का: थैंक्स, तुम मेरा कितना ध्यान रखती हो. दोस्त: पीकर कार मत चलाना, बहुत एक्सीडेंट होते हैं. लड़का: साले बाप को मत सिखा !!

तो इस वजह से आजकल लड़के डरते हैं लड़कियों से फ्रेंडशिप करने के लिए

Image
लड़के हर किसी से दोस्ती कर लेते हैं। दोस्तों को चुनने के नाम पर लड़के ज्यादा चूज़ी नहीं होते हैं। दोस्तों के साथ लड़के हों या लड़कियां खुद को फ्री महसूस करते हैं। दोस्तों के साथ हमेशा से ही अच्छा लगता है। दोस्तों के साथ आप हर तरह की बात को खुलकर कर सकते हैं। साथ ही दोस्त ही हमारे अच्छे और बुरे हर समय में हमारे साथ रहते हैं। 1. ओवर एक्टिंग: लड़कियों को दिखावे की आदत होती है। लड़कियों की इस आदत से लड़के बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं। अगर लड़का उसका बेस्ट फ्रेंड नहीं होता है तो उसको लड़कियों की बातों को झेलना पड़ता है। 2. जिम्मेदारी से डर: अगर लड़का किसी लड़की का दोस्त होता है तो उसको उस लड़की की ज्यादा केयर करनी होती है। लड़की के साथ किसी भी पार्टी में जाने पर उसके साथ पूरी जिम्मेदारी से रहना पड़ता है। 3. बातों से परेशान: लड़कियों की बातें लड़कों को परेशान करती हैं। कई बार लड़कियां ऐसी बातें कर जाती हैं जो बेतुकी होती हैं। जिसे सुनकर लड़के परेशान होने लगते हैं। 4. खुल कर मस्ती: लड़के जो मस्ती एक लड़के के साथ करते हैं, उतनी मस्ती एक लड़कियों के साथ नहीं कर पाते हैं। साथ ही वह लड़कियों के साथ खुल कर

जल्द ही अक्षय कुमार नजर आएंगे पीएम मोदी के किरदार में

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने वाली फिल्म के लिए अक्षय कुमार का नाम फाइनल कर लिया गया है। पहले ऐसी खबरें थी कि परेश रावल या अनुपम खेर में से कोई पीएम मोदी का किरदार निभा सकता है। यहां तक कि विक्टर बनर्जी का नाम भी पीएम के रोल के लिए सामने आया था लेकिन अब इन सब अटकलों पर विराम लग चुका है। एक न्यूजपोर्टल के खबर के अनुसार जिस तरह से लोगों के मन में अक्षय कुमार की छवि और पहुंच है वो पीएम मोदी की कहानी को दर्शाने के लिए एकदम परफेक्ट है।आपको बता दें कि बीजेपी नेता और एक्टर शत्रुघन सिन्हा का कहना है कि 'अक्षय कुमार भारत के मिस्टर क्लीन हैं। उनकी छवि भारत के नए चमकते सितारे से मेल भी खाती है। वहीं सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी का कहना है कि 'मैं अक्षय के अलावा किसी और के बारे में सोच भी नहीं सकता जो प्रधानमंत्री का किरदार निभा सके। उनकी छवि एकदम साफ है। साथ ही उनके काम करने का ढंग भी देखने बनता है। 'टॉयलेट' एक प्रेम कथा' और 'पैडमैन' भी सिनेमा में सामाजिक सुधार वाली फिल्में हैं जिनसे गुरुदत्त और वी शांताराम जुड़े हुए हैं। अक्षय ने पीएम मोदी की त

8 जीबी रैम के साथ लांच हुआ यह शानदार स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Image
काफी इंतजार के बाद आखिरकार मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन वनप्लस 5 लॉन्च हो गया। इस स्मार्टफोन के डिजाइन, परफॉमेंस, बैटरी, कैमरा सभी पर खास ध्यान दिया गया है। भारत में वनप्ल 5 22 जून को लॉन्च होगा। अमेरिकी बाजार में वनप्लस 5 की कीमत करीब 31,000 रुपये रखी गई है जो 27 जून से बाजार में उपलब्ध होगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारत में ये स्मार्टफोन 32,999 रुपये की कीमत के साथ आ सकता है। वनप्लस 5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल मेटल डिजाइन बॉडी दी गई है जो काफी कुछ आईफोन 7 से मिलता जुलता है। स्मार्टफोन के ऊपरी और निचले एज पर एंटिना बैंड दिया गया है जो आईफोन 7 का लुक देता है। वनप्लस 5 में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो .2 सेकेंड में स्मार्टफोन को अनलॉक कर देता है। 1. स्मार्टफोन में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। जिसकी रेजोल्यूशन 1920*080 पिक्सल है  इस फोन में 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन 5 दिया गया है वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन में 2.45GHz ऑक्टा कोर क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8 जीबी की रैम दी गई है। इसमें 128 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है 2. इसमें 16 मेगापिक्सल का डुअ

इस आसान तरीके से पता लगा सकते हैं कि आपके स्मार्ट फोन में वायरस है या नहीं

Image
दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है ऐंड्रॉयड। आज इसके दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। हर मशहूर चीज के साथ कुछ परेशानियां भी आती हैं, और ऐंड्रॉयड भी उससे अछूता नहीं है। ऐंड्रॉयड यूजर्स को अपने जाल में फंसाने के लिए हैकर्स नई-नई तरकीबें आजमाते रहे हैं ताकि आप कोई संदिग्ध ऐप डाउनलोड करें और वे आसानी से आपसे जुड़ी गुप्त जानकारी हासिल कर लें। फोन में एक बार वाइरस का आना आपकी निजता के लिए खतरनाक हो सकता है। आइए, आपको बताते हैं फोन में वाइरस का पता लगाने के तरीके... 1. शुरुआत में फोन ठीक कार्य करता है लेकिन कुछ समय के बाद यदि वह गर्म होना शुरू हो जाता है तो हम उसे बैटरी की समस्या समझकर छोड़ देते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। यह समस्या वायसर की वजह से भी हो सकती है। वायरस आने से फोन साधारण कॉल, एसएमएस और रखे-रखे भी गर्म हो जाता है 2. फोन उपयोग के दौरान यदि आप कुछ दिनों से महसूस कर रहे हैं कि विज्ञापन ज्यादा आने लगा है तो भी समझ जाएं कि आपके फोन में वायरस ने घर कर लिया है। इससे इंटरनेट ब्राउजिंग या किसी एप के दौरान बहुत ज्यादा पॉपअप विज्ञापन दिखाई द

अगर गर्लफ्रेंड को लाना चाहते हो करीब तो जरूर करें यह पांच काम

Image
आजकल हर युवा पीढ़ी चाहें वो लड़का हो या लड़की ,लड़के चाहते हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड एेसी होनी चाहिए ।आजकल हर लड़का अपनी गर्लफैंड के करीब रहने के लिए क्या क्या तरीके अपनाता हैं पर अपनी गर्लफैंड से और ज्यादा नजदीकियां बढ़ाने के लिए इन टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं... घूमने जाएं : अपनी गर्लफैंड के करीब आने के लिए हो सकें तो उसको कही बाहर घूमाने ले जाएं और शाम के समय उसके साथ किसी पार्क में सैर करने जा सकते हैं । पार्क में खाने के लिए कुछ साथ लेकर जाएं या एक दूसरे के साथ कोई गेम भी खेल सकते हैं । 1.डांस : अपनी गर्लफ्रैंड को किसी पब में लेकर जाएं और उसके साथ डांस करें या सभी के सामने उनके लिए गाना गाएं । ऐसा करने से आपस में प्यार बढ़ जाता हैं और साथ ही आपकी  गर्लफैंड और आपके बीच नजदीकियां बढ़ जाएंगी । 2.स्विमिंग : गर्लफैंड के साथ स्विमिंग करते समय उसके साथ रोमांस करें और अगर उसे स्विमिंग नहीं आती तो आप उसे सीखा सकते हैं । 3.गेम्‍स खेलें : गर्लफैंड के साथ कोई भी गेम खेले जिससे आपकी नजदीकियां और बढ़ जाएं गेम्‍स खेलते खेलते आपस में नजदीकियां और बढ़ जाएंगी। 4.बाइक राइडिंग : अपनी गर्

सावधान ! अगर आप भी खाते हैं चुंइगम तो यह खबर आपके लिए

Image
अधिकतर लोगों को चुंइगम खाना बहुत पसंद होता हैं। चुंइगम खाने की लत ज्यादातर युवाओं में देखी जाती हैं। लोग इसका इस्तेमाल माउथ फ्रेशनर के तौर पर करते हैं लेकिन इसे खाने से कई साइड इफेक्ट होते हैं। चुंइगम चबाना सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। आज हम आपको बताते हैं महिलाओं और पुरुषों के लिए चुंइगम के साइड इफेक्ट.... 1. प्रैंग्नेट महिलाओं के लिए हानिकारक :- एक शोध में पाया गया है कि प्रैंग्नेसी के दौरान चुंइगम का सेवन करना बच्चे के लिए खतरनाक साबित हो सकता है इसलिए प्रैंग्नेंट महिलाओं को इसका सेवन नहीं करना चाहिए। 2. सांस लेने में दिक्कत :- चुंइगम खाने से कई बार सांस संबंधित समस्या हो जाती है। अस्थमा के मरीजों को बिल्कुल भी चुंइगम का सेवन नहीं करना चाहिए। 3. लिवर के लिए नुकसानदायिक :- लिवर संबंधित परेशानी होने पर चुंइगम का सेवन न करें। इससे समस्या और भी गंभीर हो सकती है। 4. सिरदर्द :- अधिक देर तक चुंइगम चबाने से सिरदर्द होने लगता है। इसमें प्रिजर्वेटिव्स, आर्टिफिशियल फ्लेवर्स और आर्टिफिशियल शुगर मौजूद होती है, जिससे एलर्जी हो जाती है। 

इंडिया के टॉप 5 वकील की फीस जानकर होश उड़ जाएंगे आपके

Image
जब कानून और वकील से जुड़ी फिल्म शुक्रवार को रिलीज़ हुई तो सभी को ये बता जरुरी हैं की भारत का कानून और वकील क्या और कैसे हैं। वकील एक ऐसा इंसान जो आपकों आपके मुकदमें में सहायता करता हैं पर क्या ये अपनी फ़ीस कितना रखते हैं इसका शायद ही किसी आम इंसान को मालूम होगा, तभी तो हर कोई बोलता हैं कानून सिर्फ अमीरों के लिए ही हैं जो अपने हिसाब से अपने पक्ष में करते हैं बड़े और नामी वकील को रख कर। 1. राम जेठमलानी (फीस 25 लाख रुपये) देश के जाने माने बड़े वकीलों में से एक नाम जेठमलानी का भी नाम आता है जेठमलानी प्रति हियरिंग फीस 25 लाख रुपये है। यानी जेठमलानी एक बार कोर्ट मे आने का 25 लाख रुपये लेते हैं। जेठमलानी ने बहुत बड़े केस लड़ चुके है जिसमें इंदिरा और राजीव गांधी के हत्‍यारों की पैरवी से लेकर आसाराम की जमानत तक शामिल हैं। 2.फली नरीमन की फीस 15 लाख है,यानी फली नरीमन एक बार कोर्ट मे खड़ा होने का 15 लाख चार्ज करते हैैं। 3.के.के. वेणुगोपाल (फीस 15 लाख रुपये)लोढ़ा कमेटी के सिफारिशों को लागू करने के मामले में बीसीसीआई की पैरवी। इसके अलावा आधार को बाध्‍यकारी करने के मामले में सुप्रीम

महिला हो या पुरुष यह बातें कभी किसी के साथ शेयर ना करें

Image
कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें छिपाकर रखना ही बेहतर होता है क्योंकि निजी बातों को दूसरे को बताने से भविष्य में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको ऐसी 7 बातें बताने जा रहे हैं, महिला हो या पुरुष दोनों को ही गुप्त रखनी चाहिए.... 1. यदि किसी वजह से आपको किसी तरह के अपमान का सामना करना पड़ा है तो इस बात को गुप्त रखने में ही आपका फायदा है। यदि दूसरों को पता चल जाएं कि आपको किसी तरह के अपमान का सामना करना पड़ा है तो लोग आपका बात-बात पर मजाक उड़ा सकते हैं। 2. आज की इस तेज रफ्तार जिंदगी में धन को किसी भी व्यक्ति की शक्ति का पैमाना माना जाता है। आजकल तो रिश्तेदारी औऱ दोस्ती दोनों ही पैसों के दम पर ही निभाई जाती है। अगर आपको किसी तरह से पैसे की हानि हुई है तो इस बात को गुप्त ही रखें क्योंकि यह बात जानकर बहुत सारे लोग आपसे दूरियां बढ़ा लेंगे। धन हानि से उभरने के लिए धन की ही आवश्यकता होती है। यह बात जाहिर होने पर आपकी कोई मदद नहीं करेंगा। 3. घर परिवार में लड़ाई-झगड़े होने आम सी बात है लेकिन इन झगड़ों को घर के बाहर बताने की जरूरत नहीं है। ऐसा करने पर समाज में परिवार की

चार दोस्त होटल में खाना खाने के बाद आपस में बिल देने पर उलझ पड़े

Image
बीवी - "आप सलीम की बीवी के जनाज़े में नहीं गए...." , सरदार - "किस मुँह से जाऊँ तीसरी बार बीवी के जनाज़े में बुला रहा है और मैं उसे एक बार नहीं बुला सका !!                                  *************** चार दोस्त होटल में खाना खाने के बाद आपस में बिल देने पर उलझ पड़े सब बोल रहे थे में बिल दूंगा। आखिर में तय हुआ जो होटल का चक्कर लगाकर पहले आएगा वो बिल देगा... उन्होंने मेनेजर को सिटी बजाने को कहा मैनेजर ने सीटी बजाई चारों भाग पड़े। मैनेजर आज भी उनके आने का इन्तजार कर रहा है...। ये होती है दोस्ती। 

लड़कियों का सोने का तरीका बयां करता है उसे कैसा लड़का पसंद है

Image
अाज हम अापको बताएगें कि लड़कियों के सोने की पॉजिशन भी अापको कुछ न कुछ बताती हैं। लड़कियां जिस तरीके से सोती हैं, वह पोजीशन हमे बताती हैं कि उन्हें किस किस्म का लड़का पसंद होता है। तो आइए जानते है, लड़कियों की इन सोने की पोजिशन अौर लड़को के बारे में उनकी पसंद। 1. सीधा होकर सोना जो लड़कियां रात को अपने पैरों को बिना मोड़े अौर अपने हाथों को सीधा रखकर सोती हैं वह लड़कियां अमूमन स्वभाव से संतुलित होती हैं। एेसी लड़कियां बड़े-बड़े सपने लेती हैं अौर इनहें डोमिनेटिंग लड़के पसंद आते हैं। 2. उल्टे होकर अौर फैल कर सोना जो लड़कियां उल्टे होकर अौर फैल कर सोती हैं वह बहुत ही लापरवाह होती हैं। इनकी बहुत सी डिमांडे होती हैं। एेसी लड़कियों को सरप्राइस देने वाले लड़के काफी पसंद आते हैं। 3. बाईं तरफ सोना वैसे तो सोने की सबसे सही मुद्रा बाईं तरफ मानी जाती है क्योंकि इस तरह सोने से अापको सपने अच्छे आते हैं। एेसे सोने वाली लड़कियों को नेतृत्व करने वाले लड़के पसंद आते हैं। 4. सीने पर हाथ रखकर सोना सीने पर हाथ रखकर सोने वाली लड़कियां बहुत ही कम होती हैं। एेसी लड़कियों को परिवार की सुख-सुविधा स

ताजा रिपोर्ट ! बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ क्यों माना जाता है

Image
शकुन और अपशकुन की मान्यता हमारे यहां काफी पुराने समय से है। दैनिक जीवन में घटने वाली कुछ घटनाएं जैसे सुबह घर से ही निकलते गाय को देखना , किसी काम से जाने से पहले छींक हो जाना या बिल्लियों का रास्ता काट जाना, आदि ये कुछ घटनाएं है जिनका होना अपशकुन या शकुन माना जाता है। लेकिन बिल्ली का रास्ता काटना अपशकुन क्यों माना जाता है? ये बहुत कम लोग जानते है। यदि दो बिल्लियां लड़ रही हों तो माना जाता है कि घर में कलह उत्पन्न होने वाला है। बिल्लियों का रोना घर में किसी के मरने की पूर्व सूचना देता है। साथ ही राहु की सवारी बिल्ला है। राहु एक अशुभ ग्रह है, जो सामान्यत: अच्छा प्रभाव नहीं देता है। राहु अगर किसी की कुंडली में ठीक नहीं हो तो उसे अक्सर चोट लगने का डर रहता है और वो व्यक्ति हमेशा परेशानियों से घिरा रहता है। इस कारण ऐसा माना जाता है कि अगर बिल्ली रास्ता काट जाए तो आपको सफर में चोट लगने या कुछ नुकसान होने की आशंका रहती है। इसका मतलब यह है कि बिल्ली पूर्णत: अशुभ का सूचक है। इसके पीछे कारण यह भी माना जाता है कि बिल्ली को पूर्वाभास शक्ति होती है। इसलिए बिल्लियों को किसी भी अशुभ घटना का पह

लड़कियों की इस तस्वीर का यह राज आपको हिलाकर रख देगा

Image
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर लोगों के बीच सुर्खियां बन गई है। बेहद सिंपल सी दिखने वाली इस तस्वीर में 6 लड़कियां बैठकर आराम से ड्रिंक का मजा ले रही हैं। लेकिन इसके बावजूद भी इस तस्वीर में हैरान करती हैं इन लड़कियों की टांगे। फेसबुक और ट्विटर पर तेजी से शेयर हो रही इस तस्वीर में 6 लड़कियां सोफे पर बैठी हैं। इनमें से लेकिन टांगें सिर्फ पांच ही लोगों की दिख रही हैं। इन सभी लड़कियों में से एक लड़की के पैर गायब नजर आ रहे हैं। पहली नजर में सब सामान्य ही दिख रहा है। लेकिन ध्यान से देखिए कि कौन सी लड़की के पैर गायब है। शायद इसका जवाब तस्वीर में ही मिल जाए।