Posts

Showing posts from October 1, 2017

आजकल महिलाओं को इसलिए आ रही है प्रैग्नैंसी में समस्या

Image
आजकल महिलाओं का प्रेग्नेंट ना होना भी एक समस्या बन गया है। इसमें मुख्य कारण हमारा रहन-सहन, खानपान ही है। हम ज्यादातर एेसी चीजें खाते हैं जाे कई तरह की बीमारियाें काे न्याैता देती है। शायद यही वजह है कि पहले के मुकाबले कई महिलाअाें काे प्रेग्नेंसी में मुश्किलें अाती है। इसलिये आती है प्रेग्नेंसी में समस्या। 1. गर्भाश्‍य फाइब्रॉएड, ऊतकों पर निशान, संक्रमण, फैलोपियन ट्यूब संबंधित कोई समस्‍या, एंडोमेट्रियोसिस, पॉलिप्‍स और प्रजनन संबंधित अन्‍य किसी परेशानी के कारण गर्भधारण करने में देरी आती है। 2. पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) महिलाओं में प्रजनन से संबंधित एक हार्मोनल असंतुलन की समस्या है। इस वजह से महिलाअाें काे गर्भ धारण करने में समस्या अाती है। 3. अत्‍यधिक शराब के सेवन, मोटापा, अधिक पतले हाेना या अनियमित माहवारी के कारण भी गर्भधारण करने में समस्‍या आती है। 4. 35 की उम्र के बाद भी गर्भधारण करने में मुश्किल आती है, क्याेंकि उम्र बढ़ने पर अंडाणुओं की गुणवत्ता में कमी आने लगती है और गर्भाश्‍य भी अंडाणुओं का निस्‍तार करने की क्षमता खोने लगता है। 5. पीएच स्‍तर के बहुत अधिक या

ये है सबसे स्लिम और हल्के स्मार्टफोन्स, जाने इनके फीचर्स

Image
कुछ साल पहले हमारे पास कीपैड मोबाइल हुआ करते थे l लेकिन जैसे जैसे टेक्नोलॉजी में विकास हुआ उसी तरह मोबाइल में भी विकास हुआ है। वैसे आज कल तो जैसे स्लिम मोबाइल का चलन सा चल गया है।  लगभग सभी मोबाइल यूज़ करने वाले लोगो के पास पतला मोबाइल मिल जायेगा। और लोगो की डिमांड के कारण कंपनिया भी जितना हो सके उतना हल्का और स्लिम मोबाइल बना रही है। इस साल नये स्मार्टफोन्स की बात की जाए तो मार्केट में बहुत से नए फोन लांच हुए। अगर इनमें से हम पतले स्मार्टफोन्स की बात करें तो एप्पल के आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस इनमें सबसे आगे हैं जो बहुत ही स्लिम और स्मार्ट है। इनके अलावा विवो सीरीज के विवो 5 और विवो 3 भी बजट फोन्स हैं जो कि काफी हल्के और स्लिम हैं। सैमसंग के गैलेक्सी एस7एज भी इन्हीं स्लिम फोन्स में शामिल है लेकिन इसकी कीमत भी आईफोन की तरह काफी ज्यादा है।  1. वीवो वी5 स्मार्टफोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है। यह 7.5mm पतला है। इसमें 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कीमत 17,989 रुपए 2. सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज को मार्च में लॉन्च किया गया था।

ना मोबाईल कॉल रेट बढ़ने से फर्क पड़ता है & ना ही पैट्रोल

Image
पत्नी:मुझे नई साडी चाहिये! अम्मा जान से मँगवाओ ना पति:कौन अम्मा जान वही अपनी दुकान अम्मा जान अरे गवार अम्माजान नही अमेझोन (Amazon)है वो!                  ********** Girls को ना मोबाईल कॉल रेट बढ़ने से फर्क पड़ता है & ना ही पैट्रोल के दाम बढ़ने से Bcz खुद से ना बैलेंस डलवाना ना ही पैट्रोल . “बाबू” है ना !!

गुरु जी ने शिष्य से पूंछा

Image
गुरु जी ने शिष्य से पूंछा -माता पार्वती ने भगवान शिव को वर क्यों चुना ? कारण सहित बताओ । शिष्य – 1. भगवान शिव कपडे नहीं पहनते थे इसलिए कपडे धोने का कोई लफढ़ा ही नहीं था । 2. माथे पर चांद विद्यमान है ,लाइट ही लाइट बिजली जाने का डर नही। 3. जटाओं मे गंगाजी विराजती हैं पानी ही पानी , पम्प ख़राब होने की चिन्ता नहीं । 4. कंद मूल फल जो भगवान शिव खाऐगै वही हम खाऐगे अर्थात खाना बनाने की जरूरत नही । 5. न सास न ननद मतलब कोई लडाई झगड़े का डर नहीं । गुरु जी सदमें में हैं । हर हर महादेव !!

एक मोटी औरत डॉक्टर से

Image
अगर रक्षा बंधन पर लड़की किसी को भी भाई बना सकती है............ तो फिर करवाचौथ पे पति क्यों नही बनाती.? हमें इंसाफ चाहिए ! !                         ********** एक मोटी औरत डॉक्टर से,आपने तो कहा था कि गेम्स खेलने से मोटापा कम होता है पर मेरा तो बिल्कुल कम नहीं हुआ। डॉ: कौन सा खेल खेलती हो? तीन पत्ती।

जोक्स का पिटारा ! कई सालों की रिसर्च के बाद

Image
वो दिन आ रहे है, जब सुबह उठ कर सबसे बड़ा फैसला लेना होता है....  . . . . . नहालूँ या रहने दूँ..!!                    *********** कई सालों की रिसर्च के बाद, . . तमाम दुनिया के डॉक्टर, . इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि . जुकाम के लिए सबसे बेहतरीन चीज़ - . . रूमाल है !!!

पुरुषों के लिए विशेष सूचना...

Image
संता की टांगें नीली पड़ गईं. . डॉक्टर – “जहर है …. काटनी पड़ेंगीं !” . टांगें काटकर नकली लगा दी गईं. दो दिन बाद नकली टांगें भी नीली पड़ गईं. . डॉक्टर – “अब बीमारी समझ में आई….. जीन्स रंग छोड़ती है …. !”                          *********** पुरुषों के लिए विशेष सूचना... आने वाले रविवार को आपकी ही पुरानी गाड़ी। डेंट-पैंट हो कर आप के सामने आने वाली है। कृपया पहचान लेना। मैं नहीं चाहती कि उस दिन भी आपके घर कोई बवाल हो। हैप्पी करवा चौथ इन एडवांस।

क्या आपको पता है 'किस' की शुरुआत कैसे हुई, किस से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

Image
इस समाज में प्रेम को एक अलग महत्व दिया गया है। प्रेम को ईश्वर का रूप माना जाता है तथा हमारे यहां लैला मजनू, शिरी फरहाद जैसी कहानियां भी लोक कथाओं का एक हिस्सा है और प्रेम दिखाने का सबसे असान तरीका किस करना माना जाता है लेकिन इंसान ने किस करना कैसे सीखा होगा और कैसे इंसान ने यह जाना कि किस करना अच्छा लगता है और इसके साथ-साथ एक सवाल और भी उठता है कि इंसान कब से किस कर रहा है। 1. किसिंग से अच्छे लाइफ पार्टनर का पता चलता है: साइंटिस्ट मानते हैं कि किसिंग के दौरान जब हमारे चेहरे करीब आते हैं, तो हम एक-दूसरे के फेरोमोंस के कॉन्टैक्ट में आते हैं। 2. किस करना कैसे शुरू हुआ: मां अपने छोटे बच्चों को अपने होठों से छूती थी जो छोटे बच्चों को काफी अच्छा लगता था और जैसे-जैसे मानव सभ्यता आगे बढ़ती गई इसका सुधरा हुआ रूप चुंबन के रूप में प्रसिद्ध होता हुआ चला गया और समय के साथ ही यह प्यार जताने का जरिया बन गया। 3. 10% लोग किस करना नहीं जानते: ऐसा नहीं है कि किसिंग के बारे में जन्म से ही पता होता है। इंसान देख-देखकर भी सीखता है। साइंटिस्ट कहते हैं कि जंगलों में रहने वाले कुछ कबीलों में किसिंग ड

ब्रेकअप हो गया है तो निराश मत हो, इस से भी होते है कई फायदे

Image
प्यार जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जब किसी इंसान को प्यार होता है तो वह ख़ुशी के मारे पागल हो जाता है, लेकिन जब अचानक से रिश्ते टूट जाते हैं तो ऐसा लगता है जैसे कि पल भर में सब कुछ ही खत्म हो गया। कुछ लोग तो इस सदमे को सह भी नहीं पाते तथा कुछ लोग गंभीर डिप्रेशन में चले जाते हैं।आज हम आपको बताने जा रहे है ब्रेकअप से होने वाले कई फायदे:- 1. प्यार आपको बहुत सारी यादें तथा अनुभव देता है और यही अनुभव आपको पहले से ज्यादा समझदार और जिम्मेदार बनाते हैं। जिन बातों के कारण आपका पिछला रिश्ता टूटा था वह बाते दुबारा न दोहराए। 2. ब्रेकअप होने का एक सबसे पॉजिटिव पहलू यह है कि आप अपनी भावनाओं पर काबू करना सीख जाते हैं। वही ब्रेकअप के बाद आप पहले से ज्यादा स्थिर और मजबूत हो जाते हैं। 3. रिश्ते के टूटने के बाद इंसान को दुनिया की सबसे बड़ी सच्चाई का पता चलता है और वह यह है कि इस दुनिया में कुछ भी परमानेंट नहीं है और दुनिया में लोग तथा फीलिंग्स बदलती ही रहती है। 4. जब ब्रेकअप होता है तब पुराने रिश्ते से निकलकर एक नई जिंदगी की शुरुआत होती है तथा फिर प्यार होता है। वह फिर से जिंदगी में बहांर आ

इतनी हॉट और बोल्ड होने के बावजुद ये एक्ट्रेस नहीं बना सकी बॉलीवुड में जगह

Image
कोई भी एक्टर और एक्ट्रेस अपने टेलेन्ट की वजह से प्रसिद्ध हो जाते है लेकिन खास बात है शरीर का प्रदर्शन। अपनी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस से मिलवाने जा रहें है जिन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत तो बहुत ही शानदर तरह से की लेकिन बॉलीवुड उनका करियर ज्यादा ऊपर तक नहीं पहुँच पाया। ये है बॉलीवुड की एक्ट्रेस जो फ्लॉप रही।  1. सेलिना जेटली: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सेलिना ने अपने करियर की शुरुआत जानशीन मूवी से की थी और उसके बाद ये आखिरी बार थैंकयू फिल्म में नजर आई थी। 2. दिया मिर्जा: बॉलीवुड की स्लिम ट्रिम कहीं जाने वाली एक्ट्रेस दिया ने बॉलीवुड में रहना है तेरे दिल में मूवी से एंट्री की थी और उसके बाद इन्होने कई मूवीज की जो ज्यादा ख़ास नहीं रहीं। 3. अमृता राव: बॉलीवुड को अपनी खूबसूरती से दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस अमृता काफी हॉट है इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता। ये भी ज्यादा सफल नहीं हो पाई। 4. मल्लिका शेरावत: फिल्मो में हॉट और बोल्ड सीन के बाद भी मल्लिका हिट नहीं हो पाई। 5. तनु श्री दत्ता: फिल्म आशिक बनाया आपने से हिट होने वाली तनु ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। 6. उदिता ग

दीवाली धमाका ! गूगल ने लॉन्च किये ये दो शानदार स्मार्टफोन

Image
गूगल ने अपना पिक्सल2 और पिक्सल2 एक्सएल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। पिक्सल 2 में 5 इंच (शुरुआती कीमत 42,000 रुपये जबकि पिक्सल 2 एक्सएल शुरुआती कीमत 55,000रुपये में 6 इंच का डिस्प्ले है। एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित ये स्मार्टफोन 64 जीबी और 128 जीबी वैरिएंट में उपलब्ध हैं। ये स्मार्टफोन भारत में भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। गूगल पिक्सल स्मार्टफोन की बैटरी भी जोरदार होगी। इस स्मार्टफोन को आप महज 15 मिनट की चार्जिंग पर 7 घंटे तक चला सकेंगे। यही नहीं इसमें विडियो देखने का भी अपना मजा होगा। विडियो को स्पष्ट तौर पर देखने की सुविधा के लिए विडियो स्टेबलाइजेशन की सुविधा भी होगी। गूगल ने दावा किया कि पिक्सल के कैमरे से सबसे कम समय में तस्वीर ली जा सकेगी। इस स्मार्टफोन की बॉडी अल्यूमिनियम की होगी। इसका क्वॉड कोर प्रोसेसर 2×2.15GHz/2×1.6GHz का है। इस लग्जरी स्मार्टफोन की रैम 4GB है। इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का सेंसर है, जिसकी मदद से बहुत कम समय में तस्वीर ली जा सकती है। इसकी बैटरी 2,770 या 3,450 mAh होगी। इसके अलावा इस फोन की स्टोरेज क्षमता भी 32 जीबी हैै।

लड़की ने फेसबुक पर स्टेटस डाला

Image
“लड़का” पैदा होने के इंतज़ार में तीन “बेटियां” पैदा हो गई। 1. “जी ऐस टी” 2. “नोटबंदी” 3. “महंगाई” ना जाने “विकास” कब पैदा होगा ???                  *********** लड़की ने फेसबुक पर स्टेटस डाला : “धीरे धीरे से मेरी ज़िंदगी में आना ” बॉयफ्रेंड का कमेंट : “धीरे धीरे ही आ रहा था तेरे मोहल्ले वालो ने चोर समझ कर बहुत मारा…

मोदी जी एक बात पूछूं

Image
दशहरे और दिवाली में घर में ही बम बनाये और चीन के पटाखों का बहिष्कार करें। बम बनाने की ज़रूरी सामग्री: 1. मूली के परांठे 2. जलजीरा 3. हींग 4. लहसुन की चटनी नोट: खाने के बाद पानी न पिएं।                    ************ मोदी जी एक बात पूछूं, ये जो 200 का नोट निकाला है सरकार ने, इसका कोई फार्म भरना पड़ता है क्या ? अभी तक नहीं आया मेरे पास !!

जिन्दगी में गर्लफ्रैंड या पत्नी होना बहुत जरूरी है

Image
जिन्दगी में गर्लफ्रैंड या पत्नी होना बहुत जरूरी है . . . नहीं तो.... . . . दिल की बात बेवडों के साथ करनी पड़ती है !!                                  ************ अगर आप Middle Class फ़ैमिली के लड़के हैं और आपकी ख़ूबसूरत GF 💃🏻हैं तो उसे भूलकर भी ब्रेक-अप मत करना.... . . . . . क्यूँकि ज़िंदगी में चमत्कार बार बार नहीं होते !!fu

आपभी जाने की हर लड़की को अपने बॉयफ्रेंड से होती है ये उम्मीदें

Image
लड़कियों के बहुत से सपने होते है। जब भी काेई लड़की प्यार में हाेती है, ताे वह अपने पार्टनर से बहुत सी उम्मीदें रखती हैं कि वह उसकी केयर करे, उसे समय दे और उसके साथ प्यार भरी बातें करे। लेकिन बहुत से मामलाें में एेसा नहीं हाे पाता। 1. वह हर जरूरी दिन और तारीख याद रखे, जैसे कि उनकी पहली डेट, पहली किस अादि। ये सब ताे दूर वह मुश्किल से अापका जन्मदिन याद रख पाता है। 2. अाप शादी करके पूरी जिंदगी साथ जीने के सपने देखती हैं। जब भी अाप शादी की बात करती है या ताे वह टाल जाता है या हंसी में बात खत्म कर देता है। 3. वह अापकाे पिक करने अाए और लॉग ड्राईव पर ले जाए। अाप शाम के 5:00 बजे तक भी उसे यही कह रही हाेती है कि अब ताे नहा लाे। तैयार हाे जाअाे। 4. वह एेसी काेई बात न कहे, जिससे अापका दिल दुखे। किन असल में वह कुछ कहने से पहले शायद ही अापके इमाेशनस के बारे में साेचता है और बाद में कह देता है कि उसका यह मतलब नहीं था। 5. वह अापकाे अपने घर पर ले जाएं और अापके साथ समय बिताए। बेबी, एक गेम, बस खत्म हाेने वाली है और देखते ही देखते एक गेम खत्म करने में उसे घंटाें लग जाते हैं।

अगर आपभी नये कपड़ो को बिना धोए पहनते हो तो यह खबर जरूर पढ़े

Image
बहुत से लोग इस बात को नहीं मानते, कि नए कपड़ों को पहनने से पहले धोना क्यों ज़रूरी है। नए कपड़ों को पहनने से पहले धोना चाहिए क्योंकि विक्रेता के पास आने से पहले यह कपड़ा कई प्रक्रियाओं से होकर गुज़रता है, उसके बाद यह कई जगहों पर जाता है, और इसकी पैकिंग में भी कई लोगों के हाथ लगते हैं। यहाँ कुछ और भी विशिष्ट कारण बताये गए हैं...... 1. आपको पता भी नहीं होगा है कि दुकान में कितने लोगों ने इस कपडे को पहनकर देखा होगा। बहुत से लोग, पसीने से तर बतर, गंदे लोग। कभी कभी ऐसे लोगों ने भी इसे पहनकर देखा होगा जिन्हें त्वचा से संबंधित कोई समस्या जैसे जूं आदि की समस्या हो। 2. नए कपड़ों को रंग करने के लिए जिन रंगों का उपयोग किया जाता है वे अज़ो टेक्सटाइल रंग होते हैं। अज़ो डाई त्वचा में खुजली पैदा करने के लिए जाने जाते हैं जिसके कारण त्वचा संबंधी रोग औए स्किन एलर्जी होती हैं। जब आप कपड़ा धोते हैं तो अतिरिक्त रंग निकल जाता है। 3. दुकान में कई लोग कपड़ों को पहनकर देखते हैं, जिसके कारण इनमें सिलवटें पड़ने का खतरा रहता है। इसे रोकने के लिए अधिकाँश कपड़ों को बहुत अधिक स्टार्च करके रखा जाता है। जी हाँ, हम घर पर

एक्ट्रेस कंगना शर्मा का ये अवतार देख कर हैरान रह जायेंगे आप

Image
ग्रेट ग्रैंड मस्ती की एक्ट्रेस और खूबसूरत मॉडल कंगना शर्मा मॉडलिंग के साथ-साथ कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। कंगना शर्मा अक्सर अपने बिकिनी फोटोशूट को लेकर चर्चा में रहती हैं। कंगना शर्मा इससे पहले मॉडलिंग और एक-दो दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी अदाएं दिखा चुकी हैं। कंगना की यह हॉट तस्वीरें देखकर आप भी यक़ीनन उनके दीवाने हो जाएंगे....

क्या आपको पता डॉक्टर हमेशा बायीं करवट सोने की सलाह क्यों देता है

Image
पूरे दिन का काम खत्म करने के बाद जब आप सोने जाते हो तो अक्सर थकान के मारे आपको याद भी नहीं रहता कि आप कैसे सो रही हो। लेकिन आपकी सोने की आदत आपकी सेहत में सुधार भी ला सकती हैं और आपकी सेहत बिगाड़ भी सकती है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप सही करवट लेकर सोएं ताकि जब सुबह आपकी नींद खुले तो आप रहें फ्रेश और खिले-खिले..... 1. खाना हज्म हो जाये इसके लिये मुनासिब ये है कि बायीं करवट सोया जाये ताकि लीवर और हाजमे के सिस्टम पर कोई दबाव न पड़े और वह अपना काम आसानी से कर ले। 2. हमारे शरीर से गंदगी निकालने का सबसे ज्‍यादा कार्य लीवर और किडनियों का ही है। इसलिये सोते समय इन पर ज्‍यादा प्रेशर नहीं डालना चाहिए। 3. जिन लोगों का हाज्मा गड़बड़ रहता है और बदहजमी की शिकायत रहती है, उन्हें डाक्टर बायीं करवट लेटने की सलाह देते हैं। 4. बाएं ओर सोने की वजह से ग्रेविटी, भोजन को छोटी आंत से बड़ी आंत तक आराम से पहुंचाने में मदद करती है। इस वजह से सुबह के समय आपका पेट आराम से साफ होगा। 5. बाएं करवट सोने से दिल पर जोर कम पड़ता है क्‍योंकि उस समय दिल तक खून की सपलाई काफी अच्‍छी मात्रा मे हो रही होती ह

जानू आँखें बंद करो आपके लिए गिफ्ट है

Image
पति के ऑफिस से वापस आते ही . पत्नी – जानू आँखें बंद करो आपके लिए गिफ्ट है . पति – क्या है डार्लिंग दिखाओ . पत्नी – देखो मैं आपके लिए नयी शर्ट लायी . पति – कितने की आयी ? . पत्नी – 12000 की साड़ी के साथ फ्री  ? पति बेहोश !!                        ************** पत्नी : कुछ दिनों से बुझे-बुझे से लग रहे हो, . डाक्टर को दिखा लो.. . पति: दिखाया था.. . पत्नी : फिर ? . पति : ख़ून में बियर की कमी बताई है !

एक आदमी उदास होकर बाबा के पास गया

Image
एक आदमी उदास होकर बाबा के पास गया आदमी – बाबा पति पत्नी का जन्म जन्म का साथ होता है ये बात सच है क्या ? बाबा – हां बिल्कुल सच है आदमी – यानि मुझे अगले जन्म में भी यही बीवी मिलेगी बाबा – हां बेटा आदमी – छोड़ो साला फिर आत्महत्या करने का भी क्या फायदा !!                                        ************* प्रेमिका – जानू मैं दिखने में कैसी लगती हूँ प्रेमी – एकदम अप्सरा, खुदा ने तुमको फुरसत में बनाया होगा प्रेमिका – सच्ची जानू प्रेमी – हाँ क्योंकि फालतू के काम फुरसत में ही किये जाते हैं ब्रेकअप..

एक बहुत ही काला आदमी दुकान पे गया

Image
एक बहुत ही काला आदमी दुकान पे गया वो इतना काला था कि कोयला भी शरमा जाये और बोला – भैया गोरा होने की क्रीम है क्या ? दुकानदार – नहीं है आदमी – अच्छा तो जूता पॉलिश ही दे दो कम से कम चेहरे पे चमक तो बनी रहेगी !!                               ************* पत्नी उदास बैठी थी पति – तबियत ठीक नहीं है क्या ? डॉक्टर को दिखा लो पत्नी – दिखाया था डॉक्टर को पति – क्या बताया उसने ? पत्नी – बोल रहा था… ब्लड में शॉपिंग की कमी है थोड़ा मॉल वगैहरा घूम कर आओ मूड बदलेगा तो ठीक हो जाओगी पति बेहोश !!

शादीशुदा महिला की तरफ आकर्षित होने से पहले हमेशा ध्यान रखे ये बाते

Image
अक्सर लड़के शादीशुदा महिलाओं को ज्यादा पसन्द करते है। शादी के बाद महिलाओं के चेहरे पर काफी निखार आ जाता है जिस वजह से कुंवारे लड़के उनकी तरफ जल्दी आकर्षित हो जाते हैं। ऐसे ही जब शादी के काफी समय बाद रिश्ते में पहले जैसा प्यार नहीं रहता तो पति या पत्नी भी बाहर रिश्ता तलाशते हैं। वैसे भी आजकल एक्सट्रा मैरिटल अफेयर काफी सुनने को मिलता है लेकिन जब कोई कुंवारा लड़का या लड़की किसी शादीशुदा की तरफ आकर्षित हो जाते हैं तो उन्हें कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखना चाहिए। 1. शारीरिक संबंध: एक बार अगर प्यार में पड़ जाएं तो रिश्ते से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है लेकिन इस रिश्ते में शारीरिक संबंध बनाने की आस न रखें क्योंकि इससे रिश्ता काफी मजबूत हो जाता है। 2. दिल से प्यार: महिला कुंवारी है या शादीशुदा इस बात का उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन इस रिश्ते को कभी भी दिल से नहीं लगाना चाहिए क्योंकि आगे जाकर किसी दूसरे से शादी करना मुश्किल हो जाता है। 3. उम्मीद: किसी भी शादीशुदा महिला के साथ रिश्ता बनाने से पहले मन को पूरी तरह से संभाल कर रखना चाहिए और उससे यह उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।

टूटता हुआ रिश्ता बचाने के लिये हमेशा याद रखे ये बाते

Image
प्यार एक एक रिश्ता है जो विश्वास पर टिका होता है अगर थोड़ा भी विश्वास टूटता है तो ये पवित्र रिश्ता तिनके की तरह बिखर जाता है। कई बार तो परिस्थितियां इतनी बिगड़ जाती है कि ब्रेकअप तक बात पहुंच जाती है। पार्टनर के साथ होते हुए भी अकेला महसूस होता है। इस परिस्थितियां में हमेशा याद रखे ये बाते। 1. समय: अपने पार्टनर को समय दें। उनके साथ कहीं बाहर जाएं और बातें करें। पुरानी बाते को याद करें। ऐसा करने से प्यार में पहले वाला आकर्षण वापिस आ जाएगा। 2. रोक-टोक से परहेज: पार्टनर की हर बात को न टोकें। एेसा करने से वे गुस्से होंगे और रिलेशन में खटास आएगी। अगर आप एेसा करते है तो आज ही अपनी आदत को बदल दें। 3. निजी लाइफ में स्पेस: बात-बात पर अपने  पार्टनर पर शक न करें। उन्हें निजी लाइफ में स्पेस दें। एेसा करने से आप रिश्ते को बचा सकते है। 4. प्राइवेसी: कुछ लोग अपने प्राइवेट बातें किसी तीसरे व्यक्ति के साथ शेयर कर लेते है जो कि गलत है। अपनी निजी बातों को अपने तक ही सीमित रखें। हर किसी के साथ शेयर न करें।

इस वजह से आजकल गुजराती पानीपूरीवाला छा रहा है सोशल मीडिया पर

Image
हर दिन कुछ नई वायरल खबर सुनने को मिलती हैं, अब गुजराती पानीपूरी वाले की ये खबर वायरल हो रही है।दरअसल रिलायंस जियो की ही तर्ज पर गुजरात के पोरबंदर में एक गोलगप्पे वाले ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर जारी किया है। गोलगप्पे वाले के इस ऑफर में आप सौ रुपए में अनलिमिटेड गोलगप्पे खा सकते हैं। इस ऑफर के बाद से ही गोलगप्पे वाले का धंधा रातों-रात तेज़ हो गया। ठीक उसी तरह जैसे रिलायंस का जियो हुआ था। पोरबंदर में रवि जगदंबा नाम का शख्स लंबे समय से गोलगप्पे बेचता है। रिलायंस जियो के अनलिमिटेड ऑफर से उन्हें नया बिजनेस आइडिया मिला। फिर क्या था उन्होंने भी अपने ग्राहकों को भरपेट मनमाना गोलगप्पा का ऑफर दे डाला। उनकी स्कीम के मुताबिक एक बार सौ रुपए दीजिए और जितना मन चाहे गोलगप्पा खाइए। इसके अलावा महीने का ऑफर भी है, इसके लिए आपको हजार रुपए चुकाने होंगे, और महीनेभर मनभर गोलगप्पे का स्वाद ले सकते हैं।

खुशखबरी ! अगर आप भी iPhone खरीदना चाहते हो तो ऐसा मौका दोबारा नहीं मिलेगा

Image
आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने हाल ही में शानदार पेशकश के साथ अपने iPhone 8 और iPhone 8 Plus को भारत में लांच कर दिया है। जो बिक्री के लिए उपलब्ध है। iPhone 8 और आईफोन 8 प्लस के लिए रिलायंस डिजिटल आउटलेट, जियो स्टोर और जियो कॉम पर नए आईफोन 8 के ऑर्डर लेगी। यहां कंपनी कैशबैक के साथ बायबैक ऑफर भी दे रही है। यहां कंपनी आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की प्री-ऑर्डर बुकिंग करने वाले ग्राहकों को खरीदारी पर 10,000 रुपए का कैशबैक दे रह है। इसके लिए आपको सिटीबैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। भारत में नए आईफोन की कीमत की बात करे तो आईफोन 8 के 64GB मॉडल की कीमत 64,000 रुपए, 256GB वेरिएंट की कीमत 77,000 रुपए बताई गयी है। आईफोन 8 प्लस की कीमत की बात करे तो इसके 64GB वेरिएंट की कीमत 73,000 रुपए तथा 256GB वेरिएंट की कीमत 86,000 रुपए बताई गयी है। साथ ही कंपनी आईफोन के लिए फ्री डेटा के साथ स्‍पेशल पैक भी ऑफर कर रही है। वहीं आईफोन खरीदने वाले ग्राहक को बायबैक ऑफर भी मिल रहा है। यदि ग्राहक एक साल बाद फोन वापस कर देते हैं तो उन्हें 70 फीसदी कैशबैक मिलेगा।

पत्नी पति रात को रजाई में सो रहे थे

Image
टीचर – आज मैं तुमसे सवाल पूछुंगी पप्पू – जी पूछिये टीचर – आप से मिलकर ख़ुशी हुई ऐसा किसने कहा ? पप्पू – जी ख़ुशी के पापा ने ख़ुशी की मम्मी से कहा टीचर बेहोश !!                          *********** पत्नी पति रात को रजाई में सो रहे थे अचानक कमरे में – “किट किट” की आवाज आने लगी पत्नी – उठो देखो चूहा कपडे कुतर रहा है पति – कमीनी सारी रजाई तूने खींच ली सर्दी में मेरे दांत किटकिटा रहे हैं !!

भारतीय गाइड़ किसी विदेशी पर्यटक को दिल्ली घुमा रहा था

Image
एक बार की बात है भारत में एक भारतीय गाइड़ किसी विदेशी पर्यटक को दिल्ली घुमा रहा था। . भारतीय गाइड ने कहा:- "यह हमारा संसद भवन है।" विदेशी पर्यटक ने कहा:- बस....? इतना बड़ा तो हमारे यहाँ पिज्जा होता है।" भारतीय गाइड चुप रहा और उसे आगे ले गया। . फिर बोला :-"यह है हमारा लाल किला। विदेशी पर्यटक बोला:- बस....? इतना तो हमारे यहां बर्गर होता है।" भारतीय गाइड को गुस्सा तो बहुत आ रहा था मगर वह चुप रहा। . भारतीय गाइड उसे आगे कुतुब मीनार दिखाने पहुँचा। विदेशी पर्यटक ने पूछा, :-"ये क्या है?" . भारतीय गाइड बोला, :-"ये तुम्हारे पिज्जा ऒर बर्गर पर टोमेटो सास डालने की बोतल है।

अच्छा हैँ कि सभी देवी देवता भारत में ही हुऐ है

Image
लड़कियों को पार्लर में घुसने से पहले उनका ब्वाय फ़्रेंड नहीं पहचान पाता... और पार्लर से निकलने के बाद आधार कार्ड और ड्राइविंग लाईसेंस डिपार्टमेंट वाले नहीं पहचान पाते...।।। बड़ी पिराबलम है जी...                           *********** अच्छा हैँ कि सभी देवी देवता भारत में ही हुऐ है। अगर विदेशो में हुए होते तो घर की औरते कहती, लन्दन वाले भेरूजी की मानता पूरी करने जाना हैं। जापान वाली माताजी के दर्शन करने जाना है। ऑस्ट्रेलिया वाले ठाकुर जी के दर्शन करने जाना है। पति की तो बारह बजा देती!!

खैरियत पूछने का ज़माना गया साहब

Image
4G शक्ति हमें देना Data Phone का Signal कभी कमजोर हो ना हम रहे Coverage में हर कदम पे… भूल कर भी, हम Offline हो ना…                        ************ खैरियत पूछने का ज़माना गया साहब आदमी Online दिख जाये तो समझ लेना सब ठिक है, भगवान हमें Online रखें…

पत्नी चांदनी रात में अपने पति के साथ लेटी थी...!

Image
पत्नी चांदनी रात में अपने पति के साथ लेटी थी...! . . . . . . पत्नी – जानू तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है...? . . . . . . . . पति – मुझे तुमसे जुडी हर चीज़ अच्छी लगती है डार्लिंग... पत्नी – जैसे कि...बताओ ना...? . . . . . पति – जैसे तुम्हारी छोटी बहन प्रिया... तुम्हारी मौसी की लड़की शालू.. तुम्हारी मामी की लड़की शीतल.. तुम्हारी बुआ की लड़की नेहा.. तुम्हारे पडोसी की बेटी ममता.. तुम्हारी सहेली पिंकी.. . पति के दोनों घुटनों और जबडे का इलाज Apollo मैं चल रहा है !!

ये है दुनिया की टॉप 5 अट्रैक्टिव लेडी, इनकी एक झलक के लिये मरते है लोग

Image
दुनिया में खूबसूरत महिलाओं की कमी नहीं है। कई महिलाएं अपनी नैचुरल ब्युटी के लिए फेमस हैं तो कई अपने परफैक्ट फिगर के लिए। हाल में ही दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट जारी हुई है, जिनमें से ज्यादातर एक्ट्रेस और मॉडल है। 1. एलेक्जेंड्रा ददारियो एलेक्जेंड्रा एक फेमस एक्ट्रेस है। 31 वर्षीय एलेक्जेंड्रा न्यूयॉर्क की रहने वाली है। इनकी आंखें सभी को आकर्षित करती है। एलेक्जेंड्रा 20 फिल्मों में काम कर चुकी है। 2. मोना अबु हम्ज 45 साल की मोना हम्ज दुनिया की सबसे खूबसूरत मुस्लिम महिलाओं में से एक है। वह एक टीवी शो से काफी पॉपुलर हुई थी। 3. डकोटा जॉनसन डकोटा जॉनसन एक मॉडल और एक्ट्रेस है। वह 23 फिल्मों में काम कर चुकी है। इसके अलावा वह कई टीवी शो में भी नजर आ चुकी है। 4. इम जिम अह 25 साल की इम जिम नाना के नाम से फेमस है। वह एक्ट्रेस के साथ-साथ एक बेहतरीन सिंगर है। साल 2011 में इम जिम ने एक फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। 5. लिजा सोबेरानो लिजा सोबेरानो अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है। कैलिफोर्निया की रहने वाली लिजा एक अमेरिकन मॉडल और एक्ट्रेस है। वह कई टी

भोजपुरी फिल्मो में इस एक्ट्रेस का नाम ही चलता है, नहीं किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम

Image
भोजपुरी फिल्म हिट हो जाती है एक्ट्रेस पाखी हेगड़े के नाम से ही। पाखी एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस है जिनको उनके नाम से ही निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्मों में साइन कर लेते हैं। सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली पाखी ने भोजपुरी फिल्मों के अलावा मराठी फिल्मों में भी काफी नाम कमाया है पाखी एक्ट्रेस श्रीदेवी के नाम से मशहूर हैं। 'भईया हमार दयावान' मनोज तिवारी की फिल्म से पाखी भोजपुरी सिनेमा में आई। यह फिल्म बहुत सुपरहिट रही जिसके कारण पाखी के पास कई और फिल्में आ गई। पाखी हेगड़े ने स्टार ऑफ द बॉलीवुड अमिताभ बच्चन के साथ भोजपुरी फिल्म 'गंगा' में उनके साथ काम किया। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार 'निरहुआ' के साथ भी पाखी हेगड़े ने 'निरहुआ रिक्शावाला', 'जिगरवाला' और 'राजा बाबू' जैसी कई सुपरहीट फिल्मों में काम किया।

आप सोच नहीं सकते यह टैलेंट दिल्ली की लड़कियों के खून में होता है

Image
दिल्ली की लड़की का रहन-सहन, बातचीत करने का ढंग और तरीका बिलकुल अलग और बिंदास होता है। दिल्‍ली की लड़कियों में कुछ कॉमन बातें होती हैं। कुछ ऐसी बातें जो दिल्ली की लड़की की रग-रग में बसती हैं।तो चलिए जानते हैं कि वो क्‍या बातें हैं जो दिल्ली की लड़की को खास बनाती हैं..... 1. दिल्‍ली की लड़कियों को सबसे ज्‍यादा स्‍ट्रीट फूड पसंद होता है। ऑफिस या कॉलेज से छूटते ही ये गर्ल्‍स सबसे पहले गोल गप्‍पे खाने जाती हैं। दिल्‍ली की लड़कियों के दिल में बसता है चटपटा स्‍ट्रीट फूड। 2. दिल्‍ली की लड़कियों की खासियत होत है कि ये सड़क पर चलते हर शख्‍स को भईया कह कर बुलाती हैं। ऑटो वाला हो या रिक्‍शा वाला या फिर बस का कंडक्‍ट इनके लिए हर कोई भईया ही होता है। 3. दिल्‍ली की लड़कियां जुगाड़ से काम करने में सबसे आगे होती हैं। पुरानी चीज़ों को नया बनाने का जुगाड़ हो या पसंद न आने पर किसी चीज़ को किसी और को चेप देने का जुगाड़। लोगों से अपना काम निकलवाने में भी ये कोई न कोई जुगाड़ लगा ही लेती हैं। 4. दिल्‍ली की लड़कियां पार्टी करने में सबसे आगे होती हैं। पार्टी का नाम सुनते ही जैसे इनकी तैयारियां शुरु

लिपस्टिक के कलर से पता चलता है लड़कियों का स्वभाव

Image
क्या आप जानते है कि जो भी महिलाएं अलग-अलग तरह की लिपस्टिक लगाती है उन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी सोच आखिर कैसी होगी।  महिलाएं हर तरह की लिपस्टिक लगाना पसंद करती है। लिपस्टिक महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाती है। लेकिन लिपस्टिक का गहरा संबंध यौन जीवन से भी होता है। शोध में पता चला है कि महिलाएं अपनी यौन जीवन के अनुसार ही लिपस्टिक के रंग का चुनाव करती हैं। जानकारी के अनुसार महिलाओं की लिपस्टिक के रंग से आप उनके यौन जीवन के बारे में जान सकते हैं।शोधकर्ताओं का कहना है कि महिलाएं अपने लिपस्टिक को रंगों को देखकर नहीं खरीदती बल्कि वे अपनी यौन इच्छा को ध्यान में रखकर लिपस्टिक चुनाव करती है। इसके अलावा कॉफी कलर और लाइट शेड्स कलर को पसंद करने वाली महिलाएं यौन जीवन के भरपूर मजे लेती हैं। जैसै चॉकलेट कलर के लिपस्टिक पंसद करने वाली महिलाओं को लाल, गुलाबी रंग भाते हैं और सेक्स को भी काफी इंजॉय करती हैं। इसके अलावा अपने पसंदीदा खाने के रंग के अनुसार भी महिलाएं अपने लिपस्टिक के रंग का चुनाव करती हैं। 

तो यह राज़ है श्रद्धा कपूर की सभी फिल्में हिट होने के पीछे

Image
टोटका करते हैं बॉलीवुड के जाने माने चरित्र अभिनेता शक्ति कपूर अपनी बेटी श्रद्धा कपूर की फिल्म को हिट बनाने के लिये । श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ प्रदर्शित हो गयी है। यह फिल्म चेतन भगत की उपन्यास हॉफ गर्लफ्रेंड पर आधारित है। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर भी मुख्य भूमिका में है। फिल्म को सफल करवाने के लिए श्रद्धा के पिता शक्ति एक खास टोटका करते हैं। जिससे श्रद्धा की फिल्म सुपरहिट होती है। टोटका यह है कि जब श्रद्धा की कोई फिल्म रिलीज होती है तो वो फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखते हैं वो भी देश की राजधानी दिल्ली में। जिसके चलते उन्होंने दिल्ली में शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ देखी। और अब उनका मानना है कि जब भी वह ऐसा जिस किसी भी फिल्म के साथ करते हैं वो फिल्म हिट हो जाती है। श्रद्धा कपूर ने कहा ‘पापा अभी दिल्ली में है और उन्होंने फिल्म का फस्र्ट डे,फस्र्ट शो देखा है क्योंकि उनका एक वहम है कि जो भी फिल्म वो दिल्ली में देखते हैं वह फिल्म लोगों को पसंद आती है। मुझे बहुत अच्छा लगता है जब मेरा काम मेरे परिवार को पसंद आता है। पापा फिल्म देखकर बहुत खुश हुए

माइग्रेन की समस्या का रामबाण इलाज़ है ये उपाय

Image
देशभर में आज माइग्रेन की बीमारी से बड़ी तादाद में लोग जूझ रहे हैं यह कहना गलत नहीं होगा। लोग अपनी भाग-दौड़ भरी जिंदगी में खुद को स्वस्थ रखने के लिए समय नहीं निकाल पाते और कई बीमारियों के शिकार बन जाते हैं जिनमें से एक माइग्रेन भी है। वहीं कई लोग इसका इलाज कराते हैं लेकिन फिर भी राहत नहीं मिल पाती। ऐसे में आप इन तरीकों को आजमाकर इस बीमारी से निजात पा सकते हैं आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में। 1. एल्कोहॉल लेने से आपको अचानक सिर में दर्द होने की समस्या हो सकती है ऐसे में इसे न लेना ही बेहतर विकल्प है। वहीं अगर आप एल्कोहॉल ले रहे हैं तो ध्यान रहें आप उसे कम मात्रा में ले। 2. एक्सपर्ट्स का मानना है कि माइग्रेन की समस्या उन लोगों को ज्यादा होती है जो सही नींद नहीं लेते। पर्याप्त नींद लेकर आप अपनी माइग्रेन अटैक से बच सकते हैं। 3. स्ट्रेस माइग्रेन के प्रमुख कारणों में से एक है। ऐसे में आप तनाव लेने का रिस्क नहीं ले सकते। अपना लाइफस्टाइल बेहतर बनाकर आप तनाव से दूर रहने की कोशिश करें। 4. अपने डॉक्टर से सलाह लेकर इनका इस्तेमाल करें। हर्बल न्यूट्रिशन सप्लीमेंट्स माइग्रेन का ट्रीटमें

सेलेना गोमेज की ये हॉट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर लगा रही है आग

Image
अमेरिका की पॉप सिंगर सेलेना गोमेज की कुछ तस्वीरें इंस्टा पर देखने को मिल रही है। अमेरिका की पॉप सिंगर सेलेना गोमेज की कुछ तस्वीरें इंस्टा पर देखने को मिल रही है, जिन्हे लाइक्स के आधार पर चुना गया है। दरअसल एक रैंकिंग आई है जिसमें इंस्टा पर अबतक की पांच तस्वीरों को चुना गया है। अापको बता दें कि इन पांचों तस्वीरों को सबसे ज़्यादा लाइक्स के आधार पर चुना गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि पांचों तस्वीरें सिर्फ और सिर्फ सेलेना गोमेज की हैं। यह उनके लिए बेहद खुशी की बात है।