Posts

Showing posts from July 23, 2017

हुमा कुरैशी का नाम तो आप सबने सुना होगा, पर होंगे इन बातों से अनजान

Image
हुमा कुरैशी किसी फिल्मी नहीं बल्कि बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता सलीम कुरैशी दिल्ली में कई रेस्त्रां के मालिक हैं। हुमा को बॉलीवुड का टिकट अनुराग कश्यप की वजह से मिला। वह एक मोबाइल फोन ब्रांड के लिए आमिर खान के साथ शूटिंग कर रही थीं। इस ऐड को अनुराग डायरेक्ट कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने हुमा में छिपी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर में मौका दिया। कम ही लोग जानते हैं कि हुमा बड़े पर्दे पर पहली बार हिंदी नहीं बल्कि एक तेलुगु फिल्म में आई थीं। कमाल की बात ये है कि करीब 700 लोगों के ऑडिशन के बाद हुमा को चुना गया था। हुमा अपने मॉडलिंग अनुबंध के चलते मुंबई गयी हुई थी। हुमा एक सैमसंग का कमर्शियल ऐड शूट कर रहीं थी।तभी अनुराग ने उनका अभिनय कौशल देखा। और उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया। हुमा अनुराग की फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर पार्ट 1 -  2 दोनों में ही नज़र आयीं। दोनों ही फिल्मों में हुमा को आलोचकों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

अमेरिका की एक कंपनी अपने वर्कर्स के शरीर में लगाएगी चिप !

Image
आदमी को कंप्युटर बनाने की शुरुआत हो चुकी है। इतना ही नहीं अमेरिका जैसे देश ने इसके लिए वैधानिकता भी दे दी है। हालांकि मशीनीकृत आदमी पर वैज्ञानिकों ने गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी भी दी है। इन सबको दरकिनार कर  अमेरिकी कंपनी 'थ्री स्क्वायर मार्केट' ने अपने कर्मचारियों के हाथ में मुफ्त में चावल के आकार की माइक्रोचिप फिट करने की पेशकश की है। माइक्रोचिप के ज़रिए कर्मचारी बिना चाबी के फ्रंट डोर खोलने, बिना क्रेडिट कार्ड या नकद के स्नैक्स खरीदने जैसे काम कर सकेंगे। बतौर कंपनी, अब तक 50 कर्मचारियों ने माइक्रोचिप फिट कराने की सहमति दी है। उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद यह तकनीक मानकीकृत हो जाएगी। जिससे इसे अपने पासपोर्ट, सार्वजनिक परिवहन, खरीदारी के मामले में उपयोग कर सकेंते हैं। 32एम इसके लिए स्वीडन स्थित कंपनी बायोएक्स इंटरनेशनल के साथ साझेदारी कर रही हैं। कंपनी को 50 से अधिक कर्मियों के इस कार्यक्रम में स्वेच्छा से भाग लेने की उम्मीद हैं। कंपनी के मुख्यालय में एक अगस्त को चिप पार्टी आयोजित की जाएगी। जिसमें कर्मचारियों को चिप लगाया जाएगा।

इस अंदाज से करेंगे Kiss तो आपका पार्टनर आपको छोड़ नहीं पाएगा

Image
आप चाहे प्यार के मामले में जितने भी बड़े खिलाड़ी हो, लेकिन आपकी एक गलती दूसरें के सामने आपको शर्मिंदा कर सकती हैं। जी हां अगर आप अपने पार्टनर को किस कर रहे हैं। आपने अपनी लाइफ में किसी न किसी को किस तो किया ही होगा। फिर वो चाहें मां, बेटे, बेटी या फैमिली के किसी मेंबर को। अब प्यार की बात करें, तो किस लेना एक आम बात हो गई। आज के युवा सोचते है कि अगर आपके बीच किस न हुई तो आपका रिलेशन स्ट्रॉंग नहीं होगा। किस के समय न खोलें ज्यादा मुंह :- लड़कियां ये अच्छी तरह से जानती है कि किस करने से आपकी विचारधारा कैसी हैं। इसलिए कभी भी ज्यादा मुंह खोलकर किस न करें। इससे उसे लगेगा कि आप झपट्टा मार रहें। यह आपके ब्रेकअप का कारण बन सकती हैं। स्मोकिंग न करे :- कई लोगों स्मोकिंग के बाद किस करते हैं। इसलिए किस करने से पहले स्मोकिंग न करें। फटे होठों से किस करने से बचे :- अगर आपके होठ फटे हो, तो किस करने से बचे। इसलिए क्योंकि इससे आपके फटे होठों में दर्द भी हो सकता हैं। जो कि एक बुरा अनुभव होगा। सांस की बदबू :- यह सबसे जरुरी चीज हैं। कि किस करने के समय आपके मुंह से बदबू न आ रही हैं। इससे आप

OMG ! यह अभिनेत्री जवान दिखने के लिए कर रही है यह घिनौना काम

Image
आज हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। इंसान चाहता है कि वो अपनी उम्र से कम दिखे। उम्र से अधिक जवां दिखने की चाहत किसमें नहीं होती और बात अगर महिलाओं की हो तो फिर कहना ही क्या। महिलाये अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए कुछ नहीं कर जाती है। जवां रहने के लिए एक अभिनेत्री ने मधुमक्खी से डंक लगवाएं हैं। 43 वर्षीय हॉलीवुड अभिनेत्री ग्वेनेथ पाल्ट्रो खुद को अधिक जवां दिखने की चाहत में मधुमक्खियों से डंक मरवा रही हैं। ग्वेनेथ पाल्ट्रो इन दिनों एपिथैरेपी करवा रही हैं। एक दर्दनाक प्रक्रिया हैं जिसमें मधुमक्खी आपके शरीर पर डंक मारती हैं। ये थैरेपी हजारों वर्ष पुरानी है। इस थैरेपी से जलन-सूजन और निशान से छुटकारा मिल जाता है। जिससे आपकी  खूबसूरती को बरकरार रखा जा सकता है। वैबसाइट ‘कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पैल्ट्रो ने कहा कि उनके कराए उपचारों में यह सर्वाधिक मूर्खतापूर्ण उपचार था। उन्होंने मैरी क्लेयर पत्रिका को बताया, ‘‘मेरे कराए उपचारों में सबसे मूर्खतापूर्ण वह था जब मुझे एक जिंदा मधुमक्खी से डंक लगवाया गया।

OMG ! मेकअप करने वाली औरतों के लिए ये सब कुछ सोचते है मर्द

Image
एक ओर जहां मेकअप करने वाली औरतों के बारे में पुरुष सकारात्मक सोच रखते हैं वहीं एक महिला बिल्कुल इसके उलटा सोचती हैं। एक शोध के अनुसार, मेकअप करने वाली औरतों को पुरुष इज्जत की नजर से देखते हैं। वे उन्हें प्रतिष्ठि‍त मानते हैं जबकि एक औरत मेकअप की हुई औरत को देखकर जलन महसूस करती है। मेकअप करने वाली औरतें, दूसरी औरतों की नजर में धौंस जमाने वाली और हावी होने की सोच रखने वाली होती हैं। इस शोध में कहा गया है कि मेकअप किसी व्यक्ति की समाजिक स्थिति और उसके रहन-सहन के प्रति नजरिए में बदलाव लाने का काम करता है। ये अपनी तरह का पहला ऐसा शोध है, जिससे ये पता चलता है कि मेकअप को लेकर पुरुषों और महिलाओं का नजरिया अलग-अलग होता है। स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ स्टिरलिंग के विक्टोरिया मिलेवा के अनुसार महिला और पुरुष दोनों ही ये मानते हैं कि मेकअप करने के बाद महिलाएं आकर्षक लगने लगती हैं लेकिन ये बात पूरी तरह से देखने वाले पर निर्भर करती है।

पुराने समय महिलाएं पीरियड्स के दौरान यूज करती थी यह सब चीजें

Image
महिलाओं को पीरियड्स की समस्या से हर महीने गुजरना होता है। ऐसे में इन दिनों पीरियड्स के दौरान महिलाएं पेड्स का इस्तमाल करती है लेकिन पहले के समय में जब ये पेड्स नहीं होते थे तब क्या क्या किन किन चींजो का इस्तमाल होता था वो आज हम आपको बताने जा रहें है। 1. पेपिरस: Egypt में महिलाएं पीरियड्स के दौरान इस पेपर का उपयोग करती थी। हालाँकि इसका उपयोग लिखने के लिए होता है। 2. मोस: महिलाएं पहले के समय में Moss का उपयोग करती थी जिसे हिंदी में काई कहते है। इस काई को इकट्ठा कर महिलाए एक कपडे में लपेटकर इस्तमाल करती थी। इसमें कई परजीवी भी होते थे। 3. रेत: पहले के समय में रेत का इस्तमाल पीरियड्स के दौरान किया जाता था। रेत को एक कपडे में भरकर उसे बाँध लिया जाता था और जब रेत गीला हो जाता था तो उसे कपडे से गिराकर फिर से कपड़े का इस्तमाल कर लिया जाता था। 4. घास: घास का उपयोग अफ्रिका की महिलाऐं ब्लीडिंग रोकने के लिए करती थी। 5.  पुराने कपडे: इनका उपयोग तो आज भी किया जाता है। लेकिन पहले कुछ ज्यादा ही किया जाता था।

डीजे वाले बाबू की गर्ल की यह हॉट तस्वीरें देखकर दंग रह जायेंगे आप

Image
भारतीय रैपर बादशाह के मशहूर गाने “डीजे वाले बाबू” में नजर आईं मॉडल नताशा स्तानकोविक ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में नताशा बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं। वह बिकिनी में पूल के अंदर मस्ती करती दिख रही हैं। एक फोटो में वे ब्वॉयफ्रेंड होटल ओनर सैम मर्चेंट के साथ भी दिखाई दे रही हैं। एक फोटो सैम ने भी शेयर की है, जिसमें वे और नतासा बियर का गिलास हाथ में लिए दिख रहे हैं। बता दें कि नतासा कभी टीवी एक्टर अली गोनी को डेट कर रही थीं। 2015 में उनका ब्रेकअप हुआ। नतासा को कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के आठवें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था। वे इस शो में करीब एक महीने तक रहीं, इसके बाद वे इविक्ट हो गईं। नतासा का जन्म 1 मार्च 1977 को सर्बिया में हुआ था। 2001 में रोमानिया के बुचरेस्ट स्थित आर्ट यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रैजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने बेलग्रेड की आर्ट यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। 2014 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, अनुपम खेर, मनोज बाजपेई और तापसी पन्नू की फिल्म हॉलीडे में अक्षय कुमार के साथ

इस वजह से कोई लड़की करती है आपकी कॉल्स को इग्नोर !

Image
अगर कोई लड़की आपकी फोन कॉल्स को इग्नोर कर रही है और आपसे बात ना करने के बहाने ढूंढ रही हैं ।  तो इसके पीछे कोई ना कोई कारण तो जरूर होगा। अगर इस बात को लेकर आप बहुत ज्यादा परेशान रहने लगे हैं ।  जब आपकी गर्लफ्रेंड या दोस्त आपकी कॉल्स का जवाब नहीं देती तो वाकई में बहुत गुस्सा आता हैं। वो भी तब जब आपको उनसे कोई जरूरी बात शेयर करनी हो या आपको उनसे कोई जरूर काम हो। आपके फोन करने के कुछ ही मिनट बाद वो आपको मैसेज करें कि 'अभी मैं बिज़ी हूं और बात नहीं कर सकती’ तो आपको गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचना लाजिमी हैं। आपसे दूर रहने के ये उनके बहाने हैं। कभी-कभी हो सकता है कि वो सच में व्यसस्त हों लेकिन अगर कोई लड़की आपको लगातार इग्नोर कर रही है तो इसके पीछे जरूर कोई बड़ी वजह हो सकती हैं। आपकी कॉल्स का जवाब ना देने का ये सबसे बड़ा कारण हो सकता है कि उनके पास आपके बात करने ये बेहतर कोई और काम हो। उनके लिए आपसे बात करना उतना जरूरी ना हो जितना की आपके लिए है। शायद उन्हें लगता हो कि आपसे बात करने से बेहतर है कि वो अपना समय किसी और काम में लगाएं। आपको इग्नोर करने का एक कारण ये भी हो स

Xiaomi ने लॉन्च किया iPhone की टक्कर में यह शानदार स्मार्टफोन

Image
चीन की दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी Xiaomi ने नया स्‍मार्टफोन Xiaomi Mi 5X लॉन्‍च किया है। कंपनी फिलहाल इस फोन को चीन में लॉन्‍च करेगी। बताया जा रहा है कि इस फोन की खासियत iPhone7 जैसी होगी। Mi 5X के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं इसकी रैम 4 जीबी की है। 1. इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ऑप्टिकल ज़ूम फ़ीचर के साथ डुअल रियर कैमरा मिल सकता है। 2.यह स्मार्टफोन तीन रंगों में उतारा गया है। इसमें ब्लैक, गोल्ड और रोज गोल्ड (पिंक) कलर शामिल हैं।फोन की कीमत की बात करें तो माना जा रहा है कि कंपनी इसे 1,999 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) में लॉन्च कर सकती है। 3. यह फोन बाहरी डिजाइन के मामले में काफी कुछ आईफोन से मिलता जुलता है।फोन में डुअल रियर कैमरा और एंटीना बैंड की जगह, आईफोन 7 प्लस की तरह ही है।

मशहूर हुए वो जो कभी क़ाबिल ना थे और तो और….

Image
“मशहूर हुए वो जो कभी क़ाबिल ना थे और तो और…. कमबख़्त मंजिल भी उन्हें मिली जो दौड़ में कभी शामिल ना थे रामनाथ कोविन्द को समर्पित आडवाणी जी की कलम से ( दो पैग मारने के बाद) !!                                   ************* लालू चाचा दूर के चारा खाये चूर के नितीश को दिया प्याली में समधी को दिया थाली में नितीश गए रूठ गठबंधन गया टूट!!

पत्नी का जन्मदिन और पति का शानदार गिफ्ट

Image
पत्नी: आज मेरा जन्मदिन है। बोलो क्या गिफ्ट दोगे? पति: बोलो क्या चाहिए? पत्नी: कुछ ऐसा दो जिसे देख के मेरी आँख फ़टी की फ़टी रह जाये। पति 5 किलो टमाटर खरीद लाया।                                 ************** घोटाला उप मुख़्यमंत्री ने किया इस्तीफा मुख़्यमंत्री ने दिया ! बधाई प्रधानमंत्री ने दी मेरा तो सर चकरा रहा है !! 

प्यार V/s दारू, जोक्स अच्छा ना लगे तो पैसे वापस

Image
प्यार V/s दारू . प्यार – पागल बनाता है . दारू – मूड फ्रेस करती है . . प्यार – नींद नही आती है . दारू – पीकर नींद अच्छी आती है . . प्यार – एक मुलाकात के 2000/- दारू - 1 बोतल के 500/-. . प्यार – सबकी सुनो . दारू – पी के सबको सुनाओ . . . . . फैसला आपके हाथ में . . पियो सर उठा के ..... . . जियो लडखडाके ..... . . शराबी एकता संघ द्वारा शराबीहित मे जारी . . . . . . बीयर पिलाना बहुत पुण्य का काम है.. शास्त्रो में लिखना रह गया था... तोहफे में मत गुलाब लेकर आना कबर पे मत चिराग लेकर आना बहुत प्यास है बरसो से ऐ दोस्त जब आना तो एक किंगफ़िशर और दो ग्लास लेकर आना….. शेयर करना ना भूलेँ....

आज कल महिलाये प्यार के लिए ढूंढ रही है इस तरह के लड़के

Image
आजकल महिलाएं ऐसे पार्टनर को पसंद करती हैं, जिनका वजन सामान्य से थोड़ा ज्यादा (Bulky) होता है। पुरुषों के संबंध में अध्ययन में एक रोचक बात निकलकर सामने आई कि अधिक वजन वाले पुरुषों के सेक्स पार्टनर्स की संख्या आमतौर पर ज्यादा पाई जाती है। 1.  ‘सामान्य वजन वाले व अधिक वजन वाले पुरुषों ने सर्वाधिक यौन साथी की बात स्वीकार की, जबकि कम वजन वाले पुरुषों ने सबसे कम यौन साथी की बात कही।’ 2. अन्य महिलाओं की तुलना में कम वजन वाली महिलाओं के यौन साथी कम रहे। फ्रेडरिक ने कहा, ‘कम वजन वाली महिलाओं के यौन साथी कम होने के कई कारण हो सकते हैं।’ 3. ‘वे अपने वजन को लेकर बेहद असंतुष्ट हो सकती हैं, जिसके कारण वे अपने शरीर के प्रदर्शन में अरुचि दिखाती होंगी। इसके अलावा, कई तरह की बीमारियों से पीड़ित होने के कारण भी उनके वजन में कमी हो सकती है, जिसके कारण उनके यौन साथियों की संख्या में कमी हो सकती है। 4. छोटे कद वाले पुरुषों ने सामान्य कद वाले पुरुषों की तुलना में कम यौन साथी होने की बात जरूर कबूली।  यह अध्ययन शोध पत्रिका ‘इवोल्यूशनरी साइकोलॉजी’ के ताजा अंक में प्रकाशित हुआ है।

ब्लेड तो आप सब ने देखी होगी पर ये चीज़ नहीं की होगी नोटिस

Image
हम ब्लेड का इस्तेमाल तो रोज करते है। कोई चीज काटने में, शेव करने में या नाखुन काटने में। बचपन से हम सभी इस ब्लेड को एक ही एंगल में देखते आ रहे हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ब्लेड के बीच में बनाया गया आकार किस काम आता है, इसका ऐसा शेप क्यों होता है। 1. साल 1904 में जब Gillette कंपनी ने पहला ब्लेड लॉन्च किया था तब वो दोधारी ब्लेड हुआ करता था। इस ब्लेड को आप रेजर में बोल्ट के सहारे फिक्स कर सकते थे। 2. उस समय यह पेटेंट सिर्फ Gillette के पास ही था और वही इस डिजाइन के प्लेट बना सकता था। 25 सालों के बाद जब यह पेटेंट एक्सपायर हो गया तो कई कंपनियों ने इस प्रकार के ब्लेड बनाने शुरू कर दिए। 3. रेजर उस समय भी जिलेट कंपनी के ही आते थे इसी वजह से सारी कंपनियों ने Gillette के डिजाइन का ही ब्लेड बनाना शुरु कर दिया और यही आगे चलकर एक ट्रेंड बन गया। 4. इस बात को खत्म करने के लिए Gillette ने अपने रेज़र में कई बदलाव किए लेकिन दूसरी कंपनियों ने भी उस हिसाब से ब्लेड में बदलाव कर दिए। 5. ब्लेड इसलिए भी इतना पतला बनाया गया क्योंकि अगर इसे बीच में से इस आकार का डिजाइन ना दिया

इस एक्ट्रेस की हॉट पिक्चर्स आग से भी तेज फेल रही है सोशल मीडिया पर

Image
पहले से ज्यादा हॉट दिख रही है शमा सिकंदर। दो खूबसूरत संगठनों के खेल दिखाते हुए उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर बार-बार नज़र आ रही हैं। कुछ महीनों पहले शमा सिकंदर ने इंटरनेट पर सर्चिंग रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था। एक इंटरव्यू में शमा सिकंदर ने कहा था मैं स्क्रीन पर बोल्ड साइड को प्रदर्शित करने में बहुत ही आरामदायक हूं। शैलेंद्र सिंह जैसे एक व्यक्ति के लिए मेरी त्वचा को दिखाना मुझे कोई दिक्कत नहीं है जो की मेरा एक बहुत अच्छा दोस्त है। शैलेंद्र थोड़े अजीब आदमी है और मैंने उनके लिए ही फिल्म बनाई थी।सीरियल एक्ट किया जो की हाल ही में सेक्सहॉली नामक एक फिल्म में दिखाई दिया। जिसमें वह एक निम्फोमैनिक भूमिका निभाती है। फिल्म भारतीय मानकों के द्वारा बोल्ड होती है।टीवी अभिनेत्री ने अपनी छोटी फिल्म सेक्सहॉलिक के साथ इंटरनेट स्टारडॉम हासिल किया था।जब मैंने एक अभिनेत्री के रूप में अपनी यात्रा शुरू की मैं बहुत छोटी थी मुझे ग्लैमर विश्व के बारे में पता नहीं था। मैं सिर्फ अपने जीवन,शरीर और आत्मा के बारे में सीख रही थी जैसे ही दिन बीत गए मैंने अपने बारे में बहुत कुछ सीखा है। आज

OMG ! शाहरुख की बेटी सुहाना एक बार फिर नजर आईं बिकिनी में

Image
किंग खान शाहरुख खान की और गौरी इन दिनों कैलिफोर्निया में छुट्टी मना रही हैं। बेटी सुहाना और छोटे बेटे आर्यन के साथ बीच पर एन्जॉय करते हुई दिख रही हैं। इस फोटो में सुहाना का लुक देखने लायक हैं। जो ब्लू बिकिनी में अपनी बैक दिखा रही हैं। वहीं अबराम रेत के साथ खेलने में बिजी लग रहे हैं। यह फोटो मालीबू बीच का है, फोटो को पोस्‍ट करते हुए गौरी ने लिखा, 'द क्‍लासिक स्‍ट्रैच ऑफ सेंड।' बता दें कि कुछ दिनों पहले शाहरुख भी इनके साथ लॉस एं‍जिलिस में हॉलिडे मना रहे थे। फोटो समुद्र तट के किनारे ली गई है। इस फोटो में सुहाना काफी हॉट नजर आ रही हैं। सुहाना की ये फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई है। यह पहली फोटो है जिसमें सुहाना बिकनी में नजर आई हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले ही सुहाना ने एक फोटो और शेयर की थी जिसमें वो अपनी दो दोस्तों के साथ ब्लैक ड्रेस में लेटी हुई थीं। इधर खबरों की मानें तो सुहाना जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। शाहरुख खान प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में कहा था, 'मेरी बेटी सुहाना एक्टिंग सीखना चाहती हैं। लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि उसे भारत के किस एक्

शादीशुदा महिलाओ को सोने से पहले रखे इन ख़ास बातो का ध्यान

Image
कई बार ऐसा होता है कि शादी के कुछ समय बाद  सब कुछ नॉर्मल रहता है लेकिन अचानक से कुछ ऐसी उलझने आ जाती हैं जिससे शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो जाती है। कई बार अापके सोने की आदतों के चलते भी पति-पत्नी के बीच तलाक जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। आइए जानते है इन अादतों के बारे में.... 1. कई बार एेसा होता है कि अपने मायके के अनुसार लड़की के सोने की अादतें अलग होती है जिससे पति को थोड़ी मुश्किल अाती है । कोशिश करें दोनों इस अादत को सुधारने की क्योंकि इससे अापके रिश्ते में तनाव पैदा हो सकता है। 2. जरुरी नहीं कि पति रोमांटिक मूड में हो तो पत्नी का मूड भी वैसा हो लेकिन इस बात का ध्यान जरुर रखें कि अाप अपने मोबाइल  फोन पर चैटिंग करती रहें अौर पति नाराज हो जाए। कई बार अाप टी.वी.सीरियल देखती है जिससे अापका पति अौर नाराज हो जाता है। 3. कोशिश करें काम करने वाली मेड, ऑफिस की पॉलिटिक्स, रिश्तेदारों की बुराई पति के सामने न करें। इस समय  आप दोनों एक-दूसरे से बात करते हुए बिताएं। प्यार भरी बातें आपके रिश्ते को मजबूती देने का काम करेंगी। 4. एक-दूसरे पर पूरा ध्यान दें। आपकी छोटी-छोटी तारीफ भी आपके पार्

एयरटेल लाया रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए सुपर धमाकेदार प्लान

Image
रिलायंस जियो ने धन धना धन ऑफर खत्म होने के बाद अब ग्राहकों के लिए नए प्लान का ऐलान किया हैं। यह ऑफर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए अलग अलग हैं। जहां जियो का प्रीपेड प्लान 19 रुपये से शुरू होकर 999 रुपये तक पर खत्म हो रहा है वहीं जियो पोस्टपेड प्लान्स 309 रुपये से शुरू होकर 999 रुपये तक का उपलब्ध हैं। लेकिन इस बार जियो इतना आसानी से ग्राहकों नहीं को लुभा पाएगा कियोंकि एयरटेल ने जियो को काउंटर करते हुए नए मार्केट में अपने नए प्लान लॉन्च कर दिए है वो भी जियो की कीमत में। एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया हैं। इस प्लान के तहत ग्राहक को 799 में प्रतिदिन  32GB/3G/4G डाटा मिलेगा। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर असीमित लोकल और एसटीडी कॉल मिलेगी। यह प्लान 28 दिनों के लिए वैध रहेगा। और रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को 509 रुपये में प्रतिदिन 2GB 4जी डाटा यूज करने के लिए देता हैं। ऐसे में एयरटेल का 3GB रोज डाटा देना का ऑफर जियो ग्राहकों को जरुर लुभाएगा। इसके अलावा एयरटेल ने ग्राहकों को जोड़ने के लिए इन्सेन्टिव्स देने का भी ऐलान किया हैं। इस इन्सेन्टिव्स के जर

दुनिया में सबसे ज्‍यादा खूबसूरत जगह में से एक ! किसी जन्नत से कम नहीं

Image
दुनिया में बहुत सी जगह ऐसी हैं जो घूमने के लिए किसी जन्नत से काम नहीं हैं।  दुनिया में सबसे ज्‍यादा वर्षा वाले स्‍थान में भारत के मेघालय में स्‍थित चेरापूंजी हैं। यहां रिकॉर्ड बारिश होती हैं। इतनी की दुनिया में और कहीं नहीं होती, चेरापूंजी, खासी हिल्स से लगभग 10 मील दूर स्थित हैं। यहां पूरे साल बारिश होती है और यहां बारिश का सालाना रिकार्ड 498 इंच हैं।यहां पर दूर दूर से पर्यटक पूरे साल आते हैं। अगर बात बारिश की हो और चेरापूंजी का नाम न उठे, हो ही नहीं सकता। भारत का सौभाग्य है कि दुनिया में सर्वाधिक बारिश वाला क्षेत्र चेरापूंजी उसकी धरती पर बसा हैं। बारिश की राजधानी के रूप में मशहूर चेरापूंजी समुद्र से लगभग 1300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जो मेघालय की राजधानी शिलांग से 60 किलोमीटर की दूरी पर हैं। चेरापूंजी को सोहरा के नाम से भी जाना जाता हैं। यहां औसत वर्षा 10,000 मिलीमीटर होती हैं। वर्षा ऋतु में दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं। हरियाली से सजी चेरापूंजी की पहाड़ियां बरबस ही लोगों को अपनी ओर खींच लेती हैं। जब बारिश होती है तो बसंत अपने शबाब पर होता हैं। ऊंचाई से गिरते पानी के

OMG ! तो इस वजह से इस टीवी एक्ट्रेस को निकाल दिया सीरियल से बहार

Image
टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर से जुड़ी एक शॉकिंग खबर सामने आई हैं। उन्हें रातों-रात लाइफ ओके के टीवी शो 'गुलाम' से बाहर जाने का रास्ता दिखा दिया गया हैं। अभी तक नीति को बाहर किए जाने का सही कारण नहीं पता चल पाया हैं। लेकिन शो से जुड़े सूत्र इसके पीछे 'गुलाम' में नए ट्विस्ट लाने का बहाना दे रहे हैं। नीति को शो से बाहर करने की असली वजह उनका दिन-रात फोन से लगा रहना बताया जा रहा हैं। नीति के मोबाइल एडिक्शन की वजह से मेकर्स ने यह फैसला लिया हैं। एक्ट्रेस अपने फोन पर इतना बिजी रहती हैं कि उनके पास स्क्रिप्ट पढ़ने तक का वक्त भी नहीं होता। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक नीति ने शो में उम्दा काम किया था। लेकिन शो में ट्विस्ट लाने के लिए एक स्ट्रांग फीमेल लीड को लाया जा रहा हैं।  इसके साथ-साथ ये जो नई एंट्री हो रही है वो शो में ग्लैमर का तड़का डालते हुए भी दिखाई देगी। जिससे शो के लिए दर्शकों का इंट्रेस्ट बढ़ेगा। नीति के किरदार को बहुत जल्द शो में मार दिया जाएगा। नई हीरोइन के रुप में शो ‘मेरे अंगने में’ फेम एकता कौल की एंट्री हो सकती हैं। एकता के अलावा सनाया ईरानी का नाम भी सामने

एक हरियाणवी रेड लाइट क्रॉस करता पकड लिया....

Image
एक हरियाणवी रेड लाइट क्रॉस करता पकड लिया.... Police Man: क्यू तने लाल बत्ती ना दिखी के ?? . . हरियाणवी :- बत्ती तो दिखी थी पर तू ना दिखा, कित लुक रहा था मामा !!                          *************** कल मै मेट्रो से जा रहा था एक स्टेशन पर एक चायनीज लडकी और एक इंडियन लड़की सामने वाली सीट पर आके बैठी। मै केवल इंडियन लड़की की तरफ ही देखता रहा ... बहिष्कार मतलब बहिष्कार !!

एक बूढ़े बाबा बीमार हो गए खाट पकड़ ली

Image
Doctor : कल रात को क्या खाया था ? . Girl :- hmm, कल रात को मेने Burger, French fries and Corn Pizza खाया था । . Doctor: ये Facebook नहीं है , सच बताओ क्या खाया था ।। . Girl :- टिंडे की सब्जी और रोटी ...                              ************* एक बूढ़े बाबा बीमार हो गए खाट पकड़ ली।अच्छी तरह आंख भी नी खुल रही थी। . गांव की लुगाईयां देखने को आईं... . बूढ़े बाबा की घरवाली बोली... सुनो कोन आया देखो तो पहचानो ज़रा? . बाबा ने जैसे-तैसे आंख खोली व उन लुगाईयों को देख फिर घरवाली की तरफ देखता हुआ मनमन में बोला... . भरी जवानी में इनकी तरफ देखने तक नहीं दिया। ओर अब मरने का टाइम आया तब मनहूस पूछ रही है कि पहचाना क्या...? 

इस मामले का समाधान तो वकील के पास भी नहीं

Image
पत्नी: उठो जी, नास्ता बनाने जाओ...! . पति ग़ुस्से से उठा व पत्नी से कहा कि वकील के पास तुमसे तलाक लेने जा रहा हूँ...! . थोड़ी देर बाद पति वापस घर आया और सब्जी काटने लग गया...! . पत्नी: क्या हुआ...? . पति: कुछ नहीं वकील साहब बर्तन साफ़ कर रहे थे...!                                         ************** लड़की: मैं शादी के बाद तुम्हारे सब दुःख बाँट लूँगी...! . लड़का: पर मैं दुखी कहाँ हूँ...! . लड़की: मैं शादी के बाद की बात कर रही हूँ...!

एक से अधिक ब्वायफ्रेंड होने पर लड़कियां हो जाती हैं मोटी

Image
बात सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग सकती है कि ब्वायफ्रेंड बनाने से कोई लड़की मोटी हो गई है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा हो सकता है। जब ब्वॉयफ्रेंड होगा तो उसके साथ डेट पर भी जाना होगा और बाहर का खाना भी होगा। जिसमें फास्ट फूड, ज्यादा तला-भुना खाना जैसे भोजन शामिल होंगे। जिसका सीधा असर आपके बॉडी पर होगा। इसलिए यदि आप स्लिम ट्रिम ही रहना चाहती हैं तो ब्वॉयफ्रेंड से दूर ही रहें। साथ ही यदि आपके एक से ज्यादा ब्वायफ्रेंड हैं तो आपको सबसे मिलने, टाइम देने में ज्यादा समय तक घर से बाहर रहना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में आप और भी ज्यादा बाहर का फास्ट फूड, कोल्ड ड्रिंक आदि का सेवन करेंगी। जिसका सीधा असर आपके बॉडी पर होगा। यदि आपने ध्यान दिया हो तो कई बार ब्वॉयफ्रेंड की वजह से आपको वर्कआउट भी छोड़ना पड़ता है। ये आपकी सेहत के लिए तो हानिकारक है ही साथ ही आपके रिलेशनशिप के लिए भी हानिकारक है। क्योंकि जब आपको ब्वायफ्रेंड मिल जाता है तो आप आकर्षक और खूबसूरत दिखने के लिए मेहनत नही करती है।

इन तस्वीरो को देख कर आप अपनी हँसी नहीं रोक पायेंगे

Image
व्यक्ति न चाहते हुए भीं कुछ ऐसा कर जाता है जो कही न कही हसी का पात्र बन ही जाता है। सोशल मिडिया पर आए दिन इस तरह की तस्वीरें वायरल हो रही है जिन्हे देखकर आप अपनी हसी पर नियंत्रण नहीं कर पाएंगे। इन तस्वीरों का आए दिन सोशल मिडिया पर अलग अलग तरीके से मजाक बनाया जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखाने जा रहे है जिसे देखने के बाद अपनी हसी पर नियंत्रण नहीं रख पाएंगे....