मेम साब जल्दी आइये

नौकरानी – मेम साब जल्दी आइये , आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है , मालकिन – अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ , नौकरानी – मालकिन घबराने की कोई बात नहीं , मैंने बच्चे तो “All Out ” पिला दिया है !! ************ औरत – भैया लाल मिर्च देना , दुकानदार चिल्लाया – अरे हरी मिर्च देना जरा , औरत – पर भाईसाहब मैंने लाल मिर्च मांगी है , जल्दी मंगाइए , दुकानदार – अरे हरी मिर्च ला रे जल्दी , औरत (गुस्से में )- भैया मुझे लाल मिर्च लेनी है , आप बार बार हरी मिर्च क्यों चिल्ला रहे है , दुकानदार (मुस्कुराते हुए)- नाराज न होइए मैडम , लाल मिर्च ही दे रहा हूँ , हरी तो नौकर का नाम है