Posts

Showing posts from September 17, 2017

शैतान बच्चा स्पेशल, बेटा ज़रा थोड़ा पानी पिला दो..

Image
मुसाफिर- बेटा ज़रा थोड़ा पानी पिला दो.. बच्चा- अगर लस्सी हो जाए हो?? मुसाफिर- तब तो बहुत ही अच्छा होगा.. बच्चा लस्सी ले आया, 5 लोटे लस्सी पीने के बाद.. मुसाफिर- बेटा तुम्हारे घर में कोई लस्सी नहीं पीता क्या?? बच्चा- पीते तो सब हैं मगर आज इसमें एक चूहा गिर गया था और इसी में मर गया.. मुसाफिर ने गुस्से में लोटा ज़मीन पर फेंक कर मारा.. लड़का(रोते हुए)- मम्मी, इन्होने लोटा तोड़ दिया अब toilet में क्या लेकर जाएँगे,,, मुसाफिर बेहोश.. 

इस मंदिर में कैदी मांगते है अपनी रिहाई की मन्नत, चढ़ाते है हथकड़ियां

Image
अक्सर लोग मंदिर में सफलता की मन्नत मांगने जाते है। अपनी फल-फूल से लेकर सोना-चांदी तक चढ़ाते हैं, लेकिन एक मंदिर ऐसा भी है जहां पर हथकड़ियां चढ़ाई जाती हैं। इससे भी बड़ी चौंकाने वाली बात ये है कि ये हथकड़ियां अफीम तस्कर और जेल से भागे कैदी चढ़ाते हैं। मध्य प्रदेश के नीमच जिला मुख्‍यालय से 30 कि.मी दूर स्थित जालीनेर गांव का खाखर देव मंदिर अनोखी वजह से प्रसिद्ध है। यहां पर आम लोगों के साथ ही अपराधी और कैदी भी पूजा करने आते हैं। माना जाता है कि जो अपराधी जेल से भागना चाहते हैं या फिर जमानत पर छूटना चाहते हैं वो यहां प्रार्थना करते हैं। मन्नत पूरी होने पर फरार हुए कैदी रात के अंधेरे में मंदिर में आकर हथकड़ी चढ़ाते हैं और फिर वहां से भाग निकलते हैं। जालीनेर के इस नाग मंदिर मे अधिकांश हथकड़ी चढ़ाने वाले अफीम तस्‍कर होते हैं। इनका लोग जिक्र भी दबी जुबान से करते हैं। मंदिर के पुजारी भी किसी का नाम बताने से डरते हैं। उनका कहना है कि कैदी मन्नत मांगते हैं और पूरी होने पर रात के अंधेरे में चोरी-छुपे हथकड़ी चढ़ा जाते हैं। मंदिर के पुजारी बताते है कि करीब 50 साल से मंदिर में हथकड़ी चढ़ाने की

झाड़ू-पोंछा लगाते समय रखे इन बातो का ध्यान, नहीं तो हो सकता है भारी नुक्सान

Image
झाड़ू-पोंछा करने से घर साफ और स्वच्छ रहता है। साथ ही, इनसे जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो महालक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त की जा सकती है। शास्त्रों के अनुसार झाड़ू को भी महालक्ष्मी का ही एक स्वरूप माना गया है। झाड़ू से दरिद्रता रूपी गंदगी को बाहर किया जाता है। जिन घरों के कोने-कोने में भी सफाई रहती है, वहां का वातावरण सकारात्मक रहता है। घर के कई वास्तु दोष भी दूर होते हैं। यहां जानिए झाड़ू और पोंछा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए… 1. खुले स्थान पर झाड़ू रखना अपशकुन माना जाता है, इसलिए इसे छिपा कर रखें। 2. भोजन कक्ष में झाड़ू न रखें, क्योंकि इससे घर का अनाज जल्दी खत्म हो सकता है। साथ ही, स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 3. यदि अपने घर के बाहर हर रोज रात के समय दरवाजे के सामने झाड़ू रखते हैं तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है। ये काम केवल रात के समय ही करना चाहिए। दिन में झाड़ू छिपा कर रखें। 4. हम कभी ऐसी नादानी करते है कि उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। हमारे बुर्जुग यह कहते है कि सूर्यास्त के बाद झाड़ू पौंछा नहीं करना चाहिये, लेकि

OMG ! आप सोच भी नहीं सकते लड़कियों अपने पर्स में क्या क्या रखती है

Image
महिलाओं को आज तक भगवान ही नहीं समझ पाए तो इंसान कैसे जान सकता है। उन्हें जानना बहुत ही मुश्किल है या यूँ कहें कि नामुमकिन है। ऐसी बहुत सी बातें होती हैं जिन्हें लड़कियां छिपा के रखती हैं। उन्ही में से एक बात यह भी है कि लड़कियां अपने पर्स में ऐसा क्या रखती हैं। 1.  मेकअप का सामान : लड़कियों के बैग में कुछ मिले ना मिले मेक उप का सामन का ज़रूर मिलेगा। जैसे कंघी, आइना और मॉइसचुराइजर, काजल, बेसिक कॉम्पैक्ट पाउडर, लिप्स्टिक, सेफ्टी पिन, और रबर बैंड जैसी तमाम चीज़े बैग में मौजूद रहती हैं। 2.  सैनिटाइज़र और टिश्यू पेपर : लड़कियां साफ सफाई को लेकर कुछ ही ख्याल रखती हैं, इसलिए अपने बैग में हैंड सैनिटाइज़र, फेसवॉश, टिश्यू पेपर मौजूद रहते हैं। 3.  खाने पीने का सामान : लड़कियां जब बोर होती हैं तो अक्सर वह या तो गाने सुनती हैं या फिर कुछ खाती हैं। ऐसे में दिन का अधिक्तर वक्त घर से बाहर बिताने वाली लड़कियां अपने बैग में ड्राई फ्रूट्स, नमकीन, एनर्जी बार या फल रखती हैं। 4.  सनग्लासेस : चाहे धूप हो न हो लड़कियों को बेवजह ही चश्में लगाना पसंद होता है। इसिए वह अपने बैग में एक चश्मा लेकर चलती है।

इलियाना डीक्रूज़ का यह हॉट अंदाज़ सोशल मीडिया पर लगा रहा है आग

Image
हर बॉलीवुड स्टार चर्चा में बने रहने के लिए कुछ अलग करते है। ऐसे ही कुछ किया है बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज़ ने। इलियाना का नाम बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की HOT और SEXY एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है। और ऐसा होना लाजमी भी है। इलियाना हमेशा HOT अवतार के लिए जानी जाती है। इलियाना के इंस्टाग्राम अकॉउंट पर भी उनकी कई हॉट तस्वीरें मौजूद है।

क्यों कहते है इस कुंभकरणों का गाँव, कारण जानकर हैरान रह जायेंगे

Image
रात में सोना तो आम बात है लेकिन चलते चलते ही सो जाना तो अजीब बात है। डेली मेल के मुताबिक उत्तरी कजाकिस्तान के कलाची नाम के एक गांव में ज्यादातर लोग सोते रहते हैं। ये कोई मजाक नहीं है और ना ही लोगों का शौक, पर ऐसा हो रहा है। डॉक्टरों ने इस सोने वाली महामारी का नाम करार दे दिया है। इस अंजान सी बीमारी में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इनमें कई बड़े भी शामिल हैं। वहां के लोगों का कहना है‌ कि इस बीमारी से ग्रसित लोग होश में नहीं रहते। लोगों को सोने से पहले यहां इस बात का डर सताता है कि वो फिर शायद कभी उठे ही नहीं। सोने वाला शख्स थका हुआ सा दिखता है, कुछ बोलता नहीं है और याद्दाश्त भी काफी कमजोर ही रहती है। स्लीपिंग सिकनेस की वजहडॉक्टरों ने सभी ऐसे लोगों की जांच की। उन्होंने देखा कि किसी को भी कोई वायरस या फिर बैक्टीरिया इंफेक्शन नहीं है। डॉक्टरों ने बताया ऐसे लोगों को कई झटके आते हैं और मतिभ्रम के शिकार होते हैं। ठीक ठीक अभी कुछ बताया नहीं जा सकता, पर कहा जा रहा है इस गांव से कुछ मील दूरी पर ही रूस की एक यूरेनियम की खान है। इस खान से निकलता धुंआ हवा को जहरीला बनाता है और उड़ते ह

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया अपना बेस्ट Selfie एक्सपर्ट स्मार्टफोन

Image
भारतीय फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन Selfie 3 लॉन्च किया है जो कि कंपनी द्वारा इसी साल लॉन्च किए स्मार्टफोन Selfie 2 का अपग्रेड वर्जन है। जैसा कि Selfie 3 के नाम से ही स्पष्ट है कि इस स्मार्टफोन को खासतौर से सेल्फी को ध्यान में रखते हुए किया गया है। शानदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की सुविधा के लिए कंपनी ने इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपए है और देश में सभी आॅफलाइन स्टोर्स पर ब्लैक और ब्लू कलर आॅप्शन में उपलब्ध होगा। माइक्रोमैक्स सेल्फी 3 में 5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल्स)  आईपीएस 2.5डी कर्व्ड स्क्रीन है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।कंपनी के अनुसार इसकी स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 3000mah बैटरी है और यह फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।  इस फोन के लॉन्च के दौरान शुबोधदीप पाल, कंपनी के चीफ मार्केटिंग और कमर्शियल ऑफिसर ने कहा कि, हर दिन लगभग 93 मिलिय

पत्नी बाजार जाके जहर लाई और खा लिया….

Image
पती पत्नी के बीच लड़ाई हुई… पत्नी बाजार जाके जहर लाई और खा लिया…. लेकिन वो मरी नही बिमार हो गई.. पति गुस्से से बोला… सौ बार कहा है चीजें देख कर खरीदा करो, पैसे भी गये, काम भी नही हुआ।                        ********** अटल सत्य: पढाई और “जिम” हमेशा कल से “शुरू” होते है।…???? और सिगरेट और दारू कल से “बंद”… ( व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी की खोज )

आजकाल छोटे छोटे बच्चे भी कमाल हैं...

Image
आजकाल छोटे छोटे बच्चे भी कमाल हैं... कोई डांस में तो कोई सिंगिंग में धूम मचा रहा है। . . हमारा बचपन तो बस.. छत पे चढ़ के एंटीना घुमा के चिल्लाने में बीत गया ???? अब साफ़ आया क्या ???                      ************* आजकल के बूढ़े सारा दिन तो कूलर के आगे पड़े रहेंगे.. . . . . और बोलेंगे कि.. गर्मी तो हमारे टाइम में पड़ती थी  !!

इस कुत्ते की कीमत का अंदाजा भी नहीं लगा सकते आप

Image
आजकल हर घर में कुत्ते पाले जाते है। कुत्ते की वफादारी के किस्से तो हम सुनते ही रहते है। कई कुत्तों की कीमत हजारों में होती है कईयों की लाखों रुपए होती है। लेकिन कभी आपने सुना है कि एक कुत्ते की कीमत में एक हवाई जहाज खरीदा जा सकता है।    एक कुत्ते की भी कीमत भला इतनी हो सकती है क्या, लेकिन यह सच है। एक डॉग ऐसा है जिसका मूल्य 15 से 30 करोड रुपए है। इतनी बडी रकम से एक छोटा हवाई जहाज खरीदा जा सकता है।  राजस्थान की राजधानी जयपुर के दशहरा मैदान में एक डॉग शो का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश-विदेश की 40 ब्रीड के 200 से अधिक कुत्तों ने भाग लिया था। लेकिन सभी की नजरें तिबेतियन मस्टीफ ब्रीड के डॉग पर टिकी हुई थी। इसे चीन में ऑक्शन के जरिए खरीदा जाता है। इस तिबेतियन मस्टीफ का जितना महंगा दाम है, उतना ही इसे रखना भी महंगा है। इसे 24 घंटे एसी में रखना होता है। इसके अलावा 15 दिन में स्पा करवाना होता है। इसका खाना जर्मनी से और बादाम ईरान से मंगवाए जाते हैं। इसका साइज 32 इंच होता है और वजन करीब 70 से 80 होता है।

ऐसे खतरनाक टॉयलेट आपने अपनी ज़िन्दगी में कही नहीं देखे होंगे

Image
ये दुनिया अजीब है। यहां अजीब चीजें देखने को मिलती है। ऐसे ही दुनियाभर में कई तरह के टॉयलेट्स बनाए जाते है जो कुछ तो एकदम नार्मल होते है, कुछ बहुत ही फेंसी तो कुछ ऐसे की देखकर ही हंसी आ जाए। जिन्हे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।  क्या है इन टॉयलेट का उद्देश्य: ये टॉयलेट्स टॉयलेट करने के लिए बनाए गए है या किसी और उद्देश्य से यह समझ पाना मुश्किल है लेकिन जो भी है अब यही है। ये टॉयलेट्स इन दिनों सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रहे है।

महिलाओं के प्रेग्नेंट ना हो पाने की यह मुख्य वजह

Image
आजकल महिलाओं का प्रेग्नेंट ना होना भी एक समस्या बन गया है। इसमें मुख्य कारण हमारा रहन-सहन, खानपान ही है। हम ज्यादातर एेसी चीजें खाते हैं जाे कई तरह की बीमारियाें काे न्याैता देती है। शायद यही वजह है कि पहले के मुकाबले कई महिलाअाें काे प्रेग्नेंसी में मुश्किलें अाती है। 1. गर्भाश्‍य फाइब्रॉएड, ऊतकों पर निशान, संक्रमण, फैलोपियन ट्यूब संबंधित कोई समस्‍या, एंडोमेट्रियोसिस, पॉलिप्‍स और प्रजनन संबंधित अन्‍य किसी परेशानी के कारण गर्भधारण करने में देरी आती है। 2. पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) महिलाओं में प्रजनन से संबंधित एक हार्मोनल असंतुलन की समस्या है। इस वजह से महिलाअाें काे गर्भ धारण करने में समस्या अाती है। 3. अत्‍यधिक शराब के सेवन, मोटापा, अधिक पतले हाेना या अनियमित माहवारी के कारण भी गर्भधारण करने में समस्‍या आती है। 4. 35 की उम्र के बाद भी गर्भधारण करने में मुश्किल आती है, क्याेंकि उम्र बढ़ने पर अंडाणुओं की गुणवत्ता में कमी आने लगती है और गर्भाश्‍य भी अंडाणुओं का निस्‍तार करने की क्षमता खोने लगता है। 5. पीएच स्‍तर के बहुत अधिक या कम होने से अंडाणुओं के प्रजनन में मुश्

एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को रेस्टोरेंट में लेके गया.

Image
एक एयरलाइन्स ने एक योजना शुरू की आप टिकट खरीदें- साथ में आपकी पत्नी का टिकट मुफ्त ! इस योजना में भारी सफलता मिलने के बाद कम्पनी ने सारी पत्नियों को पत्र लिख कर पूछा- आपकी यात्रा कैसी रही..? सभी का एक जैसा ही जवाब आया...... कौन सी यात्रा..???????                           ************ एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को रेस्टोरेंट में लेके गया. वेटर ने पूछा - क्या चाहिए? लड़की बोली - सब्जियों वाली गुजिया चाहिए वेटर - वो क्या होता है? लड़का बोला - बिहारन है, MOMOS मांग रही है!

Intex ने लांच किये दो 4G फोन वो भी 4000 से भी कम कीमत में

Image
भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Intex ने बेहद कम कीमत पर दो नए 4G VoLTE स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं। पहला है Intex Cloud C1 इसकी कीमत है 3,499 और दूसरा है Intex Aqua S1 इसकी कीमत है 3,999 रूपये, इतने कम बजट में कंपनी ने बेहतर स्पेशिफिकेशन और लेटेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन दे रही है। यह दोनों स्मार्टफोन अमेजॉन वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध है। क्लाउड सी1 :- इंटेक्स का यह फोन 4 इंच के डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले के साथ आया है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड कोर प्रोसेसर है। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 1 जीबी का रैम और 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक के स्टोरेज में बढ़ाया जा सकता है।फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2300 एमएच की बैटरी है। वहीं Intex Aqua S1 में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। जिसका रिजोल्यूशन 854×480 पिक्सल है। यह फोन भी एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलता है। इस फोन में भी 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। हालांकि इसमें रियर कैमरा औ

आदमी को याद रखना चाहिए कि चुड़ैल भी औरत ही होती है..

Image
एक शैतानी चुड़ैल ने 60 साल के husband N wife से कहा :- मैं तुम दोनों की एक - एक wish पूरी कर सकती हूँ.. Wife :- मैं अपने पति के साथ सारी दुनिया घूमना चाहती हूँ.. चुड़ैल ने चुटकी बजायी और two tickets आ गये.. फिर husband से पूछा :- तुम बोलो क्या चाहते हो ?? Husband :- मुझे अपने से 30 साल छोटी wife चाहिए.. चुड़ैल ने चुटकी बजायी और husband को 90 साल का कर दिया !! Moral :- आदमी को याद रखना चाहिए कि चुड़ैल भी औरत ही होती है.. 

पति काम से घर जल्दी आ गया...

Image
पति काम से घर जल्दी आ गया... पत्नी ने यह देखा तो घबरा कर प्रेमी को पाउडर लगा कर, कोने में मूर्ति की तरह खड़ा कर दिया... पति कमरे में आया तो उसने मूर्ति देखी और पूछा... पति: यह क्या है...? पत्नी मुस्कुराते हुए बोली: जी, यह मूर्ति गुप्ता जी ने दी है... पति कुछ ना बोला और काम काज में व्यस्त हो गया... आधी रात को उठ कर मूर्ति के आगे सेंडविच रख कर बोला... पति : खा लो गुप्ता जी, परसों मैं भी तुम्हारे घर सारी रात ऐसे ही खड़ा रहा पर किसी कंजूस ने पानी तक भी नहीं पूछा था !!

आप सोच भी नहीं सकते गर्लफ्रेंड से शादी करने से होते है बहुत फायदे

Image
शादी प्यार की दूसरी सीढ़ी है। पहले प्यार होता है और फिर शादी। लेकिन यह तब ही होता है जब शादी आपकी किसी गर्लफ्रेंड से हो रही हो। अगर ऐसा नहीं है तो उसे समझने में कई दिन लग जाते है। आज का समय ऐसा नहीं है जब कोई बिना किसी से मिले चुपचाप से शादी कर ले। आज के समय में लोग पहले एक-दूसरे से मिलते हैं, उन्हें परखते हैं और उसके बाद ही शादी का फैसला करते हैं। आज हम आपको बताते हैं गर्लफ्रेंड से शादी करने के फायदे..... 1. हम सभी के भीतर कुछ अच्छाई और कुछ बुराई होती है। हमारी अच्छाई तो दुनिया के सामने आती है लेकिन हमारी बुराई सबके सामने नहीं आ पाती है। लेकिन आपकी गर्लफ्रेंड ही एक ऐसी शख्स होती है जो आपके साथ हर परिस्थिति में भी खड़ी रहती है और आपके दोनों रूपों को समान रूप से स्वीकार करती है। 2. आपकी गर्लफ्रेंड ही ऐसी होती है जो आपके हर रूप को समान रूप से संभालती है। चाहे कोई भी स्थिति हो, वह आपके साथ बनी रहती है। 3. जितने अच्छे से आपकी गर्लफ्रेंड आपको समझती होगी, उतने ही बेहतर तरीके से आप भी उसे समझते ही होंगे। ऐसे में ये आपके लिए एक अच्छी बात है कि आपको दोबारा से किसी शख्स को समझने की कोशि

गज़ब ! यहाँ पर 20 साल के होते ही लोग हो जाते है बहरे, वजह जानकर दंग रह जायेंगे

Image
सोचिए अगर कोई सरकारी नौकरी के लिए बेहरा हो जाए। और  दिन रात एक कर बस पढ़ाई नहीं करनी पड़े। मध्य प्रदेश के गजब मंडला जिले में जहां लोग सरकारी नौकरी पाने के लिए बहरे हुए जा रहे हैं। यहां पर 20 साल के होते ही युवक बहरे हो जाते हैं। अब सरकारी नौकरी पाने वाले इन लोगों में से कई पर खुद ग्रामीण ही उंगली उठाने लगे हैं। ऐसे में फर्जी विकलांग प्रमाणपत्र की बात सामने आने पर गांव के ही एक व्यक्ति ने ग्राम पंचायत से सूचना के अधिकार के तहत ग्राम पंचायत से विकलांगों की पूरी जानकारी के साथ सरकारी नौकरी में लगे विकलांगों की भी लिस्ट मांगी है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने बहरेपन का फर्जी विकलांगता प्रमाणपत्र बनवा लिया है और इस प्रमाणपत्र के आधार पर वो सरकारी नौकरी कर रहे हैं। ग्रामीणों की मानें तो ये सब नौकरी के वास्तविक हकदारों के साथ खिलवाड़ है। पंचायत सचिव गणेश आर्मो के मुताबिक गांव में करीब एक दर्जन ऐसे विकलांग हैं जिन्हें शासन की योजना के तहत विकलांगता पेंशन मिलती है। साथ ही कईयों को विकलांगता प्रमाणपत्र के आधार पर शासकीय नौकरी हासिल है। करीब 3 हजार की आबादी वाले इस गांव में

पद्मावती का फर्स्ट लुक जारी, दीपिका पादुकोण नहीं लग रही किसी महारानी से कम

Image
संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्‍म 'पद्मावती' का पहला लुक जारी हो गया है और इस पहले लुक में दीपिका पादुकोण को पद्मावती के रूप में सामने लाया गया है। इस फिल्‍म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इस फिल्‍म का पहला पोस्‍टर जारी किया है, जिसमें लिखा गया है, 'देवी स्‍थापना (नवरात्र की शुरुआत) के शुभ अवसर पर मिलिए रानी पद्मावती से.' पोस्‍टर में दीपिका पादुकोण काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। राजस्‍थानी गहनों में सजी दीपिका इस पोस्‍टर में हाथ जोड़े दिख  रही हैं। फिल्‍म के इस पहले पोस्‍टर के साथ ही यह भी साफ हो गया है कि संजय लीला भंसाली की यह फिल्‍म अगले साल नहीं बल्कि इसी साल रिलीज हो रही है। यह फिल्‍म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी रानी पद्मावती की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती की भूमिका में हैं। वहीं शाहिद कपूर फिल्म में दीपिका के पति यानी रावल रतन सिंह का रोल कर रहे हैं। ये देखना दिलचस्प है कि फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के रोल में हैं। ऐसा पहली बार है, जब रणवीर नेगेटिव रोल में नजर आएंगे।

खुशखबरी ! अगर भी शॉपिंग करने की सोच रहे हो तो जल्दी करो, मिल रहा है 90 फीसदी तक छूट

Image
फेस्टिव सीज़न में लोगों को सेल का इंतजार रहता है, ताकि सेल में शॉपिंग कर फायदा उठा सकें। तो अगर आपने भी सेल के इंतजार में अपनी शॉपिंग रोक रखी है तो अब तैयार हो जाइए क्योंकि फ्लिपकार्ट की सेल 20-24 सितंबर तक चलेगी जबकि अमेजन की सेल 21-24 सितंबर तक चलेगी, लेकिन प्राइम कस्टमर्स के लिए यह एक दिन पहले यानि 20 सितंबर को ही शुरू हो जाएगी। स्नैपडील की अनबॉक्स दिवाली सेल 20 -25 सितंबर तक चलेगी। फेस्टिव सेल में डिस्काउंट के अलावा आकर्षक एक्सचेंज ऑफर्स ग्राहकों मिलेंगे। फर्नीचर, कपड़ों आदि में भी कंपनियां भारी डिस्काउंट देने जा रहीं हैं। कंपनियां सेल में 90 प्रतिशत तक की छूट देने का वादा कर रहीं हैं। Amazon की द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के तहत स्‍मार्टफोन्‍स, टैबलेट्स, लैपटॉप, पीसी, एयर कंडिशनर, वाशिंग मशन, रेफ्रिजरेटर्स, पुरुष और महिलाओं के परिधान, ब्‍यूटी और मेक-अप के सामान, पर्सनल केयर, किताबें, बेबी प्रोडक्‍ट्स, जूते आदि जैसे प्रोडक्‍ट्स ऑफर किए जाएंगे। फेस्टिव सेल में मुख्य मुकाबला फ्लिपकार्ट और अमेजन के बीच ही माना जा रहा है। सेगमेंट में सबसे बड़ी कंपनी फ्लिपकार्ट है। उसने अपने अधिकारि

एक काना लड़का एक अंजली नाम के लडकी से चुपके-चुपके बहुत प्यार

Image
एक काना लड़का एक अंजली नाम के लडकी से चुपके-चुपके बहुत प्यार करता था,  एक दिन उसने अंजली से कहा:- मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ । अंजली बोली:- पर मैं तुमसे प्यार नहीं करती मैं तुमसे शादी भी नहीं कर सकती तुम बहुत गरीब हो, एक आंख से काने भी हो और मेरी जो इच्छा है इसे पूरा नहीं कर पाओगे । लड़का बोला:- मैं कोशिश करूंगा तुम्हारी हर इच्छा पूरी करने की पर अंजली ने एक ना सुनी और वहां से चली गई । . .  फिर कुछ साल बाद उस अंजली की शादी एक बिजनेसमैन से हो गई ।  उस की हर इच्छा पूरी होती थी उसका पति बहुत बड़ी फैक्ट्री का मैनेजर था । एक दिन फैक्ट्री में पार्टी थी तो उसमें अपनी पत्नी अंजली को भी लेकर गया और फिर उसने अपनी पत्नी अंजली को अपने बॉस से मिलवाया । उसकी पत्नी देख कर हैरान हो गई क्योंकि वह वही काना लड़का था जिसने उसे प्रपोज किया था । फिर उसके पति ने अपने बॉस के बारे में बताया यही मेरे बॉस है और मेरे बॉस 5,000 करोड़ का टर्नओवर हर साल करते हैं । फिर उस अंजली के पति को उसके एक दोस्त ने बुला लिया । और अंजली वहीं अपने पति के बास के सामने रुक गई । अंजली बोली:- आप वही हो ना जो

पति के मरने के बाद अगले दिन बीवी ने पेपर में एड दिया।

Image
पति के मरने के बाद अगले दिन बीवी ने पेपर में एड दिया। “अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों का धन्यवाद” From:- शीतल, उम्र–30, हाइट–5′-4” रंग–गोरा बच्चे नहीं हैं।                   ************ 50 के सलमान को लव यू सलमान और अपने से 3-4 साल बड़े लड़कों को अंकल कहने वाली लड़कियों के लिए नरक में अलग से गर्म तेल के कड़ाही की व्यवस्था है, ‪#‎अपरिचित !!

ऐसा आईडिया आपने ज़िन्दगी में नहीं सुना होगा

Image
चीनी और लाल मिर्च का मिश्रण बना कर मच्छर को दें। मिश्रण खाते ही वो पानी की तलाश में निकलेगा। जैसे ही वो पानी के टैंक के पास जाए, उसे धक्का दे दो। वो भीग जाएगा और खुद को सुखाने के लिए आग के पास जाएगा। उसी वक्त आप आग में बम फ़ेंक दें। वो बुरी तरह ज़ख़्मी हो के अस्पताल में दाखिल हो जाएगा। आप वहां जाकर उसका आक्सीजन मास्क उतार दें। मच्छर मर जाएगा.. धन्यवाद की ज़रूरत नहीं है !!

शाम के समय इन 4 कामो को करना अशुभ माना जाता है हिन्दू धर्म में

Image
हमारे समाज में आज भी कई परम्पराएं निभाई जाती है। कई लोगों के मुंह से आपने सुना होगा कि शाम को यह नहीं करना चाहिए। क्या आप जानते है ऐसा क्यों होता है। ये जो बातें है हम पुराने ज़माने से सुनते आ रहे है या कह सकते है कि यह परंपरा पुराने समय से चली आ रही है। 1. पुराने समय में बिजली नहीं होती थी। तब लोग ब्लेड, कैंची या चाकू से नाख़ून काटते थे, बिजली न होने के कारण नाख़ून काटने में इन उपकरणों के इस्तेमाल से चोट का भय रहता था, इस कारण रात में नाख़ून काटने से मना किया जाता है। 2. हिन्दू परंपरा में शाम को तुलसी छूने से मना किया जाता है। यहां तक कि शाम को तुलसी में जल नहीं चढ़ाया जाता है। मगर ये बात तो हर पेड़-पौधे पर लागु होती है। 3. शाम के समय झाड़ू लगाने से मना किया जाता है, क्योंकि पुराने समय में बिजली नहीं होती थी और रात को झाड़ू लगाने से घर में गिरे पैसे बाहर जा सकते है। 4. शाम को सोने से पैसे से बरकत चली जाती है, जबकि शाम को सोने से मोटापे की समस्या हो जाती है इस कारण शरीर कम एक्टिव रहता है।

तो इस कारण से पुरुष नहीं कर पाते महिलाओ पर भरोसा

Image
महिलाएं ऑफिस में पुरुषो को रिझाने की कोशिश करती है, उन्हें अपनी और आकर्षित करने की कोशिश करती रहती है। ये आदत उन्हें अपने साथ काम करने वाले पुरुष साथियो के बीच लोकप्रिय कर देता है। यह आदत पुरुषों के बीच उनकी छवि को चालाक और कम भरोसेमंद व्यक्ति की तरह भी पेश करती है। जिस कारण इस तरह की महिलाओं पर पुरुष भरोसा नहीं करते है। यह जानने की कोशिश भी की गई कि व्यवसाय संबंधी बातचीत में महिलाओं की रिझाने की यह आदत लोगों के लिए कुछ मायने रखती है या नहीं। महिलाएं अपने पेशे में विपरीत स्थितियों में ट्रेंड वर्कर्स को रिझाने की कोशिश करती है। मगर यही वर्कर्स महिलाओं की इस आदत को नकारात्मक तरीके से भी देखते है। महिलाएं अपने काम के फायदे के लिए पुरुषों को रिझाती है तो उन्हें पसंद किया जाता है। मगर इस कारण सहकर्मियों में एक नकारात्मक सोच भी बन जाती है और उस महिला पर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है।

इस तरह की लड़किया अपने पार्टनर को बेड पर देती है शानदार परफॉर्मेंस

Image
अधिकतर पुरुषों में शारीरिक सम्बन्ध के प्रति ज्यादा उत्तेजना होती है। लेकिन सही तरीके से न कर पाने के कारण इसका पूरा मज़ा नहीं ले पाते हैं। तो ऐसे में कैसे पता किया जाए कि कौन सी महिला बिस्तर में पुरुष को अच्छे से संतुष्ट कर सकती है। ये कुछ साईन हैं जिससे पता लगाया जा सकता है कि महिला शारीरिक सम्बन्ध के दौरान आपको उदास करेगी या कभी न भूलने वाला अनुभव देगी। शारीरिक सम्बन्ध तंदरुस्त जीवन के लिए बहुत जरुरी होता है। वो सभी तरह की शारीरिक सम्बन्ध पोज़ीशन्स बिना किसी रुकावट के कर लेगी। अगर वह लचीली है। तो यह काफी अच्छी बात है क्योंकि इसका ये मतलब है। अगर वह अच्छा किस करती है तो इसका मतलब है। कि वो अपनी जीभ से और भी बहुत से काम कर सकती है। अगर उस महिला में आत्मविश्वास है तो इसका मतलब वह नई और क्रेज़ी चीज़े करने को हमेशा तैयार रहेगी। यह बहुत अच्छा साईन है। लड़की को अगर डांस का शौक है तो बेड में धमाका करना जानती हैं। लड़की को अगर शारीरिक सम्बन्ध के बारे में बात करना अच्छा लगता है। तो इसका सीधा मतलब है कि उसे शारीरिक सम्बन्ध करना भी पसंद होगा। आपको शारीरिक सम्बन्ध और नॉटी लुक से घूरे तो इ

प्रियंका चोपड़ा का यह बिकिनी अवतार सोशल मीडिया पर खूब मचा रहा है खलबली

Image
बॉलीवुड की जंगली बिल्ली प्रियंका चोपड़ा बहुत जल्द ही ‘बेबॉच’ नाम की हॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसको प्रमोट करने के लिए वो हाल में भारत भी आईं थीं। लेकिन उससे पहले प्रियंका चोपड़ा के बारे में नई अपडेट सामने आई है।  प्रियंका की कुछ फोटोज़ इंटरनेट पर लोगों के हाथ लग गई हैं। ब्लैक बिकिनी में प्रियंका चोपड़ा काफी हॉट नज़र आ रही हैं। कहा जा रहा है प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग फिल्म बेवॉच के लिए यहां पहुंची थीं और फोटोशूट कराया। मेट गाला की बात हो या फिर फिल्म का प्रमोशन हो प्रियंका लगातार अपने हॉटनेस का कहर बरपाए जा रही हैं। न फोटोज़ में प्रियंका चोपड़ा अकेले नहीं हैं, उनके साथ जानी-मानी सुपरमॉडल एड्रियाना लीमा भी दिख रही हैं। दोनों ही एक दूसरे के साथ ऐसे मस्ती करती नजर आ रही हैं, जैसे यह एक दूसरे की सबसे अच्ची दोस्त हों। वैसे आपको बता दें कि आखिरी बार जब लोगों ने प्रियंका को ऐसे मिआमी के बीच पर बिकनी में देखा तो वो धर्मा प्रोडक्शन की ‘दोस्ताना’ फिल्म थी। जिसमें उन्होंने हजारो लड़कों के दिलों में आग लगा दी थी।

एक दुखी पति की कलम से

Image
एक दुखी पति की कलम से काश के शादी के लिए भी लोन की सुविधा उपलब्ध होती और किश्ते ना चुकाने की स्थिति में बैंक वाले बीवी को जब्त कर लेते…                           ************ “तुम बहुत सुन्दर और पतली भी लग रही हो” I Love u Darling पति द्वारा इस मंत्र के उच्चारण से परिवार में शांति रहेगी इस झूठ का पाप भी नही लगेगा !!

लड़की को प्रपोज़ करते समय कभी ना करे ये काम, नहीं तो .......

Image
प्यार एक पवित्र बंधन है। जब आपका दिल किसी पर फिदा होता है, तो आपको उसे अट्रैक्ट करने के तमाम तरीके सोचने पड़ते हैं। हालांकि इस दौरान कहा हुआ आपका एक गलत शब्द उनको जरूरत से ज्यादा उम्मीदें दे सकता है या निराश भी कर सकता है। 1. अगर आप किसी को पसंद करती हैं, तो उसे कॉम्पलिमेंट भी देंगी लेकिन इस दौरान हॉट या परफेक्ट कहने से बचें। बहुत कैजुअल बात करें, ताकि वह आपका इशारा समझें लेकिन गलत न समझें। 2. किसी भी लड़के को डेट के लिए ट्राई कर रही हैं, तो भूल से भी शादी का जिक्र न करें। उनसे यह बात न कहें कि आप उनसे शादी करना चाहती हैं। अगर आप डेट करने से पहले ही बता देंगी कि आप उनसे शादी करेंगी तो वह आपसे दूर होने लगेंगे। 3. अपने क्रश से एक्स बॉयफ्रेंड की बात न करें। अगर आप उनके बारे में कुछ नेगेटिव कहेंगी, तो वह आपको नेगेटिव थॉट्स का समझेंगे। अगर आप उनकी तारीफ करेंगी, तो उन्हें लगेगा कि आप अब तक अपने एक्स को भूल नहीं पाई हैं।

इस मॉडल ने कपडे उतार कर, टॉपलैस होकर कराया फोटोशूट

Image
ब्रिटिश मॉडल केटी प्राइस ने हाल ही में टॉपलैस फोटोशूट करवाया है। ये फोटोशूट उन्होंने मियामी बीच पर कैलेंडर 2018 के लिए करवाया है। फोटोशूट के दौरान केटी ने अपने प्राइवेट पार्ट को हाथों से छुपाया हुआ है। वह इन तस्वीरों में बेहद ही हॉट लग रही है। बता दें कि इस दौरान केटी में आत्मविश्वास की कोई कमी नही लग रही थी। इस फोटोज में केटी ने अपनी टैटू भी फलॉन्ट किया है। फिलहाल केटी अपने नये टीवी शो माइ क्रेजी लाइफ में व्यस्त है। केटी प्राइस ने धूप में सांवले पड़े अपने कसे शरीर का प्रदर्शन करते हुए केवल निचले हिस्से में बिकीनी पहन रखी थी, जिस पर ढीला-ढाला सा सरोंग था, जो केवल आधे हिस्से को ही ढंक रहा था। इस दौरान प्राइस आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही थीं।  

इस महिला का कारनामा सुनकर आपभी एक बार सैल्यूट जरूर करेंगे

Image
आज के समय में ऐसे काफी कम लोग हैं। जो दुसरो की मदद करते है और किस की किस्मत का ताला कब खुल जाए इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते। जो जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सामने आते हैं। लेकिन टेक्सास के वेबस्टर में रहने वाली जिंजर स्प्रौस ने सड़क किनारे रहने वाले एक शख्स के लिए जो किया। वो वाकई तारीफ के काबिल है। जिंजर पिछले तीन सालों से अपने घर से निकलते हुए कॉलोनी के बाहर एक ही जगह पर इस शख्स को बैठा देखती थी। ये शख्स कभी किसी से बात नहीं करता था। चुपचाप एक ही जगह बैठकर किसी का इंतजार करता रहता था। कुछ दिनों तक जिंजर ने इसे बिल्कुल इग्नोर किया, लेकिन फिर धीरे-धीरे उसके मन में इस शख्स को लेकर उत्सुकता जागने लगी। वो जानना चाहती थी कि आखिर धूप से लेकर बरसात में भी ये आदमी उसी जगह पर क्यों बैठा रहता है? धीरे-धीरे जिंजर ने उससे बातें करना शुरू किया। इसके बाद महिला को ऐसी कई बातें पता चली, जिसके बाद उसने इस बेसहारा शख्स की मदद करने का फैसला किया। जिंजर ने विक्टर के इलाज के लिए पैसे जुटाने के लिए फेसबुक पेज बनाया। I Am Victor नाम का ये पेज जल्द ही वायरल हो गया। जिंजर की वजह से आज ये शख्स ऐश की

नेपाल के इस गांव में माहवारी के दौरान महिलाओ को रखा जाता है गांव से दूर

Image
नेपाल के एक गांव में एक छौपाड़ी नाम की प्रथा है उस प्रथा में माना जाता है। कि महिलाएं पीरियड के दौरान ‘गंदी’ होती हैं। और फिर पीरियड आने पर अपना ही घर छोड़ना पड़ता है। 9 दिन घर से बाहर रहना पड़ा। वह घर के बाहर ही सोती थी।छौपाड़ी नाम की इस परंपरा के तहत लड़कियों और महिलाओं को पीरियड्स के दौरान गांव से बाहर छोटे कमरों में रखा जाता है। प्राचीन हिन्दू परंपरा के तहत, पीरियड्स वाली लड़कियों को अस्वच्छ माना जाता है। सरकार ने 2005 में इस परंपरा पर पाबंदी लगा दी थी, लेकिन नेपाल विशेषकर, पश्चिमी नेपाल के कई गांवों में यह परंपरा अब भी जारी है।पीरियड्स के दौरान गांव से बाहर एक कमरे में रखने की नेपाल की प्राचीन परंपरा के कारण 15 साल की एक लड़की की मौत हो गई। इस प्राचीन हिन्दू परंपरा पर सरकार द्वारा एक दशक से भी पहले पाबंदी लगाई जा चुकी है। नहाने के लिए गांव के पानी को इस्तेमाल करने की इजाजत दी भी नहीं दी जाती। इतना ही नहीं महिलाओं को टॉयलेट भी नहीं जाने दिया जाता। चार दिन झोपड़ियों में रहने के बाद महिलाओं को नहाने के लिए कहा जाता है और उन्हें गाय के पेशाब से शुद्ध होना पड़ता है। इसके बाद ही

पति- बस इज्ज़त किया कर, और तमीज से बात कर लिया कर..."

Image
पत्नी: उठो जी, नास्ता बनाने जाओ...! . पति ग़ुस्से से उठा व पत्नी से कहा कि वकील के पास तुमसे तलाक लेने जा रहा हूँ...! . थोड़ी देर बाद पति वापस घर आया और सब्जी काटने लग गया...! . पत्नी: क्या हुआ...? . पति: कुछ नहीं वकील साहब बर्तन साफ़ कर रहे थे...!                     ************* पत्नी (पति के बर्थडे पर) – “क्या गिफ्ट दूँ ?” पति – “गिफ्ट रहने दे । बस इज्ज़त किया कर, और तमीज से बात कर लिया कर..." पत्नी (पाँच मिनट सोचकर)– “नहीं... मैं तो गिफ्ट ही दूँगी !

संता, समंदर में दही डाल रहा था।

Image
संता- समंदर में दही डाल रहा था। बंता- क्या कर रहे हो? संता- लस्सी बना रहा हूं। बंता- तेरी इन्ही हरकतों से लोग हम पर हंसते हैं........ इतनी लस्सी तेरा बाप पिएगा।                       *********** पत्नी : कैसी लग रहीं हुँ मैं आज..? . . पति: अच्छी लग रहीं हो...! . पत्नी :एक शेर कहो ना मेरे लिए! . पति : ये जो लग रही हो तुम इतनी प्यारी.. . इस पर लग जाती हैं मेरी तनखा सारी..

टैंशन वाला जोक, एक बार जरूर पढ़े मज़ा आ जायेगा

Image
एक बहुत सुंदर लडकी ने आपसे कार मै लिफ्ट मांगी.. रास्ते मे उसकी तबियत अचानक खराब हो गयी... आप उसे हाॅसपिटल ले गये .... डाॅक्टर बोला : मुबारक हो आप बाप बनने वाले हैं ...! लो साला हो गयी टेंशन आप बोले मैं इसके बच्चे का बाप नहीं हूं... लडकी बोली यही मेरे इस होनेवाले बच्चे का बाप है...! और टैंशन... डॉक्टर ने पुलिस बुलाई और आपका मैडिकल चैक अप हुआ...! रिपोर्ट आयी की आप तो कभी बाप बन ही नहीं सकते..!! साला और टेंशन... आपने थॅंक गॉड कहा और बाहर आगये...! फिर याद आया की आपके घर मै दो बच्चे हैं वो किसके हैं ...?? रियल टेंशन !!

अगर आपभी बनवाना चाहते हो टैटू तो इन बातो का जरूर ध्यान रखे

Image
पिछले कुछ वक्त से युवाओं में टैटू का क्रेज तेजी से बढ़ा है। यूं तो बहुत सारे अलग-अलग टैटू लोग अपने शरीर पर गुदवाते हैं। लेकिन आजकल जो सबसे लेटेस्ट टैटू ट्रेंड में है वो है मां-पा का टैटू। इस टैटू में मां और पा लिखा होता है, फिर उसके आगे लाइफलाइन जुड़ी होती है। उसके बाद हम हार्टबीट यानि दिल की धड़कनें जोड़ देते हैं। इसका क्रेज आजकल काफी देखने को मिला है, वो चाहे लड़कियां हों या लड़के, या फिर हो शादीशुदा कपल इस टैटू को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में टैटू बनवाते वक्त इन सावधानियों को हमेशा बरतें। 1. कई लोगो को टैटू बनवाने के बाद त्वचा दाने और धब्बो की समस्या हो जाती है। इनको ठीक करने के लिए कभी भी किसी क्रीम या तेल का इस्तेमाल ना करे,इससे इंफैक्शन हो सकती है। 2. जब टैटू बनवाये तो इस बात  का खास ख्याल रखे की इस जगह पर दो तीन दिनों तक साबुन का इस्तेमाल ना करे. साबुन में पाए जाने वाले कैमिकल्स स्किन को खराब कर सकते हैं। 3. पहले त्वचा पर टैटू की इंक का टेस्ट करवाएं जिससे आपको पता पड़ जाए कि कहीं टैटू से आपकी त्वचा पर कोई एलर्जी तो नहीं होगी। 4. टैटू बनवाने के बाद किसी भी प्रकार

अपनी इस आने वाली फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ हुए गंजे

Image
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म बागी-2 के लिए गंजे हो सकते हैं। वर्ष 2016 में प्रदर्शित टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को लेकर सुपरहिट फिल्म ;बागी का सीक्वल लाने की तैयारी की जा रही है। फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह वर्ष 2018 की सबसे ज्यादा एक्शन पैक फिल्म होगी। एक इंटरव्यू में टाइगर ने बताया कि वह अपने हर किरदार के लिए पूरी तरह से खुद को तैयार कर लेते है फिर बात चाहे मार्शल आर्ट सीखने की हो या फिर डांस की। वैसे टाइगर तो अपने किरदार में परफेक्ट दिखने के लिए कुछ भी करने को तैयार ही रहते है फिर बात चाहे मस्क्युलर बॉडी दिखाने की हो या फिर अपने रोल के लिए गंजा होने की। बता दें कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपनी फिल्म में टाइगर की कथित गर्लफ्रेंड को ही हीरोइन रख लिया है। एक पोस्टर जारी हुआ था जिसमें टाइगर के साथ दिशा पाटनी को देखा जा सकता है। इससे पहले जारी हुए टीजर पोस्टर में सिर्फ़ टाइगर की पीठ दिख रही थी। चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन बैक से ही समझ आ रहा है कि 'बाग़ी 2' में उनका लुक बदल गया है। ‘बागी-2’ 27 अप्रैल, 2018 को रिलीज होगी। टाइग