Posts

Showing posts from October 8, 2017

लड़किया ऐसे तैयारी करती है गर्लफ्रेंड से पत्नी बनने की

Image
लड़की के आपने कई रूप देखे होंगे। एक महिला अपने जीवन में कई तरह के रोल अदा करती है कभी बीवी, तो कभी माँ, तो कभी बहन। ऐसे ही एक पत्नी बनने से पहले इस महिला के जीवन में एक ख़ास आदमी आता है बॉयफ्रेंड। यदि आप गर्लफ्रेंड ही बनी रहेगी तो आपकी शादी संकट में आ सकती हैं 1.  मां बनने की कोशिश: मानाकि शादी के बाद आपका अपने पति पर हक़ बढ़ गया है लेकिन आप उन पर इतना भी हुकुम ना चलाये कि आप उनकी पत्नी से उनकी माँ बन जाए। 2.  चिपकी न रहें: पहले जब आप गर्लफ्रेंड थी तो आपको अपने बॉयफ्रेंड के साथ ज्यादा टाइम नहीं मिलता होगा लेकिन अब जब आप पत्नी बन गई है तो आप उनके साथ जितना चाहे रह सकती है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप उन से 24 घंटे चीपकी ही रहे। 3.  परफेक्ट लाइफ: यदि आप सोच रही है कि अब शादी हो जाने के बाद आपकी लाइफ परीकथाओं जैसी परफेक्ट होगी तो ज्यादा उमीदे ना रखे। शादी के बाद हर किसी के जीवन में उतार चढ़ाव आते है। 4. re फीलिंग्स: अपने घर से किसी दूसरे घर आना और सब के साथ एडजस्ट करना मुश्किल होता है। इसलिए जब भी आपका दिल टूटे, किसी से लड़ाई झगड़ा हो या कोई अनबन हो तो अपने दिल की बात अपने पति से श

पद्मावती का ट्रेलर तो आपने देखा ही होगा, पर ये बात नोटिस नहीं की होगी

Image
दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावती' लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पद्मावती’ का दमदार ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया। इसके बाद तो फिल्म की रिलीज का इंतजार और बढ़ गया है  रॉयल लुक में दीपिका इतनी जम रही हैं कि देखने वाले बस देखते रह जाएं। लेकिन इस लुक को कैरी करने वाली दीपिका ही जानती हैं कि इसके लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है। दीपिका पादुकोण ने अपने इस लुक और करैक्टर के लिए कड़ी मेहनत की है। शूटिंग के दौरान वो इतने वजनदार गहने और कपड़ों से लदी रहती थी कि आप जानकार हैरान हो जाएंगे। बॉलीवुडलाइफ.कॉम की खबर के मुताबिक फिल्म में दीपिका पादुकोण ने जो लहंगा पहना है उसका वजन 20 किलो है। इसमें से 4 किलो तो सिर्फ दुपट्टे का वजन है। इसके अलावा दीपिका ने 11 किलो की ज्वेलरी पहनी है यानी दीपिका ने रानी ‘पद्मावती’ का गेटअप पाने के लिए 35 किलो का वजन हर समय उठाए रखा। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज़ होनी है। ये कहानी रानी पद्मिनी और महाराजा रतन सिंह की है। मगर फिल्म में तीसरा शख्स अलाउद्दीन खिलजी

लड़कियां अपने पार्टनर से उम्मीद करती है की बिना बताये ही समझे उनकी ये बाते

Image
लड़कियां अपने मन की बात हर किसी से शेयर कर लेती हैं लेकिन लड़के जल्दी किसी से अपनी बात नहीं कह पाते। एेसे में लड़के चाहते हैं कि सामने वाला खुद उसकी बात को समझे। एेसी कई बातें होती है जो मर्द चाहते है कि उनका पार्टनर बिना कहे समझ लें। इससे उनको खुशी होती है और रिलेशन भी मजबूत होता है। 1. लड़किया तकलीफ में होने पर रोकर अपना दर्द जाहिर कर लेती है लेकिन लड़के अपनी तकलीफ को जाहिर करने के लिए रोते नहीं है। वो चाहते है कि उनका पार्टनर खुद उनकी तकलीफ को समझे। 2. अगर आपके पार्टनर में कुछ कमियां है तो किसी और पुरुष के साथ उनकी तुलना न करें। आपके एेसा करने पर वो आपको शिकायत तो नहीं करते लेकिन यह जरूर चाहते है कि एेसा न हो। 3. अक्सर लड़कियों को शिकायत होती है कि उनका पार्टनर उन्हें समय नहीं देता। किसी रिलेशन में होने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि वो सारा समय आपको दें। एेसे में लड़के चाहते है कि आप इस बात को बिना कहें समझे और उन्हें थोड़ा स्पेस दें। 4. मर्द को अपने पार्टनर से दूर हो जाने का डर होता है। इसी कारण वो कहीं बातें रहते भी नहीं है। वो चाहते है कि उन बातों को उनका पार्टनर खुद

OPPO लॉन्च किया दमदार कैमरे के साथ यह शानदार स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Image
OPPO ने अपनी सेल्फी सेंट्रिक सीरीज F3 में एक और वेरिएंट F3 Lite (A57) को Vietnam में पेश किया है। कंपनी चीन से बाहर भी अपनी मार्केट को स्ट्रोंग करना चाहती है, जिसके चलते इस फोन को पेश किया गया है। F3 Lite (A57) डिजाइन के मामले में F3 की ही तरह है। आइए जानें क्या है इस फोन की खासियत और इसकी कीमत... इस स्मार्टफोन की खासियत इसका 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है, जिसमें ब्यूटीफाई 4.0 इफेक्ट भी हैं। कैमरे में रिमूवल टूल भी है जिससे आप बैकग्राउंड ब्लर कर सकते हैं। फोन में आगे की तरफ एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ एक 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। फिंगरप्रिंट सेंसर को होम बटन में ही इंटिग्रेट किया गया है। अगर बात करें फोन की स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 5.2-इंच आईपीएस एलसीडी डिसप्ले एचडी रेजोल्यूशन (1280 x 720p) पिक्सल के साथ दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन का डिसप्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन से लैस है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 435 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में 2900 एमएएच की बैटरी है। ओपो F3 ब्लैक और गोल्ड कलर वेर

बेटा, इस मंगलवार को छुट्टी लेकर घर आ जाना

Image
माँ का फ़ोन आया, "बेटा, इस मंगलवार को छुट्टी लेकर घर आ जाना, कुछ जरूरी काम है।" . . "मम्मी, Coaching में बहुत Urgent_Topic है, Sir छुट्टी नहीं देंगे " आँखों से अंगारे बरसाते हुए रावण जैसे प्रतीत हो रहे Sir की तरफ देखकर मैं जल्दी से फुसफुसाया। . . "वो एक रिश्ता आया था तुम्हारे लिये, बड़ी सुंदर_लड़की है, सोच रही थी कि एक बार तुम दोनों मिल लेेते तो..." . . "अरे माँ, बस इतनी सी बात, तुम कहो और मैं ना आऊँ, ऐसा हो सकता है भला?" मन में फूट रहे लड्डूओं की आवाज छिपाते हुए मैंने जवाब दिया। . . Sir को किसी तरह टोपी पहनाकर, तत्काल कोटे में रिजर्वेशन कराने के बाद सोमवार की रात घर पर पहुँचा। . . माँ ने कुछ ज्यादा बात नहीं की, बस खाना परोसा और दूसरे दिन जल्दी उठ जाने को कहा। . . सुबह के 4 बजे तक तो नींद आँखों से कोसों दूर थी, फिर आँख लगी तो सुबह 7 बजे मोबाइल के अलार्म के साथ ही नींद खुली। . . माँ ने चाय देते हुए कहा, "बाथरूम में कपड़े रखे हैं, बदलकर आ जाओ।" . . बाथरूम में पुरानी टी-शर्ट और शॉर्ट्स देखकर दिमाग ठनका

B.Tec करना भी आजकल अपने आप में हिम्मत का काम है

Image
एक गर्म चाय की प्याली हो  कोई उसको पिलाने वाली हो... . चाहे गोरी हो या काली हो सीने से लगाने वाली हो.... . प्रस्तुत पद्यांश में कवि घनघोर Single है , और वह Gf चाहता है ।                           ************ ट्रेन में सफर कर रहे बाप ने अपने बेटे से मूँगफली बेच रहे युवक की और इशारा करते हुए कहा ~ देख बेटा देख अगर तो पढ़ाई नही करेगा तो इसी अनपढ़ की तरह मूँगफली बेचेगा .. .. मूँगफली बेचने वाला - अनपढ़ कोन बोला रे ....! हरामखोर मैने B.Tec की है B.Tec ......मैकेनिकल से !! पूरी ट्रेन में सन्नाटा !!

एक लड़की तोता खरीदने बाज़ार एक दुकान में गई

Image
एक लड़की तोता खरीदने बाज़ार एक दुकान में गई और एक बोलने वाला तोता पसंद का लिया । लड़की तोते से : ये बताओ मैं कैसी लग ही हुँ । तोता : बहुत आवारा सी लग रही हो । लड़की को गुस्सा आया। तोते का मालिक दूकानदार भी गहाकी खराब होते देख कर गुससे में आ गया, और तोते को पानी में गौता दिया और कहा ” अब अगर तुम ने गलत बात की तो पानी में डूबो दूंगा ।” तोते ने ठीक बात करने का वादा कर लिया । लड़की तोते से फिर बोली । “अच्छा यह बताओ अगर घर में एक मै हूँ ,और एक आदमी हो , वो आदमी कौन हो सकता है ? “ तोता बोला : “आपका पति ।” लड़की : और अगर मेरे साथ दो आदमी हो तो दूसरा आदमी कौन होगा ? “ तोता : दुसरा आप का देवर ।” लडकी : “अगर तीन हो तो ? तोता : आपका पति ,आपका देवर ,आपका ससूर । लड़की : “अगर चार हो तो ? तोता : ( मालिक की तरफ़ देखकर ) पानी ला बे लड़की आवारा है मैने पहले ही बता दिया था ।”

इस तरह की लड़किया प्यार में हो जाती है पूरी तरह पागल

Image
वास्तव में हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी जिंदगी में ऐसा पार्टनर आए जो उसके लिए परफेक्ट मैच साबित हो सके। देखा जाए तो सबकुछ स्वभाव और आपसी समझ पर निर्भर करता है, लेकिन दूसरी तरफ समुद्रशास्त्र में राशिनुसार स्वभाव के बारे में बताया गया है। इसके अनुसार अगर आप इन कर्क राशि की लड़कियों से शादी करते हैं, तो आपके जीवन में खुशहाली रहने के साथ किस्मत भी चमक जाएगी...... कर्क राशि वाली लड़कियां बहुत भावुक होती हैं, प्यार हो या शादी अगर इनके भीतर अपने साथी को लेकर भावनाएं उत्पन्न हो जाएं, तो फिर उस रिश्ते को अंत तक निभाती हैं। एक और खास बात है जब ये किसी से प्यार करती हैं,  तो उस प्यार की भी कोई सीमा नहीं होती है। साथ ही अपने पार्टनर के लिए ये लड़कियां पूरी तरह समर्पित रहती हैं। अगर इनका साथी शर्मीला है तो उसे पास लेकर आने के लिए ये खुद ही आगे बढ़ती हैं, लेकिन अगर साथी भी शारीरिक आकर्षण पसंद करता है, तो ये दोनों मिलकर बेहतरीन पल जी सकते हैं। अब जीवनसाथी को खुश करने के बाद दूसरी जिम्मेदारी परिवार और बच्चों को लेकर बनती है। बच्चों की छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखने, घर के बड़ों का ध्यान रखना इन्हें स

लड़का-लड़की बस स्टाप खड़े थे।

Image
लड़का-लड़की बस स्टाप खड़े थे। लड़का बोला : अच्छी लिपस्टिक है। लड़की : थैंक्स… लड़का : बालियां अच्छी है। लड़की : थैक्स… लड़का : नैकलेस भी प्यारा है। लड़की : थैक्स भैया… लड़का : कमाल है फिर भी चुडै़ल लग रही हो।                               ************** लड़की : तुम जानते हो पापा ने बोला कि , फैल हुई, तो Rikshawle से शादी करा देंगे । लड़का : Tenshon मत लें । मेरे पापा ने बोला , फैल हुआ तो Ricksha ही खरीद देंगे तुझे !!

पप्पू पहली बार एक लड़की को लेकर घर में आया

Image
पप्पू पहली बार एक लड़की को लेकर घर में आया, पिता – कौन है ये लड़की ? पप्पू – ये मेरी गर्लफ्रेंड है, पिता – ok दूसरे दिन, पप्पू किसी दूसरी लड़की के साथ, पिता (गुस्से में) – कौन है ये लड़की ? पप्पू – रिश्ता वही, आइटम नई।                           ************* एक आदमी प्रार्थना कर रहा था ! तभी वहाँ भगवान प्रकट हुए और बोले : “मन्नत मांगो “ आदमी बोला : “मुझे शादी–शुदा से अविवाहित बना दो  “ प्रभु बोले : “बेटा, मन्नत मागो . जन्नत नहीं !”

एक चिड़ियाघर में एक तोते के पिंजरे के बाहर लिखा था

Image
एक चिड़ियाघर में एक तोते के पिंजरे के बाहर लिखा था — “english, हिंदी और haryanvi बोलने वाला तोता”. एक आदमी ने इस बात को टेस्ट करने के लिए तोते से पहले ENGLISH में पूछा :- हू आर यू ? तोता — आई ऍम पैरेट। आदमी (हिंदी में) — तुम कौन हो? तोता — मैं एक तोता हूँ। आदमी (इस बार haryanvi में)– तूं कूण स रै ? तोता — मैं तेरा फुफा दो बार बता लीया समझ ना आता के…

अगर आपके फ़ोन से कॉन्टैक्ट नंबर हो गए हैं डिलीट, तो ऐसे करे रिकवर

Image
अगर आप भी एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है कई बार ऐसा होता है की आप मोबाइल फोर्मेट करते है तो आपके सारे कॉन्टैक्ट्स डिलीट हो जाते है जिसके के कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है या फिर कभी आपका फ़ोन ख़राब हो जाता है और वह बन नही पता है तो आप अपने सभी कॉन्टैक्ट्स को खो देते है। आज जान लीजिए कि फोन के कॉन्टेक्ट्स को दोबारा रिस्टोर कैसे किया जाता है। इसके लिए सिर्फ आपकी जीमेल आईडी की जरूरत होगी। 1. सबसे पहले अपने ब्राउजर में नई गूगल कॉन्टेक्ट्स वेबसाइट खोलें। यहां उसी अकाउंट से लॉगिन करें, जिसके कॉन्टेक्ट्स वापस पाना चाहते हैं। 2. वेबसाइट खोलने के बाद लेफ्ट साइट पर मौजूद मेन्यू ऑप्शन पर जाएं और मोर बटन पर क्लिक करें। 3. अब आपको रीस्टोर कॉन्टेक्ट्स का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। 4. यहां आप टाइम फ्रेम के आधार पर डिलिट हुए कॉन्टेक्ट्स रिस्टोर कर सकते हैं। अब आपके सारे कॉन्टेक्ट्स दोबारा आ जाएंगे। 5. बता दें कि गूगल कॉन्टेक्ट्स के जरिए आप सिर्फ 30 दिनों के अंदर डिलिट हुए कॉन्टेक्ट्स को ही रीस्टोर कर सकते हैं।

जाने कौन है रोहिंग्या मुस्लिम और आजकल कैसे बना हुआ है चर्चा का विषय

Image
रोहिंग्या समुदाय को अराकानी भारतीय भी कहा जाता है. ये म्यांमार के अराकान या रखाइन इलाके में रहते हैं. इनकी कुल संख्या करीब 10 से 13 लाख के बीच है. इनमें बहुसंख्यक मुसलमान हैं, इसलिए इन्हें रोहिंग्या मुसलमान कहा जाता है. यों इनके बीच एक छोटी संख्या हिंदुओं की भी है. म्यांमार के सन 1982 के राष्ट्रीयता कानून के उपबंधों के कारण ये नागरिकता से वंचित हो गए हैं. हालांकि इनका इतिहास आठवीं सदी से शुरू होता है, पर म्यांमार ने जिन आठ प्रजातियों को अपना मूल निवासी माना है, उनमें इनका नाम नहीं है. म्यांमार सरकार मानती है कि ये लोग बांग्लादेश से आए हैं. वह इन्हें रोहिंग्या नहीं बंगाली कहती है. इन लोगों के खिलाफ 1978, 1991-92, 2012, 2015 और 2016-17 में सैनिक कार्रवाइयाँ भी की गईं. रोहिंग्या संगठन अराकान रोहिंग्या नेशनल ऑर्गनाइजेशन म्यांमार के भीतर आत्म निर्णय के अधिकार की माँग कर रहा है. म्यांमार सरकार का आरोप है कि रोहिंग्या लोगों को भड़काने के लिए इस्लामी कट्टरपंथियों के अंतरराष्ट्रीय संगठन भी सक्रिय हैं. इनके बीच अराकान रोहिंग्या सॉल्वेशन आर्मी (एआरएसए) नाम से एक संगठन भी बना है, जिसे हरकाह

मैंने अपनी बीवी को मार डाला।

Image
एक बार छगन अपनी बीवी के साथ कहीं जा रहा था। रास्ते में उसे एक दोस्त मिला जिसे पुलिस ने पकड़ रखा था। छगन ने उससे पूछा, “क्या हुआ?” दोस्त: मैंने अपनी बीवी को मार डाला। छगन: सजा कितनी मिली? दोस्त: 6 हफ्ते। छगन ने आव देखा ना ताव पुलिस की पिस्तौल छीनी और अपनी पत्नी को गोली मार दी। फिर पुलिस से बोला, “चलो मैं भी चलता हूँ, 6 हफ्ते की तो बात है।” . . . . दोस्त: अबे ये तुमने क्या किया? पूरी बात तो सुन लेता 6 हफ्ते बाद मुझे फांसी है।

मरते समय पति ने अपनी पत्नी से कहा

Image
मरते समय पति ने अपनी पत्नी से कहा- मेरे मरने के बाद तुम रामलाल से शादी कर लेना | पत्नी ने आश्चर्य से पूछा – रामलाल से , लेकिन वह तो आपका सबसे बडा दुश्मन हैं | पति ने कहा – हां , मैं उससे बदला लेना चाहता हूं |                     *********** नवविवाहित जोडा जब हनीमून मनाने के लिए हिल स्टेशन के एक होटल में पहुंचा तो मैनेजर ने दूल्हा को देखते ही उसका नाम रजिस्टर में लिख दिया | दुल्हन -खुशी के मारे मैनेजर से पूछा -क्या मेरे पति इतने मशहुर हैं कि आपको उनका नाम -पता पूछने की जरुरत ही नहीं पडी? मैनेजर – बात असल में यह है देवी जी , आपके पति हमारे होटल में हर वर्ष हनीमून मनाते है |

मज़ेदार जोक्स ! आज पता चला दुनिया सच में गोल है

Image
बॉस (सेक्रेटरी से): तुम और मैं एक हफ्ते के लिए लंदन जा रहे हैं। ज़रूरी मीटिंग है। सेक्रेटरी (पति से): ऑफिस के काम से मुझे बॉस के साथ एक हफ्ते के लिए लंदन जाना है। जरूरी मीटिंग है। पति (अपनी गर्लफ्रेंड से, जो एक टीचर है): मेरी बीवी एक हफ्ते के लिए बाहर जा रही है। उसके जाते ही तुम घर आ जाना।  गर्लफ्रेंड (स्टूडेंट्स से): बच्चो, मैं एक हफ्ते के लिए बाहर जा रही हूं, इसलिए तुम्हारी एक हफ्ते की छुट्टी। एक स्टूडेंट (अपने पिता से, जो कि बॉस है): डैड, मेरी एक हफ्ते की छुट्टी है। मैं घर आ रहा हूं, आप कहीं मत जाना। बॉस (सेक्रेटरी से): मेरा बेटा आ रहा है। लंदन जाना कैंसल। सेक्रेटरी (पति से): लंदन जाना कैंसल हो गया। पति (गर्लफ्रेंड से, जो कि टीचर है): पत्नी नहीं जा रही। हमारा प्रोग्राम कैंसल। टीचर (स्टूडेंट्स से): बच्चो, आपकी छुट्टियां कैंसल। स्टूडेंट (पिता से, जो कि बॉस है): पापा, मैं नहीं आ सकता। छुट्टियां कैंसल हो गईं। . . . . बॉस (सेक्रेटरी से): मेरा बेटा नहीं आ रहा, हम एक हफ्ते के लिए लंदन जा रहे हैं!

सोशल मीडिया कंडोम पैकेट्स पर ये नाम हो रहे हैं वायरल

Image
सोशल मीडिया के लिए किसी भी चीज को कुछ ही समय में बड़ा बना देना कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसे में आज हमारे सामने कुछ ऐसी इमेजेज आई है जोकि बड़ी कम्पनियो के नाम के साथ ही उनकी टैग लाइन को भी अपने साथ लिए हुए है। जी हाँ, आज हम आपको कुछ कंडोम के पैकेट्स लेकर आए है जिनपर नामी कम्पनियो के नाम लिखे हुए है और साथ ही टैग लाइन भी लिखी हुई है। लेकिन सही कहे तो यह केवल फन के लिए बनाया गया है जिसका कम्पनी से कोई संबंध नहीं है। तो चलिए देखिए फोटोज.....

भारत में ऐसी जगह भी है जहाँ गुरूत्वाकृष्ण बल भी करता है उल्टा काम

Image
आज तक हमने सृष्टि के नियमों के अनुसार भारी भरकम वस्तु को उपर से नीचे की तरफ आते देखा है। लेकिन इस जगह पर बंद गाड़ी भी नीचे से अपने आप ऊँचाई की तरफ चढ़ जाती है। पानी की बोतल से लेकर बड़े बड़े पत्थर भी अपने आप ऊँचाई की तरफ लुढ़कते है। इस जगह पर कुदरत के सारे नियम उल्टे हो जाते है। यह जगह भारत में जम्मू कश्मीर के लेह ग्राम में पड़ती है। जिस जगहों (मेगनेट हिल) के नाम से जानते हैं। यहाँ हमको कुदरत की सुन्दर सी जगह और नया नियम देखने को मिलता है। जहाँ हर वर्ष दुर दुर से पर्यटक आकर इस प्रकृति के नियम को परखते है। यह जगह अपने आप में कई अनोखा राज समेटी हुई है। विज्ञान कहता है कि इस जगह पर गुरूत्वाकृष्ण बल उल्टा हो जाता है। जिसके कारण निचे पड़ी हुई वस्तु उपर की तरफ लुढकना शुरू हो जाती है। विज्ञान की भाषा में कहा गया है कि गुरूत्वाकृषणा बल हमेशा वस्तु को अपनी और खिंचता है। लेकिन यहां पहाड़ी क्षेत्र होने कारण, कुदरत के सारे नियमों के अनुसार संसार की अन्य जगहों से भिन्न हैं। यही कारण है कि यहाँ गुरु त्वाकर्षण बल उल्टा काम करता है। परंतु सच्चाई यह है कि सृष्टि के इस नियम को लेकर कोई भी विज्

अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ टाइम बीताना चाहते हो तो करे यह आसान उपाय

Image
किसी भी रिश्ते को जरुरत है कि छोटी से छोटी चीजों का ध्यान रखना। तभी वह निखर कर आता है।  अगर आपको नहीं समझ आ रहा है कि कैसे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समय बीताएं। जिससे कि आपके रिश्ते में और प्यार बढ़े। अगर आपको नहीं समझ आ रहा है कि कैसे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समय बीताएं। जिससे कि आपके रिश्ते में और प्यार बढ़े। जानिए ऐसे ही कुछ टिप्स के बारें में। जिन्हें अपनाकर आप अपने पार्टनर के साथ ज्यादा टाइम व्यतीत कर सकते है।  1. इंटरटेंनमेंट पार्क में कपल्स की एंट्री हमेशा फ्री होती है। गर्मियों के मौसम में आप इन जगहों पर जाकर अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीता सकते है। जो कि आपके प्यार को और गहरा करेगा। 2. आप चाहे तो कुंकिग क्लासेज ज्वॉइन कर सकते है। अगर आप दोनों में से किसी की भी यह हॉबी है, तो जरुर ज्वॉइन करें। जिससे कि आप एक-दूसरे के हुनर को पहचान सकें। जिससे कि भविष्य में आपके लिए फायदेमंद होगा। 3. अगर आपको कॉकटेल्स का शौक है, तो आप घर में ही इसका मजा ले सकते है। इसके लिए शाम ढलने के बाद एक टेबल को डेकोरेट करके अपने पार्टनर के साथ बैठे। इसके साथ ही आप स्नैक्स या ऐसी ऐसा कुछ

शानदार फीचर के साथ शाओमी ने लॉन्च किया अपना सबसे महंगा फोन Mi MIX 2

Image
चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (xiaomi) ने मंगलवार को नया स्मार्टफोन Xiaomi Mi MIX 2 लॉन्च कर दिया है। पिछले कुछ महीनों में शाओमी की तरफ से पेश किया गया Mi सीरीज का यह दूसरा स्मार्टफोन है. चीन में इस फोन को कंपनी पहले ही लॉन्च कर चुकी है। वहां के मार्केट में भी इस फोन को काफी पसंद किया गया था। न्यू लॉन्च फोन को कंपनी ने कई खूबियों के साथ लॉन्च किए गया है। दिल्ली में अयोजित किए गए लॉन्चिंग इवेंट में Mi MIX 2 से मंगलवार को पर्दा उठाया गया।  इसे एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधाकारिक वेबसाइट Mi.com से खरीदा जा सकता है। इस फोन में 5.99 इंच की बेजललेस फुल एचडी LCD डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में फेशियल रिकॉग्निशन भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड नूगट 7.0, 2.45GHz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का Sony IMX386 सेंसर वाला रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्र

पठान अपनी बीवी की कब्र पे ज़ोर-ज़ोर से पंखा चला के रो रहा था

Image
सेठ ( नौकर से ) :  जरा देखना तो कितना टाइम हो रहा है ? नौकर : मुझे टाइम देखना नहीं आता सेठ : अच्छा कोई बात नहीं यह देखकर बताओ कि बड़ी सुई कहा है और छोटी सुई कहाँ है ? नौकर : दोनों सुइयां घड़ी में हैं !!                                  ************* पठान अपनी बीवी की कब्र पे ज़ोर-ज़ोर से पंखा चला के रो रहा था किसी ने कहा : इतनी मोहब्बत , या अल्लाह पठान बोला : मरने वाली कह गई थी , मेरी कब्र की मिट्टी सूखने के बाद ही दूसरा निकाह करना पता नहीं कौन साला रोज 2 बाल्टी पानी डाल जाता है ?

एक बूढ़ी औरत फिल्म देखने गई

Image
एक बूढ़ी औरत फिल्म देखने गई वो कभी 15 मिनट में कभी 20 मिनट में कोल्ड ड्रिंक की कैन में मुँह लगाती और फिर कैन वहीं रख देती। पास बैठा राजू यह देखकर परेशान हो गया , उसने कैन उठाई और एक बार में ही खाली कर दी और बोला – ऐसे पी जाती है कोल्ड ड्रिंक आंटी जी। बुढ़िया – लेकिन बेटा तुमसे किसने कहा कि कैन में कोल्ड ड्रिंक थी मैं तो उसमें पान थूक रही थी।                             ************ जर्नलिस्ट : आंटी आपके बेटे को गूगल में नौकरी मिल गई, कैसा लग रहा है आपको ? माँ : ठीक है , पर थोड़ी मेहनत और कर लेता तो सरकारी नौकरी मिल जाती !!

भगवान ने हमारी दो उंगलियों के बीच में जगह क्यों दी है ??

Image
भगवान ने हमारी दो उंगलियों के बीच में जगह क्यों दी है ?? क्योंकी , आपकी जिंदगी में कोई आये , आपके हाथों को पकड़े और प्यार से कहे…… ? ? ? ? ? ” ले बीड़ी पीले ” कछू ना रखौ जिंदगी में !!                                ********** पेन खो जाये तो नया ले सकते हो , मगर उसका ढक्कन खो जाये तो नया नहीं ले सकते इसलिए लाइफ में एक बात याद रखना . . . . Pen हमेशा ” टीचुक-टीचुक वाला ही लेना !!

पार्टनर के पीरियड्स के दिनों में हमेशा ये बाते कभी नहीं भूलनी चाहिए

Image
यह महीने का वो दौर जिसमें महिलाएं अति पीड़ा और चिड़चिड़ेपन से गुजरती है। इस दौरान महिलाओं के अंदर कई बदलाव आते हैं। बात-बात पर उन्हें गुस्सा आता है, मूड में परिवर्तन आता है। ऐसे में मर्दों को यह समय बोझ की तरह लगने लग जाता है और उन्हें समझ नहीं आता कि वो क्या करें? अगर आप भी इस समस्या से जूझते हैं तो हम आपको बताने जा रहे वो चीजें जिसे करने से आपकी जिंदगी में भी सुकून होगा और आपकी साथी भी आपसे खुश रहेगी...... 1. जब वह आपसे अपनी समस्‍या के बारे में बातें करे, तो उसे सुनिये और समझने की कोशिश कीजिये कि उसे कैसा फील हो रहा होगा। ऐसा करने से उसे अच्‍छा लगेगा। उनकी हर जरूरत को पूरा करने की कोशिश करें। 2. घर के कामों में उसका हाथ बटाएं जैसे, कपड़े धोना, बरतन या फिर कुछ घरेलू काम को करें। इंतजार ना करें कि वह आपसे कहेगी और तब आप बिस्‍तर से उठेंगे। 3. उन दिनों वह आपसे जो कुछ भी बोले, उसे दिल पर ना लें। हो सकता है कि वह उस समय बहुत बुरी बन जाती हो, लेकिन अगर आप उसके साथ धैर्य बनाए रखेंगे तो, वह आपको और प्‍यार तथा सम्‍मान देगी। 4. पीरियड्स की वजह से उसका पहले से ही मूड खराब है और ऊपर स

OMG ! पहली बार कपडे उतारने पर लड़कियों के दिमाग में आती है ये बाते

Image
जब दो जिस्म एक-दूसरे के करीब आते हैं तो दोनों के मन में एक अजब सी कशमकश रहती है। मर्द के मन में तो खुद को नग्न करने में शर्म नहीं आती लेकिन महिलाओं के मन में हजारों सवाल घूमते हैं। महिलाएं कोशिश करती हैं कि जब वो कपड़े उतारें तो कमरे में लाइट बंद हो। ताकि उनके शरीर की कमियां देखकर उनके साथी का मूड टर्नऑफ न हो जाए। छोटे स्तन- हर लड़की अपने शरीर के इस अंग के लिए खास चिंतित रहती है। हर महिला को पता है महिलाओं का यह अंग मर्दों को खासा भाता है ऐसे में अगर वो उनके नग्न होने पर या जानेंगे कि उनके यह अंग उनकी कल्पनाओं के मुकाबले छोटा है तो उन्हें कैसा लगेगा और खुद को भी शर्म आएगी। शरीर पर बाल- हर लड़की  के लिए हर बार हेयरलेस होना नामुमकिन है। ऐसे में महिलाओं के मन में यह डर हमेशा सताता है कि वो अगर उनके शरीर में बाल देखेंगे तो क्या सोचेंगे। अगर आपके मन में भी यही ख्याल आता है और अगर  आप अपने साथी के साथ पहली बार एक हसीन शाम की गवाह बनने जा रही हैं तो ऐसे में बालों को अलविदा कह दें। ज्यादा भारी या ज्यादा कमजोर होना- किसी भी चीज की अति बुरी ही होती है। अगर आप हद से ज्यादा मोटी हैं तो भ

सपना चौधरी ने बिग बॉस में खोले अपनी ज़िन्दगी के कई राज़

Image
हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी अपने गानों और डांस की वजह से उत्तर भारत समेत पूरे देश में खास पहचान रखती हैं। सपना चौधरी के फैन्स उन्हें देखती है दीवाने हो जाते हैं और उनके साथ झूमने लगते हैं।  'बिग बॉस सीजन 10' में उनकी एंट्री की खबरें उड़ी थीं, लेकिन वे आई नहीं थी. लेकिन 'बिग बॉस-11' में वे एंट्री कर रही हैं। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कह दिया है कि वे बिल्कुल भी फेक नहीं रहेंगी। उनकी कोशिश रहेगी कि जैसी वे असल जिंदगी में वैसी ही वहां भी दिखें। सपना ने अपने प्यार के बारे में बताया कि उनको एक लड़का पसंद है। लेकिन, जिन लड़कों ने मुझे पसंद किया वो मुझे पसंद नहीं आए  और मैंने जिसे पसंद किया वो किसी काम का नहीं है। मैं शादी नहीं करना चाहती, क्योंकि मेरा फोकस पैसा है। सपना ने आगे अपने दोस्तों के बारे में बताया कि उनके दोस्त काफी कम हैं। स्कूल के दिनों में भी ज्यादा लोगों से दोस्ती नहीं हुई। लड़कियां अक्सर स्कूल में सीरियल की बातें करती थीं, इसलिए वो मुझे कभी पसंद नहीं आई। सपना चौधरी ने ये भी बताया कि उनके पिता की मौत कैसे हुई थी। सपना ने कहा, ‘मेरे पिता की मौत क

अक्सर लड़किया ही क्यों करती है बेवफाई, कारण जानकर दंग रह जायेंगे

Image
क्या आपने कभी ये सोचा है कि अक्सर लड़के ही प्यार में धोखा क्यों खाते हैं? आखिर उन्हें ही प्यार में बेवफाई क्यों सहनी पड़ती है? वैसे ऐसा होने की कई वजहें हो सकती हैं और यहां कुछ ऐसी ही वजहों का जिक्र है जिन्हें जानकर आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे। वैसे सामान्य तौर पर किसी भी रिश्ते के टूटने की सबसे प्रमुख और बड़ी वजह विश्वास की कमी होती है। आपने भी कई ऐसे कपल देखे होंगे जो छोटी-छोटी बातों को जरिया बनाकर अपने पार्टनर से ब्रेकअप कर लेते हैं. ब्रेकअप के बाद लड़के-लड़की दोनों एक दूसरे की तस्वीर, फ़ोन नंबर, मेसेजेस, ईमेल आदि डिलीट करने लग जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है ज़्यादातर ब्रेकअप लड़कियों की वजह से होते हैं?  अधिकतर ब्रेकअप की वजह लड़कियां होती हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि हाल ही में किये गए एक सर्वे के अनुसार लड़कियों की वजह से ज़्यादा ब्रेकअप होते हैं। इस सर्वे के मुताबिक जो महिलाएं अक्सर ओर्गेज्म महसूस करने की बात स्वीकारती हैं उनकी संख्या अपने पार्टनर को धोखा देने की सबसे ज़्यादा होती है। सर्वे के अनुसार ऐसी महिलाएं बहुत ख़तरनाक होती हैं और वह अपने पार्टनर को कभी भी धोखा दे सकती हैं।

क्या आपको पता रेल की आखिरी बोगी के आखिर में X क्यों अंकित होता है?

Image
हर रोज़ ट्रेन से लाखों लोग सफ़र करते हैं. पर क्या अपने कभी ट्रेन की आखिरी बोगी को ध्यान से देखा है? शायद नहीं, बहुत लोगों ने ट्रेन के आखरी डिब्बे को कभी गौर से देखा या पढ़ा नहीं होगा। हम आखिरी बोगी की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि रेलगाड़ी के आखिरी डिब्बे पर कोई न कोई निशान ज़रूर होता है। यह निशान इसलिए बनाया जाता है ताकि ट्रेन के कर्मचारियों को पता चल सके की पूरी ट्रेन जा चुकी है। रेलगाड़ी के आखिरी डिब्बे पर कोई निशान जरूरी है ताकि उनपर नज़र रखने वाले कर्मचारियों को पता रहे कि पूरी गाड़ी गुज़र गई है। सफेद या लाल रंग से बना यह बड़ा सा क्रॉस आखिरी डिब्बे की निशानी है। इसके अलावा अब ज्यादातर गाड़ियों में अंतिम बोगी पर बिजली का एक लैम्प भी लगाया जाता है, जो रह-रहकर चमकता है। पहले यह लैम्प तेल का होता था, पर अब यह बिजली का होता है। इस लैम्प को लगाना नियमानुसार आवश्यक है। इसके अलावा इस आखिरी डिब्बे पर अंग्रेजी में काले या सफेद रंग का एलवी लिखा एक बोर्ड भी लटकाया जाता है। एलवी का मतलब है लास्ट वेहिकल। यदि किसी स्टेशन या सिग्नल केबिन से कोई गाड़ी ऐसी गुजरे जिसपर लास्ट वेहिकल न हो तो माना जा

भारतीय सेना की सबसे पुरानी रेजिमेंट की कुछ अनसुनी बाते

Image
राजपूताना राइफल्स, भारतीय सेना का एक सैन्य-दल है। इसकी स्थापना 1775 में की गई थी, जब तात्कालिक ईस्ट इंडिया कम्पनी ने राजपूत लड़ाकों की क्षमता को देखते हुए उन्हें अपने मिशन में भर्ती कर लिया। यह भारतीय सेना का सबसे पुरानी राइफल रेजीमेंट है। सन् 1945 से पहले इसे 6 राजपूताना राइफल्स के तौर पर जाना जाता था क्योंकि, इसे तब की ब्रिटिश इंडियन आर्मी के 6 रेजिमेंट्स के विलय के बाद बनाया गया था। राजपूताना राइफल्स को मुख्य रूप से पाकिस्तान के साथ युद्ध के लिए जाना जाता है। बता दे कि राजपूत रेजिमेंट और राजपूताना राइफल्स दो अलग-अलग आर्मी यूनिट हैं।  1921 में इसे ब्रिटिश इंडियन आर्मी के तौर पर विकसित किया गया था। 1953-1954 में वे कोरिया में चल रहे संयुक्त राष्ट्र संरक्षक सेना का हिस्सा थे. साथ ही वे 1962 में कौंगो में चले संयुक्त राष्ट्र मिशन का भी हिस्सा थे।1945 से पहले इसे 6 राजपूताना राइफल्स के तौर पर जाना जाता था क्योंकि, इसे तब की ब्रिटिश इंडियन आर्मी के 6 रेजिमेंट्स के विलय के बाद बनाया गया था। 1953-1954 में राजपूताना राइफल्स कोरिया में चल रहे संयुक्त राष्ट्र संरक्षक सेना का हिस्सा थ

आपने कोहिनूर का नाम तो सुना होगा पर इन बातो से अनजान होंगे आप

Image
कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर हीरा है। मूल रूप में ये 793 कैरेट का था. अब यह 105.6 कैरेट का रह गया है जिसका वजन 21.6 ग्राम है. एक समय इसे दुनिया का सबसे बड़ा हीरा माना जाता था। इस वक्त कोहिनूर हीरा ब्रिटेन के राजपरिवार के पास है। लंदन टॉवर, ब्रिटेन की राजधानी लंदन के केंद्र में टेम्स नदी के किनारे बना एक भव्य किला है जिसे सन् 1078 में विलियम द कॉकरर ने बनवाया था। राजपरिवार इस किले में नहीं रहता है और शाही जवाहरात इसमें सुरक्षित हैं जिनमें कोहिनूर हीरा भी शामिल है। कोहिनूर के बारे में पहली जानकारी 1304 के आसपास की मिलती है, तब यह मालवा के राजा महलाक देव की संपत्ति में शामिल था। इसके बाद इसका जिक्र बाबरनामा में मिलता है. मुगल शासक बाबर की जीवनी के मुताबिक, ग्वालियर के राजा बिक्रमजीत सिंह ने अपनी सभी संपत्ति 1526 में पानीपत के युद्ध के दौरान आगरा के किले में रखवा दी थी। बाबर ने युद्ध जीतने के बाद किले पर कब्ज़ा जमाया और तब 186 कैरेट के रहे हीरे पर भी कब्जा जमा लिया। तब इसका नाम बाबर हीरा पड़ गया था। इसके बाद ये हीरा मुगलों के पास ही रहा। 1738 में ईरानी शासक नादिर शाह ने मुगलिया सल्

बंता की पत्नी का रंग काला था

Image
बीवी : एक बात बोलूँ….?? संता : बोलो. बीवी : मारोगे तो नहीं….?? संता : नहीं बात तो बता, क्या है ?? बीवी : में प्रेग्नेंट हूँ.. संता : अरे वाह.. अच्छी खबर …. तू डर क्यों रही थी ? संता : कॉलेज के दिनों में पापा को बताया था तो बहुत मार पड़ी थी…” पति बेहोश !!                        ********** बंता की पत्नी का रंग काला था एक दिन उसने yellow साड़ी पहन रखी थी.. पत्नी– मैं कैसी लग रही हूँ.. बंता– ओये सदके जवाँ जैसे कोयले की ख़ान में आग लग गयी हो..

पप्पू ने रेडियो स्टेशन पर कॉल किया और पूछा

Image
पप्पू ने रेडियो स्टेशन पर कॉल किया और पूछा – क्या आप 94.3 FM से बोल रहे हैं. FM वाला – जी हाँ. पप्पू – क्या मेरी आवाज पूरा शहर सुन रहा है. FM वाला – जी हाँ. पप्पू – यानि घर में मेरी बहन जो रेडिओ सुन रही है उस तक मेरी आवाज पहुँच रही है FM वाला (गुस्से मैं) – हाँ भाई हाँ पप्पू – हेलो नेहा अगर मेरी आवाज सुन रही है तो मोटर चालू कर दे मैं ऊपर टॉयलेट मैं बैठा हूँ और पानी ख़त्म हो गया है और तेरा फ़ोन स्विच ऑफ आ रहा है ।

सुनिए मुझे आप अपना मोबाइल फोन देना जरा

Image
पत्नी :  सुनिए मुझे आप अपना मोबाइल  फोन देना जरा संता ‘ देता हूँ रूको जान  !! संता जल्दी जल्दी में मोबाइल फोन में  .. Delete videos.. Delete pictures .. Delete music .. Delete private folder .. Delete number .. Delete SMS .. Delete outgoing calls .. Delete incoming calls .. Delete mms .. Delete whatsapp .. Delete …. Delete …. Delete …. Delete …. Delete …. Delete …. Delete …. Delete …. FORMAT Memory card !! अच्छा ये तो बताओ करोगी कया तुम .? पत्नी  : मुझे टाइम देखना था ..  कितने बजे है अभी .. संता :  पूँछ भी तो सकती थी गंवार औरत !!

विराट कोहली भी कुछ नहीं लगते इस खिलाडी की कमाई के आगे

Image
दुनियाभर में आज भी फुटबॉल के लिए पागलपन की हद एक क्रेज है। एक तरफ जहां भारत में क्रिकेट का खेल लोकप्रिय है तो वही विदेशो में फूटबाल का जूनून लोगो के सिर चढ़कर बोलता है। पिछले सप्ताह 12 अगस्त से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की शुरुआत के साथ यूरोप में फुटबॉल का 2017-18 का सीजन शुरू हो गया है। अब यूरोप की दूसरी सबसे बड़ी लीग में से एक स्पेनिश लीग (ला लिगा) की बारी है। इसके बाद सितंबर से यूरोप की सबसे बड़ी लीग ‘चैंपियंस लीग’ खेली जाएगी। आइये जानते है नेमार और विराट कोहली की कमाई के बारे में - इन तीन लीग में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर ब्राजीलियन प्लेयर नेमार हैं। इस ब्राजीलियन प्लेयर की प्रोफेशनल लीग से होने वाली कमाई 4.1 करोड़ रुपए प्रति हफ्ते है। नेमार इस बार पीएसजी (पेरिस सैंट जर्मेन) क्लब के लिए खेलेंगे। इससे पहले तक वे बार्सिलोना के लिए खेलते थे। नेमार ने पीएसजी से 3100 करोड़ रुपए में करार किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले क्रिकेटर्स में से एक विराट कोहली की कमाई नेमार के सामने कुछ नहीं है। प्रोफेशनल क्रिकेट के अलावा विराट इंडियन प्री

रणवीर और दीपिका की ‘पद्मावती’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़

Image
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावती’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में दीपिका, शाहिद और रणवीर का लुक कैसा होगा यह तो पहले ही सामने आ गया था लेकिन अब ट्रेलर देखकर आप फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग कराने का विचार जरूर करेंगे। फिल्म में शाहिद कपूर का लुक जहां काफी चार्मिंग है वहीं रणवीर सिंह का खतरनाक विलेन लुक आपकी धड़कनें बढ़ाने के लिए काफी है।  बता दें कि इस फिल्म में रणवीर अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं दीपिका रानी पद्मावती के किरदार में नजर आएंगी। शाहिद कपूर राजा रावल रतन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं और अदिति कमला देवी के रोल में नजर आएंगी।  इस फिल्म के लिए इसकी कास्ट ने कड़ी मेहनत की थी. बताया जा रहा है कि फिल्म में रणवीर का किरदार एक क्रूर राजा के सामान है और इसलिए उन्होंने अपने आपको उस अंदाज में ढालने के लिए खुद को मानसिक तौर पर तैयार करना भी शुरू कर दिया था। इसके कारण वो मेंटली नेगेटिव जोन में चले गए और अब उनके दोस्तों ने उन्हें मनोचिकित्सक से उपचार करवाने की सलाह दी है। 

तो इस वजह से ब्वॉयफ्रेंड की महिला फ्रेंड्स से चिड़ती है लड़कियां

Image
आजकल लड़के गर्लफ्रेंड की बातों को मानकर फीमेल दोस्तों को नजरअंदाज करना शुरू कर देते हैं, लेकिन क्या कभी आपने इसकी वजह जानने की कोशिश की है। आज हम आपको उन वजह से रूबरू कराते हैं। किसी भी लड़की का उसके ब्वॉयफ्रेंड के साथ घुलना मिलना उन्हें फूटी आंख नहीं भाता है। 1. शारीरिक बदलाव: टीनएजर लड़कियों में इस उम्र में कई हारमोनल चेंज होते हैं। यही कारण होता है कि वो अपने रिश्ते को लेकर इतनी इन्सिक्योर रहती हैं। हालांकि उनके इस व्यवहार पर उनका कोई बस नहीं होता। 2. सेल्फ इमेज: लड़कियों को अक्सर ये डर बना रहता है कि कहीं उनका ब्वाय फ्रेंड दूसरी लड़की से इंप्रेस न हो जाए। जलन की ये भावना सामान्य ही नहीं बल्कि खूबसूरत लड़कियों में भी होती है। 3. फैमिली बैकग्राउंड: अगर किसी लड़की ने अपने घर में अपने माता-पिता को अक्सर झगड़ते हुए देखते है तो ये असुरक्षा की भावना उसके दिल में बस जाती है। उसे हर समय डर बना रहता है कि कहीं उसके साथ भी ऐसा ही न हो जाए। इसलिए वो हर वक्त अपने पार्टनर पर नजर रखती है।

वास्तु के अनुसार ये बाते कभी किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए

Image
वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी बातें होती है जिसे हमें किसी को नहीं बतानी चाहिए। इससे आपको कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको बता रहे है वास्तु के अनुसार किसी को नहीं भी नहीं बतानी चाहिए ये बाते :- 1. अपनी सैलरी या धन कि जानकारी किसी को नहीं देनी चाहिए। धन संबंधित जानकारी लोगों को देने से वे आपसे जान-पहचान बढ़ाकर आपका फायदा उठा सकते है। जिससे आपको नुकसान होगा। 2. अपने अपमान कि बातें किसी को नहीं बतानी चाहिए। कहा जाता है कि ऐसे में सामने वाला भी आपकी इज्जत नहीं करेगा. समय आने पर वह भी आपका अपमान कभी भी कर सकता है। 3. अगर आप दान करते है तो इसका गुणगान आपको किसी के सामने नहीं करना चाहिए। कहा जाता है कि इससे आपको इसका फल कभी नहीं मिलेगी। 4. गृह शांति के दोषों का वर्णन किसी से नहीं करना चाहिए। इससे गृह शांति के उपायों का फल आपको नहीं मिलेगा। 5. आपको अपनी आयु को गुप्त रखना चाहिए। आपकी आयु का पता लगने पर कोई इसे आपके विरोध में इस्तेमाल कर सकता है। 

कुछ नियम, जो न्यूटन भी न बता पाए…

Image
कुछ नियम, जो न्यूटन भी न बता पाए…!!! *नियम 1* अगर ब्रेड आपके हाथ से छूट जाये तो जमीन पर उसी तरफ से गिरेगा जिस तरफ मक्खन लगा हो ! *नियम 2* जब आपके हाथ ग्रीस या आटे से पूरी तरह सन चुके होंगे, तभी आपकी नाक में खुजली शुरू हो जाएगी ! *नियम 3* टेलीफोन का नियम, जब भी आप कोई राँग नम्बर डायल करेंगे, वह एन्गेज कभी नहीं मिलेगा। *नियम 4* whats app पर जब कोई मेसेज गलत ग्रुप में पोस्ट हो जाये उस वक्त नेट सबसे तेज चलता है… आपकी लाख कोशिश के बावजूद वह पलक झपकते ही पहुँच जाता है… और सही पोस्ट पर पहले 2 – 3 मिनट तक डमरू घूमता रहता है… उसके बाद ही मैसेज पहुँच पाता है ! *नियम 5* यदि आप एक लाइन में भीड़ देखकर किसी दूसरी लाइन में चले जाएं, तो वह लाइन तेज़ गति से आगे बढ़ने लगेगी, जिसमें आप पहले खड़े थे !

मैं तुम्हारे प्यार में लुट गई, बर्बाद हो गई, बदनाम हो गई।

Image
वृक्षारोपण के कार्यक्रम मेँ मंत्रीजी ने सुबह एक पौधा लगाया... दोपहर को उसे बकरा खा गया... और... शाम को मंत्रीजी उस बकरे को खा गए. पर्यावरण का संतुलन !                    ************* लड़की: मैं तुम्हारे प्यार में लुट गई, बर्बाद हो गई, बदनाम हो गई। लड़का: तो पगली मे कोन सा तूम्हारे प्यार मे कलेक्टर बन गया । पकौड़ी बेच रहा हूँ! 30 के 200 grm तू भी लेले || 

एक मशहूर प्रेरक वक्ता ने समारोह में कहा

Image
एक मशहूर प्रेरक वक्ता ने समारोह में कहा - . . "मैंने अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे साल उस औरत के बाहों मे गुजारे, जो मेरी पत्नी नहीं थी ...।" . . . . . सब एक दम से चुप हो गए। तब बात आगे बढ़ाते हुए कहा - "वह औरत मेरी माँ थी" . . वहाँ मौजूद एक नौजवान ने यही कथन अपने घर में दारू पीने के बाद आजमाना चाहा....। . . . किचन में काम कर रही पत्नी के पास जाकर बोला - " मैंने अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे बरस उस औरत के बाहों मे गुजारे जो मेरी पत्नी नहीं थी....।" . . . . . . . . . . . पर इसके बाद वह भूल गया और बुदबुदाया............. - . . . . . मुझे याद नहीं आ रही वो औरत कौन थी..... । बाद मे उसे जब होश आया तो वो अस्पताल में था। . . . उबलते हुए पानी के फेंके जाने से बुरी तरह झुलस गया था बेचारा . MORAL- यदि आप नकल नहीं कर सकते तो इस से बचिए !!