हुमा कुरैशी का नाम तो आप सबने सुना होगा, पर होंगे इन बातों से अनजान

हुमा कुरैशी किसी फिल्मी नहीं बल्कि बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता सलीम कुरैशी दिल्ली में कई रेस्त्रां के मालिक हैं। हुमा को बॉलीवुड का टिकट अनुराग कश्यप की वजह से मिला। वह एक मोबाइल फोन ब्रांड के लिए आमिर खान के साथ शूटिंग कर रही थीं। इस ऐड को अनुराग डायरेक्ट कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने हुमा में छिपी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर में मौका दिया। कम ही लोग जानते हैं कि हुमा बड़े पर्दे पर पहली बार हिंदी नहीं बल्कि एक तेलुगु फिल्म में आई थीं। कमाल की बात ये है कि करीब 700 लोगों के ऑडिशन के बाद हुमा को चुना गया था। हुमा अपने मॉडलिंग अनुबंध के चलते मुंबई गयी हुई थी। हुमा एक सैमसंग का कमर्शियल ऐड शूट कर रहीं थी।तभी अनुराग ने उनका अभिनय कौशल देखा। और उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया। हुमा अनुराग की फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर पार्ट 1 - 2 दोनों में ही नज़र आयीं। दोनों ही फिल्मों में हुमा को आलोचकों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली।