Posts

Showing posts from July 2, 2017

आपके होश उड़ा देगा दिशा पटानी का ये बोल्ड फोटो शूट !

Image
ग्लैमरस दिशा पटानी काफी हॉट हैं ये तो सब जानते हैं। दिशा अक्सर अपने हॉट फोटोज के कारण सुर्खियों में रहतीं हैं। लेकिन इस बार उनकी सेक्सी फिगर ने सभी को दीवाना बना दिया हैं। हाल ही में दिशा ने हार्पर्स बाजार और फिल्मफेयर मैग्जीन के लिए ये फोटोशूट करवाया हैं। इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।लेकिन इन दिनों उनके फोटोशूट की कुछ तस्वीरें इटंरनेट पर धमाल मचा रही हैं। अब दिशा का नया अंदाज लोगों के सामने आया हैं। दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिनमें दिशा काफी हॉट नजर आ रही हैं। फिल्म 'एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी' की इस एक्ट्रेस ने जब कुछ दिनों पहले ऐसा ही एक फोटोशूट कराया था। तब उनका खूबसूरत अंदाज देखकर लोग हैरान रह गए थे।

मौनी रॉय की शिकागो में सैर के दौरान .. तस्वीरे स्टनिंग अंदाज में !

Image
इन दिनों अमेरिका में छुट्टियां बीता रही हैं। और लगातार फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रही हैं। शिकागो में बिकिनी पहने उन्होंने फोटो पोस्ट किया हैं। जो उनके फैंस को पसंद आया हैँ। मौनी रॉय नागिन की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं। वे जल्दी ही अक्षय कुमार के साथ 'गोल्ड' नामक फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं।

इस जगह छात्रों को सिखाया जाता है एग्जाम में कैसे हों फेल

Image
हर इंसान शिक्षा प्राप्त करने के लिए कॉलेज में प्रवेश लेता है ताकि वो एक कामियाब इंसान बन सके। लेकिन आज जिस कॉलेज के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वहां छात्रों को कामियाब इंसान नहीं बल्कि फेल होना सिखाया जाता है।  प्रवेश के लिए फेल होना है जरुरी :- इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आप किसी रिश्ते, क्लास, स्पोर्ट्स, एग्जाम, दोस्ती या फिर किसी भी एक्टिविटी में फेल हुए होने चाहिए। इतना ही नहीं इस कोर्स को करने के बाद आपको फेलियर सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। यहां दी जाती है ये खास ट्रेनिंग :- अमेरिका की यूनिवर्सिटी मैसाच्यूसेट के साथ मिलकर स्मिथ कॉलेज एक खास प्रोग्राम चला रहा है, जहां छात्रों को फेल होने के बाद अपने आपको कैसे आगे बढ़ाए इसकी ट्रेनिंग दी जाती है। इस कॉलेज में छात्रों को सिखाया जाता है कि फेल होने के क्या फायदे हैं और फेल होने पर कैसे आगे बढ़ सकते हैं? 'फेलिंग वेल' कोर्स :- स्मिथ कॉलेज का ये अनोखा प्रोग्राम पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। असफल छात्रों के लिए ये कॉलेज में 'फेलिंग वेल' के नाम से एक कोर्स चलाती है। इस कोर्स में दाखिला

भारत में लॉन्च हुआ Honor 8 Pro स्मार्टफोन, जाने कीमत

Image
हॉनर ब्रांड ने अपना हॉनर 8 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। कंपनी ने पिछले महीने ही फोन को भारत में पेश किया था। फोन की ख़ासियत की बात करें तो Honor 8 Pro में 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और 4000 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा हॉनर 8 प्रो के रिटेल बॉक्स को वीआर अनुभव के लिए गूगल कार्डबोर्ड रीडर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।  भारत में हॉनर 8 प्रो की कीमत व उपलब्धता :- हॉनर 8 प्रो स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है। इस कीमत के साथ फोन की टक्कर 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वनप्लस 5 से होगी। वनप्लस 5 की कीमत 32,999 रुपये है। इस फोन में भी डुअल कैमरा सेटअप है। हॉनर 8 प्रो नेवी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा। इस स्मार्टफोन को सबसे पहले अप्रैल में यूरोप में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने लॉन्च इवेंट में हॉनर 8 प्रो के लॉन्च ऑफर की भी जानकारी दी। हॉनर 8 प्रो अमेज़न प्राइम मेंबर के लिए 10 जुलाई से प्राइम डे सेल में मिलेगा। प्राइम डे सेल में हॉनर 8 को एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ 15 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। वहीं नॉन-अमेज

अपनी हाइट के लिए फेमस हैं ! ये खूबसूरत अभिनेत्री

Image
टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में कदम रखने वाली करिश्मा तन्ना अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी हाइट के लिए भी जानी जाती हैं। इसके चलते वह भीड़ में भी खड़ी सबसे अगल नजर आती हैं। उनकी हाइट उनकी पर्सनालिटी को और निखारता हैं।और उनकी इस हाइट के लिए उन्हें कई कॉम्प्लीमेंट्स भी मिलते हैं। इसके लिए वह कहती हैं। कि वह अपने पिता और दादा जी को श्रेय देना चाहेंगी। करिश्मा को एक्टिंग डांस के अलावा स्पोर्ट्स भी पसंद हैं। बचपन में करिश्मा स्पोर्ट्स में काफी एक्टिव थीं। इंटरव्यू में करिश्मा अपने फैशन फंडे को लेकर बात करते हुए बताती हैं। करिश्मा का फैशन वो है जिसमें वह कंफर्टेबल हैं। मेरी पर्सनालिटी को जो सूट करता हैं।मैं वही पहनती हूं। मैं फैशन के किसी रूल को फॉलो नहीं करती हूं। 21 दिसंबर 1983 को जन्मीं करिश्मा एक मॉडल भी रह चुकी हैं। उन्होंने कई सारे टीवी सीरियल में काम किया। उन्होंने बतौर एंकर भी काम किया वहीं जल्द उन्होंने फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया। करिश्मा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ग्रैंड मस्ती से की। टीवी की दुनिया में सबसे पॉपुलर डेलीसोप ‘क्योंकि सास भी कभी ब

इस अभिनेत्री ने सबकुछ बेचकर हासिल किया मुकाम...... अक्षय की एक्ट्रेस का खुलासा !

Image
बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुद के बल पर मुकाम हासिल करने वाली एक्ट्रेसेस को काफी स्ट्रगल से होकर गुजरना पड़ता हैं। कितनी ही मुश्किलों से गुजरना पड़ता हैं। वहीं इन्हीं एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं अभिनेत्री कायनात अरोड़ा। कायनात ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया हैं। अक्षय कुमार की फिल्म में आइटम सॉन्ग करके मशहूर होने वाली एक्ट्रेस का कहना हैं। कायनात एक फिल्म में सुपर स्टार अक्षय कुमार के साथ आइटम सांग कर चुकी हैं। उनके करियर के शुरूआती दौर में उनके पास पैसे नहीं होते थे। कायनात को पास आने-जाने तो छोड़ो खाने तक के पैसे जुटाने के लिए न जाने क्या-क्या करना पड़ा था। कायनात ने बताया कि इसी तंगी के चलते उन्होंने अपनी सोने की चेन बेची दी थी। कायनात काफी पैसे वाले खानदान से आती हैं। कायनात उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने छोटे से कस्बे से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर तय किया हैं। लेकिन किसी का सपोर्ट नहीं मिलने के चलते उन्हें अकेले ही सबकुछ करना पड़ा। बॉलीवुड एक्ट्रेस कायनात अरोड़ा का कहना हैं। कि करियर का शुरूआत दौर उनके लिए काफी मुश्किल था। उनके पास आन

औरत जब गुस्सा हो जाती है

Image
एक कड़वा सत्य… एक औरत जब गुस्सा हो जाती है तो एक घंटे में सब कुछ पैक कर लेती है । मगर जब कही घूमने जाना हो तो एक हफते तक सामान पैक नही होता है --------------------------------------------------------------------------------------- दुकानदार : मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी, अब तो एक भी बाकी नहीं है। महिला : वो सामने वाले डिब्बे में क्या है? दुकानदार : बहन, रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा LUNCH है

ये लड़की सुपरस्टार नहीं..फिर भी ये तस्वीरें मचा रही हैं हड़कंप

Image
इस बार भी रोडीज शो अपने विवाद के साथ एक नए कंंटेस्टेंट के इस बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में हैं। कई सालों से लगातार रोडीज ने रियलिटी शो पर अपनी पकड़ जमाए रखी हैं। कंटेस्टेंट टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय नाम में भी शामिल हैं। बानी जे इस फेहरिस्त में सबसे पहले हैं। वह अपने बोल्ड लुक और विवादों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। बानी जे हमेशा से ही अपने बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में रही हैं। लेकिन इस बार की रोडीज की कंटेस्टेंट श्वेता मेहता को देखकर आप बानी जे के बॅाडी को भूल जायेंगे। श्वेता फिलहाल नेहा धूपिया की गैंग में हैं। लेकिन उनका ये हॅाट लुक इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। श्वेता ने खुद अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। उनकी ये एथलीट बॅाडी देखकर आपके होश उड़ जायेंगे। रोडीज के आडिशॅन के दौरान श्वेता ने हरभजन सिंह को अपने कंधें पर उठा लिया था। श्वेता राज्य स्तर की डांसर भी रह चुकी हैं।  

शादी के बाद अगर अपनी ज़िन्दगी खुशहाल रखना चाहते हो तो ये खबर आपके लिए

Image
ऐसा कहा जाता है कि अगर पत्नी सुघड़ हो तो कोई भी घर स्वर्ग बन सकता है, लेकिन अगर पत्नी फूहड़ हो तो वही घर नर्क बन सकता है। इस लिए शादी करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है। प्रकृति ने औरतों के अन्दर कोमलता, सौम्यता और महत्त्व के भाव कूट कूटकर भरे हैं। औरतों में ये सब भावनाएं लगभग सामान रूप से देखी जाती है। लेकिन जिस प्रकार हाथ की सभी उंगलियाँ एक सामान नहीं होती हैं उसी प्रकार हर औरत के अन्दर प्यार का सागर हो ये जरुरी नहीं है। आप को किस तरह की लड़की से शादी करनी चाहिए। यहाँ हम औरत जाती की गरिमा को हनन नहीं कर रहे , यह तो एक तरह का लोगों का विचार है, जिस पर अमल करना या न करना व्यक्तिगत विवेक का विषय है। 1. जिसे आप अपनी अर्धांगनी बनाना चाहते हैं उसके चेहरे और उसके शरीर पर कुछ ऐसे भी लक्षण होते हैं जो उसे लक्ष्मी का रूप नहीं बल्कि कुलक्ष्मी करार देते हैं। 2. ऐसी युवती जिसके पैर की कनिष्ठिका अंगुली या उसके साथ वाली अंगुली, धरती को स्पर्श ना करती हो, अंगूठे के साथ वाली अंगुली अंगूठे से बहुत ज्यादा लंबी हो तो ऐसी स्त्रियां हालात और स्थिति के अनुसार अपना चरित्र बदल लेती ह

इस मजार पर घडी चढ़ाने के पीछे का रहस्य जानकर दंग रह जायेंगे आप

Image
हमारे देश भारत में कई  धार्मिक स्थलों पर बहुत ही विचित्र परम्पराये प्रचलित है। उनमे से एक परम्परा आज हम आपको बताते है। नौगजा पीर कि  मजार पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर शाहबाद कस्बे से सात किलोमीटर दूर हाईवे नंबर एक पर स्थित है। कहा  जाता है कि यह मजार एक ऐसे पीर कि है जिनकी लम्बाई 9 गज थी जो कि हरियाणा के शाहबाद में 500 A.D. में रहे थे। इसलिए यहाँ पर बनी मजार कि लम्बाई 9 गज है। यह जगह दो कारणों से प्रसिद्ध है। पहली  यह कि, यह जगह हिन्दू- मुस्लिम एकता कि प्रतिक है क्योकि यहाँ पर एक ही जगह मुस्लिम संत कि मजार और हिन्दू के अराध्या देव शिव का मंदिर है। दूसरी यह कि इस मजार पर श्रद्धालु चढ़ावे में घड़िया चढ़ाते है।  यहाँ पर आपको करीने से सजाई हुई घड़ियाँ नजर आएँगी। यह परम्परा कब व कैसे शुरू हुई इसके बारे में कुछ पक्की जानकारी नहीं है। पर कहा जाता है कि हाईवे पर वाहन चालकों कि चिंता समय पर सुरक्षित पहुचने कि होती है।  ऐसे में यहाँ शीश नवा कर जहा वे सुरक्षित यात्रा कि मनोकामना मांगते है, वही घड़ी चढ़ा कर यह दुआ माँगते है कि समय पर अपनी मंजिल में पहुँच जाए। इस पीर कि देखरेख का जिम्मा रेडक्रॉस

ये अभिनेत्री बनने जा रही हैं बीवी नंबर 2, लेकिन किसकी !

Image
करिश्मा कपूर हिन्दी फिल्मों की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। वह कपूर खानदान से हैं और करीना कपूर की बडी बहन हैं। करिश्मा को उनके उपनाम लोलो से भी जाना जाता हैं। खूबरों के मुताबिक जब से करिश्मा अपने घर मुंबई आई हैं। तो उनके मुश्किल वक्त में संदीप तोशनीवाल ने उनको स्र्पोट किया। वह हर अच्छी-बुरी परिस्थिति में अभिनेत्री करिश्मा के साथ खडे रहे हैं। अब देखना यह दिलचस्प हो कि यह रिलेशन कितना समय तक बना रहेगा। काफी वक्त से बडे पर्दे से दूर रही अभिनेत्री करिश्मा कपूर एक बार फिर से सुर्खियों छाई हुई हैं। बता दें कि करिश्मा दूसरी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार करिश्मा के बॉयफ्रेंड संदीप तोशनीवाल उन्हें शादी के लिए प्रपोज करने वाले हैं। खबरों की मानें तो करिश्मा और संदीप ने भले ही अभी तक अपने रिश्ते को स्वीकारा नहीं हो, लेकिन दोनों को ज्यादातर साथ में पार्टी, फंक्शन, डिनर डेट में देखा जाता हैं।संदीप एक बडी फार्मा कंपनी के मालिक हैं।  

घर बैठे इन वेबसाइट से आप भी जल्द ही बन सकते हो लखपति

Image
अक्‍सर लोग कहते हैं कि आज अगर पैसे कमाने हैं तो भागादौड़ी करना बेहद जरूरी है। ऐसे में लगता है कि शायद उन लोगों को ये नहीं पता है कि घर बैठे भी कुछ बेवसाइट्स के जरिए हजारों रुपये कमाए जा सकते हैं। अब आप जरूर सोंच रहे होंगे कि इन बेवसाइट्स पर घर से इतनी कमाई हो सकती है। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं घर बैठे हजारों रुपये कमाने के ये आसान से तरीके... ओडेस्‍क बेवसाइट:- अगर आपको वेबडिजाइनिंग, वर्डप्रेस या फ्रीलासिंग का शौक है तो आप घर बैठे 300 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से कमा सकते हैं। इसके लिए आपको ओडेस्‍क डॉट कॉम पर हजारों मौके हैं। https://www.odesk.com छोटे-छोटे कारोबार के लिए इंडिविजुअल्स डेवलपर्स और फ्रीलांसर को जोड़ने का काम करता है। इस तरह से महीने में 50 से 60 हजार रुपये कमाए जा सकते हैं। स्क्रिप्‍टेड वेबसाइट:- अगर आपको स्‍क्रिप्‍ट आदि लिखने का शौक है तो आप स्क्रिप्‍टेड डॉट कॉम पर ट्राई कर सकते हैं। इस बेवासाइट पर फ्रीलासंर राइटर्स के लिए शानदार मौके हैं। हालांकि इसके लिए आपकी इंग्‍िलश का अच्‍छा होना थोड़ा ज्‍यादा जरूरी है। आज https://www.scripted.com/ पर क्रिएटिव राइटिंग के

'दंगल गर्ल' फातिमा सना शेख की इन बोल्ड अंदाज में सोशल मीडिया पर मचाया बवाल...

Image
'दंगल गर्ल' नाम से मशहूर हुई फातिमा सना शेख फिल्म के रिलीज के बाद से ही काफी सुर्खियों में रही हैं। फातिमा इस बाऱ अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर अचानक से चर्चा में आ गई हैं। फातिमा सना शेख ने हाल ही में एक बिकनी फोटोशूट करवाया हैं। इन तश्वीरों में फातिमा काफी हॉट नजर आ रही हैं। फातिना सना शेख की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया हैं। इन तस्वीरों को लेकर कई लोगों ने उनकी तारीफ तो की हैं। लेकिन कुछ लोगों उन इस तस्वीर पर गुस्सा जाहिर किया रमजान के महीने में बिकनी फोटोशूट करवाने को लेकर कई लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। फातिमा सना शेख आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर लीड किरदार के तौर पर नजर आएंगी। इस फिल्म में आमिर और सना के अलावा कैटरीना कैफ और आमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।