हो रहे है अगर आपके नाम में भी अक्षर रिपीट तो यह है आपकी लाइफ का राज़

अंक ज्योतिष में कहा गया है कि हर शब्द, अंक और हर अक्षर का अपना महत्व है। खासकर आपकी पहचान यानी आपका नाम भी आप पर कई तरह से प्रभाव डालता है। अगर आपके नाम में अगर अक्षरों का दोहराव हो रहा है तो ये भी आपकी लाइफ में ई तरह के प्रभाव डालता है। इन्हें जानकर आप उस शख्स के व्यक्तित्व के बारे में भी जान सकते हैं। इसे आप ऐसे समझ सकते हैं, अगर आपका नाम ललिता है यानी Lalita इसमें L अक्षर रिपीट हो रहा है। अब आप L अक्षर वाले टिप्स में जाकर व्यक्तित्व के बारे में जान सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही बातें..... 1. अगर आपके नाम में A,I,J,Y,Q अक्षर रिपीट हो रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपको अपनी आजादी बहुत प्यारी है। यही नहीं आप एक महत्वाकांक्षी और सख्त इंसान हैं। 2. अगर आपके नाम में B,R,K अक्षर रिपीट हो रहे हैं तो इसका मतलब है कि ऐसे लोगों में हमेशा असुरक्षा की भावना रहती है। यही नहीं ये लोग थोड़े कलात्मक प्रकृति के लोग होते हैं और थोड़े संवेदनशील भी होते हैं। 3. अगर आपके नाम में C,G,S,L अक्षर रिपीट होते हैं तो ऐसे लोग अच्छे नेचर वाले लोग होते हैं। इन लोगों में काफी टैलेंट तो होता ही ह