Posts

Showing posts from October 22, 2017

हो रहे है अगर आपके नाम में भी अक्षर रिपीट तो यह है आपकी लाइफ का राज़

Image
अंक ज्योतिष में कहा गया है कि हर शब्द, अंक और हर अक्षर का अपना महत्व है। खासकर आपकी पहचान यानी आपका नाम भी आप पर कई तरह से प्रभाव डालता है। अगर आपके नाम में अगर अक्षरों का दोहराव हो रहा है तो ये भी आपकी लाइफ में ई तरह के प्रभाव डालता है। इन्हें जानकर आप उस शख्स के व्यक्तित्व के बारे में भी जान सकते हैं। इसे आप ऐसे समझ सकते हैं, अगर आपका नाम ललिता है यानी Lalita इसमें L अक्षर रिपीट हो रहा है। अब आप L अक्षर वाले टिप्स में जाकर व्यक्तित्व के बारे में जान सकते हैं।  यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही बातें..... 1. अगर आपके नाम में A,I,J,Y,Q अक्षर रिपीट हो रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपको अपनी आजादी बहुत प्यारी है। यही नहीं आप एक महत्वाकांक्षी और सख्त इंसान हैं। 2. अगर आपके नाम में B,R,K अक्षर रिपीट हो रहे हैं तो इसका मतलब है कि ऐसे लोगों में हमेशा असुरक्षा की भावना रहती है। यही नहीं ये लोग थोड़े कलात्मक प्रकृति के लोग होते हैं और थोड़े संवेदनशील भी होते हैं। 3. अगर आपके नाम में C,G,S,L अक्षर रिपीट होते हैं तो ऐसे लोग अच्छे नेचर वाले लोग होते हैं। इन लोगों में काफी टैलेंट तो होता ही ह

अगर आपको भी दिखे ये चीज़े तो समझना आ गये है अच्छे दिन

Image
हिन्दू धर्म में गरुड़ पुराण को महत्तपूर्ण ग्रंथों में से एक माना जाता है। वैसे तो मृत्यु के बाद उसकी आत्‍मा की शांति के लिए गरुड़ पुराण का पाठ करवाया जाता है और इस पुराण को मृत्यु से भी जोड़ा जाता है। विष्‍णु पुराण में व्यक्ति के शकुन और अपशकुन के बारे में भी बताया गया है। इसके अनुसार अगर आपको दिनभर ये दो चीज ‌दिखे तो आपका बुरा समय कट जाता है..... 1. यदि आप कहीं जा रहे हैं और अगर आपको रास्ते में फसलों से भरे खेत दिख जाएं, तो इसे शुभ संकेत माना जाता है। ऐसे में अगर आपको पके हुए खेत दिख जाएं, मतलब जिन खेतों में फसले पक गई हो तो आपको लाभ मिलने की संभावना बढ़ जाती है। 2. दिनभर में किसी एक समय पर भी अगर आपने गोधूलि देखा है तो आपको किसी भी काम का कई गुना अधिक पुण्य ‌मिलेगा। जब गाय किसी जगह को खरोंचती है तो उस जगह से जो धूल निकलती है, उसे गोधूलि कहते हैं और इसे भी पवित्र माना जाता है।

कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' का पहला गाना रिलीज, तोड़े कई रिकॉर्ड

Image
कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' का पहला गाना 'ओए फिरंगी' रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में कपिल बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। वह अंग्रेजों के जूते पॉलिश करने से लेकर उनके पैर दबाने तक सब कुछ करते दिख रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिस पर दर्शकों ने काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं दी हैं। अब एक दिन पहले रिलीज हुआ कपिल शर्मा की फिल्‍म 'फिरंगी' का ट्रेलर इंटरनेट पर 1 करोड़ से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है और शुक्रवार को इस फिल्‍म का पहला गाना 'ओय फिरंगी' भी रिलीज हो गया है।  'फिरंगी' के इस पहले गाने में कपिल शर्मा अपने मंगा के किरदार में काफी मजेदार लग रहे हैं। इस गाने को सुनिधी चौहान की आवाज ने काफी खूबसूरत बना दिया है। गाने का संगीत जितेंद्र शाह ने दिया है जबकि इसे डॉ. देवेंद्र काफिर ने लिखा है। गाने में कपिल काफी दिलचस्‍प अंदाज में नजर आ रहे हैं।

यह है क्रिकेट के इतिहास के सबसे फनी और एंटरटेनर एम्पायर...!!

Image
क्रिकेट के खेल में अम्पायर का रोल बहुत ही अहम होता है क्योकि अम्पायर का एक गलत डिसीजन पुरे मैच की तस्वीर बदल सकता है लेकिन विश्व के सभी अम्पायरों में न्यूजीलैंड के बिली बाउडेन क्रिकेट इतिहास के सबसे स्टाइलिश अंपायर माना जाता हैं। उनका अंपायरिंग करने का स्टाइल सबसे अलग है। जनवरी 2007 में, बोडेन हैमिल्टन में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मैच की औपचारिक अम्पायरिंग करते हुए 100 वें एकदिवसीय के सबसे कम उम्र के अंपायर बन गए, जो उनके 1995 में पहले वनडे के बिल्कुल अनुकूल था। कुछ दिनों के बाद साइमन टॉफेल का रिकॉर्ड इससे बेहतर हो गया। अब तक 195 वनडे, 84 टेस्ट मैच और 21 टी20 मैचों में अंपायरिंग कर चुके बिली बाउडेन की सालानी तनख्वाह 29 लाख 25 हजार रुपये है। उनकी प्रति टेस्ट मैच फीस 1 लाख 95 हजार और वनडे की 1 लाख 43 हजार है। वहीं एक टी20 मैच में अंपायरिंग करने के वह 65 हजार रुपये लेते हैं। वीडियो देखिए....

लड़को को लड़कियों की खूबसूरती ही नहीं बल्कि यह चीज़ भी करती है अट्रैक

Image
आज के समय की बात करें, तो  सिर्फ सुंदर दिखना ही सबकुछ नहीं होता है। पार्टनर को अट्रैक्ट करने के लिए आप खूब मेकअप करती है। नए-नए ड्रेसेस पहनती है। जिससे कि वह आपसे और प्यार करने लगे, लेकिन हम आपको बता दें कि वह ऐसे अट्रैक्ट नहीं होते है। जिसे आप खूबसूरती, पैसा, फिगर आदि से नहीं खरीद सकते है। जी हां वो आपके ऊपर आपरी आवाज और खूशबू से भी आकर्षित होते है। यह बात एक स्टडी में सामने आई। व्रोत्सॉव्थ यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने करीब 30 साल तक इस विषय में रिसर्च की और सभी तथ्यों की छानबीन के बाद उन्होंने संक्षिप्त विवरण पेश किया जिसके मुताबिक यह बात सामने आई कि आकर्षक दिखने में खूशबू और आवाज का सबसे अहम योगदान है। इस रिसर्च की समीक्षा फ्रंटीअर इन साइकॉलजी जर्नल में छपी। इसके लीड ऑथर व्रोत्सॉव्थ यूनिवर्सिटी के अगाता ग्रोजेका कहते हैं, 'हाल ही में हुई ज्यादातर समीक्षाओं ने सामने से दिखने वाले आकर्षण पर ही फोकस किया है। उदाहरण के लिए- चेहरा और शारीरिक आकर्षण।' हालांकि श्रोताओं ने भी किसी आवाज की विशिष्टता को पहचान कर इस बात को साबित किया है कि वह व्यक्ति कितना प्रभावशाली है, उ

OMG ! आप यकीन नहीं कर पायेंगे इस लड़की के पसीने की जगह निकलता है खून

Image
शरीर पर खरोंच लगने से या कट जाने से खून निकलता है। यही आम धारणा है और यही माना भी जाता है लेकिन शरीर के छिद्रों से बेवजह खून बहना आपने कभी नहीं सुना होगा। एक लड़की के साथ ऐसा वाकई में होता है। जब वो सोती है तो उसके शरीर से पसीने की बजाय खून निकलता है। इस अजीब और गंभीर बीमारी को देखकर डॉक्टर्स भी हैरान है।  दरअसल, इटली की रहने वाली इस लड़की को एक अजीब बीमारी है। जब भी ये लड़की कोई काम करती है तो इसके शरीर से पसीने की जगह खून निकलने लगता है। इसका पूरा शरीर लाल हो जाता है। जब इस बारे में लड़की ने घरवालों और दोस्तों को बताया तो किसी ने उसकी बात पर यकीन नहीं किया। इतना ही नहीं डॉक्टर्स ने भी उसे झूठा बता दिया। लेकिन जब सच्चाइ सबके सामने आई तो सब हैरान रह गए। जांच के दौरान कैनेडियन मेडिकल असोसिएशन जर्नल रिपोर्ट्स के डॉक्टर्स ने इस बीमारी को ब्लड स्वेटिंग का नाम दिया है। फ्लोरेंस यूनिवर्सिटी के दो डॉक्टर्स 21 साल की इस लड़की का इलाज कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस बीमारी को सही नहीं कर पाए। डॉक्टर्स के मुताबिक, वो दिल व ब्लड प्रेशर का इलाज कर इसे रोकने की कोशिश की कर रहे हैं। डॉक्‍टर इस

कोई भी लड़की गर्लफ्रेंड बनने से पहले सोचती है ये सब कुछ

Image
अगर हाल ही में आपकी कोई गर्लफ्रेंड बनी है और आपको उसका नेचर समझ नहीं आ रहा है तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है। कोई भी लड़की जब पहली बार किसी लड़के की गर्लफ्रेंड बनती है तो उसके दिमाग में बहुत कुछ चल रहा होता है। पहली बार किसी को आई लव यू कहने से पहले वो काफी समय लेती है। आइए जानते हैं उन सभी बातों को जो पहली बार हर लड़की किसी की गर्लफ्रेंड बनने से पहले सोचती हैं...... 1. अगर लड़की आपकी फैमिली से मिलना चाहती है तो समझ जाये वो अपनी रिलेशनशिप के बारे में काफी सीरियस है। अगर इस समय आप उसे कोई बहाना बनाते दिखाई देंगे तो उसे लगेगा कि आप इस रिश्ते को लेकर सीरियस नहीं है। 2. अगर आपकी गर्लफ्रेंड अपने सभी दोस्तों की बजाये सिर्फ आपको साथ वक्त बिताना चाहती है तो समझ जाएं कि वो आपसे बेहद प्यार करती है। 3. अगर कोई लड़की किसी से बहुत प्यार करती है तो वो हमेशा चाहेगी कि ये बात उसके प्रेमी को खुद पता चले। उसे अपने दिल की बात हमेशा कहकर न बतानी पड़े। 4. लड़कियों को तरह-तरह के सरप्राइज और गिफ्ट बहुत अच्छे लगते हैं। किसी खास मौके पर वो उम्मींद करती है की उनका दोस्त उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए गिफ

"चक दे इंडिया" की इस भोली-भाली लड़की का देखे यह हॉट अवतार

Image
मुंबई फिल्मों से दूर विद्या इन दिनों फैंस को अपने किसी और काम से दीवाना बना रही हैं। शाहरुख ख़ान की फिल्म 'चक दे इंडिया' में कप्तान का रोल निभाने वाली विद्या अपने योग मूव्स की हॉट तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर लगातार अपलोड करती रहती हैं। तनाव से भरे इस दौर में दिमाग और शरीर को राहत देने के लिए योग एक महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है। ऐसे में सिर्फ विद्या ही नहीं बल्कि ऐसे और कई सेलिब्रिटीज़ भी अपनी टाइमलाइन को ऐसी तस्वीरों से भरते रहते हैं.....

इन बदलावों के साथ JIO ने फिर लॉन्च किया अपना सबसे पुराना 309 वाला प्लान

Image
रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं के लिए कंपनी फिर से खुशखबरी लेकर आई है। कंपनी ने अपने सबसे पुराने प्लान (309 रुपए) को एक बार फिर से ग्राहकों के लिए पेश कर दिया है। इस प्लान को जियो की तरफ से कुछ समय पहले बंद कर दिया गया था। अब इसे पहले के मुकाबले कुछ बदलाव के साथ लाया गया है। टेलीकॉम मार्केट में छिड़े प्राइस वार के बीच Reliance Jio इस समय अपने यूजर्स को नए-नए प्लान से आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है।  यह प्लान 309 रुपए का है। इस प्लान में कंपनी रोजाना 1GB का हाई स्पीड डेटा दे रही है, इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दे रही है। यूजर को इस प्लान में अनलिमिटेड मैसेज करने की भी सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 49 दिन की है। जब रोजाना 1GB हाइ स्पीड डेटा की लिमिट खत्म हो जाएगी, तो इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता रहेगा, लेकिन स्पीड कम हो जाएगी। स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाएगी। इसके अलावा जियो ने एक और प्लान में बदलाव किया है। इस प्लान में यूजर को 350GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 360 दिन की है। अगर हाई स्पीड डेटा 360 दिन से पहले ही खत्म हो जाता है तो इंटरनेट अनलिमिटेड

एक बहुत सुंदर लडकी ने आपसे कार मै लिफ्ट मांगी..

Image
एक बहुत सुंदर लडकी ने आपसे कार मै लिफ्ट मांगी.. रास्ते मे उसकी तबियत अचानक खराब हो गयी... आप उसे हाॅसपिटल ले गये .... डाॅक्टर बोला : मुबारक हो आप बाप बनने वाले हैं ...! लो साला हो गयी टेंशन , आप बोले मैं इसके बच्चे का बाप नहीं हूं... लडकी बोली यही मेरे इस होने वाले बच्चे का बाप है...! और टैंशन... डॉक्टर ने पुलिस बुलाई और आपका मैडिकल चैक अप हुआ...! रिपोर्ट आयी की आप तो कभी बाप बन ही नहीं सकते..!! साला और टेंशन... आपने थॅंक गॉड कहा और बाहर आगये...! फिर याद आया की आपके घर मै दो बच्चे हैं वो किसके हैं ...?? रियल टेंशन !

पापा मुझे दिन भर डांटते रहते हें।

Image
Girlfriend- मेरे पापा भी मुझे दिन भर डांटते रहते हें। BoyFriend- कोई बात नहीं यार.. पापा हे वो तेरे ! GF- पर दिन भर क्यों डांटते रहते हे.. चुप ही नहीं होते... BF- डार्लिंग, पापा हे वो तेरॆ . GF- परबिना वजह क्यों डाँटते हे? . BF- अरे यार..जाने भी दे.. पापा हे वो तेरे . GF- तुम भी उनका ही favour लोगे.. मेरी तो कोई वैल्यू ही नहीं तुम्हारे लिए.. . BF- तो क्या उसकी ऐसी तैसी कर दू बुला उस बूढ़े को आज उसकी कबर खोद दू परेसान करता है मेरी जान को बुला उस कुत्ते को . GF- गाली मत दो जानू... पापा हे वो मेरे.. . BF- मैं भी तो एक घंटे से यही कह रहा था . चुड़ैल कि .. पापा हे वो तेरे... !!

बिना अर्धांगिनी के जरूरी नही कि आप

Image
बिना अर्धांगिनी के जरूरी नही कि आप मोदी, अटल, योगी या कलाम ही बनें. . . . . . पप्पू (राहुल गांधी) भी बन सकते हो।                                ************* कभी आपने सोचा है कि, शादी के 15 साल बाद आदमी 50 साल का लगता है, और महिलाए 30 साल की क्यों लगती है, . . . . क्योंकि साल में अनेकों बार, पूजा में पत्नी कहती है, हे भगवान मेरी उम्र भी मेरे पति को लग जाये । . कृपा वहीं से आ रही है...!

हँसना मना है, इसे कहते हैं स्मार्ट पति

Image
पत्नी : देखो ना, हमारे पड़ोसी ने 50 inch का LED TV ख़रीदा हैं... आप भी खरीद कर लाइये ना..?? पति : अरे डार्लिंग.. जिसके पास तुम्हारे जैसी खूबसूरत बीवी हो.. वो क्यूँ फ़ालतू का वक़्त TV देखने में Waste करेगा.? पत्नी : ओह.. आप भी ना.. अभी आपके लिए पकोड़े बनाकर लाती हूँ.?                    *********** पत्नी - आप मेरा जन्म दिन कैसे भूल गये... पति - भला तुम्हारा जन्मदिन कोई कैसे याद रखे... तुम्हे देख कर ज़रा भी नही लगता कि तुम्हारी उम्र बढ़ रही है.... पत्नी (आंसू पोछते हुऐ) -  सच्ची.......आपके लिये खीर ले कर आती हू....                          **************  इसे कहते हैं स्मार्ट पति :- पति-पत्नि में झगड़ा हो रहा था। पत्नि: मैं पूरा घर संभालती हूँ.. किचन संभालती हूँ.. बच्चों को संभालती हूँ.. तुम क्या करते हो ? पति: मैं खुद को संभालता हूँ.... तुम्हारी नशीली आँखें देखकर.. बीवी: आप भी ना ....चलो बताओ आज क्या बनाऊँ आपकी पसंद का सुखी संसार के सुत्र !!

शानदार फीचर्स के साथ Oppo F5 स्मार्टफोन लॉन्च, इस दिन होगा भारत में लांच

Image
चाइनीज कंपनी ओपो 2 नवंबर को भारत में Oppo F5 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। कंपनी '4 सीरीज' को स्किप करते हुए ओपो F3 का अपग्रेडेड वर्जन ओपो F5 लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस हैंडसेट को 15,990 PHP (लगभग 20,100 रुपए) कीमत में पेश किया है। इसके अलावा फोन के लिए उपभोक्ता प्री-ऑर्डर आज से कर पाएंगे और फोन की शिपिंग 4 नवंबर से शुरू होगी।आइए जानें क्या हो सकते हैं इसके फीचर्स... Oppo F5 में 16 मेगापिक्सल के दो सेंसर फ्रंट पर और 20 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा बैक पर होगा। इसके अलावा फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC के साथ 4 जीबी/6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वहीं, Oppo F5 एंड्राइड 7.1 नौगट के साथ ColorOS 3.2 पर कार्य करता है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए फोन में 3,200mAh की बैटरी दी गई है। डिजाइन के मामले की बात करें तो Oppo F5 में होम बटन नहीं दिया गया है। फोन में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर तो जगह जी गई है। Oppo F5 अपनी सीरीज में पहला स्मार्टफोन है जो कि 18:9 एस्पेक्ट रेशियो डिसप्ले के साथ प

यह नन्ही गुड़िया बदल गई है इतनी, अब दिखती है ऐसी

Image
अगर आप भी 90 के दौर को जी चुके हैं और आज भी उन यादों को याद करते हैं। उन लम्हों में आपको उन किरदारों की भी याद आती होगी जिन्होंने हमारी सुबह और शाम को मजेदार बना दिया था। ये वो किरदार थे, जिन्होंने टीवी पर खूब धमाका किया और ये हर घर की पहचान बन गए। आपके भी कुछ फेवरेट शो रहे होंगे। जिनके किरदारों के धुंधले चेहरे अब भी आपके जहन में बसे होंगे। यहां हम आपको कुछ पॉपुलर शो के किरदारों के बारे में बता रहे हैं, जो अब पहले जैसे तो बिल्कुल नहीं दिखते। 1. सोन परी-तन्‍वी हेगड़े परियों की कहानी और सोनपरी की मुख्य किरदार फ्रूटी ने इस शो में चार चांद लगाए थे। अब तक तन्‍वी कई हिंदी फिल्मों और सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। वैसे वो भी अपने बाकी को-स्टार की तरह बड़ी हो गई और करीब 25 साल की हो गई हैं। 2. करिश्मा का करिश्मा- झनक शुक्ला ये शो बच्चों में बेहद हुआ करता था, इस शो में करिश्मा का किरदार निभाने वाली झनक शुक्ला, मशहूर अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं। खबरें हैं कि झनक जल्दी ही कॉमेडी के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में दिखाई देंगी, अगर आपको याद हो तो ये शो एक अंग्रेजी अमेरिकन शो ‘स्मॉल

क्या आपको पता है कॉलेज में जाते ही लड़कियों को क्यों पड़ती है बॉयफ्रेंड की जरूरत!

Image
स्कूल की स्ट्रिक्ट लाइफ के बाद वो पहला मौका होता है जब मां-बाप बच्चों को थोड़ा बड़ा समझकर आजादी देते हैं। क्योंकि स्कूल के बाद कॉलेज पहली ऐसी जगह होती है जहां पर उनको किसी का डर नहीं होता है। वह अपनी मर्जी का कुछ भी पहन सकती है या दोस्त बना सकती हैं। अक्सर देखा गया है कि कॉलेज में ही ब्वॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड बनाने का चलन शुरू होता है। जिसमें दोस्ती की शुरूआत ज्यादातर लड़कियों की ही तरफ से की जाती हैं। कुछ ऐसे कारण है जिनकी वजह से लड़कियां अपने जीवन में ब्वायफ्रेंड को जरूरी मानती हैं...... 1. कुछ लड़कियां को घूमने का शौक अधिक होता हैं। जब उनके दोस्त अपने ब्वायफ्रेंड के साथ चले जाते हैं तो वह अकेली हो जाती हैं। इसलिए वह अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए किसी साथी की आवश्यकता महसूस करती हैं। 2. कुछ ऐसी बातें होती है जो लड़कियां अपने माता-पिता या रिश्तेदार से शेयर नहीं कर पाती हैं। ऐसे में उन्हें एक ऐसा साथी या दोस्त की आवश्यकता होती है जिसको वह बिना किसी शर्म के सारी मन की बात कह सकें। 3. आज के समय में हर कोई बॉलीवुड की फिल्मों से प्रभावित रहता हैं। ऐसे में मूवी व टीवी शो देखकर ल

जाने क्या है विराट कोहली की 18 नंबर की जर्सी के पीछे का राज़

Image
वनडे क्रिकेट में खिलाड़ियों की जर्सी के पीछे नंबरों का प्रयोग सबसे पहले विश्व कप 1999 के दौरान किया गया था। इसमें सभी कप्तान 1 नंबर की जर्सी पहनते थे जबकि टीम के अन्य सदस्य कोई भी नंबर अपने लिए चुन सकते थे। कुछ क्रिकेटर्स ने इन नंबर्स को जारी रखा तो कुछ को जर्सी के नंबर में कोई रूचि नहीं थी। कुछ खिलाड़ियों ने ऐसे ही इन नंबरों को चुना तो कुछ ने किसी खास कारण से अपने लिए एक विशेष जर्सी नंबर चुना। मौजूदा भारतीय टीम में और भी ऐसे खिलाड़ी है जो किसी ना किसी कारण से एक खास नंबर की जर्सी पहनते हैं। मौजूदा क्रिकेट जगत में अपने बल्ले से धूम मचा रहे विराट कोहली 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं तो महेन्द्र सिंह धोनी 7 नंबर की जर्सी पहन कर मैदान में उतरते हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि विराट कोहली ने 18 नंबर को ही क्यों चुना। विराट कोहली इमोशनल रीजन से 18 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हैं। विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली का देहांत 18 दिसंबर 2006 को हुआ था। विराट के पिता हमेशा ये चाहते थे कि विराट भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेले। विराट ने अंडर-19 के दौरान सबसे पहली बार 18 नंबर की जर्सी पहनी और

तो महिलाएं इस वजह से नहीं हो पाती जल्दी प्रेग्नेंट, जाने क्या है कारण

Image
आजकल महिलाओं का प्रेग्नेंट ना होना भी एक समस्या बन गया है। इसमें मुख्य कारण हमारा रहन-सहन, खानपान ही है। हम ज्यादातर एेसी चीजें खाते हैं जाे कई तरह की बीमारियाें काे न्याैता देती है। शायद यही वजह है कि पहले के मुकाबले कई महिलाअाें काे प्रेग्नेंसी में मुश्किलें अाती है। 1.  गर्भाश्‍य फाइब्रॉएड, ऊतकों पर निशान, संक्रमण, फैलोपियन ट्यूब संबंधित कोई समस्‍या, एंडोमेट्रियोसिस, पॉलिप्‍स और प्रजनन संबंधित अन्‍य किसी परेशानी के कारण गर्भधारण करने में देरी आती है। 2.  पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) महिलाओं में प्रजनन से संबंधित एक हार्मोनल असंतुलन की समस्या है। इस वजह से महिलाअाें काे गर्भ धारण करने में समस्या अाती है। 3.  अत्‍यधिक शराब के सेवन, मोटापा, अधिक पतले हाेना या अनियमित माहवारी के कारण भी गर्भधारण करने में समस्‍या आती है। 4.  35 की उम्र के बाद भी गर्भधारण करने में मुश्किल आती है, क्याेंकि उम्र बढ़ने पर अंडाणुओं की गुणवत्ता में कमी आने लगती है और गर्भाश्‍य भी अंडाणुओं का निस्‍तार करने की क्षमता खोने लगता है। 5.  पीएच स्‍तर के बहुत अधिक या कम होने से अंडाणुओं के प्रजनन में

एक सरदार के कोई संतान नहीं थी।

Image
एक सरदार के कोई संतान नहीं थी। उसने खूब मन्नतें मांगी, नंगे पैर तीर्थ यात्रा पर गया, भूमि पर सोया, सारे देवी देवताओं के दर्शन किए, बहुत दिनों तक उपवास किया, और अंत में कठिन निर्जला व्रत आरम्भ कर दिया। तब भगवान् खुद प्रकट हुए और हाथ जोड़ कर बड़े दीन भाव से बोले.. ” पहले शादी तो कर मेरे बाप”                            ************ पंजाबी का बेटा : पापा आपको रास्ते में 100 और 500 का नोट पडा हुआ मिले तो आप कौनसा उठाओगे ? पंजाबी : Of course बेटा 500 का बेटा : इसीलिए हम पंजाबियो पे जोक बनते है… बनिया होता तो दोनों उठा लेता ..!

एक बुजुर्ग अपनी पुरानी मारुति से जा रहे थे..

Image
एक बुजुर्ग अपनी पुरानी मारुति से जा रहे थे.. कि एक BMW को ज़रा सी खरोंच लग गयी। . BMW में से चार लम्बे चौड़े सरदार निकले और वृद्ध व्यक्ति की पिटाई की नौबत आ गयी। . तभी बुजुर्ग ने कहा कि आप चार हैं और मैं अकेला, ये तो ना-इंसाफी है उन चारों सरदारों में जो सबसे बड़ा था, . वो बोला, सुरजिते और अमरजीते तुम अंकल की तरफ हो जाओ। . बुजुर्ग बोला, “पर हम तो तीन हैं और आप दो ” तो उन मे से सुरजिते बोला: कोई बात नहीं अंकल जी आप घर जाओ, इन दोनो से हम निपट लेंगे !!

कार में सरदार फैमिली जा रही थी……

Image
कार में सरदार फैमिली जा रही थी……! ट्रैफिक पुलिस ने कार को रुकवाया…..!! इंस्पेक्टर :— आज “सुरक्षा दिवस” है और आप सीट बेल्ट पहन कर गाडी चला रहे हैं, “इसलिए आपको 5000 रूपये इनाम मिलता है” “बताइए इन रुपयों का आप क्या करेंगे”……? सरदार :— “वो जी मैं !! सबसे पहले तो, इन पैसों से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाऊंगा”……!! इंस्पेक्टर : 😳😳😳……?? इतने में सरदार की मम्मी जी:— “ओ जी !! ये तो पागल है, “शराब पीकर” कुछ भी बकता है”….!! इंस्पेक्टर : 😰😰😰……??? इतने में कार में पिछली सीट पर सो रहे पापा जी जाग गए और पुलिस को देखकर बोले:— “ले मैनू ते पहले ई पता सी”….! “कि चोरी की गढी़ में हम लोग ज्यादा दूर नहीं जा पाएंगे”….!! इंस्पेक्टर : 😖 बेहोश 😖…….????

एक लड़की ने प्यार से हरयाणवी लड़के

Image
एक बार एक बूढा घर के बाहर बैठा बीड़ी पी रहा था. एक शहरी आदमी आया और बोला - ताऊ बीड़ी मत पिया कर, बीड़ी पीने से आदमी धीरे धीरे मर जाता है... ताऊ ने जोर का सूटा मारा और बोला "हमें कौनसी जल्दी है मरने की, धीरे धीरे मरेंगे.. !!                          ************ एक लड़की ने प्यार से हरयाणवी लड़के के सीने पर अपना सर रखा और बोली : जानू, आपका दिल कितना कुरकुरा है.... हरयाणवी:  कुरकुरा ना सै, ससुरी, बीड़ी का बंडल तोड़ दिया दिखे। 

तस्वीरो को ध्यान से देखे इन तस्वीरो में छुपा है बहुत बड़ा राज़

Image
हॉलीडे पर जाना अच्छी बात है। बिजी लाइफ से दूर किसी शांत या किसी मस्तीभरे माहौल में अपनी ज़िन्दगी के आरामदायक पलों को बिताना एक अलग ही बात हो जाती है लेकिन हॉलीडे के नाम पर हॉलीडे पोज देकर फेक फोटो सभी को दिखाना ये गलत बात है। कई लोग हॉलीडे पर कही जाते नहीं फिर भी वहां की फोटो में अपना फोटो, फोटोशॉप करके सभी को दिखाते रहते हैं। इंटरनेट पर भी इन दिनों कुछ ऐसी ही फोटो घूम रही है। अब इस फोटो को फेक तो नहीं कह सकते लेकिन इस फोटो में एक ऐसी मिस्टेक हुई है या जानबूझकर की गई है जिसे आमतौर पर यूजर्स पकड़ नहीं पा रहे हैं। फोटो में चार लड़कियां एक दूसरे से चिपक कर फोटो खिंचवा रही है। कई फोटोज़ में हाथ या उंगली की गड़बड़ रहती है लेकिन इस फोटो में ऐसी भी कोई गड़बड़ नहीं है। आपने फोटो में सबकुछ देख लिया होगा। घूर-घूर कर सब कुछ चेक भी कर लिया होगा। फिर भी आपका दिमाग जो है पीछे वाले भाई साहब पर नहीं गया होगा। जरा ध्यान से देखिए पीछे दिखने वाले सारे लोग एक ही चेहरे के हैं। क्या ऐसा आमतौर पर हो सकता है। नहीं न तो यही है इस फोटो की सबसे बड़ी गड़बड़।

वोडाफोन ने अपने यूज़र्स के लिए लॉच किये ये दो शानदार प्लान

Image
सर्विस प्रोवाइडर्स के सस्ते प्लान के टक्कर में अब एयरटेल और आइडिया के बाद वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए नया अनलिमिटेड प्लान पेश किया है। ये दोनों प्लान 181 रुपये और 195 रुपये के हैं। इससे पहले एयरटेल और आइडिया भी इस तरह के प्लान पेश कर चुके हैं। वोडाफोन के 181 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 2G डेटा मिलेगा । इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग भी दी जा रही है। वोडाफोन के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की रखी है। वोडाफोन के 195 रुपए वाले प्लान में कंज्यूमर्स को 2G, 3G और 4G नेटवर्क के लिए हर रोज 1GB डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। इस प्लान में सभी नेटवर्क पर रोज 250 मिनट और हफ्ते में 1,000 मिनट कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.इससे पहले Vodafone ने 399 रुपए का प्लान पेश किया है, जिसमें कंज्यूमर्स को 6 महीनों के लिए 90GB 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दे रहा है। इससे पहले कंपनी 399 रुपये वाले प्लान में 84 दिन के लिए 84GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही थी। हालांकि, नया ऑफर अभी सभी यूजर्स के लिए नहीं है। अभी यह कुछ यूज़र्स को उनके स्पेशल ऑफ

सोने से पहले अपने पार्टनर से भूल से भी न करे ये बाते

Image
बात चाहे आपकी पत्नी की हो या फिर गर्लफ्रेंड की, हर रिश्ते में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद अहम होता है। आपकी छोटी सी गलत बात आपके रिश्ते में दरार ला सकती है। आप भी अगर किसी रिश्ते को निभा रहें हैं तो ये खबर आपके लिए है। आइए जानते हैं आखिर कौन सी वो बातें हैं जो हमें सोने से पहले अपने पार्टनर के साथ नहीं करनी चाहिए।  1. अक्सर देखा जाता है कि लोग रात को सोने से पहले लैपटॉप या मोबाइल लेकर बैठ जाते हैं।जिसकी वजह से भी आपके बीच में मनमुटाव हो सकता है। 2. बैडरूम में आप अपने पार्टनर के साथ अपने ऑफिस या रिश्तेदारों की बातें लेकर न बैठ जाएं। आपका ऐसा करना आपके पार्टनर को इरिटेट कर सकता है। 3. अगर आप रात को सोने से पहले आपनी गर्लफ्रेंड को उसकी पूरे दिन की गलतियों का चिठ्ठा सुनाने लगेंगे तो वो आपसे बोर हो जाएगी। साथ ही आप दोनों के बीच मन मिटाव भी हो सकता है। 4. अक्सर लड़कियों को लड़कों की ये बात बहुत बुरी लगती है कि वो रात को उनसे बिना कुछ कहें सो जाते हैं। सोने से पहले आपको अपने पार्टनर को गुड नाइट किस जरूर देनी चाहिए। इससे आपका रिश्ता और गहरा होगा। 5. लड़कियों को लड़कों की ये आदत

‘पद्मावती’ के इस पहले गाना ने ही लगाई YouTube पर आग

Image
संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पद्मावती’ का पहला गाना ‘घूमर’ रिलीज हो चुका है। यह गाना एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है। इस गाने में राजस्थान के राजपूतों की परंपरा और संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है। दीपिका ने लिखा, ''घूमर मेरे अब तक के सबसे मुश्किल गानों में से एक लेकिन अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाला गाना है।'' श्रेया घोषाल व स्वरूप खान द्वारा गाए इस गाने को निर्देशक संजय लीला भंसाली ने कंपोज़ किया है। इस गाने में भारी लहंगे और खूबसूरत गहनों से सजी पद्मावती यानी दीपिका पादुकोण डांस करती नज़र आ रही हैं। भंसाली प्रॉडक्शन फैन क्लब के हैंडल से दीपिका की एक तस्वीर पोस्ट कर यह जानकारी दी गई थी कि फिल्म का यह गाना आज ही रिलीज़ होनेवाला है और इसके साथ ही फैन्स में इस गाने को लेकर उत्सुकता नज़र आने लगी। इस तस्वीर में गहनों से लदी दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं।

जाने हिंदू धर्म में विवाह की रस्में शाम को ही क्यों की जाती है

Image
हिंदू धर्म हो या फिर कोई भी धर्म। हर धर्म में अपने अनुसार पूजा-पाठ, शादी आदि किए जाते है। शादी ही एक ऐसा अवसर होता है। जहां पर केवल दो इंसान ही एक दूसरे के नहीं होते है बल्कि दो परिवारों के बीच भी रिश्ता होता है। ऐसा रिश्ता जो कि हर दुख-सुख के साथी बनते है। इस रिश्तें की शुरुआत शादी से होती है। जिसमें कुंडली का मिलान, शुभ मुहूर्त आदि देखे जाते है। जिसके बाद ही सावधानी के साथ विवाह किया जाता है। जिससे कि बाद में दंपत्ति को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। हर धर्म में शादी की अपनी रस्में होती है। इसी तरह हिंदू धर्म में सात फेरे की रस्म होती है। जिसके बाद ही शादी पूर्ण मानी जाती है। इस रस्म को गौधूली बेला कहा जाता है। जिसका मतलब है कि शाम का समय जब गाए जंगल से लौटकर आती है। तब उनके पैरों से धूल उड़ती है। उस समय को गौधूली बैला कहा जाता है। इस समय में ही शादी की रस्म करना शुभ माना जाता है। हमारे दिमाग में ये बात हमेशा आती है कि आखिर हिंदू धर्म में शादी शाम के ही समय क्यों की जाती है। इसके पीछे धार्मिक कारण है। शाम के इस समय को सूर्य और चंद्रमा के मिलन का समय माना गया है। जिस तरह इस सम

एक ताऊ मरने वाला था, घर वालो ने कहा

Image
एक टीचर ने एक बच्चे से कहा : मै जो बोलू उसका जवाब फटाफट देना। बच्चा: ठीक है। टीचर: भारत की राजधानी क्या है? बच्चा: फटाफट।                          ************ एक ताऊ मरने वाला था घर वालो ने कहा: अब तो भगवान का नाम ले लो . . . ताऊ बोला: अब क्या नाम लेना 10 -15 मिनिट बाद तो आमना-सामना हो ही जाएगा।                         

मैं ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था, लास्ट स्टेज में

Image
संता पानी की टँकी लेने गया था। संता- चचा वो 5000 लीटर की काली वाली टँकी कित्ते की है…?? चचा – 3 हज्जार रूप्पे की संता- और ये पतली वाली….?? चचा – हद कर दी यार तुम बड़े बेगैरत इन्सान हो वो हमारी बेग़म है बुर्के में !!                                 ************* मैं ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था… लास्ट स्टेज में… सुसाइड करने का मैसेज आया… मैंने सिर्फ रिप्लाई दिया… कैसे करूँ ज़रा कर के दिखाओ… तुरंत मेसेज आया… भाईसाहब Rajasthan के हो क्या ?

परेशानी का कोई माप दंड नहीं होता साहब

Image
किट-किट की आवाज़ आ रही थी .... . पत्नी (जागकर) :- "देखो जी, चूहे कपड़े कुतर रहे हैं.?" . पति (कांपते हुए) :- कमीनी "सारी रजाई तो तूने खीच ली....... मेरे ही दाँत किटकिटा रहे हैं..!"                               ************ परेशानीका कोई माप दंड नहीं होता साहब हम तो केवल ये सोचकर ही परेशान रहते है कि… . . . . . . वेस्टइंडीज के लोग ऐसे हैं । तो वहाँ के ----भूत---कैसे होंगे...!!

क्या आप को पता है शराब पीने के बाद लोग अंग्रेजी बोलना क्यों शुरु कर देते हैं

Image
शराब पीने के बाद लोग अक्सर अंग्रेजी बोलने लगते हैं। आपने भी देखा होगा कि लोग शराब के दो घूंट लगाने के बाद अंग्रेजी बोलना शुरू कर देते हैं। लन्दन में इस बात को लेकर एक रिसर्च की गयी, जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि लोग शराब पीते ही अंग्रेजी बोलना क्यों स्टार्ट कर देते हैं। इस स्टडी से पता चला है कि लोगों के दो पैग लगाते ही उनके अन्दर अंग्रेजी या दूसरी विदेशी भाषा का इतना ज्ञान कहाँ से आ जाता है। दरअसल शराब पीने वालों को लेकर विदेश में एक शोध हुआ है। जिसके बाद ये बात सामने आई है। व्यक्ति जिसमें कमजोर होता है। वो शराब पीने के बाद उसमें महारत कैसे हासिल कर लेता है। भारत में  शहरी आदमी हिन्दी से अंग्रेजी में उतर आता है, तो गांव वाला आदमी शहरी भाषा बोलने लगता है। इसे लेकर एक अध्ययन आया है. साइंस मैगज़ीन ‘जर्नल ऑफ़ साइकोफ़ार्माकोलॉजी’ में छपे एक अध्ययन के मुताबिक थोड़ी सी शराब किसी दूसरी भाषा में बोलने में मदद करती है। ये भी सही है कि शराब हमारी याददाश्त और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता पर असर डालती है और इस लिहाज से ये एक बाधा है। लेकिन दूसरी तरफ ये हमारी हिचकिचाहट भी दूर करती है, हम

तस्वीरो में देखे कैसे विदेशो में म्यूजिक पार्टी में मस्ती करते है लोग

Image
अभी तक आप म्यूजिक कॉन्सर्ट को लोगों के लिए मौजमस्ती का एक जरिया समझते होंगे। लेकिन क्या आप ऐसी म्यूजिक पार्टी का हिस्सा बनना चाहते हैं, जिसमें म्यूजिक के अलावा ड्रग्स और मर्डर तक शामिल हो? आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं दुनिया के सबसे खतरनाक म्यूजिक पार्टी की फोटोज, जहां म्यूजिक के अलावा खुलेआम ड्रग्स और मर्डर जैसे क्राइम भी होते हैं। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया कंट्री में होने वाले रेनबो सरपेंट फेस्टिवल अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के अलावा यहां होने वाले क्राइम के लिए बदनाम है। यहां आने वाले युवा लड़के-लड़कियां खुलेआम ड्रग्स लेकर हुड़दंग मचाते हैं। ये फेस्टिवल लगातार 4 दिनों तक चलता है। ये फेस्टिवल युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है। इस साल करीब 16 हजार लोग कॉन्सर्ट का हिस्सा बने हैं। इस इवेंट में सब अजीबोगरीब कॉस्टयूम पहनकर आते हैं। कुछ लोग तो यहां पड़ रही गर्मी के कारण शर्टलेस ट्रेडिशन फॉलो करते हैं। इस पार्टी के दौरान लड़कियों को सेक्सुअल हराश्मेंट का कई बार सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, चोरी और मारपीट तो इस इवेंट का हिस्सा बन चुकी है। पुलिस के मुताबिक, जिस तरह से ये युवा यहां ड्रग्स

जल्द ही आने वाला है शाओमी रेडमी नोट 5, फीचर्स हुए लीक

Image
स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शियोमी अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एक लीक में इसका खुलासा हुआ है। कंपनी अपने रेडमी नोट 4 के अगले वर्जन रेडमी नोट 5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टीना वेबसाइट के मुताबिक इस फोन में 5.99 इच की डिस्प्ले मिलेगी। यह 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आएगा। इसके अलावा फोन के दो वेरिएंट लॉन्च होंगे। एक 3GB रैम के साथ और दूसरा 4GB के साथ। फोन के फीचर्स के अलावा इसकी कुछ तस्वीर भी जारी की गई हैं। फोन को व्हाइट व गोल्ड शेड में देखा जा सकता है। फ्रंट से यह दिखने में रेडमी नोट 4 से बिलकुल अलग है। फोन में पतले किनारों के साथ 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिस्प्ले दी गई है। फोन में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ सिंगल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज, 4GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वाले तीन वैरिएंट में आएगा। फोन में 4000mAh की बैटरी दी होगी। आपको बता दें कि यह सभी जानकारियां लीक्स के मुत

महिलाओं की इन अदाओं पर मर मिटते को तैयार रहते है मर्द!

Image
महिलाओं का सॉट और लविंग नेचर मर्दों को अपना दीवाना बना देता हैं। वहीं उनकी खूबसूरती बड़ी आसानी से किसी पुरुष का दिल चुराने में कामयाब हो जाती है लेकिन यह सब कुछ समय के लिए ही होता है। खूबसूरती के जाल में उन्हें एक हद तक ही अट्रैक्ट कर सकते हैं। मर्दों को हमेशा से ही ब्यूटी विद ब्रेन वाली महिलाओं को पसंद करते हैं। आज हम महिलाओं की कुछ ऐसी कातिल अदाओं के बारे में बताते हैं जिससे वह पुरुषों को अपना दीवाना बनाई रखती हैं... 1. आधी रात को कॉल करना :- आधी रात को जब लड़की तरफ से अचानक फोन बजे और उठाते ही आई लव यू, आई मिस यू जैसे प्यारे प्यारे वर्ड्स सुनने को मिलें तो पुरुषों का दिल खुशी से झूम उठता है। 2. टेस्टी खाने के साथ खूबसूरत सी मुस्कान :- ऑफिस से थके हारे आने के बाद पर जब आपको डिनर में टेस्टी खाने के साथ खूबसूरत सी स्माइल मिलती है तो आपकी सारी थकान अपने आप ही खत्म हो जाती है। 3.बातों को ध्यान से सुनना :- यह खूबी बहुत कम महिलाओं में पाई जाती है लेकिन जब अपने पार्टनर के हाथों में हाथ डालकर खामोश होकर ध्यान से उनकी बात सुनती हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है। महिलाओं की ऎसी ही हरक

छठ पूजा के दिन भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो आ सकते आपके उल्टे दिन

Image
कार्तिक मास की शुक्ल चतुर्थी को छठ महापर्व मनाया जाता है। छठ त्‍योहार साल में दो बार मनाया जाता है। पहली बार चैत्र महीने में और दूसरी बार कार्तिक महीने में लेकिन कार्तिक महीने में छठ मनाने का विशेष महत्व है। नहाय खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत होती है।चार दिनों तक चलने वाली छठ पूजा 26 अक्टूबर से शुरू होगी। हिंदू धर्म में मान्यता है कि छठ देवी सूर्यदेव की बहन हैं।  इसलिए इस पर्व पर छठ देवी को प्रसन्न करने के लिए सूर्य देव को खुश किया जाता है। 1. छठी मैय्या का प्रसाद बनाते समय पूरी पव‌ित्रता का ध्यान रखें। हाथ पैर धोकर प्रसाद तैयार करें। इस दौरान कभी भी मांसाहार का सेवन नहीं करना चाहिए। 2. अर्ग पर चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को तैयार करने वाले को तब तक कुछ नहीं खाना चाह‌िए जब तक की प्रसाद तैयार न हो जाए। 3. छठ मैय्या के प्रसाद को पैर नहीं लगाना चाह‌िए और सूर्य को अर्घ्य देते समय चांदी, स्टील, शीशा व प्लास्टिक के बने बर्तनों से अर्घ्य नहीं देना चाहिए। 4. पूजा के दौरान गंदे कपड़े न पहनें। पूजा के दौरान घर के सभी सदस्य को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। 5. पूजा का व्रत रखने व

'गोलमाल अगेन' 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल, रचा यह नया कीर्तिमान

Image
रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। मल्टीस्टारर फिल्म गोलमाल अगेन 100 करोड़ रूपये के क्लब में शामिल हो गयी है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज हुयी थी। फिल्म ने पहले दिन ही 30.10 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन इसने 28.5 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन इसके बिजनेस का आंकड़ा 28.5 करोड़ रुपये रहा। इस तरह पहले वीकेंड पर फिल्म ने तीन दिनों में कुल मिलाकर 87.1 करोड़ रुपये की कमाई की। चार दिन में फिल्म ने कुल मिलाकर 103 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। फिल्म ने वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो भी इसकी कुल कमाई जब हैरी मेट सेजल, रईस, काबिल, टॉयलेट एक प्रेम कथा समेत कई फिल्मों से ज्यादा थी। फिल्म का शानदार प्रदर्शन देखते हुए लगता है कि यह जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। इस फिल्म में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयष तलपड़े, कुणाल खेमू, प्रकाश राज और नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिका में हैं। यह ‘गोलमाल’ सीरीज की चौथी फिल्म है।

शाओमी को टक्कर देने के लिए कार्बन ने लॉन्च किया यह स्मार्टफोन, जाने फीचर्स

Image
अगर आप भी किसी सस्ते फोन की तलाश में हैं तो आपके लिए घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी कार्बन ने टाइटेनियम सीरीज के तहत नया फोन Titanium Jumbo लॉन्च किया है। कार्बन Titanium Jumbo की खासियत इसमें दी गई 4,000mAh की पावरफुल बैटरी और एंड्राइड 7.0 नौगट ऑपरेटिंग सिस्टम है। उपभोक्ता इस फोन को ब्लैक और शैंपेन कलर ऑप्शन में चुन सकेंगे। वहीं, फोन के फ्रंट पैनल में वर्चुल कंट्रोलर दिया गया है। फोन में जो सबसे बड़ी कमी है वह इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर न देना है। इस फोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट है। इसके अलावा फोन में डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, 4जी, 3जी और जीपीएस है। इस फोन की कीमत 6,490 रुपये है। फोन की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन हो रही है। अगर इस फोन की तुलना की जाए तो भारतीया मार्केट में पहले से मौजूद शाओमी Redmi 4 से इसे टक्कर मिल सकती है जो कि फिंगरप्रिंट सेंसर और 4,1

मम्मी मुझे छोटा भाई चाहिए

Image
आप ही बताइये – पति सुबह सुबह घरवाली के लिए चाय बनाने को उठा.. किचन में गया, फिर ध्यान आया.. कि वो तो मायके गयी है.!! साला, ये प्यार है या उसका खौफ !!                                  ************ बालक : मम्मी मुझे छोटा भाई चाहिए मम्मी : तेरे पापा दुबई में है , उन्हें आने दे फिर इस बारे में सोचेंगें बालक : क्यों न पापा को सप्राइज़ दे ?? , मम्मी : चुप हो जा कमीने , तू वैसे भी पापा के लिए सप्राइज़ है , अब और नहीं !!

पत्नी ने ऊँगली के इशारे से पति को बुलाया

Image
बुलेट ट्रेन तो उन देशों के लिए बनी है जहां समय की कमी हो। . हमारे देश मे तो अगर कहीं JCB लगी हो तो आधा गांव उसे देखने चला जाता है। . ड्राइवर बैक कर रहा हो तो 15 आदमी 'आण दे आण दे' में लगे रहते हैं।                             ************ पत्नी ने ऊँगली के इशारे से पति को बुलाया.. . पति : बोल क्या काम है ! . पत्नी : कुछ नहीं बस ऊँगली की ताकत चेक कर रही थी !!

फाडू जोक्स, तुम्हे तलाक़ क्यों चाहिए ?

Image
जज – तुम्हे तलाक़ क्यों चाहिए ? याचिका कर्ता — जज साहब, मेरी wife मुझ से लहसन छिलवाती है, प्याज़ कटवाती है, बर्तन मँजवाती है  जज — इसमें दिक्कत क्या है ? लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छीले जायेगें ! प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आँखें नहीं जलेगी ! बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ़ हो जायेगें ! कपडे सर्फ में डालने से आधा घंटा पहले सादे पानी में भिगो दो दाग आसानी से निकल जायेगें और हाथों को भी तकलीफ नहीं होगी ! याचिका कर्ता — समझ गया हज़ूर ! अर्जी वापिस ही दे दो मेरी जज — क्या समझे ? .. याचिका कर्ता — यही की, आपकी हालत मुझसे भी खराब है !!