Posts

Showing posts from July 30, 2017

कुछ भी हो जाये ये बच्चे बड़े होकर कुछ बड़ा काम करेंगे, मज़ेदार तस्वीरें

Image
इंसान की ज़िन्दगी में बचपन ही वह दौर होता है जब आपकी शैतानियों को भी दूसरे लोग एन्जॉय करते हैं। ये बच्चे इन तस्वीरों में जो कुछ कर रहे हैं वही सब यदि बड़े होने के बाद करें तो शायद किसी को भी पसंद न आये, लेकिन चूंकि ये बच्चे हैं इसलिए इनकी सब खताएँ माफ़ हैं। तो इस बार कुछ नटखट बच्चों की शैतानियों की तस्वीरें देखिये, जो आपके चेहरे पर यकीनन मुस्कान ले आएँगी। देखिये ये मजेदार तस्वीरें... 1. …. इसीलिए तो हर कोई फिर से बच्चा बनना चाहता है 2. ..अब हमसे सीखो कि आगे क्या करना है  3. ये तो बड़ा शैतान है भाई ! 4. ये बड़ा होकर पक्का प्लेबॉय बनेगा 5. कहीं ये इमरान हाश्मी के बचपन की फोटो तो नहीं ?

लड़कियों को इम्प्रेस करना है तो इन बातो को हमेशा ध्यान में रखे

Image
हर युवा लड़का चाहता है कि उसकी अच्छी सी, सुंदर सी गर्लफ्रैंड हो और वो उसके साथ जी भरकर बातें कर सके या रोमांस कर सके। लेकिन ख्वाहिश तो सभी की होती है, लेकिन कुछ कारणों से आपको गर्लफ्रैंड नहीं बन पाती है। आपको बता दें गर्लफ्रैंड बनाने के लिए महंगे कपड़े, महंगे फोन होना या सुंदर दिखना जरुरी नहीं है। कई ऐसी चीजें होती है, जिसका ध्यान रखकर आप किसी भी लड़की को इम्प्रेस कर सकते हैं..... इंटरेस्टिंग चैट करें- अगर आपको किसी भी लड़को को इंप्रेस करना है तो सबसे पहले उससे बात करना शुरू करें और बात करते वक्त भी उसके पीछे ना पड़ जाए। समय-समय पर बात करें और बात करते समय उन ही टॉपिक पर बात करें, जिस पर वो बात करना चाहती है। कॉंफिडेंट रहें- जब कभी भी आप किसी लड़की से बात करें तो आत्मविश्वास से भरे हुए रहें और अगर आप पहली बार किसी से बात कर रहे हैं तो यह बहुत जरुरी है। लेकिन कभी आत्मविश्वास के चक्कर में ज्यादा एटीट्यूड में ना रहें, नहीं तो आपको पहले दिन ही ना हो जाएगी, इसलिए परिस्थिति के अनुसार बात करें। लड़की की सुनें- जब भी किसी लड़की से बात करें तो पहले उनकी बात सुनें। लड़की को बात करने का

गज़ब ! इस यूनिवर्सिटी में छात्रों को सिखाते हैं फेल होने के तरीके

Image
हर कोई कॉलेज इसलिए पढ़ने जाता है ताकि वो आगे चलकर कामयाब बन सके, अच्छी नौकरी कर सके और अपने लिए एक बेहतर भविष्य पा सके लेकिन एक कॉलेज बिलकुल इसके उलट कर रहा हैं। स्मिथ कॉलेज अमेरिका की यूनिवर्सिटी मैसाच्यूसेट के साथ मिलकर एक खास प्रोग्राम चला रहा हैं। इस कोर्स के तहत अपने छात्रों फेल होने के बाद आगे बढ़ने के तरीकों के बारे में बताया जाता है और कैसे नाकामयाबी से बाहर निकल कर एक बेहतर इंसान बना जाए। कॉलेज में छात्रों को खासतौर पर बताया जाता है कि फेल होने के क्या फायदे हैं और आखिर फेल होने पर कैसे आगे बढ़ सकते हैं। स्मिथ कॉलेज का ये अनोखा प्रोग्राम पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। असफल छात्रों के लिए ये कॉलेज में 'फेलिंग वेल' के नाम से एक कोर्स चलाती हैं। इस कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्र खुलकर अपनी असफलता के किस्से सुनाते हैं। जिसके बाद उन छात्रों को सिखाया जाता है कि फेल होने के बाद कैसे आप अपना भविष्य बना सकते हैं। इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आप किसी रिश्ते, क्लास, स्पोर्ट्स, एग्जाम, दोस्ती या फिर किसी भी एक्टिविटी में फेल हुए होने चाहिए। इतना ही नहीं इ

लड़कियां अक्सर क्यों पहनती हैं कछुए वाली अनोखी रिंग, कारण जानकर दंग रह जायेंगे आप

Image
फैशन के मामले में लड़कियां बहुत आगे रहती हैं। कोई भी फैशन निकलते देर नहीं लगती जब लड़कियां उसे फॉलो न करती हूँ। ऐसे ही फैशन में आजकल एक रिंग का ट्रेंड चला है। इस रिंग को आमतौर पर लड़की के हाथ में देखा जा सकता हैं। अपनी हैसियत के हिसाब से कोई गोल्ड, तो कोई सिल्वर तो कोई ऐसे ही सस्ती वाली रिंग पहन रहा हैं। लेकिन ये रिंग लड़कियों के हाथ में ज्यादा देखने को मिलती हैं। कहीं भी बाहर निकलते समय जिस लड़की पर भी ध्यान जाता है उसकी ऊँगली में यही रिंग दिख जाती हैं । इस कछुए वाली रिंग ने जैसे लड़कियों को कुबेर का खजाना दे दिया हो। दरअसल, फेंगशुई में कछुए को पैसे का आवक माना गया हैं। ऐसी मान्यता है कि गहर में कछुआ रखने से पैसे की कमी कभी नहीं होती। घर में जीवित कछुआ रखने से लेकर कछुए की आकृति भी लोग रखने लगें। धीरे धीरे ये कछुए वाली रिंग का  ट्रेंड में परिवर्तित हो गया। जैसा की सभी जानते हैं लड़कियों को पैसे की चिंता हमेशा लगी रहती हैं वो सोचती हैं कि किधर से पैसा आए और कितना वो अपने बैंक में रख लें।

डुअल डिस्प्ले के साथ नया फ्लिप फोन लांच , ऐसे फीचर और किसी फ़ोन में नहीं

Image
सैमसंग ने अपना W2017 फ्लिप फोन पिछले साल लॉन्च किया था और अब दक्षिण कोरियन कंपनी ने इसका सक्सेसर SM-G9298 लॉन्च किया है।  SM-G9298 आका लीडर 8 में पहले के मुकाबले ज्यादा पावरफुल और बेहतर कैमरे का साथ उतारा गया हैं। नया सैमसंग SM-G9298 डुअल सिम सपोर्टिव हैं। इसमें 4.2 इंच की डुअल स्क्रीन दी है जिसमें से एक बाहर की ओर तो दो अंदर की ओर है। जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल हैं। प्रोसेसर दो क्वार्ड कोर के साथ स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट होगा । इसके साथ रही 4 जीबी की रैम दी गई। कैमरा :- 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है f/1.7अपर्चर के साथ आता हैं।  5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/1.9 अपर्चर के साथ आता हैं। SM-G9298 में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई हैं।जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है डिवाइस को पावर देने के लिए 2300mAh की बैटरी दी गई हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G कनेक्टिविटी, हैं। सैमसंग ने अपने पेमेंट गेटवे सैमसंग पे मिनी भी इस डिवाइस में दिया है जिसकी मदद से कार्डलेस पेमेंट की जा सकती हैं।

इस टीचर के पास हर कोई पढ़ना चाहता मैथ्स , तस्वीरें देख आप भी दीवाने हो जायेंगे

Image
आप जब भी किसी गणित के टीचर के बारे में सोचते तो आपके मन में एक चश्मा लगाए बोरिंग और स्ट्रिक्ट टीचर की इमेज बनती होगी। आज के बाद आप ऐसा सोचना और इमैजिन करना बंद कर देगें। हम आपको मिलवाएंगी एक ऐसी टीचर से जो गणित तो पढ़ती है लेकिन चश्मिश और बोरिंग नहीं बल्कि बेहद हॉट हैं। हम बात कर रहे हैं बेलारूस की रहने वाली ओकसाना नेवेसेल्या की। ओकसाना एक मैथ टीचर हैं और अपनी बेहद सेक्सी तस्वीरों के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बिकिनी में फिगर फ्लॉन्ट करती इस टीचर को देखकर हर कोई इनसे मैथ पढ़ने को बेकरार हैं। बेलारूस की रहने वाली ओकसाना नेवेसेल्या टीचर हैं। बता दें कि ओकसाना के इंस्टाग्राम पर करीब 2,16,000 फॉलोअर्स हैं। अब क्या करें टीचर इतनी ब्यूटिफुल होगी तो फॉलोवर्स होना तो लाजमी हैं। बेलारूस के मिन्‍स्‍क की रहने वाली ओक्‍साना मैथ्‍स टीचर है और इसमें कोई शक नहीं कि वह एक खूबसूरत महिला हैं।

सनी लियॉन ने किया पति के साथ ये काम ! फोटो हो रही वायरल

Image
सनी लियोन जिम कॉर्बेट में है और पति डेनियल मुबंई में हैं। आप इन दोनों के प्यार को तो जानते ही होंगे अगर नहीं तो अब जान लिजिए। डेनियल को सनी की इतनी याद आई की वह सनी से मिलने मुबंई से सीधा जिम कॉर्बेट पहुंच गए। सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें दोनों सरेआम लिप-लॉक कपरते नजर आ रहे हैं। सनी लियोन अपनी तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में इन्होने अपनी एक और फोटो शेयर की है जिसमे वो अपने पति डिनायल को लिपलॉक करती दिखाई दे रही हैं। जैसे ही सनी ने ये तस्वीर डाली तबसे ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। इस पर यूजर ने भद्दे भद्दे कमैंट्स भी देखने को मिले हैं। इस फोटो को कई लोगों ने गलत भी साबित किया हैं। जैसे इस तस्वीर में इन दोनों के पीछे एक शख्स भी बैठा हुआ है जिसे देखकर ये लग रहा है कि ये इन दोनों को ही देख रहा है। सनी और डेनियल को छोड़ कर लोग उस शख्स को देख रहे हैं और इस शख्स के लिए भी कमैंट्स कर रहे हैं।

आधार कार्ड को लेकर आया बड़ा फैसला, मरने के बाद भी होगा जरूरी !

Image
ये आधार कार्ड आपको मरने नहीं देगा। जी हां, आधार नंबर को लेकर केंद्र सरकार ने एक और दिशा निर्देश जारी किया हैं । अब एक अक्टूबर से डेथ सर्टिफिकेट आधार नंबर के बिना जारी नहीं होगा। इसे लेकर शुक्रवार को होम मिनिस्ट्री ने एक आदेश जारी किया हैं। नरेन्द्र मोदी सरकार के एक फैसले के बाद एक शख्स की मौत के बाद भी आधार कार्ड की अनिवार्यता बरकरार रहेगी। अन्यथा मरने वाले शख्स के परिवार वालों को उसके नाम से चल रही कई स्कीमों, पॉलिसियों, पेंशन का फायदा नहीं मिला पाएगा। केन्द्र सरकार ने 1 अक्टूबर 2017 से डेथ सर्टिफिकेट यानी की मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया हैं। सरकार के इस फैसले के तहत मृतक की पहचान जानने के लिए आधार नंबर जरूरी होगा। इसके बाद ही मृत्यु प्रमाण पत्र बनेगा। अगर किसी शख्स के पास आधार कार्ड नहीं है और उसकी मौत हो जाती है तो फिर उसके परिवार वाले उसका डेथ सर्टिफिकेट नहीं बना पाएंगे। डेथ सर्टिफिकेट ना होने की हालत में मृतक के उत्तराधिकारी को उसके नाम से चल रही पॉलिसियों का फायदा नहीं मिल पाएगा।   

गांव की एक लड़की घर से भाग गई और फिर दो दिनों के बाद लौट कर आ गई

Image
गांव की एक लड़की घर से भाग गई और फिर दो दिनों के बाद लौट कर आ गई। पिता ने गुस्से में पूछा: अब क्या लेने आई हो? लड़की: पतली पिन वाला चार्जर !!                             *********** सास की डिमांड... लड़की खूबसूरत हो, अमीर हो, पढ़ी-लिखी हो, कम उम्र की हो, घर के कामकाज में माहिर हो. लड़की की बस एक ही डिमांड... सास न हो !!

हंसी नहीं रोक पाओगे गारेंटी है मेरी

Image
भारतीय जनता पार्टी की उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिये मीटिंग चल रही थी तभी अचानक आडवाणी जी सीट से खड़े हो गए... अमित शाह ने पीछे से कहा:- आप नही हो उम्मीदवार.... आडवाणी: पेशाब करने भी ना जाऊ साले ****गंजे "कट्टपा" ******

इतिहास में अगर जनरल कैटेगरी वाले को कुछ फ्री मिला है तो

Image
इस महान भारत मे आज तक के इतिहास में अगर जनरल कैटेगरी वाले को कुछ फ्री मिला है . . . . . तो वो केवल "जिओ इंटरनेट" है.... थैंक यू जिओ !!                                 ************* जिंदगी तब नरक हो जाती है, . . . . जब आप बस की विंडो सीट पे बैठे हों और आपके बाजू वाला हर पांच मिनट में आपकी छाती पे चढ़ के गुटखा बाहर थूक रहा हो..!

ऐसे लगाएं पता कहीं आपका पति आपको धोखा तो नहीं दे रहा

Image
ज्यादातर महिलाएं शादी के बाद अपने हसबैंड के व्यवहार में होने वाले बदलाव से परेशान हो जाती है। वह अचानक से हुए इस बदलाव को समझ नहीं पाती हैं। पुरुषों में एेसा तभी देखने को मिलता है जब उनकी लाइफ में पार्टनर के अलावा कोई अौर भी आ जाता हैं,तब पत्ती अपनी पत्नी से छिप कर अकेले में मुस्कुरा कर बातें करने, फोन की घंटी बजते ही कोने की तलाश करने लगते है अौर पहले से ज्यादा खुश रहने लगते हैं।अाज हम अापको एेसी कुछ बाते बताएंगे जो पुरुष अपनी जिंदगी में किसी अौर के अाने पर करते है। 1.पुरुष अक्सर फोन आने पर अकेले में जाकर बातें करने लगते हैं अौर अपनी पत्नी से दूर जाकर बाते करते हैं। 2.जब लड़को की लाइफ में पत्नी के अलावा कोई अौर अाता है तो  वह सोशल मीडिया पर कई सारे अकाउंट्स बना लेते है। 3.एेसे में पुरुष ज्यादातर घर में लड़ाई करने के बहाने ढूंढने लगते है। 4.लड़के अपने फोन से कॉल और मैसेज डिटेल्स डिलीट कर देते है ताकि पत्नियां या कोई अौर इन को पढ़ न ले। 5.एेसे में हसबैंड अक्सर अपनी वाइफ से कटे-कटे रहने लगते है अौर हर बात को बड़ी करके लड़ने लगते है। 6.लड़के अपनी बीवी से हर बात छिपाने की क

अक्षय कुमार और ट्विंकल की शादी इस हीरोइन की वजह से टूटते-टूटते बची थी !

Image
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना आज की डेट में बॉलीवुड के स्ट्रॉन्ग कपल में से एक माने जाते हैं। मगर उनकी ज़िंदगी में एक वक़्त ऐसा भी आया था जब उनकी शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई थी। ये बात और है कि वक़्त रहते उनका रिश्ता संभल गया। मगर आखिर ऐसा क्या हुआ था। जो इन कपल का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया था। शिल्पा और रवीना के साथ ही अक्षय कुमार का प्रियंका चोपड़ा के साथ भी ज़बर्दस्त अफेयर रह चुका हैं। खबरों की मानें तो दोनों एक्टर्स जब फिल्म 'ऐतराज' की शूटिंग कर रहे थे। तभी उनके बीच नज़दीकियां बढ़ीं। इस फिल्म में अपने काम से प्रियंका ने खूब सुर्खियां बटोरीं, उनकी एक्टिंग की भी बहुत तारीफ हुई। यही नहीं अक्षय के साथ उनकी केमेस्ट्री गजब की रही। और इस फिल्म के बाद से ही दोनों एक्टर्स के लिंकअप की खबरें आने लगीं। जिसने ट्विंकल खन्ना को परेशान कर दिया। और ट्विंकल ने अक्षय को तलाक तक की धमकी दे दी थी। अपनी शादी टूटती देख उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करना बंद कर दिया। वक़्त रहते उनका रिश्ता संभल गया।

गालों पर डिंपल पड़ने वाली लड़कियों के बारे में यह कहते हैं धर्म ग्रंथ

Image
स्माइल करते समय गालों पर पड़ने वाले ये डिंपल हर किसी का मन जीत लेते हैं। माना जाता है कि यह ईश्वर की देन है और बहुत कम लोगों को ही मिल पाता है। इसे लेकर लोगों के बीच कई तरह की धारणाएं भी प्रचलित हैं, मसलन जिनके गालों पर डिंपल पड़ते हैं वह सौभाग्यशाली होते हैं लेकिन इसके बारे में हिंदू धर्म से जुड़े शास्त्रों और पुराणों में क्या कहा गया है... विष्णु पुराण के अनुसार हंसते समय जिस लड़की के गालों पर डिंपल पड़ते हैं उनका वैवाहिरक जीवन सुखमय होता है। पति-पत्नी के बीच बेहतर संबन्ध भी बने रहते हैं लेकिन ससुराल से जुड़े एक मामले में डिंपल अच्छा नहीं माना जाता है। क्योंकि पुराणों के अनुसार जिस लड़की के गालों पर डिंपल पड़ता है वह सास के सुख से वंचित रहती है। या तो उसकी सास नहीं होती है या फिर अगर सास हो भी तो उनका सुख बहुत दिनों तक नहीं मिलता है। हालांकि वैज्ञानिक तर्कों के आधार पर बात करें तो कई दरअसल गालों पर डिंपल चेहरे पर वसा की अधिकता या उसकी खास बनावट और कुछ खास मांसपेशियों के कारण बनते हैं। सामान्य तौर पर यह आनुवांशिक होते हैं। लेकिन कई बार जरूरी नहीं है कि आपके माता-पिता को भी डिंपल

दुनिया में होती है ऐसी म्यूजिक पार्टी जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते, देखें तस्वीरें

Image
अभी तक आप म्यूजिक कॉन्सर्ट को लोगों के लिए मौजमस्ती का एक जरिया समझते होंगे। लेकिन क्या आप ऐसी म्यूजिक पार्टी का हिस्सा बनना चाहते हैं, जिसमें म्यूजिक के अलावा ड्रग्स और मर्डर तक शामिल हो? आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं दुनिया के सबसे खतरनाक म्यूजिक पार्टी की फोटोज, जहां म्यूजिक के अलावा खुलेआम ड्रग्स और मर्डर जैसे क्राइम भी होते हैं। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया कंट्री में होने वाले रेनबो सरपेंट फेस्टिवल अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के अलावा यहां होने वाले क्राइम के लिए बदनाम है। यहां आने वाले युवा लड़के-लड़कियां खुलेआम ड्रग्स लेकर हुड़दंग मचाते हैं। ये फेस्टिवल लगातार 4 दिनों तक चलता है। ये फेस्टिवल युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है। इस साल करीब 16 हजार लोग कॉन्सर्ट का हिस्सा बने हैं। इस इवेंट में सब अजीबोगरीब कॉस्टयूम पहनकर आते हैं। कुछ लोग तो यहां पड़ रही गर्मी के कारण शर्टलेस ट्रेडिशन फॉलो करते हैं। इस पार्टी के दौरान लड़कियों को सेक्सुअल हराश्मेंट का कई बार सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, चोरी और मारपीट तो इस इवेंट का हिस्सा बन चुकी है। पुलिस के मुताबिक, जिस तरह से ये युवा यहां ड्रग्स

दोस्तों के साथ कभी भी शेयर ना करें बेडरुम की बातें नहीं तो....

Image
हर किसी की लाइफ में एक एेसा शख्स जरूर होता है जिससे हम अपने दिल की सारी बातें शेयर हैं। शादी के बाद लाइफ बदल जाती हैं। कुछ लड़कियां अपनी शादीशुदा जिंदगी की बातें अपने फ्रैंड्स के साथ शेयर करती है जिससे कई बार उनका रिश्ता खराब होने लगता है। रिलेशनशिप को लेकर कुछ एेसी बातें होती है जो किसी के साथ भी शेयर नहीं करनी चाहिए। 1. अपनी बैडरुम के अंदर की बातें अपनी फ्रैंड को न बताएं। इस बारे में अगर आपके पार्टनर को पता लगा तो वो आपकी दोस्तों के सामने काफी शर्मिंदा होंगे। 2. लड़ाई होने पर अक्सर लड़कियां अपने पार्टनर की बुराई दोस्त से करनी शुरू कर देती हैं। वहीं कई दोस्त कहने लगते है कि आपका रिश्ता ज्यादातर देर तक टिकने नहीं वाला। 3. बिजनेस में नुकसान होने पर अपने पार्टनर को बुरा-भला कहने की बजाय उनसे बात करें। अगर आप इस बारे में अपनी फ्रैंड से कहेंगी तो आपके पार्टनर को बहुत बुरा महसूस होगा। 4. अगर आप पति की कमियां अपनी दोस्त से शेयर करेंगी तो वो आपको रिश्ता खत्म करने के बारे में ही कहेंगी। कुछ ही लोग होते है जो रिश्ते को बचाने की कोशिश करते हैं ज्यादातर रिश्ते को तोड़ते ही हैं। 5. प

प्रपोज करने का यह अंदाज ना आपने कभी सुना होगा ना कभी देखा होगा

Image
चीन के शांगडोंग एक आदमी ने लड़की को प्रपोज करने का अनोखा तरीका अपनाया। उसने वॉटर पार्क में घुटनों पर बैठकर लड़की को मैरिज के लिए प्रपोज किया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने दोनों को घेर रखा था। लड़के ने पहले ही कर ली थी प्लानिंग... यनताई के जू झीकिआंग ने अपनी गर्लफ्रेंड मू को प्रपोज करने की प्लानिंग पहले ही कर ली थी। वो डायमंड रिंग और गुलाब का बुके लेकर वॉटर पार्क पहुंचा। जैसे ही उसकी गर्लफ्रेंड आई, वो घुटनों पर बैठा और उसे शादी का प्रोपजल दिया। इस दौरान उसकी गर्लफ्रेंड बिकिनी में थी। उसने सिर पर क्राउन भी पहना हुआ था। जैसे ही मू ने लड़के का प्रपोजल एक्सेप्ट किया तो वॉटर पार्क की बारिश शुरू हो गई। दोनों ने एक-दूसरे को गले से लगा लिया।

BSNL धमाका ! 74 ₹ में अनलिमिटेड कॉलिंग एवं फुल टॉकटाइम साथ में एक जीबी डाटा

Image
सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को रक्षाबंधन से पहले ही ‘राखी पे सौगात’ नाम से एक नया ऑफर दिया है। इस रिचार्ज पैक के तहत यूजर्स को 74 रुपए में 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। राखी पे सौगात ऑफर के तहत, BSNL के मोबाइल उपभोक्‍ताओं को BSNL नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, उन्हें 74 रुपए का टॉकटाइम भी मिलेगा ताकि वे अन्य नेटवर्क पर भी कॉल कर सकें। हालांकि, 74 रुपए की इस पैक की वैलिडिटी सिर्फ 5 दिनों के लिए होगी। BSNL यह ऑफर 3 अगस्त को लॉन्च करेगी। यह 12 दिनों के लिए मान्य होगा। कंपनी ने कॉम्बो रिचार्ज ऑफर भी पेश किया है, जिसमें 389 रुपए, 289 रुपए और 189 रुपए के रिचार्ज शामिल हैं। इसमें यूजर्स को 18 फीसदी तक अतिरिक्त टॉकटाइम और 1GB डाटा फ्री मिलेगा। 

OMG ! साउथ की यह एक्ट्रेस भी एक आइटम नंबर के लेती है 1 करोड़ रुपए

Image
फिल्मों में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए हॉट और इंटीमेट सीन्स के अलावा आइटम नंबर का भरपूर इस्तेमाल किया जाता हैं लगभग सभी फिल्मों में आइटम नंबर देखने को मिलते हैं। जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया जाता हैं। आइटम नंबर आज हर फिल्म की जरूरत बन गई हैं। यही वजह कि फिल्मों में आइटम नंबर करनेवाली आइटम गर्ल्स के भाव भी बढ़ गए हैं।बॉलीवुड की आइटम गर्ल्स तो एक आइटम सॉन्ग के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करती हैं लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं। साउथ फिल्मों की आइटम गर्ल्स के बारे में जो एक गाने के लिए मोटी तगड़ी रकम वसूलती हैं। तमन्ना भाटिया भले ही बॉलीवुड में हिट नहीं हो पाई हैं लेकिन वो साउथ इंडियन फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हैं। आपको बता दें कि बाहुबली में काम करने के बाद तमन्ना एक आइटम सॉन्ग के लिए करीब 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। फिल्म प्रोड्यूसर उन्हें इतनी मोटी रकम हंसते हुए दे देते हैं।

BSNL का इंटरनेट नहीं चल रहा था, पप्पू ने कस्टमरकेयर में कॉल किया

Image
BSNL का इंटरनेट नहीं चल रहा था पप्पू ने कस्टमरकेयर में कॉल किया पप्पू – हैल्लो कस्टमरकेयर – बताइये सर हम कैसे आपकी मदद कर सकते हैं पप्पू – 5 दिन से मेरा इंटरनेट नहीं चल रहा है मैं क्या करूं ? कस्टमरकेयर – सर तबतक कोई और काम कर लीजिये पप्पू बेहोश !! वाह वाह BSNL…                                        *********** पिंकी अपने दोस्त बिल्लू को समझा रही थी पिंकी – पता है.. माँ बाप से बढ़कर दुनिया में कोई दूसरा नहीं होता बिल्लू – तो चलो.. क्यों ना हम दोनों भी माँ बाप बन जायें ? ? पिंकी बेहोश ?

हरयाणवी ताऊ खाट पे लेटा था घरवाली आई

Image
हरयाणवी ताऊ खाट पे लेटा था घरवाली आई और सीने से लग के बोली – अब तुम प्यार भी नहीं करते ताऊ – परे नै हट जा मेरी बीड़ी तोड़ेगी के !!                        ************ एक आदमी 5 साल बाद गाँव लौटा आदमी – अरे ये तो मेरा प्लाट था ताऊ – प्लॉट पे तेरा नाम लिखा था के आदमी – लेकिन तुमने यहाँ घर कैसे बना लिया मेरा प्लाट कहाँ गया ताऊ – मेरे घर के नीचे दब गया होगा निकाल ले !!

आप सुलेमान की बीवी के जनाजे पर नहीं गए ?

Image
बीवी : आप सुलेमान की बीवी के जनाजे पर नहीं गए ? पति : किस मुंह से जाऊं तीसरी बार बीवी के जनाजे में बुला रहा है और मैं उसे एक बार भी नहीं बुला सका !!                                  *********** ममी: तू कितने साल की लड़की से शादी करेगा? सोनू: 36 साल की से। ममी: अगर 36 साल की नहीं मिली तो? सोनू: ...तो 18-18 साल की दो से कर लूंगा।

27 सालों से बिना किसी मर्द के हो रही है इस गांव की महिलाएँ गर्भवती !

Image
ब्रिटिश जवानों ने 1990 में जिन महिलाओं का शारीरिक शोषण किया गया था उन्‍हें इस गांव में रखा गया हैं। इस प्रथा की शुरुआत तभी से चली हैं। उस समय इस गांव में ब्रिटिश जवानों द्वारा रेप की गई 15 महिलाओं को पनाह दी गई थी। आज यहां पर घरेलू हिंसा, रेप, मारपीट, बाल विवाह और अन्‍य कारणों से पीडित महिलाओं को आसरा दिया जाता हैं। आज हम आपको ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर 27 साल से कोई पुरुष दाखिल नहीं हुआ है लेकिन फिर भी यहां बिना पुरुष महिलाएँ गर्भवती हैं। केन्‍या के उमेजा गांव में 27 साल कोई पुरुष नहीं आया है लेकिन फिर भी यहां की महिलाएं गर्भवती हो रही हैं। सुनकर थोड़ा अचंभित लगता है लेकिन ये सच है। इस गांव में पुरुषों के आने पर पांबदी है। इस गांव में शारीरिक शोषण का शिकार हुई महिलाओं को पनाह दी जाती हैं। आज इस गांव में शारीरिक शोषण का शिकार हुइ्र महिलाओं की संख्‍या 250 हैं। ये महिलाएं अपनी जीविका चलाने के लिए बच्‍चों को स्‍कूल में पढ़ाती हैं। इस गांव के आसपास टूरिस्‍ट भी आते हैं। इन टूरिस्‍टों के लिए ये महिलाएं कैंप लगाकर पैसा कमाती हैं। इसके अतिरिक्‍त यहां की महिलाएं

आखिर क्यों अक्षय कुमार कभी भी अपनी फिल्म देखना पसंद नहीं करते

Image
अक्षय हमेशा फिल्म बनाते हैं। उसमें अच्छा अभिनय करते हैं लेकिन उस फिल्म से सम्बंधित किसी तरह के अवार्ड शो या किसी और फंक्शन में नहीं जाते है। इतना ही नहीं एक बार फिल्म बनने के बाद अक्षय उसे देखते भी नहीं। वो आखिर क्यों करते हैं ऐसा। अक्षय कुमार मानते हैं कि उनकी मंशा फिल्म में अच्छा काम करने की होती हैं। एक बार फिल्म बन गई, वो दोबारा उस पर नहीं जाते। अक्सर लोगों को देखा है कि अपनी फिल्म को बनाने के बाद भी वो उसे कई बार देखते हैं। इतना ही नहीं बाकी हीरो हीरोइन तो अपनी फिल्म के बारे में एक-एक जानकारी रखते हैं। अक्षय के ऐसा न करने का एक मात्र कारण है कि वो फिल्म बनने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखते। उन्हें लगता है कि एक बार जो काम कर दिया जाए, उसमें बार-बार कमी निकलना या बड़ाई करने से उस फिल्म का भाग्य नहीं बदल जाता। अक्षय कहते हैं कि एक अभिनेता होने के नाते उन्हें फिल्म के बजट, मेकिंग हिट फ्लॉप आदि को देखे बिना अपने अभिनय पर ध्यान देना चाहिए हैं। इन सब चीज़ों के लिए बाकी लोग हैं। इसलिए अक्षय अपनी फिल्म नहीं देखते – वैसे एक बात तो साफ़ है कि कई सालों से अक्षय कुमार देशभक्ति से जुडी

लड़कियों का बैठने का तरीका बताता है उनकी जिंदगी के कुछ खास राज

Image
यदि आप किसी अन्य व्यक्ति के मन को पढ़ने में सक्षम होने लगते तो आप महाशक्तियों के रूप में अपने कैरियर, रिश्‍तों और सब कुछ बदल सकते। लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार, तुम सिर्फ किसी को देखने मात्र से ही एक व्‍यक्ति के बारे में पूरी अंतरंग जानकारी को नहीं इकट्ठा कर सकते हैं। यह 100 प्रतिशत सही नहीं है और न हीं कोई जादू हैं, य‍ह सिर्फ विज्ञान है। विशेषज्ञों के अनुसार, कुछ लोगों के बारे में जानकारी आपको मात्र देखने से भी पता चल जाती है। विशेषज्ञ शरीर की भाषा में आपको सब कुछ बता सकते है, लेकिन आपको बेहतर जानने की जरूरत हैं। मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी में पैरों पर हुए एक अध्‍ययन के अनुसार, लोग अपने पैरों के मूवमेंट को लेकर जागरूक नहीं होते हैं, हालांकि वह आपके शरीर के अन्‍य भागों में से एक है। इसलिए उनके पैर अनजाने में खुद के बारे में संदेश भेज सकते हैं। अध्‍ययन के दौरान उन्‍होंने विशेष रूप से पाया, कि एक महिला चलने के लिए अधिक खुले पैरों का इस्‍तेमाल करती है तो इसका मतलब आमतौर पर यह पाया कि वह आपमें दिलचस्‍पी रखती है। लेकिन अगर वह अपने पैरों को एक के ऊपर एक करके बैठती है तो वह आपको बिल्‍कुल भी

हाई सिक्योरिटी में रहते हैं यहां के जानवर कारण जानकर दंग रह जाएंगे

Image
दुनिया भर में कई जानवर ऐसे हैं, जो खात्मे की कगार पर हैं। उनको बचाने के लिए बहुत कोशिश की जा रही हैं। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि एक जानवर ऐसा भी है, जिसे पीएम मोदी जैसी सिक्यूरिटी मिली हुई है। ये जानवर और कोई नहीं बल्कि एक सफेद गैंडा है। जिसे जेड प्लस सिक्योरिटी में रखा जाता है। सूडान नाम के इस सफेद नर गैंडे का जन्म सूडान में हुआ था। अब इसे 24 घंटे बंदूक थामें सुरक्षाकर्मी इसकी रक्षा करते हैं। ऐसा लगता है कि ये गैंडा जेड प्लस सिक्योरिटी में हो। जब वह एक साल का था तो इसे चेक गणराज्य के वुर क्रालोव जू में लाया गया था। 2009 के दिसंबर में इसे केन्या के ओल पेजेटा कंजरवेंसी लाया गया। क्योंकि ये दुनिया का आखिरी सफेद नर गैंडा बचा हुआ है। दुनिया में आज सिर्फ एक ही सफेद नर गैंडा बचा है। यही वजह है कि इस गैंडे पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। इस नर गैंडे के अलावा दुनिया की आखिरी 2 मादा गैंडों की भी रक्षा की जा रही है। 42 साल का ये गैंडा बेहद कमजोर हो गया है। इस वजह से इसमें प्रजनन क्षमता कम हो गई है। इस वजह से अब इस गैंडे के डीएनए जमा कर लिए गए हैं।