Posts

Showing posts from July 16, 2017

इस शख्स की वजह से विराट कोहली की रातों-रात बदल गई तकदीर

Image
विराट कोहली बस नाम ही काफी है क्योकि तरह से टेस्ट मैच हो या फिर वनडे या फिर टी-20, क्रिकेट के हर फॉर्मेट में विराट कोहली का बल्ला जमकर बल्ला बोल रहा है। आज यदि टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन टीम है तो फिर इसका बहुत बड़ा श्रेय कोहली की कप्तानी और बल्लेबाजी को जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि कोहली की इस कामयाबी में एक शख्स का बड़ा योगदान है? ये शख्स हैं बाबा राम रहीम। खुद बाबा रहीम ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे उनकी टिप्स ने विराट कोहली की रातों-रात जिंदगी बदल दी और उनका खेल पूरी तरह बदल गया। बाबा ने कहा, 'विराट कोहली शुरुआत में बड़ा स्कोर नहीं बना पाता था। ऐसे में वह बेहद परेशान था। मैंने उसे सलाह दी कि कठिन मेहनत करो और लगातार सीखना जारी रखो। 'इसके बाद तो कोहली का खेल ही बदल गया। वह हर फॉर्मेट में तेजी से रन बनाने लगा और टीम इंडिया में उसकी जगह पक्की हो गई। बाद में खुद कोहली ने इसके लिए बाबा राम रहीम को थैंक्स भी कहा। राम रहीम ने कहा कि टिप्स को लेकर कोहली से संबंधित वीडियो भी उनके पास है। वैसे तो सब कुछ ऊपर वाले करते हैं, मैं तो बस खुद को ज

OMG ! इंसान के बराबर मांस खाता हैं ये जानवर ! एक साल में

Image
दुनिया भर की मकड़ियां एक साल में 40 से 80 करोड़ टन कीड़े मकोड़े खाती हैं। यह मात्रा साल भर में इंसानों के खाए मांस-मछली के बराबर हैं। शोधकर्ताओं ने 65 अन्य अध्ययनों में जुटाए गए डाटा का इस्तेमाल किया और उनका अनुमान हैं। इसके बाद शोधकर्ताओं ने यह अनुमान लगाया कि आठ टांगों वाले इन जीवों को जिंदा रहने के लिए खाने के तौर पर सालाना कितने कीड़े मकोड़ों की जरूरत होती हैं। विज्ञान पत्रिका 'द साइंस ऑफ द नेचर' में प्रकाशित इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने कहा है, "हमारा अनुमान है कि मकड़ी समुदाय साल भर में 40 से 80 करोड़ टन कीड़ों को अपना शिकार बनाता हैं।" बीमारी फैलाने वाले कीड़े-मकोड़ों को इंसान से दूर रखने में मकड़ियां कितना अहम रोल अदा करती हैं। खासकर जंगलों और घास वाले इलाकों में, जहां ये मकड़ियां रहती हैं।एक रिपोर्ट में लिखा है की हमें उम्मीद है कि ये अनुमान और इतनी बड़ी मात्रा से आम लोगों में मकड़ियों के योगदान को लेकर जागरुकता बढ़ेगी। बताया गया है कि दुनिया भर के इंसान हर साल 40 करोड़ टन मांस और मछली का सेवन करते हैं। वहीं व्हेल्स को एक साल में 28 से 50 करोड़ टन खान

इस एक्ट्रेस ने बतायी आप बीती ! मजबूर हो उन्हें खुले में ही करना पड़ा पेशाब

Image
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं। 'उड़ता पंजाब' और उसके बाद 'डियर जिंदगी' में उनकी एक्टिंग के लिए खूब तारीफें हुई हैं। अब एक इंटरव्यू में अपने एक शूटिंग के दौरान के अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा है कि उन्हें भी खुले में पेशाब करना पड़ा हैं। उनकी एक फिल्म 'हाइवे' भी हैं। हाइवे में आलिया की एक्टिंग की खूब तारीफें हुईं लेकिन इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग जगंलों में रहन के चलते कलाकारों को कई परेशानियां भी उठानी पड़ीं। आलिया ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान कई बार खुले में पेशाब करना पड़ा। आलिया ने बताया कि हाइवे की शूटिंग के दौरान कई दफा ऐसा हुआ कि शूटिंग की लोकेशन शहर से दूर होती थी। और आसपास कोई टॉयलेट नहीं होता था। ऐसे में मजबूरी में खुले में ही जाना पड़ता था।

जल्दी करो ! लाइफटाइम फ्री कॉलिंग के साथ फ्री में मिल रहा है यह फोन

Image
रिलायंस जियो ने इंडियन टेलिकॉम इंडस्ट्री में धमाल मचाने के लिए अपना नया 4G फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। रिलायंस जियो की 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में देश का पहला स्मार्ट 4G फीचर फोन लॉन्च हो गया है। ये ऐसा फोन है जो वॉइस कमांड पर काम करेगा। यानी यूजर अपनी आवाज से ही फोन से कई काम कर सकते हैं। फोन पर जियो के सभी ऐप्स फ्री रहेंगे। साथ ही, इससे लाइफ टाइम फ्री कॉलिंग की जा सकेगी।। जियोफोन के लिए 24 अगस्त से प्री-बुकिंग की जा सकती है और ये ग्राहकों को 1 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा। 1. इच्छुक ग्राहक जियोफोन की प्री-बुकिंग MyJio ऐप या जियो रिटेल स्टोर जाकर 24 अगस्त से कर सकते हैं। 2. जियोफोन की कीमत 0 रुपये रखी गई है। हालांकि सिक्योरिटी के लिए कंपनी आपसे 1,500 रुपये लेगी जिसे 3 साल बाद रिफंड कर दिया जाएगा। 3. जियोफोन में वॉयस कमांड का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, टॉर्च लाइट, FM रेडियो, पैनिक बटन और 22 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। ये फोन 4G सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। 4. इस इंटेलीजेंट फोन में डुअल सिम सपोर्ट, रियर में 2 मेगापिक्स

अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी कि यह फोटो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

Image
मेलानिया ने मात्र 16 साल की उम्र में ही मॉडलिंग की शुरूआत कर दी थी। मेलानिया डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं। डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया का एक बेटा भी है जिसका नाम बैरन ट्रंप है जो 10 साल के हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों खूब चर्चा में हैं लेकिन उनकी पत्नी भी अक्सर चर्चाओं में रहती है। मेलानिया 1998 में ट्रंप से न्यूयार्क में एक फैशन वीक पार्टी के दौरान मिली थीं। दोनों ने 2004 में सगाई की और 2005 में शादी कर ली। मेलेनिया ट्रंप ने 45 साल की उम्र में डोनाल्ड ट्रंप से शादी की थी। वह डोनाल्ड ट्रंप से 24 साल छोटी हैं।मेलानिया ट्रंप की उम्र 46 साल की है। वह स्लोवेनिया की मॉडल भी रह चुकी है। न्यूयॉर्क पोस्ट में न्यूड फोटो छापे जाने के कारण मेलानिया सुर्खियों में आई थी। मेलानिया ट्रंप भी डोनाल्ड ट्रंप की ही तरह काफी विवादों में रही हैं

अगर भगवान को करना है प्रसन्न तो सावन के महीने में ना खाएं यह चीज़े

Image
सावन के महीने में खान-पान संबंधी भी विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। भोजन को प्रसाद की भांति खाना चाहिए न की स्वाद के वशीभूत होकर।  जिस प्रकार बिना कपड़े पहने आभूषण पहिनने वालों पर दुनियां हंसती है। ठीक उसी प्रकार शरीर की पौष्टिकता के नाम पर मन, भाव और आत्मा को विकारी बनाने वाला भोजन अदूरदर्शितापूर्ण आचरण ही होता है। भविष्य पुराण के अनुसार शरीर को स्वस्थ रखना भी मानव धर्म है क्योंकि निरोगी काया वाला व्यक्ति ही समाज और धर्म को प्रगती के मार्ग पर ले जा सकता है। सावन में भगवान शिव को प्रसन्न करने और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए कुछ भोज्य पदार्थों पर प्रतिबंध लगाएं गए हैं जैसे मांस, मदिरा, प्याज, लहसुन, साग, बैंगन और दूध।   1. मांस- मदिरा, प्याज और लहसुन का सेवन तो कदापि नहीं करना चाहिए। यह अध्यात्म के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा उत्पन्न करते हैं। इनके सेवन से लोक ही नहीं परलोक भी बिगड़ जाता है। 2. साग खाना सेहत के लिए गुणकारी होता है केवल सावन माह में इसके सेवन से हानि होती है। बैंगन को धर्म शास्त्रों में अशुद्घ माना गया है। इन दोनों को खाने के पीछे वैज्ञानिक आधार यह है कि सावन में इनमें की

अगर आप भी सोते समय लगाते हैं तकिया तो यह खबर जरूर पढ़ें

Image
कुछ लोगों को बिना तकिए के अच्छी नींद आती है तो कुछ लोगों को बिना तकिए के नींद ही नहीं आती है। लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि मोटा या पतला तकिया आपको कई सीरियस हेल्थ प्रॉब्लम्स दे सकता है। आइए बताते हैं कि तकिए का चुनाव के लिए आपको किन बातों का ख्याल रखना होगा। 1.खर्राटे- तकिया बहुत मोटा हो तो गर्दन चिन की तरफ झुक जाती है। इससे खर्राटे आने की प्रॉब्लम हो सकती है। ऐसे ही तकिया बहुत पतला होने पर सांस की नली थोड़ी बंद हो जाती है, जिससे खर्राटै आते हैं। 2.पिंपल्स- तकिए का कवर काफी समय तक बिना धोए इस्तेमाल करने से उसमें बैक्टीरिया हो जाते हैं। इससे चेहरे पर पिंपल्स हो सकते हैं। 3.ब्लड सर्कुलेशन- ज्यादा ऊंचा तकिया यूज करने से ब्लड सर्कुलेशन सही तरह से नहीं हो पाता है। ऐसे में स्किन और पेट से जुड़ी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। 4.सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस- बहुत हार्ड तकिया लगाकर सोने पर बॉडी को पूरी तरह से आराम नहीं मिल पाता। सिर पर दबाव भी पड़ता है। इससे सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस की प्रॉब्लम हो सकती है। 5.गर्दन का दर्द- ज्यादा सॉफ्ट तकिए का यूज करने पर बॉडी पॉश्चर बिगड़ता है। ऐसे में गर्द

इन कारणों से आजकल लड़कियां स्मार्टफोन के ज्यादा चिपकती हैं

Image
स्मार्टफोन यूज करने के मामले में महिलाएं पुरुषों से काफी आगे हैं। हालिया हुई एक स्टडी में यह सामने आया है कि महिलाएं स्मार्टफोन की ज्यादा आदी होती हैं। दिन में 4 घंटे और इससे ज्यादा समय वे स्मार्टफोन के इस्तेमाल में लगाती हैं। रिपोर्ट में यह बताया गया कि 52 फीसदी महिलाएं दिन में चार घंटे या उससे ज्यादा समय स्मार्टफोन का प्रयोग करती हैं। वहीं मात्र 29.4 फीसद पुरुष इतनी देर तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। करीब 23 फीसदी महिलाएं दिन में छह घंटे स्मार्टफोन पर बिताती हैं, जबकि पुरुष मात्र 11 फीसदी रहे। फेसबुक और इंस्टाग्राम के शौक के चलते महिलाएं स्मार्टफोन पर लगी रहती हैं। यह भी खुलासा हुआ कि 37 फीसदी से ज्यादा महिलाएं किसी से बात करते हुए या चलते हुए स्मार्टफोन की ओर देखती हैं। जबकि पुरुष फ्री होने पर ही स्मार्टफोन यूज करते हैं। महिलाओं का प्रतिशत स्मार्टफोन ज्यादा यूज करने के पीछे ये भी कारण रहा कि लगभग 20.1 फीसदी महिलाएं फोन के बगैर खुद को इनसिक्योर फील करती हैं, जबकि 8.9 फीसदी पुरुष को ऐसा लगता है। दक्षिण कोरिया की अजोउ यूनिवर्सिटी में यह अध्ययन किया गया। प्रोफेसर चांग जे

न्यूयॉर्क की गलियों में ये अभिनेत्री बिखेर रही अपने हुस्‍न के जलवे !

Image
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अरबाज खान के साथ डाइवोर्स के बाद लाइफ को फूली एन्जॉय कर रही हैं। सोशल मीडिया पर भी मलाइका अपने न्‍यूयॉर्क वैकेशन की फोटोज लगातार पोस्‍ट करती जा रही हैं। जिसमें वो सुपर हॉट लुक में नजर आ रही हैं। स्‍टाइल और फिटनेस को लेकर मलाइका हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। न्‍यूयॉर्क की गलियों में घूमते हुए और यहां मलाइका अपने दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। मलाइका ने अपने सोशल हैंडल पर अपने न्यूयॉर्क ट्रिप कि पिक्चर्स पोस्ट की हैं। मलाइका का ये सुपर हॉट अंदाज  इंस्‍टाग्राम में मलाइका ने कई फोटोज अपलोड की हैं। ये तो मानना पड़ेगा कि मलाइका जो स्‍टाइल फॉलो करती हैं वो ट्रेंड बन जाता हैं। 

3 दोस्त दारू पिने के बाद Auto wale के पास आते हैं ....

Image
3 दोस्त दारू पिने के बाद Auto wale के पास आते हैं Auto wale को पता होता है कि ये तिनो पिकर आए हैं, वो बस इंजिन चालू करके बंद करता हैv और कहता है हम पहुच गये पहला दोस्त उसे पैसे देता है, दुसरा उसे धन्यवाद कहता है . तिसरा उसे जोरदार तमाचा जड देता है Auto wale को लगता है की मैने जो किया वो शायद इसे पता चल गया ....... फिर भी वो हिम्मत करके पुछता है 'क्यु मारा??' तिसरा : अगली बार Auto धीरे चलाना.....!!!!!!

मज़ेदार जोक्स ! बीरबल ने दिया अकबर को ऐसा जवाब

Image
बीवी पति से: सुनिये जी वो आदमी जो दारू पी कर नाच रहा है ना, मैने उसे 10 साल पहले रिजेक्ट कर दिया था पति: बताओ, साला अभी तक celebrate कर रहा है !!                                  ************* अकबर (बीरबल से…): वादा कर बीरबल कि तेरी शादी होगी तो। तेरी बीवी को kiss मैं करूँगा पहले ।. बीरबल: बिलकुल हुजुर पर मेरी भी एक शर्त है । अकबर: क्या शर्त है । बीरबल: मैं शादी आपकी बहन से करूँगा .।। अकबर आज तक होश में नहीं आया !!

छगन को लड़की वाले देखने आये!

Image
छगन को लड़की वाले देखने आये! छगन थोडा नर्वस हो रहा था इसलिए उसने अपने दोस्त पप्पू को भी बुला लिया था! लड़की के पिता ने पूछा - `बेटा शराब पीते हो ?` छगन - `जी नहीं, शराब तो दूर की बात है मैं तो बीड़ी सिगरेट तक नहीं पीता !` लड़की का बाप - `जुआ बगैरह खेलते हो ?` छगन - `नहीं, मैंने तो कभी ताश को हाथ तक नहीं लगाया ...` लड़की का बाप - `बहुत अच्छा बेटा, एक बात और बताओ बस ... किसी लड़की -वडकी से चक्कर तो नहीं है ?` छगन - `जी नहीं ...! मैंने आज तक किसी लड़की पर बुरी नजर नहीं डाली !` लड़की का बाप अपने साथ आये आदमी से बोला - `लड़का तो सचमुच बहुत अच्छा है ...! !` यह सुनते ही छगन का दोस्त पप्पू बोला - `आप सही कह रहे हैं अंकल जी ... एकाध छोटी-मोटी कमी को छोड़ दें तो मेरा दोस्त हीरा है हीरा !` लड़की का बाप - `कमी ? कैसी कमी बेटा ?` पप्पू - `कुछ ख़ास नहीं ... बस इसे हर बात में झूठ बोलने की बुरी आदत है !

इन फोटो को देखने के बाद आप भी कहेंगे की लड़कियों जितना टैलेंट और किसी में नहीं

Image
सोशल मीडिया पर इन दिनों प्रतिमाओं के साथ ली गई ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। अक्सर ऐसी तस्वीरें फिल्मों में देखी जाती हैं। कई लोगों ने इन प्रतिमाओं के साथ अपने फोटो लिए हैं। कुछ इमोशनल व कुछ हंसी वाली तस्वीरें हैरान करने वाली हैं। ये 10 तस्वीरे आपको बताएगी लड़कियों में हुनर कूट-कूट के भरा होता है उनमे हुनर की कोई कमी नही। अब आप ही देख लीजिये ......

OMG ! लड़कों की नजर लड़कियों के शरीर पर सबसे पहले यहां जाती है

Image
समझा जाता है कि पुरुषों की नजर सबसे पहले महिलाओं की ब्रेस्ट पर पड़ती है और वही देखकर वह आकर्षित होते हैं। लेकिन सच तो ये है कि पुरुषों की नजर महिलाओं की ब्रेस्ट पर नहीं बल्कि उनकी आंखों पर पड़ती है। ये एक नई रिसर्च ने दावा किया है। एक अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार सर्वे के मुताबिक आंखों में देखने के बाद पुरुष ब्रेस्ट की तारीफ करने की बजाय महिलाओं की मुस्कान पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं। पुरुषों का कुछ ध्यान महिलाओं के वजन और हेयर स्टाइल की तरफ भी जाता है। एक ई ड्रॉप कंपनी द्वारा 1000 पुरुषों पर कराए गए सर्वे में ये सभी बातें उजागर हुई हैं। इन सब पर नजर दौड़ाने के बाद पुरुषों को अगर अच्छा लगता है तो फिर वह महिलाओं की ड्रेस सेंस और लंबाई को देखते हैं।

खौफ से इस अभिनेत्री ने हटवा दिए थे ! मुंबई की सड़कों से अपने पोस्टर

Image
शर्मिला टैगोर के शादी से जुड़े किस्से तो सभी जानते हैं। अफेयर से लेकर शादी तक का इनका सफर किसी परी कथा से कम नहीं था। लेकिन शर्मिला टैगोर की जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा यहां आपके साथ शेयर करना चाहेंगे जिसने शर्मिला के पसीने छुड़ा दिए थे। जब शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी का अफेयर हर तरफ चर्चा का विषय था। उन दिनों शर्मिला अपनी फिल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' को लेकर चर्चा में थीं। जिसमें उन्होंने बिकनी पहनी थी। मुंबई में जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हुए थे जिनमें शर्मिला बिकनी पहने हुए थीं। उनका बिकनी अवतार हर तरफ छाया हुआ था। तभी एक दिन शर्मिला को पता चला कि मंसूर अली खान पटौदी की मां उनसे मिलने मुंबई आ रही हैं। अब शर्मिला टैगोर के तो होश ही उड़ गए। मंसूर की मां से मिलने से ज्यादा शर्मिला टैगोर को इस बात की चिंता कि अगर मंसूर की मां ने उनके बिकनी वाले होर्डिंग देख लिए तो क्या होगा ? कहीं वो उन्हें रिजेक्ट तो नहीं कर देंगी। तमाम सवालों से शर्मिला बेहद परेशान हो गईं।उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। हालांकि मंसूर अली खान पटौदी को शर्मिला के उन बिकनी पोस्टर्स से कोई आपत्

किस विदेशी मॉडल की फोटो लगा रही है सोशल मीडिया पर आग

Image
अपनी दिलकश अदाओ से दर्शको का दिल पर राज करने वाली विदेशी मॉडल सैंड्रा कूबिका ने हाल ही में सोशल साइट पर अपनी फोटो शेयर की है। इन फोटोशूट में सैंड्रा ने इस ब्रांड की काफी कलैक्शन पेश की तथा अपने दिल को छू जाने वाले पोज़ भी कायम रखे। दिखाए गए तस्वीरो में पता चलता है की सैंड्रा कूबिका काफी सेक्सी तरह की मॉडल है। इससे पहले भी सैंड्रा अपने फैंस को खुश करने के लिए ऐसे फोटोशूट करवा चुकी है। आप को बता दे इन फोटोशॉप में कूबिका ने काफी हॉट और बोल्ड सीन दिए गए है। लाइमलाइट में आने के लिए यह मॉडल कुछ न कुछ इस तरह के फोटोशूट करके सॉइल मीडिया पर शेयर करते है।

जींस की चैन पर लिखें YKK का मतलब पता है आपको

Image
फुरसत के समय में हमारे दिमाग में बहुत सी उल्टी सीधी बातें आती है। कुछ काम की होती हैं तो कुछ ऐसी जो कोई सोचता नहीं होगा। अब इस बात को ही ले लीजिये। क्या आपने कभी सोचा है की आपकी जीन्स की चैन पर YKK क्यों लिखा होता है। नहीं सोचा ? तो जान लीजिये हम बताते हैं आपको इसके पीछे का राज़। दरअसल ,YKK का फुलफॉर्म Yoshida Kōgyō Kabushikigaisha है। ये दुनिया की सबसे पहली ज़िप निर्माता कंपनी है। इस कंपनी ने लगभग आधे से ज्यादा ज़िप बनायीं हैं। ये 71 देशों में मौजूद है। 1934 में टोक्यो के एक व्यापारी Tadao Yoshida ने इसका आविष्कार किया था। किसी बड़ी खोज पर ध्यान न देते हुए इस छोटी-सी खोज लाखों लोगों के रोज़गार का ज़रिया है। चेन के अलावा YKK कपड़ों और बैग में लगने वाले और भी उत्पाद बनाती है। इस कंपनी का सबसे बड़ा प्लांट Georgia, USA में है, जहां हर रोज़ 70 लाख ज़िप बनती है।