Posts

Showing posts from August 20, 2017

एक औरत कोमा में चली गई

Image
एक औरत कोमा में चली गई... पति मुर्दा समझ के जलाने चला... रास्ते में अर्थी एक खम्भे से टकरा गई और औरत को होश आ गया और उसे वापस घर ले आये...! . एक साल बाद औरत सच में मर गई... सब लोग "राम नाम सत्य" बोलते जा रहे थे... लेकिन... पति की जुबान पर एक ही बात थी... खम्भा बचा के...! खम्भा बचा के...! खम्भा बचा के...!

एक महिला ने एक दिन अपने पति का मोबाइल चेक किया तो

Image
पहला दोस्त - क्यों भाई, आजकल शायरी नहीं लिख रहे हो? दूसरा दोस्त - नहीं भाई, जिसके लिए लिखता था, उसकी शादी हो गयी। पहला - फिर तो ये बिलकुल फिट है। विरह रस में तो शायरी और भी अच्छी लगेगी। दूसरा - तुम समझते नहीं हो यार, उसकी शादी मुझसे ही हुई है.....                              ************** एक महिला ने एक दिन अपने पति का मोबाइल चेक किया तो उसमें कुछ नंबर कुछ अलग ही ढंग से Save किये हुए थे जैसे: . "आँखों का इलाज" "होंठों का इलाज" "दिल का इलाज" . पत्नी ने गुस्से में अपना नंबर डायल किया नाम आया "ला-इलाज"...!

दुनिया का सबसे बङा आतंक देखना हो तो

Image
पड़ोस वाली आंटी डेढ़ घंटे से हमारे दरवाज़े पे खड़ी होकर मम्मी से बाते कर रही थीं . . . बैठी इसलिए नहीं, क्योंकि उन्हें देर हो रही थी !!                   ************ दुनिया का सबसे बङा आतंक देखना हो तो . किसी का मोबाइल लो ओर . Contact लिस्ट मेँ जाकर . "Delete All" कर दो . फिर उसकी तरफ देखके हँस दो !!

पत्नी का ये अंदाज़ कभी नहीं देखा होगा, मज़ेदार जोक्स

Image
पत्नी ने मायके से पति को फोन किया: – “कैसे हो….?” पति: – “ठीक हूँ…” पत्नी: – “मेरी याद आती है तब क्या करते हो…?” पति: – “तुम्हारी पसंदीदा आइसक्रीम “केसर पिस्ता” खा लेता हू या “अमूल नट्स” खा लेता हूँ….!!! “ और मेरी याद आने पर तुम क्या करती हो….?” “ “ पत्नी: – मै भी “रॉयल स्टैग” का क्वाटर और तीन सिगरेट पीकर एक रजनीगंधा खा लेती हूँ…!!! “ पति बेहोश…!!! 

अगर आपका बॉयफ्रेंड भी दे रहा है आपको धोखा तो करे ये काम

Image
रिलेशनशिप में एक दूसरे को समझना बहुत जरुरी है। और इससे भी ज्यादा जरुरी है भरोसा होना। लड़के अपनी हरकतों से बाज कहां आते है। लड़कों की चीटिंग करने की आदत जाती नहीं है। कई बार तो ऐसा होता है कि पार्टनर की सचाई सामने आने पर समझ नहीं पाते कि क्या करें, क्या नहीं। 1. दिमाग से निकाल दें सुसाइड का ख्याल: अगर आप का बौयफ्रैंड किसी और के साथ नजदीकियां बढ़ा रहा है तो इस का यह मतलब नहीं है कि आप की लाइफ खत्म हो गई है, यह सोच कर आप उलटीसीधी हरकतें न करें बल्कि खुद को आगे बढ़ाने की कोशिश करें। 2. सोशल साइट्स: अकसर युवतियां फेसबुक पर डाल देती हैं, अजीबअजीब से इलजाम लगा कर भड़ास निकालती हैं। अगर आप भी ऐसा करने की सोच रही हैं तो एक बात अच्छे से समझ लें, ऐसा करने से आप के पार्टनर के साथसाथ आप की भी बदनामी होगी। 3. दूरी बनाएं: अगर आप ने अपने बौयफ्रैंड को किसी के साथ पकड़ा है, तो दोनों से बदला लेने की कोशिश न करें, न ही उन के सामने चिल्लाचिल्ला कर पूछें कि आखिर क्यों किया मेरे साथ ऐसा? ऐसा कर के आप खुद को कमजोर दिखाती हैं। 4. अपने तक रखें: पार्टनर का झूठ सामने आने पर गुस्से में उस के पेरैंट्स व

ऐसा जोक्स आपने ज़िन्दगी में कभी नहीं पढ़ा होगा

Image
गड्ढे में एक शेर गिर गया ... परेशान होकर शेर यहाँ वहां देखने लगा पर उसे कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था ... तभी वहां एक पेड़ में एक बन्दर आ गया , शेर को इस हाल में फंसा देखकर बन्दर , शेर का मजाक उडाने लगा , क्यों शेर तू तो राजा बना फिरता है अब तो तेरी अकल ठिकाने आ गयी न, अब शिकारी तुझे मiरेंगे , तेरी खाल निकालकर दीवार पर सजायेंगे, तेरे नाखून और दांत निकाल कर दवाई बनायेंगे तभी वो डाल जिसमें बन्दर बैठा था ,टूट गयी और बन्दर सीधे शेर के सामने आ गिरा ...... गिरते ही बोला " माँ कसम.... माफ़ी माँगने के लिए नीचे कूदा हूँ "

OMG ! बालिका वधू की इस एक्ट्रेस ने पोस्ट की अपनी बैकलेस तस्वीरें

Image
आज हम आपके लिए टीवी शो ‘बालिका वधू’ की एक्ट्रेस रूप दुर्गापाल की तस्वीरें लेकर आए है। आपको बता दें अभी हाल ही में दुर्गा ने अपनी एक बैकलेस तस्वीर इंस्टा पर पोस्ट की है जो बहुत ही हॉट है। इस फोटो पर अब तक लाखो लाइक्स आ चुके है साथ ही कई कैमेन्ट्स भी। आपको बता दें बालिका वधु में ये आनंदी की भाभी सांची का रोल प्ले कर रहीं है। दुर्गा इंस्टाग्राम पर अपनी कई हॉट और ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती है। आपको बता दें की इन्होने कई टीवी शोज करें है जैसे ‘बालिका वधू’ ‘बाल वीर’, ‘अकबर बीरबल’, ‘स्वरागिनी: जोड़े रिश्तों की ढोर’, ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और ‘गंगा’ आदि। आइए देखते है तस्वीरें......

रिलेशनशिप में इस कारण से लड़कियों का बढ़ जाता है वजन

Image
आपके शरीर के मोटापे का कारण आपकी दोस्ती भी हो सकती है। यह जरूरी भी नहीं है कि ऐसा केस हर लड़कियों के साथ हो, पर कुछ मामलों को छोड़कर ज्यादातर लड़कियां लड़को के साथ दोस्ती करने के बाद मोटी हो ही जाती है। जानें मोटापे के ऐसे ही कारण..... 1. डेट पर जाना: रिलेशनशिप में आप अक्सर ही डेट पर जाती होंगी, इसके अलावा आप डिनर डेट भी प्लान करती होंगी। इन डिनर डेट या अन्य किसी भी डेट में जाने के दौरान आप बिना पैसों की चिंता किए कुछ भी डिश खाने के लिए मंगवा लेती हैं, बस कुछ ऐसी ही आदतो के कारण आप मोटी हो जाती हैं। 2. सेहत: यदि आप आपने ब्यायफ्रेंड के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करती है और उस दौरान आपका ब्यायफ्रेंड आपको आपकी सेहत के लिए सचेत नहीं करता है, तो आपका वजन तेजी के साथ बढ़ सकता है। 3. रिलेशनशिप: अक्सर लड़कियां ब्वॉयफ्रेंड के चक्कर में पड़कर अपनी सारी दिनचर्या बदल देती है, यहां तक कि वो ज्यादा से ज्यादा ब्वॉयफ्रेंड को समय दे सकें, इसके लिए वो वर्कआउट तक करना छोड़ देती है। 4. ध्यान ना देना: ब्वॉयफ्रेंड बन जाने के बाद लड़कियों को मानना होता है कि उन्हें उसका परफेक्ट साथी मिल चुका

58 वर्षो में बना है गणेश चतुर्थी का ये संयोग, जाने क्या है खास

Image
भारत त्योहारों का देश है और गणेश चतुर्थी उन्हीं त्योहारों में से एक है जिसे 10 दिनों तक बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है।  इस त्योहार को गणेशोत्सव या विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है, पूरे भारत में भगवान गणेश के जन्मदिन के इस उत्सव को उनके भक्त बेहद ही उत्साह के साथ मनाते हैं। गणेशोत्सव पर्व के दौरान भगवान गणेश के भक्त अपने घरों में उनकी मूर्ति की स्थापना करते हैं और 10 दिन बाद गंगा जी में उस मूर्ति का विर्सजन करते हैं। गणेश चतुर्थी को भगवान गणेशजी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह उत्सव भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन शुरू होगा जो इस बार 25 अगस्त को पड़ रहा है। इसी दिन 58 वर्षों के बाद एक विशेष संयोग भी बन रहा है। जिसकी वजह से गणेश चतुर्थी और अधिक खास हो गई है।इस बार की गणेश चतुर्थी खास है क्योंकि जिस दिन गणेश चतुर्थी है उसी दिन शनि अपनी सीधी चाल चलेंगे। न्यायाधिपति शनिदेव 25 अगस्त की शाम 5 बजकर 19 मिनट पर वृश्चिक राशि में मार्गीय हो रहे हैं। इस दिन शन‌िदेव की पूजा करने से सभी राश‌ियों के लोगों पर खूब कृपा बरसेगी।

4G फीचर के साथ लॉन्च हुआ स्वाइप का यह शानदार और सबसे सस्ता स्मार्टफोन

Image
स्मार्टफोन की दुनिया अब एक और नए सस्ते स्मार्टफोन की एंट्री हो चुकी है। स्वाइप टेक्नॉलजी ने अपनी नियो सीरीज में नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन पेश किया है। स्वाइप नियो पावर में 4 इंच का फुल WVGA डिस्प्ले है जिसपर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर है जिसके साथ 512 एमबी रैम को कपल किया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 4GB है जिसे 32GB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपैंड किया जा सकता है। नियो पावर एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो 4G कनेक्टिविटी को सपॉर्ट करता है।यह फोन ब्लैक, ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्लैश के साथ सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कैमरे में एचडीआर और पैनोरमा जैसे मोड भी हैं।स्वाइप ने नियो पावर की कीमत 2,999 रुपये रखी है। यह फोन स्मार्टफोन सभी बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। 

मज़ेदार जोक्स, मुझसे कितना प्यार करते हो?

Image
गर्लफ्रेंड: मुझसे कितना प्यार करते हो?   सोनू: बहुत ज्यादा, तुम्हारे लिए तो चांद-तारे तोड़कर ला सकता हूं। गर्लफ्रेंड: यह पुराना हो गया, कोई नया सुनाओ। सोनू: तुम्हारी चोटी कटने के बाद भी तुमसे प्यार करूंगा।                             ************ एक कंडक्टर की शादी हो रही थी। फेरों के वक्त दुल्हन उसके पास आकर बैठी। कंडक्टर: जरा और पास होकर बैठो न, एक सवारी और आ जाएगी।

जरूरी नहीं कि रात में जागने वाले सिर्फ आशिक ही हों...

Image
जरूरी नहीं कि रात में जागने वाले सिर्फ आशिक ही हों... . . . कुछ ऐसे भी होते हैं जो दोपहर में 5 घंटे सो लेते हैं।                      ********** पत्नी: मैं घर छोड़कर जा रही हूं। पति: मैं भी निर्मल बाबा के पास जा रहा हूं। पत्नी: मुझे वापस मांगने के लिए? पति: नहीं, यह बताने के लिए कृपा आनी शुरू हो गई है।

सोफा लेटने के लिये नहीं बैठने के लिये होता है बेटा

Image
माँ: सोफा लेटने के लिये नहीं बैठने के लिये होता है बेटा बेटा: हा तो चप्पल भी मारने के लिये नही पहनने के लिये होती है….. एक और पड़ी!!                            ************* हरीश: तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है ? पप्पू: कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लाया था। हरीश: लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है? पप्पू: मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “हैप्पी बर्थडे समस्या”!

पैदा होंगे डिजाइनर बच्चे अब ! टेक्नोलॉजी में हुई बढ़ोतरी

Image
पहली बार अमेरिका में जेनेटिकली मॉडिफाइड इंसानी भ्रूण विकसित किए गए हैं। बेशक ये डिजाइनर बेबी पैदा करने की दिशा में कोई क्रांति नहीं है, लेकिन इस ओर पहला कदम रख दिया गया हैं। पहली बार अमेरिका में जेनेटिकली मोडिफाइड इंसानी भ्रूण विकसित किए गए हैं। बेशक, ये डिजाइनर बच्चे पैदा करने की दिशा में कोई क्रांति नहीं है, लेकिन इस ओर पहला कदम रख दिया गया हैं। बीते साल चीन ने भी ये कोशिश की थी. वैज्ञानिकों ने मानव भ्रूण को बदलने के लिए "क्रिसपर"  नाम की एक नई तकनीक का इस्तेमाल किया जो जींस में काट-छांट कर सकती है ऐसे रोगों की सूची लम्बी हैं। इसमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हीमोफिलिया, थैलेसीमिया, डाउन सिंड्रोम और कुछ निश्चित कैंसर शामिल हैं। और इस मामले में इसने दिल का दौरा पड़ सकने वाले जींस हटा दिए, हालांकि इससे फिर से नैतिकता से जुड़े सवाल उठ खड़े हुए हैं। लेकिन अब तक इंसानी भ्रूण को इंसान के भीतर रोपा नहीं गया हैं। इससे यह भी माना जा सकता है कि अब बीमारी को बचपन में ही हटाया जा सकता हैं। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इसमें केवल साइंस की ही भूमिका नहीं है, बल्कि समाज और एथिक्स का

यह अभिनेत्री बन गई थी बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस ! इस सीन के बाद

Image
बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जो हॉट और इंटीमेट सीन्स देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं इन अभिनेत्रियों में कई ऐसी भी हैं जो इस तरह के सीन्स के लिए काफी पाप्युलर भी मानी जाती हैं।बॉलीवुड एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी को इस इंडस्ट्री की सबसे हॉट अभिनेत्रियों में से एक माना जाता रहा हैं। हालांकि उदिता ने अपने फिल्मी करियर में काफी कम फिल्मों में ही काम किया हैं। इतना ही नहींं ज्यादातर फिल्मों में उदिता ने बोल्ड और इंटीमेट सीन्स देकर दर्शकों पर अपना जादू बिखरने की कोशिश भी की हैं। फिल्म ‘पाप’ में उदिता और जॉन के बीच काफी बोल्ड और इंटीमेट सीन्स फिल्माए गए और इस फिल्म के बाद उन्होंने इस फिल्म के बाद उन्होंने मोहित सूरी के साथ शादी रचा ली और शादी के बाद फिल्म ‘अक्सर’ में एक बार फिर उन्हें इमरान हाशमी के साथ रोमांस करते हुए देखा गया। उदिता ने लगभग अपनी सभी फिल्मों में खूब इंटीमेट सीन्स दिए बावजूद इसके उनके फिल्मी करियर को कोई खास कामयाबी नहीं मिल पाई।

किसी जमाने में इस एक्ट्रेस पर मरते थे लोग, अब हो गई है ऐसी हालत

Image
समय बदल जाता है, समय के साथ इंसान भी बदल जाते हैं ऐसे ही बदलाव कि कहानी लेकर आये हैं आज हम आपके लिए। 'खून भरी मांग' जैसी फिल्मों में बोल्ड किरदार निभाने वाली मॉडल और एक्ट्रेस सोनू वालिया 53 साल की हो चुकी हैं । सोनू वालिया ने 30 से भी ज़्यादा फिल्मों में काम किया।  हाल ही में सोनू ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें सोनू वालिया अलग अवतार में दिख रही हैं। सोनू वालिया जर्नलिज्म की भी स्टूडेंट रह चुकी हैं, साथ ही सोनू नें साइकोलॉजी में भी डिग्री हासिल की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रखा था। सोनू ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 1985 में उनके सपनों को एक नई उड़ान मिली जब उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता। जूही चावला ने कॉम्पीटिशन जीतने पर उन्हें क्राउन पहनाया, जो उनसे पहले मिस इंडिया थी। 'खून भरी मांग' उनकी पहली फिल्म थी। इस फिल्म से उन्हें काफी सुर्खियां मिली। सोनू को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला। सोनू वालिया कभी लीड एक्ट्रेस के तौर पर सफल नहीं हो पाई। सोनू ने बड़े पर्दे की

पर्स में कभी ना रखे ये चीज़े, नहीं तो हो सकता है भारी नुक्सान

Image
आम तौर पर आप कुछ जरुरी चीजे जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आईडी प्रूफ और पैसों को हमेशा अपने पर्स में रखते हैं। आप सभी चाहते हैं कि आपका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहे। परन्तु अधिकतर पर्स में रखे पैसे टिकते नहीं और खर्च ज्यादा होता है। आज हम पर्स में पैसों की कमी को रोकने के लिए कुछ जरुरी टिप्स दे रहें हैं जिससे आपको लाभ होगा। इन चीजों को पर्स में रखने से हमेशा परहेज करना चाहिए....... 1. आपका पर्स यदि फटा हुआ है तो उसे तुरंत बदल लें क्योंकि फटे हुए पर्स में पैसे नहीं टिकते। आपकी जेब अगर हमेशा पैसों से भरी रहती हो परन्तु जल्दी खर्च हो जाता हों तो इसका एक कारण फटा हुआ पर्स भी हो सकता है। इसे आर्थिक नुकसान करने वाला माना जाता है जो आपकी आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। 2. कई बार आप पर्स में कुछ कागजात रख कर उन्हें भूल जाते हैं लेकिन यही पर्स में पैसों की कमी का कारण बनता है। पर्स में कभी भी ऐसे कागजात न रखे जो आवश्यक न हो। पुरानी रशीद, बिल, चालान, स्लिप या लेन-देन का विवरण आपके पर्स में हैं तो उसे तुरंत हटा दे इससे धन का ठहराव कम होता है। पुराने कागजों और राद्दियों का राहू पर प्र

महिलाओं के लुक्स पर नहीं बल्कि इन चीज़ो पर मरता है पुरुष

Image
हमेशा से यह कहा जाता है कि लड़के सुन्दर लड़कियों की तरफ आसानी से आकर्षित हो जाते है। लेकिन हाल ही एक रिसर्च से कुछ और ही बात सामने आई है। जी हाँ, रिसर्च के अनुसार पुरुष महिलाओं के लुक्स के अलावा बहुत सी चीजे है जिनपर फ़िदा होते है। चलिए बताते है क्या है वो अदाएं..... 1. कहा जाता है कि महिलाओं की मॉर्निंग वाली जो अंगड़ाई उसे देखकर कई युवक फ्लैट हो जाते है। 2. लड़कियों के बिखरे बाल अक्सर युवाओं को अपनी तरफ खींचने में सफल साबित होते है। 3. मेकअप एक ऐसी चीज है लड़को को लड़कियों की तरफ एकटुक देखने के लिए मजबूर कर देती है, और लड़के भी इस बात को बहुत नोटिस करते है। 4. लड़के एक लड़की की बेली को भी बहुत ही ध्यान दे देखते है। और ऐसा पता चला है कि उन्हें सॉफ्ट और लचीली बेली अपनी तरफ खिंचती है। 5. चश्मिश लड़कियों के बारे में अब हम क्या कहे, यह बात तो सभी जानते है कि लड़को का दिल चश्मिश लड़कियों पर बहुत ही जल्दी आ जाता है।

अपनी आँखों की वजह से यह मॉडल छा गई है दुनिया भर में

Image
अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली मॉडल और सोशल मीडिया सनसनी सारा मैकडैनियल की आंखें इन दिनों दुनिया में छा गई हैं। दरअसल सारा की एक आंख का रंग पीला तो दूसरी आंख हल्के नीले रंग की है। इन दिनों सारा मैकडैनियल की दो रंगों वाली आंखों की तस्वीर तमाम सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर खूब वायरल हो रही हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसी सोशल साइट्स पर सारा की दो रंगों वाली आंखें खूब पसंद भी की जा रही हैं। पेशे से मॉडल सारा की खूबसूरती से अधिक यूजर्स उसकी आंखों के रंगों को लेकर बातें कर रहे हैं। अपनी इस अनोखी खूबी के चलते सारा इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं। 20 साल की सारा ने बताया कि उसका जन्म हेटरोक्रोमेटिन इरिडम कंडीशन में हुआ है। इसलिए उसकी दोनों आंखों का रंग एक दूसरे से अलग है।   और तस्वीरे देखिए.......

खुशखबरी ! आज से शुरू जियोफोन की बुकिंग, ऐसे करे फ़ोन बुक

Image
जियोफोन, जिसका काफी वक्त से इंतजार हो रहा था उसकी प्री बुकिंग 24 अगस्त यानी आज से शुरू हो जाएगी। रिलायंस ने आधिकारिक बयान जारी करके बताया है कि शाम पांच बजे से इसकी बुकिंग की जा सकेगी। फोन की कीमत 1500 रुपए है। वैसे एक तरह से फोन फ्री है क्योंकि पैसे सिक्योरिटी डिपोजिट के तौर पर लिए जा रहे हैं जो कि फोन वापस देने पर रिफंड मिल जाएंगे। फोन ‘पहले आओ-पहले पाओ‘ के तर्ज पर दिया जाएगा। प्रीबुकिंग के समय 500 रुपये जमा करवाने होंगे जबकि बाकी 1000 रुपये फोन मिलने पर अदा करने होंगे। कंपनी का कहना है कि अगर कोई ग्राहक तीन साल यानी 36 महीने बाद जियोफोन लौटाता है तो उसे 1500 रुपये लौटा दिए जाएंगे। रिलायंस जियो के ग्राहक जियोफोन के जरिए 153 रऊपये मासिक में अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने 53 रुपये का साप्ताहिक प्लान व 23 रुपये में दो दिन का प्लान भी पेश किया है। कंपनी के ग्राहकों के लिए वायस कॉल हमेशा के लिए नि:शुल्क है।

आज सुबह मेरा एक नया बंगाली दोस्त मेरे घर आया

Image
आज सुबह मेरा एक नया बंगाली दोस्त मेरे घर आया और बोला –  “आज हमारे घर भोजन है, आप सब ओईयेगा” मैंने कहा – ठिक है… मैं बीवी को लेकर वहाँ ठिक 11:30 बजे पहुँच गया… वहाँ 4-5 बंगाली ढोलक तबला बजा रहे थे, दोपहर 2:30 बजे तक न जाने क्या गा रहे थे, साला कुछ पता नहीं चला… फिर वो बंगाली दोस्त खड़ा होकर बोला – “आज का भोजन समाप्त हुआ, कोल फिर भोजन है, टाइम से आ जाना…” बीवी मुझे घूर के देख रही थी… साले के भजन के चक्कर में बीवी ने शाम का भी भोजन नही दिया…

लड़कियों का तो भगवान भी कुछ नहीं कर सकता

Image
लड़की  – ये Samsung J7 Max Mobile कितने का है ? दुकानदार – 17,900 रू. का… लड़की  – अरे बाप रे ! और iPhone 7? दुकानदार – अरे बाप रे + अरे बाप रे + आधा अरे बाप रे…                             *********** दुकानदार – मैंने आपको अपने दुकान की एक-एक चंपल दिखा दी,                   अब तो एक भी बाकी नहीं है । औरत – तो फिर वो सामने रखे बोक्ष में क्या है ? चलो झूठ मत बोलो.. दिखाओं वो भी… दुकानदार – बहन, रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा लंच है…     

मज़ेदार जोक्स ! ऐसा बेटा किसी को ना दे भगवान

Image
बाप - बेटा एक कोल्ड्रिँक ला दे तो... बेटा - कौन सी लाउं पेप्सी या ड्यू? बाप - पेप्सी बेटा - काँच की या प्लास्टिक ? बाप - प्लास्टिक की बेटा - छोटी या बड़ी? बाप - बद्तमीज ! नही चाहिए, खाली पानी पीला दे बेटा - सादा या नमक वाला? बाप - सादा ! बेटा - ठंडा या गरम? बाप - भाग हरामखोर बेटा - धीमा या तेज? बाप - मार दूंगा? बेटा - चप्पल से या डंडे से?   बाप - जानवर कहीं का... बेटा - कौन सा कुत्ता या बंदर? बाप - सामने से हट जा मेरे बेटा - लेफ्ट या राइट ? बाप - मेरे हाथो मारा जाएगा तू आज बेटा - चाकू से या बंदूक से? बाप - चाकू से बेटा - तड़पाके या डायरेक्ट ? बाप - अभी जा मेरे बाप !!! मेरा बीपी हाई हो रहा है । बेटा - डॉक्टर को बुलाउं या डॉक्टर के पास ही चले ? बाप - बेहोश बेटा - लगता है पिताजी बुरा मान गए यही बच्चा आगे चलकर अरविंद केजरीवाल के नाम से कुख्यात हुआ !

महिलाओ की इन अदाओ पर मर मिटने के लिए तैयार रहते है मर्द

Image
महिलाओं का सॉट और लविंग नेचर मर्दों को अपना दीवाना बना देता हैं। वहीं उनकी खूबसूरती बड़ी आसानी से किसी पुरुष का दिल चुराने में कामयाब हो जाती है लेकिन यह सब कुछ समय के लिए ही होता है। खूबसूरती के जाल में उन्हें एक हद तक ही अट्रैक्ट कर सकते हैं। मर्दों को हमेशा से ही ब्यूटी विद ब्रेन वाली महिलाओं को पसंद करते हैं। आज हम महिलाओं की कुछ ऐसी कातिल अदाओं के बारे में बताते हैं जिससे वह पुरुषों को अपना दीवाना बनाई रखती हैं... 1. आधी रात को कॉल करना :- आधी रात को जब लड़की तरफ से अचानक फोन बजे और उठाते ही आई लव यू, आई मिस यू जैसे प्यारे प्यारे वर्ड्स सुनने को मिलें तो पुरुषों का दिल खुशी से झूम उठता है। 2. टेस्टी खाने के साथ खूबसूरत सी मुस्कान :- ऑफिस से थके हारे आने के बाद पर जब आपको डिनर में टेस्टी खाने के साथ खूबसूरत सी स्माइल मिलती है तो आपकी सारी थकान अपने आप ही खत्म हो जाती है। 3.बातों को ध्यान से सुनना :- यह खूबी बहुत कम महिलाओं में पाई जाती है लेकिन जब अपने पार्टनर के हाथों में हाथ डालकर खामोश होकर ध्यान से उनकी बात सुनती हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है। महिलाओं की ऎसी ही हर

लड़का, लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था

Image
लड़का, लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था । लड़की – हम कहा जा रहे है ? लड़का – Long Drive पे… लड़की – Wow ! पहले क्यों नहीं बाताया नोटी बोय.. लड़का – मुझे खुद अभी पता चला पगली… लड़की – कैसे ? लड़का – ब्रेक नहीं लग रही…

इस टीवी एक्ट्रेस के हॉट लुक ने लगाई सोशल मीडिया पर आग

Image
टीवी एक्ट्रेसेस इन दिनों अपना ग्लैमरस का अंदाज दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। निआ शर्मा ने तो अपने बोल्ड अंदाज को दिखाया था। अब निया शर्मा को टक्कर देने के लिए ये है मोहब्बते की करिश्मा शर्मा आ गई हैं। देखए उनकी वाइरल होते ये हॉट तस्वीरे....   

इस तरह के लड़के रखते है एक से ज्यादा लड़कियों के साथ रिलेशन

Image
समय बदलने के साथ लोगों का प्यार करने का तरीका भी बदल गया है। कई लड़के एेसे होते हैं जो एक ही टाइम में कई लड़कियों को डेट करते हैं लेकिन वह किसी के लिए भी सीरियस नहीं होते। वैसे अधिकतर लड़कों को कहना हैं कि उन्हें एेसा करने में मजा आता हैं लेकिन किसी की भावनाओं के साथ खेलना ठीक नहीं।  आज हम आपको बताते हैं कि आखिर लड़के एेसा क्यों करते हैं...... 1. सामान्य लोग दूसरों की भावनाओं से नहीं खेलते। वहीं, कई लोगों को नए व्यक्ति के साथ रहना अच्छा लगता है। 2. कुछ लोगों को अपनी तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है। एेसे में वह कई लोगों के साथ रिलेशन बनाते हैं ताकि वह उनके लुक की तारीफ करें। 3. कई लोग कमिटमेंट करने से डरते हैं इसलिए वह कई लोगों के साथ रिलेशन रखते हैं। वहीं, कुछ लड़के अपनी जिंदगी को एन्जॉय करने के लिए अलग-अलग तरह के पार्टनर के साथ रिश्ता बनाते हैं। 4. वैसे आजकल पार्टनर को चुनते समय लुक पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। कई लड़कों को लड़कियां पहले उनके लुक के लिए पसंद नहीं करती लेकिन जब वह अपने लुक को चेंज कर लेते हैं तो वह कई लड़कियों के साथ रिलेशन बनाते हैं। 5. जरूरी नहीं हर किसी

तो ये है सांप के केंचुली उतारने के पीछे का राज़

Image
जिस तरह से मनुष्य पुराने कपड़े उतारकर नए कपड़े पहनता है ठीक उसी तरह बहुत से जीव-जंतु भी ऐसा करते हैं। इसमे सबसे पहला नाम आता है सरीसृप जीव यानि कि snake का। सांप को केंचुल यानि कि उसकी पुरानी स्किन उतारते हुए तो आप सबने देखा होगा। सांप की केंचुल जंगलों में आसानी से देखने को मिल जाती है। लेकिन क्या कभी आपने इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश की है। आखिर क्यों सांप अपनी केंचुल उतारता है। क्यों उसे जरूरत पड़ती है नई खाल (केंचुल) की। आज हम हम आपको बताएंगे की आखिर सांप के इस केंचुल उतारने के पीछे का सबसे बड़ा कारण। यह पारदर्शी सा दिखने वाला बहुत लंबा केंचुल होता है जो एक निश्चित समय और दौर में सांप स्वयं छोड़ देता है। सांप को कोई आम जीव नहीं बल्कि धार्मिक तौर से जोड़कर देखा जाता है। क्योंकि यह शिव के गले में भी रहता है। जैसे पुरानी त्वचा के मृत होने के बाद नई त्वचा उसकी जगह ले लेती है। सांप के साथ भी ऐसा होता है, जब उसकी पुरानी त्वचा मृत हो जाती है तो वह अपना केंचुल उतारकर नई त्वचा धारण कर लेता है। केंचुल उतारने की प्रक्रिया सांप के लिए बेहद फायदेमंद होती है। ऐसा माना जाता है अपना केंचुल उता

प्रेग्‍नेंट ईशा देओल एक बार फिर से करने जा रही है शादी

Image
बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल मां बनने वाली हैं। बीते दिनों उनके बेबी बंप की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। खबरों के मुताबिक, सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान के बाद ईशा देओल भी जल्द बेबी शॉवर फंक्‍शन (गोद भराई) की रस्‍म पूरे रीति रिवाजों के साथ करने जा रही हैं। दिलचस्प बात यह कि साल 2012 में भरत तख्‍तानी से शादी कर चुकी ईशा देओल एक बार फिर से शादी करने वाली हैं। ईशा अपनी गोद भराई के मौके पर पति के साथ सात फेरे लगाने की प्लानिंग कर रही हैं। ईशा देओल की गोद भराई की रस्‍म 27 अगस्‍त को हो सकती है। इसी मौके पर ईशा अपने पति भारत से फिर से शादी करेंगी। खबरों के मुताबिक, ईशा की गोद भराई की रस्‍म ट्रेडिश्‍ानल होगी। गोद भराई के अलावा ‘मेहंदी’ की रस्‍म भी होगी।’ ईशा ने एक अखबार से बातचीत में दोबारा शादी की वजह भी बताई। ईशा ने बताया, साल 2012 में जब हमारी शादी हुई थी तो पंडित तिरुपति से बुलाए गए थे। वो तमिल बोल रहे थे। उस वक्त हमारे परिवार और दोस्तों को ये भाषा समझ नहीं आई थी। इसलिए अब दोबारा होने वाली इस शादी में सिंधी पंडित बुलाए जाएंगे ज

16MP सेल्‍फी कैमरे के साथ Xiaomi ने लॉन्‍च किया यह शानदार स्मार्टफोन

Image
Xiaomi ने अपना स्मार्टफोन Redmi NOTE 5A लॉन्च कर दिया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के तीन मॉडल लॉन्च किए हैं। इसके शुरूआती मॉडल में 2GB की रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन को शैंपेन गोल्ड, रोज गोल्ड और प्लेटिनम सिल्वर कलर में लॉन्च किया गया है। इस फोन के शुरूआती मॉडल में 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी कीमत 699 यूआन (करीब 6,700 रुपये) रखी गई है। इसमें फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा इसके दूसरे मॉडल में 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसकी कीमत 899 रुपये (8,600 रुपये) रखी गई है। इसके तीसरे मॉडल में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी कीमत 1,199 यूआन (11,500 रुपये) रखी गई है। इसके 3GB और 4GB मॉडल में फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है। कैमरे के सेक्शन की बात करें तो Xiaomi Redmi Note 5A के रियर में LED फ्लैश सपोर्ट के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 3080mAh जो 35 घंटे तक कॉल टाइम और 11 दिन तक का स्टैंडबॉय टाइम देने में सक्ष

मुकेश अम्बानी ने पार्टी रखी..

Image
मुकेश अम्बानी ने पार्टी रखी.. सबको एक हॉल में बिठाया गया तभी एक घोषणा हुई .... 2 रुपये में अनलिमिटेड ब्रेकफास्ट .... सब लोग खा कर आराम से बैठ गए... वहां दूसरी घोषणा हुई 1 रुपये में अनलिमिटेड लंच .... सब लोगों के साथ और लोग भी वहां पहुंचे पूरा हॉल एकदम फुल सब लोगों ने भरपेट खाया शाम को.... वहां तीसरी घोषणा हुई 50 पैसे में अनलिमिटेड डिनर .... पूरा गांव आ गया.. सब लोगो ने एक साथ भर पेट खाना खाया... तभी फिरसे घोषणा हुई.. 25 पैसे में अनलिमिटेड स्वीट डिश बस फिर तो आसपास के गॉवों के लोग भी टूट पड़े अभी वो खा ही रहे थे ..... तभी एक और घोषणा हुई हाजमोला की गोली🕳 99 रुपये में अभी लोगों ने गोलिया खरीदी ही थी तभी एक और जबरदस्त घोषणा हुई Toilet जाने के 303 रूपये.. Jio............ji............. jio

एक मेंढक ज्योतिषी के पास गया और अपना भविष्य पूछा

Image
"एक मेंढक ज्योतिषी के पास गया और अपना भविष्य पूछा। ज्योतिषी: एक सुंदर लड़की मिलेगी और तेरा दिल ले लेगी। मेंढक खुशी से उछलते हुए: कहां मिलेगी ? ज्योतिषी: बायोलॉजी की लैब में।                          *********** एक कंजूस पति को करंट लगा.. पत्नी- आप ठीक तो हो ना? . . कंजूस- मैं ठीक हूं.. तू मीटर देख, यूनिट कितना बढ़ा !!