Posts

Showing posts from October 29, 2017

OMG ! इस वजह से ब्वॉयफ्रेंड की किस बनी लड़की की मौत का कारण

Image
दुनिया में कई अजीबोगरीब किस्से देखने और सुनने को मिलते हैं। एेसा ही एक किस्सा कनाडा के मॉन्ट्रियाल में सामने आया है जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे कि किस करने से भी किसी की जान जा सकती है । सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन ये बात बिल्कुल सच है । जब एक ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को किस की तो उसकी मौत हो गई थी। घटना साल 2012 की है। जानकारी के मुताबिक,मिरियम डुक्रे(20)अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ किसी पार्टी में गई थी वहां उसके ब्वॉयफ्रेंड ने पीनट बटर वाला सैंडविच खाया और खाने के बाद मिरियम को किस किया उसके कुछ ही मिनट में उसकी हालत खराब होने लगी। उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी । इस पर मिरियम ने ब्वॉयफ्रेंड से पूछा कि क्या उसने पीनट्स खाई है जिसके कारण एेसा हुआ । दरअसल मिरियम को पीनट्स (मूंगफली) से एलर्जी थी। उसके ब्वॉयफ्रेंड को इस एलर्जी के बारे में पता नहीं था। उस वक्त मिरियम के पास ईपिपेन भी नहीं थी, जो एनेफाईलेक्सिस के इमरजेंसी ट्रीटमेंट के काम आती है लेकिन ब्वॉयफ्रेंड उसे तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। डॉक्टर्स ने मिरियम को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन उसने दम तोड़ दिया । मिरियम

इस वजह से लव कपल्स का शनिवार की रात मिलना माना जाता है अशुभ

Image
कुछ कार्य ऐसे होते हैं जिन्हें करने से प्रेम संबंधों में दूरियां आती हैं, वहीं कुछ कार्यों को करने से प्रेम संबंध मजबूत होते हैं। आइए आपको बताते हैं इन सभी के बारे में.... 1. प्रेम में सफलता पाने के लिए प्रेमी युगल को शनिवार के दिन और अमावस्या की रात को नहीं मिलना चाहिए। अमावस्या की रात और शनिवार के दिन मिलने से प्रेमी युगल के बीच बिना बात के झगड़ा होता रहता है जो दोनों के बीच दूरियों का कारण बनता है। 2. अपनी प्रेमिका का मन ही मन ध्यान करते हुए राधा-कृष्ण की प्रतिमा के सामने सच्चे मन से 108 बार भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करें तथा “ॐ क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय“ मंत्र का जाप करें। 3. प्रत्येक शुक्रवार नजदीक के किसी भी राधाकृष्ण मंदिर में जाकर उनकी प्रतिमा का दर्शन कर, फूल माला चढ़ाएं तथा मिश्री का भोग लगाएं। आपके प्रेम विवाह में आ रही हर अड़चन शीघ्र ही दूर होगी। 4.  कृष्ण मंदिर में बांसुरी और पान अर्पण से प्रेम की प्राप्ति होती है।

इस आसान तरीके से पता करे आपका बॉयफ्रेंड वर्जिन है या नहीं ?

Image
ये अक्सर देखा जाता है कि लोग वर्जिनिटी के बारे में महिलाओं को ज्यादा देखा जाता है, लेकिन ये कोई नहीं कहता कि पुरुष वर्जिन है या नहीं। आज हम आप को यहाँ ये बताएँगे कि कैसे आप पता कर सकते हैं कि आप का बॉयफ्रेंड या पति वर्जिन है या नहीं.... 1. अगर लड़का बहुत शर्मीला है और गलती से भी छू जाने पर हाथ हटा लेता है, तो इसका मतलब है कि अब तक वो किसी लड़की के साथ ऐसा समय नहीं बिताया है। 2.अगर वो किसी महिला के साथ बात करते समय दूरी बनाए रखने की कोशिस करता है, या किसी महिला द्वारा पहल करने पर उसका चेहरा एक दम से लाल हो जाता है। 3. जब आप उसके साथ शारीरिक सबंध बनाना चाहेंगी, तो उसकी आवाज कांपने लगेगी। कुछ वर्जिन पुरुषों को जब कोई महिला पहली बार छूती है तो उनके आँखों से आंसू तक आ जाते हैं। 4.जब आप अपने बेडरूम में होंगी तो उसकी हलचल ही आपको बता देगी कि वो वर्जिन है या नहीं. क्योंकि अनुभवी आदमी पुरे आत्मविश्वास के साथ अपने काम पर लग जाता है, लेकिन जिसे अनुभव नहीं होता है वो ये सोचने में लग जाता है कि पहले कहाँ से शुरू करें।

अगर आपका भी ऑफिस में चल रहा है प्यार का चक्कर तो याद रखे ये बाते

Image
आजकल पेशावर लोगों के कम से कम 9 घंटे ऑफिस में गुजरता है। ऐसे में आप का सहकर्मियों से लगाव होना जाहिर है। अब जब काम साथ में करना ही है तो व्यवहार अच्छा रखना भी जरुरी है। ऑफिस में कैसा व्यवहार रखना चाहिए या कैसा नहीं उसका कोई ठोस नियम नहीं होता है। लेकिन आपको ऑफिस के दौरान कुछ बातों का जरुर ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको आगे चलकर इसकी भारी किमत ना चुकानी पड़े। शब्दों पर दें ध्यान: जब भी आप ऑफिस में किसी सहकर्मी से बात कर रहे है तो अपने शब्दों पर विशेष तौर पर ध्यान रखें। आप ध्यान रखें कि आप जो भी बोलें उसका सही मतलब निकले। आप जिन शब्दों का इस्तेमाल अपने घर परिवारों के साथ करते है वो सहकर्मियों के साथ बिल्कुल ना करें। गुनगुनाने से बचें: आपने कई बार अनुभव किया होगा कि कुछ लोग डबल मीनिंग मजाक करते है, ऐसे में आप ध्यान रखें की ना ही आप किसी से ऐसे मजाक करें और अगर कोई आप से करे तो उसे कोई प्रतिक्रिया ना दे या फिर असहमति जाहिर करें। इससे सामने वाला व्यक्ति समझ जाएगा कि आपको उनका मजाक बुरा लग गया है। अगर आप पुरुष है तो किसी भी महिला से इस तरह के मजाक नहीं करें।

जाने क्यों विक्ट्री पोज में सेल्फी लेना माना जाता है इतना खतरनाक

Image
एक खास पोज में सेल्‍फी लेकर उसे पब्लिक प्‍लेटफॉर्म पर डाल देने से आप खतरे में पड़ सकते हैं और यह पोज V यानी विक्‍ट्री पोज है। आपको जानकर हैरानी होगी कि खुशी या जीत को सेलिब्रेट करने वाला यह पोज आपके लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है। इस पोज के कारण आपके मोबाइल में रखे फोटो, वीडियो और पर्सनल डाटा चोरी हो सकता है। आपके फ‍िंगरप्रिंट स्‍कैन हो सकते हैं और इससे आपकी परेशानी बहुत बढ़ सकती है। जापान के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेटिक्स की रिसर्च में यह बात सामने आई है कि दो उंगलियां दिखाकर विक्ट्री पोज वाली सेल्फी को ऑनलाइन पोस्ट करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। रिसर्च के मुताबिक हाई क्‍वॉलिटी वाले कैमरे से लिए गए फोटो को सोशल मीडिया साइट पर डालने से निजी जानकारी लीक होने का खतरा बढ़ रहा है। विक्ट्री पोज में डिजिटल कैमरे से लिए गए इन फोटो से आपके फिंगरप्रिंट को आसानी से कॉपी किया जा सकता है। आपके उंगलियों के निशान चोरी कर आपके फोन से पर्सनल डेटा चुराए जायह एक सकते हैं। इससे बचने का इसका फिलहाल तो कोई उपाय नहीं, लेकिन रिसर्चर्स स्पेशल टाइटेनियम ऑक्साइड का इस्तेमाल करके एक ट्र

ये है क्रिकेट के इतिहास का सबसे बदनाम खिलाडी

Image
आज क्रिकेट के खेल ने जिस तरह से लोकप्रियता हासिल की शायद ही और किसी ने हासिल की हो। क्रिकेट के अलावा लोग क्रिकेटरों की पर्सनल लाइफ के बारे में खासा दिलचस्पी रखते हैं। अगर आप भी क्रिकेटरों की लाइफ को जानने में दिलचस्पी रखते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में, जो मैदान में अपना जलवा तो दिखाता ही लेकिन उसकी पर्सनल लाइफ भी बेहद दिलचस्प है। क्रिकेट का लगभग हर खिलाड़ी किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। कभी गर्लफ्रेंड तो कभी अपने परफोर्मेंस को लेकर खिलाड़ी चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज टीनो बेस्ट के बारे में कहा जा रहा है कि वो 500 से ज्यादा लड़कियों के साथ रात गुजार चुके हैं। ये बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इसका खुलासा खुद टीनो बेस्ट ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया है। गेंदबाज टीनो बेस्ट की मानें तो उन्होंने 500 से 650 लड़कियों को डेट किया है और उनके साथ हसीन रातें गुजारी है। अपनी इस ऑटोबायोग्राफी में टीनो ने खुद को होर यानी पुरुष वेश्या की संज्ञा दी है। गेंदबाज टीनो बेस्ट ने अपनी किताब ‘माइंड द विंडो़: माइ स्टोरी’

एक बार एक पिता अपने पुत्र के कमरे के बगल से निकला

Image
एक बार एक पिता अपने पुत्र के कमरे के बगल से निकला तो देखा, कमरा एकदम साफ़। नयी चादर बिछी हुई और उसके उपर रखा एक पत्र। इतना साफ़ कमरा देखकर पिता अचम्भित हो उठा। उसने वो पत्र खोला। उसमे लिखा था। प्रिये पिता जी, मैं घर छोड़कर जा रहा हूँ। मुझे माफ़ करना। आपको मैं बता देना चाहता हूँ मैं दिव्या(वर्मा अंकल की बेटी) से प्यार करता था लेकिन दोनों परिवार की दुश्मनी⚔ को देखते हुए मुझे लगा आप सब हमारे रिश्ते के लिए तैयार नहीं होंगे। दिव्या आपको या मम्मी को पसंद नहीं क्यूंकि वो शराब पीती है। लेकिन आप सब नहीं जानते शराब पीने वाला कभी झुठ नहीं बोलता। मैं सुबह में जल्दी इसलिए निकला क्यूंकि मुझे उसकी जमानत करनी थी वो रात कुछ दोस्तों के साथ चरस पीती पकड़ी गयी थी और सबसे पहले उसने मुझे फ़ोन किया। क्या ये प्यार नहीं? वो आपको और मम्मी को गालियाँ देती रहती है उसको सास ससुर पसंद नहीं इसलिए हम सबके लिए ये ही अच्छा है हम अलग रहे। रही बात मेरी नौकरी नहीं है तो उसका भी इंतज़ाम दिव्या ने कर लिया है उसने मुझे पॉकेट मारना सिखा दिया। उपर से उसके दोस्तों का अपना ड्

आजकल हर लड़के को जरूरत होती है ऐसी लड़की की जो समझे ये बाते

Image
जिस तरह ज्यादातर लड़कियों को ऐसा साथी चाहिए होता है जो उनकी बातें समझे, उसी तरह लड़कों को भी ऐसी ही लड़की की चाहत होती है। सभी तो नहीं लेकिन ज्यादातर लड़कों को ऐसी ही लड़की चाहिए होती है जो उनकी बातों को कहने से पहले ही समझ लें। यह कुछ ऐसी बातें होती हैं जिसे कहने में लड़के हिचकिचाते हैं और चाहते हैं कि उनका साथी इन बातों को खुद ही समझ ले। क्या आप जानना चाहेंगे, कौन सी है ये बातें... 1. एक वक्त था जब पहल करने का काम सिर्फ लड़कों का ही माना जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। कई बार लड़के चाहते हैं कि पहल लड़की की तरफ से हो। वह आगे आए और अपनी फीलिंग्स शेयर करे। 2. कोई लड़का चाहे आपसे कितना भी प्यार करता हो लेकिन उसे उसका पर्सनल स्पेस चाहिए ही होता है। कुछ लोग इस बात को बोल देते हैं तो कुछ चाहते हैं कि उनकी पार्टनर यह बात बिना कहे ही समझ जाए। 3. अगर वह कॉलेज में है या फिर जॉब में तो, ऐसा नहीं हो सकता कि उसके आस-पास सिर्फ लड़के ही रहें। हो सकता है कि उनके ग्रुप में लड़कियां अधिक हों। ऐसे में एक लड़का उम्मीद करता है कि आप यह सब समझें और किसी तरह का शक न करें। 4. कुछ लड़के अपनी फीलिंग

आप सोच भी नहीं सकते लड़किया होस्टल्स लाइफ ऐसे करती है एन्जॉय

Image
देश सहित दुनिया भर में लड़कियां होस्टल्स में रह कर अपनी आज़ादी को एन्जॉय करती है। ख़ास कर भारत में, क्योंकि यहाँ घर पर रहने पर एक लड़की को उतनी आज़ादी नहीं मिल पाती है। जितनी वह हॉस्टल में रह कर हासिल कर सकती है। आज हम आपको बताएंगे की लड़कियां किस तरह अपनी हॉस्टल लाइफ को एन्जॉय करती है.... 1. लड़कियां अक्सर अपनी हॉस्टल गैंग के साथ सेल्फीज़ निकाल कर अपना वक्त एन्जॉय करती है। 2. गर्ल्स हॉस्टल में अक्सर लड़कियां अपनी आज़ादी को एन्जॉयमेंट करते हुए बाथरूम सिंगर बन जाती है। 3. लड़कियां हॉस्टल में अक्सर एक दुसरे को अपनी अधूरी प्रेम कहानी सुना कर रोती रहती है। 4. बॉयज होस्टल्स की तरह गर्ल्स हॉस्टल में भी लड़कियां एक दुसरे के कपड़ो से अपना काम चलाती है। 5. गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली लड़कियां अपने कमरे को काफी साफ़-सफाई से सजा कर रखती है। 6. गर्ल्स हॉस्टल के हर कोई पर लड़कियां अपने आशिको से बात करती देखि जा सकती है।

Oppo ने लॉन्च किया iPhone को टक्कर देने के लिए ये दो स्मार्टफोन

Image
स्मार्टफोन कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए आए दिन नए-नए स्मार्टफोन लाॅन्च कर रही है। इसी कड़ी में चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने भारत में F5 लॉन्च किया है। देखने में iPhone X जैसा ही लगता है। Oppo ने  भारतीय बाजार में Oppo F5 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है वहीं, अपनी घरेलू मार्केट में Oppo ने R11s और R11s Plus स्मार्टफोन को पेश किया है। इन दोनों स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया बेजल-लैस डिसप्ले और डुअल कैमरा है। लॉन्च से पहले ही काफी समय से इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में जानकारियां सामने आ रहीं थीं। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो R सीरीज के स्मार्टफोन पहले हैं जो कि ऑल-स्क्रीन डिसप्ले के साथ और एस्पेक्ट रेशियो 18:9 के साथ पेश किए गए हैं। Oppo R11s में 6.01-इंच फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। वहीं, यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 660 SoC के साथ 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज पर आधारित है। इन दोनों स्मार्टपोन्स में क्रमशः 6 इंच और 6.43 इंच की डिस्प्ले गई है। R11s में 4GB रैम है जबकि R11s Plus में 6GB रैम दिया गया है। R11s में 3,250mAha की बैटरी दी गई है जबकि R11s Plus में 4,000mAh की

आज सुबह के न्यूज़ पेपर में मुझे एक पाम्पलेट मिला

Image
आज सुबह के न्यूज़ पेपर में मुझे एक पाम्पलेट मिला जिसमे लिखा था - "क्या आप शराबी हैं? तुरंत हमें काल करें, हम आपकी मदद कर सकते हैं " मेरी बीबी पीछे पड़ गयी के तुरंत काल करके बात करो । मैंने काल किया । ........... वो एक शराब दुकान का आफर था - "दो बोतल के साथ एक बोतल फ्री" मेरे तो खुशी के आंसू निकल गये।

लालू यादव.. घूमने आये, हंसना मना है

Image
लालू यादव.. घूमने आये । , एक दूकान में,,,, लालू.. दुकानदार से - इ बन्दरवा का photu कितने का है? , दुकानदार.. चुप ! , लालू दुबारा.. ए दुकानदर - ई बन्दरवा का photu कितने का है? , दुकानदार- फिर.. चुप...!! , लालू - ससूर के , कान में.. ठेपी लगाये हो का ? बताते क्यों नहीं.., ई बन्दरवा का.. photu कितने का है? , दुकानदार..- सर , . . ये.. photo नहीं , आईना.. है !! , लालू-- गोली मार देम तोहर कपार में, अइसन फालतू चीज़ जो बेचा बिहार में !!

मास्टर जी ने Student को बीयर पीने बुलाया

Image
एक मास्टर जी ने Student से पूछा मास्टर जी - ग़ज़ल और भाषण में क्या अंतर है ?? Student- पराई स्त्री का हर शब्द ग़ज़ल है...और अपनी बीबी का हर शब्द भाषण !! मास्टर जी ने कल शाम Student को बीयर पीने बुलाया है..                                 *********** आदमी शादी के पहले शेर होता है  ........। "और शादी के बाद ? "शेर तो शेर ही रहेगा। शादी के बाद भी शेर ही रहता है। -तो फर्क क्या हुआ ? -फर्क, फर्क सिर्फ। शादी के बाद शेर पर दुर्गा बैठ जाती है।

सर, मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं।

Image
लड़का : सर, मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं। पिता : कितना कमाते हो? लड़का : हर महीने 26000 पिता : मैं अपनी बेटी को 25000 पाकिट मनी के हर महीने देता हूं। लड़का : वो मिला के ही बोल रहा हूं।                               ************ पत्नी: तुम शराब में बहुत पैसे बरबाद करते हो, अब बंद करो . पति: औऱ तुम ब्यूटी पार्लर में 5000 का कबाड़ा करके आती हो उसका क्या . पत्नी: वो तो में तुम्हें सुंदर लगूं इसलिये… . पति: पगली तो में भी तो इसलिये पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे।

विष्णु पुराण के अनुसार कभी नहीं बेचना चाहिए ये चीजें, नहीं तो हो सकता है नुक्सान

Image
विष्णु पुराण भगवान विष्णु के समस्त अवतारों से संबंधित एक पौराणिक ग्रंथ है। जिसमें लिखी गई बातें कलियुग के समय में काफी कारगर साबित होती है। इन्हीं में से कुछ बातें ऐसी भी है जिन पर हम सभी को अमल करना चाहिए, क्योंकि यह बातें हमारे जीवन को काफी प्रभावित करती है। तो जानें पुराणों में छिपी इन बातों को जो आपको कई विपत्तियों से बचा सकती है। 1. किसी भी निर्धन गरीब असहाय व्यक्ति को धोखे पर डालकर गलत तरीके से दवाइयों को बेचना या उसकी परिस्थिति को भांपते हुए उससे पैसे कमाने का जरीया ढूंढना काफी बड़ा पाप माना जाता है। 2. अपने थोड़े से स्वाद को पूरा करने के लिए किसी निर्दोष जानवर का वध करना महापाप होता है। जितना पाप आपको मांस-मदिरा का सेवन करने से लगता है उससे कहीं ज्यादा पाप इन जानवरों को मारकर बेचने से लगता है।  3. हमारे हिन्दू धर्म में गाय को हमेशा ऊंचे पद पद पर रखा गया है। कुछ लोग गाय के दूध का उपयोग अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए करते है और इस दूध को बेचकर इसका व्यापार करते हैं। पुराणों के अनुसार यह भी महापाप की श्रेणी में आता है। 4. पुराणों के अनुसार गाय के दूध से बनाया गया घी,

यह बॉलीवुड एक्ट्रेस फोटोशूट में नहीं छोड़ती कोई कमी

Image
अपने हॉट कारनामों के लिए जाने-जाने वाली शर्लिन चोपड़ा ने एक और नया फोटोशूट दिया। जिसमें वह हॉट एंड सैक्सी दिखाई दे रही हैं। ताज़ा फ़ोटोशूट की तस्वीरों में अपने हॉटनेस को नेक्स्ट लेवल पर ले गई हैं। अपने हॉट फोटोशूट में शर्लिन अपना हुस्न दिखाने से नहीं चूकतीं। अपने फैन्स को खुश करने के लिए शर्लिन चोपड़ा अकसर अपने हॉट फोटो सोशल मीडिया  पर पोस्ट करती है। बता दें बॉलीवुड फिल्म ‘टाइम पास’, ‘रेड स्वस्तिक’, ‘दिल बोले हड़िप्पा’, ‘दोस्ती’, ‘रकीब’, ‘इट्स माय लाइफ’ और ‘गेम’ में नजर आ चुकी हैं। वह प्लेब्वॉय मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट क्लिक करवा चुकी हैं। 15 साल की उम्र में  शर्लिन ने अपना मेकओवर किया।  

जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ले कर आ रहा है ये प्लान

Image
जब से रिलायंस ने जियो को बाजार में उतारा है, तब से सबसे ज्यादा नुकसान टेलिकॉम कंपनी एयरटेल को हुआ है। ऐसे में जियो को टक्कर देने के लिए कंपनी ने एक खास योजना तैयार की है। कंपनी ने कहा है कि वह देश में अपने 4G नेटवर्क का विस्‍तार करने के लिए चालू वित्‍त वर्ष के दौरान 25,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी ने अपने पहले के बजट की तुलना में 5,000 करोड़ रुपए का इजाफा किया है। एयरटेल का यह नया फैसला रिलायंस जियो की बढ़ती पहुंच के बाद आया है। भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ (भारत और साउथ एशिया) गोपाल विट्टल के मुताबिक अगले 3-4 साल में 3जी नेटवर्क 2जी नेटवर्क की तुलना में ज्‍यादा तेजी से बंद होगा। एयरटेल 4जी टेक्‍नोलॉजी में निवेश कर रहा है। एयरटेल चीफ फाइनेंशियल ऑफि‍सर निलंजन रॉय ने कहा कि 4जी नेटवर्क बढ़ाने के लिए कंपनी ने निवेश 20 हजार करोड़ से बढ़ाकर 25 हजार करोड़ रुपए कर दिया है। एयरटेल ने यह फैसला ट्राई की उस रिपोर्ट के एक महीने बाद लिया है, जिसमें टेलीकॉम कंपनियों की अपलोड और डाउनलोड स्‍पीड का खुलासा किया गया था। इस महीने की शुरुआत में ट्राई ने 4जी डाउनलोड स्‍पीड पर रिपोर्ट जारी की

आजकल के जवानो को सोशल मीडिया से बढ़ रही है इस नशे की लत

Image
लोगों में हुक्‍का पीने का शौक कोई नया नहीं है, यह शौक तो राजओं और महाराजाओं के ज़माने से चला आ रहा है। हुक्का पीना खतरनाक है, यह हर कोई जानता है। हैरानी यह है कि सोशल मीडिया के जरिये हुक्का के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है। एक अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है। अध्ययन में कहा गया है कि पिछले साल 19 फरवरी और 19 मई के बीच हैशटैग हुक्का के साथ इंस्टाग्राम पर 5000 से ज्यादा पोस्ट आए। दरअसल, इंस्टाग्राम तस्वीर आधारित विज्ञापन पर फोकस कर रहा है, जिसमें हुक्का लॉन्ज ड्रिंक स्पेशल को प्रमोट कर रहे हैं, वहीं नाइट क्लब हुक्का स्पेशल के प्रमोशन में लगे हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न कैलिफोर्निया (यूएससी) के अनुसंधानकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया है कि अमरीका में हुक्का के इस्तेमाल में बढ़ोतरी हुई है और इंस्टाग्राम के जरिये इसे बढ़ावा दिया जा रहा है। साल 2005 और 2015 के बीच सिगरेट इस्तेमाल में कमी आई है, वहीं हुक्का का इस्तेमाल बढ़ा है। यूएससी के प्रोफेसर बोली क्रूज का कहना है, इंस्टाग्राम यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को उस जगह मस्ती करते देख सकते हैं, जहां हुक्का का इस्तेमा

मुझे कोई ऐसा तूहफा दे दो जिसे मैं संभाल कर रख सकूँ

Image
एक लड़का जिस लड़की को पसंद करता था उस से कहने लगा के मुझे कोई ऐसा तूहफा दे दो जिसे मैं संभाल कर रख सकूँ- लड़की ने अपने जूते का तल्ला (सोल) दे दिया  – लड़का वो तल्ला ले कर सुनार के पास ले गया और उसे कहा के चांदी के फ्रिम बना कर उस में जड दो ,    सुनार ने कहा- कल आकर ले जाना। अगले रोज़ लड़का तल्ला लेने आया तो सुनार ने पूछा: ये जूता किस पीर साहब का हैं ??? लड़के ने कहा ये पीर साहब का नहीं- ये मेरी महबुबा का हैं। सुनार ने कहा: उठ खबीस़ की अवलाद ، कल से मेरा सारा खानदान जूता चूम चूम कर पागल हो गया है!!

अगर आपभी लिव इन रिलेशनशिप में रहने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए

Image
जब महिला और पुरूष अपनी मरजी से एक ही छत के नीचे रह सकती हैं और अपनी जिंदगी बिना किसी बोझ और जिम्मेदारियों के जी सकते हैं और जहां तक बात लिव इन रिलेशनशिप की है तो उसके लिए पुरूष और महिला को खुद यह तय करने का हक हैकि वे बिना शादी किए इस रिलेशनशिप में रह सकते हैं। 1. जब दो लोगों ने एक साथ रहने की ठान ली है तो कोई जरूरी नहीं कि सामाजिक दूस्तूरों की परवाह की ही जाए, हां जब तक निभाए, कभी कुछ भी करें, लेकिन एकदूसरे का सम्मान करना न भूलें। 2. शारीरिक संबंधों की भी सीमा तय हो, यह कोई पति पत्नी का मामला नहीं कि महिला साथी की इच्छा न होने पर भी उसे साथ देना पडे। 3. दोनों को एक दूसरे की दिनचर्या जानने का अधिकार हो, साथ ही एकदूसरे का मोबाइल नंबर देखने की पार्टनर को इजाजत हो। 4. दोनों को एक दूसरे की दिनचर्या जानने का अधिकार हो, साथ ही एकदूसरे का मोबाइल नंबर देखने की पार्टनर को इजाजत हो। 5. यदि संबंधों के चलते महिला गर्भवती हो जाए और वह संतान का जन्म देना चाहे तो वे इस की हकदार हो। परिवार वालों तथा मित्रों को इस रिश्ते की पूरी जानकारी हो।

पुलिस ट्रेनिंग के दौरान , अफसर ने पूछा

Image
पुलिस ट्रेनिंग के दौरान , अफसर ने पूछा : ‘ये हाथ में क्या है ?’ सुरेश : “सर , बन्दूक है …!” अफसर : “ये बन्दूक नहीं ! तुम्हारी इज़्ज़त है , शान है , ये तुम्हारी माँ है माँ . !!” फिर अफसर ने दूसरे सिपाही रमेश से पूछा : “ये हाथ में क्या है ?” रमेश : “सर , ये सुरेश की माँ है , उसकी इज़्ज़त है , उसकी शान है और हमारी मौसी है मौसी ..! सर बेहोश !!                             *********** दुनिया में तीन लोग बहुत प्यारे और अच्छे हैं…!! एक.. मैं…!! दुसरा.. मेरे माता पिता की संतान…यानि के मैं…!! और तीसरा….. आपका दोस्त…यानि के फिर मैं…!! जलो मत .. हौसला रखो.. आप भी तो इतने प्यारे और अच्छे इंसान के दोस्त हो…… यानि के फिर मैं..!!

रोजान करे इन चीज़ो का सेवन कभी नहीं पड़ेगी परफ्यूम की जरूरत

Image
जब भी हम कहीं बाहर जाते है तो खुद को बढिया व्यक्तित्व का दिखाने के लिए हम डिओ या फिर सैंट का प्रयोग करते है। आप यह सुनकर हैरान होंगें कि इस बार बाहर जाने से पहले कई तरह के परफ्यूम लगाने की बजाय आप कुछ एेसा खाएं जिसकी खुश्बू सारा दिन आपके साथ रहें... 1. नींबू आपको फ्रैश करने के लिए काफी फायदेमंद है आप दिन में कई बार लेमन वाटर पीएं इससे आप फ्रैश महसूस करेंगी। आप लेमन टी भी ले सकती है। आप यदि नहाने के पानी में नींबू का रस मिलाकर नहाएं तो इससे आप दिनभर महकती रहेंगी।  2. यदि आपको पसीना ज्यादा आता है तो आप एप्पल साइडर विनेगर का सेवन करें, इससे आपके शरीर के भीतर के बैक्टीरिया खत्म होने लगेगें और पसीना भी कम होगा। जिससे आप दिन भर फ्रैश महसूस करेंगी। 3. यदि आप भी स्पाइसी खाना खाते है तो इसे छोड़ दीजिए क्यों कि यही खाना आपको  बदबू का शिकार बना सकता है। इसलिए आप हरी पत्तेदार सब्जियां और जूस को लेना शुरू करें। ये आपके डाइजेशन को ठीक करके पसीने के साथ होने वाली बदबू को रोकता है। 4. संतरा एक एेसा फल है जो आपको सारा दिन तरोताजा रखने में मदद करता है। आप कोशिश करें कि एक संतरा रोज खाएं। इसक

इस कारण से ईरान की महिलाएं होती है इतनी सुन्दर

Image
वैसे तो महिलाएं सभी खूबसूरत होती है। लेकिन ईरान देश की महिलाएं कुछ ज्यादा ही खूबसूरत होती है। उनकी खूबसूरती का कारण ईरान की भौगोलिक और जेनेटिक स्थिति तो है ही किन्तु इसका श्रेय कुछ फूड्स और घरेलू नुस्खों को भी जाता है।  1. वे नाश्ते में दही खाती है, दही में मौजूद फाइबर से वजन नियंत्रित रहता है। इससे बॉडी में नमी बनी रहती है और बाल भी हेल्दी रहते है। शहद का इस्तेमाल करने से पिम्पल और डैंड्रफ की समस्या नहीं होती है। 2. ईरान की महिलाएं प्रतिदिन शहद खाती है। वे अखरोट खाती है, इसमें मौजूद विटामिन ई की कमी भी दूर होती है और वजन कंट्रोल रहता है। वे चावल अधिक खाती है। इसे खाने में बॉडी में नमी रहती है। इससे स्किन मुलायमदार बनी रहती है। 3. ईरानी महिलाएं फिश अधिक खाती है, फिश में ओमेगा 3 फैटी एसिड्स होते है, जिससे खूबसूरती में निखार आता है। ईरान की महिलाएं बादाम और नारियल के तेल से बॉडी का मसाज करती है। जिससे त्वचा में चमक बनी रहती है।

भगवान ने संता को पूछा

Image
भगवान ने संता को पूछा : अब तुम्हारा बुढ़ापा आ गया है। कर्म के हिसाब से मुझे तुमको बीमारी देनी होगी। तुम्हारी भक्ति की वजह से दो में से एक बीमारी चुनने का मौका देता हूँ। या तो याददाश्त खो जाएगी , या हाथ पैर काँपेंगे। सन्ता ने मित्र से पूछने की इजाजत ली। बन्ता से पूछा , उसने कहा कि हाथ पाँव काँपने की बीमारी माँगना, क्योंकि गिलास में से एक पेग छलक जाए तो कोई बात नहीं। पर बोतलें रखी कहाँ हैं ये ही भूल जाओ तो भारी मुश्किल हो जाएगी ।

पति घर पर बहुत उदास आता है...

Image
पति घर पर बहुत उदास आता है... बीवी: क्या हुआ? पति: मेरे आफिस की बिल्डिंग गिर गई और मेरे सब साथी मारे गए बीवी: तुम कैसे बच गए? पति: सिगरेट पीने बाहर गया था. बीवी: भगवान का शुक्र है तुम बच गए पति TV चालू करता है  उसमे समाचार में मुख्यमंत्री मरने वालों को 2-2 करोड़ रु. देने की घोषणा करता है बीवी: मैं परेशान हो गयी हूँ तुम्हारी इस सिगरेट पीने की आदत से !!

आज रात 12 बजे से PM बदल जाएगा

Image
ब्रेकिंग न्यूज़ सूचना . आज रात 12 बजे से PM बदल जाएगा और उसकी *जगह* 12 बजे के बाद *AM*आ जाएगा !! मेरी बात "गलत" साबित हुई तो ब्लॉक कर देना !!                              ************ जब पहली बार इन्सान ने मछली का जाल डाल कर शिकार किया, तो मछली ने इन्सान को "श्राप" दिया... "हे इन्सान तू भी एक दिन "Net" मे फंसेगा और बाहर नही निकल पायेगा..... आज मछली का श्राप सच हो गया है....

अगर आपभी लगाते है हेअर रिमूवल क्रीम तो एक बार यह खबर जरूर पढ़े

Image
शरीर से अनचाहे बालों को हटाने का सबसे आसान तरीका जो ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं वो है हेअर रिमूवल क्रीम। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस तरह की हेअर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने से कितनी सारी बीमारी और साइड इफेक्ट होते हैं। 1.  जैसा की आपने देखा होगा कि जिस कोमलता का ये लोग वादा करते हैं वो सिर्फ 2-3 दिन के लिए ही होता है। इसलिए इन हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने का कोई फ़ायदा नहीं होता है। 2.  हेयर रिमूवल क्रीम बेचने वाले चाहे कितना दावा कर लें कि इसमें फूलों की खुशबू है। लेकिन इसे जब आप लगाएंगी तो वही गन्दी महक आती है। 3.  अक्सर देखा गया है कि कुछ लोगों की संवेदनशील त्वचा होती है। और इसके इस्तेमाल से उनकी त्वचा में चकत्ते पड़ जाते हैं। कई बार इनमें बहुत दर्द होता हैं। जिसकी वजह से इन हेयर रिमूवल क्रीम के इस्तेमाल से बचना चाहिए। 4.  हेयर रिमूवल क्रीम से सबसे ज्यादा साइड इफ़ेक्ट देखने को अगर मिलें हैं, तो वो हैं त्वचा में कालापन आना। खासकर अगर अंडरआर्म पर किया जाए तो। विज्ञापन चाहे कुछ भी दावा करें। लेकिन इसे आप हर तरह की त्वचा पर इस्तेमाल नहीं कर सकते। हमारी त्वचा पर हेय

प्लेबॉय मैग्जीन के मालिक की लाइफस्टाइल जानकर आपभी दंग रह जायेंगे

Image
पिछले साल जनवरी में ही इस बात की घोषणा हुई थी कि मशहूर एडल्ट मैगजीन Playboy के मालिक हघ हेफनर विवादित प्लेबॉय मैनशन बेचने वाले हैं। इस अनाउंसमेंट के कुछ महीनों बाद ये मैनशन करीब 7 अरब रुपयों में बेचा गया था। हेफनर यहां अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ रहा करता था। आज हम आपको बताने जा रहे हैं 9 रूल्स जिन्हें फॉलो ना करने वाली लड़कियों को मैन्शन से निकाल दिया जाता था। 1. हेफनर के हर लड़की के साथ फिजिकल रिलेशन्स थे। चूंकि उसकी उम्र काफी ज्यादा थी, इसलिए वो हर वक्त अपने पास वायग्रा रखता था। 2.  हेफनर की गर्लफ्रेंड बनना इतना आसान नहीं था। अच्छे-खासे टेस्ट पास करने के बाद जब लड़कियां उसकी गर्लफ्रेंड बन जाती थी, तब शुरू होता था मुसीबतों का दौर। 3. हेफनर के इंटरव्यूज में उसके मैन्शन की किसी भी लड़की को कुछ बोलने की इजाजत नहीं थी। उसका मानना था कि जब मर्द बोल सकता है तो औरतों को बोलने की क्या जरुरत। 4. मैन्शन में रहने वाली सभी लड़कियों को हेफनर के मुताबिक तैयार होना पड़ता था। ज्यादातर वहां रहने वाली लड़कियां एक ही जैसे कपड़े और गेट अप रखती थी। 5.  हेफनर के मैन्शन में रहने वाली कई लड़कियों में से क

सरदार का सर फट गया, फाडू जोक्स

Image
पिंड दी सरदारनी अपने सरदार नू : सरदार जी आज मकडोनाल्ड चलिए.? सरदार – स्पेलिंग दस दे.. फेर चलेंगे.. सरदारनी: फेर KFC चलदे हाँ… सरदार- KFC दी फुल फॉर्म बोल फेर चलदे हां. सरदारनी – रहन दे कुत्तेया कुलचे छोले ही खवा दे                             ********* सरदार का सर फट गया। डॉक्टर:- ये कैसे हुआ? सरदार:- मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था। एक आदमी ने मुझसे कहा, “कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।”

नोकिया ने भारत में लांच किया अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जाने फीचर और कीमत

Image
नोकिया स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने इस साल भारत में अपना पाचवां स्मार्टफोन नोकिया 2 लॉन्च कर दिया है। यह फोन अपनी सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है और इसमें किसी भी हैंडसेट में मिलने वाले बेसिक फीचर्स मिलेंगे। मेटल फ्रेम और कॉर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन वाले इस स्मार्टफोन की बैक बॉडी पॉलीकार्बोनेट की बनी है। नोकिया का यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन तीन रंगों कॉपर ब्लैक, प्यूटर ब्लैक और वाइट कलर में मिलेगा। अगर आप यह फोन खरीदना चाहते हैं तो नवंबर महीने के दूसरे हफ्ते के बाद यह मिलने लगेगा। कंपनी ने इसकी ग्लोबल प्राइस 99 यूरो (लगभग 7,500 रुपये) रखी है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये के आसपास रखी जाएगी। आइए आपको बताते हैं इस फोन की क्या खासियतें हैं। इसमें 5 इंच एचडी (720P) डिस्प्ले दिया गया है, प्रोसेसर 212 स्नैपड्रैगन है। 1 जीबी रैम वाले इस फोन में 8 जीबी की स्टोरेज है। फोटो लेने के लिए बैक कैमरा 8 और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। नोकिया 2 की कीमत नोकिया 3 से कम होगी। अगर तुलना करें तो नोकिया 3 फ्लिपकार्ट पर 8,833 रुपये

भारत की न्यूजीलैंड पर जीत से भारत से ज्यादा पाकिस्तान में जश्न का माहौल

Image
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 में 53 रनों से हराया।  ऐसा पहला मौका था जब टीम इंडिया ने कीवीयों पर टी-20 पर जीत दर्ज की।  बता दें कि इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड पांच बार भिड़ीं हैं, जिसमें सारे मैच कीवियों ने ही जीते।  टीम इंडिया ने भले ही यह मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली हो, लेकिन इससे भारत से ज्यादा पाकिस्तान में जश्न का माहौल है।  इस जीत के साथ टीम इंडिया ने कीवियों को नंबर-1 की रैंकिंग से नीचे उतार दिया है।  अब पहले नंबर पर पाकिस्तान की टीम आ गई है। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीनों टी-20 मुकाबले जीतकर नंबर-1 की रैंकिंग हासिल की। न्यूजीलैंड ने 545 दिनों तक टी-20 रैंकिंग में नंबर वन पर रहा। उसने 4 मई 2016 को नंबर-1 की रैंकिंग पर कब्जा किया था। टीम इंडिया अब रैंकिंग में नंबर-5 पर है। टी-20 में टीम इंडिया को नंबर वन की रैंकिंग हासिल करने के लिए उसे अपने अगले पांचों मुकाबले जीतने होंगे। यानी न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी बचे दो मैचों के अलावा श्रीलंका सीरीज के तीनों मैचों में अपनी श्रेष्ठता साबित करनी होगी। टीम इंडिया ने आखिरी बार 81 दिनों तक नंबर-

पप्पू ने बॉस को मार मार कर बेहोश कर दिया

Image
एक बार Promotion के लिए पप्पूजी का departmental इंटरव्यू हुआ। बॉस: चलो मुझे तुम्हारी अंग्रेजी चैक करने दो। चलो विलोम(opposite) शब्द बताओ? बॉस:   Good पप्पू:   Bad. बॉस:   Come पप्पू:   Go. बॉस:   Ugly पप्पू:    Pichhlli. बॉस:   Pichhli ? पप्पू:    UGLY. बॉस:    Shut Up ! पप्पू:     Keep talking. बॉस:     Now stop all this पप्पू:    Then carry on all that. बॉस:   अबे , चुप हो जा…चुप हो जा…चुप हो जा. पप्पू:    अबे बोलता जा…बोलता जा…बोलता जा. बॉस:    अरे, यार … पप्पू:    अरे दुश्मन… बॉस:    Get Out पप्पू:   Come In. बॉस:     My God. पप्पू:   Your devil. बॉस:     shhhhhhh.. पप्पू:     hurrrrrrrrrrrrrr बॉस:    मेरे बाप चुप हो जा.. पप्पू:   तेरे बेटे बोलते रहो.. बॉस:   You are rejected पप्पू:    I am selected. बॉस:    प्रभु आपके चरण कहाँ है पप्पू:    वत्स मेरा सर यहाँ है बॉस:   बाप रे किस पागल से पाला पड़ा है…. पप्पू:    माँ री किसी बुद्धिमान से पाला नहीं पड़ा.. बॉस:    साले उठा कर पटक दूँगा पप्पू:    जीजा लिटा कर उठा लूँगा, फिर पप्पू क

संता शराब पीते पीते रोने लगा…

Image
जेठालाल: अरे दया रात को मोबाइल चारजिन्ग पर मत लगाओ ब्लास्ट हो जायेगा। दया-टप्पू के पापा आप टेन्शन मत लो मैने बैटरी निकाल दी है।                                     *********** संता शराब पीते पीते रोने लगा… . बंता : क्या हुआ रो क्यू रहे हो? . . संता : यार जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नही आ रहा.

डॉ. साहब, जल्दी कुछ करो

Image
मरीज: डॉ. साहब, जल्दी कुछ करो, मेरे पैरों पर एक औरत ने गाड़ी चढ़ा दी डॉक्टर ने अच्छे से चेक किया और पाया कि मामूली चोट है पर मरीज घबराया हुआ है। डॉक्टर: ओ हो भाई आपरेशन करना पड़ेगा, बहुत खर्चा आयेगा, तैयार हो ? मरीज: कुछ भी करो जल्दी करो। कमीनी ने मरा सोच कर उठाया भी नहीं ! इतने में ही डॉक्टर की बीवी का फोन आया.. डॉक्टर:- हलो.. बीवी:- हलो छोड़ो, ये बताओ मैं क्या करूं? मुझसे कार चलाते में एक आदमी मर गया! सहारनपुर चौक पर। डॉक्टर: आदमी ने कपड़े कैसे पहन रखे थे ? पत्नी: हरी टी शर्ट और काली पैंट ! डॉक्टर: ओहो, तो उसे तुमने मारा है ! पुलिस खूनी को तलाश करती हुई घूम रही है पत्नी: तो अब क्या करूं ? डॉक्टर: करना क्या है, चार-छह महीने के लिए मायके भाग जा जल्दी पत्नी: ठीक है जा रही हूँ ! मरीज: डॉ साहब करो ना कुछ fu डॉक्टर : भाई कुछ नहीं हुआ है तेरे को! ये ले 500 रूपये और चार बियर ले आ, दोनों पियेंगे…. और हाँ, ये हरी टी शर्ट निकाल के जाना!

Bigg Boss सपना चौधरी के ज़िन्दगी के ये राज़ हिला कर रख देंगे आप

Image
रियल्टी टीवी शो बिग बॉस-11' में होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट ज्योति कुमारी को सेक्स एजुकेशन देते नजर आए थे। हाल में ऐसा ही एक और वाकया देखने को मिला, जब शिल्पा शिंदे और हिना खान हरियाणा की सिंगर-डांसर सपना चौधरी को सेफ सेक्स की जानकारी देती दिखाई दी। 1. हाल ही में 'बिग बॉस' के घर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें हिना और शिल्पा कंटेस्टेंट सपना को सेफ सेक्स के बारे में बताती हैं। 2. दरअसल, दोनों उस वक्त हैरान हो जाती हैं जब सपना कहती हैं कि उन्हें कंडोम के बारे में पता नहीं है। इस बात को सुनकर हिना और शिल्पा को काफी ताज्जुब होता है। 3. हिना, जिन्होंने इस बातचीत की शुरुआत की, वह सपना को इसके इस्तेमाल के बारे में बताती हैं कि एक रिलेशनशिप में सेफ सेक्स के लिए कंडोम कितना उपयोगी है। 4. जब सपना को हिना बताती हैं कि कंडोम सिर्फ पुरुषों के लिए ही नहीं बल्कि महिलाएं भी इसका प्रयोग करती हैं तो सपना चौंक जाती हैं। 5. सपना बातचीत में बिल्कुल नहीं शर्मातीं। वे हिना से ये भी पूछती हैं कि इस कंडोम को कैसे लगाया जाता है जिसे सुनकर हिना कुछ कह ही नहीं पातीं। 6. ऐसे में शिल्पा,

मंगलसूत्र केवल सुहाग की निशानी ही नहीं बल्कि होते है कई फायदे

Image
भारत में तरह-तरह की परम्पराएं निभाई जाती है। भारतीय समाज में शादी का बहुत ज्यादा महत्व होता है। एक शादीशुदा औरत को भारत में काफी आदर की निगाह से देखा जाता है। यहाँ शादी के समय भी अन्य जगहों से अलग रश्म अदा की जाती है। आपको यह तो पता ही है कि भारत में कई धर्म के लोग मिलजुलकर रहते हैं। सभी धर्मों के अपने-अपने देवी-देवता हैं और सभी के अपने अलग रश्मों-रिवाज भी हैं। शादी के समय भी सभी धर्म में अलग-अलग रीति रिवाजों का पालन किया जाता है। हिन्दू धर्म में अलग तरह से शादी होती है तो वही मुस्लिम धर्म में भी अलग तरह से शादी होती है। केवल यही नहीं भारत के अलग-अलग राज्यों में एक ही धर्म के लोग भी अलग-अलग तरह से शादियाँ करते हैं। मुस्लिम धर्म में जहाँ महिलाएँ शादी के बाद सिंदूर और मंगलसूत्र नहीं पहनती हैं, वहीँ हिन्दू धर्म में यह सुहाग की निशानी के तौर पर जाना जाता है। हिन्दू धर्म में उन्ही महिलाओं को शादी-शुदा माना जाता है, जिनके माथे पर सिंदूर और गले में मंगलसूत्र होता है। हिन्दू धर्म की सभी महिलाओं को शादी के बाद आपने मंगलसूत्र और सिंदूर पहनते देखा होगा। लेकिन आपने ये कभी विचार किया है कि

किसी अजूबे से कम नहीं है ये बच्चे, जाने क्या राज़ है इनके पीछे

Image
दुनिया का 8वां अजूबा माने जाने वाला एक काला बच्चा पिछले महिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वाईरल हुआ था। जिसे देख कर हर किसी की आंखे खुली की खुली रह गयी थी। कोई उसे दुनिया का सबसे काला इंसान बोल रहा था तो कोई उसे नकली फोटो बता रहा था मगर अब उसकी असलियत दुनिया के सामने आ गयी है। असल में वह न तो दुनिया का सबसे काला बच्चा है ना ही वो नकली फोटो है दरसल वह एक डॉल हो जो पॉलिमर क्ले से बनायी गयी है और यही डॉल अब ई-बे जैसी ईकॉमर्स वेबसाईट पर बिक रही है। इन वेबसाईट्स पर यह डॉल काले के अलावा भी कई रंगों में उपलब्द है और इनकी किमत 3000 से 5000 के बीच है। इस डॉल को आर्टिस्ट लिलाह पियरसन ने 2006 में बनाया था और उन्होंने इसे उसी समय ऑनलाइन बेचना शुरु कर दिया। नेट पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद पियरसन ने बताया कि उन्हें पता था कि उनकी इस डॉल को दुनिया का सबसे काला बच्चा बताकर वायरल किया जा रहा था।

जानकर दंग रह जायेंगे की क्या पहली बार में प्रेग्नेंट हो सकती है लड़कियां

Image
कई लोग सोचते हैं कि अगर लड़की पहली बार सेक्स कर रही है तो वो प्रेग्नेंट नहीं होगी। लेकिन यह बात बिलकुल गलत है। एक स्त्री के प्रेग्नेंट होने के चांसेज कुछ स्पेशल केसेज के अलावा हमेशा एक जैसे ही होते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ओव्यूलेशन के प्रॉसेस की शुरुआत के बाद स्त्री कभी भी प्रेग्नेंट हो सकती है।  इस बात से कोई फर्क नहीं पडता कि इंटरकोर्स पहली बार है या नहीं। इसलिए अगर कोई सलाह दें कि पहली बार में चिंता करने की जरूरत नहीं है और आप सेफ हैं तो वह गलत है। साथ तो यह भी है कि प्रेग्नेंसी की कोई उम्र नहीं होती। समय के साथ इसकी संभावना कम या ज्यादा हो सकती है, लेकिन किसी उम्र को निर्धारित लिमिट कहना गलत होगा। मेडिकल साइंस में इस भ्रांति को पूरी तरह नकार दिया जाता है और सलाह दी जाती है कि यदि बच्चा नहीं चाहिए तो गर्भनिरोध के विभिन्न तरीकों के बारे में विशेषज्ञ से सलाह करें।

अचानक रात को 2 बजे पत्नी ने पति को नींद से जगाया

Image
अचानक रात को 2 बजे पत्नी ने पति को नींद से जगाया पत्नी : ” फिल्म त्रिदेव में कौन-कौन सी हीरोइन थी ” ?? पति : ” माधुरी दीक्षित , संगीता बिजलानी और सोनम ” !! पत्नी : ” फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे में काजोल का क्या नाम था ” ?? पति : ” सिमरन ” !! पत्नी : ” सामने वाले फ्लैट में आई कविता को सोसाइटी में आए कितना टाइम हुआ है ” ?? पति : ” दो महीने ” ” लेकिन तुम ये सब क्यूँ पूछ रही हो ” ?? पत्नी : ” आज मेरा बर्थडे था ” !! ” सन्नाटा ” !!!!!!!!!

बॉलीवुड का 82 साल पहले का यह रिकॉर्ड आज तक नहीं टूट पाया

Image
अगर आप अभिनय की दुनिया से जुड़े हैं तो फिर आपको किसी भी तरह के अभिनय से परहेज़ नहीं होना चाहिए. फिर चाहे रोने का दृश्य हो या फिर हंसने का, कोई मार पिटाई वाला दृश्य हो या फिर कोई अन्तरंग दृश्य। फिल्म ‘बेफिक्रे’ में रणवीर सिंह के 23 'किस' है आज के समय बॉलीवुड में सबसे अच्छा किसर इमरान हाशमी को माना जाता है तो वहीं सलमान खान ने किसी भी फिल्म में लिप किस नहीं दिया है। एक दौर था जब बॉलीवुड में लिप किस को फिल्माना बड़ी बात मानी जाती थी, लेकिन समय के साथ बॉलीवुड ने अपने आपको बदला और आज फिल्मों में लिप किस आम बात हो गई है। 82 साल पहले देविका रानी पर फिल्माए गए इस किसिंग सीन की टाइमिंग 4 मिनट थी, जो आज भी हिंदी सिनेमा में एक रिकॉर्ड है। 1933 में पहली बार पर्दे पर किस हिन्दी फिल्मों की पहली बड़ी अभिनेत्री देविका रानी ने 1933 में पहली बार पर्दे पर किस करके हलचल मचा दी थी।

ताजमहल देखने गए 3 दोस्तों का शायराना अंदाज..

Image
ताजमहल देखने गए 3 दोस्तों का शायराना अंदाज.. . कुंवारा– तकदीर है मगर किस्मत नहीं खुलती, ताज महल बनाना चाहता हूं , मगर मुमताज नही मिलती . . आशिक – तकदीर है मगर किस्मत नहीं खुलती, मुमताज मिल गई है , मगर शादी नहीं करती …. . शादीशुदा – तकदीर है मगर किस्मत नहीं खुलती, ताजमहल बनाना चाहता हूं, मगर मुमताज नही मरती…. !!!!!!. 

WWE के इन 5 खिलाड़ियों को नशे की है ऐसी आदत की आप सोच भी नहीं सकते

Image
WWE के खेल में कुछ रेसलर सरेआम बियर पीते है और सिगरेट का धुआँ निकालते है। ये रेसलर अपने इन शौक के कारण wwe के सबसे ज्यादा नशा करने वालो रेसलरों में शुमार है। तो आइये आज हम आपको wwe के उन रेसलर के बारे में बताते है जो निजी जिंदगी में काफ़ी नशा करते है। जैफ हार्डी - जैफ हार्डी ने काफी बार रिंग में ऐसा प्रदर्शन किया है की हम उस प्रदर्शन को कभी नहीं भुल सकते। लेकिन जैफ हार्डी काफी नशा करते है। मैट हार्डी - मैट हार्डी एक कमाल के रेसलर है. लेकिन अपनी निजी जिंदगी में बहुत नशा करते है। स्काँट हाँल - स्काँट हाँल की गिनती wwe के सबसे नशेड़ी रेसलरो में होती है। वे भी एक अच्छे रेसलर थे लेकिन उनकी नशा करने की आदत बहुत ज्यादा थी। आरविडी - आरविडी wwe चैम्पियन भी रह चुके है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की आरविडी काफी नशा करते है। साबू - साबू को सबसे खतरनाक रेसलर माना जाता है। वे काफी खतरनाक स्टंट करते है। लेकिन साबू बहुत नशा करते है।