Posts

Showing posts from October 15, 2017

अगर आपभी पीते है बोतल से पानी तो एक बार यह खबर जरूर पढ़े

Image
आप जिस बोलत में रोज पानी पीते हैं और उसका उपयोग लंबे समय तक करते रहते हैं, क्या आपने कभी सोचा है इसके बार-बार उपयोग से कोई हानि तो नहीं हो रही है। आपको पता होना चाहिए अगर आप अपने पानी की बोतल को शेयर करते हैं तो हानिकारक बैक्टिरिया इसमें बढ़ता जाता है। आप पानी पीने के लिए प्लास्टिक के बोतल का उपयोग करते हैं और बार-बार उसका उपयोग में लाते हैं तो आप और आपके परिवार के सदस्य स्वास्थ्य संबंधी खतरे में पड़ सकते हैं। क्योंकि कुछ प्लास्टिक की बोतलों में केमिकल्स होते हैं जो आपके पीने के पानी में घुल जाता है। इसका मतलब यह नहीं होता है कि आप अपनी बोतल को फिर से उपयोग में नहीं ला सकते हैं। इसके लिए आपको स्वच्छता का ध्यान रखना होगा। इन दिनों प्लास्टिक की बोतलें पानी पीने के लिए काफी पॉपुलर हैं क्योंकि इसे कहीं भी ले जाने में सुविधाजनक होती है। अगर आप प्रत्येक दिन अपनी पानी की बोलत का बार-बार उपयोग करते हैं तो यह ध्यान रखें कि आप अपनी बोतल को गर्म साबुन पानी से धोएं और प्रत्येक यूज के बाद उसे सुखाएं। याद रखें, सभी प्लास्टिक की बोतलें जब पुन: उपयोग में लाया जाता है तो हाथ और मुंह से उसमें भ

पति और पत्नी में लड़ाई हो गयी पत्नी रूठकर मायके चली गयी

Image
पति और पत्नी में लड़ाई हो गयी पत्नी रूठकर मायके चली गयी बेचारे पति ने फोन किया ,, पति – जानू मुझे माफ़ कर दो वापस आ जाओ ना पत्नी – पहले जरा किचन से एक ग्लास लाओ और उसे जमीन पर पटक दो पति – पटक दिया पत्नी – अब जो कांच के टुकड़े हैं उनको फिर से जोड़ सकते हो क्या ? पति – जोड़ने की जरुरत नहीं है डार्लिंग ग्लास टूटा ही नहीं है क्योंकि गिलास स्टील का था  ? पत्नी – आप भी बड़े वो हो जी कल लेने आ जाना !!                           ************* बीवी – सुनो जी , . अगर आपके बाल इसी रफ़्तार से गिरते रहे तो , . मैं तुम्हें तलाक  दे दूंगी ,, . पति- हे ऊपर वाले, . मैं खामखाँ ही इन्हें बचाने की कोशिश कर रहा था !!

एक भिखारी ने एक घर के दरवाजे पर दस्तक दी।

Image
एक भिखारी ने एक घर के दरवाजे पर दस्तक दी। एक 37-38 साल की महिला ने दरवाज़ा खोला। भिखारी: “एक रोटी दे दो।” महिला: “शर्म नहीं आती, इतने हट्ठे-कट्ठे हो, कुछ काम-धाम क्यों नहीं करते?” भिखारी: “मैडम, आप भी तो इतनी सुन्दर गोरी-चिट्टी हैं, गजब का फ़िगर है, उम्र भी ज्यादा नहीं है। आप मुंबई जाकर हीरोइन क्यों नहीं बन जातीं?” . .. महिला: “ज़रा ठहरो, मैं अभी तुम्हारे लिए हलवा-पूड़ी बना के लाती हूँ।”

मैं एक लड़की से खूब हंसी-मजाक करता था

Image
मैं एक लड़की से खूब हंसी-मजाक करता था . खूब खुश रहता था . फिर एक दिन उसे मेरी खुशी बर्दाश्त नहीं हुई . और . उसने मुझे अपना पति बना लिया! ?                          ************ आजकल लड़के शादी के लिये लड़की देखने खुद नहीं जाते और अपने माँ बाप को भेज देते हैं., डरते हैं कहीं लड़की ये ना कह दे कि ये तो मेरी सहेली का Boyfriend है..!

OMG ! सिंगल लड़की हॉट कपल को देखकर ये सब सोचती है

Image
प्यार को लेकर सब लोगो की सोच अलग होती है , कुछ लोग प्यार को जिंदगी मानते हैं तो कुछ लोग टाइम पास, लेकिंग जब कोई सिंगल लड़की दूसरी लड़की को उसके पार्टनर के साथ देखती है तो उसके दिमाग में कुछ बातें आती हैं। 1. किसी कपल को एक दूसरे के साथ देखकर सिंगल लड़की को लड़कियों है की ये दोनों टाइम पास कर रहे हैं। 2. सिंगल लड़कियों को लगता है की ये कपल्स कुछ ही दिन ऐसे रहेंगें उसके बाद एक दूसरे से दूर होने के बहाने ढूंढेग़े, खासकर ये तब होता है जब उस लड़की का पहले बॉयफ्रेंड रहा हो । 3. पब्लिक प्लेस पे हाथो में हाथ डाले और किस करते देख कई लड़कियों को लगता है की इन्हें कोई और जगह नहीं मिली । 4. कई सिंगल लड़कियों को कपल्स को देखकर जलन भी होती है। 5. कपल्स को एक दूसरे का ख्याल रखता देख कर कई लड़कियां सोचती है की काश उनका भी कोई बॉयफ्रेंड होता जो उनका ख्याल रखता ।

तो इस वजह से रखा जाता है शादी के समय लड़के और लड़की की उम्र में अंतर

Image
पुराने समय के लोग शादी के समय दूल्हे और दुल्हन की उम्र में अंतर रखते थे। इसके पीछे कोई ना कोई कारण अवश्य होता था। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि शादी दो लोगों का नहीं ही मिलन ना होकर दो परिवार का मिलन होता हैं। आखिर ऐसी क्या वजह होती है जिसकी वजह से दोनों के बीच की उम्र में अंतर रखा जाता हैं। अगर दोनों की उम्र समान होगी तो दोनों के बीच झगड़े होने की सम्भावना अधिक  होती हैं। जिसकी वजह से दोनों के बीच तालमेल बैठाने में काफी समय लगता हैं। लडक़े की उम्र अधिक होने पर लडक़ी उसका आदर करती हैं और आपस में झगड़े होने की सम्भावना कम होती हैं। 1. जैसे-जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती हैं वैसे-वैसे व्यक्ति की सोच भी विकसित होती जाती हैं। वह किसी भी चीज के फायदें और नुकसान को भली प्रकार से समझ पाता हैं। इस वजह से आपस में संतुलन बना रहता हैं। 2. यह माना जाता है कि महिलाएं पुरुषों से जल्दी उम्रदराज दिखाई देने लगती हैं। इसलिए लडक़ी की उम्र कम होती हैं। साथ ही यह भी मानना है कि जॉब कर रहे लडक़े की उम्र ज्यादा नहीं मानी जाती हैं। 3. लड़कियों को अधिक भावुक माना जाता हैं। ऐसे में लडक़े की उम्र अगर लडक़ी से अध

इस विधि से करे गोवर्धन पूजा घर में होगी बरकार, आप हो जायेंगे मालामाल

Image
कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को गोवर्धन उत्सव मनाया जाता है। गोवर्धन को 'अन्नकूट पूजा' भी कहा जाता है। सामान्य भाषा में कहा जाए तो दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है। इस पर्व के दिन शाम के समय खास पूजा रखी जाती है। बता दें कि इसी दिन श्रीकृष्ण ने आज ही के दिन इंद्र का मानमर्दन कर गिरिराज की पूजा की थी। इस दिन मंदिरों में अन्नकूट किया जाता है। इस दिन गोबर का गोबर्धन बनाया जाता है इसका खास महत्व होता है। इस दिन सुबह-सुबह गाय के गोबर से गोबर्धन बनाया जाता है। यह मनुष्य के आकार के होते हैं। गोबर्धन तैयार करने के बाद उसे फूलों और पेड़ों का डालियों से सजाया जाता है। गोबर्धन को तैयार कर शाम के समय इसकी पूजा की जाती है। इस दिन घर के आंगन में गोबर से गोवर्धन का चित्र बनाकर उसकी पूजा रोली, चावल, खीर, बताशे, जल, दूध, पान, केसर, फूल आदि से दीपक जलाने के बाद की जाती है। गायों को स्नान कराकर उन्हें सजाकर उनकी पूजा करें. गायों को मिष्ठान खिलाकर उनकी आरती कर प्रदक्षिणा करनी चाहिए। गोवर्धन पूजा 2017 शुभ मुहूर्त :- सुबह का मुहूर्त- सुबह 06:28 बजे से 08:43 बजे तक शा

एक शराबी सड़क के किनारे बहुत ज्यादा पीने

Image
बुरा ना मानो होली है कह कर, मेरे पडोसी ने मुझ पर रंग फेंका था । कल मै भी बुरा ना मानो दिवाली है कह के, उस पर बम फेक दूंगा। फिर सारा मोहल्ला रात भर मुझे ढूंढेगा!                       ************* एक शराबी सड़क के किनारे बहुत ज्यादा पीने के कारण लगभग बेसुध सा पड़ा हुआ था. एक भले आदमी ने उसके पास आकर पूछा: आखिर इतनी ज्यादा पीनेकी क्या जरूरत थी ? शराबी: मजबूरी थी … पीने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था.. भला आदमी: आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी? शराबी: बोतल का ढक्कन गुम हो गया था..!

एक आदमी ने नारदमुनि से पूछा मेरे भाग्य में कितना धन है…

Image
एक आदमी ने नारदमुनि से पूछा मेरे भाग्य में कितना धन है… : नारदमुनि ने कहा – भगवान विष्णु से पूछकर कल बताऊंगा… : नारदमुनि ने कहा- 1 रुपया रोज तुम्हारे भाग्य में है… : आदमी बहुत खुश रहने लगा… उसकी जरूरते 1 रूपये में पूरी हो जाती थी… : एक दिन उसके मित्र ने कहा में तुम्हारे सादगी जीवन और खुश देखकर बहुत प्रभावित हुआ हूं और अपनी बहन की शादी तुमसे करना चाहता हूँ… : आदमी ने कहा मेरी कमाई 1 रुपया रोज की है इसको ध्यान में रखना… इसी में से ही गुजर बसर करना पड़ेगा तुम्हारी बहन को… : मित्र ने कहा कोई बात नहीं मुझे रिश्ता मंजूर है… : अगले दिन से उस आदमी की कमाई 11 रुपया हो गई… : उसने नारदमुनि को बुलाया की हे मुनिवर मेरे भाग्य में 1 रूपया लिखा है फिर 11 रुपये क्यो मिल रहे है…?? : नारदमुनि ने कहा – तुम्हारा किसी से रिश्ता या सगाई हुई है क्या…?? : हाँ हुई है… : तो यह तुमको 10 रुपये उसके भाग्य के मिल रहे है… इसको जोड़ना शुरू करो तुम्हारे विवाह में काम आएंगे… : एक दिन उसकी पत्नी गर्भवती हुई और उसकी कमाई 31 रूपये होने लगी… : फिर उसने नारदमुनि

एग्जाम आने वाले हैं आज हम इंग्लिश पढ़ेंगे

Image
आँख का डॉक्टर : (लेडी पेशेंट की आँखें चैक करते हुए) . . डॉक्टर : मैडम….अपने हसबेंड को जैसे देखती हो वैसे देखो। . लेडी : लेकिन क्यों ? डॉक्टर : आँखों मे आई ड्राप डालना है!                        ********** मैडम – एग्जाम आने वाले हैं आज हम इंग्लिश पढ़ेंगे बच्चे – ओके मैडम मैडम – A से Apple और बताओ A से ? पप्पू – A से मुझे ना देखो सीने से लगा लूँगा गेट आउट :B.C. !!

एक सुनार से लक्ष्मी जी रूठ गई ।

Image
एक सुनार से लक्ष्मी जी रूठ गई । जाते वक्त बोली मैं जा रही हूँ और मेरी जगह नुकसान आ रहा है । तैयार हो जाओ। लेकिन मै तुम्हे अंतिम भेट जरूर देना चाहती हूँ। मांगो जो भी इच्छा हो। सुनार बहुत समझदार था। उसने विनती की नुकसान आए तो आने दो । लेकिन उससे कहना की मेरे परिवार में आपसी प्रेम बना रहे। बस मेरी यही इच्छा है। लक्ष्मी जी ने तथास्तु कहा। कुछ दिन के बाद :- सुनार की सबसे छोटी बहू खिचड़ी बना रही थी। उसने नमक आदि डाला और अन्य काम करने लगी। तब दूसरे लड़के की बहू आई और उसने भी बिना चखे नमक डाला और चली गई। इसी प्रकार तीसरी, चौथी बहुएं आई और नमक डालकर चली गई । उनकी सास ने भी ऐसा किया। शाम को सबसे पहले सुनार आया। पहला निवाला मुह में लिया। देखा बहुत ज्यादा नमक है। लेकिन वह समझ गया नुकसान (हानि) आ चुका है। चुपचाप खिचड़ी खाई और चला गया। इसके बाद बङे बेटे का नम्बर आया। पहला निवाला मुह में लिया। पूछा पिता जी ने खाना खा लिया क्या कहा उन्होंने ? सभी ने उत्तर दिया-" हाँ खा लिया, कुछ नही बोले।" अब लड़के ने सोचा जब पिता जी ही कुछ नही बोले तो मै भी चुप

एक लड़की क पेट म दर्द होगा अर डाक्टर धौरै गई

Image
एक लड़की क पेट म दर्द होगा अर डाक्टर धौरै गई… डाक्टर :- रात नै के खाया था. छौरी :- रात को मैंने हैमबर्गर, फ्राइड राईस, कार्न पिज्जा, चिल्ली पनीर और थोड़ी चिल्ड कोक ली थी। डाक्टर :- फेसबुक कोन्या यो, साच्ची बता के खांया था। छौरी :- जी, बथुआ का रायता !!                        *********** अगर परीक्षा मे पेपर कठिन हो तो आंखें बंद करो. . गहरी सांस लो और जोर से कहो. . . ये विषय बहुत मजेदार है हम अगले साल इसे फिर से पड़ेगे !!

SBI में इंटरव्यू चल रहा था।

Image
SBI में इंटरव्यू चल रहा था। ब्रांच मेनेजर पहले सवाल का जवाब सुनकर ही 200 से ज्यादा लोगो को रिजेक्ट कर चूके थे। . अब अंतिम 3 बचे थे…. . मेनेजर – तुम्हारा नाम क्या है ? . कैंडिडेट 1 – सुरेश सिंह . मेनेजर – Get out. . मेनेजर – तुम्हारा नाम क्या है ? . कैंडिडेट 2 – my name is girish chandra joshi. . मेनेजर – दफा हो जाओ. . मेनेजर – तुम्हारा नाम क्या है ? . कैंडिडेट 3 – Silent . मेनेजर – मैंने पूछा what’s ur name ? . कैंडिडेट 3 – Still Silent . मेनेजर – अबे अपना नाम बता . कैंडिडेट 3 – Still No words. . मेनेजर – सर ! Plz अपना नाम बताइये। . कैंडिडेट 3 – मुझे नहीं पता, काउंटर नम्बर 4 में पूछिये। . मेनेजर – Excellent answer… . तुम SBI के लिए एकदम सही हो…तुम्हारी नौकरी पक्की। कल से ज्वाइन कर लो।

अक्षय कुमार और उनकी बेटी की ये तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर हो रही है

Image
बॉलीवुड अभिनेता   अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अपनी और बेटी नितारा की एक रंग-बिरंगी तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर के शीर्षक में उन्होंने लिखा, 'कभी वह मुझे मगरमच्छ बना देती है, तो कभी जोकर। लेकिन उसकी मुस्कान हम जो करते हैं, उसे सार्थक बना देती है। तस्वीर में एक तितली की पोशाक पहने नितारा अपने पिता को गुलाबी चश्मे पहनाते दिखाई दे रही हैं। नितारा की मां ट्विंकल खन्ना ने भी एक अन्य तस्वीर साझा की, जिसमें अक्षय अपनी बेटी के लिए मगरमच्छ बने दिखाई दे रहे हैं।   तस्वीरें देखिए...... 

क्या आप को पता है की सिर्फ मर्द ही क्यों होते है गंजेपन का शिकार

Image
जिंदगी की भाग-दौड़ में अपनी ग्रूमिंग की तरफ लोग कम ध्‍यान देते हैं, जिसकी वजह से उनकी बॉडी में कई बदलाव आने लगते हैं, जिसमें पुरुषों में गंजेपन की समस्‍या आम पाई गई है। ये नहीं है उम्रदराज लोगों के ही बालों को नुकसान हो रहा है, बल्कि युवाओं में भी गंजेपन की समस्‍या पाई गई है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं...... 1. पुरूषों में बाल झड़ने का सबसे बड़ा कारण एन्ड्रोजेनेटिक एलोपिला है। यह प्रॉबल्म बालों में डी.टी.एच हाॅर्मोन का बैलेंस बिगड़ने के कारण होती है। 2. लनाव बड़ने से हॉर्मोन्स का बैलेंस बिगड़ने लगता है और बाल तेजी से गिरने लगते है। 3. तम्बाकू में मौजूद निकोटिन के कारण ब्लड नर्व्स सिकुड़ने लगता है, जिससे शरीर का ऑक्सीजन लेवल कम होता है जो बालों को नुकसान पहुंचाता हैं। 4. ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करने से शरीर में टॉक्सिन्स बढ़ते हैं साथ ही आयरन ओर जिंक, पानी का कमी को हो जाती है जो बाल झड़ने का कारण बनते है। 5. गंजेपन के लिए जेनेटिक्स जिम्मेदार हो सकते हैं। अगर आपके परिवार में सभी के कम उम्र में बाल झड़ते है तो आपके साथ भी ऐसा हो सकता है। 

जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए अब बीएसएनएल भी आया मैदान में

Image
जियो और एयरटेल की राह पर चलते हुए BSNL ने भी आखिरकार 4जी मोबाइल लॉन्च कर ही दिया है। कंपनी ने माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर 4जी फीचर Bharat 1 फोन पेश किया है। इस फोन के साथ बीएसएनएल ने 97 रुपये का मासिक प्लान भी पेश किया है जिसके तहत सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा भी मिलेगा।  इसकी कीमत 2,200 रुपये रखी गई है। नए Bharat-1 फोन के साथ BSNL के 97 रुपये के टैरिफ में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा भी दिया जाएगा। ग्राहक इसे शुक्रवार 20 अक्टूबर से रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे। इस Bharat 1 फोन के खासियत की बात करें तो इसमें जियो फोन की तरह ही 2.4 इंच की डिस्प्ले, 512 एमबी रैम और 4GB स्टोरेज है। क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 22 भाषाओं का सपोर्ट, 2000mAh की बैटरी, डुअल सिम सपोर्ट है। हालांकि फोन बीएसएनएल के सिम के साथ मिलेगा लेकिन आप चाहें तो इसे बदल सकते हैं। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में VGA कैमरा है। इसके अलावा कंपनी के दावे के मुताबिक इस फीचर फोन पर 100 टीवी चैनल लाइव देखे जा सकते हैं। वहीं फोन में BHIM UPI पेमेंट ऐप प्री-लोडेड मिलेगा। य

इस वजह से शादीशुदा महिलाएं की और आकर्षित होते है आजकल के लड़के

Image
ऐसा कहा जाता है कि शादी के बाद लड़कियों के चेहरे पर काफी निखार आता है। शायद इसीलिए अधिकतर लड़कों को शादीशुदी महिलाएं ही पसंद आती है। ऐसा हम नहीं बल्कि एक शोध के मुताबिक, पुरूषों को शादीशुदा महिलाएं अधिक पंसद आती है और उन्हें डेट करने की इच्छा भी रखते है। अब बात आती है कि आखिर लड़कों को शादीशुदा औरतें ही क्यों पसंद आती है। शोध के अनुसार इसके पीछे कई कारण है आज हम आपको उन्हीं कारणोें के बारे में बता रहे है। 1. शादीशुदा महिलाएं में कुंवारी लड़कियों के मामले में अधिक आत्मविश्वास होता है। उनका यह आत्मविश्वास लड़कों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इतना ही नहीं बल्कि वह साइकोलॉजी को बेहतर ढंग से समझ सकती है।  2. कुछ लड़के उसी चीज पर आकर्षित होते है, जिसे पाना थोड़ा कठिन होता है। शायद इसी लिए कुछ लड़के शादीशुदा को अपनी ओर आकर्षित करने की इच्छा रखते है। इसके अलावा वह ज्यादा शोअप नहीं करती। 3. शादी के बाद महिलाओं में बहुत से हॉर्मोनल परिर्वतन आते है, जो उनकी स्किन को निकार देते है। इसके अलावा वह मानसिक रूप से भी काफी खुशमिजाज की हो जाती है, जो बात लड़कों को बहुत पसंद आती है। 4. शादीशुदा

दिवाली की रात करे ये टोटके चमक जायेगी आपकी किस्मत

Image
दिवाली का पर्व साल में आने वाले सभी पर्वो में सबसे शुभ माना जाता हैं। इस दिन किए गए सभी कार्य और मनोकामना पूर्ण होने के योग सबसे अधिक प्रबल होते हैं। आप सभी लोग दिवाली वाले दिन पूजा पाठ तो करते हैं ही, लेकिन यदि आप इस पूजा पाठ के साथ ये 15 टोटके भी कर लेंगे तो आपके जीवन की हर तरह की परेशानियां दूर होगी और आपको बहुत अधिक लाभ होगा। तो चलिए जाने दिवाली की रात कौन कौन से टोटके करने से किस किस समस्याओं का समाधान किया जा सकता हैं। 1. इस दिन अशोक के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं और पेड़ की पूजा करें। अगले दिन उस पेड़ की जड़ को लाकर घर या दुकान की तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से आपकी तिजोरी में धन की कमी नहीं होगी। 2. दिवाली के दिन आप लाल कपड़ें में 5 जोड़ी गोमती चक्र को बांध लें और उसे अपने घर की चौखट पर लटका दें। इससे आपके धन संबंधी कार्यों में लाभ होगा। 3. आप दिवाली के दीपक में तेल के साथ एक लौंग भी दाल लें और हनुमानजी की आरती करें। आप चाहे तो इस दीपक को हनुमानजी के मंदिर में जाकर भी जला सकते है। 4. रात को सोने से पूर्व किसी चौराहे पर एक दीपक जला दें। और ध्यान रहे की दीपक को पीछे मुड़कर

बॉयफ्रेंड होने के बावजुद दूसरे लड़कों से इसलिये इश्क लड़ाती है लड़किया

Image
प्यार भी एक अजीब रिश्ता है। पता नहीं कब किस पर दिल आ जाये। एक-दूसरे को डेट करने वाले कपल भी पार्टनर को छोड़ किसी और से फ्लर्ट करने लगते हैं। लड़कों के लिए तो कहा जाता है कि उनकी फितरत ही ऐसी होती है, मगर कुछ लड़कियां भी बॉयफ्रेंड होने के बावजूद दूसरों लड़कों को लाइन मारने से बाज़ नहीं आती है। 1. कुछ लड़कियां अटेंशन फोबिक होती हैं यानी वो चाहती हैं कि हमेशा कोई उनकी केयर करें और उन्हें तवज्जो दें। जब उनका बॉयफ्रेंड ये सब नहीं कर पाता तो वो दूसरे लड़कों की तरफ खिंचने लगती हैं। 2.  कई बार लोग रिश्ते में ताजगी बनाए रखने के लिए भी ऐसा करते हैं और फ्लर्ट करने को अच्छा भी मानते हैं। आपकी गर्लफ्रेंड सिर्फ मस्ती-मजाक के लिए किसी दूसरे को फ्लर्ट कर रही हो। 3. कई बार रिश्ते में होते हुए भी लड़कियां अकेला महसूस करती हैं, वो अपने बॉयफ्रेंड से किसी कारणवश अपने दिल की बात नहीं बता पाती। कई बार वो इनसिक्योर फील करने की वजह से भी दूसरे लड़कों की ओर अट्रैक्ट हो जाती है। 4.  यदि किसी लड़की का बॉयफ्रेंड बोरिंग है, तो यकीनन वो रोमांटिक ल़ड़के की तलाश में फ्लर्ट करना शुरू कर देती है, तो आप भी यद

OMG! जिन्ह पुरुष की छाती पर होते है अधिक बाल वो होते है ऐसे

Image
सामुद्रिक शास्‍त्र, भारतीय ज्योतिष का एक प्रमुख अंग है। इसके आधार पर विभिन्‍न अंगों की सरंचना को देख आप व्‍यक्ति के बारे में बता सकते हैं। किसी पुरुष के सीने को देखकर उसके बारे में कैसे आंकलन किया जा सकता है। क्‍या आपने कभी सोचा है कि मर्दों की छाती के बाल किस ओर इशारा करते हैं ? किसी पुरुष की छाती पर बहुत ज्‍यादा बाल होते हैं तो किसी की छाती पर कम बाल रहते हैं। 1. अब बात करते हैं छाती पर अधिक बाल वाले पुरुषों की, ऐसे पुरुषों को शारीरिक रूप से मजुबूत व बलिष्ट माना जाता है। लेकिन, ऐसे पुरुष अगर यदि मात्रा में नशीले पदार्थो का सेवन करें तो, इनका शरीर व धन बर्बाद होने में अधिक समय नहीं लगता। ऐसे पुरूष किस्मत के के सहारे लंबा हाथ मारने कि फिराक में रहते है।  2. इसके अलावा, अगर किसी पुरुष की छाती पर बहुत अधिक बाल न हो, तो ऐसे पुरुष धनवान, बुद्धिमान, विद्याप्रेमी व संगीतकार आदि प्रवृत्ति के होते है। ऐसी विशेषता वाले पुरुषों का कार्यक्षेत्र न्याय से संबंधित होता है। ऐसे पुरुषों की पत्नी अक्सर क्रोधी स्वभाव की देखी जाती हैं।  3. ऐसा व्यक्ति जिसकी छाती अन्दर की ओर थोड़ी झुकी हुई हो, उ

Jio के प्लान ने अगर किसी का सबसे ज्यादा नुकसान कराया है…

Image
Jio के प्लान ने अगर किसी का सबसे ज्यादा नुकसान कराया है… तो वह है, चोर लोग बैचारे जिस भी घर में चोरी करने जाते है, कोई न कोई आशिक जाग रहा मिलता है ।                                 ************ वैसे तो राधे माँ के आश्रम में पुरुषों का शोषण होता ही होगा… . . लेकिन मजाल है किसी की, जो कोई पुरुष इसका विरोध करें ।

मेरी Girlfriend ने मुझे घर बुलाया

Image
मेरी Girlfriend ने मुझे घर बुलाया मैं घर गया और Bell बजाई उसकी छोटी sister ने दरवाजा खोला वो बहुत सुन्दर थी ! वो मुस्करा के बोली आप बहुत smart हो, अभी घर में कोई नहीं हैं मैं अकेली हूँ ! मैं मुस्कराया और मैं Bike की तरफ वापस जाने लगा तो उसकी पूरी famly बहार आ गई ! मेरी सराफत की तारीफ करते हुए मुझे गले लगाया और कहा हमें ये रिश्ता मंजूर है . . . . . . अब मैं क्या बताऊँ?? के मैं Bike को lock करने गया था !!

मुझे मेरे अमेरिकन दोस्त का फोन आया, और पूछा

Image
1. वॉकिंग करने से चर्बी कम होती तो हाथी का वजन कम क्यों नहीं हुआ ? 2. दूध पीने से शरीर का विकास होता है, तो बिल्ली आज भी वर्षों से ऐसी ही क्यों है ? 3. रोज जल्दी उठने से घर में समृद्धि आती तो न्यूज पेपर बाँटने वाला Audi Car में घूमता… मेरा फर्ज था बताना, आप भी ज्यादा भ्रम में न पड़ो तो सही है.. – बाबा रामदेव का छोटा भाई आरामदेव                            ************** मुझे मेरे अमेरिकन दोस्त का फोन आया, और पूछा – What is Monkey bath in India? मैं तो सोच में पड़ गया, क्योंकि “Monkey Bath” का मतलब तो “बंदर स्नान” हुआ न… फिर अचानक से मोदी जी की याद आयी तो मैंने उसे कहा – अरे बेवकूफ, It is not “Monkey bath”, But It is “Man ki Baat”

शादी से पहले लड़कियों को अपने पार्टनर से पूछना चाहती ये सवाल

Image
हर किसी की जिंदगी में शादी का फैसला लेना बहुत बड़ा पड़ाव होता है। किसी को अपना जीवनसाथी बनाने से पहले सोच-विचार करना बहुत जरूरी होता है। लड़कियां शादी का प्रस्ताव स्वीकार करने से पहले लड़कों से ये सवाल जरूर पूछती हैं...  1. लड़कियां छोटी से छोटी फैमली में शादी करना पसंद करती हैं। ज्यादा बड़े परिवार से बचती हैं क्योंकि सबकी जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार नहीं होती। तो ये सवाल जरूर पूछती हैं। 2. शादी के बाद कई लड़कियों को अपना करियर छोड़ना पड़ता है इसलिए इस मामले पर पहले ही अपने फ्यूचर हसबैंड से जरूर पूछती हैं। 3. कई लड़कों को अपनी पत्नी का जींस और शॉर्ट्स पहनना पसंद नहीं होता इसलिए कपड़ों को लेकर किसी तरह का कोई ऑब्जेक्शन न हो, वो सवाल करती हैं। 4. आजकल लड़कियां लड़कों से खाना बनाना आता है या नहीं, यह जरूर पूछती हैं। अगर लड़के को खाना बनाना आता है तो शादी के बाद हेल्प कराने में मदद कर सकता है। 5. लडकी अपने होने वाले पार्टनर से यह पूछने से हिचकिचाती है कि क्या तुम्हारी कोई गर्लफ्रैंड थी? या अब भी है और तुम दोनों की दोस्ती कहां तक पहुची थी? 6. तुम्हारे अब तक सिंगल रहने का क

क्या आपको पता है बुधवार के दिन बेटियों को क्यों नहीं भेजना चाहिए ससुराल

Image
जैसा की हम सभी जानते हैं भारत एक परम्पराओं का देश है। यहाँ हम लोग तरह-तरह की परम्पराओं से बंधे हुए हैं। कुछ परम्पराएं तब से चली आ रही हैं कि उससे जुड़ा कोई इतिहास भी नहीं बचा हुआ है। भारत में शास्त्रों का बहुत ज्यादा महत्व होता है। शास्त्रों में कुछ ऐसे दिनों में बारे में बताया गया है, जिस दिन कुछ ख़ास शुभ काम को करनें से माना किया जाता है। इसमें यात्रा से लेकर कुछ खा काम तक शामिल हैं। आज हम आपको बुधवार से जुडी एक मान्यता के बारे में बतानें जा रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि बुधवार के दिन बेटियों को ससुराल नहीं भेजना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि बुधवार के दिन बेटी को विदा करना आपके लिए और आपकी बेटी के लिए काफी दुखदायी हो सकता है। खासतौर पर जब आपकी बेटी की बुध ग्रह दशा ठीक ना हो तो ऐसा भूलकर भी ना करें। यह भी माना जाता है कि बुधवार के दिन बेटी को विदा करनें से रास्ते में कोई दुर्घटना होनें की सम्भावना बनी रहती है। केवल यही नहीं यह भी कहा जाता है कि इससे बेटी के सम्बन्ध ससुराल में खराब हो जाते हैं। शास्त्र में इस अपशकुन से जुड़े कारकों के बारे में भी बताया गया है। एक पौराणिक मान्यता के अ

धनतेरस पर राशि के अनुसार करें इन चीजों की खरीददारी, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Image
दीपावली दीपोत्सव का त्यौहार है जिसकी शुरूआत धनतेरस के साथ होती है .. मान्यता है कि इस दिन खरीददारी करने से धनधान्य और सुख समृद्धी की प्राप्ति होती है। साथ ही अगर ज्योतिष की राय मान ली जाए तो धनतेरस के अवसर का पूरी तरह से लाभ ले सकते हैं। हर कोई अपने बजट के अनुसार दीवाली और धनतेरस की शापिंग में व्यस्त हो गए है। शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी और भगवान धन्वतरि को धन को देवता माना जाता है। इसके चलते लोग धनतेरस पर के मौके पर कुबेर और यम की पूजा करते है। आइए जानते हैं इस शुभ मुहूर्त पर किस वस्तु की खरीददारी आपके लिए लाभदायक रहेगी। 1. मेष राशि :- मेष राशि वालों के लिए सोना, चांदी के अलावा अगर इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना शुभ होगा। 2.  वृष राशि :- वृष राशि वालों के लिए धनतेरस के अवसर पर कपड़ा खरीदना शुभ होता है। इस राशि के जातकों को घर के बुजुर्गों के लिए कपड़ा जरूर खरीदना चाहिए।साथ ही ये लोग चांदी या तांबे के बर्तन भी खरीद सकते हैं । 3.  मिथुन राशि :- धनतेरस पर मिथुन राशि वालों के लिए सोने खरीदना शुभ रहता है.. इस राखि के जातक अपने सामर्थ्य अनुसार सोने को जेवर या सिक्कें खरीद सकते ह

लड़कियां को खुद को भी नहीं पता होती अपने बारे में ये बाते

Image
अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि लड़कियों को समझना बेहद मुश्किल काम हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह काम सिर्फ लड़कों के लिए ही नहीं खुद कई बार लड़कियों के लिए भी काफी मुश्किल हो जाता है। आपको यह जानकर बेहद हैरानी होने वाली है कि अपने बारे में ऐसी बहुत सी बातें होती हैं जो लड़कियां खुद नहीं जानती। 1. लड़कियों को अपने बारे में यह बात बिल्कुल नहीं पता होती कि वक्त पड़ने पर वह किसी प्रोफेशनल जासूस से भी अच्छा काम करती है। 2. लड़कियों को यह बात बिल्कुल पंसद नहीं होती कि कोई उनकी तुलना किसी दूसरी लड़की से करे। वह अपने मुंह से इस बात को कभी नहीं कहेंगी। 3. लड़कियों को जब कभी अपने दिल की बात किसी को बतानी होती है तो वह बोलने से ज्यादा इशारों में बात करना चाहती है। 4. लड़कियां अक्सर किसी को अपना दिल देने से पहले सोचने के लिए काफी समय लेती हैं हालांकि वह ऐसा क्यों करती हैं यह उन्हें भी नहीं पता होता। 5. लड़कियां खुद को कितनी भी बोल्‍ड और डेयरिंग कह लें लेकिन वह काफी इमोशनल होती हैं। वह जब पहली बार किसी से दिल लगाती हैं तो उस रिश्ते को पूरी ईमानदारी से निभाती है। 

ये हैं बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक, तलाक़ की रकम जानकार दंग रह जायेंगे आप

Image
बॉलीवुड में अक्सर रिश्ते टूटने की खबरें आती रहती हैं। बॉलीवुड की इस हसीन दुनिया में रिश्तों के बनने और टूटने का सिलसिला चलता रहता है। बॉलीवुड के इन स्टार्स ने शादी तो अपनी मर्ज़ी से की लेकिन उसकी कीमत को चुकाने के लिए इनकी मर्ज़ी नहीं चली। जिन सितारों ने तलाक लिया उन्हें अलुमिनी के रूप में इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेंगे. आईये हम आपको बताते हैं किन एक्टर्स को कितनी रकम चुकानी पड़ी। 1. बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर ऋतिक रौशन और उनकी पत्नी सुजैन की तलाक की खबरे काफी दिनों से सुनने को मिल रही थी। लेकिन जब इनका तलाक हुआ तो पूरी इंडस्ट्री हैरान रह गयी। अपने तलाक होने की खबर खुद ऋतिक ने दी थी। दोनों साल 2014 में अलग हो गए थे और सुजैन ने अलग होने के लिए एलीमनी के तौर पर 400 करोड़ रुपए की मांग की थी। खबरों के मुताबिक ऋतिक ने सुजैन को एलीमनी के रूप में 380 करोड़ रुपए दिए थे। लेकिन तलाक के पीछे क्या कारण था इसका पता आज तक नहीं चल पाया है। 2. हाल ही में मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान का तलाक हुआ है। मलाइका ने तलाक के बदले अरबाज़ से अलुमिनी अमाउंट के तौर पर 15 करोड़ रुपये और एक फ्ल

दुमदार बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Redmi 5A

Image
Xiaomi का नया फोन Xiaomi Redmi 5A चीन में लॉन्च हो गया है। यह फोन रेडमी 4ए जैसा ही है। इस फोन के खासियत की बात करें तो कंपनी ने 8 दिन की बैटरी बैकअप का दावा किया है। इसके अलावा फोन को कंपनी के नए एंड्रॉयड बेस्ड ओएस MIUI 9 के साथ लॉन्च किया गया है। Xiaomi Redmi 5A की कीमत लगभग 6,000 रुपये रखी गई है। चीन के ग्राहक इसे सोमवार से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। Redmi 5A के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 296ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ 5-इंच HD (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 2GB रैम के साथ क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। फिलहाल इसे केवल 16GB स्टोरेज मॉडल में ही पेश किया गया है, उम्मीद है भविष्य में इसके दूसरे वैरिएंट भी देखने को मिल सकते हैं। इसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम वाले Redmi 5A में केवल 3000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4G VoLTE, 3G, GPRS/ EDGE, Bluetooth, Wi-Fi और Micro-USB दिया गया है। फोन में हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट है।

तुमने मेरे बॉयफ्रेंड की फोटो टोपी पहनाकर क्यों खींची

Image
लड़की – तुमने मेरे बॉयफ्रेंड की फोटो टोपी पहनाकर क्यों खींची ? फोटोग्राफर – जी उन्होंने खुद टोपी पहनकर फोटो खिंचवाया लड़की – क्या तुम फोटो से ये टोपी हटा सकते हो ? फोटोग्राफर – हाँ, हटा दूंगा लड़की – तो जल्दी से इसे हटा दो ना फोटोग्राफर – तो बताइए आपके पति बाल कैसे बनाते हैं ? लड़की – . . . . अरे जब टोपी उतारोगे तभी बाल भी देख लेना फोटोग्राफर बेहोश !!

यार मेरे एक कमीने दोस्त ने चुपके से गर्लफ्रेंड का नंबर चुरा लिया

Image
लड़की सहेलियों के साथ पिकनिक मनाने गई, ढेर सारी फोटो खींची और फेसबुक पर upload कर दी, लड़की – जानू मेरी फोटो पे अच्छा सा comment करो ना लड़के ने कमेंट किया – waaoo cuteee ……. लड़की ने फोन किया और बोली – कुत्ते कमीने सूअर ……. लड़का – अरे क्या हुआ ? गाली क्यों दे रही हो ? लड़की – . . . . पहले तूने “कुत्ती” क्यूँ बोला ?                             ************* संता – यार मेरे एक कमीने दोस्त ने चुपके से मेरी गर्लफ्रेंड का नंबर मेरे मोबाईल से चुरा लिया बंता – फिर क्या हुआ मेरे भाई ? संता – . . . . होना क्या था, कमीना सुबह से अपनी ही बहन को रोमांटिक मैसेज भेज रहा है !!

दिवाली के लिये घर में ही ऐसे बम बनाकर चाईनीज पटाखों का बहिष्कार करें ।

Image
टीचर – इतना लेट कैसे हो गया पप्पू – जी मेरे पिताजी hospital में हैं टीचर – चलो बेटा कोई बात नहीं कुछ दिन बाद......... टीचर – आज फिर लेट ? पप्पू – जी पिताजी hospital में हैं टीचर – अभी तेरे पापा ठीक नहीं हुए क्या ? पप्पू – . . . . अरे नहीं, मेरे पापा तो डॉक्टर हैं टीचर बेहोश !!                                         *************** दिवाली के लिये घर में ही ऐसे बम बनाकर चाईनीज पटाखों का बहिष्कार करें । बम बनाने की जरूरी सामग्री – आलू के भजीये आलू की शब्जी आलू के समोसे आलू के पराठे खा ले… याद रहें – खाने के बाद पैदल भी न चले .. फिर देखें क्या पटाखें फूटते है । पतंजलि पटाखें… पूर्णतः नेचरली…

इन मुल्‍कों में लड़कियों का जीना हराम है।

Image
अपने देश में महिलाओं को लेकर हर सवाल उठते है। की उनकी सुरक्षा निश्‍चित हो। लेकिन हमेशा वो किसी न किसी प्रकार से अपराध का शिकार बनती है। हर एक पार्टी तो उनकी सुरक्षा को प्रश्‍न बनाकर सत्‍ता में भी आती है। लेकिन इसके बाद वो भूल जाती है। जिससे आए दिन यौन उत्पीड़न और रेप की वारदातें सरकार की पोल खोलती है। लेकिन इन सभी के बाद भी भारत महिलाओं को लेकर एक सुरक्षित देश है। वहीं कुछ ऐसे भी मुल्‍क है जहां महिलाओं के साथ रेप जैसे घिनौने अपराध आम बात है। आज हम आपको ऐेसे मुल्‍कों के बारे में बताएंगे जहां पर महिलाएं सबसे असुरक्षित रहती है और उनके साथ कभी भी रेप हो जाता है। रेप, छेड़खानी, यौन उत्पीड़न होना उनके लिए आम बात है। इसलिए ऐसे देश में महिलाओं को जाने से हमेशा बचना चाहिए। जहां महिलाएं सबसे ज्‍यादा असुरक्षित है उनमें सबसे ऊपर अफगानिस्तान है, जहां महिलाओं को न तो आजादी खुले में सांस लेने की आजादी है और न ही अपने ऊपर हुए अपराध के खिलाफ आवाज उठाने की। वहीं कांगो भी एक ऐसा देश है जहां पर महिलाओं के साथ अपराध होना आम बात है। लेकिन यहां एक बात खास है की यहां लड़के-लड़की की बीच काफी असमानताएं

ब्रेकअप के बाद लड़कियां ऐसे रखती हैं ब्वॉयफ्रेंड पर नजर

Image
ब्रेकअप होता है तो अक्सर लड़कियों को बहुत दिक्कत होती है। इससे उबरने में उन्हें बहुत समय लग जाता है। दिल टूटने के बाद लड़कियों को ये जानने में सबसे ज्यादा दिलचस्पी होती है कि आखिर उनका ब्वॉयफ्रेंड क्या कर रहा है। कहीं उसका किसी के साथ अफेयर तो नहीं चल रहा है। अपने एक्स के बारे में जानने के लिए वो तरह-तरह के हथकंडे अपनाती हैं..... सबसे पहले तो अपने एक्स के बारे में जानने के लिए वो सोशल मीडिया का सहारा लेती हैं। वो फेसबुक पर उनकी पूरी प्रोफाइल खंगाल डालती है। अपने पुरानी जिंदगी से दूरी बनाने और पुरानी यादों को भूलने के मकसद से वो दूसरे लड़कों के नजदीक जाने लगती हैं। वो अपने एक्स के सामने दूसरे लड़कों के साथ फ्लर्ट करके उसे जलाने की कोशिश करती हैं। कई लड़कियां तो पहले से ज्यादा खुश रहने के और तरीकों पर गौर करने लगती हैं। अपने दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताती हैं। किताबों और संगीत को ही अपनी दुनिया बना लेती हैं। सोशल मीडिया पर वो अपने एक्स को बार-बार ब्लॉक और अनफ्रेंड करती हैं लेकिन समय समय पर वो उसे अनब्लॉक करके उसकी प्रोफाइल से जानकारी जुटाने की कोशिश करती हैं। कई लड़कियां

प्राचीनकाल में अनचाहे गर्भ से मुक्ति के लिये अपनाये जाते थे ये खतरनाक तरिके

Image
अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए आज बाजार में ना जाने कितने प्रकार के टीके व दवाईयां मौजूद हैं। सिर्फ एक गोली आपको गर्भवती होने से रोक देती है। अगर पुरुषों बात की जाए तो कंडोम और नसबंदी सबसे सेफ एसेट माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्राचीनकाल में जब विज्ञान ने तरक्की नहीं की थी तो महिलाएं किस तरह से अनचाहे गर्भ से बचती थीं। आइए जानते हैं पुराने जमाने में महिलाएं बर्थ-कंट्रोल के लिए कैसे- कैसे पैंतरों का इस्तेमाल करती थीं....... 1850 बीसी के मिस्र के कई दस्तावेज बताते हैं महिला योनि में शुक्राणुओं का प्रवेश रोकने के लिए योनि को मगरमच्छ के मल, हनी और सोडियम बाइकारबोनेट के कड़े घोल को भर दिया जाता था। मान्यता था कि इसमें शुक्राणुओं को के अंदर जाने और उसे बढ़ने से रोकने की ताकत है। मध्यकाल में कुछ ऐसी मान्यता थी कि अगर महिला की जांघों पर वीजल नाम के जानवर का अंडाशय और एक हड्डी बांध दी जाए तो महिला गर्भवती नहीं होगी। गर्भधारण रोकने के लिए सबसे खतरनाक उपायों में शामिल है लेड और मरकरी से बना घोल जिसे महिलाओं को ‌पिलाया जाता था। इस घोल को चीन में इस्तेमाल किया गया। इस घोल में गर्

तस्वीरो में देखकर आपभी चौंक जायेंगे, ये है दुनिया की 'सबसे बदसूरत' महिला मॉडल

Image
कभी कभी खूबसूरती ही बल्कि बदसूरती भी इंसान को इतना पॉपुलर बना देती है जिसकी कोई सीमा नही होती है ऐसा ही कुछ इस महिला के साथ हुआ है। लिजी वेलासक्वेज नाम की महिला 17 वर्ष की उम्र में तब चर्चा में आई, जब एक यूट्यूब वीडियो ने उसे दुनिया की सबसे बदसूरत महिला करार दिया। वेलासक्वेज जो अब एक मशहूर लेखिका, प्रेरक वक्ता और एंटी बुलींग कार्यकर्ता बन चुकी हैं, की कहानी अब बड़े पर्दे पर देखी जा सकती है। एक अनोखे सिंड्रोम, जो उसके वजन को बढ़ने से रोकता है, से पीड़ित 26 साल की लिजी ने डॉक्यूमेंटरी फिल्म 'ऐ ब्रेव हार्ट : द लिजी वेलासक्वेज स्टोरी' में अपनी जीवन यात्रा दर्शाई है। वेलासक्वेज ने वेरायटी डॉट कॉम को बताया कि उसे कई फिल्मों और रिएलिटी टीवी से प्रस्ताव मिले, लेकिन उसने पहली बार फिल्म बना रहे निर्माता सारा हिर्श बोडरे के साथ उनके प्रोडक्शन 'वूमेन राइजिंग' के बैनर तले काम करना स्वीकार किया। डॉक्यूमेंटरी को पीजी-13 रेटिंग दी गई है। फिल्म के निर्देशक बोडरे ने कहा कि फिल्म में 'सेफ स्कूल इम्प्रूवमेंट एक्ट' को प्रेरित करने वाली असभ्य भाषा और त्र

शादी से पहले गलती से भी ना बनाये संबंध नहीं तो होगी ये परेशानियां

Image
समय बदलने के साथ लोग काफी मॉर्डन हो गए हैं। लोगों का रहन-सहन काफी बदल गया है। आजकल शादी से पहले अधिकतर कपल्स लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं। एेसे में कुछ कपल्स शादी से पहले ही शारीरिक संबंध बना लेते हैं लेकिन यह नुकसानदायिक हो सकता है। इससे शादी के बाद आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 1. शादी से पहले संबंध बनाने पर कई बार लड़की प्रैग्नेंट हो जाती है। एेसे में अगर आपका पार्टनर बाद में आपका साथ न दें तो मुश्किल हो सकती है। 2. कुछ कपल्स शादी से कुछ दिन पहले संबंध बना लेते हैं। कई बार पहली बार संबंध बनाने का अनुभव अच्छा नहीं होता जिससे रिश्ते पर असर पड़ता है। 3. वहीं, कुछ लोग एक ही व्यक्ति के साथ बार-बार संबंध बनाने में बोरियत महसूस करते हैं। एेसे में वह शादी रोकने की कोशिश करते हैं। 4. शादी के लिए एक-दूसरे के काबिल होना बहुत जरूरी है। वहीं अगर आपको संबंध बनाने के बाद एेसा लगता है कि पार्टनर आपके काबिल नहीं हैं तो फिर भी आप उसके साथ अपनी शादी नहीं तोड़ पाएगी। 5. कई सालों से किसी के साथ रिलेशनशिप में रहने से कुछ लोग बोर होने लगते हैं। एेसे में शादी से पहले संबंध न

पड़ोस में सत्यनारायण कथा की आरती हो रही थी

Image
पड़ोस में सत्यनारायण कथा की आरती हो रही थी, आरती की थाली मेरे सामने आने पर, मैंने अपनी जेब में से छाँट कर कटा फटा दस रूपये का नोट कोई देखे नहीं, ऐसे डाला । वहाँ अत्यधिक ठसाठस भीड़ थी । मेरे कंधे पर ठीक पीछे वाली आंटी ने थपकी मार कर मेरी ओर 500 रूपये का नोट बढ़ाया । मैंने उनसे नोट ले कर आरती की थाली में डाल दिया । मुझे अपने 10 रूपये डालने पर थोड़ी लज्जा भी आई । बाहर निकलते समय मैंने उन आंटी को श्रद्धा पूर्वक नमस्कार किया, तब उन्होंने बताया कि 10 का नोट निकालते समय 500 का नोट मेरी ही जेब से गिरा था जो वे मुझे दे रही थी । बोलो सत्यनारायण भगवान की जय !!

एक स्कूल में फंक्शन में ग्रुप फ़ोटो की प्लानिंग हुई.......

Image
एक स्कूल में फंक्शन में ग्रुप फ़ोटो की प्लानिंग हुई....... हेडमास्टर फोटो ग्राफर से:- 20 रुपये बहुत होते है| स्कूल मे 1600 बच्चे है 10-10 रुपये मे फोटो निकालो. हेडमास्टर टीचर से:- फोटो के लिये सभी बच्चों से 30-30 रुपये लेकर आने को बोल दो. टीचर क्लास में :”सुनो बच्चो कल तुम लोगो का फोटो शूट होगा ,, . सब लोग अपने अपने घर से Rs.50/- ले कर आना ,, . . शरारती बच्चा : “ये सब टीचर लोगो की मिली भगत होती है ,, एक फोटो के 20/- रूपये लगते है और हम लोगो से 50_50 रूपये लिए जा रहे है ,, . . . फिर हमारे पैसो से ये सब स्टाफ रूम में बैठ के समोसा खाएंगे और हम बच्चों को मिलेगा ठेंगा. भलाई का तो ज़माना ही नहीं रह गया ,, . . At home- शरारती बच्चा : “ मम्मी कल स्कूल में ग्रुप फोटो शूट होना है टीचर ने Rs.100/- रूपये मंगाए है .. . . माँ : 100 rs!! खुली लूट मचा रखी है इन लोगो ने ,, .. फिर हमारे पैसो से ये सब ऐश करेंगे. रुक बेटा में तेरे पप्पा से लेकर देती हूँ … मम्मी पापा से : अरे सुनते हो बच्चे के स्कूल में फोटो के लिए Rs.200 मांगे है !!” 👉बताओ कैसे ख़त्म होगा भ्रष्टाचार

एक मोटरसाइकिल वाले ने पता पूछने के लिए संता से पूछा….

Image
ससुर का फ़ोन: दामाद जी, कल आपके साले के लिये लड़की देखने जाना है , हो सके तो आ जाओ । दामाद: आप लोग ही देखलो, मेरा तो खुद का डिसीजन गलत हुआ पड़ा है ।                        *********** एक मोटरसाइकिल वाले ने पता पूछने के लिए संता से पूछा…. Excuse me… मुझे “लाल किला” जाना है ? संता: तो जा ना भाई, ऐसे हर किसी को बताते बताते जायेगा तो पहुचेगा कब ??

अंडरवियर का इतिहास जानकर दंग रह जायेंगे आप, ऐसे शुरू हुआ अंडरवियर पहनने की परंपरा

Image
हर इंसान को अच्छा और आकर्षक दिखने का शौक होता है और प्रत्येक इंसान को आकर्षक बनाने में कपड़े अहम रोल निभाते हैं। आपके ऊपरी कपड़े ही आपके आकर्षक का केंद्र नही होते बल्कि कपड़ों के नीचे पहने जाने वाले अंतर्वस्त्रों का भी आपको आकर्षक बनाने में काफ़ी रोल होता है। कहते है ना कि जब तक चड्डी में 100 से ज़्यादा छेद ना दिखे तब तक नया नही खरीदते। अंडरवियर तो लगभग सभी पहनते हैं…आप भी पहनते होंगे, लेकिन क्या आप अंडरवियर के इतिहास के बारे में जानते हैं। जी हां, जैसे आप आज के समय में अंडरवियर पहनते हैं ठीक वैसे ही आज से 7 हजार साल पहले भी लोग अंतर्वर्स्त्रों का इस्तेमाल करते थे। 7 हजार साल पहले शुरू हुई थी अंडरवियर पहनने की परंपरा, जानिए पूरा इतिहास। अंडरवियर के इतिहास की शुरुआत तब से है जब ये चमड़े का बना हुआ एक पट्टा होता था, जिसे टांगों से निकाल कर पीछे बांध दिया जाता था। इसको लोग इसलिए पहनते थे ताकि भागने में कोई परेशानी ना हो। तेरहवीं शताब्दी में ढके हुए और ढीले-ढाले अंडरवियर बाजार में आए। पर जिस तरह के कपड़ों से इन्हें बनाया जाता था, वो आरामदायक नहीं थे, जिसकी वजह से खुजली और कई तरह की समस्या

रविवार को गलती से भी ना करे पीपल के पेड़ की पूजा, नहीं तो......

Image
हिन्दु धर्म में पूजा पाठ को बहुत महत्व दिया गया है। इसके लिए भी कई नियम बनाये गए है। हिंदू धर्मग्रंथों में लिखा गया है कि 'हरि अनंत, हरि कथा अनंता'। इस बात के जरिए कण-कण में बसे ईश्वर के स्वरूप व शक्तियों की ही महिमा उजागर की गई है। इसी धर्म आस्था को बल देती है - पीपल पूजा। इसीलिए पीपल को कलियुग का कल्पवृक्ष माना जाता है। पीपल एकमात्र पवित्र देववृक्ष है जिसमें सभी देवताओं के साथ ही पितरों का भी वास रहता है। पीपल के मूल में ब्रह्मा जी, मध्य में विष्णु जी तथा अग्र भाग में भगवान शिव जी साक्षात रूप से विराजित हैं। स्कंदपुराण के अनुसार पीपल के मूल में विष्णु, तने में केशव, शाखाओं में नारायण, पत्तों में भगवान श्री हरि और फलों में सभी देवताओं का वास है। भगवान कृष्ण ने पीपल को स्वयं का स्वरूप बताया है। इसे 'अश्वत्थ' कहकर पुकारा गया है। यही कारण है कि देवमूर्ति की पूजा या मंदिर न जाने की दशा में पीपल पूजा ही दरिद्रता दूर कर सुख, ऐश्वर्य व धन की कामना को पूरी करने वाली मानी गई है। रविवार के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा नही की जाती है। इसके बारें में एक कथा हमारें ग्रंथों म