Posts

Showing posts from June 25, 2017

प्रियंका चोपड़ा का मि.राइट कुछ ऐसा होना चाहिए! खोला अपना राज

Image
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। बेवॉच के बाद उन्होंने अपनी दूसरी हॉलीवुड फिल्म की भी शूटिंग पूरी कर दी हैं। प्रियंका चोपड़ा फिलहाल 34 साल की हैं और उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वो कब शादी करेंगी। उन्होंने कहा कि "मेरी जिंदगी में कुछ भी छिपा हुआ नहीं हैं। मैं शादी करूंगी। मुझे अपने काम से बहुत प्यार हैं।मैं मानती हूं कि मेरे काम का तरीका और कमिटमेंट हैंडल कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं हैं।मैं चाहती हूं कि मेरा लाइफ पार्टनर ऐसा हो जो मुझे समझे और मेरा सपोर्ट करे।"  उन्होंने साथ ही ये भी कहा  ये सच्चाई हैं कि रिलेशनशिप को दो लोग मिलकर सफल बनाते हैं। मेरे लिए अंडरस्टैडिंग सबसे ज्यादा मायने रखती हैं। बहरहाल प्रियंका कैसा लाइफपार्टनर चाहती हैं ये तो उन्होंने बता दिया लेकिन फैन्स तो साथ में ये भी जानना चाहते हैं कि वो कब शादी करेंगी।

गैलेक्सी नोट 8 के वर्जन्स की कीमत 1000 डॉलर हो सकती है!शानदार हैं ये फ़ोन

Image
सैमसंग कंपनी अपने गैलेक्सी नोट 8 को 2 महीनों से कम समय में लांच करने वाली हैं। आने वाले हफ्तों में भी हमें गैलेक्सी नोट 8 के बारे में बहुत से रूमर्स सुनने को मिलेंगे और बहुत से लीक्स भी हम देखेंगे। यह फोन गैलेक्सी S8 प्लस से काफी मिलता जुलता होगा । इसलिए इसका डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स ऐसी नहीं होगी जिन्हे देख कर हमे काफी आश्चर्य हो। लेकिन गैलेक्सी नोट 8 कुछ नए फीचर्स के साथ होगा जैसे कि इसके साथ एक S Pen Stylus होगा और डिवाइस के बैक में Isocell ड्यूल कैमरा होगा और अब यह नया अनुमान सच साबित होता हैं। यह डिवाइस गैलेक्सी S8 से ज्यादा बिल्ट-इन मैमोरी के साथ होगा। गैलेक्सी नोट 8 के बेस मॉडल की कीमत 1000 या 1100 डॉलर तक हो सकती हैं। कीमत बाजार पर निर्भर करती हैं। अगर बेस मॉडल की कीमत 1000 से 1100 के बीच होगी तो इसमें कोई शक नहीं है कि 128GB मॉडल की कीमत और भी ज्यादा अधिक हो सकती हैं। कुछ कंपोनेंट्स अधिक हो सकती है और इस से गैलेक्सी नोट 8 की कीमत बढ़ी हैं। कोरियाई साइट Osen ने बताया हैं। कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अधिकारी के अनुसार गैलेक्सी नोट 8, 64GB और 128GB वर्जन्स में उपलब्ध होगा।

मौत के कुएं में चलने वाली बाइकों की इस बात से अनजान होंगे आप

Image
मौत के कुएं में बाइक चलाना एक खतरनाक खेल है। भारत में मौत के कुएं का खेल आज भी बड़े चाव से देखा जाता है। अक्सर मेलो में इस तरह के खेल आपको देखने को मिल सकते है। इन मौत के कुओं में लोग मोटर साइकिल और कार दोनों को चलाते हुए करतब दिखाने का काम करते है। इस खेल में जिस बाइक का इस्तेमाल किया जाता है उस बाइक के बारे में अक्सर लोग जानना चाहते है कि वो ऐसी कौन सी बाइक है जो इस तरह के स्टंट करने में भी कभी मात नहीं खाती है। तो हम आपको बता दें कि ये बाइक कोई और नहीं बल्कि यामाहा की सुपर बाइक है आरएक्स 100 है। यह मॉडल भारत में यामाहा का सबसे ज्यादा पसंद किया मॉडल है। इस बाइक का प्रोडक्शन 21 साल पहले बंद हो चूका है लेकिन 100 cc सेगमेंट में इस बाइक को आज तक कोई टक्कर नहीं दे पाया है। मौत के कुंए में चलने के पीछे भी इस बाइक की कई खासियत है:- 1.  100 cc सेगमेंट की ये सबसे पॉवरफुल बाइक है। 2.  इसका वजन भी बाकि बाइक से काफी काम है इसका वजन सिर्फ 95 kg है। 3.  इसका बेहतरीन पिक अप ही इसे मौत के कुंए में चलने में मदद करता है।

रणबीर कपूर ने अपनी इस कमी को छिपाने के लिए गाया गाना

Image
रणबीर कपूर फिल्म 'जग्गा जासूस' में हकलाते नजर आयेंगे। ये उनके किरदार के भीतर की एक कमी हैं। जिसे छिपाने के लिए वो गाने गा कर अपनी बात कहता हैं। और इसीलिए फिल्म में ढ़ेर सारे गाने हैं। मुंबई में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक बातचीत में रणबीर कपूर कहते हैं "इस फिल्म में भी मैं गंभीरता से हकलाउंगा। अजब प्रेम की गजब कहानी में मैं जब भावुक होता था, तब हकलाता था लेकिन तब मुझे परदे पर उसे देख कर अच्छा नहीं लगता था।" इस मौके पर रणबीर कपूर ने यह भी कहा कि बहुत बार उनके मन में विचार आया कि जग्गा जासूस को नहीं बनाना चाहिए। इसे बंद कर देना चाहिए लेकिन जैसे ही ऐसा सोचता तो तुरंत दिमाग में आता कि उन्होंने एक ख़ास मकसद और कहानी के चलते ही इस फिल्म को चुना था,इसलिए अब वो अपने निर्णय से पीछे नहीं हट सकते। रणबीर कपूर इस फिल्म के एक निर्माता भी हैं। लेकिन फिल्म को बनते बनते काफी वक्त हो गया और इसकी रिलीज़ डेट कई बार टालनी पड़ी। अब ये फिल्म 14 जुलाई को रिलीज़ हो रही हैं।

अगर रखना है अपने पार्टनर को खुश तो कभी ना भूले ये बाते

Image
किसी भी रिश्ते में सबसे अहमियत दोनों पार्टनर की ख़ुशी होती है। लेकिन कलड़के अपनी गलतियों के चलते कई बार अपनी पार्टनर को निराशा में डाल देते है। 1. अगर आप किसी महिला के साथ रिश्ते में है तो कभी भी उसका विश्वास तोड़ने की गलती ना करे। हर रिश्ते की बुनियाद ही विश्वास पर टिकी होती है। 2. आपकी GF आपसे केवल एक ही चीज़ चाहती है वो है आपका समय और इम्पोर्टेंस। आप चाहे कितने भी व्यस्त क्यों ना हो हमेशा अपनी GF के लिए समय निकालें। इससे उसे अपनी ज़िन्दगी में खुद की अहमियत का एहसास होगा। 3. अगर आप रिलेशनशिप में है तो आपको अपने प्यार का हर वक़्त इजहार करना सीख लेना चाहिए। क्योंकि हर वक़्त आपकी GF का एक सवाल 'तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?' आपको घेरने के लिए तैयार रहेगा। 4. अपनी बातों के साथ ही अपनी पार्टनर की बातों को भी अहमियत ना दे। खुद की बात रखने के साथ ही अपनी पार्टनर की बातें भी सुने। 5. अगर आप अपनी GF को हमेशा खुश रखना चाहते है तो हर सिचुएशन में उसका सपोर्ट करे।

तस्वीरों में देखे बॉलीवुड का पहला हॉट एंड बोल्ड फोटोशूट

Image
भारतीय बॉलीवुड का इतिहास बहुत ही पुराना है। जब सन 15 अगस्त 1947 को बंटवारे के बाद हिंदुस्तान और पाकिस्तान अलग हो गए। बंटवारे का असर पूरे मुल्क पर पड़ा था। जिससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा। बॉलिवुड के कई स्टार्स भी पाकिस्तानी हो चुके थे। इनमें से ही एक नाम है बेगम पारा का। बेगम पाकिस्तान गईं, लेकिन उनका दिल हिंदुस्तान में ही रहा और फिर हिंदुस्तान के लिए पाकिस्तान को छोड़ आईं। रिपोर्ट के मुताबिक, बेगम पारा ने दिलीप कुमार के छोटे भाई नासिर खान से शादी की। बेगम पारा को भारत में पहले बोल्ड फोटोशूट के लिए भी जाना जाता है। 1951 में उन्होंने लाइफ मैगज़ीन के लिए एक ग्लैमरस फोटोशूट कराया था। इसमें उन्होंने सफेद साड़ी पहनकर और सिगरेट के कश लगाते हुए बोल्ड पोज़ दिए। तो देखिए इस दिलकश अदाकारा के बोल्ड फोटोशूट .....

बियर की बोतल के रंग के पीछे का रहस्य जानकर चौंक जायेंगे आप

Image
बियर एक कमाल की शराब है और हर देश में इसकी बड़ी मांग है। यह शराब की तुलना में सस्ती भी है। यह दुनिया में सबसे पुराना और सबसे लोकप्रिय एल्कोहोलिक ड्रिंक है। क्या आपने कभी सोचा है कि हर ब्रांड की बोतलों का रंग अलग-अलग क्यों होता है।  पहले बियर सफेद बोतलों में आती थी। धीरे-धीरे सफेद बोतलों में बियर आनी बंद हो गयी। क्योंकि सूर्य के प्रकाश में आते ही सफेद बोतलों की बियर में गंध आने लगती थी। क्योंकि सफेद बोतल सूर्य की किरणों को अवशोषित कर लेती है इसलिए बियर को रंगीन बोतलों में रखना शुरू कर दिया गया। अब हम आपको बता ही देते हैं बियर की बोतलों का रंग भूरा और हरा क्यों होता है..... दूसरे विश्व युध्द के बाद भूरे रंग की बोतलों की कमी हुई। प्रीमियम ब्रुअरीज ने इस कमी को पूरा करने के लिए हरे रंग की बोतलों में बियर पैकेजिंग शुरू कर दी। प्रीमियम ब्रुअरीज का मानना था कि भूरे रंग की बोतलों की तुलना में हरे रंग की बोतल सूर्य की किरणों का विरोध करती है। हेइनेकेन और टूबॉर्ग जैसी कई ब्रांड अभी भी बियर को स्टोर करने के लिए हरी बोतलें का उपयोग करते हैं। लेकिन बाजार में आपको दोनों रंग की बोतलों मे

अगर आप का भी पार्टनर जाना चाहता है आपसे दूर तब ट्राई करे ये टिप्स

Image
हर रिश्ते में अनबन होती है। कभी खुशी कभी गम हर रिलेशनशिप के हिस्से में आता ही है। पर आपका पार्टनर आपको इन दिनों इग्नोर करने लगा है। अगर ऐसा है तो यह आपके रिश्ते के लिए अलार्म है। आपको समझ जाना चाहिए कि आपको अपने रिश्ते को संवारने की जरूरत है। यहां कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिनसे आपके रिश्ते और जिंदगी दोनों संवर जाएंगे। 1. बातचीत करने की कोशिश करें: बातचीत करने से हर मुश्क‍िल का हल निकल सकता है। इसलिए आप कदम आगे बढ़ाते हुए प्यार से बात करें। उस पर भरोसा दिखाएं। उन्हें जताएं कि आपको उनकी फिक्र है। 2. कारण जाने: वो कारण जानने की कोशिश करें जिससे आपके रिलेशन में दरार आयी है। लेकिन इस बात का ध्यान रहें कि आप दोनों के बीच शक को घर न करने दें। 3. हर रिश्ते में दुरी जरुरी: कोई भी रिश्ता हेल्दी तभी बनता है, जब उसमें पार्टनर्स एक दूजे को स्पेस दें। इससे उसकी खीझ बढ़ेगी। उस वक्त बहस करने से स्थ‍ितियां और बिगड़ सकती हैं। 4. हल निकालें: रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं। इसलिए हड़बड़ी में किसी नतीजे पर न पहुंचें। सब्र रखें और परिस्थ‍ितियों को समझने की कोशिश करें।

घर को बुरी नजर से बचाने के लिए करें यह वास्तु उपाय

Image
बुरी नजर के कारण जीवन में सब कुछ अच्छा चलता हुआ एकदम बिगड़ जाता है। कई बार हमारी उन्नति और सुखी जीवन को देखते हुए कुछ लोगों में जलन का भाव उत्पन्न हो जाता है। जिसके चलते वे हमारे लिए बुरा सोचते हैं। कुछ लोग एकटक हमारी ओर या हमारे घर की ओर लगातार देखते रहते हैं जिससे बुरी नजर लग सकती है। बुरी नजर के प्रभावों से बचने के लिए घर के बाहर नींबू और हरी मिर्ची एक धागे में पिरोकर लटका देना चाहिए। ऐसा करने पर इस प्रकार की परेशानियों पर विराम लगेगा। नींबू और हरी मिर्च लटकाने के पीछे एक कारण यह भी है कि इससे घर के आसपास नकारात्मक ऊर्जा सक्रीय नहीं हो पाएगी और सकारात्मक ऊर्जा को बल मिलता है। यदि कोई व्यक्ति एकटक हमारे घर की ओर देखता भी है तो नींबू और मिर्ची पर नजर पड़ते ही उसका ध्यान भंग हो जाता है और हमारे घर की बुरी नजर से रक्षा हो जाती है। किसी व्यक्ति के सामने नींबू या मिर्ची रखते ही उसे नींबू की खटाई और मिर्ची का तीखापन याद आ जाता है और उसका ध्यान हट जाता है।

शानदार बेइज्जती ! मास्टर जी पप्पू का लंच खा गए

Image
बाप- बेटा, गिनती सीख गए हो ? बेटा- हाँ पापा ! बाप- तो बताओ 1, 2, 3, 4 के बाद क्या आता है ? बेटा- 5, 6 बाप- शाबाश! और 5, 6 के बाद..? बेटा- 7, 8, 9, 10 बाप- शाबाश ! शाबाश ! बहुत होशियार हो गया है तू तो.. और बताओ बेटा 10 के बाद क्या आता है ? बेटा- गुलाम.. बेगम.. बादशाह..!!!                             ************* मास्टर जी पप्पू का लंच खा गए, मास्टर - बेटा घर जाकर मेरा नाम तो, नहीं बताओगे न ? . . पप्पू - जी मैं, कह दूंगा कुत्ता खा गया

मजेदार जोक्स ! इसे कहते हैं एकदम फूटी किस्मत

Image
एक लड़का अपनी पड़ोस की आंटी को घर छोड़ने गया । घर पंहुचने पर . . आंटी :- " बेटा रात बहुत हो गयी है तू अन्दर गुल्लू के साथ उसके कमरे में सो जा " . . लड़का :-" नहीं आंटी में यही सोफ़े पर सो जाउंगा " . . लड़का वही सोफ़े पर सो गया । . . सुबह एक बहुत ही सुन्दर लड़की चाय लेकर आयी . . लड़के ने पूछा "आप कौन ?" . . लड़की :- " मै गुल्लू ,और आप कौन ?" . . लड़का :- "मै साला उल्लू !!

एक पत्नी ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए 108 पर कॉल किया..

Image
कल रास्ते में स्कूल में साथ पढ़ने वाली एक लड़की दिखी मैंने पूछ लिया :" तुम्हें याद है हम साथ में पढ़ते थे..." उसने जवाब दिया, " पढ़ती तो मैं थी, तू तो मुर्गा बनता था"                                        ************ एक पत्नी ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए 108 पर कॉल किया.. ऑपरेटर: "आपको क्या समस्या है?" . पत्नी: "मेरे पैर की अंगुली कॉफी टेबल से टकरा गयी है.. ऑपरेटर: हँसते हुए, "और इस के लिए आप एम्बुलेंस बुलाना चाहती हैं?" पत्नी: "नहीं, एम्बुलेंस तो मेरे पति के लिए है, उन्हें हंसना नहीं चाहिए था..

सिक्स पैक ऐब्स दिखाने के चक्कर में अस्पताल पहुंचा यह एक्टर

Image
                              टीवी पर अच्छा दिखने के लिए कलाकारों को काफी मेहनत करनी पड़ती, ताकि उनका किरदार पर्दे पर अच्छा नजर आए। कुछ यही करना पड़ा कलर्स के नए शो चंद्रकांता के लीड एक्टर विशाल आदित्य सिंह को उन्होंने इस शो के लिए सिक्स पैक ऐब्स बनाए लेकिन इस चक्कर में उन्होंने अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। दरअसल अपने इंट्रोडक्शन शूट के वक्त लीन और परफेक्ट दिखने के लिए विशाल आदित्य सिंह ने काफी देर से पानी नहीं पिया था। जब शूटिंग शुरू हुई तो इसमें ज्यादा देर लग गई। लंबे समय तक बिना पानी पिए विक्रम डिहाइड्रेशन की वजह से बेहोश हो गए और गिर पड़े। उनकी हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। चंद्रकांता में वीरेंद्र सिंह का किरदार निभा रहे विशाल इससे पहले एंड टीवी के शो बेगूसराय में नजर आ चुके हैं। कलर्स के इस शो में मधुरिमा तुली चंद्रकांता का रोल निभा रही हैं। फिलहाल टीवी पर चंद्रकांता नाम का एक शो लाइफ ओके पर भी चल रहा है। इस शो में कृतिका कामरा चंद्रकांता का रोल निभा रही हैं।

एक बार एक पागल बिना सुलगाई बीडी पी रहा था

Image
टीचर क्लास में पढ़ा रही थी। बच्चों आज मैं तुमको अंग्रेजी सिखाऊंगी टीचर – पप्पू तू खड़ा हो जा पप्पू – जी मैडम टीचर – बता “राम मुझे प्यार नहीं करता है”! इसको इंग्लिश में सेंटेंस बनाओ पप्पू – राम पागल हैं ! एक बार हमें मौका दो               ********************** एक बार एक पागल बिना सुलगाई बीडी पी रहा था।  दूसरा पागल :  भाई बीडी से धुआं नहीं निकल रहा।  . . . . पहला पागल : कर दी ना पागलों वाली बात।  . अरे  यार यह BS-4 बीड़ी है ! नो पोल्युशन।                  

वीडियो ! चेंजिंग रूम में अचानक से आ गए लड़के फिर देखो क्या हुआ

Image
हर इंसान के जीवन में प्राइवेसी का बड़ा ही महत्व होता है। जरा सोचिए जब आप कपड़े बदल रहे हो और अगर ऐसे में कोई अचानक से आपके कमरे में आ जाए तो क्‍या होगा। जी हाँ कुछ ऐसा ही हुआ रूस के इस चेंजिंग रूम में जहां लडकियां अपने कपड़े बदल रही थी और अचानक से चेंजिंग रूम में कुछ लड़के आ जाते हैं। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये घटना रूस की है जहां कुछ बदमाशों ने लड़कों के चेंजिंग रूम को लड़कियों के चेंजिंग रूम में बदल दिया और अचानक से वहाँ जो हुआ उसे देख हैरान हो जाएंगे आप।

कपिल शर्मा का शो फिर से विवादों में, भारती ने पहले ही दिन छोड़ा कपिल का था

Image
पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहे कपिल शर्मा के लिए कुछ दिनों से अच्‍छी खबरें आ रही हैं। हाल ही में उनके पुराने साथी चंदन प्रभाकर वापिस आए हैं, तो खबरें थीं कि भारती ने कपिल के शो पर आने का मन बना लिया है और वह जल्‍द ही कपिल के स्‍टेज से दर्शकों को हंसाते हुए नजर आएंगीं। लेकिन लगता है कि कपिल की खुशी को किसी की नजर लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल के शो पर शूटिंग के लिए पहुंची भारती सिंह का झगड़ा कपिल की टीम से पहले ही दिन कुछ ऐसा हुआ है कि नाराज भारती शूटिंग छोड़ कर ही चली गई।हालत ऐसी हुई कि शूट ही कैंसल करना पड़ा। वैसे आप सोच रहे होगें की पहले ही दिन ऐसा क्या हो गया की भारती ने सेट छोड़ने के इतना बड़ा निर्णय ले लिया। खबरो के मुताबिक भारती पहले दिन पूरी तैयारी के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर पहुंची थी। शूट शुरू होने से पहले उन्हें उनकी पहली एंट्री का सीन समझया जा रहा था। जिस तरह शो में उनकी एंट्री की जा रही थी उससे वो उन्हें पसंद नही आ रहा था। कई बार उन्होंने सीन को लेकर डिस्कशन भी किया, लेकिन बात नहीं बनी। जिसके बाद भारती ने खुलकर इसका विरोध किया और वहां से नाराज होकर

गजब ! इस घोड़े के अजीबोगरीब शौक सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

Image
ये नहीं खाता सिर्फ घास ये घोडा है बहुत ही खास क्योंकि बल्कि ये घास के साथ खूब जमकर पीता है। बियर और उसके बाद बिंदास झूमने लगता है। ये कोई मज़ाक नहीं आ ये सच है। आमतौर पर किसी पब में आपने शराब या बीयर सिर्फ इंसान को पीते देखा होगा। लेकिन क्या आपने किसी टट्टू (छोटा घोड़ा) को दारू पीते देखा है। और दारू भी कहीं ऐसी वैसी जगह नहीं बल्कि बाकायदा पब में बैठ कर। यूनाइटेड किंगडम में मोचा नाम का यह नन्हा घोड़ा अपने मालिक के पब में शान से बैठ कर बीयर पीता है। हालांकि मोचा पब के पास में ही एक बाड़े में रहता है। और उसके साथ मज़े से बीयर भी पीता है। लेकिन अक्सर वो अपना चारा अपने मालिक के इस पब में बैठ कर खाता है। 

"खतरों के खिलाड़ी 8" की इस हॉट एक्ट्रेस की हॉट तस्वीरें हो रही है वायरल

Image
छोटी पर्दे की आकर्षक एक्ट्रेस निया शर्मा अब ख़तरों के खिलाडी के आठवें सीजन के लिए स्पेन में हैं। स्टंट की शूटिंग करने के साथ साथ निया स्पेन भी घूम रही हैं और बहुत एन्जॉय कर रही हैं। स्पेन की ये फोटोज एक सबूत हैं कि निया शर्मा स्टंट आधारित रियलिटी शो, खतरों के खिलाडी के इस सीजन में सबसे ज्यादा हॉट प्रतियोगी हैं। निया ने इससे पहले कई टीवी सीरियल में काम किया है। निया घर घर में सीरियल जमाई राजा की रोशनी के रूप में जानी जाती हैं। इसके बाद निया ने महेश भट्ट की वेब सीरीज ट्विस्टेड में लीड किरदार निभाया है। निया अक्सर अपने हॉलीडे के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। तो आइये देखते हैं निया की स्पेन की कुछ फोटोज....... 

अगर आपका भी हो गया है ब्रेकअप तो ऐसे निकले गम से बाहर

Image
किसी रिश्ते के टूटने पर गहरा दुख होता है, इस दर्द को वही समझ सकता है, जिसका रिलेशनशिप खत्म हुआ हो। ब्रेकअप एक इंसान को पूरी तरह से तोड़ देता है, ऐसे में आपको ऐसा लगने लगता है कि आप कभी भी ब्रेकअप के गम से बाहर नहीं निकल पाएंगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। आज हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से ब्रेकअप से बाहर निकल सकती हैं। 1. सबसे पहले इस बात को स्वीकार कर लें, कि आपका ब्रेकअप हो चुका हैं। किसी रिश्ते से एकदम से बाहर नहीं आया जा सकता हैं, लेकिन कोशिश कीजिए कि आप जल्दी इस बात को समझ लें। 2. अपने आत्मविश्वास को बरकरार रखें। आप नई-नई जगह घुमने जा सकती हैं, अपनी मनपसंद चीजों का भी सेवन कर सकती हैं। 3. हम सब मनुष्य हैं, और मनुष्य से गलतियां हो जाती हैं। यह सोच कर आगे बढ़ जाइए कि वह आपके लायक ही नहीं था, या फिर आप उससे भी बेहतर बॉयफ्रेंड डिजर्व करती हैं। 4. अब जब आप सिंगल हैं तो आपके पास खुद के बारे में सोचने के लिए काफी समय है। आप ऐसे में कुछ ऐसे काम कर सकती हैं, जो कि आपको करना पसंद हो। 5. किसी रिलेशनशिप बॉयफ्रेंड ही हमें सबसे बेहतरीन लगता है

इन देशों में पेट्रोल के दाम सुनकर आप भी एक बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे

Image
बढ़ती महंगाई के कारण भारत में आम जनता बहुत परेशान है। खाना-पीना तो दूर कहीं आने जाने के लिए खर्च होने वाला पैट्रोल भी बहुत महंगा है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि हर देश में पैट्रोल महंगा बिकता हो कुछ देश ऐसे भी हैं,जहां पर पैट्रोल के दाम बहुत कम हैं। आइए जाने कौन से हैं दुनिया के ये देश..... 1. ईरान :- ईरान तेल का सबसे बड़ा पैट्रोल उत्पादन देश है। यहां पर पैट्रोल की कीमत करीब 42 अमरिकी सेंट प्रति लीटर है। 2. सऊदी अरब :- यहां पर तेल के बड़े-बड़े भण्डार है। दुनिया में सऊदी से ही तेल स्पलाई किया जाता है लेकिन यहां पर इसकी कीमत सिर्फ 26 सेंट लीटर प्रति लीटर है। 3. संयुक्त अरब अमीरात :- UAE में पैट्रोल की कीमत 41 सेंट प्रति लीटर है। यहा पर पैट्रोल की कोई कमी नहीं है। इन देशों में बिजली का उत्पाद भी पैट्रोल से ही किया जाता है। 4. ओमान :- औमान में कच्चे तेल का भण्डार है जो इस देश के अमीर होने की सबसे बड़ी वजह है। यहां पर 40 अमरीकी सेंट प्रति लीटर के हिसाब से तेल मिलता है। 5. कतर :- कतर में गाडियों में पैट्रोल भरना कोेई महंगा नही है। यहां पर पैट्रोल की कीमत सिर्फ 39 अमरीकी सेंट है।

इन खूबसूरत कपल की फोटो देखने के बाद आपका भी दिमाग काम करना बंद कर दिया

Image
आजकल सोशल मीडिया पर हर कोई फोटो में लोग फनी हरकतें करते नजर आ रहे हैं। लोग अपने इसी अंदाज से सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते नज़र आते है। लेकिन जो हम आपको इन तस्वीरों में दिखाने जा रहे हैं। उन पर आप यकीन नहीं कर पाएंगे। सोशल नेटवर्किग साइट्स पर तरह-तरह की फनी फोटोज आती रहती हैं। ये लोगों के एंटरटेनमेंट का अच्छा जरिया हैं। बच्चे हों, जवान या बूढ़े, सभी इन्हें देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं। आज आपको एेसी ही फनी तस्वीरें दिखाएंगे। ये फोटोज देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इन फोटोज में लोग फनी हरकतें करते नजर आ रहे हैं। ये फोटोज आज कल सोशल साइट पर खूब वायरल हो रही हैं। ये लोग इतने मोटे है की आप इनकी फोटो देखकर आप खुद हैरान हो जाओगे और आप अपनी हँसी नही रोक पाएंगे। 

OMG ! किसी हैंडसम लड़के को देखने के बाद लड़कियों के मन में आते हैं यह सवाल

Image
जब हम किसी को देखते हैं या फिर जब कोई हमे अच्छा लगता है तो उसके प्रति हमारे मन में कुछ ख्याल दौड़ने लगते हैं। उसके बारे में हम सोचने लगते हैं कुछ ऐसा ही लड़कियों के साथ भी होता है जब वह किसी हैंडसम लड़के को देखती हैं तो उनके मन में भी ढेर सारी बातें आने लगती हैं वह भी उनके बारे में सोंचने लगती हैं। 1. जब लड़की सिंगल है तो उसके मन में किसी भी हैंडसम लड़के को देखने के बाद यही फीलिंग आती है की काश वह लड़का या पुरूष मेरा ब्वाॅयफ्रैंड या फिर मेरा हसबैंड होता। 2. कुछ महिलाओं के मन में स्मार्ट या हैंडसम मर्द को देखने पर उसके बारे में सेक्स को लेकर सोंचने लगती हैं। 3. लड़की भले कितनी भी कमिटेड हो लेकिन जब कोई लड़का उसे अच्छा लगता है तो वह उसे दोस्त बनाने के बारे में तो जरूर सोंचेगी और इसके लिए वह हाथ भी आगे बढ़ायेगी। 4. कुछ महिलाओं की आदत होती हैं कि जब वह किसी स्मार्ट या फिर हैंडसम पुरूष को देखने के बाद थोड़ी असहज सी हो जाती हैं क्योंकि वह अपने ब्वाॅयफ्रैंड या फिर हसबैंड के उसके साथ कंम्पेयर करने लगती हैं। 5. कुछ महिलाओं को दुख होने लगता है कि काश इस लड़के को मैंने पहले क्यों नहीं देखा या

नहाते समय इन चीजों को पानी में मिलाने से बदल जाएगी आपकी किस्मत

Image
निरोगी और खूबसूरत काया के लिए अवश्यक है प्रतिदिन स्नान करना। स्नान करते समय यदि कुछ बातों को जहन में रखा जाए तो निरोगी और खूबसूरत काया के साथ- साथ बहुत से शुभ फलों की प्राप्ति भी की जा सकती है जैसे लक्ष्मी कृपा, कुशाग्र बुद्धि और चमकती दमकती त्वचा। सुबह सवेरे सूर्य उदय से पूर्व तारों की छाया में नहाने से अलक्ष्मी, परेशानियों और बुरी शक्तियों से मुक्ति पाई जा सकती है। स्नान करते समय गुरू मंत्र, स्तोत्र, कीर्तन, भजन या भगवान के नाम का जाप करें ऐसा करने से अक्षय पुण्यों की प्राप्ति होती है। - आज के बदलते परिवेश में लोग खा पीकर स्नान करते हैं जो कि शास्त्रों के अनुरूप नहीं है। स्नान की एक विशेष विधि है। सर्वप्रथम स्नान करते समय सिर पर पानी डालें बाद में पूरे शरीर पर। इसके पीछे अध्यात्मिक ही नहीं वैज्ञानिक कारण भी हैं। ऐसे नहाने से सिर और शरीर के ऊपरी भागों की गर्मी पैरों के माध्यम से निकल जाती है। - त्वचा की सफाई का काम स्नान ही करता है। योग और आयुर्वेद में स्नान के प्रकार और फायदे बताए गए हैं। बहुद देर तक और अच्छे से स्नान करने से जहां थकान और तनाव घटता है वहीं यह मन को प्रसन्न कर

एक आदमी को पत्नी के साथ मारपीट करने के जुर्म में अदालत में पेश किया

Image
एक आदमी को पत्नी के साथ मारपीट करने के जुर्म में अदालत में पेश किया गया. जज ने पति की जबानी पूरी घटना ध्यान से सुनी और भविष्य में अच्छा व्यवहार करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया. अगले ही दिन आदमी ने पत्नी को फिर मारा और फिर अदालत में पेश किया गया. जज ने कड़क कर पूछा – “तुम्हारी दुबारा ऐसा करने की हिम्मत कैसे हुई ? अदालत को मजाक समझते हो ?” आदमी ने अपनी सफाई में जज को बताया – नहीं हुजूर, आप मेरी पूरी बात सुन लीजिए. कल जब आपने मुझे छोड़ दिया तो अपने- आपको रिफ्रेश करने के लिए मैंने थोड़ी सी शराब पी ली. जब उससे कोई फर्क नहीं पड़ा तो थोड़ी-थोड़ी करके मैं पूरी बोतल पी गया. पीने के बाद जब मैं घर पहुंचा तो पत्नी चिल्ला कर बोली – नालायक , आ गया नाली का पानी पीकर !” हुजूर, मैंने चुपचाप सुन लिया, और कुछ नहीं कहा. फिर वह बोली – “नीच, कुछ काम धंधा भी किया कर या केवल पैसे बर्बाद करने का ही ठेका ले रखा है … !” हुजूर, मैंने फिर भी कुछ नहीं कहा और सोने के लिए अपने कमरे में जाने लगा. वह पीछे से फिर चिल्लाई – “अगर उस निकम्मे जज में थोड़ी सी भी अकल होती तो तू आज जेल में होता … !!!” बस

मजेदार जोक्स ! संता का गर्मी का शानदार जुगाड़

Image
संता- यार जब तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो। बंता- तब हम एसी के सामने बैठ जाते हैं। संता- और जब बहुत ज्यादा गर्मी हो तो क्या करते हो? बंता- जब ज्यादा गर्मी पड़ती हैं तो फिर एसी को ऑन कर देते हैं।                              *************** एक auto wale की शादी हो रही थी। जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो वह बोला, थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक सवारी और बैठ सकती है।

कहीं इन कारणों से आपका पति भी तो आपसे दूर नहीं हो रहा

Image
ज्यादातर महिलाओ की अपने पति को लेकर ये शिकायत रहती है की उनके पति बिलकुल भी रोमांटिक नहीं है या उन्हें बिलकुल भी समय नहीं दे पाते है ।  इसके पीछे की वजह आपकी पति की सेक्स इच्छा में कमी हो सकती है ।  सेक्स इच्छा में कमी के चलते ही पुरुष सेक्स में रूचि लेना कम कर देता है और धीरे धीरे अपनी पार्टनर से दूर होता चला जाता है ।  इसी सिलसिले में आज हम आपको पुरुषो में होने वाली सेक्स इच्छा की कमी के कुछ प्रमुख कारणों के बारे में बताने जा रहे है । 1. पुरुषो में होने वाली सेक्स इच्छा की कमी का सबसे बड़ा कारण है सेक्स में रोमांच की कमी. इस कमी को पूरा करने के लिए सेक्स पोसिशन्स बदल कर सेक्स करना चाहिए । 2. बच्चे होने के बाद पति-पत्नी में कुछ दूरियां आने लगती है. जिसका कारण है की महिला की योनि में प्रेगनेंसी के बाद आने वाले ढीलापन ।  जिस वजह से पुरुषो को अपनी पार्टनर के साथ सेक्स में मज़ा नहीं आता है । 3. अगर आपके पति आपके साथ सेक्स में इंटरेस्ट नहीं ले रहे है तो हो सकता है की इसके पीछे की वजह काम-काज से जुड़ा कोई तनाव हो । 4. उम्र का बढ़ना भी इसका एक कारण हो सकता है. उम्र बढ़ने के साथ ही सेक

गजब ! यहां पर जिंदा मछली खिलाकर किया जाता है इस बीमारी का इलाज

Image
भारत में सैकड़ों सालों से बीमारियों का इलाज करने के लिए वैद्यों को बुलवाया जाता था जो जड़ी बूटियों की मदद से इलाज करते हैं लेकिन पुराने तरीकों से इलाज करने की ये परम्पराएं आज भी भारत के कुछ इलाकों में देखने को मिलती है इसी परंपरा का पालन करते हुए भारत में एक और स्थान है जहाँ पर मछली खिलाकर दमे का इलाज किया जाता है। जी हाँ ये बिलकुल सच है दरअसल हैदराबाद में बधिनी गौड परिवार करीब 170 सालों से इस अनूठे उपचार शिविर का आयोजन करता है। जहां वे अस्थमा के मरीजों को निःशुल्क ‘मछली प्रसाद’ मुहैया कराते हैं। यह परिवार 1845 के बाद से इस चमत्कारी मछली की दवा का वितरण कर रहे हैं। इस उपचार शिविर का आयोजन हर साल किया जाता है और यहाँ पर हज़ारों की तादात में देश विदेश से लोग अपना उपचार करवाने आते हैं। यहाँ के लोगों का ऐसा मानना है कि सिर्फ एक बार इस दावा का सेवन करने से ही दम के रोगी को इसका फायदा हो जाता है। इस साल मृगसिरा कार्ती मछली प्रसादम ट्रस्ट चार लाख मरीजों को प्रसाद देने के लिए करीब 200 किलोग्राम मछलियों की व्यवस्था की है। यह आयोजन मानसून की शुरुआत में जून में हर साल मृगसिरा कार्ती की रात

इसे कहते हैं अंग्रेजी का खून.......और हिंदी की हत्या

Image
इसे कहते हैं! अंग्रेजी का खून.......और हिंदी की हत्या ?? . लेडी :- ओ फ्रूट वाले बाबा , give me some "Potato's Fever"! . फ्रूट वाला :- बहन जी ये " Potato's Fever" क्या होता हैं! . लेडी :- "O My God" You अनपढ़ गंवार People ! "Potato's Fever" Means : : : "आलू बुखारा" ******************** लड़की:-छी छी वो देखो.. एक लड़का दुसरे लड़के को "फ्लाइंग किस" दे रहा हैं ! . लड़का:- पगली... वो लड़का अपने दोस्त से बीड़ी मांग रहा हैं । 

BSNL के इस शानदार प्लान के आगे जियो भी फेल

Image
BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए नया 666 प्लान लॉन्च किया है। इसक तहत ग्राहक अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ रोजाना 2GB 4G डेटा का फायदा भी उठा सकते हैं। इस पैक की वैधता 60 दिनों की है और इसके तहत ग्राहकों को कुल 120 GB डेटा मिलेगा। बीएसएनएल का नया BSNL Sixer 666 प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा के साथ आता है। प्रीपेड ग्राहक किसी भी नंबर पर असीमित वॉयस कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा हर दिन इस्तेमाल करने के लिए 2 जीबी डेटा दिया जाएगा। बीएसएनल ने पिछले हफ्ते दो नए प्रीपेड रीचार्ज पैक पेश किए थे। इन रीचार्ज पैक में ग्राहकों को डेटा और वॉयस कॉल ऑफर मिलेंगे। BSNL द्वारा पेश किए गए कॉम्बो पैक 786 और 599 रुपये के हैं और इन्हें 30 जून तक खरीदा जा सकता है। यह एक हफ्ते के अंदर बीएसएनएल द्वारा पेश किया गया दूसरा कॉम्बो ऑफर था। इससे पहले चौका 444 प्लान पेश किया गया था जिसमें ग्राहकों को 360 जीबी डेटा मिलता है।

अगर आप भी नहीं समझ पाते अपने पाटनर को तो फॉलो करें यह आसान टिप्स

Image
आजकल की लड़कियों के दिमाग में किस समय क्या चल रहा है। ये समझना सभी लड़कों के ये बहुत मुश्किल होता है। लड़के अपनी भावनाओं को अक्सर अपनी पार्टनर के सामने जाहिर कर देते हैं लेकिन लड़कियां एेसा नहीं करती है। अगर आपको भी लड़कियों को समझना है इन बातों पर जरूर ध्यान दे। 1. उनकी भावनाएं समझें :- लड़कियां चाहती हैं कि लड़के उनकी भावनाओं को समझने की कोशिश करें। उन्हें बात - बात पर रोने वाले लड़के पसंद नहीं होते। एसलिए जहाँ तक सम्भव हो लड़को को उनकी भावनावों को समझना चाहिए। 2. बात को ध्यान से सुने :- महिलाएं चाहती हैं कि जब वो अपने पार्टनर से बात करें तो उनके पार्टनर उनकी बात को ध्यान से सुने और समझें। ऐसा करने पर आपका रिस्ता हमेशा मजबूत बना रहेगा। 3. प्यार जताएं :- लड़कियों को पसंद आता है कि उनका पार्टनर उनसे प्यार का इजहार करें। अगर आप उन्हें फूल, गिफ्ट या डिनर पर ले जाएं और प्यार जताएं तो इससे उन्हें बहुत खुशी होती है। 4. नोक-झोंक होने पर भी बात करें :- नोक-झोंक होना एक आम बात है ऐसा होने पर भी लड़को को पार्टनर से बात करनी चहिये। एेसा करने से रिश्ते में दूरी नहीं आएगी। किसी भी सम

रणवीर कपूर का यह नया लुक आजकल हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल

Image
रणबीर कपूर संजय दत्त पर बन रही बायोपिक में संजय का किरदार निभा रहे हैं। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर जमकर मेहनत कर रहे हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि तस्वीरें कह रही हैं उन्हें देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं रणबीर इस फिल्म के लिए कितना पसीना बहा रहे हैं। गौरतलब है कि राजकुमार हिरानी किरदार पर काम करने वाले निर्देशकों में जाने जाते हैं। उनकी पूरी कोशिश है कि रणबीर संजय दत्त जैसे नज़र आएं। आगे देखिए फिल्म में रणबीर के लुक की तस्वीरें....