Posts

Showing posts from September 3, 2017

पक्का भारतीय होने के 10 लक्षण

Image
1. छः साल के बच्चे को 4 साल का बताकर आधी टिकट लेना । 2. शब्जी लेने के बाद मुफ्त में धनिये व मिर्च की माँग करना । 3. होटल में खाने के बाद मुट्ठी भर सौंफ खाना । 4. हवाई यात्रा के बाद बैग से टैग नहीं उतारना । 5. कहीं से मिले गिफ्ट को रिश्तेदार को सरका देना । 6. भावताल करते वक्त पिछली दुकान का हवाला देना । 7. गोलगप्पे खाने के बाद मुफ्त में सूखी पापड़ी की जिद्द करना । 8. रिमोट से लेकर मोबाईल और टी.वी. तक की पीठ थोक कर चलाना । 9. शादी के कार्ड से गणेश जी की फोटो काटकर फ्रिज पर चिपकाना । 10. नई कार लेने के बाद 6 महिने तक सीट की पन्नी नहीं उतारना ।

मुबारक हो पुरे 9 महिने के बाद

Image
मुबारक हो पुरे 9 महिने के बाद 2000 और 500 के नोटों को 200 और 50 नाम के बच्चे हुए है । ट्राफिक पुलिस वाले 100 की नोट लेते नहीं थे और हम 500 की देते नहीं थे… इसलिये RBI वालों ने 200 की नोट के साथ बीच का रास्ता निकाला है ।

इन 5 विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे कपिल शर्मा!

Image
जिस तरह से कपिल शर्मा का कॉमेडी शो बहुत चर्चित था उसी तरह आए दिन सेलिब्रिटी और सहयोगियों के साथ कपिल के विवाद भी कॉफी चर्चित रहे हैं। 'द कपिल शर्मा शो' में डॉ. मशहूर गुलाटी की भूमिका निभाने वाले सुनील ग्रोवर के साथ कपिल के झगड़े के बारे में तो लोगों को पता ही है। कपिल के साथ विवादों की कड़ी में नया नाम अजय देवगन का जुड़ गया है। आज हम आपको बताते हैं कब-कब विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे कपिल शर्मा... 1. हाल ही में फिल्म 'बादशाहो' की टीम बिना शूटिंग किए ही सेट पर से लौट गई क्योंकि कपिल शर्मा सेट पर पहुंचे ही नही। हालांकि बाद में कपिल ने बताया कि वे बीमार होने की वजह से नही पहुंच पाए। 2. हाल ही में मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इसी तरह शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर और परेश रावल के साथ भी कपिल शूटिंग कैंसिल कर चुके हैं। 3. मीडिया में ऐसी खबरें भी आई थीं कि कपिल शर्मा बॉलीवु़ड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ भी शूट कैंसिल कर चुके हैं। 4. कुछ समय पहले ऐसी खबरें भी आईं कि कपिल के अच्छे दोस्त माने जाने वाले अक्षय कुमार ने भी कप

दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 5 मूवीज..!

Image
दुनियाभर में कई फिल्म इंडस्ट्री है। इन फिल्म इंडस्ट्री में हॉलीवुड का नाम सबसे ऊपर अत है। हॉलीवुड हमेशा से अपनी भव्य फ़िल्में बनाने के लिए जाना जाता है। आज हम आपको हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है। ये फ़िल्में अपने समय की सबसे महान फ़िल्में है और इन्हे क्लासिकल कल्ट भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योकि इन फिल्मों को आप जब भी देखेंगे तब ये आपको एक डैम फ्रेश और एंटेरटेनिंग ही लगेगी। तो आइये जानते है कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल जिनने तोड़ें है कमाई के छप्पर फाड़ रिकॉर्ड। ये है हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 5 मूवीज..... 1. अवतार (2009)- दुनियाभर में कमाई- $2,787,965,087 2. टाइटैनिक (1997)- दुनियाभर में कमाई- $2,186,772,302 3. स्टार वार्स: द फ़ोर्स ऑफ़ अवेकन्स (2015)- दुनियाभर में कमाई $2,068,223,624 4. जुरासिक वर्ल्ड (2015)- दुनियाभर में कमाई- $1,671,713,208 5. द एवेंजर्स (2012)- दुनियाभर में कमाई - $1,518,812,988

नागा साधुओ के कपडे ना पहनने के पीछे का क्या है रहस्य

Image
आपने कई बार कुंभ मेले के कवरेज में देखा होगा कि नागा बाबा लोग कपड़े नहीं पहनते हैं और पूरे शरीर पर राख लपेटकर घूमते हैं। उन्‍हे किसी की कोई शर्म या हया नहीं होती है वो उसी रूप में मस्‍त रहते हैं। उनके हिसाब से उनके इस स्‍वरूप में रहने के कई कारण होते हैं। लेकिन क्‍या आपको इन कारणों के बारे में मालूम है। आइए जानते हैं कि नागा बाबा नंगे क्‍यूं रहते हैं..... नागा शब्‍द का अर्थ ही होता है नंगा। ये साधु पूरी तरह नग्‍न अवस्‍था में रहते हैं और यही इनकी पहचान है। वे स्‍वयं को ईश्‍वर का देवदूत मानते हैं और उनकी उपासना में खुद को लीन कर लेते हैं कि उन्‍हे कपड़ों से कोई मतलब नहीं होता है। इनका मानना है कि कपड़े, तन ढ़कने का काम करते हैं जिन्‍हे तन की सुरक्षा करनी हो, वही इसे पहनें। हम नागा बाबा हैं हमारे लिए कपड़ों का कोई महत्‍व नहीं होता है। ये समुदाय को ही अपना परिवार मानते हैं। इनके लिए सांसारिक परिवार मायने नहीं रखता है।ये लोग कुटिया बनाकर साधु जीवन व्‍यतीत करते हैं। इनका कोई विशेष स्‍थान या घर नहीं होता है।ये तीर्थयात्रियों द्वारा दिए जाने वाले भोजन को ही ग्रहण करते हैं। इनके लिए दैन

OMG ! बॉयफ्रेंड की याद में ये सब कुछ कर जाती है आजकल की लड़किया

Image
अक्सर ये देखा गया है कि हर कपल की जिंदगी में ऐसे कई मौके आते ही हैं जब वो अपने पार्टनर को बहुत मिस करते हैं। ऐसे समय में लड़के तो ज्यादातर अपने दोस्तों के साथ वक्त बिताकर या इन्टरनेट पर सर्फिंग करके अपना समय काट लेते हैं लेकिन लड़कियों के साथ ऐसा नहीं होता। हम आज आपको बताने वाले हैं कि ऐसे समय में लड़कियां किन चीजों का सहारा लेती हैं… 1. ज्यादातर लडकियां जब अपने बॉयफ्रेंड को मिस करती है तो उसकी तस्वीर देखती हैं। वह घंटो अपनी और अपने बॉयफ्रेंड की एक साथ खींची हुई तस्वीर देखती हैं। 2. जब बॉयफ्रेंड उनके साथ नही होता तो कई लड़कियां जासूस बन जाती है। वे अपने पार्टनर का सोशल मीडिया अकाउंट जैसे ट्विटर और फेसबुक चेक करती हैं। वो ये देखती हैं कि कहीं उनके बॉयफ्रेंड ने किसी और लड़की के फोटो को लाइक या कमेंट तो नहीं किया हुआ या फिर कई बार उनकी फ्रेंड लिस्ट को भी टटोलती हैं। 3. लड़कियां जब अपने बॉयफ्रेंड को मिस करती है तो उसे कई बार कॉल करती हैं। उन्हें घंटों अपने बॉयफ्रेंड से बात करना अच्छा लगता है। 4. इस दौरान वो अपने फोन में रोमांटिक या सैड गाने चलकर भी सुनती हैं। वह इन गानों में खुद को इ

इस एक्टर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती है शाहरुख की बेटी सुहाना खान

Image
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अक्सर अपने इंटरव्यू में कहते हैं कि उनकी बेटी सुहाना एक्ट्रेस बनना चाहती हैं, लगता है अब ये जल्दी ही सच होने वाला है, जी हां, दरअसल किंग खान की बेटी और बॉलीवुड के उभरते सितारे सिद्धार्थ मल्होत्रा करण जौहर के घर के बाहर एक साथ स्पॉट किये गए। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सुहाना कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो गई हैं, पहले वो अपने मम्मी या पापा के साथ ही घर से बाहर निकलती थी, लेकिन अब वो अकेले ही आउटिंग करने लगी हैं। एक लीडिंग मनोरंजन वेबसाइट के अनुसार फिल्ममेकर करण जौहर सुहाना को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ लांच करने के बारे में सोच रहे हैं, शुक्रवार को जब सिद्धार्थ और सुहाना करण के घर पहुंचे, तो गपशप गली में ये चर्चा होने लगी कि अगले साल इस जोड़ी को बड़े परदे पर भी देखा जा सकता है। सुहाना अब 17 साल की हो चुकी हैं, वो अकेले ही कई इवेंट्स भी अटेंड कर रही हैं, कुछ दिन पहले वो बिना मम्मी-पापा के ही आईपीएल मैच देखने वानखेड़े स्टेडियम पहुंच गई थी, अब करण जौहर के घर भी अकेले ही पहुंची, कहा तो ये भी जा रहा है कि आलिया भट्ट के बाद अब करण बॉलीवुड को अगला सुपरस्टा

शादी के अगले दिन ही अचानक पति अपनी बीवी को पीटने लगा

Image
शादी के अगले दिन ही अचानक पति अपनी बीवी को पीटने लगा। लोगों ने पूछा क्यों मार रहे हो बेचारी को? पति ने बोला। इसने मेरी चाय में ताबीज डाला है, मुझे वश में करने के लिए। मुझे मेरी मां से दूर करना चाहती है। बीवी रोते हुए गुस्से में बोली, वो ताबीज नहीं टी बैग है।

गज़ब ! अगर यहां पर दूल्हे को शराब नहीं पिलाई तो शादी अधूरी रह जाती है

Image
शराब पीना-पिलाना शहरी और एलीट समाज की संस्कृति का हिस्सा बेशक हो, लेकिन आज भी देश के ज्यादातर इलाकों में इसको लेकर वर्जना की स्थिति है। ऐसे में अगर आपको बताया जाए कि ऐसे इलाके भी हैं, जहां दूल्हे को उसकी सास अपने हाथों से शराब पिलाती है, तो आपका चौंकना लाजिमी है। इतना ही नहीं शादी की रस्म की शुरुआत ही शराब के साथ होती है। छत्तीसगढ के कवर्धा जिले में एक अनूठी परंपरा के तहत बैगा-आदिवासियों दूल्हे को दुल्हन की मां शराब पिलाकर रस्म की शुरुआत करती है और फिर पूरा परिवार शराब पीता है। और तो और  दूल्हा और दुल्हन भी एक-दूसरे को शराब पिलाकर इस परंपरा को निभाते हैं। बैगा-आदिवासियों का समुदाय इस मामले में पूरी तरह से अलग है। क्योंकि इस समुदाय में शादी-ब्याह में ही बल्की मातम में भी शराब का सेवन किया जाता है। जिले के सुदूर वनांचल में निवासरत बैगा-आदिवासी परिवार में अब शादी का सिलसिला शुरू हो जाएगा। शादी का इन परिवारों को बेसब्री से इंतजार होता है। शादी में बाराती और घराती तो शराब पीते ही हैं। साथ ही दूल्हा-दुल्हन को भी शराब का शगुन करना बेहद जरूरी होता है। बारात जब दुल्हन लेने गांव पहुंचत

मेहनत करने के बाद भी आपको नहीं मिल रही सफलता, तो ये खबर आपके लिए

Image
सुखमय जीवनषैली तथा भौतिकतावादी वस्तुओं की जरूरतों के लिये व्यक्ति यहाँ वहाँ दौड़ रहा है।उच्च प्रतिस्पर्धा और सुख संव्रधी के लिए अपने आप को भूल बैठा है। व्यक्ति अपने जीवन को सुरक्षित तथा सुविधा संपन्न बनाने के प्रयास में लगा हुआ है। किसी व्यक्ति के जीवन में गृह दोष है तो उसके कारण भी असफला का कारण बनता है। जिससे व्यक्ति जुल्द ही तनाव की स्थिति मे आ जाता है वहीं किसी प्रकार से क्रूर ग्रह या राहु के प्रभाव से भी असफलता के कारण तनाव की स्थिति बनती है। जब व्यक्ति के जीवन मे बुध की दषा या अंतरदषा चलती है तो तनाव की स्थिति और भी प्रभावशाली हो जाती है इस स्थिति में व्यक्ति को कम नींद आती है, कम भोजन करता है। उसके स्वभाव मे चिड़चिड़ापन आ जाता है। और वह अपने जीवन को व्यर्थ समझने लगता है। जिससे हमारे जीवन मे आने वाले और भी कार्य रुक जाते है और हम असफलता हासिल कर लेते है। व्यक्ति को उसके बुरे समय से घबराना नहीं चाहिये हिम्मत व धैर्य से काम लेना चाहिये। उसे ग्रहों की शांति के लिये कुछ सरल उपायों को किसी अच्छे ज्योतिषी से जानना चाहिये।

लड़किया डेट पर लड़को की ये चीज़े देखना पसंद करती है

Image
लड़के हमेशा अपनी पहली डेट पर जाने से पहले अपने कपड़ों पर ज्यादा फोकस करते हैं। उनके मुताबिक कपड़े जितने शानदार होंगे गर्लफ्रेंड पर उतना ज्यादा अच्छा प्रभाव पड़ेगा। पर क्या आप जानते हैं लड़कियां पहली डेट पर लड़कों में कपड़ो के अलावा बहुत सी चीजें नोटिस करती है। 1. महिलाएं पहली मुलाकात में मर्दों के नाखून जरूर देखती हैं। वो देखती हैं कि सामने वाले के नाखून कितने साफ हैं। साथ ही बिखरे बाल भी आपके इंप्रेशन को बिगाड़ सकते हैं। 2. अगर आपकी बातें बोरिंग हैं तो लड़की आपके साथ बैठना पसंद नहीं करेगी। पर बातचीत के दौरान फूहड़ और सेक्स बेस्ड जोक्स कहने से बचें। ये आपका इंप्रेशन खराब कर सकते हैं। 3. आपने खाने के लिए जो कुछ ऑर्डर किया हो वो उसे पसंद नहीं आए। ऐसे में खुद आगे बढ़कर कुछ भी ऑर्डर करने से बेहतर है कि आप उसे भी पूछ लें कि वो क्या खाना पसंद करेगी। 4. लड़कियां पहली डेट पर लड़के के व्यवहार को जज करने के लिए ये जरूर देखती हैं कि वो वेटर्स, रिक्शेवाले या अनजान लोंगों से किस तरह बात कर रहा है।

VIVO ने 24MP सेल्फी कैमरे के साथ लांच किया यह शानदार स्मार्टफोन

Image
चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी V सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo V7 Plus लॉन्च कर दिया है। Vivo V7 Plus की कीम 21,990 रुपए है और यह एक्‍सक्‍लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्‍ध होगा। इसके अलावा, यह देशभर के रिटेल स्‍टोर्स पर भी मिलेगा। फ्लिपकार्ट पर इसकी प्री-बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है। इसकी पहली सेल 15 सितंबर को आयोजित की जाएगी। Vivo V7 Plus मैटल यूनिबॉडी डिजाइन वाला स्‍मार्टफोन है। इसमें डुअन U टाइप एंटीना बैंड्स हैं। कुछ इसी तरह का एंटीना हम पहले Xiaomi Mi A1 और वनप्लस 5 में भी देख चुके हैं। इसमें 5.99 इंच का फुलव्यू HD डिसप्‍ले है जिसका एसपेक्‍ट रेशियो 18:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84.4 प्रतिशत है। वीवो ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया है जिसके साथ 4GB रैम कपल की गई है। इस फोन में 64GB मेमोरी है जिसे एक्सपैंड किया जा सकता है। इस फोन में 3225mAh बैटरी दी गई है। वीवो ने इसमें ऐंड्रॉयड 7.1 पर बेस्ड फनटच OS दिया है।

अगली फरमाईश आयी है बाबा रहीम की रोहतक जेल से,

Image
पत्नी को उदास देख कर पति  डार्लिंग तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो, गुमसुम बैठी हो, क्या सोच रही हो ? पत्नी नही, ऐसी कोई बात नही है। बस कुछ दिनों से मुझे ये चिंता सता रही है कि आखिर क्या कसर रह गई मेरी "कोशिशों" में जो शादी के इतने सालों बाद भी तुम मुस्कुरा लेते हो!!!!                                ************** रेडीयो जॉकी: अगली फरमाईश आयी है बाबा रहीम की रोहतक जेल से, जो सुनना चाहते हैं ये गाना मेरी रूह का परिंदा फड़-फड़ाये....!!

तुमने एक ही दुकान में लगातार तीन दिन चोरी की

Image
पति : नारी का मतलब क्या है? पत्नी : नारी का मतलब है शक्ति. पत्नी : तो फिर पुरुष का मतलब क्या है? पति : ‘सहन शक्ति’…                        ************* पुलिस : तुमने एक ही दुकान में लगातार तीन दिन चोरी की चोर : मैने सिर्फ एक दिन अपनी बिवी के लिए सुट चोरी किया बाक़ी दो दिन तो कलर बदलने गया था...

मैं ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था, लास्ट स्टेज में...

Image
मैं ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था... लास्ट स्टेज में... सुसाइड करने का मैसेज आया... मैंने सिर्फ रिप्लाई दिया... कैसे करूँ ज़रा कर के दिखाओ... ट्रायल दिखाओ तुरंत मेसेज आया... भाई,India के हो क्या!!!???                                     ************ लड़की ट्रेन में एक लड़के से बोली:- क्या मैं यहां बैठ सकती हूँ? लड़का:- हां हां, बिल्कुल, अपनी ही सीट समझो..!! लड़की:- क्या मैं आपकी बोतल से थोड़ा पानी पी सकती हूं? लड़का:- हां हां, जरूर..!! लड़की:- अगला स्टेशन कौन-सा है भैया? लड़का:- मेरे दिमाग में कोई GPS नहीं लगा है!! जल्दी सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है...!!

हिन्दू धर्म में मानते है इन संकेतो को मृत्‍यु का संकेत

Image
मृत्यु के संकेतों का प्रथम उल्लेख शिव पुराण में मिलता है। शिव पुराण के अनुसार एक बार देवी पार्वती ने भगवान शिव से मृत्यु के संकेतों के बारे में पूँछा। किसी को कैसे पता चल सकता है कि उसकी मृत्यु होने वाली है। इस पर भगवान शिव ने देवी पार्वती को मृत्यु के बारे में समझाया। भगवान शिव ने ऐसे 10 संकेतों के बारे में बताया जिन्हें मृत्यु की ओर अग्रसर व्यक्ति में देखा जा सकता है। वह संकेत आज हम आपको बताते हैं...... 1. जब त्वचा का रंग पीला या सफेद पड़ जाये जिसमें हल्की लाली भी हो तो इससे पता चलता है कि व्यक्ति की मृत्यु अगले 6 महीने में हो जायेगी। 2. जब व्यक्ति को अपना प्रतिबिम्ब शीशे या पानी में न दिखे तो उसकी मृत्यु अगले 6 महीने में हो जायेगी। 3. जब व्यक्ति को हर चीज काली दिखने लगे तो यह संकेत करता है कि उसकी मृत्यु होने वाली है। 4. अगर व्यक्ति का बायाँ हाथ एक हफ्ते के लिये फड़कता रहे तो इसका मतलब है कि वह केवल एक महीने और जियेगा। 5. ऐसा कहा जाता है कि यदि व्यक्ति के संवेदी अंग पत्थर की तरह कठोर हो जायें तो वह 6 महीने मे मर जायेगा। 6. जब व्यक्ति को चाँद, सूरज या अग्नि से निकलने

अगर आप में ये 10 लक्षण नहीं है तो आप पक्के भारतीय नहीं है

Image
1. छः साल के बच्चे को 4 साल का बताकर आधी टिकट लेना । 2. शब्जी लेने के बाद मुफ्त में धनिये व मिर्च की माँग करना । 3. होटल में खाने के बाद मुट्ठी भर सौंफ खाना । 4. हवाई यात्रा के बाद बैग से टैग नहीं उतारना । 5. कहीं से मिले गिफ्ट को रिश्तेदार को सरका देना । 6. भावताल करते वक्त पिछली दुकान का हवाला देना । 7. गोलगप्पे खाने के बाद मुफ्त में सूखी पापड़ी की जिद्द करना । 8. रिमोट से लेकर मोबाईल और टी.वी. तक की पीठ थोक कर चलाना । 9. शादी के कार्ड से गणेश जी की फोटो काटकर फ्रिज पर चिपकाना । 10. नई कार लेने के बाद 6 महिने तक सीट की पन्नी नहीं उतारना ।

लड़कियों की मजेदार बातें जानकर आपभी एक बार सोचने पर मजबूर हो जायेंगे

Image
किसी सफल आदमी के पीछे एक महिला का हाथ जरूर होता है। महिलाएं इस जगत का वो हिस्सा है जिसके बिना इस संसार की संरचना एक कल्पना मात्र होगी। महिलाएं आजके युग के पुरुषों के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही हैं। आज हम आपको बता रहें हैं  महिलाओं से जुड़े 15 मजेदार तथ्य.... 1.महिलाओं की आँखे पुरुषों के मुकाबले दुगुनी ज्यादा झपकती हैं। 2.रिसर्च के आंकड़ों की माने तो महिलाएं अपने जीवन काल के दौरान तकरीबन 2 kg 700 gm  लिपस्टिक का इस्तेमाल कर चुकी होती हैं। 3.महिलाए सेक्स करने के बाद भी 2-4 मिनट तक kiss करना पसंद करती हैं जबकि पुरुषों में ऐसा नहीं है। 4.अमेरिका की 40 % महिलाएं शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो जाती हैं। 5.woman शब्द की उत्पत्ति ” wyfmen ” से हुई है। जिसका मतलब -wife of men से हैं। 6.महिलाओं को वोट देने का अधिकार सबसे पहले न्यूजीलैंड ने वर्ष 1893 में दिया था। 7.महिलाएं झुठ बोलने के मामले में पुरुषों की बराबरी नहीं करती। मतलब एकआम पुरुष दिन में 6-7 बार झूठ बोलता है,इसके मुकाबले महिला दिन में केवल 2 बार ही झूठ बोल पाती है। 8.शोधकर्ताओं के अनुसार ,महिलाओं को नए बच्चे के जन्म

लड़को की ये आदत बिलकुल भी पसंद नहीं करती लड़किया

Image
ऐसा तो अक्सर देखा ही जाता है कि हर इंसान के अंदर कुछ अच्छी आदतें होती हैं तो कुछ बुरी आदतें भी होती हैं। ऐसे में कई बार पुरूषों और महिलाओं की आदतों की वजह से उनके सम्बन्धों में दरार आने लग जाती हैं, महिलाएं पुरूषों की आदतों पर कुछ ज्यादा ही ध्यान देती हैं। क्योंकि पुरूषों की कुछ ऐसी आदते होती हैं जो महिलाओं को पसंद नहीं होती हैं, और वे पुरूषों से चिढ़ना शुरू कर देती हैं। ऐेसे में कभी-कभी बात बिगड़ जाती है तो लड़कों को सावधान होने की जरूरत है कहीं उनकी आदतों का असर उनके पार्टनर पर न पड़े। 1. लड़कों को अपना आत्मसम्मान और अपना ईगो बहुत प्यारा होता है। इसी के चलते वे हर छोटी बड़ी बात को अपनी ईगो से जोड़ लेते हैं जो फिर पार्टनर के साथ लड़ाई का कारण बन जाता है। लड़कों की इसी आदत से लड़कियां परेशान होती हैं। 2. गर्लफ्रेंड भले ही खूबसूरत हो मगर लड़को के सामने कोई और खूबसूरत लड़की आ जाए तो वह उसे किसी भी स्थिति में देखेंगे जरूर! यह आदत लड़कियों को पसंद नहीं आती है। 3. अगर लड़कियां आपको फोन करके आपसे बात करना चाहती हैं औऱ आप उन्हें मैसेज से उनका जवाब देते हैं तो अब ये करना छोड़ दें क्योंकि लड

इस क्रिकेटर के लिए पीने का पानी आता है फ्रांस से, कीमत सुनकर दंग रह जायेंगे आप

Image
ये तो सभी जानते हैं। पानी पीने के लिए न मिले तो उसकी हालत खराब हो जाती है। पानी हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है।एक बार के लिए इंसान पूरा दिन बिना खाना खाए रह सकते है लेकिन पानी के बगैर नहीं। वहीं कई क्रिकेटर और सेलिब्रिटी ऐसे है जिनका पानी न केवल विदेश से आता है। सेलिब्रिटी एक लीटर पानी पर  हजारों रुपए तक का खर्चा करते हैं। बल्कि उस पानी का दाम भी काफी ज्यादा होता है। यह जानकर आप चौंक जाएंगे। एवियन नाम का मिनरल पानी पीते हैं जो कि उनके लिए फ्रांस से मंगाया जाता है। सबके पसन्दीदा भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली का।इसकी एक लीटर बोतल की कीमत 600 रुपए है। इसी तरह ऐसे और भी कई सेलिब्रिटी हैं जो कि एक लीटर पानी की बोतल पर  हजारो रुपए तक का खर्चा करते हैं। आपको बताते हैं यह कौनसी पानी की बोतल है सबके पसन्दीदा भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली का। अब आपको बताते हैं जापान में बनने वाली ओसाका की फिल्लीको पानी की बोतल की कीमत 14 हजार रुपए प्रति 750 मिलीलीटर है। इस बोतल की बनावट ही लोगों को बहुत पसंद आती है। इन बोतल को चेस खेल के राजा-रानी का रूप दिया गया है। इस प्रकार और भी कई देशों ने ऐ

अगर करोगे ये काम तो आपके बाल झड़ना बिल्कुल बंद हो जायेंगे

Image
आजकल कम उम्र में ही बाल गिरना शुरू हो जाता है। कई महिलाएं अपने टीनएज में ही हर रोज 10-150 बाल खो देती हैं। अगर आपके लंबे बाल हैं तो 50 -100 बाल गिरना सामान्य माना जाता है, लेकिन अगर यह उससे अधिक है तो यह समस्या है। एक सप्ताह में दो बार ऐसा करने से आपके बाल झड़ना हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे तो आईये जानते है क्या है वो तरीका। इसके लिए आप को 4 चीजों की आवश्यकता होगी.... 1. 1 लीटर पानी 2. 15-20 अमरूद के पत्ते 3. 20 मिलीलीटर अरंडी का तेल 4. 30 मिलीलीटर नारियल का तेल नारियल के तेल और अरंडी के तेल एक साथ मिला लें और अपने सिर पर इस मिक्सचर को लगाएं। धीरे धीरे 5 मिनट के लिए मालिश करें और 30 मिनट के लिए इसे लगा हुआ छोड़ दें। इस बीच, पानी में अमरूद के पत्तों को डालकर उबाल लें। इसे 10 मिनट के लिए उबलने दें और फिर पानी ठंडा होने तक इंतज़ार करें। अब इस पानी के साथ अपने बालों को धो लें। एक बार जब आपके बाल पूरी तरह से इसेमें भीग जाएँ, तब एक शॉवर कैप लगा लें और 30 मिनट के लिए आराम करें।  इस के बाद सामान्य पानी से अपने बालों को साफ कर लें।

अक्सर इस मौके पर सभी लड़किया झूठ बोलती है

Image
झूठ तो हर कोई बोलता है चाहे लड़का हो या लड़की पर माना जाता है लडकियों में झूठ पकड़ने के जबरदस्त सेंस होती है जो उन्हें लड़कों से बेहतर झूठ बोलने में माहिर बनाती है। ये भी लड़कियों के कई टैलेंट में से एक है। आज हम आपको बताएँगे की किस खास मौकों पर लड़कियां हमेशा झूठ बोलती है और आप उन्हें उस वक्त पकड़ सकते है। 1. जब लड़कियों से ये बात पूछते है की इससे पहले किसी को पसंद किया है या नहीं तो ज्यादातर लड़किया एक ही जवाब देती है की अभी तक ऐसा कोई मिला ही नहीं इसका मतलब है की व झूठ बोल रही है। 2. जब कही बाहर खाना खाने की बात आती है तो ऐसे मोके पर लड़किया पेमेंट करने की बात करती है लेकिन अंदर से सोचती है की सामने वाला व्यक्ति पेमेंट करे। लड़किया लड़को से इस तरह के झूठ बोलती है। 3. यह तो हर कोई जानता है कि लड़कियों के बीच जलन का भाव आ ही जाता है। और उन्हें जब ज्यादा बुरा लगता है जब कोई उन्हें छोड़कर किसी और लड़की को अटेंशन देता है। वे कहती हैं कि मुझे किसी लड़की से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन ऐसा कह कर वे बस अपनी भड़ास निकाल रही होती हैं। 4. मैं औरों जैसी नहीं। दरअसल, ये झूठ लड़कियां अक्सर उन्हीं से

इस फिल्म ने बाहुबली 2 को पछाड कर रचा नया कीर्तिमान

Image
इसी साल रिलीज हुई बाहुबली इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। फिल्म ने कमाई के ऐसे झंडे गाढ़े कि अबतक शायद ही ऐसी कोई फिल्म आई जिसने इस फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ने की हिम्मत की । हर तरफ इस फिल्म के चर्चे रहे है । लेकिन अब एक फिल्म आ गई है जिसने बाहुबली को टक्कर दी है। हम बात कर रहे है साउथ की ही फिल्म विवेगम की । साउथ के सुपरस्टार अजीत की फिल्म 'विवेगम' बॉक्स ऑफिस पर हर रोज नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। रिलीज के 3 से 4 दिनों के अंदर ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी। वहीं 11वें दिन तक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 152 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। कमाई के मामले में ही ये फिल्म बाहुबली को पछाड़ चुकी है। फिल्म अब तक के कलेक्शन का गणित देखें तो इसने बाहुबली-2 का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बाहुबली-2 ने जहां तीन दिन में चेन्नई के भीतर 3 करोड़ 24 लाख रुपए कमाए थे वहीं विवेगम ने तीन दिन के भीतर चेन्नई में 4 करोड़ 28 लाख रुपए की कमाई कर ली है।

मम्मी “लव मैरिज” करने से घरवाले नाराज होते हैं क्या ?

Image
लड़का – मम्मी “लव मैरिज” करने से घरवाले नाराज होते हैं क्या ? मम्मी – तू जरूर किसी चूडैल के चक्कर में होगा । और यह सब तुझे उसी डायन ने कहा होगा । लड़किया तो बस लड़के को फँसाने में ही लगी रहती है, जहाँ अच्छा लड़का देखा नहीं, कि शुरु हो गयी बेटा तू इनसे बच के रहना । ये बहुत मक्कार और कमीनी होती है । और इनका तो खानदान भी…. लड़का – बस मम्मी बस… ऐसा कुछ नहीं है… वो तो पापा बता रहे थे, कि आप दोनों की “लव मैरिज” हुई थी !!

मैंने सुना था कि सच्चे दिल से आंख बन्द करो

Image
मैंने सुना था कि सच्चे दिल से आंख बन्द करो जिससे हम प्यार करते है उसकी तस्वीर दिखती है. . . मैंने भी try किया . नींद आ गयी मुझे तो!!                       *********** सीता से प्यार किया तो राम बन गये राधा से प्यार किया तो श्याम बन गये जबरदस्ती प्यार किया तो आशाराम……बन गये. और चुपके चुपके प्यार किया तो बाबा राम रहीम बन गए!

कभी कभी तो इतनी जबरदस्त चाय बन जाती है कि

Image
कभी कभी तो इतनी जबरदस्त चाय बन जाती है कि मन करता है एक चाय की दुकान ही खोल लूँ.... फिर यही सोचकर रह जाता हूं कि..?? . . . . कहीं किसी ने प्रधानमंत्री बना दिया तो..??                          ************ मां और पत्नी ,दोनों ही आपकी गुरू हैं ।। मां का कहना है कि पत्नी सिखाती है.... और पत्नी का कहना है कि मां सिखाती है।। विनम्रता की पराकाष्ठा है कि 'सिखाने' का श्रेय भी खुद नहीं लेते !!

अपने पार्टनर को ऐसे फील करवायें कि वो ही आपका रियल हीरो है

Image
मर्दों को भी किसी ऐसे शख्स की जरूरत होती है जो बिना कुछ कहे उनकी हर बात को समझ जाए और हर मुश्किल समय में उनक सपोर्ट करे। हालांकि मर्द ये बात खुलकर कह नहीं पाते हैं लेकिन उन्हें किसी ऐसे शख्स की जरूरत होती है जो उन्हें बेइंतहा प्यार करे। अगर आप अपने पति को खुश करना चाहती हैं तो उनके लिए कुछ खास करें। उन्हें ये जताने के लिए कि आप उनसे कितना प्यार करती हैं, आपको जरूर कुछ अलग या स्पेशल करना पड़ेगा। आपको उन्हें पॉवरफुल, आकर्षक और काबिल महसूस करवाना है। आपकी मामूली सी बातें भी उन्हें स्पे‍शल फील करवा सकती हैं। हर मर्द को एक ऐसे पार्टनर की तलाश होती है जो उन्हें कुछ खास समझे। पुरुषों को अपने पार्टनर से ये अपेक्षा सेक्स से भी ज्यादा रहती है। जब कभी भी आप दोनों बाहर जाएं तो उनकी पसंद की डिश ट्राई करें। यकीन मानिए आपकी ये कोशिश उन्हें बहुत पसंद आएगी। जैसे कि अगर आप उत्तर भारत से हैं और आपके पार्टनर दक्षिण भारतीय हैं तो आपको कम से कम एक बार तो उनकी पसंद का खाना जरूर ट्राई करना चाहिए। इससे उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। मर्दों को अपनी खूबसूरत बीवी के साथ घूमना बहुत अच्छा लगता है। उन्हें पसंद

खुशखबरी ! अब आ गया है जिओ को टक्कर देने वाला ऑफर

Image
सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इंडस्‍ट्री में नई आई रिलायंस जियो को टक्‍कर देने के लिए अब उसी के जैसा नया प्‍लान लॉन्‍च किया है। BSNL ने 429 रुपए का एक नया वॉइस और डाटा प्‍लान पेश किया है, जो प्रीपेड मोबाइल यूजर्स को 90 दिन तक प्रतिदिन 1 GB डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा प्रदान करता है। देखा जाए तो रिलायंस जियो अपने 399 रुपए के रिचार्ज प्‍लान पर 84 दिनों तक प्रतिदिन एक जीबी डाटा प्रदान करता है। इस प्रकार जियो ग्राहकों को प्रतिदिन 4.75 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। इसी प्रकार बीएसएनएल के इस प्‍लान में उपभोक्‍ताओं को प्रतिदिन 4.76 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। इस लिहाज से बीएसएनएल और जियो के प्‍लान लगभग एक समान हैं। एयरटेल के 345 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा इसमें रोजाना 1GB हाई स्पीड का डेटा मिलता है। हाई स्पीड डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट बंद हो जाता है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। वहीं जियो के 309 रुपये के रिचार्ज में अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा इ

आपने ना कभी देखा होगा न कभी सुना होगा जुड़वाँ पति पत्नी के बारे में

Image
आज तक हमने जुड़वा भाई बहन को देखा है लेकिन जुड़वा पति पत्नी को नहीं देखे। लेकिन आज हम जिनके बारे में आपको बताने जा रहे है वो जुड़वा पति पत्नी है। इन दोनों को देखकर लोग भी यहीं कहते है लोगो को इन दोनों में अंतर् कर पाना काफी कठिन लगता है। ये दोनों राशियां के रहने वाले है पति का नाम अलीना और पत्नी का नाम अलीसा है। इन दोनों ने लव मैरिज की है। अलीना बाहर से एक लड़की की तरह नजर आता है लेकिन अंदर से वह लड़का है। इन पति पत्नी में फर्क कर पाना नामुमकिन है। इन दोनों ने लॉ को तोड़कर शादी की है और इन दोनों का कहना है की हमारी शादी से रशियन के लोगो को अच्छा सन्देश मिलेगा और उनकी सोच भी हमारे प्रति जागरूक होगी। सोशल साइट्स पर इनकी कई तस्वीरें वायरल हो रहीं है लोग इन्हे देखकर कन्फ्यूज हो रहें है।

इस भारतीय एक्ट्रेस का दीवाना हो रहा है पूरा ब्रिटिश मीडिया

Image
भारतीय मूल की ब्रिटिश एक्ट्रेस जैस्मिन वालिया हमेशा चर्चा मे रहती हैं। अनेक एक्ट्रेस में से एक जैस्मिन ही है जो हमेशा ब्रिटिश अखबार की ब्रिटिश साइट्स के होम पेज पर हमेशा छाई रहती है। जी हाँ यह भारतीय मूल की अभिनेत्री जैस्मिन के पीछे ब्रिटिश मीडिया लट्टू हो गई है। अगर जैस्मिन की पहचान की बात की जाये तो 2010 में एक TOWIE शो ‘द वनली वे इज एक्सेस’ से मिली। इस शो में लोग जैस्मिन की खूबसूरती के इतने दीवाने हुए की उन्हें देखें बिना रह ही नहीं पाते थे। जैस्मिन भारत की है पर अब लंदन में रहती हैं।  इन्हें एक्टिंग ही नहीं गाने और डांस करने का शौक भी हैं। समुन्द्र किनारे सनबाथ करने का शौंक भी पाले हुए है जैस्मिन शायद इसी वजह से ब्रिटिश मीडिया जैस्मिन पर लट्टू हैं। जैस्मिन के पिता और माता दोनों ही भारतीय हैं। पर उनकी परवरिश ब्रिटेन में हुई थी, शायद इसी वजह से उन्हें ब्रिटिश एक्ट्रेस माना जाता है। जैस्मिन ने अपने करियर की शुरूआत 2005 में की थी. इन्होने टीवी सीरिज Casualty से की थी। जैस्मिन की खूबसूरती इतनी पोपुलर है की उन्हें हमेशा किसी ना किसी शो के ऑफर आते रहते हैं। इन्होंने 20

सुनते ही चौंक जायेंगे आप की इस देश के राजा भी करते है पार्ट टाइम जॉब

Image
क्या आप सोच सकते हैं कि एक राजा कहीं नौकरी क्यों करेगा...? जी हां, जिसके पास सब कुछ हो वो नौकरी क्यों करेगा... इसका जवाब है शौक। नीदरलैण्ड में राजशाही है। वहां के राजा वेलम अलेक्जेंडर पार्ट टाइम पायलट हैं। जहाज उडा़ना उनका शौक है। वो एक दो साल से नहीं बल्कि पिछले 21 साल से पायलट की नौकरी कर रहे हैं। पायलट की नौकरी करने का यह राज वेलम अलेक्जेंडर ने खुद ही खोला। उन्होंने बताया कि जब वो पायलट की ड्रेस में होते हैं तो उन्हें अपने ही देश के लोग नहीं पहचान पाते। 50 साल के वेलम तीन बच्चों के पिता हैं। 1 करोड़ 70 लाख नागरिकों के राजा हैं। विमान उड़ाना उनका सबसे प्रिय शौक है। यही वजह है कि पिछले 21 सालों से वह केएलएम एयरलाइन का विमान उड़ा रहे हैं। उनके पायलट करियर की शुरुआत गेस्ट पायलट के रूप में हुई थी। फिर वह बतौर को-पायलट काम करने लगे। वह महीने में दो बार विमान उड़ाते थे। ये नौकरी तब भी जारी रही जब 2013 में वह राजा बने। उनके दो बेटे विलियम और हैरी अपने मिलिट्री करियर में हेलिकॉप्टर उड़ा चुके हैं। विलियम सर्च और रेस्क्यू चॉपर और हैरी अफगानिस्तान में अपाचे हेलिकॉप्टर उड़ाते थे। इसके अलावा ब्

शादी के बाद जरुरी है ये बदलाव नहीं तो तबाह हो सकती है आपकी ज़िन्दगी

Image
शादी को लेकर अक्सर ये बात कही जाती है कि ये एक ऐसा लड्डू है जिसे खाने वाला भी पछताता है और नहीं खाने वाला भी पछताता ही है। जब तक शादी नहीं हुई होती है हम दूसरों को देखकर इस रिश्ते के बारे में कयास लगाते रहते हैं। कभी हमें ये रिश्ता अच्छा लगता है और कभी एक बंधन की तरह। पर ये बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि दूसरों के अनुभव आपके लिए भी सच साबित हों। शादी के कुछ दिन बाद लाइफ बोरिंग लगने लगती है। कई बार आप समझ नहीं पाते है कि एक अच्‍छी लाइफ को कैसे एंजॉय करना चाहिए। 1. समय बिताएं:- आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। बेहतर होगा कि आप दोनों ही स्मार्टफोन से दूर रहें और बाकी के कामों को भी दरकिनार कर दें। सिर्फ एक-दूसरे को समय दें। 2. बातों का ध्यान:- जब आपका रिश्ता पुराना हो जाता है तो ऐसा लगता है कि शब्दं कोई मायने नहीं रखते हैं जबकि उनका मतलब होता है और वो हमेशा दिल में घर कर जाते हैं। इसीलिए जब आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताएं तो उससे प्यार भरी बातें जरूर करें। 3. फ्रेश लुक:- अपनी लाइफस्‍टाइल और ड्रेसिंग सेंस पर ध्यान दें। फ्रेश लुक अपनाएं। समय समय पर नया हेयर स्टाइल अपनात

Xiaomi और Google ने मिलकर बनाया यह शानदार स्मार्टफोन, जाने क्या फीचर

Image
चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi आज भारत में डुअल कैमरा से लैस Mi A1 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। खास बात यह है कि इस स्‍मार्टफोन को Xiaomi और Google ने मिलकर बनाया है। यह Xiaomi का पहला एंड्रॉयड वन आधारित फोन है। दोनों दिग्‍गज कंपनियों द्वारा मिलकर बनाए गए Mi A1 में गूगल के लेटेस्‍ट सॉफ्टवेयर के अलावा Xiaomi का खास हार्डवेयर होगा। यह तीन कलर ऑप्‍शन गोल्‍ड, ब्‍लैक और रोज गोल्‍ड में उपलब्‍ध होगा। Mi A1 की बिक्री एक्‍सक्‍लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्‍टोरेज वैरिएंट वाले Mi A1 की कीमत 14,999 रुपए है। 1. इस स्मार्टफोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 853 प्वॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 3937 प्वॉइंट्स मिले थे। 2. लिस्टिंग के मुताबिक, डिवाइस 1.4 GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर चलता है। 3. यह एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 4GB रैम दिया गया है। 4. इसमें 12MP सेंसर्स के डुअल कैमरा सेटअप है। 5. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है। 6. इस हैंडसेट में 3080 mAh की बैटरी है। 7. इसमें 5

ये मोबाइल हमारा है पतिदेव से भी प्यारा है

Image
“ये मोबाइल हमारा है पतिदेव से भी प्यारा है” उठते ही मोबाइल के दर्शन पहले पाऊ मै। पति परमेशवर को ऐसे में बस भूल ही जाऊ मै। मध्यम आंच पर चाय चड़ाऊ मै। वोट्सअप को पढती जाऊ मै। चाय उबल कर हो गई काडा। चिल्ला रहे है पति देव हमारा। कानो में है ईयरफ़ोन लगाया। अब मैने फेसबुक है चलाया। रोटी बनाने कि बारी आई। दाल गैस पर चढा कर आई। इतने में सखी का फ़ोन आया। पार्टी का उसने संदेशा सुनाया। करने लगी बाते मैं प्यारी। इतने में भिन्डी हो गई करारी। सासूजी चबा ना पाई। मन ही मन वो खूब बडबड़ाई। ससुर जी बैठे है बाथरूम में। खत्म हो गया पानी टंकी में। कैंडी-कृश गेम में उलझ गई थी मैं। मोटर चालु करना ही भूल गई थी मैं। ग्रुप कि एडमिन बन कर है नाम बहुत कमाया। सबके घर की बहुओ को अपने ही साथ उलझाया। बच्चो की मार्कशीट के मार्क्स ही ऐसे आए। जो पति परमेश्वर के दिल को ना है भाए। उसे देख पतिदेव ने सिंघम रूप बनाया। “आता माझी सटकली” हमको है सुनाया घर का बजा रहा है बाराह। ऐसा है मोबाइल हमारा!!

कोई कहे की मुर्दा फिरसे सांसे लेने लगा तो मान लूंगा पर

Image
कोई कहे की मुर्दा फिरसे सांसे लेने लगा तो मान लूंगा पर . . . . किसी लड़की ने बिना पैर घसीटे स्कूटी रोकी है तो तो ये नही मानूँगा !!                            ************* एक लड़की बड़े स्टाइलिश कपडे पहन के सब्जी खरीदने आयी। सब्जीवाला – क्या लोगी मैडम ? लड़की – मुझे देखने तो दो आपके पास कौन कौन सी सब्जी है? सब्जीवाला – देख लो मैडम सबकुछ है। लड़की – ये धनिया कैसे दिया है? सब्जीवाला – उसे नीचे रख दो मैडम वो धनिया नहीं पुदीना है।

“भाईचारा” शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ।

Image
अध्यापक: “भाईचारा” शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ। चिंटू : मैंने दूध वाले से पूछा, तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो तो वह बोला भाई चारा महंगा हो गया है। दे थप्पड़ दे थप्पड़ !!                                 ************** फेसबुक भी अकाउंट डीएक्टिवेट करते टाइम बीवी की तरह behave करता है. क्यूँ जा रहे हो? कब आओगे? किस के साथ जा रहे हो?..

इस अभिनेत्री ने पाकिस्तानी क्रिकेटर से की थी शादी ! अब है इस हालत में

Image
कहते हैं मोहब्बत के आगे सारी कायनाथ नजर नहीं आती। जिसे मोहब्बत होती है उसे सिर्फ हर जगह वही नजर आती हैं। मोहब्बत में इंसान सरहदें भी लांघ जाता है। उन्हें दुश्मन देशों की दुश्मनी नहीं सिर्फ अपनी मोहब्बत नजर आती हैं। आज हम आपको देश की उन महिलाओं के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अपनी मोहब्बत पाकिस्तान में नसीब हुई। हमारे देश की ये महिलाएं कोई नॉर्मल नहीं बल्कि जानी-मानी हस्तिया हैं, जिन्होंने पाकिस्तान की नामचीन चेहरो में अपनी मोहब्बत पाई। गुजरे जमाने की बेहतरीन अभिनेत्री रीना रॉय 60 साल की हो गई हैं। रीना का जन्म 7 जनवरी 1957 को हुआ था उनके परिवार में वो अपने मां बाप की तीसरी संतान है। रीना की मां हिंदु और पिता मुस्लिम है। रीना ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत सन् 1972 में बनी बीआर इशारा की फिल्म ‘जरूरत’ से की थी। फिल्म में उनके साथी हीरो विजय अरोड़ा। उनकी पहली फिल्म बहुत ज्यादा नहीं चली लेकिन फिल्म जगत ने पहली ही फिल्म से उनकी प्रतिभा पहचान ली और जल्द ही वो मायानगरी की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार की जाने लगीं। रीना रॉय के फिल्मों जितनी ही चर्चित उनकी और शत्रुघ्न सिन्हा की प्रेम क

सलमान ने फैन का फोन जमीन पर पटक - पटक कर तोड़ डाला ! जाने ऐसा क्या हुआ

Image
एक अवॉर्ड शो के दौरान सलमान अपने परिवार और दोस्तों के साथ बात कर रहे थे। उसी समय एक फैन उनके पास आया और उन्हें अपना अनब्रेकेबल फोन दिखाने लगा। फैन का कहना था कि यह फोन कभी टूट नहीं सकता। उसकी बात को इग्नोर कर के सलमान फिर से अपने दोस्तों से बातचीत में लगे। लेकिन वो फैन नहीं रुका और फिर शुरु हो गया, तब सलमान ने फोन उससे लिया और उसे जमीन पर जोर से फेंका। सवह गेस्ट बार-बार ऐसा ही कहता रहा और सलमान स्माइल देते रहे। इस के बावजूद उसने अपना मुंह बंद नहीं किया और बार-बार सलमान के सामने यही कहता रहा। इसके बाद सलमान ने उनका फोन लिया और जमीन पर पटक दिया। वाकई वह फोन टूटा नहीं। लेकिन वो फोन नहीं टूटा। सलमान ने एक बार फिर फोन को फेंका, लेकिन वो नहीं टूटा। सलमान को यह करता देख वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और सलमान को फोन तोड़ने के लिए चीयर करने लगी। कई कोशिशों के बाद वो फोन टूट ही गया। सलमान ने फोन के टुकड़ों को उठाया और फैन को कहा- अनब्रेकेबल फोन... उसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लग गए। 

Jio​ की अपार सफलता के बाद अंबानी अब

Image
एक लड़के ने सिनेमाहॉल में अपनी गर्लफ्रेंड को किसी दूसरे लड़के के साथ देख लिया . लड़का – कमीनी दो बॉयफ्रेंड बनाने जरुरी थे क्या? . लड़की – अरे बाबू मेरी मज़बूरी थी . लड़का – ऐसी क्या मज़बूरी थी . लड़की – मैं नहीं चाहती कि इतनी महंगाई में मेरा सारा खर्चा तुम्हीं को चलाना पड़े लड़का बेहोश !!                                    ************ Jio​ की अपार सफलता के बाद अंबानी अब शराब का बिज़नेस शुरू करेंगे, नाम होगा ​Pio​ 3 महीने सब मुफ्त उसके बाद केवल चिप्स और नमकीन के पैसे देने होंगे..!! जम के #Pio लडखडा के #Jio

कब्रों के बीच में बना यह होटल ! जानिए क्यों आते है यह पर इतने लोग

Image
आप लोगों ने रेस्टोरेंट तो बहुत देखे होगें, कुछ अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध होते हैं तो कुछ अपने नये प्रकार के खानपान के लिए। पर, क्या कभी आपने इस तरह के रेस्टोरेंट के बारे में सुना है जो कब्रिस्तान में बना दिया गया हो। आज हम आपको एक ऐसे ही अनोखे रेस्टोरेंट के बारे में बतायेंगे जो अहमदाबाद में है। यदि आप कभी गुजरात में अहमदाबाद घूमने जाए तो लाल दरवाजा के पास स्थित लकी रेस्टोरेंट में जाके खाने – पीने का लुत्फ़ जरूर लीजियेगा। यह एक अनोखा रेस्टोरेंट है। अनोखा रेस्टोरेंट जहां करीब 26 कब्रों के बीच बैठकर लोग खाते हैं खाना दरअसल, ये होटल बहुत पुराना है। इस अनोखा रेस्टोरेंट की शुरुआत 1950 में मुस्लिम कब्रिस्तान के बाहर एक छोटे से टी स्टॉल से एच मोहम्मद ने की थी। जैसे ही ये जगह फेमस हुई, एच मोहम्मद ने इसे कब्रों के आस-पास फैलाना शुरू कर दिया। हालाँकि कुछ सालों तक इस रेस्तरां को चलाने के बाद उन्होंने यह रेस्तरां कृष्णन कुट्टी नायर को बेंच दिया था। खास बात ये है कि इस रेस्तरां के बीच में ही करीब 26 कब्रे बनी हुई हैं। लोगों के आने से इन कब्रों को कोई नुकसान न पहुंचे इसलिए इन कब्रों को चार