प्रियंका चोपड़ा का मि.राइट कुछ ऐसा होना चाहिए! खोला अपना राज

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। बेवॉच के बाद उन्होंने अपनी दूसरी हॉलीवुड फिल्म की भी शूटिंग पूरी कर दी हैं। प्रियंका चोपड़ा फिलहाल 34 साल की हैं और उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वो कब शादी करेंगी। उन्होंने कहा कि "मेरी जिंदगी में कुछ भी छिपा हुआ नहीं हैं। मैं शादी करूंगी। मुझे अपने काम से बहुत प्यार हैं।मैं मानती हूं कि मेरे काम का तरीका और कमिटमेंट हैंडल कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं हैं।मैं चाहती हूं कि मेरा लाइफ पार्टनर ऐसा हो जो मुझे समझे और मेरा सपोर्ट करे।" उन्होंने साथ ही ये भी कहा ये सच्चाई हैं कि रिलेशनशिप को दो लोग मिलकर सफल बनाते हैं। मेरे लिए अंडरस्टैडिंग सबसे ज्यादा मायने रखती हैं। बहरहाल प्रियंका कैसा लाइफपार्टनर चाहती हैं ये तो उन्होंने बता दिया लेकिन फैन्स तो साथ में ये भी जानना चाहते हैं कि वो कब शादी करेंगी।